Home Blog Page 895

महाराष्ट्र-राजनीतिक संकट:हम सही समय पर सही फैसला लेंगे-कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण

साभार ANI

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के बाद अशोक चव्हाण ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की अशोक चव्हाण का कहना है कि बीजेपी सहयोगियों से अपने वादे को निभाने में विफल रही और यही महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट का कारण बना हुआ है हम इंतजार कर रहे हैं और स्थिति को देख रहे हैं और हम सही समय पर सही फैसला लेंगे

 ज्ञात हो कि भाजपा व शिवसेना में मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट नही हुई है जिसके कारण दोनों दल में कोई स्पष्ट खुल कर बात नही रख पा रहे है.वही कांग्रेस व् एनसीपी इस मामले में रुको और देखो को स्थिती में है.शिवसेना के रुख का इन्तजार कर रहे है.भाजपा और शिवसेना  का राजनीती गठबंधन जुड़ने-टूटने के अतिंम चरण में है केवल निर्णय होना बाकी है.

शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि अगर शिवसेना फैसला करती है, तो उसे राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिल जाएगी. लोगों ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है जो महाराष्ट्र के लोगों के सामने पहुंचा था वे शिवसेना से मुख्यमंत्री चाहते हैं.संजय राउत ने यह भी कहा कि फिलहाल बीजेपी से सरकार बनाने को लेकर कोई बातचीत नही हो रही है। शिवसेना के रुख से यह साफ हो गया है कि वह अपने बात पर अडिग है.शिवसेना के सख्त तेवर के बाद भाजपा खेमे में सन्नाटा पसर गया है। बीजेपी की ओर से इस सम्बन्ध में कोई बयान नहीं आ रहा है.

अक्टूबर में 95,380 करोड़ रुपये के सकल जीएसटी राजस्व का हुआ संग्रह

नई दिल्ली-अक्‍टूबर, 2019 में सकल जीएसटी राजस्‍व संग्रह कुल मिलाकर 95,380  करोड़ रुपये का हुआ जिसमें 17,582 करोड़ रुपये का सीजीएसटी, 23,674 करोड़ रुपये का एसजीएसटी, 46,517 करोड़ रुपये का आईजीएसटी (आयात पर संग्रहीत 21,446  करोड़ रुपये सहित) और 7,607 करोड़ रुपये का उपकर या सेस (आयात पर संग्रहीत 774 करोड़ रुपये सहित) शामिल हैं। सितंबर माह के लिए 31 अक्‍टूबर, 2019 तक कुल मिलाकर 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए।

सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी में 20,642 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 13,971 करोड़ रुपये का निपटान किया है। अक्‍टूबर, 2019 में नियमित निपटान के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जि‍त कुल राजस्‍व कुछ इस तरह से है : सीजीएसटी के लिए 38,224 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 37,645 करोड़ रुपये।

अक्‍टूबर, 2018 में संग्रहीत राजस्‍व की तुलना में अक्‍टूबर, 2019 में राजस्‍व 5.29 प्रतिशत कम आंका गया है। हालांकि, अप्रैल-अक्टूबर, 2019 के दौरान घरेलू घटक ने वर्ष 2018 की समान अवधि की तुलना में 6.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई है, जबकि आयात पर जीएसटी ने नकारात्मक वृद्धि दर्शाई है और कुल संग्रह में 3.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सरकारी अस्पताल में सर्प-दंश का इलाज झाड-फूंक से,मामला पकड़ा तूल,अधिकारी ने कहा करेगे जाँच

साभार ANI

मध्यप्रदेश के श्योपुर के एक सरकारी अस्पताल  से अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. सांप के काटने  के बाद सरकारी अस्पताल पहुंचे एक शख्स का इलाज करने की बजाय सांप का जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक किया गया साथ ही इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सर्पदंश से पीड़ित शख्स सरकारी अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ है और झाड़-फूंक करने वाला एक व्यक्ति उसका इलाज कर रहा है.इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल ऑफिसर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक गलत प्रथा है. हम मामले की जांच करेंगे और उचित कार्रवाइ की जाएगीं.

 

भाजपा विधायक सहित 12 लोगों को दो साल जेल की मिली सजा,जमानत पर हुए रिहा

मध्य प्रदेश के भोपल की एक विशेष अदालत ने पवई विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रहलाद लोधी सहित 12 लोगों को दो साल जेल की सजा सुनाई है. लोधी पर आरोप था कि उन्होंने रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले तहसीलदार के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज की थी.हालांकि बाद में ज़मानत भी मिल गयी.

जानकारी के अनुसार 28 अगस्त 2014 को पन्ना जिले की रैपुरा तहसील सिमरिया थाना इलाके में नोनेलाल लोधी अवैध रेत का उत्खनन कर रहे थे.इसे रोकने के लिए तहसीलदार आर के वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया.थाने में कार्रवाई के बाद तहसीलदार वापस लौट रहे थे, तभी मडवा गांव के पास प्रहलाद लोधी और उनके समर्थकों ने तहसीलदार से मारपीट की.पुलिस ने प्रहलाद लोधी सहित 12 आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था.यह मामला ज़िला कोर्ट से ट्रांसफर होकर राजधानी भोपाल की एमपी, एमएलए की स्पेशल कोर्ट में आया था.

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर आरडीएक्स से भरा बैग मिलने से मचा हड़कम्प

साभार ANI

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर हवाई अड्डे के परिसर में एक संदिग्ध बैग मिला है। बैग में आरडीएक्स  मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त कर दी गई है खोजी कुत्तों के साथ सुरक्षाबलों की टीम एयरपोर्ट पर मौजूद है व लावारिश बैग को अपने कब्जे मे ले लिया है.टर्मिनल 3 के सामने के रोड़ को बंद कर दिया गया है.एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार तड़के पुलिस को एक संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर खोजी कुत्तों के साथ पहुंची.एयरपोर्ट परिसर में संदिग्ध बैग मिलने की खबर मिलने के बाद यात्रियों में हडकंप मच गया.

 

शिवसेना फैसला करती है, तो उसे राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए संख्या मिल जाएगी-संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि अगर शिवसेना फैसला करती है, तो उसे राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिल जाएगी. लोगों ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है जो महाराष्ट्र के लोगों के सामने पहुंचा था वे शिवसेना से मुख्यमंत्री चाहते हैं.

संजय राउत ने यह भी कहा कि फिलहाल बीजेपी से सरकार बनाने को लेकर कोई बातचीत नही हो रही है। शिवसेना के रुख से यह साफ हो गया है कि वह अपने बात पर अडिग है.शिवसेना के सख्त तेवर के बाद भाजपा खेमे में सन्नाटा पसर गया है। बीजेपी की ओर से इस सम्बन्ध में कोई बयान नहीं आ रहा है.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने प्रभारी नियुक्त किए,महासमुंद का जिम्मा श्रीचंद सुंदरानी को

रायपुर-नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.प्रभारियो के नाम इस तरह से है.

रायपुर- भूपेन्द्र सवन्नी, बिलासपुर- प्रेमप्रकाश पाण्डेय, दुर्ग संतोष बाफना, कोरबा राजेश मूणत, अम्बिकापुर नारायण चंदेल, चिरमिरी-भीमसेन अग्रवाल, धमतरी- बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव- किरणदेव, जगदलपुर- अजय चंद्राकर, रायगढ़ – शिवरतन शर्मा,गोबरा नवापारा-देवजी भाई पटेल, तिल्दा नेवरा-लोकेश कावडिय़ा, आरंग-मोतीलाल साहू.

महासमुंद- श्रीचंद सुंदरानी, बागबाहरा-सच्चिदानंद उपासने सरायपाली –श्याम बैस, भाटापारा चंदूलाल साहू, बलौदाबाजार अशोक बजाज, गरियाबंद चंद्रशेखर साहू,अहिवारा-सुरेन्द्र पाटनी, कुम्हारी-विजय शर्मा, बालोद-अभिषेक सिंह, दल्लीराजहरा-खूबचंद पारख, बेमेतरा-कोमल जंघेल, डोंगरगढ़ लाभचंद बाफना,कवर्धा-राजिन्दरपाल सिंह भाटिया.

तखतपुर- राजकुमार शर्मा, रतनपुर सौरभ सिंह, मुंगेेली ज्योतिनंद दुबे, जांजगीर-नैला राजेश शर्मा, चांपा-लखनलाल साहू, सक्ति गोपाल शर्मा, अकलतरा गिरिश शुक्ला, दीपका-डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कटघोरा- गिरधर गुप्ता, रायगढ़ जिला खरसिया लीलाधर सुल्तानिया.

बलरामपुर-कृष्णकुमार राय,सुरजपुर-अनुराग सिंह देव, जशपुर-मेजर अनिल सिंह, मनेन्द्रगढ़-कमलभान सिंह
कोण्डागांव -केदार कश्यप, नारायणपुर-भरत मटियारा, कांकेर-श्रीनिवास राव मद्दी, किरन्दुल-लच्छुराम कश्यप, बड़े बचेली-दिनेश कश्यप, दंतेवाड़ा-लता उसेण्डी, बीजापुर जिला- बीजापुर डॉ. सुभाऊ कश्यप, सुकमा-महेश गागड़ा है

गृह मंत्रालय का मानना है कि सोशल मीडिया में अफवाहें व गलत सूचना फैलाई जा रही है,लगेगी रोक

गृह मंत्रालय यह सरकार के ध्यान में आया है कि सोशल मीडिया सहित अन्य मीडिया में बहुत सारी अफवाहें और गलत सूचना फैलाई जा रही हैं इसके लिए अंतिम नागा समझौता हो गया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.यह देश के कुछ हिस्सों में चिंता पैदा कर रहा है.

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के नियमों को अंतिम रूप देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से तीन महीने का समय मांगा है.शीर्ष अदालत में दायर हलफनामे में, केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि एक तरफ जहां टेक्नोलॉजी ने आर्थिक और सामाजिक विकास को गति दी है, वहीं दूसरी ओर घृणा फैलाने वाले भाषणों, फेक न्यूज, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियां, मानहानि संबंधी पोस्ट और इंटरनेट/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के मामलों में वृद्धि हुई है.

 

 

मुख्यमंत्री की घोषणा: जांजगीर-चांपा जिले में बनेंगी चार नयी तहसीलें-

बम्हनीडीह, सारागांव, बाराद्वार और अड़भार को मिलेगा तहसील का दर्जा

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज जांजगीर के पटेल उद्यान में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए जांजगीर-चांपा जिले में चार नई तहसीलों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बम्हनीडीह, बाराद्वार, सारागांव और अड़भार को तहसील का दर्जा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के बाद भारत की देशी रियासतों का एकीकरण एक चुनौती थी, किन्तु इस चुनौती को स्वीकार कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने रियासतों के एकीकरण का काम सफलतापूर्वक किया जो उनके राजनैतिक जीवन की ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपलब्धि है.

समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कुर्मी क्षत्रिय समाज की मांग पर जांजगीर जिला मुख्यालय में एक सर्वसुविधा युक्त सामुदायिक भवन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष केन्द्र सरकार 2500 रूपये में खान खरीदी की अनुमति देने आनाकानी कर रही है। उन्होंने सभी किसानों का आह्वान कर कहा कि वे 2500 रूपये में धान खरीदी करने छत्तीसगढ़ सरकार को अनुमति देेने प्रधानमंत्री को शीघ्र आग्रह पत्र प्रेषित करें। अपने उद्बबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरदार पटेल की 144वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें पूरा देश श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक लौह पुरूष और दूसरी आयरन लेडी के नाम से विख्यात इन दोनों हस्तियों ने देश की सेवा के लिए समर्पित होकर कार्य किया। अपने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने देशी रियासतों के एकीकरण सहित सरदार वल्लभ भाई पटेल का बारदोली, खेड़ा आंदोलनों का उल्लेख करते हुए देश के लोगों के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान से अवगत कराया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के प्रति अपनेपन और आत्मीयता की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के महिला स्व सहायता समूहों द्वारा गोबर और मिट्टी से तथा कुम्हारों द्वारा बनाये गये मिट्टी के दिये इस दीपावली में उपयोग किये गये। इससे यहां के लोगों के पारंपरिक व्यवसाय को प्रोत्साहन मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही 35 किलो चावल वितरण, किसानों की ऋणमाफी और 2500 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी के कारण छत्तीसगढ़ मंदी से बेअसर रहा.

समारोह को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कुर्मी, क्षत्रिय समाज की आज बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा पटेल उद्यान में सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण होने पर समाज के लोगों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ. महंत ने नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़‘‘ के सपनों को साकार करने समाज के सभी लोगों को एक साथ मिलकर सहयोग का आह्वान किया.

कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने भारत को मजबूत बनाने सरदार पटेल के योगदान का उल्लेख किया। कुर्मी, क्षत्रिय समाज के  ब्यास कश्यप, बिशुन कश्यप और  संतोष कश्यप ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर सरदार पटेल की मूर्ति के शिल्पकार, भिलाई के  संतोष का मुख्यमंत्री द्वारा शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस प्रतिमा का निर्माण कुर्मी, क्षत्रिय समाज के लोगों के आर्थिक सहयोग से किया गया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा पटेल उद्यान में चार लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री और डॉ. महंत द्वारा प्रतिमा को फूलमाला पहनाकर अपनी श्रद्धा प्रकट की गई.

कार्यक्रम में चन्द्रपुर विधायक  रामकुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरबंश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  अजीत साहू, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र कौशिक,  ज्योति कश्यप, पूर्व सांसद द्वय  रामाधार कश्यप,  कमला पाटले, पूर्व विधायक  मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, चैनसिंह सामले सहित अनेक जन प्रतिनिधि, कुर्मी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी, सदस्यगण, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में कौशल प्रशिक्षण के लिए कॉन्सलिंग दो नवम्बर को

सभी फ़ाइल् फोटो

महासमुंद-सेंन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) रायपुर के द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्लास्टिक प्रोसेसिंग से संबंधित विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में कौशल प्रशिक्षण के लिए 02 नवम्बर 2019 को दोपहर 12ः00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में कॉन्सलिंग आयोजित की गई है। इसमें सिपेट के अधिकारियो-कर्मचारियों का सहयोग किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

सेंन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सिपेट) द्वारा हितग्राहियों का चयन कर सिपेट रायपुर में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। इसके तहत सीएनसी लेथ, सीएनएसी मिलिंग, प्लास्टिक एक्स्ट्रजन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग एवं इंजेक्शन मोल्डिंग के लिए मशीन ऑपरेटर एवं टेस्टिंग एंड क्वालिटी कंट्रोल फॉर प्लास्टिक मटेरियल्स एंड प्रोडक्ट्स के लिए टेक्निशियन के पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।

इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने समस्त जनपद पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को कॉन्सलिंग में हितग्राहियों की उपस्थिति के लिए प्रचार-प्रसार, मुनादी कराए जाने के लिए निर्देशित किया है, इसी प्रकार जिला रोजगार अधिकारी को पंजीकृत युवाओं की सूची उपलब्ध कराने एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक को सिपेट अधिकारियों-कर्मचारियों का सहयोग किए जाने के लिए निर्देश दिए है।