मध्यप्रदेश: ग्वालियर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों के कथित आवंटन को लेकर एक महिला ने एक अधिकारी की सरेआम पिटाई कर दी, उपस्थित महिलाओँ का कहना है अधिकारी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है.वही महिलाओं ने आरोप लगाया कि अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों को गलत तरीके से आवंटित किया गया है।
#WATCH Madhya Pradesh: A woman thrashes a govt official with a slipper as a group of women engages in a verbal spat with him over alleged wrongful allocations of houses under Pradhan Mantri Awas Yojana, in Gwalior. The women alleged that houses have been wrongly allocated.(03.10) pic.twitter.com/5AEKR9eHUz
तमिलनाडु-दो नकाबपोश लोगों ने 2 अक्टूबर को त्रिची के एक ज्वेलर्स दूकान से 13 करोड़ रुपये के सोने के गहने चुराए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है बुधवार तड़के चतीरम बस स्टैंड के पास ज्वेलर्स दूकान में दो नकाबपोश चोर घुसे। चोरों ने इस दौरान दीवार में छेद करके स्टोर के अंदर पहुंचने का रास्ता बनाया। सुबह जब ज्वेलर्स दूकान के स्टाफ ने दुकान खोली गई तो चोरी का पता चला इसकी जांच की जा रही है देखे वीडियो चोरो ने कैसे किया चोरी
#WATCH: Two masked men stole gold ornaments worth Rs 13 crore from a jewellery store in Trichy on October 2. A case has been registered and an investigation is underway. #TamilNadupic.twitter.com/9BIm6ebl3F
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश में चार अक्टूबर से सप्ताहव्यापी गांधी विचार यात्रा शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चार अक्टूबर को यह गांधी विचार यात्रा धमतरी जिले के गांधी ग्राम-कण्डेल से प्रारंभ होगी जो 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर के गांधी मैदान में समाप्त होगी। महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और छत्तीसगढ़ के कण्डेल नहर सत्याग्रह की यादों को चिरस्मरणीय बनाने आयोजित इस गांधी विचार यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे गंाधी ग्राम-कण्डेल में महात्मा गाँधी मूर्ति का अनावरण और यहां आयोजित सभा को संबोधित करने के बाद गांधी विचार पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह पदयात्रा ग्राम गागरा में शहीद संतोष नेताम की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात् नेशनल हाइवे होते ग्राम छाती पहुचेंगी जहां सभा के बाद रात्रि विश्राम होगा। गांधी विचार यात्रा अगले दिन प्रदेश के मंत्रीगणों के नेतृत्व में ग्राम छाती से सवेरे 9 बजे प्रारंभ होगी। यह यात्रा पूर्वान्ह 11 बजे ग्राम डांडेसरा पहुंचेगी। वहां आम सभा के बाद यह यात्रा आगे बढ़ेगी। गांधी विचार यात्रा कुरूद, कन्हारपुरी होते हुए शाम 4 बजे भुसरेंगा पहुंचेगी। इस यात्रा के दौरान कुरूद में दोपहर एक बजे और कन्हारपुरी में दोपहर 2 बजे आमसभा होगी.
