Home Blog Page 66

पलारी के ग्राम गोंडा मे हुए सड़क दुर्घटना मे घायलों का हालचाल जाना कलेक्टर व SP ने

ग्राम गोंडा मे हुए सड़क दुर्घटना मे घायलों का हालचाल जाना कलेक्टर व SP ने

बलौदाबाजार:-पलारी के ग्राम गोंडा पुलिया के पास हुई सड़क दुघर्टना को दुर्भाग्य जनक बताते हुए दुःख जताया है। कलेक्टर चंदन कुमार ने लगातार घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किए है। साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की टीम से सतत सम्पर्क में है।

घटना की जानकारी मिलती ही तत्काल कलेक्टर चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सुबह ही जिला हॉस्पिटल पहुँचकर घायलों एवं पीड़ित परिवार जनों से मिलकर हाल चाल जाना। साथ ही उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।

सड़क दुर्घटना में पीड़ितों की मदद करने मिलेगा 5 हजार रुपए का ईनाम

ग्राम गोंडा मे हुए सड़क दुर्घटना मे घायलों का हालचाल जाना कलेक्टर व SP ने

भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त,तीन लोग की हुई मौत

कलेक्टर ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि बारात,सगाई,छट्टी से जैसे अन्य घरेलू कार्यक्रमों में आने जाने के लिए मालवाहक गाड़ियों का उपयोग ना करें। निर्धारित सवारी गाड़ी का ही उपयोग करे एवं सभी यातायात नियमों का अवश्य पालन करें।

मुख्यमंत्री ने दुःख प्रकट किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रा

ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता और

घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

दुर्घटना में घायलों को बलौदाबाजार रिफर किया गया है। 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बिजली की लचर व्यवस्था व लापरवाही को लेकर “आप” ने किया विद्युत आफिस का घेराव

बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आप ने किया विद्युत आफिस का घेराव

महासमुन्द:- जिला मे विद्युत सप्लाई की लचर व्यवस्था एवं लापरवाही को लेकर आम आदमी के कार्यकर्ताओ ने आज जिला मुख्यालय स्तिथ AC कार्यालय का घेराव कर मौके मे उपस्थित D अशोक नायक को आड़े हाथ लिया ।

लोक सभा अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर ने सवाल किया जब छग राज्य विद्युत के मामले मे सर प्लस राज्य है तो गावों मे अघोषित विद्युत कटौती क्यों?लो वोल्टेज की समस्या से अधिकतर ग्राम वासी जूझ रहे है, परमानेंट कनेक्शन के नाम से किसानो को लॉलीपॉप क्यों दिखाया जा रहा है? आज सरकार को 5 साल होने जा रही है किसानो के अस्थाई कनेक्शन को पैसा पटाने के बाद भी स्थाई क्यों नहीं किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा थोड़े से हवा पानी मे शहर की विधुत व्यवस्था चरमरा जाती है,बिजली आफिस फोन लगाने पर न कर्मचारी फोन उठाता है और न अधिकारी, शहर के किसी भी ट्रांसफार्मर मे सर्किट नहीं है सभी जगह खुले तार लटक रहे है यही हाल गावों का है।

500 व 50 रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आप ने किया विद्युत आफिस का घेराव

विद्युत शुल्क में वृद्धि के विरोध में “आप” करेगी बिजली ऑफिस का घेराव-भूपेन्द्र

प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन ने आरोप लगाते हुए कहा विद्युत विभाग घरों मे मीटर रीडिंग लेने के बाद बिल पटाने के अंतिम तारीख से एक दिन पहले जानबूझ कर बिजली के बिल को ऑनलाइन करती है,

जिसके कारण लोंगो को बेवजह का सरचार्ज भरना पड़ता है और

विभाग के खाते मे मुफ्त लाखो रुपया जमा हो जाता है।

आम आदमी पार्टी ने आज मौखिक चेतावनी देते हुए लचर व्यवस्था का निराकरण करने को कहा है,

