Home Blog Page 94

गहमागहमी के बीच सामान्य सभा की बैठक में 11 एजेंडे पर लगी मुहर

गहमागहमी के बीच सामान्य सभा की बैठक में 11 एजेंडे पर लगी मुहर

Mahasamund :-नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक में जल आवर्धन योजना के पाइप बिना जानकारी ले जाने के मामले में गहमागहमी के बीच 11 एजेंडा पटल पर रखा गया। जिससे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया कर दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष सभाकक्ष में शुक्रवार को नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अध्यक्षता में परिषद की सामान्य सभा की बैठक आहूत की गई। बैठक में 11 एजेंडा पटल पर रखा गया, जिस पर चर्चा हुई। समस्त पार्षदों, एल्डरमेन ने सारे एजेंडा को पारित कर दिया। एजेंडा में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के प्राप्त आवेदनों पर चर्चा हुई।

एजेंडा किया गया पारित

राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के लिए 18 हितग्राहियों ने आवेदन किया गया है। इसी प्रकार सामाजिक सहायता पेंशन योजना में 64 हितग्राहियों ने आवेदन किया है। जिसका सत्यापन के बाद तीन लोग ऐसे मिले जिनका नाम गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम दर्ज नही है। इस पर नपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने शेष 61 लोगों को इसका लाभ दिए जाने पर एजेंडा को पारित कर दिया। जल आवर्धन योजना के पाइपलाइन विस्तारीकरण पर चर्चा हुई।

ठेकेदार द्वारा बिना जानकारी के एक ट्रक पाइप ले जाने के मुद्दे पर गरमा गरम बहस हुई। कुछ पार्षदों ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते रहे। इस बीच नपाध्यक्ष ने समझाइश देते हुए कहा कि, लंबे समय से उक्त ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य किया जा रहा है। ऐसे में अन्य किसी से भी कार्य कराया जाना नये सिरे से पूरी व्यवस्था समझाना होगा। इस लिए उसी ठेकेदार से काम लिए जाने की बात पर सभी ने अपनी सहमति जताई।

दो अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नामजाद प्रकरण  किया गया दर्ज

गहमागहमी के बीच सामान्य सभा की बैठक में 11 एजेंडे पर लगी मुहर

चौक का होगा नामकरण

बैठक में प्लेसमेंट एजेंसी के लिए वर्ष 2023-24 के वार्षिक निविदा पर चर्चा की गई। इसके अलावा बिठौवा टाकीज़ के सामने चौक का मां कर्मा चौक के नाम पर नामकरण, वार्ड नंबर 30 में स्थित खल्लारी मंदिर के पास आदर्श नगर चौक के नाम पर नामकरण, बीटीआई रोड जिला न्यायालय मार्ग से लगे दायी ओर विरागन रानी दुर्गावती चौक के नाम पर नामकरण करने,छत्तीसगढ़ स्कूल के पास स्थल को सावित्रीबाई फुले के नाम चौक का नामकरण करने,दर्री तालाब पर एनिकेट निर्माण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने, गणतंत्र दिवस दिवस पर विभिन्न चौक चौराहे पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने तथा प्रेसिडेंट इन काउंसिल बैठक में पारित प्रस्तावों अवलोकन व चर्चा कर सभी एजेंडाओं को हरी झंडी दे दी गई है।

बैठक में हफीज़ कुरैशी, निखिलकांत साहू, पवन पटेल, मनीष शर्मा,अमन चंद्राकर, राजेश नेताम, बबलू हरपाल, मीना वर्मा, प्रीति बादल मक्कड़, उर्मिला साहू, अनिता विजय साव, हेमलता यादव, शोभना यादव, कुमारी देवार, सरला गोलू मदनकार, मुन्ना देवार, राहुल चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, मंगेश टांकसाले, एल्डरमेन अनवर हुसैन, जावेद चौहान, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, सीएमओ खीरसागर नायक सहित कर्मचारी गण मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

अचानकपुर में बनेगा सामाजिक भवन मरार पटेल समाज के लिए

अचानकपुर में बनेगा सामाजिक भवन मरार पटेल समाज के लिए

Mahasamund:-ग्राम पंचायत अचानकपुर में भोयरा मरार पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। शुक्रवार को समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

आज राधेश्याम ध्रुव के नेतृत्व में पटेल समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष देवप्रसाद पटेल, ग्राम अध्यक्ष मनीराम पटेल, ग्राम सचिव मनोहर पटेल, खेमलाल पटेल, रामचरण पटेल, सादराम पटेल, आशाराम पटेल, लखन पटेल, ताम्रध्वज पटेल आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर मुलाकात की।

संस्कृति मंत्री भगत पहुंचे वन चेतना केन्द्र कुहरी व इको पर्यटन कोडार जलाशय

इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने बतायाकि ग्राम अचानकपुर में भोयरा मरार परटेल समाज के 90 फीसदी लोग निवासरत है और अचानकपुर एक समाजिक परिक्षेत्र भी है। जिसमें सात से आठ गांव इस परिक्षेत्र में शामिल हैं। यहां समाज के विभिन्न कार्यक्रम सालभर आयोजित किए जाते हैं। हर साल शाकंभरी माता का कार्यक्रम भी आयोजित होता है। लेकिन सामाजिक भवन नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर संसदीय सचिव ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

दो अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नामजाद प्रकरण  किया गया दर्ज

अचानकपुर में बनेगा सामाजिक भवन मरार पटेल समाज के लिए

रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख की घोषणा

ग्राम पंचायत बेमचा में दो लाख की लागत से रंगमंच का निर्माण होगा। आज शुक्रवार को ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव ने विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की। इस पर सरपंच सरपंच हरिशचंद, उपसरपंच देवेंद्र चंद्राकर, अशोक चंद्राकर, रवि निर्मलकर, अनुसूईया कहार, चेतन चंद्राकर, कोमल चंद्राकर, राजा निषाद, गायत्री कहार, सुरेश निर्मलकर, टोमन निर्मलकर, लता, तुलसी, रतनी, गायत्री, संतोषी, प्रभा, श्याम कुमार, चंद्रमणी यादव, प्रेमिन निर्मलकर आदि ने संसदीय सचिव का आभार जताया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नामजाद प्रकरण  किया गया दर्ज

दो अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नामजाद प्रकरण  किया गया दर्ज

Baloudabajar:- बलौदाबाजार एवं भाटापारा निवेश क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग (illegal plotting) करने वाले 2 लोगों के खिलाफ छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम- 1973 की धारा 36 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

उक्त अधिनियम के तहत संबंधित अवैध प्लाटिंग करने वाले को छः माह का जेल एवं जुर्माना हो सकता है। जिसमें शालीन भट्टर को ग्राम अवरेठी भाटापारा स्थित खसरा नम्बर 124/1 एवं शालिन सराफ को बलौदाबाजार स्थित खसरा नम्बर 393/2, 393/3, 393/13, 393/14 शामिल है।

नगर निवेश सहायक संचालक बांधे ने बताया कि इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए सभी अवैध विकासकर्ताओं से आग्रह है कि अपने अवैध कालोनी की नियमितिकरण, मार्ग संरचना अनुमोदन अविलंब कराएं।

दो अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नामजाद प्रकरण  किया गया दर्ज

आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

प्राकृतिक आपदा से पीड़ित एक परिवार के लिए 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के अंतर्गत 12 जनवरी 2023 को सहायता राशि मंजूर की है।

योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही में शोभाराम घृतलहरे पिता महेत्तर, निवासी ग्राम तुलसी, तहसील सिमगा शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पॉलिटेक्निक कालेज के NSS स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पॉलिटेक्निक कालेज के NSS स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

Geedam/Dantewada:- राष्ट्रीय युवा दिवस पर पॉलिटेक्निक जावंगा के NSS स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया गया। यह आयोजन एनएमडीसी डीएव्ही पॉलिटेक्निक महाविध्यालय जावंगा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं कर्मचारीगण भी रक्तदान किया। छात्र छात्राओं ने शिविर में अपना योगदान दिया एवं कुल मिलाकर विभिन्न समूहों के 45 यूनिट रक्तदान किया।

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम आधिकारी राघवेंद्र धर दीवान, विक्रांत तापस, अमर कुमार श्रीवास्तव, भानप्रसाद वर्मा, वैभव प्रताप सिंह, राजकुमार देशमुख, श्रीमती विनिता देशमुख ने रक्तदान किया। दंतेवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बुधराम पुजारी, ब्लड बैंक के नोडल ऑफिसर डॉ देश दीपक, मेडिकल ऑफिसर डॉ अमन सिंह, डॉ दिव्या पैथोलॉजिस्ट उपस्थित रहे।

युवतियां भी रक्तदान-महादान के यज्ञ में बढ़ चढ़ कर ले रही है हिस्सा

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पॉलिटेक्निक कालेज के NSS स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में बनेगा भव्य फिल्म सिटी,संस्कृति मंत्री भगत ने किया निरीक्षण

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आईआईसी सेल द्वारा नैतिक शिक्षा का युवाओं के लिए महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें कुल 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक डॉ अखिलेश यदु, वैभव प्रताप सिंह एवं अरुण साव ने अपना निष्पक्ष निर्णय दिया। भाषण प्रतियोगिता में साहिल कुमार ने प्रथम स्थान, रंजू नाग ने द्वितीय स्थान एवं पल्लवी ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मुकेश ठाकुर ने सभी रक्तदाताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं सभी छात्र छात्राओं से भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को करने हेतु प्रेरित किया।

रक्तदान शिविर हेतु जिला अस्पताल दंतेवाड़ा से डॉ हितेश ठाकुर, डॉ अतिक अंसारी, राजू कुमार खटकर, सचिन मसीह, युवराज साहू, उमेश्वरी ठाकुर, खोमेश मौर्य, देवाशीष देवांगन एवं श्रीमती मालती अधिकारी ने अपना अमूल्य योगदान दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों, कर्मचारीगण के समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद किए गए रास्ते में जल्द शुरू होगी आवाजाही-विनोद

तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद किए गए रास्ते में जल्द शुरू होगी आवाजाही-विनोद

Mahasamund :- तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद किए गए रास्ते में जल्द आवाजाही शुरू हो जाएगी। आज गुरुवार को नागरिकों ने रास्ता खुलवाने के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयास के लिए संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन करते हुए आभार जताया।

गुरुवार को अमरजीत सिंग खालसा, प्रिंस चावला, पप्पू ठाकुर, बबलू लड्ढा, गोलू देवांगन, मनोज साहू, रोशन छाबड़ा, अताबुल खान, योगेश लड्ढा, पप्पू केला आदि आज गुरुवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव  मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद रास्ते में फिर से आवाजाही का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बाद इसके रास्ता खुलवाने के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयास के लिए अभिनंदन करते हुए आभार जताया।

राष्ट्रीय स्तर की तीन मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी बनाने के निर्णय के लिए PM आभार

तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद किए गए रास्ते में जल्द शुरू होगी आवाजाही-विनोद

संस्कृति मंत्री भगत पहुंचे वन चेतना केन्द्र कुहरी व इको पर्यटन कोडार जलाशय

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में महासमुंद में बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। बाद इसके रातोंरात तुमगांव क्रासिंग के रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद कर दिया गया। नतीजतन इस रास्ते से आवाजाही बंद हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव ने प्रभावित नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर रेलवे के आला अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए पत्राचार किया। नागरिकों के आंदोलन का भी समर्थन देते हुए नागरिकों को सुविधा दिलाने हरसंभव पहल का आश्वासन दिया था।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

राष्ट्रीय स्तर की तीन मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी बनाने के निर्णय के लिए PM आभार

राष्ट्रीय स्तर की तीन मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी बनाने के निर्णय के लिए PM आभार
file foto

Delhi :-केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा राष्ट्रीय स्तर की तीन मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी बनाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

अपने ट्वीट्स में अमित शाह ने कहा कि सहकारिता एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जो करोड़ों लोगों को छूता है और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है। मगर इतने वर्षों तक इसकी अनदेखी हुई पर पहली बार मोदी सरकार ने इसे सशक्त करने की शुरुआत की। इस क्षेत्र के हित में आज कैबिनेट ने तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीयस्तर की तीन 1. मल्टी स्टेट कोआपरेटिव बीज सोसाइटी 2. मल्टी स्टेट कोआपरेटिव ऑर्गेनिक सोसाइटी 3. मल्टी स्टेट कोआपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी बनाने का निर्णय लिया है।यह निर्णय सहकारिता क्षेत्र को नई शक्ति देगा।

संस्कृति मंत्री भगत पहुंचे वन चेतना केन्द्र कुहरी व इको पर्यटन कोडार जलाशय

सहकारिता मंत्री ने कहा कि ऑर्गेनिक उत्पादों की राष्ट्रीय सोसाइटी दुनिया में बढ़ रही ऑर्गेनिक उत्पादों की माँग को पूरा करने में भारतीय किसानों को असीमित अवसर प्रदान करेगी। साथ ही उत्पादों के परीक्षण व सर्टिफिकेशन देने व उन्हें स्टोर करने, ब्रांडिंग व बेचने के लिए एक अंब्रेला संस्था के रूप में कार्य करेगी।

मल्टी स्टेट कोआपरेटिव बीज सोसाइटी किसानों को गुणवत्ता वाले बीजों के उत्पादन, खरीद, ब्रांडिंग, पैकेजिंग व उन्हें बेचने में मदद करेगी व नये रिसर्च एंड डेवलपमेंट में भी सहायता करेगी। इस सोसाइटी के माध्यम से जो देशी प्राकृतिक बीज विलुप्त हो रहें हैं उनके संरक्षण की व्यवस्था भी की जा सकेगी।

सहकारिता मंत्री  ने कहा कि मल्टी स्टेट कोआपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी देश की लगभग 8.45 लाख समितियों से जुड़ उनके उत्पादों को विश्वभर में बेचने, उनकी क्षमताओं को बढ़ाने व उन्हें एक सफल व्यावसायिक उद्योग बनाने में मदद करेगी। इससे किसानों की आय में तो वृद्धि होगी ही साथ ही रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

संस्कृति मंत्री भगत पहुंचे वन चेतना केन्द्र कुहरी व इको पर्यटन कोडार जलाशय

संस्कृति मंत्री भगत पहुंचे वन चेतना केन्द्र कुहरी व इको पर्यटन कोडार जलाशय

Mahasamund:-वन चेतना केन्द्र कुहरी, इको पर्यटन कोडार जलाशय का निरीक्षण प्रदेश के संस्कृति एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा टूरिस्टों के लिए कोडार जलाशय को इको पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की सराहना की।

उन्होंने कहा कि यहां जंगल, पहाड़, नदी, जलाशय और ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के अनेक दर्शनीय स्थल है। प्रदेश में लोकल टूरिज्म को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन स्थल की प्रमुख भूमिका होती है। पर्यटन स्थलों पर सैकड़ो की तादाद में सैलानी प्रतिदिन पहुंचते है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने का काम लगातार कर रही है। इससे जिले में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और सैलानियों को यहां कि गौरवशाली विरासत, लोक संस्कृति से वाकिफ हो सकेंगे।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि महासमुंद जिले का सिरपुर अपने ऐतिहासिक पुरातात्विक महत्वता के कारण आकर्षण का केन्द्र है।

कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में बनेगा भव्य फिल्म सिटी,संस्कृति मंत्री भगत ने किया निरीक्षण

संस्कृति मंत्री भगत पहुंचे वन चेतना केन्द्र कुहरी व इको पर्यटन कोडार जलाशय

कोडार जलाशय भी टूर सर्किट से जुड़ गया है। कोडार जलाशय नेशनल हाईवे-53 से नजदीक होने के कारण आने वाले लोग यहां सुकून का एहसास करते है। कोडार जलाशय में बोटिंग की सुविधा के साथ ही कम दाम में टेंटिंग मे ठहरने के इंतजाम भी किए गए है। उन्होंने बताया कि टूरिस्ट और बच्चों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज के साथ ही निशानेबाजी की सुविधा भी इस इको पर्यटन केन्द्र में उपलब्ध है।

कलेक्टर ने कहा कि आने वाले समय में और सुविधाओं का भी इजाफा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक नगरीय सिरपुर में भी पर्यटन को बढ़ावा देने हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। वहां भी सैलानियों के लिए रायकेरा तालाब में बोटिंग की सुविधा शुरू हो गई है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी गण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

एचएलएल कंपनी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 122.47 करोड़ रुपये के लाभांश का किया भुगतान

एचएलएल कंपनी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 122.47 करोड़ का दिया लाभांश

Delhi:-केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन एक मिनी-रत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को 122.47 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है। नई दिल्ली स्थित निर्माण भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में एचएलएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री बेजी जॉर्ज ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को चेक भेंट किया। इस अवसर पर मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार भी उपस्थित थीं।

स्वास्थ्य मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान एचएलएल के 35,668 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड व्यापार (टर्नओवर) व 551.81 करोड़ रुपये के कर से पहले लाभ (पीबीटी) पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कोविड महामारी के दौरान कंपनी द्वारा दिए गए समर्थन की सराहना की।

निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

डॉ. मांडविया ने कहा, “एचएलएल ने कोविड-19 महामारी प्रबंधन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सहायता करने वाली आपातकालीन चिकित्सा आपूर्तियों की खरीद और वितरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसने कोविड-19 महामारी प्रबंधन के लिए आपातकालीन चिकित्सा उपकरणों की खरीद और इनकी आपूर्ति के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में संकट के रियल टाइम प्रबंधन को सक्षम किया है।”

डायलिसिस मशीन बना गरीब मरीजों के लिए वरदान,अन्य जिलों के मरीज भी ले रहे है स्वास्थ्य लाभ

एचएलएल कंपनी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को 122.47 करोड़ का दिया लाभांश

किया आभार व्यक्त 

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने एचएलएल को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दीं और कोविड महामारी के दौरान इसके प्रयासों की सराहना भी कीं। एचएलएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बेजी जॉर्ज ने कंपनी पर विश्वास करने व भारत सरकार के विभिन्न विभागों, विशेष रूप से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिए गए समर्थन को लेकर हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

एचएलएल की स्थापना 1 मार्च, 1966 को सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रम में सहायता करने के उद्देश्य से गर्भ निरोधकों का उत्पादन करने के लिए किया गया था। एचएलएल ने मुख्य क्षेत्रों जैसे कि प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान देने और उनका विस्तार करते हुए अस्पताल के उत्पादों, अस्पताल के बुनियादी ढांचे के प्रबंधन, चिकित्सा उपकरण खरीद परामर्श, नैदानिकी (डायग्नोस्टिक) सेवाओं, दवाइयों की खुदरा बिक्री आदि जैसे अन्य स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों में विविधता लाई। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और मंत्रालय व एचएलएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में बनेगा भव्य फिल्म सिटी,संस्कृति मंत्री भगत ने किया निरीक्षण

कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में बनेगी भव्य फिल्म सिटी

Mahasamund :- जिला मुख्यालय से महज 15  KM दूर NH-53 पर कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में भव्य फिल्म सिटी बनेगी इसके लिए प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार 11  जनवरी को स्थल निरीक्षण किया।

फिल्म सिटी बनाने का प्रयास

राज्य सरकार महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में जल्द फिल्म सिटी बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्निशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार फिल्म को बढ़ावा देने के लिए अब महासमुंद जिले में फिल्म सिटी बनाने का प्रयास कर रही है।

छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर संस्कृति मंत्री के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नई फिल्म नीति 2021 तैयार की गई है। इस पर  संस्कृति मंत्री ने ग्राम बिरबिरा पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कहा कि यहां फिल्म सिटी बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है। फिल्म सिटी के माध्यम से संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग से पहचान मिलेगा। फिल्म सिटी बनने से आस-पास के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही स्थानीय युवाओं को अधिक-से-अधिक रोजगार का अवसर मिलेगा।

नशीली टेबलेट व इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में बनेगी भव्य फिल्म सिटी

छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना

संस्कृति मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा फिल्म सिटी बनाने का मकसद छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, फिल्म शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ को सेंट्रल हब के रूप में डेवलप करना, विनिर्माण क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करना है। साथ ही फिल्म के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा भी मिलेगा। यहां के कलाकारों द्वारा दर्शकों के मनोरंजन के साथ फिल्मों के माध्यम से अपनी संस्कृति को लेकर गौरव की अनुभूति की अपेक्षा होती है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की कला, संस्कृति और फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने बताया कि यहां राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बिरबिरा लगभग 4-5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर, ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सिरपुर, कोडार जलाशय, बारनवापारा सहित अन्य पर्यटन स्थल भी समीप है।

फिल्म नीति के तहत फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स और रियाल्टी शो तथा डाक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण, फिल्मांकन के लिये सुविधा व प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सफर 1965 में ‘‘कहि देबे संदेश’’ और ‘‘घर-द्वार’’ से शुरू हुआ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्री गौरव द्विवेदी, राज्य पशु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ सरकार के उपाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

नशीली टेबलेट व इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

नशीली टेबलेट व इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

Mahasamund:- प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से प्रतिबंधित Alprazolam नशीली टेबलेट 1800 नग व Pentazocine Lactate इंजेक्शन 440 नग जप्त किया गया । आरोपियों केखिलाफ थाना महासमुंद में अपराध क्रमांक 23/23 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। 

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक 10 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक बजाज डिस्कर मोटर सायकल क्रमांक OD26 8578 में प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने हेतु उड़िसा से रायपुर की ओर जा रहे है। उक्त सूचना पर सायबर सेल एवं सिटी कोतवाली की टीम अम्बेडकर चौक पर इन बाइक सवार को रोका,व उनके बाइक की तलाशी ली गई ।

गुजराती समाज के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नशीली टेबलेट व इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

नशीला ड्रग्स Eskuf कफ सीरप व् कैप्सूल Nitrazepam की तस्करी में 02 आरोपी गिरफ्तार

1.राजेश मिश्रा पिता डिग्री कुमार मिश्रा (26) रतिपाली थाना नुआपाड़ा 2. भुनेश्वर मांझी पिता उमाचंद मांझी (26 ) रतिपाली नुआपाड़ा 3. डिगाम्बर साहू पिता जिवराखन साहू (21) कल्याणपुर थाना जोंक खरियार रोड़ के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाई Alprazolam नशीली टेबलेट व Pentazocine Lactate Injection मिला। नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन रखने संबंधित वैधानिक दस्तावेज पेश करने कहा गया जो अपने पास उपरोक्त इंजेक्शन एवं टेबलेट के संबंध में कोई भी दस्तावेज नही होना बताए । आरोपियों के पास से मिली दवा की कीमत 58,772 रूपयें आँकी गई है।

उक्त  कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद प्रशिक्षु उप0 पुलिस अधीक्षक गरिमा दादर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, बिसाली राम धु्रव, मिनेश धु्रव, संतोष सवंरा, शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, विरेन्द्र नेताम, विकास चंद्राकर, अभिषेक सिंह द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द