Home Blog Page 93

इंस्पायर आवर्ड मानक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा दुर्ग में

इंस्पायर आवर्ड मानक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा दुर्ग में

Raipur / Durg :- इंस्पायर आवर्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सत्र 2021-22 का आयोजन छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग के खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में 18 से 19 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इंस्पायर अवार्ड मानक राज्य स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन संचालक लोक शिक्षण संचालनालय सुनील कुमार जैन एवं राज्य नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक लोक शिक्षण संचालनालय आशुतोष चावरे के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में किया जा रहा है।

मॉडल/प्रोजेक्ट का होगा प्रदर्शन

राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित कुल 3552 प्रतिभागियों में से कुल 241 चयनित प्रतिभागियों द्वारा तैयार मॉडल/प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा संभागों समेत अति संवेदनशील क्षेत्र बस्तर संभाग के जिला दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर से भी प्रतिभागियों हिस्सा ले रहे हैं ।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला का गौरलाटा चोटी पर्यटन के लिहाज से है अविश्वसनीय स्थान

इंस्पायर आवर्ड मानक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा दुर्ग में

गोवा की 170 पेटी शराब की तस्करी करते 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राज्य के सभी जिलों से प्रतिभागियों का राज्य स्तर पर चयनित मॉडल/प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए 19 से 20 जनवरी तक राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में दो दिवसीय मेन्टरशीप प्रोग्राम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें एन.आई.टी, आई.आई.टी., आई.आई.आई.टी. के विषय विशेषज्ञों, प्रोफेसर द्वारा चयनित प्रतिभागियों को उनके प्रोजेक्ट/मॉडल/आइडिया को बेहतर एवं उपयोगी बनाने हेतु दिशा निर्देश दिया जाएगा।

बैठक में हुई चर्चा

राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित प्रोजेक्ट/मॉडल को बेहतर बनाने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा प्रतिभागियों को आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उक्त विषय पर चर्चा के लिए संचालक सुनील कुमार जैन द्वारा जिलों से आये इंस्पायर अवार्ड मानक के जिला नोडल अधिकारियों को मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही सत्र 2023-24 में छत्तीसगढ़ राज्य में इस्पायर अवार्ड मानक पंजीयन का लक्ष्य 90000 निर्धारित कर लक्ष्य के आपूर्ति हेतु रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

गोवा की 170 पेटी शराब की तस्करी करते 03 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोवा की 170 पेटी शराब की तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार

Mahasamund:-गोवा की 170 पेटी शराब की तस्करी करते 03 आरोपी को महासमुन्द पुलिस ने गिरफ्तार है। जप्त शराब की कीमती लगभग 10 लाख रूपये आँकी गई है । आरोपियों के द्वारा गौटिया ढाबा कुटेला चौक सरायपाली में अवैध शराब को बिक्री करने के लिए अवैध भंडारण किये थे । आरोपियों के खिलाफ अपराध/धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् थाना सरायपाली कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुंद को सूचना मिली कि छत्तीसगढ राज्य निर्मित अवैध शराब को महासमुंद में लाकर खपाने वाले है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम एवं थाना सरायपाली की टीम के द्वारा अवैध शराब एवं तस्करों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया।

कमरा के अंदर मिला शराब

16 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिला कि गौटिया ढाबा का मालिक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा अपना ढाबा बेचने हेतु ग्राम कुटेला लाल चंद मांझी के मकान कमरा में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण किया है । सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना सरायपाली की टीम द्वारा ग्राम कुटेला के लालचंद मांझी के मकान में दबिश दिया। मकान तलाशी लेने पर घर के एक कमरा अन्दर भारी मात्रा में सफेद रंग का कार्टून भरा हुआ अंग्रेजी शराब मिला। जिसकी गिनती करने पर कुल 170 नग कार्टून छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब मिला।

150 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा जब्त की आबकारी विभाग ने

