रायपुर-राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में सांसद सुनील सोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की और नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली से सबंधित ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक देवजी पटेल, नगर निगम रायपुर के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और नरेश गुप्ता, सत्यम दुआ सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिवसेना को तय करना है कि वह 5 साल का सीएम चाहती है या ढाई साल का -विजय वडेट्टीवार
कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार का कहना है कि शिवसेना द्वारा भाजपा के लिए भाजपा के प्रस्ताव को 2.5 वर्ष तक चलाने का प्रस्ताव है गेंद भाजपा के दरबार में है, यदि शिवसेना का प्रस्ताव हमारे पास आता है, तो हम उच्च कमान के साथ चर्चा करेंगे यह शिवसेना को तय करना है कि वह 5 साल का सीएम चाहती है या ढाई साल की सीएम की मांग पर भाजपा की प्रतिक्रिया का इंतजार करे.
वही शिवसेना के प्रताप सरनाईक का कहना है कि हमारी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जैसे अमित शाह ने एलएस चुनावों से पहले 50-50 फार्मूले का वादा किया था, उसी तरह दोनों सहयोगी दलों को 2.5-2.5 वर्षों के लिए सरकार चलाने का मौका मिलना चाहिए, इसलिए शिवसेना का भी सीएम बनना चाहिए. उद्धव ठाकरे को भाजपा से लिखित में यह आश्वासन मिलना चाहिए.
सरयू घाट पर आज 5.50 लाख से अधिक मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे व होगा ‘गहनोत्सव’
अयोध्या: आज शाम होने वाले ‘गहनोत्सव’ के लिए सरयू घाट पर व्यवस्थाएं सुबह से चल रही हैं। आयोजन के दौरान 5.50 लाख से अधिक मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे। ‘गहनोत्सव’ में रंगा-रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा इसके लिए कलाकार अयोध्या में इकट्ठा हो रहे है.
कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल अनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद के अलावा प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार अयोध्या में भगवान श्रीराम के लीला चरित्र से जुड़ी विभिन्न झांकियों समेत भव्य शोभायात्रा निकलेगी. इस साल7 देशों की रामलीला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा.भगवान राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के दृश्यों को ग्यारह झांकियों के रूप में तैयार किया गया है, जिसे अयोध्या की सड़कों पर दिखाया जाएगा.

अभिताब बच्चन ने जालीम साय का बदला नाम “सौम्य नेकी”रखा, केबीसी के विजेता हुए सम्मानित
कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने बैठना किसी सपने के समान था। जालीम साय ने बताया कि अपनी मेहनत और बार-बार प्रयास करने से कोई भी व्यक्ति कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में जा सकता है।इससे पूरा परिवार बहुत खुश है।
सूरजपुर – बालीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किये जाने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री लेकर छः लाख पचास हजार की राशि जीतने वाले जिले के जालीम साय से आज संयुक्त जिला कार्यालय में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह एवं कलेक्टर दीपक सोनी ने सौजन्य भेंट की। साल भेंट देकर प्रोत्साहित एवं सम्मान किया। इस दौरान जालीम साय के साथ उनकी धर्मपत्नि शशिकला एवं बच्चे साथ थे। खेलसाय एवं कलेक्टर ने पूरे परिवार से इस अनोखे अनुभव और उनके प्रयासों को जाना साथ ही बताया कि ऐसे लोकप्रिय कार्यक्रम में राशि जीतने पर जिले भर के लोग आप पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है और अन्य युवा आपसे प्रेरणा भी लेंगें।जालीम साय से उनके अनुभव पूछने पर बताया कि उन्होंनें 6 से 7 सालों से कौन बनेगा करोड़पति में जाने का प्रयास कर रहे थे और इस वर्ष यह मौका आया कि वे कार्यक्रम में पहुॅच पाये और वहॉ चार तरह की परीक्षा देने के बाद एंट्री मिली जहॉ फॉस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने पर हॉट सीट में बैठने का मौका मिला। कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने बैठना किसी सपने के समान था। जालीम साय ने बताया कि अपनी मेहनत और बार-बार प्रयास करने से कोई भी व्यक्ति कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में जा सकता है। इससे पूरा परिवार बहुत खुश है। वापस आने पर सभी मुझे सौम्य नेकी नाम से ही बुला रहे हैं। इस दौरान राजीव सिंह एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश राजवाडे़ उपस्थित थे।
पेट्रोलियम उत्पादों की डीलरशिप-डिस्ट्रीब्यूटरशिप खोलने के लिए जारी नहीं किया है कोई विज्ञापन
दिल्ली-पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कुछ अवांच्छित लोगों ने ‘एलपीजी वितरक केन्द्र’ के जरिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के नाम और लोगों का इस्तेमाल करते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की डीलरशिप / डिस्ट्रीब्यूटरशिप खोलने के लिए अनुमोदन पत्र जारी किया है।
इस प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह स्पष्ट किया जाता है कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की डीलरशिप / डिस्ट्रीब्यूटरशिप खोलने के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है। आगे और स्पष्ट किया जाता है कि डीलरशिप/डिस्ट्रीब्यूटरशिप नियुक्त/प्रदान करने के विषय में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं होती। तेल विपणन कंपनियां व्यवहार्यता अध्ययन के आधार पर स्थानों की पहचान करती हैं तथा संबंधित चयन दिशा-निर्देशन के अनुसार डीलरों के लिए विज्ञापन जारी करती हैं।इसलिए आम जनता को सलाह दी जाती है कि वह ऐसे विज्ञापन/अनुमोदन पत्र पर कोई ध्यान न दें।
कार्य में लापरवाही पटवारी निलंबित
बेमेतरा – धनजंय साहू पटवारी ग्राम कुरदा हल्का नंम्बर 11 राजस्व निरीक्षक मण्डल खण्डसरा जिला बेमेतरा द्वारा बिना सूचना के अनुपस्थित रहने तथा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा द्वारा जारी निलंबन आदेश के मुताबिक धनजंय साहू को निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। पटवारी हल्का नम्बर 29 खुमान सिंह साहू को पटवारी ग्राम निनवा हल्का नम्बर 11 को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिठाईयों की दुकान से लिए सेम्पल
सरायपाली और बसना के 3 दुकानों से लिए गए 4 अलग अलग मिठाइयों के नमूने, 15 मिठाई दुकानों में की गई सघन जांच
महासमुंद दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम मिठाइयों में होने वाले मिलावट को लेकर अलर्ट पर है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग त्यौहारी सीजन में मिठाइयों में होने वाली मिलावट को ध्यान में रखते हुए लगातार मिठाई दुकानों में सघन जांच कर रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीलम ठाकुर और नमूना सहायक नम्रता साहू ने सरायपाली और बसना क्षेत्र के मिठाई दुकानों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान जहां बसना के एकहोटल से रसगुल्ला और सोनपापड़ी के सैम्पल लिए गए, वहीं सरायपाली के दो होटल से चमचम और खोआ बर्फी के भी नमूने लिए गए। इसके अलावा बसना और सरायपाली क्षेत्र के तकरीबन 15 दुकानों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीलम ठाकुर के द्वारा साफ सफाई, और मिठाइयों की क्वालिटी जांच के साथ फर्म का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जांच भी की गई। खाद्य सामग्रियों में मिलावट को ध्यान में रखते हुए सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी भी दी गई है.
विधायक ने किया क्रिकेट राज्य स्तरीय ट्रॉफी का अनावरण-
महासमुन्द :क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित मरहूम हाजी इब्राहिम क़ुरैशी के स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता महासमुन्द वनडे ट्रॉफी)का अनावरण विधायक विनोद चंद्राकर जी के द्वारा किया गया.
यह प्रतियोगिता नवम्बर माह के पहले हफ्ते में महासमुन्द मिनी स्टेडियम में आयोजित होगी।महासमुन्द क्रिकेट एकेडमी के संचालक और हेड कोच एन.आईं. एस. क्रिकेट कोच शबाब क़ुरैशी ने बताया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की 8 क्रिकेट एकेडमिया शामिल होगी।यह प्रतियोगिता में एक टीम को तीन वनडे मैच खेलने को मिलेंगे।मैच 50-50 ओवर के खेले जाएंगे।महासमुन्द के लोगो को 16 वनडे मैच इस प्रतियोगिता में देखने को मिलेंगे। क़ुरैशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महासमुन्द के खिलाडीयो और दर्शकों को छत्तीसगढ़ राज्य के दिग्गज क्रिकेट खिलाडी खेलते नजर आएंगे।जो खिलाडीयो और दर्शकों के लिए एक सुखद अनुभव होगा.
क़ुरैशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता हाई टैक्नोलॉजी के साथ कराई जाएगी।जिसके 5 मैच का लाइव प्रसारण खिलाडी अभिभावक और खेल प्रेमी अपने मोबाइल पर लाइव देख पाएंगे।प्रतियोगिता के 16 मैच के स्कोर भी खिलाडी अपने मोबाइल पर देख पाएंगे। शबाब क़ुरैशी ने कहा यह प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य महासमुन्द के खिलाडीयो का मनोबल बढ़ाना और खिलाडीयो को बड़ी प्रतियोगिता का अवसर प्रदान करना है।ट्रॉफी अनावरण के अवसर पर विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि इस प्रतियोगिता से महासमुन्द का नाम और गौरव छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिता महासमुन्द में लगातार होती रहनी चाहिए.
इस अवसर पर महासमुन्द क्रिकेट एकेडमी के सहायक कोच त्रिपेश साहू और एकेडमी के सीनियर खिलाडी उपस्थित थे
नवजीवन के तहत विभिन्न स्कूलों में कार्यशाला आयोजित-
नवजीवन के माध्यम से मानसिक तनाव को कम करने के लिये स्कूलों में विद्यार्थियों को दिया गया सन्देश
महासमुन्द :जिला प्रशासन की नई पहल नवजीवन के अंतर्गत कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अनुभगीय अधिकारी (राजस्व) महासमुंद सुनील कुमार चंद्रवशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.पी.वारे एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संदीप ताम्रकार के निर्देशन पर अपरान्ह एक बजे आशी बाई गोल्छा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 200 बच्चों को नवजीवन के माध्यम से प्रेरित किया गया। प्राचार्य गोविंद सिंन्हा, चंद्रशेखर मिथलेश, नरेश कुमार शिक्षक उपस्थित थे। इसी प्रकार अपरान्ह 3.00 बजे आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में लगभग 150 बच्चों ने कार्यशाला में भाग लिया। इस दौरान हेमंत आचार्य उप प्राचार्य, जगेश्वर सिन्हा समन्वयक बृजराज स्कूल, भेष लाल ठाकुर, रघुनाथ सिन्हा, चमन चंद्राकर, डॉ. संध्या चंद्राकर उपस्थित थें.
इस संबंध में बताया गया कि 24 अक्टूबर 2019 को शासकीय डी एम एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में 52 बच्चों ने नवजीवन कार्यशाला में भाग लिया। इस दौरान शशि प्रभा थिरे प्राचार्य, आरती झा ब्याख्याता उपस्तिथित थे। उन्होंने शारीरिक तनाव के साथ साथ मानसिक तनाव को कम करने के मन्त्र सीखे, साथ ही जीवन में सफलता हासिल करने के लिये कुछ मुश्किल प्रश्नों का उत्तर मिला जिससे बच्चों खुश हुए। बच्चों के परिवार में कितने लोग नशा का सेवन करते है, तो बच्चो का जवाब था कि 60 से 70 प्रतिशत परिवार में नशा किया जा रहा है। कुछ स्कूलों के शिक्षक इन बच्चों को मोटीवेट कर रहे है, जिससे उनके स्कूल में बब्चो के परिवार में नशा का स्तर कम देखा गया है.
इसी प्रकार शिशु संस्कार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में 140 बच्चों ने कार्यशाला भाग लिया। इस दौरान समीर चौधरी प्राचार्य, सुनीता बानी, आदित्य सोनी, मनी चंद्रकांता ठाकुर, रजेस्वरी गुप्ता, नम्रता पांडेय, डी पी साहू उपस्थित थे। नवजीवन, मानसिक तनाव प्रबंधन, जीवन कौसल विकास एवं आत्महत्या रोकथाम पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया गया.नवजीवन के माध्यम से मानसिक तनाव से जूझ रहे बच्चों में मानसिक तनाव को कम करने जीवन कौसल विकास पर जोर दिया गया। इसके तहत उन्हें सात के पहाड़ा, गिनती और बलून के माध्यम से सीखया गया, खेल खिला कर उन्हें प्रेरित किया गया। इसके अलावा सखी-सखा, प्रेरक की भूमिका को बताया गया। नवजीवन के माध्यम से बच्चे भलीभांति प्रेरित हुए और उन्होंने कहा कि हम भी गांव में जाकर उनसे कन्धों से कन्धा मिलाकर काम करेंगे। घर-परिवार समाज में फैली कुरीतियां, नशा से होने वाले स्वास्थ्य एवं मानसिक तनाव को कम करने का प्रयास करेंगे.
ग्राम पंचायत में नवजीवन केंद्र में जाकर हम खेलेंगे और जीवन का आनंद लेंगे, जिससे हमको पढ़ने-लिखने मे रुचि जागृत होगी, साथ ही मानसिक विकास होगा। बच्चों ने बताया कि हम भविष्य का नागरिक बनेगे और समाज के विकास के साथ-साथ देश के विकास में हमारी मह्त्व पूर्ण भुमिका निभायेंगे। राम गोपाल खूँटे मनोचिकित्सा समाजिक कार्यकर्ता ने आत्म हत्या के प्रायस को बताय की केसे पहचान्ने है हमारे घर आस पास एसे ब्यवहार करे तो सखी सखा प्रेरक के माध्यम से मानसिक रोग चिकित्सालय में सम्पर्क करेंगे ताकी उनके नवजीवन हो सके। टोल फ्री नम्बर 104 से मानसिक तनाव को कम करने का सहरा ले सकते है। कार्यशाला में बच्चों को आपसी सामंजस्य स्थापित करने को कहा गया। बच्चों को समय का प्रबंधन, नियमित दिन चर्या में सुधार लाने, योग साधना ब्यायांम का भी सहारा लेने, खान-पान पर विशेष ध्यान देंने के लिए कहा गया । मोबाईल का उपयोग कम से कम करने पर जोर दिया गया, जिससे मानसिक तनाव कम होगी और खुशनुमा जिन्दगी होगी.
राशनकार्डों के लिए सरकार ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश-
खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्डो के डेटा एंट्री एवं त्रुटि सुधार की कार्रवाई के लिए राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर 30 अक्टूबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। खाद्य विभाग द्वारा कलेक्टरों को जारी पत्र में कहा गया है कि राशनकार्ड नवीनीकरण में प्राप्त आवेदन पत्रों की त्रुटि रहित डेटा एंट्री का कार्य 20 अक्टूबर 2019 तक पूर्ण कराने के निर्देश पूर्व में जारी किए गए थे.
खाद्य विभाग द्वारा कलेक्टरों को राशनकार्ड में नाम जोड़ने, नाम त्रुटि सुधार करने, मुखिया का नाम सुधार करने, दावा आपत्ति की एंट्री पूर्ण कराने एवं अप्राप्त आवेदनों की डेटा एंट्री 30 अक्टूबर 2019 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने कहा गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि राशनकार्डों के डेटा एंट्री एवं सुधार के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके बाद और समय-सीमा में वृद्धि नहीं की जाएगी। 30 अक्टूबर 2019 तक की गई डेटा एंट्री एवं त्रुटि सुधार के आधार पर राशनकार्ड नवीनीकरण का डेटा विभागीय वेबसाइट में अंतिम मान्य किया जाएगा.
अपर संचालक खाद्य द्वारा जारी पत्र के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नवीन राशनकार्ड बनाने तथा राशनकार्डो में नाम जोड़ने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा। 30 अक्टूबर के बाद भी नवीन राशनकार्ड बनाने एवं राशनकार्ड में सदस्य जोड़ने, अंतरित करने की कार्यवाही राशनकार्ड नियम 2016 के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी.