महासमुन्द:कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने समस्त जिला अधिकारियों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के मुख्य नगर पलिका अधिकारी को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित मुख्यालय में निवास करे। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी समय-समय पर समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित मुख्यालय में निवास करने तथा अवकाश के दिनों में मुख्यालय छोड़ने के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्वानुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोड़ने के निर्देश जारी किए गए है। जो अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय मे निवास नहीं करते है, उनका यह कर्तव्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरित है.
उन्होंने कहा है कि समस्त अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित करें तथा बिना अनुमति के अवकाश के दिनों में मुख्यालय नहीं छोडे़। यदि किसी अधिकारी के संबंध में बिना अनुमति के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की जानकारी प्राप्त होती है, तो संबंधित के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा, आचरण नियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महासमुंद-हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति सिरपुर के 58 ग्राम की बैठक दिनांक 07 नवम्बर 2019 दिन गुरुवार को समय दोपहर 2 बजे ग्राम गुडरूडीह (सिरपुर) में हाथी से फसल नुक़सान एवं जन हानि के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से विधायक महासमुंद विनोद चन्द्राकर उपस्थित रहेंगे साथ ही वन D F O वन S D O अनुविभागीय अधिकारी राजस्व S D M उपस्थित रहेंगे। हाथी की समस्या पर विस्तार पूर्वक विचार किया जाएगा इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुचने की अपील की .हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति सिरपुर महासमुंद संयोजक राधे लाल सिन्हा द्वारा की गई है.
इस बैठक में मुख्य रूप से (1) फ़सल नुक़सान की मुआवजा राशि भुगतान में विलम्ब को समय सीमा निर्धारित करने (2) फ़सल मुआवजा प्रकरण बनाने में वन विभाग एवं हल्का पटवारी कोताही बरत्ते है उसे ठीक करने(3) हाथी – मानव द्वन्द को समाप्त करने टास्क फोर्स का गठन करने (4) हाथी समस्या पर जन सुनवाई शिविर हर तीन माह में करने । (5) हाथी दल प्रभावित गांवों से विस्थापित कर वन्य क्षेत्रो में रखने के साथ जंगल में प्रर्याप्त चारा भोजन एवं पानी की ब्यवस्था करने (6) फ़सल नुक़सान पर प्रति एकड़ 25 हजार रुपए दिया जाय (7) जन हानि पर10 लाख रुपए दिया जाय एवं एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिया जाय (8) हाथी प्रभावित गांवों में बिजली के खम्भे में लाईट लगाई जाय ।(9) वन विभाग हाथी से निपटने गंभीर नहीं है उसके कार्य से क्षेत्र की जनता सन्तुष्ट नहीं है वन अमला को संसाधन उपलब्ध कराने बाबत ,(10) गजराज वाहन की संख्या में बृध्दि कर अनुभवी अधिकारी एवं कर्मचारी को क्षेत्र में 24 घंटे तैनात कर उनसे अन्य विभागीय कार्य ना लिया जाए । (11) हाथी के सम्बध में अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी.
इन्हीं विषयों पर चर्चा करने के पश्चात आगे की रणनीति तैयार करेंगे ।आयोजक समिति के सदस्य मनराखन ठाकुर रमाकांत ध्रुव योगेश ठाकुर परदेशी राम बरिहा रूपसिंह नेताम धनाजी राम ध्रुव शंकर ध्रुव नारायण पटेल गौतम राम ध्रुव पन्च राम ध्रुव छेदु राम ध्रुव श्रीराम ध्रुव राय सिंह बरिहा जन कुमार गणेश राम खोरबाहरा राम धुव अजय मंगल ध्रुव नाथु राम धुव दीना राम धुव सान्तनु राम धुव चंदर सिंह बरिहा डिलेश पटेल जगदीश पटेल सीया राम पटेल सन्तोष बरिहा मोहन सिंह साहू देवनारायण ध्रुव नरसिंह ध्रुव राथेश्याम ध्रुव गैंद राम ध्रुव हिरा लाल निषाद कृष्णा कुमार पटेल कुमार पटेल सन्तोष यादव नरेश पटेल घनश्याम पटेल मोहन चन्द्राकर अमजद खान उत्तम सिन्हा नन्द लाल सिन्हा जीवन लाल साहू सेखु राम डेरहु राम साहू ऊदेराम ध्रुव सन्तोष साहू भोला राम साहू पंकज चंद्राकर अवध साहू मोहन सिन्हा पोषण यादव सन्तु राम धुव द्वारिका ध्रुव कामदेव ध्रुव एवं बड़ी संख्या में ग्राम लहंगर खडसा मोहकम पीढ़ी परसाडीह गुडरूडीह मालीडीह पिरदा बिरबीरा बासकुडहा 1/2 झलकी छपोराडीह फुसेराडीह अचानक पुर बन्दोरा खिरसाली केशलडीह नानदबारू तालाझर छतालडबरा सुकुलबाय अमलोर बोरिद चुहरी पासीद मुडीयाडीह केडियाडीह सेनकपाट कुकराडीह गडसिवनी जोबा अंछोला अछोली बड़गांव बरबसपुर अमावस बेलटुकरी भोरीग खैरझिटी के किसान एवं ग्रामीण बैठक में उपस्थित रहेंगे ।
बलौदाबाजार, 4 नवम्बर 2019/नेशनल ट्राईबल डांस प्रतियोगिता 2019 के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता आज बलौदाबाजार के जनपद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों से आयी पांच टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने आदिवासी नृत्य विधा-कर्मा और सुआ नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इनमें देवरी की कर्मा पार्टी और कुकुरदी, कोलियारी, सलौनी और देवरी की सुआ पार्टी ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
शुभारंभ के अवसर पर जनपद पंचायत की अध्यक्ष सुलोचना यादव सहित अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक, एसडीएम लवीना पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राधेश्याम भोई उपस्थित होकर नृत्यदलों का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शन के आधार पर इनमें करमा नृत्य दल देवरी को प्रथम स्थान, सुआ नृत्य दल कुकरदी को दूसरा और सुआ नृत्य दल कोलियारी को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