गोवा की 170 पेटी शराब की तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला का गौरलाटा चोटी पर्यटन के लिहाज से है अविश्वसनीय स्थान

उक्त शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जो कोई कागजात नही होना बताया। आरोपी लालचंद माझी ने बताया कि उक्त शराब को गोटिया ढाबा का संचालक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा 2000 प्रति माह किराया पर उसके मकान पर रखवाना बताया।

वैध कागजात नही मिला

गोटिया ढाबा के संचालक अजित पटेल व अमित पटेल से पूछताछ मे बताया कि उक्त शराब अपने ढाबा में बेचने के लिए लालचंद माझी के मकान कमरा में अवैध रूप से रखवाना बताया तथा उक्त शराब संबंध कोई वैध कागजात नही होना बताया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सरायपाली प्रभारी आशीष वासनिक, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, अनिल पालेश्वर,मिनेश ध्रुव, डी.एम. भोई , हेमन्त नायक, संदीप भोई, डिग्री लाल नंद, अजय जांगडे, त्रीनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, जितेन्द्र बाग, अभिषेक राजपूत, मानवेन्द्र ढीढी, कमल जागडे, योगेन्द्र बंजारे के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला का गौरलाटा चोटी पर्यटन के लिहाज से है अविश्वसनीय स्थान

गौरलाटा चोटी पर्यटन के लिहाज से है अविश्वसनीय स्थान

Raipur:-बलरामपुर-रामानुजगंज जिले मे स्थित गौरलाटा चोटी पर्यटन के लिहाज से अविश्वसनीय स्थान है। स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यहां लगातार प्रयास किया जा रहा था।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम गौरलाटा चोटी के स्थानीय निवासियों को रोजगार के नए संसाधनों के अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई कार्ययोजना भी तैयार कर रहे थे। अब इन सभी बातों को तेजी से गति मिलेगी क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौर-लाटा के महत्व को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने की घोषणा की है।

 सबसे ऊंची चोटी

1225 मीटर ऊंची गौर-लाटा छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी है और भौगोलिक संरचना के अनुसार पाट प्रदेश से संबंधित है। इस चोटी से छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित बड़े वन क्षेत्र की अद्भुत खूबसूरती नजर आती है। इस पहाड़ी पर कई गुफाएं और प्राकृतिक जलस्रोत भी हैं। फिलहाल ये स्थान स्थानीय लोगों के पर्यटन के लिए पहली पसंद है, लेकिन अब पर्यटन स्थल क्षेत्र घोषित होने से यह क्षेत्र बेहतर रूप में ऊभर कर सामने आएगा।-

कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में बनेगा भव्य फिल्म सिटी,संस्कृति मंत्री भगत ने किया निरीक्षण

गौरलाटा चोटी पर्यटन के लिहाज से है अविश्वसनीय स्थान

स्थानीय पर्वतारोहियों की है पसंदीदा

जिले के सामरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौर-लाटा की पहाड़ी फिलहाल स्थानीय पर्वतारोहियों की पसंदीदा जगह है और ट्रेकिंग के लिए भी प्रसिद्ध है । यहां अक्सर प्रशासनिक टीम और स्थानीय ग्रुप्स क्षेत्र को विकसित करने का संदेश लेकर गौर-लाटा की चढ़ाई करते हैं। हालांकि कठिन रास्तों के कारण पर्यटकों की अभी भी यहां से दूरी बनी हुई है।

इस कठिनाई को आसान बनाने के लिए बलरामपुर जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पहले से ही प्रयास किया जाता रहा है और अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गौर-लाटा को बलरामपुर के गौरव के रूप में विकसित हो सकेगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलने के साथ ही पर्यटको को भी प्रकृति का प्यार मिल सकेगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

महारानी कॉलेज जयपुर की छात्रसंघ अध्यक्ष रहीं अंजु भट्ट ने मास्क टीवी के लिए गाया गाना

महारानी कॉलेज जयपुर की छात्रसंघ अध्यक्ष रहीं अंजु भट्ट ने मास्क टीवी के लिए गाया गाना

Mumbai:- राजस्थान के जयपुर के रहने वाले संजय भट्ट और अंजु भट्ट अब राजस्थान वासियों की लिए नया ओ टी टी मास्क टीवी ले कर आये है जो पूरी तरह देसी है। जयपुर दूरदर्शन के और मध्यप्रदेश भोपाल दूरदर्शन के लिए पहले प्रायोजित कार्यक्रम गुदगुदी के ज़रिये फिर अनेक प्रादेशिक और डी डी नेशनल नेटवर्क के कई टॉप रेटेड प्राइम टाइम शोज़ के द्वारा नाम बना चुके हैं।

पहली बार ओ टी टी चैनल का शीर्षक गीत – लिखकर गाकर कंपोज़ कर अंजु भट्ट ने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह जयपुर में ही जन्मी पूरे राजस्थान की मेरिटोरियस स्टूडेंट, कॉलेज , यूनिवर्सिटी टॉपर रही हैं,महारानी कॉलेज जयपुर की छात्रसंघ अध्यक्ष रहीं अंजु एम.फिल. में भी प्रथम तथा नेट क्वालिफाइड हैं 25 वर्ष से मुंबई से अंजु एक कवयित्री , शायरी, डिबेट के रूप में सैकड़ों इनाम जीत चुकीं एक नाट्यशास्त्र और जर्मन भाषा की प्रशिक्षित भी हैं।

महारानी कॉलेज जयपुर की छात्रसंघ अध्यक्ष रहीं अंजु भट्ट ने मास्क टीवी के लिए गाया गाना

मास्क टीवी पर 26 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली बॉलीवुड फिल्म “बुरहान हीरो या विलेन” की नायिका बिग बॉस के 16 लें सीजन में संभावित विजेता के रूप में धूम मचा रहीं प्रियंका चहर चौधरी भी जयपुर राजस्थान से ही हैं। प्रियंका चहर चौधरी की फिल्म “बुरहान हीरो या विलेन” में बुरहान की गर्लफ्रेंड के किरदार में नज़र आ आएगी।

कलाकारों को कर रहा है प्रोत्साहित

मास्क टीवी ओ टी टी जिस तरह युवा कलाकारों , युवा निर्देशकों को प्रोत्साहित कर रहा है,निकट भविष्य में राजस्थान की सरकार द्वारा यदि सकारात्मक पहल की जाएगी तो अपना स्टूडियो स्थापित कर युवाओं के रोज़गार और कला कौशल के निखार में अपनी भूमिका निर्वाह कर सकता है।

मानसी भट्ट के लेखन निर्देशन में बनी प्रोजेक्ट एंजेल्स भारत का पहला ऐसा शो है जिसमें रीयल ट्रांस ने अपने फैशन, ग्लैमर और रैंप वॉक कर दर्शकों को मुग्ध किया है।युवा प्रोड्यूसर चिरंजीवी भट्ट और मास्क टीवी प्रमोटर संजय भट्ट ने इतने कम समय में जिस तरह मिशन सेवेन्टी, भूख, प्रथा,रगड़ भसड़,प्रोजेक्ट एंजेल्स, भलेसा और भी न जाने कितनी वेब सीरीज और शोज़ के जरिए उद्देश्य पूर्ण मनोरंजन की राह रोशन कर रहे हैं।

महारानी कॉलेज जयपुर की छात्रसंघ अध्यक्ष रहीं अंजु भट्ट ने मास्क टीवी के लिए गाया गाना

  बढ़ी पॉपुलैरिटी

ओटीटी प्लेटफार्म के युग में ‘मास्क टीवी’ का बोलबाला अब देखने को मिल रहा है। जयपुर – मुंबई सहित अन्य कई शहरो में मास्क टीवी के बैनर और पोस्टर नजर आ रहे है। लोगो के बीच अब मास्क टीवी की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। इस एप में आप अपने पसंदीदा शोज को आसानी से बिना मूल्य के देख सकते है।

चलिए आपको बताते है इस वीक मास्क टीवी पर आप क्या कुछ नया और खास देख सकते है। मास्क टीवी पर नयी वेब सीरीज रिलीज़ हुई है जिस का नाम है “रगड़ भस्सड़” और दो मूवीज़ के ट्रेलर्स रिलीज़ हुए हैं जिनमें से एक का नाम है ‘भलेसा’, और दूसरी का नाम है ”बुरहान”इन दोनों मूवीज़ के रिलीज़ होते ही लोगो में काफी उत्त्साह बढ़ गया है।

मास्क टीवी ओ टी टी पर 100 से अधिक फ़िल्में, अनेक शोज़ की भरमार से दर्शकों के मनोरंजन की थाली भरी पूरी दिखती है। लेखक निर्देशक मानसी भट्ट का भारत का पहला ट्रांसजेंडर का सकारात्मक शो प्रोजेक्ट एंजेल्स मास्क टी वी ओ टी टी के अनोखे अंदाज को प्रसिद्ध कर रहा है वहीं मिशन सेवन्टी एक्शन में घुली देश भक्ति, भूख महानगरों के जीवन की विषमता तो मसूरी हाउस,प्रथा समाज की विसंगतियों को दर्शाता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव

Mahasamund:-संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ग्राम ढांक में युवा एकता समिति द्वारा आयोजित क्रिकेेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने बैटिंग का लुत्फ भी उठाया।

युवा एकता समिति के तत्वावधान में ग्राम ढांक में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित था। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, आलोक नायक, कमलेश चंद्राकर, हेमंत साहू, भागवत यादव, राजा गंभीर मौजूद थे।

16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव

राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में शरीक होगे CM बघेल

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एंव अहम हिस्सा होता है। खेल के दौरान हार जीत होती है ,जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए। इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश नायक, लोकेश साहू, विकास साहू, गोविंद पटेल, कमलेश नायक, भागी पटेल, जीतू खड़िया, कुंजल नायक, मुजीब खान, हीरामन यादव, परशू यादव, वीरेंद्र नायक सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान का किया उद्घाटन नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने

कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच विमान सेवा की हुई शुरुवात

Delhi:- नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागर विमानन राज्यमंत्री जन. डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) ने आज कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया।

वायु सेना के विशेष बल ‘गरुड़’ कमांडो प्रशिक्षण का हुआ समापन

मंत्री सिंधिया ने कहा कि कोल्हापुर के विकास और प्रगति पर ध्यान केंद्रित करते हुये नये एयरपोर्ट टर्मिनल, रन-वे के विस्तार और एक ही भारत के प्रत्येक कोने को आपस में जोड़ने के प्रति प्रधानमंत्री के मिशन और परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में इस हवाई-मार्ग के उद्घाटन के साथ कोल्हापुर सीधे आज भारत की सिलीकॉन राजधानी बेंगलुरु से जुड़ गया है। इस कनेक्टिविटी के चालू हो जाने से दोनों शहरों के लोगों के लिये नये अवसर पैदा होंगे और उन्हें लाभ पहुंचेगा।

सिघोंडा पुलिस ने 16 लाख ₹ का गाँजा पकड़ा, दो व्यक्ति गिरफ्तार

उद्घाटन के समय लोकसभा सांसद प्रो. संजय सदाशिवराव मांडलिक, कोल्हापुर दक्षिण के विधायक ऋतुराज संजय पाटिल सहित नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव एसके मिश्रा, इंडिगो के प्रधान सलाहकार आके सिंह, नागर विमानन मंत्रालय, एएआई, इंडिगो तथा कोल्हापुर स्थानीय प्रशासन के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

