Home Blog Page 893

धान खरीदी के संबंध में मुख्यमंत्री 5 नवम्बर को लेंगे तीन महत्वपूर्ण बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में आगामी 5 नवम्बर को मंत्रालय (महानदी भवन) में तीन महत्वपूर्ण बैैठक लेंगे। पहली बैठक में राज्य के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया है। दूसरी बैठक सर्वदलीय होगी जिसमें सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री तीसरी बैठक में प्रदेश के सभी किसान संघों के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे.

समस्याओं को लेकर विधायक से मिले खिलाड़ी समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन

महासमुन्द। स्थानीय मिनी स्टेडियम में व्याप्त समस्याओं को लेकर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ी कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष निर्मल जैन के नेतृत्व में विधायक विनोद चंद्राकर से मुलाकात की। खिलाड़ियों ने विधायक चंद्राकर से बातचीत करते हुए अपनी समस्याएं बताई.

यहाँ पढ़े :शनिवार दोपहर घर के बाहर से लापता हुई 3 वर्षीय अवनी सिंह का अबतक नही मिला कोई सुराग,तलाश जारी

मिनी स्टेडियम के बॉल बैडमिंटन ग्राउंड में लाइट ,मीटर,  बैठक व्यवस्था, महिला खिलाड़ियों के लिए पुलिस प्रोटेक्शन सुबह शाम, मेन गेट की रिपेयरिंग व कार सीखने वालों पर पाबंदी, हॉकी खेल संघ के लिए मैदान की व्यवस्था, सभी खेल संघों को बड़े कंपनियों द्वारा  खेल संघों को गोद लिए जाने संबंधी चर्चा की गई। साथ ही स्थानीय रावण भाटा मैदान को खेल संघ को दिए जाने की मांग की गई। इसके अलावा हैंडबॉल ,बास्केटबॉल, बैडमिंटन ग्राउंड को इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग की। सभी खेल संघों को खेल सामग्री प्रदाय करने की भी मांग की.

यहाँ पढ़े :छठ पूजा के दौरान दो अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत

इस पर विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा सभी मांगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष निर्मल जैन, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नरेश चंद्राकर, सचिव अंकित जैन, लोकेश साहू , प्रभात सेट, कमल नारायण वर्मा ,भूषण साहू ,गजेंद्र यादव ,निलेश पांडे, सरस्वती सिंह ठाकुर ,निकहत बानो ,भावना भाई ,ममता साहू, प्रीति साहू , अंबिका दीवान, ममता दीवान, दुर्गा व अनेक खिलाड़ी मौजूद थे.

मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक की पवई विधानसभा सीट हुई खाली-जानिए कारण

भोपाल की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए पन्ना जिले की पवई सीट से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता विधानसभा ने शनिवार को समाप्त कर दी. वही नोटिफिकेशन की प्रक्रिया कर केंद्रीय चुनाव आयोग को पवई सीट रिक्त होने की सूचना भी भेज दी है. गुरुवार को न्यायालय ने लोधी को दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले की प्रमाणित प्रति शनिवार को विधानसभा पहुचने पर अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोर्ट के फैसले के पालन में लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी. भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी ने इस फैसले को तानाशाहीपूर्ण बताया है और कहा है कि मुझे इसकी कोई सूचना नहीं मिली है मैं इस फैसले को बड़ी अदालत में चुनौती दूँगा.

ज्ञात हो कि भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी पर आरोप था कि उन्होंने रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा के तहसीलदार के साथ बीच रोड रोककर मारपीट की थी 2014 में पन्ना जिले की रैपुरा तहसील में नोनीलाल लोधी द्वारा रेत का अवैध खनन किया जा रहा था, इसके रोकने के लिए वहां के तहसीलदार मौके पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी ने इसका विरोध करते हुए तहसीलदार के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया था.

यह भी पढ़े:-6.4 करोड रुपए 2000 के नकली नोट के साथ 5 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में

यह भी पढ़े;- दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बाल बाल बची

छठ पूजा के दौरान दो अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत

बिहार में छठ पूजा के दौरान समस्तीपुर और औरंगाबाद में हुए दो अलग-अलग हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना है. समस्तीपुर में हसनपुर के बड़गांव में जहां छठ घाट के पास ही एक मंदिर की दीवार गिरने से हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल गये हैं. वहीं, दूसरी ओर औरंगाबाद में छठ के मौके पर अर्घ्य के बाद भीड़ बेकाबू हो गयी. इस दौरान हुए भगदड़ में दो बच्चों की मौत हो गयी.

यह भी पढ़े;-रेल कर्मचारी की सतर्कता से दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस दुर्घटना होने से बची

पुलिस और वकीलों के बीच झड़प मामला में न्यायिक जांच के दिए गए आदेश

तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच कल हुई झड़प के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसपी गर्ग की अध्यक्षता में दिल्ली उच्च न्यायालय ने 6 सप्ताह के भीतर न्यायिक जांच पूरी करने का आदेश दिया है. दिल्ली उच्च न्यायालय दिल्ली पुलिस आयुक्त को घायल अधिवक्ताओं के बयान दर्ज करने का निर्देश देता है, और तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच कल हुई झड़प के संबंध में तुरंत एक प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है.

थ भी पढ़े;-बैंकॉक कार्यक्रम:भाषा के आधार पर बल्कि भावनाओं के आधार पर भी एक-दूसरे के बहुत करीब हैं-PM मोदी

यह भी पढ़े:-अंतर-मंत्रालय समिति ने प्याज एवं टमाटर की कीमतों और उपलब्धता की समीक्षा की

शनिवार दोपहर घर के बाहर से लापता हुई 3 वर्षीय अवनी सिंह का अबतक नही मिला कोई सुराग,तलाश जारी

महासमुंद-तुमगांव निवासी मृत्युंजय सिंह की 3 वर्षीय पुत्री अवनि सिंह शनिवार 02नवम्बर को दोपहर में अपने घर के बाहर से लापता हो गई है जिसका सुराग अभी तक नही चल पाया है आज सुबह स्थानीय पुलिस द्वारा पुलिस डाग का मदद लिया गया पर वह कुछ दूर हाइवे पर जाने के बाद रुक जा रहा है.

परिजनों से मिली जानकारी के शनिवार की दोपहर करीब 2.30-3 बजे ’के आसपास अवनी” उपर खेल रहे अन्य बच्चो के साथ खेलते हुए वह घर से बाहर आ गई उसके बाद वह अचानक गायब हो गई.परिजनों ने आस-पास खोजा लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चला फिर अवनी के गायब होने की सुचना पुलिस थाने में दी गई, पुलिस मामले की गंभीरता को लेते हुए अवनी की खोजबीन में लग गई.जानकारी के मुताबिक़  झारखंड-बिहार के मूल निवासी मृत्यूजंय सिंह दीपावली मनाने के लिए तुमगांव आया हुआ था, जिनका कारोबार मां भद्रकाली ट्रांसपोर्ट के नाम पर संचालित है। पूरा परिवार ‘’छठ पूजा’’ मनाने के लिए तुमगांव में रूके हुए थे.

आज सुबह स्थानीय पुलिस द्वारा पुलिस डाग का मदद लिया गया पर वह कुछ दूर हाइवे पर जाने के बाद रुक जा रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी योगेश सोनी का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस की पूरी टीम लगी हुई है अधिकारियों के दिशा निर्देशन में कार्य किया जा रहा है.अवनी की तलाश जारी है.

 

6.4 करोड रुपए 2000 के नकली नोट के साथ 5 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में

तेलंगाना के खमन जिले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल की है कमीशन का लालच देकर बाजार में नकली नोटों को चलाने वाले गिरोह का पर्दाफास किया है.पुलिस के अनुसार कमीशन का लालच देकर बाजार में नकली नोटों को चलाने वाली एक एक गिरोह जिसमे 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. इस मामले में गिरफ्तार किए यह लोग बाजार में नकली नोट चलाने की फिराक में थे इसके लिए आरोपियों के द्वारा लोगों को लालच दिया जा रहा था आरोपी बाजार में नोट चलाने के एवज में 20% कमीशन की पेशकश कर रहे थे पुलिस ने आरोपियों के बाजार में नकली नोट चलाने से पहले समय रहते ही गिरफ्तार कर लिया गया है बरामद की खेप में 2000 के नकली नोट है जो 6.4 करोड रुपए की है 2000 के नकली नोट के बंडल 320 है जिसको पुलिस ने बरामद किया है.

 

पुलिस और वकीलों के बीच हुई कल झड़प पर क्रॉस एफआईआर दर्ज,कल हडताल पर रहेगे वकील

दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई कल झड़प पर केस दर्ज किया गया है पुलिस द्वारा भादवि की धारा 186, 353, 427, 307 के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है.दोनों पक्षों (पुलिस और वकीलों) से प्राप्त शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है आगे की जांच क्राइम ब्रांच एसआईटी कर रही है.

 दिल्ली HC बार एसोसिएशन ने वकीलों की हड़ताल का समर्थन करने के लिए सोमवार 4 नवम्बर को कोर्ट के काम से दूर रहने का (हडताल करने का)फैसला लिया है.

तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस और वकीलों के साथ हाथापाई पर दिल्ली पुलिस के 20 पुलिस अधिकारी (1 एड’ल डीसीपी और 2 एसएचओ सहित) और 8 अधिवक्ताओं ने लगातार चोटों का सामना किया आगजनी में 12 बाइक, 1 पुलिस जिप्सी और 8 जेल वैन क्षतिग्रस्त हुई है.विशेष सीपी की अध्यक्षता वाली जांच टीम इस मामले में पूछताछ करेगी।

Addl DCP (उत्तर), हरेंद्र सिंह: अंदर रहकर हमने न केवल पुलिस कर्मियों बल्कि कैदियों की भी जान बचाने की कोशिश की। अगर किसी को गोली लगी है तो वह मेडिकल रिपोर्ट में सामने आएगा। हमें चोटें आईं है लेकिन मैंने अपने लोगों को बचा लिया।

(आउट पुट एएनआई)

बुर्ज खलीफा ने खास अंदाज में शाहरुख खान के 54 वें जन्मदिन पर किया विश-देखे विडियो

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा ने भी एक खास अंदाज में शाहरुख खान के 54 वें जन्मदिन पर विश करते हुए उनका जन्मदिन मनाया. इसके लिए बुर्ज खुलीफा पर स्पेशल लाइटिंग की गई.यह पल सिर्फ शाहरुख खान के साथ पूरे बॉलीवु़ड के लिए खास था.इस लाइट शो में नीचे लगे फाउंटेंस और बिल्डिंग की लाइट के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी गई.शाहरुख ने भी बुर्ज खलीफा धन्यवाद दिया.इस दौरान शाहरुख के फैंस की भारी भीड़ भी मौजूद थी.देखे वीडियो…

उच्च शिक्षा में आज गुणवत्ता सुनिश्चित करना सबसे बड़ी आवश्यकता: भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां सायाजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थाओं, अनुसंधानकर्ताओं, नवाचार करने वालों और प्राध्यापकों को ऑरोपाथ ग्लोबल अवार्ड 2019 से सम्मानित किया। यह अवार्ड ऑरोपाथ सर्विस ट्रस्ट और  अरविंदो सोसाइटी द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के सुधार, विद्यार्थियों की रोजगार दक्षता बढ़ाकर उन्हें भावी जीवन के लिए तैयार करने और अध्ययन-अध्यापन में नवाचार के माध्यम से उत्कृष्टता हासिल करने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 15 श्रेणियों में ग्लोबल अवार्ड वितरित किए। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री  बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की और उच्च शिक्षा को वास्तविक जरूरतों से जोड़ने की है । शिक्षा के माध्यम से युवाओं के दृष्टिकोण को व्यापक करने की भी आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने महर्षि अरविंद योगी का स्मरण करते हुए कहा कि वे एक क्रांतिकारी थे, उनके जीवन की एक घटना ने उन्हें आध्यात्मिकता की ओर मोड़ दिया। उन्होंने लंबे समय तक आध्यात्मिक साधना की । महर्षि अरविंदो ने  अध्यात्मिक से मानसिक उच्च स्तर को प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव सेवा हमारा लक्ष्य होना चाहिए। हमें अपनी शक्तियों को पहचान कर समाज, राज्य और देश के नवनिर्माण में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार  राजेश तिवारी, ऑरोपाथ के समरेंद्र घोष, डॉ. इन्द्राणी,  स्मृति और शुभांगी और उपस्थित थे.