Home Blog Page 912

आतंकवादियों द्वारा मारे गए एक मजदूर के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा मारे गए राज्य के एक मजदूर सेठी कुमार सागर के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है

कांकेर का सीताफल है खास, दूर-दूर तक पहुंच रही मिठास : स्वसहायता समूह की महिलाओं सहित अन्य को 25 लाख रुपये तक होगा लाभ

इस वर्ष 200 टन सीताफल विपणन का है लक्ष्य जिले में 3 लाख 19 हजार है सीताफल के पौधे

सीताफल का स्वाद आखिर कौन नही लेना चाहता। इसकी मिठास और स्वाद इतना बढ़िया है कि सीजन में इस फल को हर कोई स्वाद चखना चाहता है। यह फल जितना मीठा है, उतना ही स्वादिष्ट और पौष्टिक भी है। कांकेर जिले में इस फल की न सिर्फ प्राकृतिक रूप से खूब पैदावार हो रही है, हर साल उत्पादन एवं विपणन भी बढ़ रहा है। कांकेर के सीताफल की अपनी अलग विशेषता होने की वजह से ही अन्य स्थानों से भी इस फल की डिमांड आ रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा सीताफल को न सिर्फ विशेष रूप से ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं मार्केटिंग में सहयोग कर इससे जुड़ी महिला स्व सहायता समूह को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी दिया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष सीताफल का ग्रेडिंग और संग्रहण करने वाली स्व सहायता की महिलाओं एवं इससे जुड़े पुरुषों को लगभग 25 लाख रुपये तक की आमदनी होने की उम्मीद है। प्रशासन द्वारा कांकेर वैली फ्रेश सीताफल के रूप में अलग-अलग ग्रेडिंग कर 200 टन विपणन का लक्ष्य रखा गया हैं।

वैसे तो सीताफल का उत्पादन अन्य जिलों में भी होता है लेकिन कांकेर जिला का यह सीताफल राज्य में प्रसिद्ध है। यहाँ प्राकृतिक रूप से उत्पादित सीताफल के 3 लाख 19 हजार पौधे हैं, जिससे प्रतिवर्ष अक्टूबर से नवम्बर माह तक 6 हजार टन सीताफल का उत्पादन होता है। यहां के सीताफल के पौधौ में किसी भी प्रकार के रासायनिक खाद या कीटनाशक का प्रयोग नहीं किया जाता है। यह पूरी तरह जैविक होता है। इसलिए यह स्वादिष्ट होने के साथ पौष्टिक भी होता हैं। यहां से प्राकृतिक रूप से उत्पादित सीताफल को आसपास की ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष संग्रह कर बेचते आ रहे हैं। इससे थोड़ी बहुत आमदनी उनको हो जाती थी। लेकिन उन्हें पहले कोई ऐसा मार्गदर्शक नही मिला जो मेहनत का सही दाम दिला सके। कुछ कोचिए और बिचौलियों द्वारा औने-पौने दाम में वनवासी ग्रामीण संग्राहकों से सीताफल खरीदकर अधिक दाम में बेचा जाता था। इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संग्राहकों को आर्थिक लाभ के साथ आत्मनिर्भर बनने की राह बताई गई। स्वसहायता समूह के माध्यम से सीताफल को बाजार तक पहुचाने के उपाय बताए गए। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण और साधन उपलब्ध कराकर स्थानीय लोगों को वास्तविक फायदा पहुंचाने की पहल की गई.

अब स्थानीय संग्राहक गांव में ही सीधे स्वसहायता समूह की महिलाओं को सीताफल विक्रय कर उचित दाम प्राप्त करते है। समूह से जुड़ी महिलाएं रायपुर, धमतरी सहित दुर्ग भिलाई के मरीन ड्राइव, मंडी एवं अन्य शहरों में सीताफल बेचकर लाभ कमा रही है। शासन की पहल पर वन विभाग द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं को पैकेजिंग और वाहन की सुविधा प्रदान की गई है। एक अलग मिठास लिए इस सीताफल का स्वाद अन्य राज्यों के लोगों तक भी पहुंच चुकी है। यही वजह है कि कुछ बड़े व्यवसायी इसे कोलकाता तक विक्रय के लिए ले जाना चाहते है। इस संबंध में शासन की ओर से कलकत्ता और वारंगल में सीताफल विक्रेताओं की बात हो रही है, वहां लगभग 5 से 10 टन सीताफल की मांग की गई है।

राज्य सरकार द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं को सीताफल के पैकेजिंग, विपणन और सीताफल पल्पिंग के प्रशिक्षण के लिए कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया। सीताफल संग्रहण के लिए 28 सीताफल कलेक्शन सेंटरो में विशेष ट्रैनिंग दिया गया है। वर्तमान में काँकेर, चारामा और नरहरपुर विकासखंड के 77 ग्रामों में कलेक्शन पॉइन्ट बनाकर महिला समूहों के माध्यम से सीताफल संग्रह का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा सड़क के किनारे बैठने वाले सीताफल विक्रेताओं को भी स्वसहायता समूह के माध्यम से सीताफल बेचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सीताफल का दुगुना व्यवसाय महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से किया जाएगा।

काँकेर वेली फ्रेश सीताफल के ब्रांड नाम से सीताफल की ग्रेडिंग कर मार्केटिंग के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। काँकेर वेली फ्रेश का सीताफल 20 किलोग्राम के कैरेट और एक किलोग्राम के बॉक्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। प्रशासन द्वारा सीताफल की खरीदी महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से हो सके इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं। संग्राहकों के साथ ग्रेडिंग करने वाली महिलाओं को लाभ पहुंचाने और सीताफल आसानी से सभी लोगों तक पहुंच सके इस दिशा में भी कदम उठाया गया हैं। यहाँ संग्रहण एवम ग्रेडिंग से जुड़े लोगों के अलावा कांकेर के लोगों को भी खुशी है कि प्रशासन के इस पहल से स्थानीय लोगों को लाभ मिलने के साथ उनके जिले के सीताफल की पहचान लगातार बढ़ती जा रही है.

पुलवामा हमला में मारे गए राज्य के सागर परिवार को 4 लाख रूपये देने की घोषणा :भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा मारे गए राज्य के एक मजदूर सेठी कुमार सागर के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना‘  : दम्पत्तियों को मिलेगा ढाई लाख प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र

छत्तीसगढ़ अस्पृश्यता निवारणार्य अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना नियम 1978 (यथा संशोधित नियम 2019 के अनुसार) अंतर्जातीय विवाह करने वाले दम्पत्तियों को 2 लाख 50 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदान की जायेगी। प्रोत्साहन राशि प्रति दम्पत्ति उनसे भुगतान पूर्व 10 रूपये के रसीद नान-ज्युडिशियल के स्टॉप पेपर पर प्राप्त होने पर एक लाख रूपए दम्पत्ति के संयुक्त बैंक खाते में आरटीजीएस अथवा एनईएफटी के माध्यम से जमा कराया जाएगा। शेष डेढ़ लाख रूपए दम्पत्ति के संयुक्त नाम एवं सहायक यायुक्त आदिवासी विकास के पद नाम के संयुक्त रूप से राष्ट्रीयकृत बैंक में 3 वर्ष के लिए फिक्स डिपोजिट रखा जाएगा। एफडी संबंधित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास की शासकीय अभिरक्षा में रहेगी। एफडी की निर्धारित अवधि समाप्ति के अधिकतम 2 वर्ष के भीतर दम्पत्ति द्वारा स्वयं उपस्थित होकर राशि प्राप्त करनी होगी अन्यथा एफडी आहरित कर राशि शासकीय खजाने में जमा कर दी जाएगी। दम्पत्ति में से किसी एक की मृत्यु की दशा में जीवित सदस्य को एफडी की राशि का भुगतान किया जाएगा.

अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अंतर्जातिय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि के लिए आवेदन दम्पत्ति में से जो अनुसूचित जाति वर्ग का है जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के जिस जिले से मूल्य निवास एवं जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है उसी जिले के कलेक्टर अथवा सहायक आयुक्त आदिवसी विकास विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक दम्पत्ति मेें से अनुसूचित जाति सदस्य को अनुसूचित जाति का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति तथा गैर अनुसूचित जाति सदस्य को गैर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य, कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, नगर निगम एवं नगर पालिका अध्यक्ष से प्राप्त प्रामाण पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। प्रोत्साहन राशि पात्रता के लिए अंतर्जातीय विवाह करने की तिथि से एक वर्ष की अवधि के अन्दर आवेदन करना होगा.

अधिकारियों ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह को हिन्दु मैरिज एक्ट-1955 के तहत सक्षम अधिकारी के कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। दम्पत्ति में से किसी की भी आयु 35 वर्ष से अधिक न हो तथा युवक की आयु 21 वर्ष तथा युवती की आयु 18 वर्ष से कम न हो। दम्पत्ति में से अनुसूचित जाति के व्यक्ति को छत्तीसगढ़ का मूल्य निवासी अनिवार्य है। दम्पत्ति में से कोई भी छत्तीसगढ़ अथवा अन्य किसी भी राज्य से ऐसी किसी योजना से लाभान्वित न हुआ हो। द्वितीय विवाह पर कोई राशि देय नहीं होगी। परंतु विधवा महिला द्वारा पुनर्विवाह करने पर इस योजना का लाभ लेने के पात्र होगी। केन्द्र अथवा राज्य सरकार में से किसी एक योजना का ही लाभ लिया जा सकता है। आवेदन पत्रों की छानबीन कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी, उपसंचालक, समाज कल्याण तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास की तीन सदस्यीय छानबीन समिति द्वारा की जाएगी.

राज्यपाल को नगरीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी ज्ञापन सौंपा-

रायपुर :राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और नगरीय निकाय के निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक  बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री  प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल,  श्रीचंद सुंदरानी,  सच्चिदानंद उपासने, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और प्रतिनिधिमण्डल के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

 

कलेक्टर ने सोसाइटियों का दौरा कर धान खरीदी की तैयारियों का लिया जायज़ा

अर्जुनी सोसाइटी में अनुपस्थित 7 कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश

बलौदाबाजार: कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज जिले की तीन सोसायटियों – अर्जुनी, खोखली और तरेंगा का आकस्मिक दौरा कर धान खरीदी के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने इस दौरान बोये गए धान फसल के वास्तविक रकबे का सत्यापन किया। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर तक सम्पूर्ण डेटा का सत्यापन कर ऑनलाइन एंट्री करना है। इसलिए यह काम प्राथमिकता से समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने अर्जुनी सोसाइटी में अनुपस्थित 7 कर्मचारियों के एक दिन का तनख्वाह काटने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर  जोगेंद्र नायक सहित धान खरीदी से जुड़े तमाम बड़े अफ़सर इस अवसर पर उपस्थित थे।

कलेक्टर  गोयल ने कहा कि किसानों से धान खरीदी का काम राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता में है। लगभग ढाई महीने तक इस साल 15 नवम्बर से लेकर अगले साल 31 जनवरी तक यह अभियान चलेगा। जिले में राज्य शासन की कार्य-योजना के अनुरूप तमाम तैयारियां चल रही हैं। 86 सोसाइटियों के 149 खरीदी केन्द्रों पर धान खरीद जाएगा। फिलहाल किसानों के पंजीयन और गिरदावरी से हासिल रकबा मिलान का काम युद्धगति से जारी है। इस साल पंजीयन में रकबे के साथ-साथ खसरा नम्बर का उल्लेख भी किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि धान का खरीदी मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विन्टल हो जाने से कुछ गैर किसान भी अवैध तरीकों का सहारा लेकर पंजीयन के लिए आ सकते हैं। इसलिए हमें सावधान रहना होगा और किसी भी हालत में हमें ऐसे तत्वों से बचना है.

कलेक्टर ने कहा कि अतिक्रमित भूमि, भू-अर्ज़न और रास्तों पर बोये गए धान फसलों का बिक्री के लिए पंजीयन नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजस्व पटवारी और सहकारी समितियों के प्रबंधकों को आपसी तालमेल के साथ सरकार के इस बड़े काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कुछ किसानों के रकबे का विभिन्न अभिलेखों से मिलान भी किया। उन्होंने खोखली में खाद-बीज गोदाम का निरीक्षण भी किया और उचित तरीके से भण्डारित करने के निर्देश दिए। अर्जुनी सोसाइटी में साफ-सफाई और रिकार्डों का समुचित रख-रखाव नहीं था। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य में सुधारने की हिदायत दी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर एवं खाद्य शाखा के प्रभारी राकेश गोलछा, सहकारी बैंक के नोडल अफसर  एल.साहू, एसडीएम लवीना पांडे और महेश राजपूत भी दौरे में साथ थे।

जिला अस्पताल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के हाथों मिला सम्मान-

राष्ट्रीय कायाकल्प पुरस्कार

बलौदाबाजार: जिला अस्प्ताल बलौदाबाजार को राज्य स्तर के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी कायाकल्प पुरस्कार से नवाजा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नई दिल्ली के इंडिया हैबीटेट सेन्टर में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किये। पुरस्कार में एक शानदार ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सिविल सर्जन डॉ अभय सिंह परिहार और कन्सलटेन्ट स्वाति यदु ने ये सम्मान ग्रहण किये। नई दिल्ली से लौट कर सिविल सर्जन डर.परिहार ने आज कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से मुलाकात की और सम्मान में मिले ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र उन्हें सौंपा.

कलेक्टर ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, नर्सों, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सिविल सर्जन डॉ परिहार ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डर हर्षवर्धन को छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से सुगंधित जवा फूल चावल और हस्तनिर्मित शाल भेंटकर उनका सम्मान किया। जिला अस्पताल में मरीजों की अच्छी सेवा और उत्कृष्ट साफ-सफाई के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है।

वायुसेना भर्ती रैली-दूसरे चरण में की भर्ती में सुबह पांच बजे से लगा अभ्यर्थियों का तांता

फ़ाइल् फोटो

धमतरी -भारतीय वायुसेना द्वारा जिले में पहली बार भर्ती रैली का 13 अक्टूबर से आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में शामिल रहे 3049 अभ्यर्थियों में 122 का चयन अंतिम रूप से हुआ। भर्ती रैली के दूसरे चरण में आज धमतरी सहित प्रदेश 14 जिलों के अभ्यर्थी सुबह पांच बजे से रैली में शामिल होकर अपनी शारीरिक एवं मानसिक योग्यता व क्षमता की परीक्षा दिलाई। आज प्रदेश भर से आए कुल दो हजार 369 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए।

 स्थानीय आमातालाब रोड स्थित पंढरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों पहले टोकन वितरित किया गया, फिर उन्हें वायुसेना के अधिकारियों के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। इसके उपरांत अभ्यर्थियों की ऊंचाई मापी गई। तत्पश्चात् 165 सेंटीमीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अर्हता प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र सहित एवं अन्य दस्तावेजों का परीक्षण सेना के अधिकारियों के द्वारा किया गया। दस्तावेज में किसी प्रकार की आशंका होने पर मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारियों से उसका परीक्षण कराया जाता है।

फ़ाइल् फोटो

अभ्यर्थी के शरीर पर टैटू आदि की जांच करने के उपरांत उन्हें कन्सेंट फॉर्म भरवाकर दौड़ में शामिल होने हेतु क्रमशः चेस्ट नंबर वितरित किए गए। इसके बाद अभ्यर्थियों को स्टेडियम के पीछे तैयार किए गए रनिंग ट्रैक पर 100 की संख्या में चार राउण्ड, यानी 1600 मीटर दौड़ाया गया। छह मिनट 30 सेकण्ड में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों के द्वितीय स्तर का शारीरिक परीक्षण (पीएफटी-2) किया गया, जिसमें पुशअप, सिटअप व स्कॉट्स शामिल हैं। तत्पश्चात् इसमें सफल रहे अभ्यर्थियों को स्टेडियम के हाल में 400-400 की संख्या में लिखित परीक्षा में शामिल किया गया। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले दिन मेडिकल फिटनेस टेस्ट तथा उसके बाद सामूहिक चर्चा में भाग लेना पड़ता है। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची भारतीय वायुसेना के द्वारा जारी की जाती है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  रजत बंसल की विशेष पहल पर जिले में पहली बार वायुसेना भर्ती रैली का आयोजन 13 अक्टूबर से किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के सभी 27 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए। पहले चरण में 13 जिले के अभ्यर्थी तथा आज से आयोजित दूसरे चरण में 14 जिलों के अभ्यर्थी रैली में सम्मिलित हुए, जिसमें धमतरी जिला सहित रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, सरगुजा तथा सूरजपुर जिला सम्मिलित हैं।

आज सुबह कलेक्टर ने भर्ती स्थल पर पहुंचकर दौड़ में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हरी झण्डी दिखाई। तत्पश्चात् उन्होंने विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक परीक्षण युनिट कैम्प का अवलोकन किया। साथ ही कलेक्टर एवं रैली के इंचार्ज कर्नल रिपुदमन सिंह ने रैली में शामिल उम्मीदवारों की हौसला-अफजाई भी की। बाहर जिले से आने वाले अभ्यर्थियों को ठहराने जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की गई है। स्थानीय मराठामंगल भवन, विंध्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन, कोड़ूमल धर्मशाला में अभ्यर्थियों को ठहराया गया था।

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में कोई भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा

साभार ANI

मुंबई शहर के आर्थिक अपराध विंग डीसीपी श्रीकांत परोपकारी ने मुंबई में एज़प्लैनेड कोर्ट के बाहर उपस्थित पीएमसी के जमाकर्ताओं से कहा कि इस मामले में कोई भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.आप रोज आकर मुझसे मिल सकते हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आपका पैसा आपको वापस कर दिया जाए.

ज्ञात हो कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में घोटाला होने के बाद से तीन खाता धारकों की मौत हो चुकी है. इस में से दो खाताधारक संजय गुलाटी और फत्तोमल पंजाबी की हार्ट अटैक से मौत हुई है. डॉक्टर निवेदिता ने वरसोवा इलाके में अपने घर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली. इस मामले में  एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को नहीं लगता कि इस आत्महत्या का संबंध पीएमसी बैंक के संकट और जमाकर्ताओं पर आयी वित्तीय परेशानी से है.

वीडियो-25,000 वर्ग मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर निकाली गई रैली

#AndhraPradesh विशाखापत्तनम में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने कल पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर 25,000 वर्ग मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर सेंट्रल पार्क में एक रैली निकाली गई