बलौदाबाजार-जिला के नव नियुक्त कलेक्टर चंदन कुमार ने आज स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने कसडोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे.उन्होंने वहां ओपीडी रजिस्टर,कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर,फार्मेसी दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने भर्ती हुए मरीजों एवं ओपीडी में पहुँचे मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मरीजों ने बताया कि समय पर हमको भोजन की उपलब्ध हो जाती है एवं दवाइयां भी हमे नि:शुल्क मिल रही है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने साफ सफाई पर नाराजगी जताते हुए और बेहतर व्यवस्था करनें के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।
महासमुन्द:- जिले में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। फसलें बर्बाद हो गई हैं। इसी बीच बुधवार को किसानों की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बीते दिनों ‘आप’ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अनेक गांवों में पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और उनकी नष्ट फसलों का अवलोकन किया।
मुआवजा देने की मांग
जिसमें प्रथम दृष्टया मे पाया कि फसलों को काफी नुकसान हुआ है। खेतों में बारिश का पानी का जमा हो जाने से धान, सब्जी समेत अन्य फसलें नष्ट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर के नाम से डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी को ज्ञापन सौंपते हुए सर्वे कराने और किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
‘आप’ जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर ने कहा कि जिला में बेमौसम बारिश से किसानों की ग्रीष्मकालीन धान समेत रबी की फसलें और सब्जियां पूरी तरह से नष्ट हो गईं हैं। खेतों में फसलें गिर गई हैं। उन्होंने कहा कि बेमौसम हुई बरसात से खेतों में लहलहाती खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं, धान और सब्जी की खेती करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
नुकसान का सर्वे कराए सरकार
बेमौसम बारिश उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन जिले में अभी तक प्रशासन की ओर से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे भी शुरू नहीं हुआ है। हालात इतनी खराब है कि यदि उन्हें शासन से मुआवजा नहीं मिला तो उनकी बुआई व बीज का खर्चा भी नहीं निकल पाएगा। उन्होंने कहा कि गर्मियों के सीजन में हुई बारिश किसानों के लिए एक बड़ा झटका है।
किसानों के लिए सब्जियां एवं धान इस मौसम में आय का मुख्य स्रोत हैं।
ऐसे में जल्द से जल्द भूपेश सरकार फसलों के नुकसान का
सर्वे कराए और किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान करे।
ज्ञापन सौपने वालों मे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर,
महासमुंद:- शहर के वार्ड नंबर 18 में कुर्मी पारा के सामाजिक भवन में सुविधाओं का विस्तार कराया जाएगा। सामाजिक पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विधायक निधि से तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। जिस पर साामजिक पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।
गुरूवार को कुर्मी समाज के पदाधिकारी ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव को बताया कि शहर के वार्ड 18 कुर्मी पारा में दर्री तालाब के पास कुर्मी समाज का भवन स्थित है। सामाजिक सहयोग से बने इस भवन में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। जिससे सामाजिक कार्यों के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पेेयजल, प्रसाधन, रसोई कक्ष सहित मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। मूलभूत सुविधाएं मिलने से सामाजिक गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित हो सकेगी।
राशि की घोषणा पर योगेश कुमार चंद्राकर, बिसौहा राम चंद्राकर, सियाराम चंद्राकर, चमनलाल चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, टिकेश्वर चंद्राकर, पुनीत राम चंद्राकर, घनश्याम चंद्राकर, रेखलाल चंद्राकर, रोशनलाल चंद्राकर, नंदकुमार चंद्राकर, खोमन चंद्राकर, शत्रुघन चंद्राकर, पवन कुमार आदि ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।
वार्ड में बोर खनन की घोषणा
संसदीय सचिव ने वार्ड 18 में पेयजल की समस्या के मद्देनजर बोर खनन की घोषणा भी की।
वार्डवासियों ने मुलाकात के दौरान बताया कि यहां पेयजल की किल्लत रहती है।
यहां बोर खनन की आवश्यकता है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने तत्काल बोर खनन की घोषणा की।
बलौदाबाजार :- जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर रजत बंसल व जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। राज्य शासन द्वारा कलेक्टर बंसल की नवीन पदाथपना मनरेगा आयुक्त के पद पर की गई है वहीं जिला पंचायत सीईओ वर्मा को कलेक्टर जिला खैरागढ़- छुई खदान- गंडई पदस्थ किया गया है।
अनुभव किया साझा
समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर बंसल ने कहा कि करीब 10 महीने जिले में कार्य करने का अवसर मिला लेकिन फील्ड में काम करते हुए लगभग 10 वर्ष हो गए। बलौदाबाजार -भाटापारा जिले को अमूमन एक मुश्किल जिले के रूप में देखा जाता है जो मेरे दृष्टि से सही नही है। यहां रिसोर्स की कमी नही है जिसे विकास कार्यो में लगाने की जरूरत है ताकि और तेजी से जिले का विकास हो।
उन्होंने कहा कि जिले में सभी का सकारात्मक सहयोग मिला । आगे राज्य स्तर पर दायित्व निर्वाहन की जिम्मेदारी मिली है । नए दायित्व के क्षेत्र में ज्यादा अनुभव नही है लेकिन यदि सोच सही दिशा में हो तो योजना का क्रियान्वयन बेहतर हो सकता है। इस सोच से काम करने का प्रयास होगा।
जिला पंचायत सीईओ ने जिले में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिले में काम सीखने का अवसर मिला। जिले में चुनौतियों का सामना करते हुए उससे पार पाने की कोशिश सफल रही। जिले के सभी अधिकारी -कर्मचारी अपने काम के प्रति बेहद सक्रिय हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि दोनों अधिकारियों के सरल व सहज स्वभाव ने
अधिकारी- कर्मचारी सहित लोगों को प्रभावित किया है।
आवश्यकता आधारित कामों पर ज्यादा फोकस रहा है। सहयोगात्मक व्यवहार रहा है
महासमुंद:-नगर को गौरवान्वित करने वाले भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट ठाकुर तेजस्वी सिंग का आगमन चेन्नई से लेफ्टिनेंट रेंक में पास होकर के प्रथम बार महासमुंद आगमन हुआ। जिसका शादार स्वागत कांग्रेस भवन नेहरू चाैक में किया गया।
लेफ्टिनेंट तेजस्वी सिंग स्कूल कॉलेज के पढ़ाई से ही उनका रुझान सेना के प्रति था देश सेवा करने का एक जुनून रहा है जिस उद्देश को पूर्ति करने के लिए उन्होंने भारतीय सेना ज्वाइन करने के लिए तैयारी करके आज भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हो कर महासमुंद का मान-सम्मान बढ़ाया है।
महासमुन्द- वरिष्ठ पत्रकार, प्रेस क्लब महासमुन्द के पूर्व अध्यक्ष व श्रीपुर एक्सप्रेस के संपादक आनंदराम पत्रकारश्री को ‘कलमवीर’ सम्मान दिया गया। पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में सिरपुर में आयोजित प्रादेशिक सम्मेलन में यह सम्मान दिया गया।
सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी, महासंघ के अध्यक्ष सेवक दास दीवान, महासचिव प्रवीण खरे, वरिष्ठ पत्रकार मनोज एस गोयल, विष्णु महानंद ने और मंचस्थ सभी अतिथियों ने शाल, श्रीफल, ‘कलमवीर सम्मान’ स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंटकर आनंदराम का सम्मान किया।