वायु सेना के विशेष बल ‘गरुड़’ कमांडो प्रशिक्षण का हुआ समापन

वायु सेना के विशेष बल 'गरुड़' कमांडो प्रशिक्षण का हुआ समापन

Delhi:-वायु सेना के विशेष बल ‘गरुड़’ कमांडो के प्रशिक्षण के सफल समापन के अवसर पर मैरून बेरेट सेरेमोनियल परेड 14 जनवरी, 2023 को गरुड़ रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर (GRTC) वायु सेना स्टेशन चांदीनगर में आयोजित किया गया था। परेड के समीक्षा अधिकारी एयर मार्शल सूरत सिंह एवीएसएम वीएम वीएसएम थे।

समीक्षा अधिकारी ने’गरुड़’ को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने बदलते सुरक्षा परिदृश्य के साथ तालमेल बिठाने के लिए कठोर प्रशिक्षण और विशेष बलों के कौशल को निखारने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सफल गरुड़ प्रशिक्षुओं को मैरून बेरेट, गरुड़ प्रवीणता बैज और विशेष बल टैब भेंट किए और मेधावी प्रशिक्षुओं को ट्राफी प्रदान की। सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर की ट्रॉफी एसी विक्रम डावर को प्रदान की गई।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया “ऑपरेशन गरुड़” अभियान

वायु सेना के विशेष बल 'गरुड़' कमांडो प्रशिक्षण का हुआ समापन

सिघोंडा पुलिस ने 16 लाख ₹ का गाँजा पकड़ा, दो व्यक्ति गिरफ्तार

समारोह के एक हिस्‍से के रूप में, गरुड़ ने कॉम्‍बैट फायरिंग कौशल, बंधक बचाव, फायरिंग ड्रिल, असॉल्ट एक्‍सप्‍लोसिव, बाधा क्रॉसिंग ड्रिल, दीवार पर चढ़ना, स्लिथरिंग, रैपलिंग और सैन्य मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया।

मैरून बेरेट सेरेमोनियल परेड एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो अत्‍यधिक दक्षतापूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूरे होने का सूचक है। ये नए उत्तीर्ण प्रशिक्षु विशिष्ट ‘गरुड़’ कमांडो बल में प्रवेश करते हैं और भारतीय वायु सेना की परिचालन क्षमता में वृद्धि करते हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कबीर पंथियों का संत समागम महामेला दामाखेड़ा मे 26 जनवरी से लेकर 7 फरवरी तक

balouda -sant smaagn

Baloudabajar :- राज्य के प्रसिद्ध कबीर पंथियों का संत समागम महामेला दामाखेड़ा (माघ मेला) का आयोजन 26 जनवरी से लेकर 7 फरवरी 2023 तक कि जाएगी। इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल एवं एसएसपी दीपक झा ने सभी आला अधिकारियों के साथ सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम दामाखेड़ा पहुँचे।

उन्होंने इस दौरान अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश के साथ ही समय सीमा के भीतर कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। संत समागम महामेला मे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 500 से अधिक स्थलों में समुचित पेयजल,पूरे मेला को सीसीटीवी से कवर,मेला स्थल में साफ सफाई,शौचालय की व्यवस्था,कबीर सागर तालाब के चारों और पर्याप्त लाईट, मेला स्थल में लाईट,ट्रांसफार्मर को दुरुस्त,24 घन्टे चिकित्सा व्यवस्था,मेले में संपूर्ण दिनों तक फायर बिग्रेड एवं सभी सार्वजनिक भवनों में रुकने की व्यवस्था अनरूप तैयारी,यातायात व्यवस्था शामिल है।

16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए

कबीर पंथियों का संत समागम महामेला दामाखेड़ा मे

सिघोंडा पुलिस ने 16 लाख ₹ का गाँजा पकड़ा, दो व्यक्ति गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भक्तों के समान चोरी होने के संभवानावों को देखते हुए पर्याप्त संख्या में अस्थायी नाईट विजन सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए है।