गांधी विचार यात्रा छह अक्टूबर को ग्राम भुसरेंगा से सवेरे 9 बजे प्रारंभ होकर 10 बजे ग्राम चोरभट्ठी पहुंचेगी, वहां आमसभा के बाद यह यात्रा दोपहर 1.30 बजे बागदेही आएगी। यहां भी सभा के बाद यह यात्रा 2.30 बजे ग्राम भिंडरवानी पहुंचेगी। वहां आमसभा के बाद यह यात्रा अपरान्ह 3.30 बजे देवरी, शाम 4.30 बजे कोसमर्रा, शाम 5 बजे सिहाद रेस्ट हाऊस और 5.30 बजे सिहाद मोड़ होते हुए शाम 6.30 बजे भखारा पहुंचेगी, वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के अनावरण के बाद आमसभा का आयोजन होगा। सभा के बाद यह यात्रा ग्राम भखारा में रात्रि विश्राम करेगी।
यह यात्रा अगले दिन 7 अक्टूबर को ग्राम भखारा से सवेरे 9 बजे आगे बढ़ेगी। जो सुपेला, सेमरा, सिलतरा होते हुए अपरान्ह एक बजे सिलीडीह पहुंचेगी। पूर्वान्ह 11 बजे सुपेला में, 12 बजे सेमरा में और 12.30 बजे सिलतरा में आमसभाएं होंगी। गांधी विचार यात्रा अगले दिन 8 अक्टूबर को सुबह 9 बजे सिलीडीह से प्रारंभ होकर 10 बजे कानामुका, 10.30 बजे कचना में सभा कर रायपुर जिले में प्रवेश करेगी। यहां दोपहर 12 बजे राखी मोड़ में सभा का आयोजन होगा। विचार यात्रा दोपहर 2 बजे खोरपा पहुंचेगी और रात्रि विश्राम करेगी। गांधी विचार यात्रा 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे खोरपा से प्रारंभ होगी और दोपहर 12 बजे कोलर, 1.30 बजे छछानपैरी, 3 बजे मुजगहन और 4.30 बजे सेजबहार में सभा करते हुए रात्रि विश्राम करेंगी। गांधी विचार यात्रा 10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे सेजबहार से प्रारंभ होगी, जो सुबह 10.30 बजे डूंडा और 12.30 बजे संतोषी नगर में सभा के उपरांत दोपहर 2 बजे गांधी मैदान रायपुर पहुंचेगी, यहां समापन समारोह होगा।
महासमुंद-भव्य शुभारंभ जैन म्यूजिक एंड मोबाइल महासमुंद में mobilla mobile acessories ka authorised distribution दिवस जैन के द्वारा आज किया गया. जैन म्यूजिक एंड मोबाइल के संचालक दिवस जैन के द्वारा बताया गया कि यहां अब सभी प्रकार के मोबाइल एवं मोबाइल से जुड़ी सारी एसएसरीज जैसे बैटरी,चार्जर, हैडफोन,कवर,पवार बैंक ,एवं मोबाइल रिपेयरिंग का काम किया जाएगा
नवरात्रि एवं दीवाली के मौके पर नए मोबाइल में 200 से लेकर 3000 तक का 100% तुरंत उपहार दिया जा रहा है इतना ही नही मोबाइल का कार्ड से पेमेंट करने पर 10% डिस्काउंट एवं 0% ब्याज व 0% प्रोसेसिंग फीस में फाइनेंस किया जा रहा है। मोबाइल हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग कार्य भी किया जाता है। मोबाइल में samsung, oppo,vivo,apple, realme,oneplus, nokia, mi आल मोबाइल किस्त में उपलब्ध है। इस अवसर पर मोबिल्ला से मुकेश जी, ओप्पो से रोहन जी और सेमसंग से हार्दिक पत्रिका से महेन्द्र ,नईदुनिया से आशुतोष जी महासमुंद के मोबाइल रेटलेर राकेश,अशोक,सुरेश,बिकाश,टिक,नीरज,नवीन,सुभम,अमित, बजाज से बिबेक जीना,hdb से ओम साहू उपस्थित थे।
महासमुंद-ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ट्रेनों में और रेलवे परिसर में अनधिकृत फेरीवालों ( खादय या अन्य सामग्री)के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज करने के लिए विशेष अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है, जो ट्रेन में और प्लेटफार्मों पर अवैध रूप से सामान बेचने में लगे हुए हैं। एंटी-हॉकिंग ड्राइव का पहला चरण जुलाई-2019 में शुरू किया गया था और इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
