Home Blog Page 915

वायरल विडियो :भेड चराते हुए टिक-टॉक पर बनाया विडियो 3 लाख से ज्यादा बार देखा चूका है-

नई दिल्ली: आज इन दिनों टिक-टॉक पर छाया हुआ है इस वीडियो का क्रेज़ जिसमें एक आदमी अपनी भेड़ों  को चराते हुए गाने को अपने होठो(lips) से गाते हुए दिख रहा है.

यह विडियो तेजी से  वायरल हो चुका है .गाने में आदमी कहता है, ‘इनको हम लेके चले हैं, अपने संग, अपनी नगरिया’ गाने पर इनका वीडियो टिक tok पर आग लगा रहा है. यह वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा चूका है.

अवैध रेत खदान से 39 हाइवा व 1 पोकलेन मशीन बरामद,संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

बलौदाबाजार– कसडोल विकासखण्ड के ग्राम पैरागुड़ा में अवैध रेत खनन का एक बड़ा मामला पकड़ाया है। राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर से ही 39 हाइवा और 1 पोकलेन मशीन बरामद कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन और आरटीओ की अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की गई है। पोकलेन मशीन को नदी पर ही सील कर दिया गया है और सभी हाइवा वाहनों के विरुद्ध प्रकरण बनाकर कसडोल थाने के सुपुर्द किया गया है।

उक्त कार्यवाही एसडीएम कसडोल  टेकचंद अग्रवाल के नेतृत्व में जिला खनिज अधिकारी एम.चंद्रशेखर,तहसीलदार शंकरलाल सिन्हा, नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा, थानेदार  दीनबन्धु उइके,राजस्व निरीक्षक कैवर्त्य सहित राजस्व और पुलिस कर्मचारियों ने भारी मशक्कत करके सभी वाहनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।

ग्राम चौपाल पंचायती राज की है पहचान-योगेश्वर

महासमुंद -ग्राम पंचायत शेर,मोंगरा और सल्हेभाठा के ग्रामीणों ने जनपद सदस्य एवम किसान मोर्चा उपाध्यक्ष योगेश्वर चन्द्राकर की उपस्थिति में आयोजित संयुक्त चौपाल में किसानों के पट्टे के ऑनलाइन दुरुस्तीकरण नही होने से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र दुरुस्तीकरण के लिए पहल करने का आग्रह किया
ग्रामीणों के अनुसार पूर्वजों की मृत्यु के उपरांत उनके वारिशों के नाम पर पट्टे तो दे दिए गए है पर कर्मचारियों के लापरवाही के कारण आज तक कम्प्यूटर में ऑनलाइन दुरुस्त नही किया गया है जिससे आज भी मृत पूर्वजों के नाम ही प्रदर्शित हो रहे है चुकी अभी गिदावरी रिपोर्ट दी जा रही है साथ ही सामने अब किसानों को फसल बेचने है जिसके लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जाना है पर ऑनलाइन में नाम ही नही होने के कारण पंजीयन नही हो पा रहा है
 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा,प्रधानमंत्री सम्माननिधि,बोनस,खेत की खरीदी बिक्री एवम नक्सा खसरा मिल पाने में दिक्कत हो रही है बहुत से किसानों ने नामांतरण एवम दुरुस्तीकरण के नाम पर 5000 से 7000 तक पैसे लिए जाने के बाद भी काम नही करने की शिकायत किया ऐसी स्तिथि में चन्द्राकर  ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सुनील चन्द्रवँशी से दूरभाष से सम्पर्क कर शीघ्र व्यवस्था सुधार किसानों के सम्पूर्ण समस्या के निराकरण समय सीमा के भीतर हल करने की बात कही है इस दौरान प्रमुखरूप से मोगरा सल्हेभाठा और शेर के ग्रामीण सरपंच श्याम साकरकर,शेर सरपंच हरेन साहू,कुशलराम साहू,लखन साहू,कलाराम साहू,चिंताराम साहू,घसियाराम,ननन्द कुमार साहू,तुलस,मोहन साहू,संतोष साहू,गिरधर विश्वकर्मा,रामलाल नायक,ईश्वर निषाद,नकुल निषाद,प्रदीप निषाद,हेमलाल,खेद साहू एवम बड़ी संख्या में ग्रामीण जनो ने सामिल होकर अपनी व्यथा रखी!

आरे कॉलोनी पर बड़ा फैसला लिया सुप्रीम कोर्ट ने,अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को

साभार ANI

मुम्बई-आरे कॉलोनी पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि वर्तमान में आरे में कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा और यथास्थिति बनाए रखी जाए.मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले को पहले जांच करने के बाद  टिप्पणी की जाएगी. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि बताएं अपने अब तक कितने पेड़ काटे गए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पेड़ों की कटाई अगर गलत है तो गलत है.कोर्ट ने इस दौरान महाराष्ट्र सरकार से हलफनामा मांगा और मौजूदा स्थिति की जानकारी मांगी है साथ ही कोर्ट ने कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने के लिए कहा, जिन्हें विरोध करने पर गिफ्तार किया गया.

ज्ञात हो कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए दायर चार याचिकाओं को खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट ने शनिवार को भी पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हाई कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद आरे कॉलोनी में आधी रात में ही पेड़ों की कटाई शुरू हो गई थी.

राजद के नेता के भाई की गोलीमार कर हत्या,जुर्म दर्ज

बिहार के नालंदा में अज्ञात हमलावरों ने राजद के नेता के भाई चंदन कुमार की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी है.नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार ने कहा, ‘यह घटना रात के समय हुई पीड़ित एक छात्र है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है आगे मामले की जांच जारी है.जानकारी के मुताबिक चंदन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। राजद नेता सत्येंद्र कुमार के भाई चंदन घर में खाना खाकर सो रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घर के अंदर घुसकर सो रहे चंदन को गोलियां मार दी

 

नदी के बीचो-बीच पुल टूटकर गिरा,फंसे यात्रीयों को निकाला बाहर

साभार ANI

गुजरात में जूनागढ़ के मलंका गांव में रविवार को एक पुल टूटने से एक  हादसा हो गया। इस हादसे में अभी तक किसी भी तरह से नुकसान की खबर नहीं है.दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने पुल में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.पुल के ढहने से 500 मीटर तक सड़क में दरार आ गई है.

बताया जा रहा है कि इस बार की अधिक बारिश की वजह से पुल के नीचे की जमीन खाली हो गई थी, जिसके चलते पुल ढह गया.नदी के बीचोबीच पुल टूटकर गिरा. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय पुल से कुछ गाड़ियां गुजर रही थीं.घटना के वक्त पुल के पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने ढहने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई व पुलिस वहां पहुंचकर फंसे घायलों को निकाला.

भाजपा नेता के परिवार के तीन सदस्यों और बेटे के दोस्त की हत्या,3 गिरफ्तार

महाराष्ट्र-भाजपा पार्षद रवींद्र खरात, उनके परिवार के तीन सदस्यों और बेटे के दोस्त की तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के बाहर हत्या कर दी. उक्त घटना महाराष्ट्र के जलगांव में भुसावल की है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने खरात और अन्य पर गोलियां चलाईं और चाकू से हमला किया. मामले में पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार किया है.आगे की जांच चल रही है.

पुलिस के अनुसार हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार जप्त कर लिया गया हैं. इस हादसे में घायलों को पास के अस्पताल लाया गया लेकिन, इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। हमले में खरात के साथ 3 अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। वारदात के पीछे की असल वजह अभी पता नहीं चल सकी है।इसकी जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

श्रीकन्याका परमेश्वरी मंदिर में 2 करोड़ रुपए के 4 किलो सोने और करंसी नोटों से सजी देवी माँ

साभार ANI

नवरात्र के पावन पर्व पर देश के विभिन्न दुर्गामन्दिर के अलावा स्थापित दुर्गा पंडालो को आकर्षक ढंग से सजाया गया है कही सोने से बनी माँ दुर्गा की प्रतिमा,चंद्रयान तो कही आधुनिक युग के रोजमर्रा की वस्तुयों तो कही पर पर्यावरण के लिए बाटल से बनाया गया पंडाल जो जागरूकता का संदेश देती है का निर्माण किया गया है

#आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्रीकन्याका परमेश्वरी मंदिर में लगभग 2 करोड़ रुपए के 4 किलो सोने और करंसी नोटों से सजा देवी देवता और मंदिर के अंदरूनी भाग को बनाया गया है जिसे देखने के लिए भक्त बड़ी संख्या में मन्दिर पहुच रहे है.मन्दिर को किस तरह से सजाया गया है इसके लिए देखे वीडियो

अभिताभ ने पूछा कि “बताओ पहला इनाम किसको मिलना चाहिए खिलाड़ी को या कैमरामैन को…

नई दिल्ली:  महानायक अभिताब बच्चन जितने फिल्म इंडस्ट्री में तत्पर रहते हैं उतने ही वह सोशल मीडिया पर भी सक्रीय हैं, उन्होंने एक  वीडियो शेयर किया है. जो अब  वायरल हो रहा है.

