Home Blog Page 917

आज है शरद पूर्णिमा-जानिए इसका वैज्ञानिक व शास्त्रों में क्या है महत्व

 शरद पूर्णिमा की रात को चन्द्रमा से निकलने वाली ऊर्जा को अमृत के समान चमत्कारी माना जाता है. श्रद्धालुओं की मान्यता है कि इस रात चन्द्रमा से निकलने वाली समस्त ऊर्जा उस खीर के भोग में सम्माहित हो जाती है

पूर्णिमा की रात औषधियों की स्पंदन क्षमता अधिक हो जाती है.रसाकर्षण के कारण जब अंदर का पदार्थ सांद्र होने लगता है, तब रिक्तिकाओं से विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है. सोमचक्र, नक्षत्रीय चक्र और आश्विन के त्रिकोण के कारण शरद ऋतु से ऊर्जा का संग्रह होता है और बसंत में निग्रह होता है. दूध में लैक्टिक अम्ल और अमृत तत्व होता है. यह तत्व किरणों से अधिक मात्रा में शक्ति का शोषण करता है। चावल में स्टार्च होने के कारण यह प्रक्रिया और आसान हो जाती है. इसी कारण ऋषि-मुनियों ने शरद पूर्णिमा की रात्रि में खीर खुले आसमान में रखने का विधान किया है. यह परंपरा विज्ञान पर आधारित है.

शरद पूर्णिमा का महत्व शास्त्रों में भी बताया गया है. कहते हैं यह दिन इतना शुभ और सकारात्मक होता है कि छोटे से उपाय से बड़ी-बड़ी विपत्तियां टल जाती हैं. शरद पूर्णिमा की रात को चन्द्रमा की रोशनी से निकलने वाला अमृत रोगियों के रोगों को दूर करता है. इस दिन खीर बनाकर चन्द्रमा की रोशनी में लगभग 4 घंटे के लिए रखें. खीर किसी पात्र में डालकर ऐसे स्थान पर रखें जहां चांदनी आती हो.चाहें तो खीर को सफेद झीने वस्त्र से ढककर भी रख सकते है.खीर को चांदनी से हटाने के बाद श्री लक्ष्मीनारायण को उसका भोग लगाकर एंव भोग लगी खीर को प्रसाद रूप में बांटें व खाएं.

शरद पूर्णिमा की रात को चन्द्रमा से निकलने वाली ऊर्जा को अमृत के समान चमत्कारी माना जाता है. श्रद्धालुओं की मान्यता है कि इस रात चन्द्रमा से निकलने वाली समस्त ऊर्जा उस खीर के भोग में सम्माहित हो जाती है. इसे प्रसाद रूप में लेने वाले व्यक्ति की दीर्घायु होती है.बीमारियों का नाश करने वाली है ये अमृत वाली खीर रोगियों के लिए शरद पूर्णिमा की अमृत की खीर वरदान साबित होता है. स्वस्थ लोगों के लिए यह रात सेहत और सम्पति देने वाली है। इसलिए शरद पूर्णिमा को अमृत वाली खीर खाने के बहुत फायदे होते हैं। इस खीर को खाने वाला व्यक्ति प्रसिद्धि को प्राप्त करता है।

 

पीएम मोदी की भतीजी का पर्स सरेआम छीनकर फरार हुए बदमाश

प्रतीकात्मक फोटो

पीएम मोदी की भतीजी दमयंती का पर्स सरेआम बदमाश छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाश स्कूटी पर सवार थे. उक्त घटना दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक सिविल लाइंस इलाके की है.

पीएम मोदी की भतीजी के साथ स्नेचिंग का मामला सामने आया है.खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी की भतीजी शनिवार की सुबह अमृतसर से दिल्ली पहुंची थीं.ठहरने के लिए दिल्ली के सिविल लाइंस के गुजराती भवन में व्यवस्था किया था.  दिल्ली रेलवे स्टेशन से सिवल लाइंस के गुजराती भवन पहुंची, तभी स्कूटी पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उनका पर्स छीनकर घटनास्थल से फरार हो गए.

