Home Blog Page 913

तिहरे हत्याकांड का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुए तिहरे हत्याकांड के एक आरोपी उत्पल बेहरा की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में इस शख्स की महत्वपूर्ण भूमिका है.

मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी राजमिस्त्री का काम करता है. उत्पल बेहरा ने बंधुप्रकाश को जीवन बीमा की 2 किस्तों के लिए पेमेंट किया था. पहली किस्त की रसीद बंधुप्रकाश ने आरोपी को दे दी थी, लेकिन दूसरी किस्त की रसीद नहीं दी थी. बीते कुछ सप्ताह से मृतक और आरोपी के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने कत्ल करने का फैसला किया.आरोपी ने  एक ही परिवार के 3 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था.मृतक बंधुप्रकाश पाल पेशे से एक शिक्षक था उसकी गर्भवती पत्नी और 8 वर्ष की बच्चे को एक साथ मार दिया था.

 

होमगार्डों की सेवा समाप्त नही की जाएगी-मंत्री चेतन चौहान

25,000 होमगार्डों की सेवा समाप्त करने के यूपी सरकार के कथित फैसले पर होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि  हमें गृह विभाग से कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है.मैं विश्वास दिलाता हूं कि किसी को भी नौकरी से नहीं हटाया जाएगा.इस पर कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है.

 

एक दैनिक अखबार के पत्रकार की अज्ञात हमलावरों ने कर दी हत्या

साभार ANI

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक दैनिक अखबार के स्थानीय पत्रकार की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार की रात हत्या कर दी.सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई करने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आदेश दिया है.पुलिस के मुताबिक़ पत्रकार के सत्यनारायण (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हमलावर अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हम सभी पहलुओं से मामले की जांच करेंगे.डीजीपी ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है.

नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2019: मंत्री मण्डलीय उपसमिति का प्रस्ताव :मंत्रालय में हुई बैठक 

केबिनेट में होगा अंतिम निर्णय

नगरीय निकाय निर्वाचन को लेकर आज मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर स्थित एम-1 प्रथम तल मीटिंग हॉल में मंत्रीपरिषद उपसमिति की बैठक सम्पन्न हुई। कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर वाली तीन सदस्यीय उपसमिति द्वारा नगर पालिक निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के महापौर और अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए  गहन विचार-विमर्श उपरांत निम्न प्रस्ताव पारित किए गए-
1.    पार्षद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से हो।
2.    महापौर/अध्यक्ष का निर्वाचन निर्वाचित पार्षदों द्वारा अप्रत्यक्ष प्रणाली से हो।
3.    बैलेट पेपर से निर्वाचन किया जाना प्रस्तावित है।
4.    दलीय तरीके से निर्वाचन किया जाए।
पार्षद प्रत्याशी के लिए निर्वाचन व्यय की सीमा निम्नानुसार करने की अनुशंसा की गई है-
क. तीन लाख से अधिक जनसंख्या के नगर निगम-पांच लाख रूपए।
ख. तीन लाख से कम जनसंख्या के नगर निमम – तीन लाख रूपए।
ग. नगर पालिका परिषद्-एक लाख पचास हजार रूपए।
घ. नगर पंचायत- पचास हजार रूपए।

सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश : सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम बनाने प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की लोक निर्माण विभाग के काम-काज की समीक्षा

लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने आज सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन के सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंताओं की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संभागवार सड़कों के संधारण तथा वार्षिक बजट में शामिल सड़क और पूल कार्यों के प्राक्कलन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए.

उन्होंने मुख्य रूप से प्रदेश के सभी मार्गो को गड्ढा मुक्त करने हेतु आवश्यक मरम्मत कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने और बजट में शामिल कार्यो के प्राक्कलन इस महीने की 31 तारीख तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में लगभग 6000 किलोमीटर लंबाई की सड़कें वर्तमान में परफॉर्मेंस गारंटी में है। इस जानकारी पर मंत्री ने कड़े रूख अपनाते हुए कहा कि परफॉर्मेंस गारंटी के अंतर्गत आने वाली सड़कों का निरीक्षण तत्काल करें और यह तय करें कि यदि इन मार्गों में कोई क्षति हुई है तो उनके मरम्मत का कार्य संबंधित ठेकेदारों से उन्हीं की राशि से करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता नियंत्रण हेतु एक निरीक्षण दल का गठन करने के निर्देश दिए, जो निर्माण कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद विस्तृत प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगा.

