Mahasamund:-जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर कोडार एलबीसी नहर में बिजली के करंट से एक जंगली नर हाथी की मौत हो गई। यह घटना 7 जनवरी की रात 9-10 बजे के आसपास की बताई गई है।
गौरतलब है कि उक्त जंगली हाथी जिनकी संख्या दो बताई जाती है विगत चार पाँच दिनों से गरियाबंद जिला से महासमुंद जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांवों मे डेरा डाले हुए हुए थे,उनका दल कोना खट्टी,जीवतरा दलदली होते हुए सिरपुर इलाके की ओर विचरण करने वाले थे। जंगली हाथियों के विचरण पर गश्ती दल द्वारा नजर रखी जा रही थी ।
बिजली के करंट से हाथी की मौत होने की सूचना गश्ती दल को मिलने पर इसकी जानकारी छग शासन के जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर को मिली वे मौके पर पहुँच कर वन विभाग,वेटनरी विभाग राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष चंद्राकर ने बताया कि हिरन, जंगली सुअर व अन्य वन्य प्राणियों के शिकार के लिए 11 केवी विद्युत लाइन में हुकिंग कर तार बिछाया गया था इस दौरान इसमे एक जंगली नर हाथी बिजली के तार के सम्पर्क में आ गया जिससे हाथी की मौत घटनास्थल पर हो गई। वन विभाग के खोजी कुत्ते ने संदेही को खोज कर लिया जिससे पूछताछ मे आगे सभी बाते पता चलेगा । इस कार्य मे लिप्त सभी दोषियों पर कड़े कार्यवाही के निर्देश दिए गए है ।
इस दौरान कांग्रेस नेता राजेंद्र चन्द्राकर, पार्षद सलीम भाटी,केके साहु व वन विभाग के सभी उच्च अधिकारी,वेटनरी के सभी डॉक्टरों की टीम,वन विकास निगम के अधिकारी,CSEB के अधिकारी/कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Mahasamund:-दो अलग-अलग जगह पर चल रहे जुआ फड़ से पुलिस ने इंकयानबे हजार रुपए के साथ 16 जुआरियों को पकड़ा है । अग्रवाल ईट भट्ठा भवरपुर रोड़ सरायपाली मे 18000 रुपए के साथ 6 लोग वही बागबहरा पडकीपाली खार में पुलिस ने दस लोगों के साथ नगदी रकम 73000 रूपये जप्त किया है। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सुचना मिला कि अग्रवाल ईट भट्ठा भवरपुर रोड़ सरायपाली में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे हैं। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके नाम इस तरह से है । (1) अशोक अग्रवाल वार्ड नंबर 10 (2) केशव साहनी वार्ड नंबर 10 (3) मंगल अग्रवाल वार्ड नंबर 10 (4) रूपेंद्र चंद्राकर वार्ड नंबर 13 (5) पवन अग्रवाल वार्ड नंबर 13 मेन रोड़ (6) राजकुमार अग्रवाल वार्ड नंबर 03 सभी सरायपाली निवासी है ।
पोल्ट्री फार्म में चल रहा था जुआ
दूसरी जगह पडकीपाली खार बागबाहरा के पोल्ट्री फार्म में जुआ खेलते 10 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के पास से नगदी रकम 73000 रूपये बरामद किया गया। थाना बागबाहरा को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग ग्राम पडकीपाली खार के पोल्ट्री फार्म हाउस में ताश खेल रहे है कि सूचना पर थाना बागबाहरा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दस लोगों गिरफ्तार किया जिसके नाम निम्नानुसार है –
01- पारस चंद्राकर घुंचापाली 02 -संदीप सोनी कोमाखान 03- राकेश चंद्राकर कोमाखान 04- देव सिंह ध्रुव बी.के. बाहरा 05 -रूपेश साहू कोमाखान 06- आकाश चंद्राकर कोमाखान 07-सुनील जैन कोमाखान 08-बैजनाथ साहू जामगांव बागबाहरा 09- चंद्र कुमार साहू कलमीझर तेन्दुकोना 10- खेमराज जैन कोमाखान के पास से नगदी रकम 73000 रूपये जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा राजेश देवांगन के निर्देशन मे थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ,सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रकाश नंद , राजेश मिश्रा , सतीश शर्मा , विक्रांत पाण्डे, एकलब्य बैस , नुतेन्द्र साहू , राकेश कोसरिया, हेमलाल निषाद, मिनेश ध्रुव, शुभम पांडेय, अभिषेक सिंह, विकाश चंद्राकर, रवि यादव, विजय जांगड़े, चंपलेश ठाकुर, मुकेश चंद्राकर, दिनेश साहू का योगदान रहा।
