Home Blog Page 912

कर्जमाफी और 2500 रुपए में धान खरीदी  आटोमोबाइल सेक्टर के लिए साबित हुई वरदान की तरह

2018 की पहली छमाही के मुकाबले वर्ष 2019 की पहली छमाही में दुर्ग जिले में बिके 15 फीसदी अधिक वाहन 

 प्रदेश में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा पद ग्रहण करते ही कर्जमाफी और किसानों को 2500 रुपए में धान का बोनस देने की घोषणा कारोबारी जगत के लिए भी वरदान साबित हुई। आटोमोबाइल सेक्टर के लिए जो पूरे देश में बेहद मंदी का सामना कर रहा था, यह घोषणा संजीवनी की तरह साबित हुई। इसकी गवाही न केवल उस दौर में बाइक के पीछे लिखी कर्जमाफी से प्राप्त जैसे स्लोगन देते हैं अपितु आरटीओ, दुर्ग के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में आटोमोबाइल सेक्टर में खरीदी का अंतर देखे तो कर्जमाफी और २५०० रुपए में धान खरीदी से आया अंतर स्पष्ट नजर आता है.

वर्ष 2018 में जनवरी से जून तक जिले में 18 हजार 272 वाहन बिके थे जबकि इसी अवधि में वर्ष 2019 में 21034 वाहन बिके। यह लगभग 15 प्रतिशत का फर्क है जो दुर्ग जिले में आटोमोबाइल सेक्टर में दर्ज किया गया जबकि देश के दूसरे राज्यों में बिक्री के आंकड़े सामान्यतः अच्छे नहीं थे। वर्ष 2018 में जनवरी से जून तक छह महीनों में 16 हजार 554 मोटरसाइकल-स्कूटर बिके जबकि वर्ष 2019 में लगभग 20 हजार 95 मोटरसाइकिल-स्कूटर बिके। ट्रैक्टर की बिक्री में भी यह अंतर लक्षित किया जा सकता है। वर्ष 2018 में जनवरी से जून तक की अवधि में 397 ट्रैक्टर बिके जबकि वर्ष 2019 में इस अवधि में 689 ट्रैक्टर बिके। ट्रेलर की बात करें तो 146 ट्रेलर वर्ष 2018 में जनवरी से जून माह की अवधि में बिके जबकि इसी अवधि में वर्ष 2019 में 169 ट्रेलर बिके।

कैसे तेजी से चढ़ता गया कर्जमाफी के बाद बिक्री का ग्राफ

जनवरी माह से इसकी शुरूआत करें। आरटीओ अधिकारी श्री अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 के जनवरी माह में जब मार्केट देश भर में अपेक्षाकृत अच्छी स्थिति में था तब दुर्ग जिले में 3050 मोटरसाइकल-स्कूटर बिके। वहीं इस साल जनवरी माह में 3884 मोटरसाइकिल बिके। जहां वर्ष 2018 में इस अवधि में 91 ट्रैक्टर बिके थे, वहीं वर्ष 2019 में 159 ट्रैक्टर बिके। फरवरी 2018 में जहां 72 ट्रैक्टर बिके थे, वहीं फरवरी 2019 में 122 ट्रैक्टर बिके। वर्ष 2018 में फरवरी में जहां 2592 मोटरसाइकल-स्कूटर बिके थे, वहीं वर्ष 2019 के फरवरी माह में यह संख्या 3685 हो गई। मार्च 2018 में 74 टैªक्टर और 2805 मोटर साइकल-स्कूटर बिके। वहीं मार्च 2019 में 116 ट्रैक्टर और 3503 मोटर साइकल-स्कूटर बिके। इसी तरह अप्रैल 2018 में जहां केवल 35 ट्रैक्टर बिके थे, वहीं अप्रैल 2019 में 108 ट्रैक्टर बिके। अप्रैल 2018 में जहां 2667 मोटर साइकल-स्कूटर बिके थे, वहीं अप्रैल 2019 में 3373 मोटर साइकल-स्कूटर बिके। इसी तरह मई 2018 में जहां 49 ट्रैक्टर और 2695 मोटर साइकल-स्कूटर बिके, वहीं मई 2019 में 107 ट्रैक्टर और 2948 मोटर साइकल-स्कूटर बिके।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती से पुख्ता होती है शहरी अर्थव्यवस्था भी

