Home Blog Page 909

लड़कियों के स्कूल में अधिक से अधिक महिला शिक्षकों की होगी नियुक्ति -शिक्षा मंत्री

राजस्थान :शिक्षकों के शिक्षकों और शिक्षकों से बात करने के बाद, हम एक रोड-मैप तैयार करेंगे और लड़कियों के स्कूलों में अधिक से अधिक महिला शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए एक नीति तैयार करेंगे, ताकि छात्राओं के लिए कोई समस्या उत्पन्न न हो.

यह हमारा उद्देश्य कभी नहीं रहा कि 50 से कम उम्र के शिक्षक ठीक से काम नहीं कर रहे हैं या लड़कियों के स्कूलों में नहीं पढ़ाना चाहिए। लेकिन हम यह देखने के लिए काम कर रहे हैं कि कोई हादसा हमारी बेटियों के साथ न हो और अगर कुछ होता है तो वे महिला शिक्षकों के साथ साझा कर सकते हैं.

हम लड़कियों के स्कूल में अधिक से अधिक महिला शिक्षकों को नियुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि छात्राएं अपनी समस्याओं को साझा कर सकें, जैसे वे अपनी माताओं और बहनों के साथ करती हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लड़कों के साथ खेला क्रिकेट

#हरियाणा- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद महेंद्रगढ़ से दिल्ली लौटते समय खराब मौसम के कारण शुक्रवार को केएलपी कॉलेज में अपने हेलिकॉप्टर से इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद रेवाड़ी में स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेला। बाद में वह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर व् उसके परिवार सहित 3 लोग के खिलाफ मामला दर्ज

दिल्ली के मालवीय नगर थाने में पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर पत्नी फरहीन प्रभाकर, बेटे, सहयोगी संजीव गोयल और 2 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन सभी लोगों के खिलाफ ठगी, जालसाज़ी और आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज कराया गया है.आरोप के अनुसार फ्लैट के फ़र्ज़ी कागजात बनवाकर फ्लैट का ताला तोड़ा गया और उसमें एक अपने आदमी को रखा गया. आरोप में यह भी कहा गया है कि घर का पूरा सामान भी चोरी कर लिया गया. दर्ज केस में यह भी कहा गया है कि महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी और डेढ़ करोड़ रुपये भी मांगे जा रहे थे.

घर में पटाखे बनाते समय विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

साभार ANI

#मध्य प्रदेश गुना कैंट के पुलिस स्टेशन की सीमा पर एक घर में आज पटाखे बनाने के दौरान विस्फोट में 2 लोगों की मौत व 3 गंभीर रूप से घायल हो गए.घर में फटाका बनाते समय विस्फोट होने से घर की छत उड़ गई विस्फोट की आवाज इतना तेज थी की दूर तक धमाके की आवाज सुनकर लोगों में दहशत फैल गई.इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं इनमें से एक बच्ची दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण रास्ते में उसकी मौत हो गई.

21 छात्रों को ले जा रही एक निजी स्कूल वैन तालाब में जा गिरी 3 छात्रों की मौत

साभार ANI

मध्यप्रदेश आज शाजापुर के रिछौदा गाँव में एक तालाब में 21 छात्रों को ले जा रही एक निजी स्कूल वैन के गिरने से 3 छात्रों की मौत हो गई, 16 को बचा लिया गया; बचाव अभियान जारी है बताया जाता है कि उक्त वैन एक निजी स्कूल की है स्कूल से छुट्टी के बाद ड्राइवर बच्चों को लेकर लौट रहा था.वैन को रिवर्स करते वक्त ड्राइवर गाड़ी पर संतुलन खो बैठा और वैन बिना जगत (मुंडेर) के कुएं में जा गिरी.गाड़ी कुएं में गिरी तो तुरंत ही वहां चीख पुकार मच गई.आसपास के ग्रामीण तुरंत ही बच्चों को बचाने दौड़े तब तक 3 बच्चों की जान जा चुकी थी. वहीं गाड़ी में सवार बाकि 16 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.घटना स्थल पर पुलिस पहुच कर मामले की छानबीन कर रही है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिक विद्यालयों में लड़कियों के प्रवेश को मंजूरी दी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिक विद्यालयों में लड़कियों के सत्र 2021-22 से चरणबद्ध तरीके से प्रवेश के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला मंत्रालय द्वारा दो साल पहले मिजोरम के सैनिक विद्यालय छिंगछिप में लड़कियों के प्रवेश की प्रायोगिक परियोजना की सफलता को देखते हुए लिया गया है.

रक्षामंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस फैसले को निर्बाध तरीके से लागू करने के लिए सैनिक विद्यालयों में पर्याप्‍त महिला कर्मचारियों और आवश्‍यक आधारभूत संरचना की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

यह फैसला सरकार के समग्रता, लैंगिक समानता, सशस्‍त्र बलों में महिला भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्‍य की पूर्ति और प्रधानमंत्री  नरेन्‍द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को मजबूत करने के लक्ष्‍य के अनुरूप है.

अंतराष्ट्रीय पथ प्रदर्शक के रूप में उभरा नवजीवन,ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने सीखी बारीकियां

अंतराष्ट्रीय पथ प्रदर्शक के रूप में उभरा नवजीवन,विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशानुसार ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने सीखी बारीकियां अभियान नवजीवन की चर्चा केवल राष्ट्रीय स्तर तक ही सीमित नहीं है, वृहदतर दायरे में ख्याति प्राप्त शोधकर्ताओं के बीच अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी गुंजायमान है

महासमुन्द -नवजीवन अभियान की पहल अब राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी शोध हेतु अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। आज शुक्रवार के दिन ऑस्ट्रेलिया स्थित मेलबर्न विश्वविद्यालय के शोधकर्ता डॉ ग्रेक आर्मस्ट्रांग एवं उनके सहयोगी ने महासमुंद जिले से शुरू हुई आत्महत्या रोकथाम पहल नवजीवन के उद्देश्य, भूमिका, संसाधन, कार्य-प्रणाली व प्रकरण अंकेक्षण इत्यादि विषयों पर गहनता से अध्ययन किया और जाना की किस तरह तनावग्रस्त व्यक्तियों को आत्महत्या करने से रोक कर, उन्हें उर्धगामी भविष्य की ओर अग्रेषित किया जा सकता है। उनके द्वारा सर्वप्रथम घोड़ारी ग्राम में नव-निर्मित नवजीवन केंद्र का उद्घाटन किया गया।

उसके बाद ग्राम बेलसोंडा के नवजीवन केंद्र पहुंचे। जहाँ, कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे व सिविल सर्जन सह-अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं नवजीवन के नोडल अधिकारी  संदीप ताम्रकार ने उन्हें तनाव प्रबंधन हेतु स्थापित किए गए नवजीवन केंद्रों की उपयोगिता से अवगत कराया।

शोधकर्ता डॉ आर्मस्ट्रांग ने जहां स्थानीय निवासियों से स्वयं बात कर व्यक्तिगत अनुभव अंकित किए, वहीं बागबाहरा के हाथीबाहरा हेल्थ एन्ड वैलनेस सेंटर सहित बागबाहरा की लाइव प्रशिक्षण कार्यशाला में नवजीवन सखा एवं सखी के साथ अनुभव साझा किए। साथ ही साथ महासमुंद, छत्तीसगढ़ एवं समूचे भारत में आत्महत्या के आंकड़ों का अध्ययन कर ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में वर्तमान स्थिति पर तुलनात्मक विचार भी व्यक्त कर टिप्स भी दिए।
जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं डॉ रवि मित्तल मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ शोधकर्ता की हुई सीधी बात
कलेक्टर- आपका अनुभव कैसा रहा?
डॉ ग्रेक- रियली नाइस स्टडी। आपका प्रयास अनुकरणीय है।
कलेक्टर- नवजीवन में और क्या सुधार कर सकते हैं?
डॉ ग्रेक- पूर्व में आत्महत्या के प्रयास कर चुके लोगों पर विशेष ध्यान दें।
कलेक्टर- इस दिशा में पहले से ही प्रयासरत हैं।
डॉ ग्रेक- कीटनाशक जैसे पदार्थों के संग्रहण के लिए अलग व्यवस्था हो।
कलेक्टर- शत-प्रतिशत तो संभव नहीं है लेकिन फिर भी प्रयास करेंगे।
कलेक्टर- हमने शून्य से शुरुआत की थी, आज सैकड़ा भर से अधिक प्रकरणों में सफलता मिल चुकी है। आपको जान कर कैसा लगा?
डॉ ग्रेक- डिप्रेशन दूर करने सकारात्मक सोच एवं प्रचार-प्रसार प्रशिक्षण प्रणाली में सखा-सखी का टीम वर्क बहुत अच्छा है।
इस दौरान वे जिला अस्पताल स्थित स्पर्श क्लिनिक पहुंचे। निमहान्स बंगलुरू से प्रशिक्षण प्राप्त डॉ छत्रपाल चन्द्राकर और उपस्थित मरीजों के बीच परामर्श संबंधी संवाद सुने और तनाव निराकरण हेतु जीवन कौशल की बारीकियां समझीं। निरंतर दौरे में उनके साथ क्रमशः मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एस तिवारी, तहसीलदार  मूलचंद चोपड़ा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ताम्रकार, जिला सलाहकार  अदीबा बट्ट, प्रशासनिक प्रभारीराहुल नवरतन, एवं अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा (प्रशासन)  भागवत जायसवाल, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विपिन राय व डॉ आरके कुरुवंशी एवं सहा.चिकि.अधिकारी डॉ किशोर साहू, मनोचिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल खूंटे, शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव व योग प्रशिक्षक देव डडसेना सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