इस मौके भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा भी उपस्थित रहे।कलेक्टर रजत बंसल ने मुख्य मेला स्थल,हेलीपैड,कबीर सागर तालाब, स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, मंदिर समिति की ओर से कमलेश साहू,ज्ञानी दास वैरागी,पंचम साहू,सरपंच,एसडीएम सिमगा आशीष कर्मा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए

16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए

Mahasamund- राजनांदगांव में आयोजित अन्तर महाविद्यालय राज्य स्तरीय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज महासमुन्द के 16 छात्रों का चयन हुआ है। शनिवार को चयनित सभी खिलाड़ियों व कोच मैनेजर ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। संसदीय सचिव चंद्राकर ने खिलाड़ियों ने आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जावंगा के तीन खिलाड़ी व कोच का हुआ चयन

गौरतलब है कि 23 जनवरी को राजनांदगांव में अन्तर महाविद्यालय राज्य स्तरीय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें पीजी कॉलेज के 16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आज शनिवार को चयनित सभी खिलाड़ियों ने जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली के नेतृत्व में संसदीय सचिव विनोद  चंद्राकर से मुलाकात की।

सिघोंडा पुलिस ने 16 लाख ₹ का गाँजा पकड़ा, दो व्यक्ति गिरफ्तार

16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए

कोडार बांध के समीप ग्राम बिरबिरा में बनेगा भव्य फिल्म सिटी,संस्कृति मंत्री भगत ने किया निरीक्षण

इस दौरान कौनन मोहम्मद, त्रिवेंद्र यादव, धनंजय चेलक, आदित्य चंद्राकर, हिमांशु साहू, आदित्य साहू, रोशन यादव, जयचंद दास, सिफ्टेन रजा, मोनू सिंह, सकलेन अहमद, कबीर अहमद, लालू यादव, कुंदन चंद्राकर सहित रुपेश महिलांग, टिकेश्वर साहू, कपिल पेदरिया, मुकेश पेदरिया उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सिघोंडा पुलिस ने 16 लाख ₹ का गाँजा पकड़ा, दो व्यक्ति गिरफ्तार

Mahasamund- थाना सिघोंडा पुलिस ने 16 लाख ₹ का गाँजा पकड़ा, इस मामले मे चार अन्तर्राजीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी गाँजा को बरगड ओडिशा़ से मध्य प्रदेश ले जा रहे थे । उनके कार से 80 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा अन्तर्राजीय बरामद किया गया।आरोपीओं के खिलाफ अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस से मिली जाकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को 13 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक कार में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये मध्य प्रदेश की ओर जाना वाला है। इस सूचना पर पर तत्काल थाना सिंघोडा पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने के लिए निर्देशित किया।

नशीली टेबलेट व इंजेक्शन का तस्करी करते तीन अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

बरगड ओडिशा़ की तरफ से कार क्रमांक CG 04 LK 5040 महासमुन्द की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को  रेहटीखोल के पास रोका गया। वाहन मे (01) धर्मेन्द्र कुमार मौर्य पिता रमेश मौर्य (24 ) राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर म.प्र. (02) शुभम यादव पिता लखन लाल (26) देवरी वार्ड नं. 12 थाना चचाई जिला अनुपपुर म.प्र. का होना बताये। वाहन की तलाश के दौरान कार के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में 80 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला जिसका बाजार मूल्य 16 लाख ₹ आँकी गई ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीमुद्दीन खान ,सनातन बेहरा , चितरंजन प्रधान, सुशांत बेहरा, मनोहर साहू, वीरेंद्र बाघ, रोहित सिदार, जीवर्धन ,दशरथी सिदार, जैकी प्रधान युगल पटेल टीमन साहू, यश ठाकुर, डीग्री मेहेर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द