पूजा की छुट्टी के दौरान ट्रेन में फेरीवालों की बढ़ती उपस्थिति को देखते हुए, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने वाणिज्यिक और आरपीएफ टीमों सहित अपने अधिकारियों को अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अभियान का नेतृत्व प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजा पूजा की भीड़ के मद्देनजर, यह आमतौर पर देखा गया है कि अनधिकृत फेरीवाले गाड़ियों पर एडिबेल, किताबें और खिलौने बेचना शुरू करते हैं। पारिवारिक यात्राओं के लिए और छुट्टियों की यात्रा के लिए भारतीय रेलवे के आधार पर यात्रियों की संख्या पूजा के मौसम में बढ़ रही है और इससे कई हॉकरों को ट्रेन को उनके स्थान के रूप में चुनने का संकेत मिल सकता है।
ईसीओआर इस खतरे से छुटकारा पाने के लिए विशेष आश्चर्य अभियान चला रहा है। इन फेरीवालों के पास ट्रेन में या प्लेटफार्मों पर सामान बेचने के लिए लाइसेंस या परमिट नहीं है।
ECoR ने जून-जुलाई, 2019 में स्पेशल ड्राइव शुरू की थी और अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की थी और अनधिकृत फेरीवालों द्वारा बिक्री कम कर दी थी। स्थिति अब काफी बदल गई है और यात्री आसानी से स्टेशन पर लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से सामान खरीद सकते हैं।
इसके अलावा, फेरीवालों के बीच असामाजिक तत्वों की उपस्थिति का खतरा और संभावना भी अधिकारियों के लिए एक चिंता का विषय है। फेरीवालों की आड़ में कई चेन स्नेचर और चोर ट्रेन में सवार होते हैं और यात्रियों को निशाना बनाते हैं।
यात्रियों से कीमती सामान उठाना कभी-कभी ट्रेनों में दोहराया जाता है और यह रेलवे के लिए चिंता का विषय है। इस तरह के ज्यादातर अपराध फेरीवालों की आड़ में घूमने वाले लोगों द्वारा किए जाते हैं। रेलवे परिसर और ट्रेनों में विभिन्न वस्तुओं के अवैध कटान के कारण कचरे की वृद्धि देखी जाती है।
अधिकारियों को ट्रेन में सवार होकर और रेलवे स्टेशन के परिसर में प्रवेश करने वाले भिखारियों और भिक्षाटन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की सलाह दी गई है। भिखारियों को रेलवे स्टेशन परिसर से हटाया जा रहा है। ECoR ने यात्रियों से फेरीवालों को हतोत्साहित करके ट्रेनों से अनधिकृत फेरीवालों और भिखारियों के उन्मूलन के लिए अपना समर्थन प्रदान करने का भी आग्रह किया है। फेरीवालों को हटाने में सार्वजनिक सहयोग ट्रेनों और स्टेशनों में बेहतर वातावरण प्रदान करेगा और एक सुखद यात्रा का अनुभव देगा|
शाला में बच्चों की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन आदि के लिए पहले से तैयार रहने हेतु राज्य में शाला सुरक्षा योजना संचालित की जा रही है। जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी इस योजना के नोडल अधिकारी हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। श्री टेकाम ने कहा कि सभी शालाओं में सुरक्षा योजना तैयार की जाए.
प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि योजना के तहत शाला सुरक्षा की दृष्टि से शालाओं में बेसलाइन आंकलन कर विभिन्न प्रकार की आपदाओं का आंकलन और उससे निपटने के लिए वर्तमान में उपलब्ध संसाधन की जानकारी, शाला में सुरक्षा ऑडिट और आपदा प्रबंधन योजना तैयार करवाना, शिक्षकों एवं बच्चों का सुरक्षा की दृष्टि से क्षमता विकास, मॉक ड्रिल का अभ्यास करवाया जाए। बच्चों के लिए पाठयक्रम में आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियों को शामिल किया जाए। सभी शालाओं में शाला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रदर्शन तथा शाला सुरक्षा आपदा प्रबंधन समिति का गठन कर जिम्मेदारियां सौपी जाएं.
योजना के प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि राज्य में विभिन्न प्रकार की- स्वच्छ पेयजल, आंधी-तूफान, बाढ़, सड़क दुर्घटना, सर्प काटना, यौन उत्पीड़न, प्रदूषण, लू लगना, आग से बचाव, मध्यान्ह भोजन, बिजली कड़कना, नक्सल दुर्घटना, नौका दुर्घटना, भवन गिरना, पोषक आहार, मधुमक्खी से बचाव, जानवरों से बचाव, खुला बोरिंग, भीड़ से बचाव, औद्योगिक प्रदूषण, जमीन धसकना, बिजली करन्ट, खदान, बाल अधिकार, ठंड से बचाव जैसी सम्भावित आपदाएं हैं.
योजना के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षाएं की गई है कि सभी शालाओं में राज्य द्वारा तैयार और वहां उपलब्ध करवाये गए ई-सुरक्षा पठन सामग्री को उपलब्ध करवाएं, प्रत्येक शाला से कम से कम एक शिक्षक को आपदा प्रबंधन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल करवाएं। सभी शालाओं में सुरक्षा ऑडिट और शाला सुरक्षा योजना तैयार करवाएं। शिक्षक प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक विकासखंड से दो-दो मास्टर ट्रेनर्स का चयन कर शिक्षण प्रशिक्षण का आयोजन किया जाए.
राज्य स्तर पर नीतिगत निर्णय में शालाओं में सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त पोस्टर डिजाईंन कर उपलब्ध करवाया जाए। शिक्षकों केे प्रशिक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्था और बजट दिया जाए। पाठयपुस्तकों में शाला सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर सामग्री उपलब्ध करवायी जाए। सभी शालाओं में सुरक्षा ऑडिट और मॉकड्रिल आदि के आयोजन हेतु निर्देश दिए जाए। विभिन्न स्थानीय भाषा में तैयार शाला सुरक्षा मार्गदर्शिका को मुद्रित कर उपलब्ध करवाया जाए।
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र सरकार देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक नहीं लगाएगी। इसका कारण बताया जा रहा है कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाए जाने से उद्योगों को काफी नुकसान होगा. साथ ही इसका अर्थव्यवस्था , बेरोजगारी पर प्रभाव पड़ेगा .
कुछ लोग को लग रहा है प्लास्टिक मुक्त भारत के बारे में बात कर रहे हैं. PM ने कहा की उपयोग वाला प्लास्टिक, जो केवल एक बार उपयोग करने के लिए आता है बहुत सारी समस्याओं का कारण बनता जा रहा है .
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अलग-अलग भाषाओं की उत्कृष्ट साहित्यिक कृतियों का जितना संभव हो सके उतनी भारतीय भाषाओं के साथ-साथ विदेशी भाषाओं में भी अनुवाद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे देश में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में अनुवाद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
हैदराबाद में आज ‘कवि सम्राट’ विश्वनाथन सत्यनारायण द्वारा लिखित महाकाव्य तेलुगू उपन्यास वेईपादडालु के अंग्रेजी अनुवाद के विमोचन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम दुनिया भर के पाठकों को न केवल अच्छे रचनात्मक साहित्य का आनंद लेने में सक्षम बनाएंगे बल्कि उन्हें विभिन्न संस्कृतियों और जीवन के तौर-तरीकों से भी अवगत कराएंगे.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय भाषाओं के विभिन्न साहित्यिक कार्यों के डिजिटलीकरण एवं संरक्षण और उनके अनुवादों को बढ़ावा देने की तत्काल जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों के अनुवाद से पाठकों को लेखक और उसकी तत्कालीन दुनिया की परंपराओं, संस्कृति, रीति-रिवाजों, मूल्यों एवं विचारों के बारे में पता चल सकेगा.