कर्जमाफी और धानखरीदी के 2500 रुपए देने से किसानों के पास पूंजी आई। अर्थव्यवस्था की गति तेजी से बढ़ने के पीछे उत्पादकों को मिलने वाला संतोषजनक प्रतिफल बड़ा कारण होता है। इससे शहरी अर्थव्यवस्था भी मजबूत होती है और अर्थव्यवस्था में मंदी का चक्र पूरी तरह से टूट जाता है। छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों ने ऐसे समय में आटोमोबाइल बाजार को संकट से बचाया जब देश भर में कमजोर मांग के चलते यह सेक्टर टूटन का शिकार हो रहा था।

ट्रैक्टर, ट्रेलर की बिक्री बढ़ी, आधुनिक खेती की ओर किसानों को बढ़ाने का संकल्प हो रहा पूरा
इस साल ट्रैक्टर, ट्रेलर काफी संख्या में बिके। यह खेती-किसानी को आधुनिक दिशा में बढ़ाने के राज्य सरकार के संकल्प के अनुरूप है। ट्रैक्टर-ट्रेलर के साथ ही कृषि यंत्रों की खरीदारी की दिशा में बाजार गुलजार हुआ।

आश्रम एवं छात्रावास अधीक्षकों को भी नवजीवन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा-

महासमुंद:जिले में मानसिक विकार तनाव आदि के कारण हो रहे आत्महत्या की रोकथाम, तनाव प्रबंधन एवं जीवन कौशल विकास के लिए नवजीवन अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत नवजीवन के संबंध में आज जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल विशेष रूप से उपस्थित थें। जिला स्तरीय बैठक में कलेक्टर  जैन ने कहा कि सभी विकासखण्डों में जहां-जहां नवजीवन केन्द्र खोले गए है.

उन्हें विशेष रूप से सक्रिय एवं सुसज्जित रखने की कार्रवाई करे और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ें। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से नवजीवन केन्द्रों की सूची भेजने के लिए कहा है, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को नवजीवन केन्द्रों के लिए नियुक्त प्रेरकों को समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आत्महत्या के संबंध में सोशल आडिट का प्रतिवेदन भी मंगवाकर बैठक में प्रस्तुत किया जाए.

नवजीवन से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव रखे जाने पर कलेक्टर जैन ने जिले के आश्रम एवं छात्रावास अधीक्षकों को भी नवजीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। आश्रम एवं छात्रावासों के अधीक्षकों को आगामी 17 अक्टूबर 2019 को प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रेरकों, स्वयंसेवी संगठनों, निजी स्कूलों के शिक्षकों, महाविद्यालयों के एनएसएस, एनसीसी के छात्रों एवं शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बेस्ट कार्य करने वाले नवजीवन सखा-सखी को आगामी 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.

कलेक्टर जैन ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार एव बीएमओ संयुक्त रूप से अपने स्तर पर नवजीवन प्रशिक्षण सम्पन्न करायें। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकर ने बताया कि जिले में महासमुन्द विकासखण्ड में 40, बागबाहरा में 231, पिथौरा में 114, बसना में 101 एवं सरायपाली विकासखण्ड में 83 नवजीवन केन्द्र स्थापित किए गए है। इसके अलावा इससे जुड़े 3931 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  बीएल कुर्रे, सहायक आयुक्त आदिवासी एन.आर देवांगन, जिला श्रम अधिकारी  घनश्याम पाणिग्रही, जिला खेल अधिकारी  मनोज कुमार धृतलहरे, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुधाकर बोंदलें सहित कृषि, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

नवजीवन थीम पर लगी मानसिक स्वास्थ्य की बड़ी पाठशाला करें जिंदगी से इतना प्यार कि घर न कर पाये खुदकुशी का विचार

महासमुंद:जिले में बढ़ते आत्महत्या के प्रकरण देखते हुये जिला प्रशासन ने नवजीवन अभियान के रूप में उठाये हैं ठोस कदम। प्रत्येक वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप मनाया जाता है। इस बार लोगों में दोहरी जागरूकता लाने के उद्देश्य से आत्महत्या रोकथाम की थीम पर जोर दिया गया। कलेक्टर सुनील कुमार जैन की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभा कक्ष में सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. कलेक्टर जैन ने कहा कि उन्हें अखबारों के माध्यम से ऐसी सुर्खियां दिखतीं जो आत्महत्याओं की खबरों में तथाकथित सामाजिक विकास की विडम्बनापूर्ण एवं त्रासद तस्वीर को बयां करती थी। जिससे उन्हें आत्महत्या रोकथाम की दिशा में पहल के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवजीवन अभियान के उद्देश्य व महत्ता पर प्रकाश डालते हुये अब तक प्राप्त सफलता परिणाम और सुधार हेतु अंकेक्षण (ऑडिट) जैसे मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.

इसमें स्व-स्फूर्त हो जनहित में आत्महत्या निवारक सेवा का भाव भी निहित था। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मो. जहाँगीर तिगाला ने विधिक जानकारी प्रदान किया। उन्होंने सोशल मीडिया के चलते अन-सोशल होते समाज को प्राकृतिक-नैसर्गिक अभ्यास से जोड़ने पर जोर दिया। ऐसे समाज के निर्माण की ओर ध्यान इंगित किया, जहाँ हर कोई बिना झिझके मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुल कर बात कर सके। साथ ही साथ माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित शिविरों में भी पैरा लीगल वॉलेंटियर के माध्य्म से निःशुल्क विधिक सेवा प्राप्त करने की अपील की.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने स्वस्थ सामाजिक माहौल आपस में बातचीत संपर्क एवं पारिवारिक मेल-जोल की महत्ता पर विचार रखे। डॉ वारे के मुताबिक अगर खुदकुशी का विचार आये तो बेहतर है कि किसी करीबी से परेशानी साझा कर लें। तनाव पीड़ित व्यक्ति के लिये आपके बोल ही संजीवनी बूटी का काम कर जाते हैं। कठिन दौर में हेल्पलाइन नंबर, पेशेवर परामर्शदाता या मनोचिकित्सक की राय भी बहुत कारगर साबित होती है। अंतिम चरण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक व नवजीवन के नोडल अधिकारी संदीप ताम्रकार ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान लोगों को सलाह और इलाज के लिए जिला अस्पताल में स्पर्श क्लीनिक संचालित है.

जिसमें 10 जून से अब तक कुल 845 लोगों ने लाभ लिया है। वहीं ग्राम-पंचायतों में भी 569 नवजीवन केंद्र बनाये जा चुके हैं। जहाँ उपलब्ध साधनों से तनाव प्रबंधन करना भी मनःस्थिति संतुलित करने का एक बेहतरीन तरीका है। इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ छत्रपाल चन्द्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल.कुर्रे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुधाकर बोंदले, जिला सलाहकार  अदीबा बट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता व सलाहकार असीम श्रीवास्तव एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में नवजीवन सखा-सखी व प्रेरक उपस्थित रहे। सभी ने तनाव प्रबंधन व स्वस्थ जीवन कौशल शैली अपना कर आत्महत्याएं रोकने का संदेश प्रेषित किया.

पहुंच अब विश्व स्वास्थ्य संगठन तक
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यकम के नोडल अधिकारी डॉ छत्रपाल चन्द्राकर ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महासमुंद की ओर बहुत ही अच्छा व प्रेरक संदेश प्रेषित किया है कि वे आत्महत्या रोकथाम अभियान नवजीवन के तहत जमीनी स्तर हुये कार्य व प्रणाली की बारीकियां सीखने आयेंगे। आगामी चरण में इसमें जिनेवा सहित अन्य बड़े व नामी देशों के विद्वान रिसर्च के लिये भी इच्छुक नजर आ रहे हैं।सखी ने बचाई बच्चे की जान और सखा ने दूर किये पीड़ित के दुख

केस-1
सुलेखा शर्मा जो पेशे से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने शिवानंद कॉलोनी में एक बच्चे को नवजीवन के तहत मार्गदर्शन दिया। जो इतना दिग्भ्रमित था कि हमेशा नकारात्मक विचारों के साथ मरने की बातें करता था। लेकिन, आज वह खुद को मजबूत कर आगे बढ़ने की बातें करने लगा है.

केस- 2
पेशे से शिक्षक हरिराम साहू जिनकी पदस्थापना उच्च प्राथ.शाला बोरियाझर में है। वे बच्चों सहित किशोरों और बुजुर्गों को तनाव प्रबंधन व नशा उन्मूलन से जोड़ कर आत्महत्या रोकथाम हेतु प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने प्रेरक की भूमिका में अपने अनुभव बांटते हुये नवजीवन की सफलता के कई उदाहरण प्रस्तुत किये.

हवाई अड्डे पर 23,310 पैकेट विदेशी सिगरेट जब्त

तमिलनाडु के कोयम्बटूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने विदेशी सिगरेट के 23,310 पैकेट जब्त किए है .इनकी कीमत 69,93,000 रुपये बताी जा रही है. पुलिस ने 5 यात्रियों को भी गिरफ्तार किया है.

वित्त मंत्री ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के जमाकर्ताओं से की मुलाकात

साभार ANI

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मुंबई में पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के जमाकर्ताओं से मुलाकात की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इन उद्देश्यों के साथ यह समूह काम कर रहा है। ताकि यदि आवश्यक हो, तो संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में ही हम किसी भी विनियमन, किसी भी संशोधन को लाएंगे, जिसकी आवश्यकता हो सकती है।

महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पीएमसी बैंक घोटाले के पीड़ितों से बात हुई है. आरबीआई इस पूरे मामले का अध्ययन कर रही है. मंत्री ने बताया कि बैंकिंग सचिव पूरे मामले की जानकारी लेंगे. इसको लेकर अन्य मंत्रालयों से भी संपर्क किया जाएगा.

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस मामले को लेकर शाम को आरबीआई गवर्नर के साथ आज बैठक है. जरूरत पड़ने पर संसद के शीतकालीन सत्र में को-ऑपरेटिव बैंक के नियमों में बदलाव कर सकते हैं.ज्ञात हो कि इससे पहले आरबीआई  ने 24 सिंतबंर को जारी किए आदेश में पीएमसी बैंक पर छह महीने के लिए रोक लगा दी थी. उस समय रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक के खाताधारकों के लिये निकासी की सीमा 1,000 रुपये तय की थी. इसके अलावा इस अवधि में बैंक द्वारा नया कर्ज देने पर भी रोक लगाई थी.

रामकथामृत सरिता का भव्य आयोजन किया मुड़ागाँव व् तुपकबोरा के ग्रामवासियों ने

– पेड़ों से मितान बदना ,रिश्तेदारी बनाना,हर शुभकार्यों मे पूजा कर पेड़ों कों निमंत्रण देना ये सब हमारी परंपराओं मे संस्कृति में शामिल है,यह सब पेड़ों में जीवन होने के प्रमाण हैं-

 

बागबाहरा – विकासखंड के ग्राम मुडा गांव,पंचायत तुपक बोरा में ग्रामवासियों द्वारा 9 दिवसीय रामकथामृत सरिता का भव्य आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित ख्यातिप्राप्त छत्तीसगढ़ी कवि गोवर्धनलाल बघेल ने निरंतर 9 दिनों तक आदर्श लीला मंडली रंगमंच  में रामकथा की संगीतमय प्रस्तुति के साथ व्याख्या किया । उन्होंने संगीत पार्टी  के पन्नालाल बघेल , ठाकुरराम , मानिक राम ,कृपाराम , दिनेश एवम् साथियों के सुमधुर संगीत के साथ प्रेम ,करुणा , दया , मानव सद्भावना ,धरती माता ,प्रकृति संरक्षण सहित अन्य जीवनोपयोगी विषयों पर केन्द्रित एवम् मानस अमृत पर सरल भाषा में सारगर्भित व्याख्या किया जो श्रोता एवम् जनमानस के लिए मर्मस्पर्शी बना.

इस कार्यक्रम में रेन सिंग-लक्ष्मीबाई साहू ,लखनलाल -प्रितीबाई , टीकाराम चंद्राकर -चंद्रावली चंद्राकर, मोहन ठाकुर – संध्या ठाकुर ने यजमान  की भूमिका में नित्य पूजा पाठ सम्पन्न किया एवम् आहुतियां दी । बागबाहरा से विशेष रूप से पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पाणिग्राही द्वारा पूर्णाहुति समर्पित कर हवन पूजन पूर्ण किया । पूर्णाहुति पश्चात पाणीग्राही ग्रीन केयर द्वारा चलाए जा रहे पीपल फार पीपल अभियान के बारे में बताते हुए हर गांव में पीपल रोपित करने आव्हान किया । इसके बाद पाणीग्राही ने प्लास्टिक के दुर्गुणों को बताते हुए प्लास्टिक का उपयोग बंद करने आव्हान किया.

पाणीग्राही ने बताया कि सांसद चुन्नीलाल साहू ने पौधारोपण एवम् पर्यावरण चर्चा के समय एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें भी यह एहसास हुआ एवम् प्रमाण मिले हैं ।अपने बाल्यकाल की घटना का स्मरण करते हुए बताया कि मुझे जब भेलवा की एलर्जी हो जाती थी तो मेरे पिताजी एक बैगा के पास ले जाते थे तब वह फुक मारकर पेड़ का स्मरण कर ठीक कर देता था ।कालांतर में बैगा नहीं रहा । डाक्टरों की दवाइयां काम नहीं करती थी। बच्चों के विशेषज्ञ डाक्टर डा एस पी अग्रवाल ने बताया था कि भेल्वा पेड़ के नीचे जाना अगरबत्ती नारियल से पूजा कर पेड़ से बात करते हुए बोलना कि है वृक्ष देव मेरे पुत्र के इस पीड़ा को ठीक कर दो । मेरे पिताजी ने वैसा ही किया एवम् पेड़ से विनय पूर्वक प्रार्थना किए ।मुझे उसके बाद भेेलवा की एलर्जी कभी नहीं हुई । पेड़ों से मितान बदना ,रिश्तेदारी बनाना । हर शुभकार्यों मे पूजा कर पेड़ों कों  निमंत्रण देना ये सब हमारी परंपराओं मे संस्कृति में शामिल है ।यह सब पेड़ों में जीवन होने के प्रमाण हैं ।

रामकथा सम्पन्न कराने में शिव बरिहा ,मोहन सिंह ,नारायण लाल ठाकुर ,सोहन ,लक्ष्मीबाई ,जुगबाई ,मालती बाई ,तुलसीराम ,देवनाथ,जस्सू, पांचों बाई दसोदा , दुर्गा बाई ,प्रकाश , संतोष , पीताम्बर ,पारस ,दवेलाल ,कुमारी बाई ,ड्रूपती बाई शांति बाई ,निर्मला ,भानु ,गंगाराम ,लखन,दया , मीना , राजा ,विवेक ,कुलेश ,मानसिंह ,लीलाधर , सालिक राम ध्रुव, टीकाराम चंद्राकर ,इतवारी ,मिलन ,जग्गू ,धनंजय सहित मुड़ा गांव एवम् तुपक बोरा ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिला ।

महात्मा गांधी के राष्ट्रवाद में सभी के लिए स्थान है :भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के राष्ट्रवाद में समाज के हर वर्ग के लिए स्थान है। उनके राष्ट्रवाद में कमजोर से कमजोर व्यक्ति की असहमति का भी सम्मान है। महात्मा गांधी का राष्ट्रवाद हमारे संत, महात्माओं, महान विचारकों, महावीर स्वामी, गौतम बुद्ध, गुरूनानक, कबीर, बाबा गुरू घासीदास जैसी विभूतियों के विचारों से प्रभावित है। मुख्यमंत्री आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘गांधी विचार पदयात्रा’ के सातवें दिन रायपुर जिले के डूंडा में एक विशाल आमसभा को सम्बोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन के  दौरान छत्तीसगढ़ के ग्राम कंडेल में प्रथम सविनय अवज्ञा आंदोलन हुआ था। यहां किसानों पर अंग्रेजों द्वारा सिंचाई कर लगाने के निर्णय के विरोध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय  बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में कंडेल नहर सत्याग्रह किया गया। किसानों ने अंग्रेजों द्वारा लगाया गया सिंचाई कर देने से इंकार कर दिया था। इस नहर सत्याग्रह में शामिल होने के लिए महात्मा गांधी कंडेल आने वाले थे। यह सूचना मिलने पर अंग्रेजों को सिंचाई कर हटाना पड़ा। कंडेल नहर सत्याग्रह की स्मृति को चिरस्थायी बनाने और गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कंडेल से ‘गांधी विचार पदयात्रा’ प्रारंभ की गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने किसानों, मजदूरों की लड़ाई लड़ी। नारी शिक्षा, नारी उत्थान और स्वावलम्बन के लिए काम किया। उन्होंने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आजादी दिलाई। महात्मा गांधी के इस रास्ते पर चलकर दुनिया के अनेक देशों ने स्वाधीनता पायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी की स्मृति में विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आयोजित किया गया और 4 अक्टूबर से गांधी जी के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कंडेल से ’गांधी विचार पदयात्रा’ प्रारंभ की गई.

बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चल रही है। राज्य सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया, किसानों को देश में सबसे अधिक 2500 रूपए प्रति क्विंटल धान का मूल्य दिया। तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर बढ़ाकर चार हजार रूपए प्रतिमानक बोरा किया.

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में डूंडा से पदयात्रा में कृषि मंत्री  रवीन्द्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायक मोहन मरकाम,  कुलदीप जुनेजा,  विकास उपाध्याय, राज्यसभा सांसद  छाया वर्मा, नगर निगम रायपुर महापौर प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। जगह-जगह लोगों ने मुख्यमंत्री और पदयात्रियों का अभूतपूर्व स्वागत किया.

मध्याह्न भोजन के लिए 1174 क्विंटल खाद्यान्न का आबंटन-

फाइल फोटो

धमतरी:मध्याह्न भोजन योजना के तहत् नवंबर के लिए जिले के 1336 प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में कुल 1174 क्विंटल 20 किलोग्राम खाद्यान्न का आबंटन किया गया है। इनमें 884 प्राथमिक स्कूलों के लिए 574 क्विंटल 50 किलोग्राम और 452 माध्यमिक स्कूलों के लिए 599 क्विंटल 70 किलोग्राम चावल का आबंटन शामिल है।

जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी विकासखण्ड के 343 स्कूलों के लिए 362 क्विंटल 20 किलोग्राम चावल आबंटित किया गया है। इनमें 205 प्राथमिक स्कूलों के लिए 162 क्विंटल 10 किलोग्राम और 138 माध्यमिक स्कूलों के लिए 200 क्विंटल 10 किलोग्राम चावल का आबंटन शामिल है। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के 302 स्कूलों के लिए 342 क्विंटल 80 किलोग्राम चावल आबंटित किया गया है। यहां के 184 प्राथमिक स्कूलों के लिए 169 क्विंटल 50 किलोग्राम तथा 118 माध्यमिक स्कूलों के लिए 173 क्विंटल 30 किलोग्राम चावल, मगरलोड विकासखण्ड के 224 स्कूलों के लिए 229 क्विंटल 20 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया है.

यहां के 153 प्राथमिक स्कूलों में 113 क्विंटल 40 किलोग्राम और 71 माध्यमिक स्कूलों में 115 क्विंटल 80 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया है। इसी तरह नगरी विकासखण्ड के 467 स्कूलों में 240 क्विंटल चावल का आबंटन किया गया है। यहां के 342 प्राथमिक स्कूलों के लिए 129 क्विंटल 50 किलोग्राम और 125 माध्यमिक स्कूलों के लिए 110 क्विंटल 50 किलोग्राम चावल का आबंटन किया गया है.

सूरत कोर्ट में मानहानि के मामले में पेशी के लिए पहुंचे राहुल गांधी

साभार ANI

गुजरात: राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में अपनी पूर्व में दिए गए टिप्पणी के मामले में आज पेश हुए. उन्होंने स्थायी छूट के लिए एक आवेदन दायर किया है. कॉर्ट ने उनके आवेदन के जवाब के लिए 10 दिसंबर की तारीख दी है

राहुल गांधी आज सुबह 11 बजे कंबोडिया टूर से सीधे गुजरात के सूरत कोर्ट में मानहानि के मामले में पेशी के लिए पहुंचे. बीजेपी के कार्यकर्ता की तरफ से यह मामला दाखिल किया गया था.राहुल गांधी करीब 11 बजे सूरत कोर्ट में पेश हुए. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 10 दिसंबर तय की. अगली तारीख पर राहुल गांधी को कोर्ट में उपस्थित रहने की जरुरत नहीं होगी.सुनवाई के दौरान राहुल गांधी से जज ने पूछा कि क्‍या आप अपना गुनाह कबुल करते है, लेकिन राहुल गांधी ने इससे साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है.

सडक हादसा-वाहन की चपेट में आने से एक की मौत व 4 लोग घायल

प्रतीकात्मक फोटो

पंजाब: शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के काफिले के वाहन की चपेट में आने से एक की मौत व 4 लोग घायल हो गए है यह हादसा मोगा के कोटगापुरा बाईपास पर हुई कल रात एक ट्रक से टकरा गई काफिला बठिंडा का एक रास्ता पर था. हादसे में घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर आगे की कार्यवाही कर रही है