दमयंती ने बदमाशों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.दमयंती ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके पर्स में कई जरूरी दस्तावेज,तकरीबन 56 हजार कैश के अलावा दो मोबाइल फोन थे.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है.

भारत को मिली 326 रनों की बढ़त,दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 275 रन पर ऑल आउट

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (69-4) की बेतहरीन गेंदबाजी के बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 275 रन पर ऑल आउट कर दिया.मेजबान भारत ने अपनी पहली पारी शुक्रवार को पांच विकेट पर 601 रनों पर घोषित कर दी थी. भारत के पास अभी भी 326 रनों की बढ़त है. मेहमान टीम के ऑल आउट होते ही स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज केशव महाराज ने सर्वाधिक 72 रन बनाए.उनके अलावा कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 64, वॉर्नोन फिलेंडर ने नाबाद 44 , थ्यूनिस डी ब्यून ने 30 और क्विंटन डी कॉक ने 31 रन बनाए. चायकाल तक भारत आठ विकेट पर 197 रन बना लिए थे और उसके लिए अब फॉलोऑन से बचना लगभग नामुमकिन हो गया था.चायकाल के बाद महाराज और फिलेंडर ने नौवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को कुछ हद तक मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

अश्विन ने महराज रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराके भारत को अहम सफलता दिलाई। महाराज ने 132 गेंदों पर 12 चौके लगाए उनका यह पहला अर्धशतक है.अश्विन ने इसके बाद कगिसो रबादा (2) को भी आउट करके दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों पर समेट दिया। फिलेंडर ने 192 गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके लगाए. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार, तेज गेंदबाज उमेश यादव ने तीन, मोहम्मद शमी ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.अश्विन ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.अश्विन से पहले अनिल कुंबले 84, जवागल श्रीनाथ 64 और हरभजन सिंह 60 विकेट हासिल कर चुके हैं.

सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में एक दंतैल ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को पटक कर मार डाला

महासमुंद- ग्राम कुकराडीह में एक दंतैल ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को पटक कर मार डाला उंक्त घटना दोपहर 3.15बजे की बताई जा रही है

मिली जानकारी के अनुसार सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम कुकराडीह में 60 वर्षीय बुजुर्ग सान्तुराम सडक किनारे अपने खेत से जानवर के लिए चारा लेने के लिए गया था इसी दरमियान पास के खेत से एक दंतैल निकला प्रत्यक्षदर्शियों ने बुजुर्ग को आवाज भी लगाई पर बुजुर्ग को कम सुनाई देने के कारण वह लोगो की आवाज को नही सुन सका और हाथी ने दौडाकर उसको पटक-पटक कर मार डाला एवं आसपास में उपस्थित लोगो ने अपनी जान बचाकर इधर उधर भागे

घटना की जानकारी पुलिस व् वन विभाग के लोगो को दी गई घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को होने पर लोग कुकराढिह पहुचे और ग्रामीण आक्रोशित हो गए घटना स्थल पर डीएफओ व कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़ गए. वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को अनुग्रह राशि दिया गया.

ज्ञात हो कि हाथियों का उत्पाद लगातार 4-5 वर्षो से सिरपुर क्षेत्र में हो रहा है अब तक हाथियों के द्वारा एक दर्जन से अधिक लोगो को मौत के घाट उतार चुका है वही सैकड़ो किसानो के हजारो एकड़ धान की फसल को बर्बाद कर चुका है हाथियों को इस क्षेत्र से भगाने का हर प्रयास वन विभाग व् प्रभावित गाँव के लोग कर रहे है पर हाथियों का झुण्ड यंहा से जाने का नाम नही ले रहा है जिसके कारण सभी लोग परेशान है लोगो की जबान में एक ही बाते आ रही है आखिर कब उनको दंतैल से मुक्ति मिलेगी

 

“भाजी-तरकारी लेहे गे रहें, त डाक्टर मन मिल गें दाई के घुटना के दरद अउ बा के खांसी संग हो गिस बिटिया के ज्वर के इलाज”

बीच बजरिया आइस इलाज करइया हाट बाज़ार क्लीनिक:- स्वास्थ्य विभाग ने लाइव रिपोर्टिंग कर जानी वस्तुस्थिति

 

महासमुंद:माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शुरू की गई जन-कल्याणकारी योजनाओं में हाट-बाजार क्लीनिक योजना दूसरे हफ्ते में ही जरूरतमंदों तक पहुच गई। इसकी पुष्टि ग्रामीण अंचल यानी शिविर के दौरान मौके पर वस्तुस्थिति आंकने पहुँची जिला स्वास्थ्य समिति की टीम को हुई। जब वे झलप और खट्टी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों से रूबरू हुए।

झलप के हाट बाजार में सबसे पहले मिले 80 वर्षीय श्री पुरंदर। उन्हें पैर दर्द और खांसी की शिकायत थी। उन्होंने बताया कि वे कई दिनों से तकलीफ में थे आज उनकी बिटिया उन्हें यहाँ ले आई। घर से 04 कदम चलते ही डॉक्टर से इलाज और निःशुल्क दवा भी आसानी से मिल गई। मात्र डेढ़ वर्ष की कु.ममता रौत्या कहती है कि उसकी माँ  खीरो बाई हाट बाजार में ही विक्रय कर रही थी तो वह अपनी सहेलियों के साथ सर्दी की दवा कराने आई है। इधर,  कीर्ति सेन ने बिना अस्पताल जाए घर बैठे रक्तचाप और मधुमेह की जाँच होने पर संतोष जताया।

बढ़ते क्रम में खट्टी में मिले ऐसे ग्रामीण जो हाथों में हरी-भरी सब्जियों का थैला लिये हुए थे। पूछने पर 53 वर्षीय अहरेमती चिंता बाई ने बताया कि उन्हें हमेशा कमजोरी लगती रहती थी और जब आज खरीदी करते समय दर्द उठा तो उन्होंने तुरंत हाट बाजार क्लीनिक का रुख किया और दर्द एवं विटामिन की दवा प्राप्त की। साथ ही साथ जहाँ, 24 वर्षीय श्रीमती सीमा ध्रुव अपनी 09 साल की बेटी वेदांशी की सामान्य जांच करा कर खुश थी। वही, महज 11 साल की बालिका कु.मीनाक्षी निषाद जो खट्टी की कन्या शाला में कक्षा 06 की छात्रा है, स्कूल से आते समय बिना पैसे खर्च किये डॉक्टर से बुखार और खांसी का उपचार कराने के बाद दवाएं लेकर घर लौटी।

उल्लेखनीय है कि रोजमर्रा कार्य संपादन के दौरान भी हरेक ग्रामीण को कम समय में बिना आर्थिक व्यय किये विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज मुहैया करवाने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इस दिशा में पहल की है। जिसमें कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के मार्गदर्शन में जिले के 100 चिन्हांकित हाट बाजारों में 86 शिविर लगाए जा चुके हैं। जिनमें अबतक कुल 4153 से अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। आगामी दिनों में भी यह क्रम निरंतर जारी रहेगा.

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक  संदीप ताम्रकार की अगुआई में शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव सहित उनके विभागीय अमले ने लाइव रिपोर्टिंग का कार्य संपादित किया। मरीजों को स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय करने में हाट बाजार झलप व खट्टी में क्रमशः सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष कुमार पटेल व उनके सहयोगी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष)  योगेश मिश्रा तथा खट्टी क्षेत्र में सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनकर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष)  मनोज कुमार चंद्रा सहित ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) में कमलेश्वरी ध्रुव राजकुमारी ध्रुव एवं  माधुरी लता साहू का योगदान उल्लेखनीय रहा.

महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राओ का परिषद गठन-

महासमुंद: आज शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओ का परिषद गठन किया गया ।कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ माता सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। पश्चात परिषद का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू तृतीय सेमेस्टर ,उपाध्यक्ष भगवती सोनवानी प्रथम सेमेस्टर, सचिव वर्षा ठाकुर ,कोषाध्यक्ष दिलीप साहू ,सलाहकार पितांबर सिन्हा, मीडिया प्रभारी भूवर्षा चंद्राकर, सह सचिव रंजीता फोंगलो पदो पर मनोनीत हुए.

पश्चात विभागाध्यक्ष डॉ मालती तिवारी के द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों से आह्वान करते हुए कहा है कि अपने भाग्य के निर्माण स्वयं को करना है और युवा परिश्रम से ना भागे ।किसी भी प्रकार की परिस्थितियां आपके मार्ग में बाधा नहीं होगी। अपने राष्ट्र के प्रति वफादार एवं कर्तव्य शील बने । इसी क्रम में बोधन करते हुए एम.एस.वर्मा सर जी के द्वारा ज्ञान का उपयोग व्यवहारिक जीवन में करने के लिए कहा ।भारत एक युवा और सशक्त राष्ट्र हैं। इसलिए चुनौतियों का सामना युवाओं के कंधों पर हैं। इसका डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया।  विजय मिर्चेे अतिथि व्याख्याता अतिथि व्याख्याता सहायक प्राध्यापक के द्वारा छात्रों को संबोधन करते हुए कहा इस समय का सदुपयोग करते हुए ,छात्र जीवन को आनंद पूर्वक जीने एवं जीवन में लक्ष्यों का निर्धारण और उस मार्ग में कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन भागवती सोनवानी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

विधायक के प्रयास से निर्माण कार्यों के लिए मिली स्वीकृति-

महासमुंद: विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से छग राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण मद से विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृति मिली है.
विधायक चंद्राकर ने बताया कि ग्राम पंचायत उमरदा के ग्राम मुड़मार में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत बोरियाझर के ग्राम कोना में सवा लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण , ग्राम पंचायत खट्टी में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कौवाझर के ग्राम कोड़ार में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत उमरदा के ग्राम गौरखेड़ा में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम खट्टी उप स्वास्थ्य केंद्र में दो लाख रूपए की लागत से अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत परसदा में दो लाख रूपए की लागत से सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बकमा में शासकीय मिडिल स्कूल के पास सवा लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत खट्टी में शिवबती के घर के पास दो लाख रूपए की लागत से चबूतरा निर्माण, ग्राम पंचायत खट्टी में पघीहापारा स्कूल के पास सवा लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत नरतोरा में चार लाख रूपए की लागत से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण.
ग्राम पंचायत जोगीडीपा में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, बांसकुड़ा पट्टी नं 1 में सवा लाख रूपए की लागत से रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत मानपुर के ग्राम पचपेढ़ी में तीन लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत छपोराडीह में एक लाख रूपए की लागत से शासकीय हाईस्कूल में आहाता निर्माण, ग्राम कुहरी में तीन लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम मधुबन में तीन लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है.

मुख्यमंत्री ने नए कलेवर में प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘जनमन‘ का किया विमोचन’

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सुबह अपने निवास कार्यालय में जनसंपर्क विभाग द्वारा नए कलेवर में प्रकाशित मासिक पत्रिका ’जनमन’ का विमोचन किया ।जनसंपर्क विभाग द्वारा मासिक पत्रिका जनमन का प्रकाशन फिर से प्रारम्भ किया गया है। माह अक्टूबर 2019 के अंक  में छत्तीसगढ़ अस्मिता की छलांग को आवरण कथा के रूप में आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। पत्रिका में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य में आयोजित गांधी विचार पदयात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों और महात्मा गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर विशेष सामग्री प्रकाशित की गई है साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  राजीव गांधी जी के छत्तीसगढ़ के कुल्हाड़ीघाट और दुगली प्रवास को सचित्र बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों पर चलते हुए किए जा रहे विकास कार्यों, संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के तहत तीज त्योहारों के आयोजन पर विशेष सामग्री दी गई है। इस अवसर पर मुख्य सचिव सुनील कुजूर, संस्कृति विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी,आयुक्त जनसंपर्क तारण प्रकाश सिन्हा, संचालक संस्कृति अनिल साहू तथा संवाद के अतिरिक्त मुख्य पालन अधिकारी उमेश मिश्रा उपस्थित थे.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चेन्नई कनेक्ट’ से भारत-चीन संबंधों में सहयोग का एक नया दौर हुआ शुरू

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के चेन्नई के मामल्लपुरम में दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता को भारत और चीन के बीच ‘सहयोग के एक नए दौर’ की शुरूआत कहा।

प्रधानमंत्री आज मामल्लपुरम में अनौपचारिक वार्ता के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की शुरूआत में अपना उद्घाटन वक्तव्य दे रहे थे।

पिछले साल वुहान में दोनों देशों के बीच पहले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे हमारे संबंधों में स्थिरता बढ़ी है और उसे एक नई रफ्तार मिली है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक संचार में बढ़ोत्तरी हुई है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘हमने तय किया है कि हम अपने मतभेदों को विवादों में बदलने से पहले ही उसका समाधान करेंगे, हम एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशील होंगे और हमारे संबंध विश्व शांति एवं स्थिरता के लिए प्रयासरत होंगे।’

मामल्लपुरम में दूसरे अनौपचारिक शिखर वार्ता का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चेन्नई शिखर वार्ता में अब तक हमने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर काफी बातचीत की है। वुहान शिखर वार्ता ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों को एक नई गति प्रदान की है। आज हमारे चेन्नई कनेक्ट के साथ दोनों देशों के संबंधों में सहयोग के एक नए युग की शुरुआत हुई है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे दूसरे अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए भारत आने के लिए धन्यवाद देता हूं। चेन्नई कनेक्ट से भारत-चीन संबंधों को काफी गति मिलेगी। इससे दोनों देशों और दुनिया के लोगों को फायदा होगा।’

जिला पंचायत सीईओ ने लापरवाही बरतने पर सहायक ग्रेड-2 को किया निलंबित

कवर्धा-जिला पंचायत के सीईओ  कुंदन कुमार ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कवर्धा के सहायक ग्रेड-2  लालासिंह ठाकुर को सिविल सेवा आचरण नियम 1966 में नीहित प्रावधानों को प्रयुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
लालासिंह द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करने में लगातार लापरवाही बरती गयी है, जिसके कारण प्रशासन एवं कार्यालय की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इनके द्वारा सहायक ग्रेड-2 के पद पर रहते हुए अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतते हुए वर्ष 2013 में सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत विषय अंग्रेजी के पद पर पदोन्नति हेतु अपात्र सहायक शिक्षक पंचायत को वरिष्ठता सूची में नाम शामिल कराकर पदोन्नति की कार्यवाही किया जाना, 303 शिक्षक पंचायत संवर्ग को अनाधिकृत रूप से एरियर्स भुगतान करने हेतु गणना पत्रक तैयार कर 85 लाख 98 हजार छह रूपये राशि का एरियर्स भुगतान हेतु नस्ती प्रस्तुत कर एरियर्स भुगतान की कार्यवाही किया जाना.
समय पर शिक्षक पंचायत एवं व्याख्याता पंचायत के नियमितिकरण एवं समयमान वेतनमान प्रकरण को विलयन से प्रस्तुत करना एवं एक जुलाई 2018 के स्थिति में शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन हेतु तैयार की गयी वरिष्ठता सूची में पात्र शिक्षक पंचायत संवर्ग को शामिल नही करना तथा अवकाश स्वीकृति बिना वेतन भुगतान करना कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक होने के साथ साथ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में निहीत प्रावधान के विरुद्ध होने के कारण लाला सिंह ठाकुर सहायक ग्रेड-2 विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कवर्धा को सिविल सेवा आचरण नियम 1966 में निहीत प्रावधानों को प्रयुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पण्डरिया होगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।