इस अवसर पर पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष सेवकदास दीवान ने कहा कि पत्रकारों के हित में निरंतर सक्रिय और जनहित के मुद्दों पर बेबाक कलम चलाने वाले आनंदराम पत्रकारश्री को यह सम्मान देकर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के प्रायः सभी जिलों से सिरपुर पहुंचे पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने कहा कि पत्रकारों के सुख-दुख में वे हमेशा सहभागिता निभाते हैं। और आगे भी निभाते रहेंगे। उन्होंने कलमवीर सम्मान के लिए आनंदराम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।
महासमुंद :- जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर ग्राम पटेवा के पास ग्राम रायतुम में एक ऐसा नेचर क्योर सेंटर है जहां डॉक्टर भी मरीज के डाइट में बोरे बासी को अनिवार्य और मुख्य आहार के रूप में शामिल करते हैं । यहां के डॉक्टरों का मानना है कि बोरे बासी में भरपूर विटामिन बी 12, कैल्शियम, पोटेशियम सहित अनेक पौष्टिक गुण के साथ हृदय रोग, स्किन रोग, डायरिया सहित अनेक रोगों से लड़ने की क्षमता है ।
यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का ही प्रभाव है कि अब डॉक्टर भी प्रिस्क्रिप्शन में बोरे बासी रिकमेंड करते हैं । पहले यह सामान्य समझ थी कि बोरे बासी सिर्फ राज्य के मजदूर और किसानों का प्रिय आहार है , लेकिन अब हमारे राज्य के बोरे बासी को देश के साथ विदेशी लोग भी बड़े चाव से खा रहे हैं ।
36गढ़ की संस्कृति व आहार का अभिन्न हिस्सा
दरअसल में बोरे बासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आहार का अभिन्न हिस्सा रहा है। यहां के मजदूर किसान गर्मी के दिनों में बोरे बासी खाकर ही काम में निकलते थे। गत वर्ष हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमवीरों के सम्मान में स्वयं बोरे बासी खाये थे । इस वर्ष भी उन्होंने 1 मई श्रमिक दिवस को बोरे बासी तिहार के रूप में मनाने अपील किया है।
आर्सेनिक की मात्रा को कम करने की अद्भुत क्षमता
ग्राम रायतुम में वर्ष 2018 से फाइव लोटस इंडो जर्मन नैचर क्योर सेंटर संचालित है जहां बोरे बासी अन्य डाइट के साथ इलाज का मुख्य माध्यम है । डॉक्टर रंजीता ने बताया कि बोरे बासी में चावल में पाए जाने वाले आर्सेनिक की मात्रा को कम करने की अद्भुत क्षमता है ।इसके अलावा यह शरीर मे आयरन की कमी को दूर करता है ,पेट को ठंडक पहुंचाता है और गर्मी में लू लगने से बचाता है। यहां तक कि यह पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखता है।
शिशुवती माताओं के लिए वरदान
डॉक्टर रंजीता ने बताया कि सप्ताह में यदि तीन बार भी बोरे बासी खाया जाए तो इससे मेमोरी पावर गेन होती है और एकाग्रता बढ़ती है । उन्होंने यह भी कहा कि बोरे बासी के सेवन से माउथ अल्सर के उपचार में भी मदद मिलती है । शिशुवती माताओं के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है।
बोरे बासी खाने से मां का दूध भी पर्याप्त मात्रा में बनता है ।उन्होंने कहा कि यहां बोरे बासी में अदरक ,दही ,हरी मिर्च, सेंधा नमक,काला नमक ,प्याज मिलाकर और राई के छौंक लगाकर यहां भर्ती मरीजों को दिया जाता है। इससे इसका स्वाद भी बढ़ता है साथ ही मरीजों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है ।
मिला स्वास्थ लाभ
स्वास्थ लाभ लेने पहुंची अंबिकापुर की स्वेच्छा सिंह ने बताया कि जब से वे यहाँ आई है
तब से उन्हें अन्य डाइट के
साथ बोरे बासी दिया गया।इससे उन्हें वास्तव में स्वाथ्य लाभ मिला है तनाव दूर हुई है
और मानसिक एकाग्रता बढ़ी है।
सेंटर के संचालक राजेश सिंह ने बताया कि इस सेंटर की स्थापना वर्ष
2018 में हुई थी और यहां 100 बेड की
सुविधा है । यहां देश भर के अलावा अन्य देश के लोग भी
विभिन्न रोगों का उपचार कराने पहुंचते हैं। यहां अभी
तक लगभग 18 हजार लोगों का बोरे बासी खिलाकर सफलता पूर्वक उपचार किया गया है।
महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड क्रमांक 9 में पहुंचकर वार्डवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने वार्डवासियों को आश्वस्त कराया कि शहर के वार्डों में सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शनिवार की सुबह संसदीय सचिव शहर के वार्ड क्रमांक 9 पहुंचे। यहां चौपाल लगाकर वार्डवासियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान नागरिकों की मांग पर संसदीय सचिव ने बोर खनन कराए जाने का आश्वासन दिया। वहीं नागरिकों की मांग व समस्याओं का त्वरित निराकरण की बात कही।
इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद माधुरी सिका, बबलू हरपाल, महेंद्र सिका, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष रवि सिंह ठाकुर, देवकुमारी कुसुम नायक, सोनम नायक, बेलमती नायक, सिबती नायक, रचना महानंद, हेमलता शर्मा, मेघा चंद्राकर, बसंत कुमार, गोदा नायक, बुडू नायक, बनिता नायक, रचना महानंद, बलराम तांडी, विनोद दास, जयश्री यादव, कुमारी यादव, प्रमो नायक, गौरी दास, गीता दास, मालिका सिका, उमो दीप, नीलकंठ यादव, अनूप राय सहित वार्डवासी मौजूद रहे। गौरतलब है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव श्री चंद्राकर शहर के वार्डों के साथ ही गांवों में जाकर नागरिकों की समस्याएं जानकर उनका त्वरित निराकरण कर रहे हैं।
दिल्ली:-स्वदेशी विध्वंसक युद्धपोत इंफाल को परीक्षण के लिए पहली बार समुद्री में रवाना किया गया। इस जहाज को मौजूदा वर्ष के अंत तक सेवारत करने की योजना है। भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 15बी श्रेणी के तहत तैयार किया गया और रडार से बचने में सक्षम है।
युद्धपोत इंफाल को कई विशिष्ट तकनीकों तथा उच्च स्वदेशी सामग्री से लैस किया गया है और इसे नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है। इंफाल का निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा किया गया है, जो भारतीय नौसेना के ‘आत्मनिर्भर भारत’ व ‘मेक इन इंडिया’ पहल के राष्ट्रीय दृष्टिकोण पर जोर देने का स्वाभिमानी प्रमाण है।
इंफाल को अब तक का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत विध्वंसक युद्धपोत होने का अनूठा गौरव प्राप्त होगा, जिसका नामकरण पूर्वोत्तर भारत के एक शहर के नाम पर किया गया है। इस प्रकार इंफाल राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विकास के लिए उत्तर-पूर्वी क्षेत्र और मणिपुर राज्य के बढ़ते महत्व तथा योगदान को प्रदर्शित करने का एक उपयुक्त प्रतिरूप होगा।
महासमुंद। कृषि उपज मंडी महासमुंद के मंडी प्रांगण में रबी फसल धान का क्रय-विक्रय किया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मंडी प्रांगण में क्रय-विक्रय का कार्य एक मई से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान किसान प्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधि व हमाल प्रतिनिधि के पक्ष भी सुने गए। बाद इसके समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव की अध्यक्षता में किसान प्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधि व हमाल प्रतिनिधियों की बैठक हुई। किसान प्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधि व हमाल प्रतिनिधि के पक्ष भी सुने गए। किसानों की ओर से जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर ने पक्ष रखते हुए कहा कि धान विक्रय-क्रय का कार्य मंडी प्रांगण में चालू होना चाहिए।
व्यापारी प्रतिनिधि पारस चोपड़ा ने मजदूरों की समस्याएं रखी, जिसका निराकरण किया गया। सभी पक्षों की राय सुनने के बाद संसदीय सचिव की मौजूदगी में एक मई से मंडी प्रांगण को प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। जिसमें किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए समस्याओं का निराकरण करने पर जोर दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल
चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू, थनवार यादव, आलोक नायक,
चमन सिन्हा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस चोपड़ा, जिला
पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, किशन देवांगन, डोमन लाल चंद्राकर, होमेश कौशिक, तेजराम चंद्राकर,
नीलकंठ चंद्राकर, हीरालाल चंद्राकर, हेमलाल साहू, भारत लाल साहू, मिलउ राम आदि मौजूद रहे।