उपराष्ट्रपति ने विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में अनुवाद को बढ़ावा देने के लिए अलग विभाग स्थापित करने की जरूरत भी बताई। उन्होंने सभी राज्यों से प्राथमिक शिक्षा तक मातृभाषा को अनिवार्य बनाने का भी आग्रह किया.
विश्वनाथन सत्यनारायण की प्रतिभा के बारे में बात करते हुए श्री नायडू ने कहा कि महान लेखक ने शिक्षा, परिवार, समाज, अर्थव्यवस्था, राजनीति, संस्कृति, गरीबी और अन्य दूसरी समस्याओं को स्पष्ट दूरदर्शिता के साथ अपनी लेखनी में उजागर किया है.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि लेखक ने पढ़ने एवं शिक्षा के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर देखा और कहा कि शिक्षा के जरिये व्यक्तियों को सशक्त बनाना चाहिए और छात्रों में अच्छा व्यवहार, अनुशासन तथा क्षमता पैदा करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि ‘वेईपडागालु’ जैसी अच्छी पुस्तकें पाठक को एक नई दुनिया में ले जाती हैं और लेखक के कथन के मुताबिक, जीवन के कई पहलुओं के बारे में उसकी समझ को समृद्ध करती हैं।नायडू ने कहा कि महान कार्यों में हमेशा पाठकों के मन में अमिट छाप छोड़ने की शक्ति होती है.
समीक्षकों द्वारा सराहे गए इस उपन्यास का पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव ने ‘सहस्त्र चरण’ के रूप में हिंदी में अनुवाद किया थाउपराष्ट्रपति ने साहित्यिक आलोचना के लिए डॉ. सी. मृणालिनी को विश्वनाथ साहित्य पुरस्कार और द्विभाषी कविता के लिए डॉ. वैदेही शशिधर को वेलचेला केशव राव पुरस्कार भी प्रदान किया।
इस अवसर पर विश्वनाथ साहित्य पीतम के अध्यक्ष डा. वेलचेला कोंडल राव, शांता बॉयोटेक्नीक प्रा. लि. के चेयरमैन डा. के. आई. वरप्रसादा रेड्डी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
रायपुर :स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज यहां डीकेएस अस्पताल में अत्याधुनिक नई एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया। आधुनिक तकनीकों से लैस तीन टेसला क्षमता की इस मशीन से लोगों को काफी कम दर पर एक हजार 850 रूपए में एमआरआई की सुविधा मिलेगी। डीकेएस अस्पताल के साथ ही बाहर के मरीज भी यहां आकर एमआरआई करवा सकते हैं। नई मशीन के उद्घाटन के अवसर पर विधायकगण सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह और संचालक, चिकित्सा शिक्षा डॉ. एस.एल. आदिले मौजूद थे.
डीकेएस अस्पताल में अत्याधुनिक एमआरआई मशीन का लोकार्पण करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि आज इस मशीन के शुरू होने से लोगों को काफी कम दर पर एमआरआई की सुविधा मिलेगी। इस गुणवत्ता और क्षमता की रायपुर में बहुत कम मशीनें हैं। डीकेएस अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के साथ ही बाहर के मरीज भी यहां आकर एमआरआई सुविधा का लाभ ले सकते हैं। शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक, सुलभ, सस्ता और बेहतर बनाने की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। करीब 11 करोड़ रूपए की लागत से स्थापित यह अत्याधुनिक मशीन इसी दिशा में एक कोशिश है। एमआरआई मशीन का उद्घाटन करने आए सिंहदेव ने यहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से बातकर उनका हाल-चाल पूछा। सिंहदेव ने उनसे यहां उपचार की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली.
ओडिशा: डायन प्रथा के संदेह में 6 पुरुषों ने कथित रूप से गोपालपुर, खल्लीकोटे में ग्रामीणों के एक समूह द्वारा मानव उत्सर्जन और उनके दांत खाने के लिए बनाया.
एसपी गंजम ने बताया की 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बाकी आरोपियों को पकड़ने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गश्त तेज कर दी गई.