अखिल भारतीय गोण्डवाना गोण्ड महासभा के सदस्य डाॅ. एल.एस.धु्रव ने राज्य सरकार द्वारा ट्राईबल फेस्टिवल आयोजित करने के निर्णय की सराहना की। उन्हांेने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में आभा खो रही आदिवासी परम्परा और संस्कृति को जीवित रखने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अच्छा प्रयास है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल नृत्यदलों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। इस क्रम में अगली खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता 6 नवम्बर को भाटापारा, 8 नवम्बर को सिमगा,11 नवम्बर को कसडोल,13 नवम्बर को बिलाईगढ़ और 14 नवम्बर को पलारी में प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक नृत्य दल संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता मूल रूप से आदिवासी नृत्य शैलियों पर आधारित होगी। कलाकार दलों के चयन में परम्परागत पहनावा, नृत्य की मौलिकता, परम्परागत वाद्य यंत्रों आदि विशेष तत्वों का ध्यान रखा जाएगा।
महासमुंद। ग्राम बेलसोंडा में पौने तीन लाख रूपए की लागत से बनने वाले इंटरलाकिंग सीसी रोड निर्माण का विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भूमिपूजन किया। साथ ही विधायक चंद्राकर ने चार लाख रूपए की लागत से स्वागत द्वार का लोकार्पण भी किया।
सोमवार को ग्राम बेलसोंडा में इंटरलाकिंग सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन व स्वागत द्वार का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चंद्राकर थे। अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य वाणी तिवारी, सरपंच राजेंद्र चंद्राकर, उपसरपंच नेहरू चंद्राकर, लक्ष्मीकांत तिवारी मौजूद थे। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि भूपेश सरकार का ध्यान शहर विकास के साथ ही गांवों की विकास की ओर है। यही कारण है कि गांवों में अब सर्वांगीण विकास होने लगा है। भूपेश बघेल सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास को प्राथमिकता दिया है। सरकार ने किसानों का कर्जमाफ करने के साथ ही तेंदूपत्ता संग्राहकों का बोनस बढ़ाया है। चार सौ यूनिट तक बिजली के उपयोग के बिलों को आधा किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कुणाल चंद्राकर, मुरली बघेल, मन्नू चंद्राकर, विपुल चंद्राकर, भूषण यादव, विक्रम चंद्राकर, कीर्ति साहू, प्रकाश साहू, राजू चंद्राकर, भीखम धीवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
हितग्राहियों को राशन कार्ड का किया वितरण
समारोह के दौरान विधायक विनोद चंद्राकर ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण भी किया। इस दौरान विधायक चंद्राकर ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अब एपीएल परिवारों को भी रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थितजनों से योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की।
नुकसान हुए फसलों का दिया जाए मुआवजा
विधायक ने अत्यधिक वर्षा व अल्प वर्षा के चलते खराब हुए फसलों का आंकलन कर मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। विधायक चंद्राकर ने इसके लिए कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया है कि जिले में कहीं अत्यधिक वर्षा तो कहीं कम वर्षा के कारण खरीफ फसलों को नुकसान हुआ है, जिससे किसान पीड़ित व चितिंत है। राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा नुकसान हुए फसलों का आंकलन नहीं किया गया है। उन्होंने पत्र में बताया है कि वर्तमान में फसल पककर तैयार हो गई है। प्रतिकुल मौसम के कारण धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है। लेकिन अभी तक नुकसान फसलों का आंकलन नहीं किया गया है।
लाईवलीहुड कॉलेज में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रितआवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर तक
महासमुन्द-जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, महासमुंद में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डोमेस्टिक डेटा एन्ट्री ऑपरेटर कोर्स (अवधि 400 घंटा), असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स (अवधि-400 घंटा), रूरल मेशन कोर्स (अवधि-408 घंटा), असिस्टेंट कारपेंटर कोर्स (अवधि-240 घंटा), मोबाईल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन कोर्स (अवधि-360 घंटा) एवं सिविंग मशीन ऑपरेटर कोर्स (अवधि-240 घंटा) प्रशिक्षण के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए है।
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि आवेदन-पत्र जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज महासमुंद से प्राप्त कर जमा कर सकते है। इस कोर्स के लिए अभ्यर्थियों की निर्धारित योग्यता 5वीं, 8वीं एवं 10वींं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ एक फोटो, आधार कार्ड, 5वी, 8वी, 10वी उत्तीर्ण अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न कर आवेदन जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज बरोंडाबाजार में 14 नवम्बर 2019 तक जमा कर सकते है।
उत्तर प्रदेश के बांदा में बिजली विभाग के कर्मचारी जीर्ण-शीर्ण कार्यालय भवन में काम करते समय किसी भी अप्रिय घटना से खुद को बचाने के लिए हेलमेट पहनते हैं.कर्मचारियों में से एक का कहना है कि “यह वही स्थिति है जब मैं 2 साल पहले काम करने के लिए आया था. हमने इस बारे में अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा है लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं है” कब किसके सर पर प्लास्टर का टुकड़ा गिर जाएगा कुछ खा नही जा सकता इस कारण अपनी सुरक्षा के लिए आफिस में आने वाले सभी लोग हेलमेट पहनकर कान करते है.
ओडिशा: बालागिर जिले के जालपाली गांव में एक प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षिका के पति ने 10 छात्रों की कथित रूप से पिटाई कर दी जब वे अपने ड्राइंग क्लास में स्केच(चित्र )बनाने में असफल रहे और कक्षा शोर मचाया. एक पीड़ित छात्र का कहना है कि शिक्षक के पति ने हमें एक चित्र बनाने के लिए कहा गया था लेकिन हम नहीं बना सकते थे, इसलिए उसने हमें छड़ी से पीटा” गया
शिक्षक लक्ष्मी मेहर,जिनके पति ने छात्रों की पिटाई की है इसके बारे में कहा कि जबकि हमारे हेडमास्टर यहाँ नहीं थे, मुझे दूसरी कक्षा लेनी थी। मेरे पति, जो यहाँ अनधिकृत शिक्षा देते हैं, कक्षा 1 और 2 की देखभाल कर रहे थे। छात्रों की अनुशासनहीनता के कारण उन्होंने उन्हें छड़ी से पीटा है मैं इसे स्वीकार करती हूं।
लारम्भा पुलिस स्टेशन के बिनोद बिहारी नायक, IIC, ने कहा कि कल रात हमें छात्रों के अभिभावकों से शिकायत मिली थी कि कुछ सौदरगर मेहर जो एक शिक्षक लक्ष्मी मेहर के पति है उनके द्वारा छात्रों को बहुत बेरहमी से पीटा गया था. हम जांच कर रहे हैं और हम बहुत जल्द कार्रवाई करेंगे।.
दिल्ली: पीरगढ़ी इलाके में चार मंजिला फैक्ट्री में कल देर रात आग लग गईआग फैलते हुए बगल की इमारत को भी अपने घेरे में ले ली घटना स्थल पर 28 दमकल की वाहने मौजूद हैं जो आग को बुझाने का प्रयास कर रहे है आग बुझाते समय 3 अग्निशमन कर्मी भी घायल हो गए है अभी भी अग्निशमन अभियान चल रहा है। अभी तक यह पता नही चल पाया है कि फैक्ट्री में जब आग लगी तो कोई कर्मचारी भी था या नहीं. फैक्ट्री में आग कैसे और किन कारणों से लगी इसकी भी जानकारी नहीं मिल पायी है.अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
महासमुंद-तुमगांव निवासी मृत्युंजय सिंह की 3 वर्षीय पुत्री अवनि सिंह की लाश घर के अंदर स्थित कुए में तैरते हुए मिली.आज सुबह 6 बजे पानी भरने के लिए पहुचे किरायेदार ने लाश को देखा व परिजनों को इसकी सुचना दी.परिजनों के द्वारा इस आशय की जानकारी पुलिस को दी गई व् पुलिस के द्वारा लाश निकाल कर पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया व् मामले की छानबीन की जारी है
तुमगांव निवासी मृत्युंजय सिंह अवनि सिंह के पापा ने बताया की शनिवार की दोपहर करीब 2.30-3 बजे ’के आसपास अवनी” उपर खेल रहे अन्य बच्चो के साथ खेलते हुए वह घर से बाहर आ गई उसके बाद वह अचानक गायब हो गई.परिजनों ने आस-पास खोजा लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चला फिर अवनी के गायब होने की सुचना पुलिस थाने में दी गई.किसी अनहोनी की आशंका के चलते शनिवार व् रविवार को घर के अंदर स्थित कुए में परिजनों व् पुलिसकर्मियों के द्वारा चार से पांच बार कुए में काँटा डाला पर कुए से कुछ नही निकला बताया जाता है कि कुएं में बकादा मुंडेर भी बना है साथ ही 35-40 फिट गहरा भी है साथ ही अभी उसमे 25 से 28 फीट पानी भरा हुआ है.