Mahasamund:-सिरपुर के समीप अमलोर जंगल मे सितंबर 2022 को मिली लाश के आरोपियों को पकड़ने मे पुलिस को सफलता मिली है ।मृतक की हत्या योजनाबद्ध तरीके से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मृतक को जंगल में बुलाकर कर आरोपियों ने दिया हत्या को अंजाम दिया था,पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश। इस मामले मे मृतक की पत्नी, प्रेमी सहित अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
घटना का विवरण इस तरह से है
मृतक रविशंकर कमलवंशी पिता कंवल सिंग निवासी महासमुंद 07.सितंबर 2022 के प्रातः 10ः30 बजें घर से रायपुर जा रहा हूॅ कहकर निकला था जो रात्रि में घर वापस नही आने पर दूसरे दिन उसकी पत्नी विद्या द्वारा थाना महासमुंद में सूचना दी और पति रविशंकर का तलाश करते सिरपुर गयी तथा चौकी सिरपुर में पति गुम हो जाने की सूचना देकर उनका खोजबीन करने लगी।
विद्या सिरपुर क्षेत्र के अमलोर जंगल में रविशंकर कमलवंशी का स्कूटी क्रमांक CG 22 T 2686 दिखा, नजदीक जाकर देखे तो कुछ दूरी पर पत्थर में पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में खून से लथपथ, शरीर में कीडा लगा हुआ पड़ा मिला,जिसकी पहचान गुम इंसान रविशंकर कमलवंशी के रूप में हुई।
मृतक के पिता कंवल सिंग निवासी ग्राम बिलारी के रिपोर्ट पर चौकी सिरपुर में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। इस मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चौकी सिरपुर एवं सायबर सेल से टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मृतक की परिवारिक दिनचर्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि मृतक रविशंकर कमलवंशी का पत्नी विद्या के साथ वैवाहिक जीवन कुछ अच्छा नही चल रहा था, जो आये दिन किसी न किसी बातो को लेकर लड़ाई झगड़े होता था।
मृतक की पत्नी विद्या द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए यह भी कहना कि रविशंकर रायपुर जा रहा हूॅ किन्तु उसे ढूढ़ने सिरपुर के अमलोर जंगल की ओर जाना व शव प्राप्त कर पुलिस को सूचना देना आकस्मिक प्रतीत नही हो रहा था। टीम को मुखबीर से यह भी पता चला की विद्या घटना दिनांक के पूर्व भी किसी व्यक्ति के साथ अमलोर जंगल की ओर जाते देखा गया था।
मृतक की पत्नी का बयान एवं घटनास्थल निरीक्षण पर टीम को विद्या पर शंका होने लगा। उसका हिस्ट्री को खंगाला गया तो पता चला की विक्रम उर्फ विक्की साहू गिरौदपुरी के साथ विवाह के पूर्व से प्रेम संबंध है। विक्रम साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो बताया कि कसडोल में आई0टी0आई0 में पढ़ाई करने के समय विद्या भी आई0टी0आई0 कर रही थी। जिससे इसकी जान पहचान हुई और दोनो के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। विद्या का शादी मृतक रविशंकर से हो जाना और करीबन 09 माह पूर्व से विक्रम और विद्या का बातचीत पुनः चालू हो गया।
इसी दौरान विद्या ने बताई की उसका पति रविशंकर परेशान करता है, मारपीट करता है, उससे अलग होना चाहती है। विद्या एवं विक्रम दोनो में प्रेम संबंध था परन्तु विद्या का पति होने से शादी करने में परेशानी हो रही थी तथा विद्या को अपने मृतक रविशंकर से तलाक लेने पर सम्पत्ति तथा अपना बच्चें से अलग होना का डर था। जिसके कारण मृतक पति से तलाक न लेकर उसे रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी विक्रम साहू के साथ मिलकर योजना बनायें।
दोस्तों के साथ मिलकर बनाई योजना
विक्रम उर्फ विक्की साहू द्वारा मृतक रविशंकर को रास्ते से हटाने के लिए अपने अन्य दूसरी प्रेमिका परी उर्फ परमेश्वरी देवांगन के साथ मृतक रविशंकर की हत्या करने के लिए इंस्टाग्राम के माध्मय से उससे प्रेम संबंध स्थापित कर निर्धारित तिथि को घटनास्थल लाने की योजना बनाया।
इस योजना के संबंध में विक्रम साहू अपने दोस्त भास्कर तथा परी को रविशंकर की हत्या करने की बात बताया। भास्कर पैकरा एवं परी देवांगन रविशंकर की हत्या योजना में साथ देने को तैयार हो गये। धसकुड़ के पास अमलोर जंगल में पहाडी के उपर तरफ गये। विक्रम तथा भास्कर पहाडी के नीचे छिपकर खडे थे। इसी दौरान घटनास्थल अमलोर जंगल पहाड़ी उपर रविशंकर कमलवंशी अपने स्कूटी में परी को लेकर पहुचा और दोनो वही बैठकर बातचीत करने लगे।
पूर्व नियोजित योजना अनुसार परमेश्वरी उर्फ परी, रविशंकर कमलवंशी को शरीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार कर रही थी कि इसी बीच मौका पाकर विक्रम साहू अपने हाथ में डंड़ा रखकर मौका पहुचकर रविशंकर के सिर में चार-पाॅच बार डंडा से सिर में मार। उसी समय भास्कर भी वहा पहुंचकर पास में पड़े पत्थर से रविशंकर के सिर में मारकर हत्या कर दिये और डंड़ा को खाई में फेके तथा पत्थर को वही छोड़ कर तीनों पहाड़ी से नीचे उतरकर अपने-अपने घर ले गये।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी तुमगावं इंद्रभूषण सिन्ह, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान चौकी प्रभारी सिरपुर विजय मिश्रा, प्रकाश नंद,नीलांबर सिंह नेताम, मिनेश ध्रुव ,देवेन्द्र निषाद, साईमा अम्बिलकर, अजय जांगडे़, कामता आवड़े, छत्रपाल सिन्हा, अभिषेक सिंह, विजय जांगड़े सिकंदर जगत एवं टीम द्वारा की गई।
Baloudabajar:- कलेक्टर रजत बंसल ने आज भाटापारा नगर में स्थित सिविल हॉस्पिटल,श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर,रेल्वे स्टेशन सहित पटपर स्थित नवीन बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल में पहुँचकर नये सोनोग्राफी मशीन के स्टोलेशन के संबंध में जानकारी हासिल किया।
सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ
बीएमओ डॉ राजेंद्र महेश्वरी ने बताया सोनोग्राफी की सुविधा आज से प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने आगें बताया कि ओपीडी मरीजों के लिए उक्त सुविधा निःशुल्क एवं अन्य मरीजों के लिए 300 रुपये का दर निर्धारित कर दी गयी हैं। कलेक्टर श्री बंसल ने इस मौके पर जनरल वार्ड,पैथोलॉजी,स्टोर सहित ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने भर्ती हुए मरीजों से सुविधाओं के संबंध में पूछताछ भी किए। मरीज़ो ने भी किसी भी तरह की समस्याएं नही बताई। साथ ही हॉस्पिटल के नजदीक नये प्रारंभ हुए श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर में पहुँचकर दवाइयों की स्टॉक एवं बिक्री के संबंध में भी जानकारी हासिल की।
मेडिकल के संचालक ने बताया की नये जगह शिफ्ट होने दवाइयों की बिक्री में इजाफा हुआ है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बंसल ने एसडीएम भाटापारा को हॉस्पिटल के आसपास दुकानों को व्यवस्थित एवं अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने रेल्वे स्टेशन में पहुँचकर स्टेशन में चल रहे डिसप्ले बोर्ड के कार्यो के संबंध में जानकारी हासिल किया।
कंबल का किया वितरण
इस पर स्टेशन अधीक्षक ने कलेक्टर को बताया इस पर तेजी से कार्य किए जा रहें है। निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान स्टेशन के बाहर उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं को गरम कपड़े कंबल का वितरण कलेक्ट बंसल के द्वारा किया गया। साथ ही सीएमओ को लगातार स्टेशन के बाहर भी अलाव जलाने के निर्देश है। उक्त निरीक्षण के दौरान भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा,सीएचएमओ डॉ एम पी महिस्वर,तहसीलदार राममूर्ति दीवान,सीएमओ,बीएमओ डॉ राजेन्द्र महेश्वरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Mahasamund:-बंधन कोन्नगर स्वयं सेवी संस्था और बजाज एलियांज के सौजन्य से अति गरीब, असहाय व बेसाहारा 35 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने नि शुल्क रोजगार सामग्री वितरण नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने किया।
रमनटोला स्थित बंधन स्वयं सेवी स्थान और बजाज एलियांज द्वारा गुरुवार को ग्रामीण व शहरी अति गरीब महिलाओं को नि शुल्क रोजगार मूलक सामग्रियों का वितरण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग रही। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने महिलाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जहां अधिक भीड़ होती है वहां उद्देश्य की पूर्ति कभी नही होती है। लेकिन जहां कम भीड़ हो पर उद्देश्य बड़े होने चाहिए।
उन्होंने बंधन स्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा अति गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार स्थापित कर के दिया जाना निश्चित ही इसका सार्थक परिणाम एक दिन देखने को मिलेगा। ऐसे महिलाओं का जीवन संवारना कोई छोटी बात नहीं बल्कि बहुत बड़ा काम है।
इस दौरान नपाध्यक्ष ने महिलाओं को सिलाई मशीन, हाथ ठेला, फैंसी आयटम, किराना दुकान के लिए राशन, तराजू बाट आदि सामग्री का वितरण किया। बता दें कि इन संस्थानों द्वारा 2006 से लेकर अब तक सैंकड़ों अति गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए नि शुल्क रोजगार स्थापित करने में सामग्री उपलब्ध कराई है। इस अवसर पर पार्षद मंगेश टांकसाले, अधिवक्ता दुर्गा राव, लता कैलाश चंद्राकर, संस्था के सीनियर काॅडिनेटर दिपेश राय सरकार, एरिया काॅडिनेटर मो. जैनुद्दीन, बंधन बैंक एम डी चंद्रशेखर घोष, शाखा मेनेजर पिंटू कुमार यादव, अजीत पाल, तुकेश सिन्हा, रोहित कुमार पटेल उपस्थित थे।
Mahasamund:-संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 पीएम आवासों के लक्ष्य को वापस लेने के कदम को कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करार दिया है।
केंद्र से लंबित धनराशि जारी नहीं
गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस वर्ष 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ को लिखे एक पत्र में कहा है कि राज्य को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आवंटित ग्रामीण क्षेत्रों में 7,81,999 घरों के लक्ष्य को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। इधर संसदीय सचिव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत राज्य को आवंटित लक्ष्य को वापस लेने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि केंद्र सरकार राज्य के लंबित धन को जारी नहीं कर रही है और पीएम आवासों के लक्ष्य को पूरा नहीं करने का आरोप राज्य सरकार पर ही लगा रही है।
इसी तरह उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं विशेषकर आयुष्मान योजना की राशि के भुगतान में भी सौतेला व्यवहार अपनाया जा रहा है। केंद्र सरकार की इस संवेदनहीन कृत्य की वजह से छत्तीसगढ़ के मरीजों के इलाज में परेशानियां आ रही है। स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अंशदान राज्य शासन का और केंद्र दोनों से आता है। राज्य का अंश केंद्र को भेजा जा चुका है, लेकिन केंद्रांश की राशि नहीं आने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। जन हितैषी होने का ढिंढोरा पीटने वाले भाजपा के नेता चुप्पी साधे हुए हैं और उन्हें जनता को होने वाली परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।
झूठे तथा मनगढ़त आरोप
केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क का जो हिस्सा है उसे अभी तक नहीं दिया है। जीएसटी में भी लगातार कटौती कर रहे हैं। यह राशि लगभग 21-22 हजार करोड़ रूपये होती है। साथ ही कोयला में जो पेनाल्टी लगा है, रायल्टी की वह राशि 4,140 करोड़ रुपये है, यह राशि भी छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं दे रही है। एक तरफ केंद्र सरकार राशि नहीं दे रही है, दूसरी तरफ आरोप लगाती है कि प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं के लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य फंड के आवंटन में छत्तीसगढ़ के साथ छल पूर्ण व्यवहार कर रही है। भाजपा के नेता, मोदी सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में नाकामी और भेदभाव पर पर्दा डालने के लिए राज्य सरकार पर झूठे तथा मनगढ़त आरोप लगा रहे हैं। मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में भी अन्य केंद्रीय योजना की तरह ही छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
Geedam/Dantewada :- जावंगा के विद्यार्थियों ने प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त का संदेश दिया व छात्रों के द्वारा बनाया हुआ सर्वश्रेष्ठ तीन लोगो का चयन किया गया।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा के आदेश पर विषयांतर्गत प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने करने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाय जा रहा है। जिसके लिये से नो टू प्लास्टिक, बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन लोगो (प्रतीक चिन्ह) निर्माण प्रतियोगिता गीदम विकासखंड के जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा नवमी से बारहवीं तक छात्र – छात्राओं के मध्य प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
छात्रों के द्वारा बनाया हुआ सर्वश्रेष्ठ तीन लोगो का चयनित किया गया। कक्षा नवमी के छात्र कुम्मा कुंजाम प्रथम स्थान, दसवी कक्षा के छात्र प्रकाश मरकाम द्वितीय स्थान एवं कार्तिक मांडवी तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्लास्टिक को उपयोग नहीं करने, प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त करने तथा प्लास्टिक के बदले ईको फ्रेंडली ग्रीन प्रोडक्ट व्यवहार करने चित्रकला के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया।
विद्यार्थियों को सीखने में तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने में आस्था विद्या मंदिर के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ का अहम योगदान रहा। विद्यार्थियों का अछा कार्य के प्रति जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, एपीसी राजेंद्र पांडे, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, आस्था विद्या मंदिर प्रचार्या गोपाल पांडे, जावंगा संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, उपप्राचार्य प्रमोद गुप्ता, रविंद्रनाथ पाणिग्रही, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास एवं शिक्षकगण शुभकामनाएं व बधाई दी।
Baloudabajar :- अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने कड़ाके की ठण्ड के बीच शहर का दौरा किया व बुजुर्गजनों के लिए अलाव की व्यवस्था की गरम कपड़े भी बांटे । शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर देर रात बलौदाबाजार नगर विभिन्न स्थलों एवं रैनबसेरा में पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आम नागरिकों के लिए जलाएं गए अलाव स्थलों का भी मुयाना किया।
उन्होंने रैनबसेरा में ठहरे बुजुर्गजनों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए ठण्ड से बचाव के लिए उनके उपयोग के लिए गरम कपड़े कम्बल वितरित किये। अपर कलेक्टर ने देर रात करीब आधे घण्टे रैनबसेरा में बिताये। उन्होंने बुजुर्गजनों से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
अपर कलेक्टर ने बताया कि कड़कड़ाती ठण्ड से बचाव के लिए सभी मुख्यनगर पालिका अधिकारियों को अलाव सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर रजत बंसल ने आज समाजसेवी संस्थाओं को ठण्ड से बचाव कार्य में सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि अपने आस-पास में जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उन्हें कपड़े एवं अन्य सामग्री दान स्वरूप उपलब्ध करायें। इस अवसर पर तहसीलदार बलराम तंबोली, नायाब तहसीलदार मोहित अमिला, सीएमओ यमन देवांगन उपस्थित थे।
गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देश पर जिलें के सभी नगरीय निकायों के प्रमुख चौक चौराहे एवं रैनबसेरा में अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है।
Raipur:-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों ने बुधवार को मिलेट्स से बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे रागी का हलवा बेहद पसंद आया । साल 2023 मिलेट वर्ष के रूप में घोषित हुआ है। पिछले वर्ष हमने 52 हजार क्विंटल कोदो ,कुटकी, रागी की खरीदी की है ।
छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जो समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी रागी की खरीदी कर रहा है । इससे किसानों को लाभ हुआ है साथ ही उत्पादन भी बढ़ा है । मिलेट्स का उपयोग सभी को ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते हैं । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के समस्त सदस्यों हेतु मिलेट से बने व्यंजनों को प्रदर्शित करने तथा इसको लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से दोपहर भोज का आयोजन किया गया।
मिलेट्स से बने हर तरह के व्यंजन
मिलेट्स लंच में विधायकों के लिये मिलेट्स से बने हर तरह के व्यंजन उपलब्ध रहे । खास बात है कि सभी व्यंजनों में छत्तीसगढ़ी का तड़का था । मेन्यु में रागी का सूप , स्टार्टर में रागी के पकोड़े, कोदो के भजिये, बाजरा और गुड़ के पुये, कुटकी के छत्तीसगढ़ी फरे, रागी, कुटकी के चीले, मेन कोर्स में बाजरे की छत्तीसगढ़ी कढ़ी, लाल भाजी, जिमी कांदा, कोदो का वेज पुलाव, ज्वार, बाजरा , रागी के रोटी और पराठे का सभी ने स्वाद लिया। इसके साथ ही डेजर्ट में रागी, कुटकी का कप केक, रागी का हलवा, और कोदो की ड्राई फ्रूट्स खीर का लुत्फ उठाया ।
प्रधानमंत्री ने की सराहना-
छत्तीसगढ़ में मिलेट्स मिशन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में सराहना की है । मुख्यमंत्री ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को राज्य में संचालित मिलेट्स मिशन के बारे में जानकारी दी थी । मुलाकात के दौरान PM मोदी ने रायपुर में मिलेट्स कैफे खोलने की सलाह भी दी ।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 01 दिसंबर 2021 से मिलेट मिशन प्रारंभ किया गया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में मिलेट (कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार इत्यादि) की खेती को बढ़ावा देना, मिलेट के प्रसंस्करण को बढ़ावा देना तथा दैनिक आहार में मिलेट्स के उपयोग को प्रोत्साहित कर कुपोषण दूर करना है।
एशिया की सबसे बड़ी प्रोसेसिंग यूनिट-
प्रदेश में मिलेट के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित किये गये हैं तथा कांकेर जिले में अवनी आयुर्वेदा द्वारा 5,000 टन क्षमता के मिलेट प्रसंस्करण केन्द्र निजी क्षेत्र में स्थापित किया गया है। जो कि एशिया की सबसे बड़ी मिलेट्स प्रसंस्करण इकाई है।
कुपोषण दूर करने मिड डे मील में शामिल मिलेट्स- छत्तीसगढ़ में मिलेट्स को मिड डे मील में भी शामिल किया गया है जिससे कुपोषण को पूरी तरह समाप्त किया जा सके । स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील में मिलेट्स से बने व्यंजन दिये जा रहे हैं जिनमें मिलेट्स से बनी कुकीज,लड्डू और सोया चिक्की शामिल हैं ।
समर्थन मूल्य पर खरीदी वाला पहला राज्य-
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ देश में पहला ऐसा राज्य है जो समर्थन मूल्य पर मिलेट्स की खरीदी कर रहा है। राज्य के 14 जिलों में संचालित इस मिशन के अंतर्गत कोदो-कुटकी-रागी का समर्थन मूल्य तय करने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से संग्रहण की व्यवस्था भी की गई।
Raipur :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेडिकल कॉलेज के छात्र आलोक सिंह से कहा कि अच्छी पढ़ाई करो और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करो। आलोक ने मुख्यमंत्री से आज विधानसभा में मुलाकात की। आलोक सिंह गोधन न्याय योजना के हितग्राही मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के निवासी संतोष सिंह के सुपुत्र हैं।
मुख्यमंत्री ने आलोक को मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई के लिए एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की तत्काल स्वीकृति व आलोक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक विनय जायसवाल उपस्थित थे।
संतोष पशुपालक हैं उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचकर 3 लाख 25 हजार प्राप्त किए थे, जिससे अपने सुपुत्र आलोक को राजस्थान के कोटा में नीट परीक्षा की कोचिंग कराई थी। वहां से उपयुक्त मार्गदर्शन के पश्चात उनके सुपुत्र ने मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा ’नीट’ उत्तीर्ण कर ली और वे आज कांकेर के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे हैं।