Home Blog Page 908

नदी में नहाते समय दो बच्चे डूब गए,एक की मिली लाश दुसरे की तलाश जारी

भिंड जिले के एक गांव में नदी में दो बच्चे नहाते समय डूब गए गोताखोरों ने एक के शव को बाहर निकाला है और दूसरों की तलाश जारी है बच्चे की मौत से गांव में मातम पसर गया है

मिली जानकारी के अनुसार गोहद निवासी नरेंद्र कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा नदी में नहाने के लिए गए थे नहाते वक्त दोनों गहराई में चले गए और डूब गए दोनों की चीख-पुकार सुनकर वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब ना हो सके.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सुचना दी जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन रेस्क्यू शुरू की. जिसमें एक बालक का शव मिला और दूसरे की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि दोनों बच्चे एक ही परिवार के हैं और दोनों चचेरे भाई हैं .

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान कर गांधी ग्राम तमोरा में सम्पन्न हुई गांधी विचार पदयात्रा

महासमुंद/ बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने बताया कि शुक्रवार 11 अक्टूबर से चल रही गांधी विचार पदयात्रा गुरुवार 17 अक्टूबर को 38 गाँव और लगभग 100 अन्य ग्रामों की सहभागिता के साथ बहुत ही भव्य ढंग के लगभग 88 किलोमीटर चलते हुए ऐतिहासिक गांधी ग्राम तमोरा में सम्पन्न हुई। इस दौरान आमाकोनी में सामान्य राशन कार्ड का वितरण भी हुआ, अमलीडीह के मोहल्ले में जैत खम्ब की पूजा अर्चना भी की गई । जिसमें मुख्य अथिति छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक चंद्राकर, विशेष अथिति हरदेव ढिल्लों, नरेंद्र दुबे, राजेन्द्र चंद्राकर, जसबीर ढिल्लो, यात्रा प्रभारी अरविंदर छाबड़ा, अमरप्रीत, सचिन घरडे आदि थे ।

इस 7 दिन की पदयात्रा में लगभग 100 से ज्यादा सहयात्री ने कुछ कुछ किलोमीटर चल के अपना अमूल्य सहयोग दिया, हजारों ग्रामवासी इस पदयात्रा में गांधी जी के विचारों और उपलब्धियों को सुनने वाला जानने शामिल हुए, 5000 पम्फलेट गांधी जी के विचारों व वर्तमान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों से भरा हुआ वितरित भी किया गया। सभी सहयात्रियों को गिरीश देवांगन जिलाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर, पदयात्रा प्रभारी अरविंदर छाबड़ा व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंकित बागबाहरा के हस्ताक्षर युक्त सम्मान पत्र सौप कर एक अनूठी पहल भी की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए गिरीश देवांगन ने कहा कि महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष के अवसर पर उनके सिंद्धान्तों को ग्रामों में, शहरों में, गलियों में, मोहल्लों में ले जाने एक अभिनव पहल हुई है। पूरे देश में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य बना है। जिसने 2 और 3 अक्टूबर को गांधी जी के विचोरों को संगोश्ठी के माध्यम से जानने विधानसभा का विशेष सत्र रखा।

आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी राम राज, सुराज की परिकल्पना को साकार करने यहां की प्रजा के प्रत्येक वर्ग को सुखी रखने के प्रयास में जुट गई है। किसानों का कर्जा माफी हो, जल कर माफी हो, 2500 रुपये समर्थन मूल्य हो, दो साल के बकाया बोनस को देने की पहल हो इन सभी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सीधे प्रभावित हुई है। जिसके कारण पूरे बाजार में रौनक है।मजदूरों को काम मिलने लगा और ये सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे रही है। तेंदूपत्ता की कीमत 2500 रुपये से 4000 रुपये कर रही है, 400 यूनिट तक घरेलू बिजली मूल्य आधा कर रही है।

12 वीं तक मुफ्त शिक्षा दे रही है। नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी की कल्पना को साकार कर जैविक उत्पादन को और गौ माता के संरक्षण की चिंता कर रही है। आज छत्तीसगढ़ में 40 प्रतिशत युवा कुपोषण का शिकार है 45 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी है इसके लिए हाठ बाजार में स्वस्थ चेक अप केंद्र शुरू किए गए। सरकारी कर्माचारियो को उनकी मांग अनुरूप सुविधा देने की पहल हुई। आज हम सभी को मिल के इस सुराज की कल्पना को साकार करना है और गांधी जी के बताए रास्ते में चल के छत्तीसगढ़ का विकास करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की पंक्तियों को चरितार्थ करना है।

कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार दयावती कंवर की नाती बहु प्रेमिन बाई दीवान का, रघुवर सिंह की नाती बहु उर्मिला दीवान का, जहुरा बाई की बेटी जोहत्रि बाई ध्रुव का अथितियों के हांथों शाल व श्रीफल से सम्मान हुआ। वहीं अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप गांधी ग्राम तमोरा की कहानी से सुसज्जित छायाचित्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंकित बागबाहरा ने गिरीश देवांगन का सहृदय से आभार व्यक्त किया और पूरे सात दिन की पदयात्रा में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों को भी धन्यवाद दिया। समापन के इस मौके पर पदयात्रा में मुख्य रूप से कार्तिक चक्रधारी, मोहन कुलदीप, आशाराम मोंगरे, सेवा राम साहू, सुखरू साहू, परस सोनवानी, जगन पटेल, माखन चक्रधारी, हितेश साहू, रामराज चौबे, आनन्द निषाद, भुपेन्द्र मुन्गू ठाकुर, शानू स्नेहल चन्द्राकर, तारेश साहू, देवानंद निर्मलकर, राजेश राजपूत, ताम्रध्वज बघेल, राजकुमार महानंद, लोकेश उइके, महेंद्र बंजारे, मंता यादव, वीरेंद्र शुक्ला, राकेश शर्मा, बरुण यादव, केवल यादव, ज्योतिष पटेल, चंन्दूलाल साहू, लिपट पटेल, नंद निषाद, मिल्लूराम साहू, मनीष ठाकुर, विष्णु साहू, कुबेर गिरिजी, अखिलेश गिरी, इंद्रकुमार चौहान, बैताल पटेल, कबीर साहू, बंसीलाल पटेल, पोखन साहू, सहित खुटेरी सरपंच चम्मान पटेल, श्रवण शुक्ला, तमोरा सरपंच कुमारी बाई ध्रुव, मनीराम ध्रुव, यमुना बाई उपसरपंच, तरुण साहू, अशोक साहू, गौरसिंह, प्रकाश, मोना बाई, जीवराखं, पुनुराम साहू, सागर, विनोद युगर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण संहित कांग्रेसजन उपस्थित हूये।

दीपावली में मिट्टी के दियों से करें घर और दफ्तरों को रोशन : कलेक्टर

 

बलौदाबाजार– जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने व्यापक पर्यावरण हित एवं स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के ध्येय से जिले की महिला स्व सहायता समूह ‘बिहान’ द्वारा बनाये जा रहे मिट्टी के दियों का इस्तेमाल दीपावली त्योहार में करने की विनम्र अपील की है।

कलेक्टर ने स्थानीय नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों को निर्देेशित किया है कि दीपावली के इस त्योहार में मिट्टी के दियों का उपयोग किया जावे । साथ ही अगर इनका स्टाल लगाया जाता है,तो इनसे किसी प्रकार का टैक्स वसूली न किया जावे। इसी के परिप्रेक्ष्य में जिले के बिहान टीम की महिला स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित मिट्टी के दिये एवं अन्य सामग्री के उत्पाद को बढ़ावा देने हेतु कार्य किया जा रहा है।

बिलाईगढ़ विकासखण्ड के ग्राम धाराशिव के महिला स्व सहायता समूह के द्वारा निर्मित एक लाख दियों का स्टाल बलौदाबाजार के नगर भवन में लगाया जावेगा। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करते हुये कलेक्टर और एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिट्टी के दिये के साथ-साथ मिट्टी से बनाये अन्य सामग्री का उपयोग करने हेतु सभी लोगो से आग्रह किया गया है। जिससे की प्लास्टिक का उपयोग कम होगा साथ ही जिले के बिहान के महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं के आय में वृद्धि होगी।

प्रवर्तन निदेशालय ने डीएचएफएल और उसके प्रमोटरों के 14 स्थानों पर की छापेमारी

स्रोत: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सनब्लिंक रियल एस्टेट को मंजूर किए गए ऋण के संबंध में डीएचएफएल और उसके प्रमोटरों के 14 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है, जिसके अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची के साथ कथित संबंध हैं.ईडी द्वारा मिर्ची के दो कथित सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद धनशोधन का यह मामला सुर्खियों में आ गया था.दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड का सबलिंक रियल एस्टेट से कथित तौर पर कारोबारी संबंध है. सबलिंक रियल एस्टेट मिर्ची के साथ वित्तीय लेन-देन को लेकर की जा रही जांच के केंद्र में है. डीएचएफएल ने रियल एस्टेट कंपनी को 2,186 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था.यह मामला मिर्ची और अन्य के कई करोड़ के रियल एस्टेट सौदों से जुड़ा हुआ है. मिर्ची की 2013 में लंदन में मौत हो गई थी. नशीले पदार्थों की तस्करी और वसूली अपराधों में उसे दाऊद इब्राहीम का दाहिना हाथ माना जाता था.

 

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने खिलाडियों को किया सम्मानित

दिल्ली: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने आज रजत पदक विजेता मंजू रानी को रु 14 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया. जबकि 3 कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकॉम, लवलीना बोरगोहिन और जमुना बोरो को  प्रत्येक को 8 लाख रुपए दिए केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने रूस के उलान-उडे में आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने प्रदर्शन के लिए भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम को भी सम्मानित किया. भारत ने टूर्नामेंट में 1 रजत और 3 कांस्य पदक जीते है.

यातायात के बेहतर संचालन के संबंध में बस ऑपरेटरों की ली गई बैठक

रायपुर-प्रदेश में यातायात के बेहतर संचालन के लिए आज मंत्रालय महानदी भवन में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने राज्य भर के बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बस ऑपरेटरों को यातायात में यात्रियों की सुविधा को विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। साथ ही इन्हें परमिट के अनुसार बसों का समय पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

प्रमुख सचिव  ने इस दौरान बस ऑपरेटरों को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए बस स्टॉपजों में रैम्प अथवा व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित करने आवश्यक निर्देश दिए। इसके प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के बस स्टॉपजों में परिवहन विभाग के साथ बस ऑपरेटर यूनियनों को तत्परता से इसकी कार्रवाई सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशित किया। प्रमुख सचिव ने इस दौरान बस ऑपरेटरों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर तत्परता से कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

बैठक में बस ऑपरेटरों, शासन की विभिन्न योजनाओं तथा उपलब्धियों का बसों पर बोर्ड तथा होर्डिंग्स आदि के माध्यम से दूरदराज इलाकों तक व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान चालक तथा परिचालक द्वारा यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की गई। इस अवसर पर संयुक्त सचिव परिवहन  विजय ध्रुर्वे, संयुक्त परिवहन आयुक्त  डी. रविशंकर, आरटीओ रायपुर शैलाभ साहू सहित बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

लखनऊ के संभागीय आयुक्त ने कमलेश तिवारी के परिवार से की मुलाकात

सीतापुर में कमलेश तिवारी के परिवार से मिलने के बाद लखनऊ संभागीय आयुक्त में कहा कि आत्मरक्षा के लिए बड़े बेटे को एक लाइसेंस प्राप्त हथियार प्रदान किया जाएगा.उसे नौकरी के लिए भी सिफारिश की जाएगी, साथ ही उन्हें उचित वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी यह सब एक समिति द्वारा किया जा रहा है


लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने सीतापुर में कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि रिश्तेदारों की मांगों को ध्यान में रखा है. उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी. सीएम के साथ उनकी बैठक तय हो रही है.हम उनके लिए एक सरकारी आवास की सिफारिश कर रहे हैं

 

डीजीपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया है कि वे शामिल थे और यह तीनों किसी तरह इस मामले से जुड़े है

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह, हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या पर प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उन्होंने (गुजरात एटीएस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी) स्वीकार किया है कि वे शामिल थे और यह तीनों किसी तरह से मामले से जुड़े हैं.ज्ञात हो कि लखनऊ में शुक्रवार को दिन दहाड़े हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी. नाका थाना क्षेत्र इलाके में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी पर गोलियां दागी गई थीं. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि भगवा कपड़े पहने दो हमलावर हाथ में मिठाई के डिब्बा लेकर कार्यालय में घुसे थे

घटना के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमलेश तिवारी हत्याकांड  में प्रमुख सचिव (गृह) और पुलिस महानिदेशक (DGP)  रिपोर्ट मांगी है.लखनऊ पुलिस ने बिजनौर के दो मौलानाओं के खिलाफ तिवारी की पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है उसने अपनी शिकायत में कहा है कि इन दोनों ने 2016 में अपने पति को मारने की धमकी दी थी.

इस घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) एसके भगत (आईजी लखनऊ), दिनेश पुरी (एसपी क्राइम लखनऊ) और पीके मिश्रा (डिप्टी एसपी स्पेशल टास्क फोर्स) एसआईटी इसके सदस्य हैं.यूपी डीजीपी ने बताया कि मृतकों को गोली मारने से पहले हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख कमलेश तिवारी के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया

सीतापुर के कमलेश तिवारी के परिवार के सदस्यों की कल लखनऊ में उनके कार्यालय में गोली लगने से मौत हो गई। तिवारी के नश्वर अवशेष महमूदाबाद में उनके निवास स्थान पर पहुंच गए हैं। कमलेश तिवारी के परिवार वालों का कहना है कि वे तब तक उनके शरीर का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें दर्शन नहीं देते। पत्नी कहती है कि “मैं आत्मदाह करूँगी।”मृतक हिंदू वादी नेता कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि हम लगातार सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते रहे, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के बजाये सुरक्षा घटा दी. उन्होंने कहा मेरे बेटे कमलेश की हत्या को लिए शासन और प्रशासन दोनों जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा होती तो ये न होता.

 

 

चित्रकोट उपचुनाव के लिए मतदान के दिन एक्जिट पोल के  संचालन और प्रकाशन-प्रसारण पर प्रतिबंध

मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले की अवधि में ओपिनियन पोल औरपोल सर्वे के प्रकाशन-प्रसारण पर भी रोक

   भारत निर्वाचन आयोग ने चित्रकोट उपचुनाव के मद्देनजर एक्जिट पोल के संचालन और प्रकाशन-प्रसारण पर रोक के संबंध में अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चित्रकोट उपचुनाव के लिए मतदान के दिन 21 अक्टूबर 2019 को सवेरे 7 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक की अवधि में उपचुनाव के संबंध में किसी भी तरह के एक्जिट पोल का संचालन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसका प्रकाशन, प्रचार या अन्य किसी भी तरीके से प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा.

आयोग ने अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया है कि चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी विज्ञापन, ओपिनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन पर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से प्रसारण करने पर रोक रहेगी। पुनः स्पष्ट किया गया है कि प्रचार के अंतिम 48 घंटे के दौरान प्रिंट मीडिया में भी राजनितिक विज्ञापनों के प्रकाशन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर चित्रकोट/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पूर्वानुमति आवश्यक होगी.

दिव्यांगों की जरूरत के मुताबिक अब घरों में बनाए जाएंगे विशेष शौचालय

ऐसी पहल करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य, 10 जिलों में जल्द शुरू होगा काम विशेष शौचालयों के निर्माण के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अभियंताओं और स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित  

 छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विशेष पहल की जा रही है। सामान्य शौचालय के इस्तेमाल में उनकी परेशानियों को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत अब घरों में विशेष शौचालय बनाए जाएंगे। अलग-अलग तरह के दिव्यांगों के लिए इसकी डिजाइन और सुविधाएं अलग-अलग तरह की होंगी। छत्तीसगढ़ दिव्यांगों के लिए इस तरह की संवेदनशील पहल करने वाला देश का पहला राज्य है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जल्दी ही प्रदेश के 10 जिलों में इस तरह के शौचालयों का निर्माण शुरू होगा। इसके अंतर्गत करीब 1,200 शौचालय बनाए जाएंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अभियंताओं और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मैदानी अमले ने आज विषय विशेषज्ञों एवं आर्किटेक्टों के साथ दिनभर इसकी डिजाइन एवं सुविधाओं पर मंथन किया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में आज दिव्यांगों हेतु पहुंचयुक्त शौचालय निर्माण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में दिव्यांगों की व्यवहारिक दिक्कतों की पहचान कर उनके लिए सुगम शौचालय बनाने की तकनीक और विधियों पर विस्तृत चर्चा की गई.

कार्यशाला में आर्किटेक्टों ने नेत्रबाधित, हाथों, पैरों या अन्य तरीकों से दिव्यांगों के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक अलग-अलग शौचालयों के निर्माण की बारिकियों की जानकारी दी। उनकी सहूलियत के हिसाब से उपयुक्त नल फिटिंग, फ्लोर फिनिशिंग, डोर फिटिंग, शीट फिटिंग और वेंटीलेशन के बारे में बताया। दिव्यांगों के लिए घरेलू और सामुदायिक शौचालयों में विशेष सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। शौचालय निर्माण के काम में लगे अमले को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान में स्वच्छ भारत मिशन द्वारा दिव्यांगों के लिए आठ अलग-अलग तरह के शौचालयों का मॉडल भी बनाया जाएगा.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव  आर.पी. मंडल ने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में दिव्यांगों की समस्याओं को समझने की जरूरत है। उनका जीवन सरल और सहज हो सके, इसके लिए हमे संवेदनशीलता से काम करना है। घरों में उनके लिए इस तरह के सुगम शौचालय के निर्माण से उनका जीवन आसान हो सकेगा। स्वच्छ भारत मिशन के संचालक अनुराग पाण्डेय ने शौचालय के उपयोग में दिव्यांगों की व्यवहारिक परेशानियों को समझने के लिए कार्यशाला में प्रतिभागियों से कुछ अभ्यास भी करवाए। उन्होंने अधिकारियों को शौचालय निर्माण में आज कार्यशाला में दी गई जानकारी का उपयोग करने कहा। पायलट परियोजना के रूप में प्रदेश के 10 जिलों बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, महासमुंद, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, कांकेर और दुर्ग के चयनित ग्राम पंचायतों में दिव्यांगों के लिए विशेष घरेलू शौचालय बनाए जाएंगे.

कार्यशाला में वाटरएड के लीड कंसल्टेंट समीर घोष, सलाहकार  कृपाली बिदाए तथा आर्किटेक्ट  सौरभ मालपानी एवं पारूल कुमठा ने प्रतिभागियों को दिव्यांगों के लिए विशेष शौचालय के आवश्यक पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के संचालक  एस.के. जायसवाल, राज्य जल एवं स्वच्छता प्रकोष्ठ की वरिष्ठ समन्वयक  अभिलाषा आनंद, स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार  पुरुषोत्तम पंडा तथा वाटरएड के अनुराग गुप्ता भी उपस्थित थे.