यह वीडियो इतना शानदार है कि इसे देखने के बाद हंसी को नहीं रोक पाएंगे, यह वीडियो एक एथलीट प्रतियोगिता का लाइव क्लिप है. एथलीट्स का वीडियो बनाने वाला कैमरामैन सारे धावकों से आगे निकल जाता है. देखे वीडियो

इस वायरल वीडियो सारे एथलीट दौड़ लगा रहे हैं,साथ ही उनको कवर करने वाला कैमरामैन उनसे भी तेज दौड़ता हुए रेस एंडिंग प्वाइंट पर पहुंच जाता है. कैमरामैन इतना तेज दौड़ते कवर करता है कि अनजाने ही वह रेस का ओरिजनल विनर बन जाता है.

इस वीडियो ने अमिताभ बच्चन को भी हैरत में डाल दिया है. ईएफ अशोक मिस्त्री के नाम की आईडी से शेयर हुए इस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने रीट्वीट करते हुए एक सवाल पूछा है. अमिताभ बच्चन ने इसके बारे में लिखा है, “बताओ पहला इनाम किसको मिलना चाहिए खिलाड़ी को या कैमरामैन को…”

मीन-अप्रत्याशित लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे

साभार-AstroSage.com
मेष

आशा व निराशा के बीच तनाव व चिंता रहेंगे। व्ययवृद्धि पर नियंत्रण नहीं रहेगा। दूसरों से अपेक्षा न करें।जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी तथा भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। आय होगी। कारोबारी लाभ बना रहेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।

वृष

व्यापार-व्यवसाय में लाभ वृद्धि होगी। घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। रुका हुआ पैसा तथा पैसा वसूली में सफलता मिलेगी। मनोरंजक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है।आलस्य हावी रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लाभ होगा।

मिथुन

आर्थिक उन्नति हेतु विचार-विमर्श लाभकारी रहेगा। तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत हो सकती है। किसी तीर्थ यात्रा का आयोजन हो सकता है। सामाजिक सेवा व दान-पुण्य के कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। मित्रों तथा परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।

कर्क

धन प्राप्ति सुगम होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।किसी धर्मस्थल की यात्रा-दर्शन आदि के सुयोग बनेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। राजकीय व्यक्ति से परिचय बढ़ सकता है। व्यस्तता रहेगी। थकान व कमजोरी रह सकती है।

सिंह

वाहनादि के प्रयोग में सावधानी रखें। कुसंगति से बचें। हंसी-मजाक में हल्कापन न हो तथा दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप न करें। व्यापार ठीक चलेगा।सेहत के बारे में लापरवाही भारी पड़ सकती है। काम करते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी व लापरवाही न करें।

कन्या

किसी बड़ी समस्या का समाधान होगा। विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। घर-बाहर सब तरफ हर कार्य में सहयोग प्राप्त होगा। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। धन प्राप्ति सुगम होगी। उत्साह व प्रसन्नता बने रहेंगे।

जय माँ शारदा

तुला

किसी संपत्ति का सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। किसी कार्य की बाधा दूर होकर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। घर-बाहर वातावरण अनुकूल बनेगा। मित्रों व संबंधियों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा। उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे।

वृश्चिक

किसी पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। रचनात्मक तथा बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे।किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। वरिष्ठ व्यक्तियों की शुभ सलाह प्राप्त होगी। रुके कार्यों में गति आएगी। धनार्जन होगा।

धनु

मेहनत अधिक और लाभ कम होगा। कार्यों की सफलता में शंका रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। धनहानि की आशंका है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा।

ॐ नम: शिवाय

मकर

किसी बड़े कार्य को करने की योजना बनेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। परमार्थ करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। थोड़े प्रयास से कार्य पूर्ण होंगे। मित्रों व रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। प्रसन्नता रहेगी।

कुंभ

मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। अच्‍छी खबरें मिलेंगी। आय बनी रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। किसी मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। विवेक का प्रयोग समस्या से मुक्ति दिलाएगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।

मीन

अप्रत्याशित लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य की अनुकूलता रहेगी। किसी बड़े काम के लंबित प्रयास अब सफल रहेंगे। अपेक्षित कार्य पूर्ण होने से उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी।