Home Blog Page 896

प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण एक नवम्बर से प्रारंभ होगा

प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान नव-किरण एक नवम्बर से प्रारंभ होगा
जिला स्तर के प्राशासनिक अधिकारी भी देंगे मार्गदर्शन

महासमुन्द -कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन की पहल पर विद्यार्थियों के लिए जिले में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण आज 01 नवम्बर 2019 से जिला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर, महासमुन्द में शुभारंभ किया जाएगा, जिसका उद्देश्य प्रतिभावान छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवकिरण एकेडमी में राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की चार से छह कक्षाएं प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को व्याख्यान के लिए समय-समय पर आमंत्रित किया जाएगा। विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर बैच बनाकर प्रशिक्षण दो पालियों में लगाया जाएगा। इस संबंध में सहायक संचालक हिमांशु भारती ने बताया कि प्रथम पाली में स्नातक पूर्ण कर चुके बच्चे अथवा स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों को ही बैच में जगह दी जाएगी। शुभारंभ अवसर के दौरान सभी की बच्चों के साथ प्रातः अथवा सायं काल के बैच का निर्धारण किया जाएगा। सभी बच्चों से प्रातः 10ः30 बजे मिनी स्टेडियम भवन में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निःशुल्क मिलेगा प्रशिक्षण

जिला प्रशासन की पहल पर नव-किरण अकादमी द्वारा जिले के ऐसे युवा जो राज्य लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना चाहते है, उनके सपनों को साकार करने के उद्देश्य से निःशुल्क.नवकिरण एकेडमी के आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा  भागवत जायसवाल को नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. कुर्रे को अध्यक्ष, प्राचार्य, शासकीय महाप्रभुवल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ. ज्योति पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर  पूजा बंसल, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महासमुन्द गजेन्द्र धु्रव, पालिटेक्निक कालेज के व्याख्याता रितेश दुबे, नवजीवन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. छत्रपाल चन्द्राकर, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु भारती,  सतीश नायर, सहायक परियोजना अधिकारी शोभा दीवान को सदस्य सचिव बनाया गया है। तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी  आनन्द सोनी एवं स्वान के जिला प्रभारी अधिकारी होंगे। इस संबंध में बताया गया कि इसके लिए शिक्षकों की व्यवस्था भी की गई है, जो युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर  सुनील कुमार जैन के विशेष प्रयास एवं पहल पर जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए नव-किरण अकादमी राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल होने के साथ-साथ सफलता हासिल करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगा और उन्हें एक उचित मंच के साथ अवसर प्रदान करने में उपयोगी साबित होगा।

ज्ञापन सौपने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने अमलोर में तत्काल 2 शिक्षकों की नियुक्ति

महासमुंद-अमलोर हाई स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने पर आज गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया शिक्षकों की कमी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल दो शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया इस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा दो शिक्षकों की नियुक्ति की गई.आज गुरूवार 31 अक्टूबर को ग्राम पंचायत अमलोर के समस्त ग्रामीण जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी बीएल कुर्रे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप.

ज्ञापन में लेख है कि ग्राम पंचायत अमलोर में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नौवीं एवं दसवीं की कक्षाएं वर्ष 2017 -18 से संचालित है जिसकी वर्तमान दर्ज संख्या 115 है जिसमें 8 से 10आदिवासी ग्राम के बालक एवं बालिका शिक्षा अध्ययन करने के लिए आते हैं पर आज तक वहां ना ही भवन का निर्माण हो पाया है और ना ही एक भी शिक्षक की पदस्थापना की गई है नवी दसवीं दसवीं जैसे बोर्ड परीक्षा होने के बाद भी बिना शिक्षक के शिक्षा अध्ययन कर पाना असंभव है

इस संदर्भ में शासन प्रशासन एवं विधायक को कई बार ध्यानाकर्षण कराया गया एक तरफ सरकार शिक्षा के अधिकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कूल जाबो पढ़े बर जिन्दगी ल गढ़े बर आदि लिक लुभावन नारे और आदिवासी समाज उत्थान का बात किया जाता है इस तरह शिक्षक भी स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता देखकर भी सरकार आंख मूंदे बैठी है अत:अनेक आग्रह के बाद अंतिम निवेदन के रूप में आपसे शिक्षक की मांग प्रेषित करते हैं अन्यथा की स्थिति में हम सब पीड़ित बच्चे और पालक आपको यह बता सकते हैं क्योंकि हमारे पालक विषम परिस्थितियों में भी अपना पेट काटकर हमें स्कूल भेजते हैं और हम अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं जबकि क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है अतः प्राथमिकता से आज शिक्षक पदस्थापना का आदेश दें अन्यथा स्कूल बंद कर दें जिससे हम खेतीकिसानी और अन्य कामों में परिवार का सहयोग कर सकें

हादसों पर अंकुश लगाने वार्डवासियों ने की पहल सड़क के गड्ढों को श्रमदान करके किया समतल

महासमुन्द- भलेसर रोड में मुक्तिधाम के पास सड़क के गड्ढों से लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए वार्डवासियों ने सड़क के गड्ढों को श्रमदान करके समतल किया। लगातार ध्यानाकर्षण के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिए जाने के बाद वार्डवासियों ने पहल की।

गौरतलब है कि भलेसर रोड में मुक्तिधाम के पास सड़क के गड्ढों के कारण चार दिनों के भीतर दो लोगों की जान चली गई। गड्ढों के कारण कई वाहन चालक हादसों के शिकार भी हुए। सड़क के गड्ढों को पाटने के लिए कई बार संबंधित विभाग का ध्यान आकर्षित भी कराया गया लेकिन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया गया। अलबत्ता आदर्शनगर के लोगों ने गुरुवार को सड़क के गड्ढों को पाटने का निर्णय लिया। लोकनाथ साहू, राजा साहू, संत तारक, राधे साहू, त्रिलोक साहू, लोकेश साहू, संतु तारक, फिरोज खान, उमेश साहू, रामेश्वर तारक, गानु साहू, कमल यादव, मनीष निर्मलकर, गुमू तारक आदि ने श्रमदान किया।

महा’ तूफान के लिए भारतीय नौसेना की तैयारी

फ़ाइल् फोटो

नई दिल्ली-मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र पर गहरा दबाव चक्रवाती तूफान ‘महा’ में तब्‍दील हो गया है। लक्षद्वीप और मिनीकॉय (एल और एम) के नौसैनिक प्रभारी तथा कावारत्ती में आईएनएस द्वीपरक्षक जानमाल की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघ शासित प्रदेश लक्षद्वीप के प्रशासक साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरी ऐहतियात बरत रहे हैं।

मंत्रिमंडल सचिव राजीव गाबा ने 30 अक्तूबर, 2019 को वीडियो कॉन्फ्रेंस पर संघ शासित लक्षद्वीप प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की। भारतीय नौसेना के प्रतिनिधियों ने मंत्रिमंडल सचिव को मानवीय सहायता और आपदा राहत सामग्री के साथ लक्षद्वीप में युद्धपोतों को तैनात करने संबंधी भारतीय नौसेना और दक्षिणी नौसैनिक कमान की तैयारियों की जानकारी दी। कावारत्ती, अंद्रोथ और मिनीकॉय में नौसैनिक दलों को निर्देश दिया गया है कि वे लक्षद्वीप प्रशासन को हरसंभव आवश्यक सहायता प्रदान करें।

जिला अस्पताल में किडनी स्टोन का कामयाब आपरेशन

बलौदाबाजार-जिला अस्पताल में एक मरीज की किडनी से बड़ा पथरी (किडनी स्टोन) आपरेशन करके बाहर निकाला गया है। मरीज स्वस्थ है और उसे असहनीय पेटदर्द से राहत मिली है। वरिष्ठ सर्जन डाॅ. शंकर शरण बाजपेयी के नेतृत्व में डाॅक्टरों एवं अस्पताल कर्मचारियों की टीम ने आज यह जटिल आपरेशन किया है।

सिविल सर्जन डाॅ. अभय सिंह परिहार ने बताया कि लवन के ग्राम कारी निवासी मकुन्दी कोसले 49 वर्ष को लंबे समय से पेट में असहनीय दर्द की शिकायत थी। मकुन्दी जिला चिकित्सालय में जांच करवाया । जांच में डाॅ. एन.पी.जांगड़े सोनोग्राफी विशेषज्ञ ने किडनी में बहुत बड़ा पथरी होना बताया। जिसका इलाज बड़े आपरेशन से ही संभव था जो की आमतौर पर एक अत्यंत जटील प्रक्रिया हाती है ।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. शंकर शरण बाजपेयी ने मकुंदी का सफल आपरेषन कर उन्हें दर्द से राहत दिलाया है, जिससे अब वह सामान्य जीवन जी सकेगा । सिविल सर्जन डाॅ. अभय सिंह परिहार ने बताया की जिला चिकित्सालय में समस्त प्रकार के पेट संबंधी शल्य क्र्रिया डाॅ. शंकर शरण बाजपेयी एवं उनकी टीम मे सरिता,वंदना,हरपाल,जगत,सुषील, दिपक द्वारा हर रोज किया जाता है ।

पेट रोग से पीड़ित मरीज सप्ताह के किसी भी दिन सवेरे 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच आकर अपनी जांच जिला चिकित्सालय में करवा सकते है एवं जरूरी होने पर डाॅ. शंकर शरण बाजपेयी द्वारा उनकी शल्य क्रिया की जाती है । डाॅ. शंकर शरण बाजपेयी स्वास्थ्य विभाग के कुशल शल्य क्रिया विशेषज्ञ हैं । उनके द्वारा 50 हजार से ज्यादा सफल शल्य क्रिया कर मरीजों को जीवन दान दिया जा चुका है ।

एकनाथ शिंदे शिवसेना के विधायक दल के नेता बने शाम को राज्यपाल से करेगे मुलाक़ात

मुंबई: एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक दल का नेता चुना गया है.संजय राउत, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के 50-50 फॉर्मूले पर काम होना है शिवसेना ने कहा कि हम अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे.अगर कोई भी अपने वादे से मुकर गया है, तो वह हमारा सहयोगी है। हम अपनी मांग के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे.आदित्य ठाकरे, एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते और सुभाष देसाई सहित शिवसेना के नेता आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने शाम 6:15 बजे जा रहे हैं। इस समय मुंबई में शिवसेना नेताओं की बैठक चल रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे कर रहे हैं।

किसान हित में धान के समर्थन मूल्य को 2500 रूपए प्रति क्विंटल करने का किया अनुरोध भूपेश ने

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के संबंध में चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय मांगा

रायपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर उनसे मिलने के लिए समय प्रदान करने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाना है, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है। उन्होंने इस संबंध में बीते 05 जुलाई और 25 अक्टूबर को भेजे गए पत्रों का हवाला देते हुए कहा है कि खरीफ वर्ष 2019-20 में किसानों के हित में समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2500 रूपए प्रति क्विंटल किए जाने का निवेदन किया गया था एवं यदि किसी परिस्थिति के कारण भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में इस अनुरूप वृृद्धि किया जाना संभव नहीं हो तो राज्य सरकार को इस मूल्य पर धान उपार्जित करने की सहमति विकेन्द्रीकरण खाद्ययान्न उपार्जन योजना के अंतर्गत दिए जाने का अनुरोध है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि राज्य के किसानों के व्यापक आर्थिक हित को देखते हुए एम.ओ.यू. की कंडिका एक की शर्त से शिथिलता प्रदान करते हुए राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आवश्यकता के अतिरिक्त उपार्जित होने वाले चावल (आरवा और उसना) को केन्द्रीय पूल में मान्य करने का भी अनुरोध किया है।इस संबंध में खरीफ वर्ष 2019-20 में एफसीआई द्वारा छत्तीसगढ़ से 32 लाख मेट्रिक टन चावल उपार्जन किए जाने की अनुमति प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश अतिशीघ्र संबंधितों को प्रसारित किए जाने का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि अत्यंत महत्वपूर्ण विषय होने के कारण मेरे द्वारा पूर्व में 23 और 24 अक्टूबर को आपके कार्यालय में मिलने का समय चाहा गया था ताकि स्वयं इस विषय के सभी पहलुओं पर जानकारी से अवगत करा परंतु आपकी अन्य व्यस्तताओं के कारण मिलने का समय प्राप्त नहीं हुआ है।मुख्यमंत्री ने खरीफ वर्ष 2019-20 के लिए छत्तीसगढ़ में धान उपार्जन के संबंध में चर्चा हेतु शीघ्र समय प्रदान किए जाने का अनुरोध किया है

अपडेट-कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई

साभार ANI

कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है इस घटना में जहां रहीम यार खान के पास लियाकतपुर में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई थी; जिओ न्यूज़ # पाकिस्तान

ज्ञात हो कि यह ट्रेन गुरुवार सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर पहुंची थी ट्रेने की एक बोगी बुरी तरह से आग की लपटों में घिर गईं.बताया जाता है कि आग इतनी भीषण थी कि जल्द ही अन्य बोगियों तक पहुंच गई. जिस समय आग लगी उस समय यात्री सोए हुए थे जिससे उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला.अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर आग किन कारणों से लगी.घटना स्थल पर पुलिस व् रेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद है.

आतंकवादियों द्वारा मारे गए 5 मजदूरों के शरीर को मुर्शिदाबाद में उनके परिवारों को सौपा

साभार ANI

पश्चिम बंगाल: कुलगाम, (29 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए) 5 मजदूरों के शरीर आज मुर्शिदाबाद में उनके परिवारों को सौंप दिए गए.पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

ज्ञात हो कि कुलगाम में 29 अक्टूबर मंगलवार की रात आतंकियों ने 6 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इनमें से 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.उक्त सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे और वे यहां काफी समय से काम कर रहे थे.

 

ट्रेन में लगी आग 16 लोगों की हुई मौत

साभार ANI

पाकिस्तान: रहिम यार खान के पास लियाकतपुर में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में आज आग लगने की घटना में 16 लोगों की मौत हो गई व 13 लोग घायल हो गए। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह ट्रेन गुरुवार सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर पहुंची थी ट्रेने की एक बोगी बुरी तरह से आग की लपटों में घिर गईं.बताया जाता है कि आग इतनी भीषण थी कि जल्द ही अन्य बोगियों तक पहुंच गई. जिस समय आग लगी उस समय यात्री सोए हुए थे जिससे उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला.अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर आग किन कारणों से लगी.घटना स्थल पर पुलिस व् रेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद है.