19 अक्टूबर को मानसिक रोग एवं उदर रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे

महासमुन्द -गांधी जी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय महासमुन्द में नव-आरोग्यम् स्वास्थ्य सुविधा का शुभारम्भ किया गया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को सुयश हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय में सेवायें प्रारंभ कर दी गयी है। इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय में तृतीय शनिवार 19 अक्टूबर को डॉ. विनायक रोगड़े न्यूरोलॉजिस्ट तथा डॉ गणपति किनी उदर रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रातः 9 बजे से कक्ष क्रमांक 6 में सेवाये दी जायेगी । मानसिक रोग एवं उदर रोग से संबंधित मरीज जाँच एवं उपचार करा सकते हैं । सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के.परदल ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं।

स्वास्थ्य जांच शिविर 19 अक्टूबर को

महासमुन्द -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन महासमुन्द द्वारा ’’मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना¬’’ के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 मौहारीभाठा, झुलाघर के पास, एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शनिवार 19 अक्टूबर 2019 को सवेरे 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.पी.वारे ने बताया कि शिविर में विशेष रूप से नेत्र चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएं। ।

अधिकारियों-कर्मचारियों को 24 व 25 अक्टूबर को मिलेगा वेतन-वित्त विभाग ने जारी किए निर्देश

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों को माह अक्टूबर 2019 के वेतन का भुगतान दीपावली के पहले 24 और 25 अक्टूबर को किया जाएगा। वित्त विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से शासन के सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, संभागीय कमिश्नरों, जिला कलेक्टरों और अध्यक्ष राजस्व मंडल को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आयकर विभाग ने चेन्‍नई में एक ‘वेलनेस’ समूह के खिलाफ चलाया तलाशी अभियान,43.9 करोड़ रुपये बरामद

दिल्ली-आयकर विभाग ने 16 अक्‍टूबर, 2019 को आयकर विभाग अधिनियम 1961 के तहत आंध्रप्रदेश के वरदइयापलेम में विभिन्‍न आवासीय परिसरों में पूरे साल ‘वेलनेस’ पाठ्यक्रम और दर्शनशास्‍त्र, अध्‍यात्‍म इत्‍यादि में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने वाले एक समूह के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। आयकर विभाग का चेन्‍नई और बेंगलुरू में भी तलाशी अभियान चलाया गया।

1980 में एकात्‍मकता के दर्शन के साथ एक आध्‍यात्‍मिक गुरु द्वारा स्‍थापित समूह अब रियल एस्‍टेट, निर्माण, खेल इत्‍यादि क्षेत्रों में भारत सहित विदेशों में भी कार्ररत है। इस समूह का प्रबंधन और नियंत्रण इस समूह के संस्‍थापक आध्‍यात्‍मिक गुरु और उनके बेटे के अधीन है। अध्‍यात्‍म और सेहत से जुड़े इन पाठ्यक्रमों में विदेशी लोग शामिल होते हैं, जिससे यह समूह बहुत अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित करता है। समूह को लेकर यह खुफिया जानकारी मिली थी कि समूह आंध्र प्रदेश और तमिलनाडू में भू-संपत्ति और विदेशी निवेश की जानकारियां छिपाता है। इस जानकारी के आधार पर आयकर विभाग का चेन्‍नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, वरदइयापलेम में 40 ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार वित्‍त वर्ष 2014-15 और उससे आगे समूह के पास 409 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय होती रही है। तलाशी अभियान के दौरान आयकर विभाग की टीम को समूह के संस्‍थापक और उसके बेटे के आवासों और उनके एक परिसर से बड़ी मात्रा में नकद राशि और अन्‍य मूल्‍यवान वस्‍तुएं मिली हैं। तलाशी में समूह के ठिकानों से आयकर विभाग ने 43.9 करोड़ रुपये बरामद किये हैं।

तलाशी अभियान के दौरान नकद राशि के साथ-साथ आयकर विभाग को 2.5 मिलियन डॉलर मूल्‍य की विदेशी मुद्राएं बरामद हुईं जो लगभग 18 करोड़ रुपये के बराबर है। तलाशी में 26 करोड़ से ज्‍यादा मूल्‍य के लगभग 88 किलोग्राम सोने के गहने बरामद हुए। लगभग 5 करोड़ रुपये के 1271 कैरेट के हीरे भी बरामद किये गये। अब तक लगभग 93 करोड़ रुपये मूल्‍य की संपत्ति बरामद की गई। समूह की अब तक की अनुमानित आय 500 करोड़ रुपये से अधिक है। तलाशी अभियान अब भी जारी है।