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में होने वाली लापरवाही के लिए विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
साहू ने कार्यपालन अभियंता स्तर पर 20 लाख रूपए तक के कार्य सामान्य निविदा से करने और पंजीकृत बेरोजगार इंजीनियरों को काम देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यपालन अभियंताओं को जिला स्तर पर नियमित बैठक लेने और विभागीय कार्यो तथा उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया ताकि विभाग की महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी आम नागरिकों तक पहुच सके। उन्होंने आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए उपयोग में नहीं लाये जा रहे खाली पड़े शासकीय भूमि को व्यवसायिक बनाने के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साहू ने सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम बनाने की कार्ययोजना पर चर्चा की और स्टेडियम के लिए भी प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए.

बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण अमिताभ जैन ने सड़क सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों की मरम्मत एवं संधारण के लिए मैदानी अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए सड़को में हुए गड्ढ़ों का समतलीकरण, गति अवरोधक आदि के निर्देश दिए। बैठक में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अनिल राय, प्रमुख अभियंता डी.के.अग्रवाल सहित सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं परियोजना निदेशक ए.डी.बी. प्रोजेक्ट उपस्थित थे.

कई किसानों को अब तक नहीं मिली राशि किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन-

महासमुंद:9 जिलों के किसानों से ब्लैक राइस की खेती करवाई गई। इसके बाद राशि का भुगतान नहीं किया गया है। राशि नहीं मिलने से किसानों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। कलक्टर से किसानों की मुलाकात नहीं हो पाई।
किसान जनपद पंचायत एकत्रित हुए। इसके बाद रैली निकालते हुए बरोंडा चौक, बीजेपी कार्यालय होते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी से मुलाकात कर फिर कलक्टोरेट भवन पहुंचे.

किसानों ने बताया लभरा में डॉ. आरके सेन के आवास में जून 2018 में एक किसानों की मीटिंग हुई। इसी मीटिंग में अभिषेक बाफना आए थे। मीटिंग में किसानों को ब्लेक राइस अपने खेत में लगाने के लिए कहा और 2600 रुपए प्रति क्विंटल देने की बात कही। यह ब्लेक राइस औषधि के काम आता है इस वजह से इसकी बाजार में मांग है। उस समय में 1500 प्रति क्विंटल शासन की ओर से दिया जाता था। इस वजह से किसान बाफना की बातों में आकर ब्लेक राइस की फसल ली। अभिषेक बाफना की कंपनी माजिसा एग्रो प्रोडक्टर प्रावेट लिमिटेड से ही किसानों ने बीज खरीदते थे। बीज का पैसा भी वापस देने का आश्वासन दिया था। धान की फसल अच्छी हो गई.

किसानों को आस थी कि उन्हें 2600 की दर से राशि मिलेगी, लेकिन अधिकतर किसानों को भुगतान की राशि नहीं मिली और जिनकों मिली वह भी आधी। धान को सिरगिड़ी राइस मिल में रखवाया गया था। किसानों को पाश्र्वनाथ फूड प्रोसेसर के नाम का चेक वितरण किया गया जो चेक बाउंस हुआ। 6 अप्रेल से 20 अप्रेल तक ब्याज सहित राशि भुगतान करने का किसानों को लिखित आश्वासन भी दिया था। लेकिन भुगतान नहीं किया गया। जनपद सदस्य योगेश्वर चंद्राकर ने बताया कि 12 हजार क्विंटल कुल धान का उत्पादन किया गया था। यह कुल 3 हजार एकड़ पर लगाया गया था। 9 जिले के किसानों ने फसल लिया था। कुल 3 करोड़ 12 लाख रुपए का धान था। अभी भी किसानों का लगभग 70 से 80 लाख रुपए बकाया है। पूर्व में भी किसानों ने ब्लेक राइस के मामले में कलक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक इस मामले में कुछ नहीं हुआ है। किसानों ने अभिषेक बाफना और आरके सेन पर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, रायपुर जिला, बेमेतरा, नयापारा, दुर्ग जिले के किसानों ने रैली निकाली।

चार लाख का चेक हुआ बाउंस-

झलप के किसान संतोष कुमार सेन ने बताया कि 7 लाख रुपए की राशि उन्हें मिली थी। चार लाख रुपए का चेक बाउंस हुआ है। उन्होंने बताया कि 120 एकड़ में उन्होंने ब्लेक राइस की फसल ली थी। 14 लाख रुपए का धान हुआ था। उस समय शासन की ओर से प्रति क्विंटल 1500 रुपए ही मिलता था, इस वजह से हमने ब्लेक राइस खेत में लगवाया। ब्लेक राइस का 2600 प्रति क्विंटल देने की बात कही थी। मुझे केवल 50 प्रतिशत राशि ही मिल पाई है। वहीं बालोद जिला के किसान शेखर चंद्र ने बताया कि उनका अभी भी 10 हजार रुपए का बकाया है। अभिषेक बाफना ने किसानों से कहा था कि फसल लें। लेकिन बाद में राशि नहीं दी। बेमेतरा के किसान कमल किशोर ने बताया कि चार लाख रुपए का धान हुआ था। 1 लाख 10 हजार का भुगतान हुआ। बाकी राशि बकाया है। चेक दिया था बाउंस हो गया.

फैक्ट फाइल
ब्लेक राइस मामलाकुल धान 3 करोड 12 लाख ,बकाया राशि: 70 से 80 लाख,9 जिले के किसानों ने ली फसल
3 हजार एकड़ में हुई फसल,2600 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत

वर्सन
किसानों के साथ जो भी एग्रीमेंट हुआ है, उसका दस्तावेज लेकर आएं। मेरा चेक गुम हो गए हैं। इसकी शिकायत बैंक में मैने की है। चेक बाउंस हुआ है तो किसानो को कोर्ट जाना चाहिए. – अभिषेक बाफना, संचालक

असामाजिक तत्वों रोकथाम हेतु नगर के मुख्य श्मशान घाट के दीवाल का जीर्णोद्धार-

महासमुंद :बागबाहरा नगर के मुख्य श्मशान घाट के सुरक्षा हेतु स्थित दिवालो की ऊँचाई कम होंने के कारण असामाजिक तत्वों के द्वारा दीवाल फांद के श्मशान घाट की संम्पतियो को नुकसान  पहुँचाते है, साथ ही श्मशान घाट में शराब की खाली बोतले एवं गंदगी करते रहते है। इसी समस्या के निवारण हेतु शमसान घाट की दीवाल की ऊँचाई बढ़ाने राज्यसभा सांसद आदरणीय मोतीलाल वोरा से मांग कर 5 लाख स्वीकृत करवाये.

मोतीलाल वोरा  के अपने सांसद निधि से उक्त दीवाल का जीर्णोद्धार से शमशान घाट की सुरक्षा बढ़ेगी इस कार्य का बागबाहरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बसंती योगेश बघेल के कर कमलों से पूजा कर दीवाल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पे बागबाहरा नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र मुंगू ठाकुर, वार्ड पार्षद एवं सभापति सेतराम बघेल, विधायक प्रतिनिधि योगेश बघेल, साहू ,योगेश गंडेचा, भावेश पुरोहित, रामा यादव, गणेश निषाद, कृष्णा आदि नगरवासी उपस्थित रहे.

युवा खेल महोत्सव का विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर होगा आयोजन-

खेल अधिकारी को संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर तैयारी करने के दिए निर्देश समय-सीमा की बैठक संपन्न –

महासमुन्द :कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उनके विभागों से संबंधित लंबित समय-सीमा के प्रकरणों की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर  जैन ने कहा कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2019-20 के लिए तैयारियां की जा रही है और निर्देशों के तहत कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम एवं सीएमओ नगरीय निकायों के लिए होने वाले निर्वाचन हेतु सामग्री वितरण, सामग्री वापसी, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का चिन्हांकन एवं इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके अलावा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों को निर्वाचन की व्यवस्थाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से हर नगर पालिका एवं नगरीय निकाय के लिए मास्टर ट्रेनर प्रस्तावित कर भेंजे। ई.व्ही.पी. (मतदाता सत्यापन कार्यक्रम) के लिए 18 नवम्बर 2019 तक की तिथि तय की गई है, इसके लिए बीएलओ की ड्यूटी भी लगाए। उन्होेंने नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारियों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिए.

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर जैन ने कहा कि जिला प्रशासन के अभिनव पहल नवजीवन के अंतर्गत सभी जनपद पंचायतों में अपने-अपने स्तर तक बैठक ले लेवे। इसके अलावा नवजीवन सखा, सखी, पे्ररक एवं नवजीवन केन्द्रों की सम्पूर्ण जानकारी से संबंधित पुस्तिका भी तैयार कर लें। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत की गई व्यस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के लिए किसानों के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली और कहा कि इसे समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारीगण ग्राम पंचायतों के परिसीमन के संबंध में प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण मौके पर पहुंचकर करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला खेल अधिकारी द्वारा बताया गया कि विकासखण्ड स्तर पर युवा महत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर 2019 तक, जिला स्तर पर 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2019 तक तथा राज्य स्तर पर 12 जनवरी से 14 जनवरी तक सम्पन्न होगा। इस संबंध में कलेक्टर जैन ने खेल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्ये क जनपद पंचायतों में राजस्व अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारियों, सामाजिक संगठनों की बैठक लेकर आयोजन की तिथि निर्धारित करने के साथ-साथ आवश्यक तैयारी पूरा कर लें.

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर  जैन ने मुख्यमंत्री जन चैपाल एवं कलेक्टर जन चैपाल के तहत प्राप्त आवेदनों की समय-सीमा में तत्काल निराकरण के आदेश दिये। कलेक्टर जैन ने लोक सेवा गारंटी, लोक आयोग के लंबित प्रकरण, पीएनजी के प्रकरणों, पीएम पोर्टल सहित अन्य लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए उनके तत्काल निराकरण के कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जैन ने विद्युत, के्रडा, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, पंचायत, खाद्य, शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद खान,  आलोक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री पर एक व्यक्ति ने फेकी स्याही

बिहार: एक व्यक्ति ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकी, जब वह पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डेंगू के मरीजो से मिलकर आ रहे थे तभी यह घटना हुई.स्याही फेकने वाला शख्स भागने में कामयाब रहा.इस घटना पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री कहते हैं यह मेरे उपर नही  “जनता, लोकतंत्र और लोकतंत्र के स्तंभ पर फेंकी गई है स्याही” ज्ञात हो कि पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से पटना में जलजमाव व उससे फ़ैल बीमारियों को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.

सहारा इंडिया में जमा राशि के भुगतान के लिए विधायक से मिले जमाकर्ता

महासमुंद। सहारा इंडिया में पैसा जमा करने वाले लोगों को परिपक्वता तिथि पूरा होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं हो सका है। राशि भुगतान कराए जाने की मांग को जमाकर्ताओं व एजेंटों ने सोमवार को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं। जिस पर विधायक चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को रविशंकर साहू, वेदराम सेन, देवेंद्र चंद्राकर, पुष्पलता चंद्राकर, सहमिता पटनायक, कुन्ती बेहरा, उत्तरा चंद्राकर, सरोजनी सेन, किरण शर्मा, अनिरूद्ध सोनी, राकेश चंद्राकर, बिंदू आचार्य, भारती गुप्ता, महेश चंद्राकर, गणेश चंद्राकर, हलधर बघेल, अजय चंद्राकर, निशा चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, नरहर बघेल आदि विधायक निवास पहुंचे और विधायक विनोद चंद्राकर से मुलाकात की। उन्होंने विधायक को बताया कि सहारा इंडिया द्वारा पिछले पांच साल से जमाकर्ताओं को परिपक्वता तिथि पूर्ण होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जमाकर्ताओं द्वारा भुगतान करने की बात कहने पर कंपनी द्वारा केवल एमबार्गो लग जाने का बहाना बनाकर भुगतान नहीं करने की बात कही जाती है। साथ ही दूसरी स्कीम में पुर्ननिवेश कहकर टालमटोल किया जा रहा है।
जमाकर्ताओ ने बताया कि कड़ी मेहनत व मजदूरी करके राशि जमा की गई है। परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के बाद भी पेमेंट नहीं किया जा रहा है। बीमारी के इलाज व बच्चों की शादी जैसे जरूरी कामों के लिए पैसे की आवश्यकता होने के बाद भी भुगतान नहीं होने से जमाकर्तागण हताश व परेशान हैं। सहारा इंडिया के उच्चाधिकारियों के ऐसे नकारात्मक रवैए के कारण एजेंटों के साथ जमाकर्ताओं की वाद विवाद की स्थिति निर्मित भी हो रही है। उन्होंने इस मामले में उचित पहल करने की मांग की। जिस पर विधायक विनोद चंद्राकर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।