जिस पर D ने समस्याओ का बहुत जल्द निराकरण की बात कही है।

आज के घेराव कार्यक्रम मे आम आदमी पार्टी के संजय यादव, खिरोद पटेल, सकील खान,

सेवाराम साहू, कादिर चौहान,राकेश झाबक,रामदयाल पटेल, विकास कुमार, मुकेश कुर्रे,

पूनाराम निषाद,राजेश यादव, रामदास निषाद, मुनुदाऊ सागर,मधु यादव आदि

आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

हर दिव्यांगजन को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ : संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

हर दिव्यांगजन को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ संसदीय सचिव चंद्राकर

महासमुंद :- समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन प्रमाणीकरण, नवीनीकरण, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण चिन्हांकन एवं वितरण, पेंशन सत्यापन तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग मतदाताओं की पहचान के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार (टाऊन हॉल) में किया गया। जिसमें लगभग 450 विभिन्न दिव्यांगजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत चेक एवं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदान किए गए।

मेगा शिविर के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रयासों से जिले में सभी दिव्यांगजनों तक पहुंचाने का एवं उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

हर दिव्यांगजन को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ संसदीय सचिव चंद्राकर

आज इस मेगा शिविर में दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान भी किया गया। उन्होंने कहा कि कृत्रिम उपकरणों के लिये दिव्यांगजनों का चयन किया जाकर पात्र हितग्राहियों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया गया। उन्होंने अपील किया कि जो हितग्राही छूट गए हैं, वे अपना पंजीयन समाज कल्याण विभाग में अवश्य कराएं ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने भी उद्बोधन दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं हितग्राही मौजूद थे।

उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह ने बताया कि इस शिविर में 35 दिव्यांगजनों को 35 विभिन्न ज़रूरी कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय किए गए। इनमें ट्रायसायकल 7 नग, श्रवण यंत्र 22, व्हील चेयर 3, सी.पी चेयर 2 एवं एक मोटराइज्ड ट्रायसायकल शामिल है।

इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना अंतर्गत 16 हितग्राहियों को

20-20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

जिसमें नगर पालिका महासमुंद अंतर्गत 10 हितग्राहियों को

जनपद पंचायत अंतर्गत 6 हितग्राहियों को चेक प्रदान किया गया है।

हर दिव्यांगजन को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ संसदीय सचिव चंद्राकर

नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर में उषा निगम का हुआ सम्मान

दिव्यांग धाविका ईश्वरी को मिला ट्रेक शूट

इस अवसर पर ग्राम सम्हर की दृष्टिबाधित दिव्यांग और धाविका ईश्वरी निषाद को

उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रैक शूट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ज्ञात है कि जिला प्रशासन द्वारा इसके पूर्व भी ईश्वरी निषाद को 85 हजार रुपए की सहायता दी गई थी।

उन्होंने बैंगलोर में आयोजित पांचवां भारतीय पैरा एथलेटिक्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में

कांस्य एवं सिल्वर पदक हासिल किया था।

उन्होंने दुबई में 400 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक हासिल किया था।

इस उपलब्धि के लिए उन्हें शिविर में सम्मानित किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बंद मिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को जारी किया गया नोटिस

बंद मिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को जारी किया गया नोटिस
file foto

बलौदाबाजार:- महिला एवं विकास विभाग द्वारा निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलना नहीं पाया गया जिस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस जारी किया गया।

कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एल आर कच्छप, महिला एवं विकास विभाग द्वारा विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलना नहीं पाया गया। लवन परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र खम्हारडीह, मुण्डा के कार्यकर्ता अवकाश पर थी, लवन आंगनबाड़ी केन्द्र क्र 8 की सहायिका लीमा पात्रे एवं लवन आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.11 की कार्यकर्ता कंगबाई टण्डन अनुपस्थित मिली।

स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वास्थ्य केंद्र पहुचे कलेक्टर

इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र खम्हारडीह के वचन दीवान एवं सहायिका लीला बाई वैष्णव, आंगनबाड़ी केन्द्र लवन क्र.-8 सहायिका लीमा पात्रे एवं लवन आंगनबाड़ी केन्द्र क्र.11 की कार्यकर्ता कंगबाई टण्डन को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि माह अप्रैल से जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रातः 7 बजे से 11 बजे

तक किया जाना है। तथा 11 बजे से 12 बजे तक गृहभेंट एवं 12 बजे से 1 बजे तक

रिकार्ड संधारण करने के निर्देश है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

तीन लाख की लागत से जलकी में होगा आदिवासी समाज के लिए शेड निर्माण

तीन लाख की लागत से जलकी में होगा आदिवासी समाज के लिए शेड निर्माण

महासमुन्द:- ग्राम पंचायत जलकी में आदिवासी गोंड समाज के लिए तीन लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण कराया जाएगा। समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शेड निर्माण के लिए तीन लाख देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव का आभार जताया है।

जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, प्रतिनिधि राधेश्याम ध्रुव, राहुल ध्रुव, रमेश चौधरी, प्रेमलाल ध्रुव, रामजी ध्रुव, एस कुमार ध्रुव, बाबूलाल ध्रुव, कृष्ण कुमार ध्रुव, रवि लाल ध्रुव, बंशीलाल ध्रुव, पवन कुमार ध्रुव, डेरहा राम यादव आदि संसदीय सचिव से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्राम जलकी में समाज के करीब 70 परिवार निवासरत है। जो मिलजुल कर सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेते है। यहाँ समाज के पास विभिन्न आयोजनों के लिए कोई भवन नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां शेड निर्माण होने से विभिन्न आयोजनों में सहुलियत हो सकेगी। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने तीन लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

गायत्री शक्तिपीठ खैरा व धनसुली में बनेगा भवन

गायत्री शक्तिपीठ सितली नाला खैरा परिसर में सामुदायिक भवन बनेगा। इसी तरह से ग्राम धनसुली में आदिवासी ध्रुव समाज के लिए चार लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव ने आज गुरूवार को समाज के पदाधिकारियों की मांग पर भवन निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की।

इस पर अध्यक्ष राकेश चंद्राकर,चंद्रकला साहू, सुनीता चंद्राकर, नीतू धनी राम साहू,

छन्नू साहू, नवीन कुमार शर्मा,

गुलाल पटेल, यज्ञ नारायण पटेल, उमा समद्दर व

ध्रुव समाज के संतराम ध्रुव, छन्नू, पोषण ध्रुव, दिनेश कुमार, अशोक ध्रुव, नेमीचंद, रामनारायण, पुरन सिंह,

शत्रुघन ध्रुव, परमानंद ध्रुव, गणपतराम ध्रुव, रामलाल ध्रुव, देवनारायण, रमेश कुमार,

हीरालाल, नंदकुमार आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त,तीन लोग की हुई मौत

भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
file foto

दिल्ली:-भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान आज लगभग 9:45 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया, जिससे तीन लोगों की मृत्यु हो गई। 

एनएच-53 में सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक विमान ने सूरतगढ़ वायुसेना बेस से एक नियमित प्रशिक्षण परिचालन के लिए उड़ान भरी थी। इसके तुरंत बाद पायलट को आपात स्थिति का अनुभव हुआ, जिसके बाद उसने विमान को उपलब्ध प्रक्रिया के अनुसार ठीक करने का प्रयास किया इसमें विफल रहने के बाद उन्होंने विमान से बाहर निकलने की प्रक्रिया की शुरूआत की। विमान का पायलट सूरतगढ़ बेस से करीब 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में मिला। इस प्रक्रिया में पायलट को मामूली चोट आई।

भारतीय वायु सेना का मिग -27, जो आज से हुआ सेवानिवृत्त

मिग-21 विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया,

जिससे दुर्भाग्यवश तीन लोगों की मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना ने जान-माल के नुकसान

पर खेद व्यक्त करते हुए, शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।

हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का गठन किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

संसदीय सचिव ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

संसदीय सचिव ने झलप मे किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

महासमुन्द। झलप को करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्याे की सौगात मिली है। जिसमें पानी टंकी निर्माण के साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण व जिम भवन निर्माण शामिल हैं। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की मौजूदगी में विकास कार्याे का लोकार्पण-भूमिपूजन किया।

रविवार को झलप में 90 लाख की लागत से पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण, 6 लाख की लागत से सामुदायिक भवन व जिम भवन निर्माण का भूमिपूजन-लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर अतिथि जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, महामंत्री संजय शर्मा, लमकेश्वर साहू, दारा साहू, मायाराम टंडन, सीटू सलूजा मौजूद थे।

कलेक्टर रजत बंसल व सीईओ वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

संसदीय सचिव ने झलप मे किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

युद्धपोत इंफाल को परीक्षण के लिए पहली बार समुद्र में किया गया रवाना

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने 90 लाख की लागत से टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण के भूमिपूजन के अवसर पर नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि इससे लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं को लेकर ध्यानाकर्षित कराया जा रहा था। जिसे गंभीरता से लिया गया है। जिस पर आज विधानसभा क्षेत्र के गांवों में प्राथमिकता के साथ पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ ही महीनों में पानी टंकी के साथ ही गांव में पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। जिससे घरों तक साफ पानी पहुंचने लगेगा।

कार्यक्रम्र में प्रमुख रूप से कमलेश चंद्राकर, कीर्ति कोसरिया, अतुल गुप्ता, सोनू राज, डागा साहू, रेवती रमन पटेल, राजा गंभीर, राजू दीवान, संतोष साहू, नुतेन्द्र देवांगन, हेमंत साहू, भागवत यादव, जितेंद्र ध्रुव, जगत देवदास, प्रीतम यादव, पतिराम बघेल, समीर खान आदि उपस्थित थे।

शेड निर्माण के लिए दो लाख की घोषणा

बरोंडाबाजार में कुंभकार समाज के लिए शेड निर्माण कराया जाएगा।

आज सोमवार को सामाजिक पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव

ने शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

जिस पर ललित चक्रधारी, लोचन चक्रधारी, कांशी चक्रधारी, कोमल चक्रधारी,

भुवन चक्रधारी, हेमंन चक्रधारी, नेहरू चक्रधारी, श्रवण चक्रधारी,

कमलेश चक्रधारी आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

संसदीय सचिव ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, निराकरण का दिया आवश्वासन

संसदीय सचिव ने सुनी नागरिकों की समस्याएं, निराकरण का दिया आवश्वासन

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण का आश्वासन दिया। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज शनिवार की सुबह संसदीय सचिव शहर के वार्ड नं पांच पहुंचकर जनसंपर्क किया।

इस दौरान उन्होंने यहां के नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। यहां नागरिकों ने नाली व पेयजल की समस्या की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव ने तत्काल नगरपालिका अधिकारी से चर्चा कर शीघ्र ही उचित पहल करने का आश्वासन दिया। इसी तरह कुछ नागरिकों ने यहां स्ट्रीट लाइट व पोल लगाने की ओर ध्यानाकर्षित किया। इस पर उन्होंने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

500 व 50 रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव ने नागरिकों से शासन की महती जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को संवारने और उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर दिलाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।

युवाओं की प्रतिभा को तराशने ओर उन्हें संगठित कर उपयुक्त मंच के माध्यम से उनकी ऊर्जा का उपयोग कर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रही है। इसी उद्देश्य के साथ युवाओं को संगठित कर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों में अलग-अलग राजीव युवा मितान क्लब की स्थापना की गई है।

राजीव युवा मितान क्लब से युवाओं का फायदा मिल रहा है।

दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त,बिहार व महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से आवेज खान, भूमिका ध्रुव, कमल प्रजापति, भारती साहू,

लीना कमल, बबीता, रवि सिंह ठाकुर, सविता जगत, दशोदा ध्रुव, शोभना यादव, चंचल, मो कलाम,

मो जमील, एकता कौशिक, ओमप्रकाश निर्मलकर, बादल बघेल, मुरली कुम्हार, देवनारायण ध्रुव,

प्रीति चंद्राकर, दामू, कृतिका जगत, पूनम सोनवानी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

500 व 50 रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

500 व 50 रुपए के नकली नोट के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

महासमुंद:-थाना सरायपाली मे 500 रुपए का 38 नोट व  50 रुपए का 130 नोट कुल 25,500 रुपए के नकली नोट  के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही इस मामले मे संलिप्त दो आरोपी की तलाश किया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 126/23 धारा 489,(ख)34 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को 05मई  को मुखबिर से सूचना मिला ग्राम छीबर्रा का धर्मेंद्र प्रधान अपने साथी बद्री उर्फ नरेंद्र पटेल एवं भागीरथी बाघ के साथ आया था । धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 500 और 50 का नोट दिखाकर बताया कि उसके और उसके साथियों के पास काफी मात्रा में नकली नोट है जो असली नोट के जैसे दिखता है चारों मिलकर मार्केट में खपाते हैं काफी फायदा होगा।

दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त,बिहार व महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

बोला तब प्रार्थी गलत काम है मैं नहीं करूंगा तब धर्मेंद्र एक प्लास्टिक के थैले में 500 व 50 रुपए के नोट का बंडल अपने पास रखा था को दिखाया धर्मेंद्र प्रधान व उसके साथी तीनों व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे तभी मुखबिर के सुचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दिए ।

पुलिस को देखकर सब तीतर बितर होकर भागने लगे तभी घेराबंदी कर धर्मेंद्र प्रधान लिया गया उसके 02 अन्य

साथी भाग निकले धर्मेन्द्र प्रधान से कड़ाई से पूछताछ करने पर नकली नोट खपाना अपराध करना कुबूल किया

व पतासाजी करने पर इसका थाना बसना में भी नकली सोना खपाने का पूर्व में भी अपराधिक कार्यों में सलिप्त

होकर अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया ।

उक्त कार्यवाही में एसआई मोहम्मद असरार अली आर मोहन साहू, प्रकाश साहू,

सरफुद्दीन अंसारी ,जगदीश मरकाम, व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त,बिहार व महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त

महासमुंद:- दो अलग स्थानों मे पुलिस के द्वारा 02 वाहनों से 250 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया है। थाना सिंधोंडा में एक कार से 150 किलो ग्राम एवं थाना बसना मे मारूति कार से 100 किलो ग्राम कुल 250 किलो ग्राम जिसका बाजार मूल्य लगभग 63,00,000 रूपये का गांजा जप्त किया गया है । इस मामले मे बिहार एवं महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

प्रकरण (01) 

05 मई को रेहटीखोल सिंघोडा बॉडर में वाहन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग दौरान कार मे 02 व्यक्ति बैठे मिले जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) रमन कुमार यादव पिता उमेश यादव उम्र 24 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति अपना नाम (02) बरजेश यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बडकी सनदिया थाना मोफसिल जिला आरा बिहार का होना बताए । इस तह से पुलिस टीम द्वारा दो अलग स्थानों मे पुलिस के द्वारा 02 वाहनों से 250 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया

वाहन की तलाशी लेने पर बिना नम्बर के जायलो कार के डिक्की में 150 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश, बिहार ले जाना बताए ।

जीप के छत व सीट के नीचे से मिला बीस लाख का गांजा,दो अंतर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त

प्रकरण (02)

थाना बसना में 05मई को मुखबिर से सूचना मिला कि स्विफ्ट कार में भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला है।  सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा सिटी ग्राउण्ड के पास बसना में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से आ रही कार MH12 KE 0231 आ रही थी जिसमे 03 व्यक्ति सवार थे जिसको रोककर पुछताछ किया गया।

जिस पर वाहन चालक ने अपना नाम (01) सोहेल हबिब पठान पिता हबिब गुलजार पठान उम्र 22 वर्ष  (02) शशिकांत खांबट पिता मारूती खांबट उम्र 25 वर्ष निवासी बवरू बु. थाना सेवगांव जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र एवं (03) तुषार गोकुल बडे पिता गोकुल सूर्यभान बडे उम्र 22 वर्ष सा. दुर्गामाता मंदिर भिलवडे थाना पाथर्डी जिला अहमदनगर महाराष्ट्र का निवासी होना बताए । वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की में चार प्लास्टिक बोरी में 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला।  आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र ले जाना बताये।

125 किलो गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्तार,आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस बरामद

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह  के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं

अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी निरीक्षक केशव कोसले,

सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, रनसाय मिरि ,हेमन्त नायक, चितरंजन प्रधान, शुशांत बेहरा, संदीप भोई,

मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, जैकी प्रधान, युगल पटेल, डिग्री मेहर, यशवंत ठाकुर, रोहित सिदार, त्रिनाथ प्रधान,

लखेश्वर चौधरी, मोहित काठले एवं थाना सिंघोडा व बसना तथा

सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द