तमिलनाडु: कोयंबटूर के ईदिगराई में आज एक नकली नोट छापने वाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है नकली भारतीय मुद्रा नोट (FICN) जब्त किए गए है गिरोह के पास से 14 लाख रुपये के अंकित मूल्य के साथ 5 लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए लाई है। इस मामले में पुलिस के द्वारा आगे की जांच की रही है।
टीएसआरटीसी के चालक की मौत के बाद लोगो में आकोश,किया धरना-प्रदर्शन
हैदराबाद: टीएसआरटीसी के कर्मचारियों ने अपोलो डीआरडीओ अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जहां तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के एक ड्राइवर ने जिन्होंने खुद को आग लिया था, की आज मौत हो गई। उनके परिवार का आरोप है कि वे आरटीसी कर्मचारी के बारे में राज्य सरकार के व्यवहार से निराश है.
बस चालक के परिजनों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कड़े रुख के कारण वह काफी तनाव में रहता था। परिवहन निगम कर्मियों के प्रति राज्य सरकार का कड़ा रुख और यूनियन की मांगें नहीं माने जाने के कारण उसने आत्मदाह जैसा कड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा
ज्ञात हो कि टीएसआरटीसी के 48 हजार कर्मी और मजदूर यूनियन सदस्य पांच अक्तूबर से ही हड़ताल पर हैं और कार्य का बहिष्कार कर रखा है। संयुक्त कार्यसमिति के आह्वान पर हड़ताल पर गए कर्मियों प्रमुख मांग है कि परिवहन निगम का सरकार में समायोजन किया जाए जिससे 48 हजार कर्मी सरकारी कर्मचारी हो जाएं
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मंजू रानी फाइनल में चुकी,मिला रजत पदक
मंजू रानी ने उलान उदे रुस में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पराजित हुई मंजू रानी को रजत पदक मिला है.18 साल बाद यह पहला अवसर है जब किसी भारतीय महिला मुक्केबाज ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है.मंजू रानी से पहले एम सी मैरी कॉम वर्ष 2001 में अपने पदार्पण विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी. मैरी कॉम इस बार 51 किलो वर्ग में अपनी किस्मत आजमा रहीं थी, लेकिन उसे भी सेमी फाइनल में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा.इस टूर्नामेंट में भारत ने एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते.
संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते मैं अपना बयान वापस लेता हूं.-केंद्रीय मंत्री आरएस प्रसाद
केंद्रीय मंत्री आरएस प्रसाद ने अपनी टिप्पणी पर एक बयान जारी किया कि देश भर के टाकीजो में 3 फिल्में जारी की गईं। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने कहा कि दिन में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई जो 3 फिल्मों का रिकॉर्ड है केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि अगर फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं तो फिर देश में मंदी कैसे है?अपने इस विवादित टिप्पणी को लेकर रविशंकर प्रसाद ने एक बयान जारी किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मेरे बयान का पूरा विडियो उपलब्ध है लेकिन मुझे दुख है कि बयान के एक हिस्से को संदर्भ से अलग कर तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार आम लोगों की भावनाओं का ख्याल रखती है.एक संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते मैं अपना बयान वापस लेता हूं.
29 दिव्यांग कुष्ठ रोगियों का शल्य क्रिया के बाद फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन
महासमुन्द-राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय, महासमुंद में कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देशन में 29 दिव्यांग कुष्ठ रोगियों का सफल शल्य क्रिया 24 सितम्बर से 27 सितम्बर 2019 तक क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान रायपुर के सर्जन, डाॅ. के.एम. काम्बले द्वारा किया गया था।
उक्त 29 मरीजों का शल्य क्रिया पश्चात् फिजियोथेरेपी कराने हेतु जिला चिकित्सालय, महासमुंद में 11अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2019 तक शिविर लगाया गया है। इस शिविर में 11 एवं 12.अक्टूबर 2019 को क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान रायपुर के अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट कार्तिक घोटवाल द्वारा फिजियोथेरेपी कराया गया तत्पश्चात् जिला चिकित्सालय, महासमुंद के स्थानीय फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा 23 अक्टूबर 2019 तक नियमित रूप से फिजियोथेरेपी कराया जावेगा।
शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अघिकारी, महासमुंद डाॅ एस.पी.वारे द्वारा मरीजो को संबोधित करते हुए कहा गया कि जिस प्रकार से फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा एक्सरसाईज करना बताया जा रहा है उसे नियमित रूप से करते रहेंगे तभी शल्य क्रिया का परिणाम अच्छा रहेगा एवं किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो फिजियोथेरेपिस्टों को बताकर अपने शंका का समाधान कर लेवे। उक्त फिजियोथेरेपी शिविर में जिला चिकित्सालय, महासमुंद के सिविल सर्जन, डाॅ. आर.के.परदल एवं जिला कुष्ठ अधिकारी महासमुंद डाॅ. व्ही.पी.सिंह का मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है एवं शिविर को सफल बनाने हेतु जिला कुष्ठ सलाहकार ए.पी.शुक्ला, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के सभी स्टाफ एवं जिला चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ नियमित रूप से लगे हुए है।
PM नरेंद्र मोदी के भतीजी के पर्स छीनने की घटना के मामले में 1 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी के पर्स छीनने की घटना के मामले में पुलिस ने नोनू के रूप में पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी के पास से छीना गया सामान बरामद कर लिया गया है.इस मामले मे डीसीपी नॉर्थ दिल्ली मोनिका भारद्वाज ने बताया कि कल स्नैचिंग का मामला दर्ज किया गया था सीसीटीवी फुटेज व् अन्य जानकारियों के माध्यम से हमने सोनीपत से केस के सिलसिले में 21 साल के गौरव उर्फ नोनू को गिरफ्तार किया है.दूसरे आरोपी बादल को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.हमने स्नैचिंग में इस्तेमाल की जाने वाली टू-व्हीलर छीनने वाली चीजें भी बरामद की हैं.
आदित्य आर्केड बिल्डिंग में आज सुबह लगी आग 8 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला
मुंबई: ड्रीमलैंड सिनेमा, चरनी रोड के पास आदित्य आर्केड बिल्डिंग में आज सुबह एक लेवल -3 फट गया जिसके कारण बिल्डिंग में आग लग गई.आग लगने की सुचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की वाहने घटना स्थल पर पहुची फायर ब्रिगेड के जवान ऑपरेशन के लिए बिल्डिंग के अंदर चले गए व इमारत में फंसे आठ लोगों को फायर ब्रिगेड ने बचाया है तथा अन्य व्यक्तियों की खोज अभियान फायर ब्रिगेड के जवान शुरू कर बचाव अभियान चला रहे है.
महासमुंद के मुनीष दे रहे है युवाओं को प्रेरणा –
महासमुंद :बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था. इसके बावजूद बचपन की अपनी ख्वाहिश को पूरा करने की ठानी और प्रैक्टिस किया और अपनी फिटनेस में ध्यान दिया.उनके दुबलेपन में दुनिया हसने लगे फिर भी मुनीष ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी और अपनी निरतंर प्रयास में आज सफल फिटनेस ट्रेनर और बिजनेस गाइड लाइनर बन चुके .मीडिया से बातचीत में मुनीष ने बताया कि वह अभी एक फिटनेस मॉडल है और धमतरी शहर में फिटनेस मैनेजर के पद पर राजपूत फिटनेस में कार्यरत है.

मुनीष न केवल एक फिटनेस आइकॉन के रूप में उभर रहे है और युवाओं को प्रेरणा भी दे रहे है साथ ही साथ बेरोजगारों को कैरीयर गाइडेन्स भी दे रहे है .मुनीष साहू देवनारायण साहू के पुत्र है जो अभी पुलिस में पदस्त है मुनीष विलक्षण प्रतिभा के धनी multitalented है.ये युवाओ के लिए एक आयडल साबित हो रहे है.
जनपद पंचायत अध्यक्ष ने पेड़ के आड़ में छिपकर 17-18 हाथियों के दल से बचाई अपनी जान
महासमुंद- हाथी प्रभावित क्षेत्र कुकराडीह से वापस लौटते समय जनपद पंचायत के अध्यक्ष ने पेड़ के आड़ में छिपकर 17-18 हाथियों के दल से अपनी जान बचाई.सिंगल रोड के होने के कारण उनकी कार खेत में फंस गई जिसे आज सुबह लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर में कुकराडीह में एक दंतैल ने एक वृद्ध को कुचलकर मार डाला.इस कारण क्षेत्र के लोगो में आक्रोशित हो गए थे इस कारण प्रशासन के लोगो व ग्रामीणों के बीच बहस होने के कारण वंहा पर का माहौल गरमा गया था व् बहसबाजी चल रही थी इसकी सुचना पाकर महासमुंद जनपद पंचायत अध्यक्ष धरमदास महिलांग भी घटना स्थल कुकराडीह पहुचे वंहा का माहौल शांत होने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष वापस अपने घर जोबा जाने के लिए रात 8 बजे कार में अकेले निकले.

कुकराडीह से थोड़ी दूर जाने के बाद कार की रौशनी में दूर से देखते है कि 17-18 हाथियों का दल निकल रहा था उन्होंने अपनी कार को वापस कुकराडीह की ओर मोड़ना चाहा पर सिंगल रोड होने के कारण कार मुड नही सकी और खेत में जाकर फंस गई.इस पर जनपद पंचायत अध्यक्ष धरमदास महिलांग कार की इंजन व् लाईट को बंद कर हाथियों के गमन दिशा से उलटी दिशा की और दौड़ कर एक वृक्ष के पीछे छुपकर कर अपनी जान बचाई.
इस वर्ष ब्रह्मोत्सव के दौरान करीब 8 लाख भक्तों ने तिरुपति बालाजी के किए दर्शन-गोविंदा,,गोविंदा
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में इस वर्ष ब्रह्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया. टीटीडी के आर्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघाल ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भीड़ काफी होने के बावजूद भक्तों ने संयम से काम लिया व भगवान बालाजी के दर्शन किये.
पिछले वर्ष 5.8 लाख भक्तों ने भगवान बालाजी के दर्शन किये थे. इस वर्ष ब्रह्मोत्सव के दौरान करीब 8 लाख भक्तों ने बालाजी के दर्शन किये.सोमवार को एक ही दिन में 1.5 लाख भक्तों ने बालाजी के दर्शन किये जो एतिहासिक रहा.
सीईओ ने बताया कि इस वर्ष ब्रह्मोत्सव में 3.23 भक्तों ने केस चढाए हैं.इस वर्ष भक्तों में 34 लाख लड्डू प्रसाद बांटे गये हैं.जबकि पिछले साल 24 लाख लड्डू वितरित किये गये थे।
सिंघाल ने बताया कि ब्रह्मोत्सव के दौरान 20,50,85,000 रुपये हुंडी आय प्राप्त हुई है.उन्होंने भक्तों को अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले टीटीडी और अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी.