Home Blog Page 65

बैंक एक सप्ताह में पार्किंग व्यवस्था को करें दूरुस्त, नहीं तो होगी कार्यवाही- नपाध्यक्ष

बैंक एक सप्ताह में पार्किंग व्यवस्था को करें दूरुस्त, नहीं तो होगी कार्यवाही

महासमुंद। शहर की पार्किंग व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने ट्रैफिक पुलिस और बैंक मैनेजरों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में बैंकों के सामने अव्यवस्थित पार्किंग से उपज रही समस्या को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान नपाध्यक्ष ने बैंक मैनेजरों से व्यवस्था सुधारने में सहयोग का आग्रह किया है।

नपाध्यक्ष राशि महिलांग ने बैठक मे कहा कहा कि अपने अपने बैंकों के सामने वाहनों की पार्किंग दुर्घटना को आमंत्रित करता है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कई दफा मेन रोड पर बैंकों के सामने हादसा हुआ है, और ऐसे हादसे को रोकने की दिशा पर सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बैंकों को जो भी मदद चाहिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कुरनूल जिला में एक गुप्त अस्थायी प्रयोगशाला का भंडाफोड़

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सुरक्षा गार्ड के अतिरिक्त एक ऐसा भी गार्ड बैंकों में होना चाहिए जो सिर्फ पार्किंग व्यवस्था को देखे। अन्यथा बैंक आने वाले खाता धारकों के वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस द्वारा किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैंकों की होगी। उन्होंने रायपुर रोड पर स्थित बस स्टैंड के पास और कलेक्ट्रेट रोड पर बैंकों के सामने बेतरतीब पार्किंग पर चिंता जताई है।

बैंक एक सप्ताह में पार्किंग व्यवस्था को करें दूरुस्त, नहीं तो होगी कार्यवाही

उन्होंने बैंक मैनेजरों को सुझाव दिए हैं कि बैंकों के सामने पार्किंग स्थल के दिशा सूचक बोर्ड लगाए। इससे लोगों में धीरे धीरे जानने लगेंगे और पार्किंग व्यवस्था भी सुधरेगा। उन्होंने अंत में कहा कि बहुत जल्द पालिका द्वारा मुख्य मार्गों पर लाइन खींची जाएगी। इसके बाद भी सड़क पर पार्किंग किया जाता है तो पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर पार्षद मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, गोलू मदनकार, यातायात पुलिस से दुबे, राजस्व प्रभारी दिलीप चंद्राकर, गुमान सिंह ध्रुव सहित समस्त बैंक मैनेजर मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

कुरनूल जिला में एक गुप्त अस्थायी प्रयोगशाला का भंडाफोड़

कुरनूल जिला में एक गुप्त अस्थायी प्रयोगशाला का भंडाफोड़

दिल्ली:- राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने तेलंगाना के नगर कुरनूल जिला में एक गुप्त अस्थायी प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है और 31.42 किलोग्राम अल्प्राजोलम NDPS के अधिनियम, 1985 के तहत एक नशीला पदार्थ जब्त किया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

तीन अन्तर्राज्जीय तस्करों से पचपन लाख ₹ का गांजा किया गया जप्त

खुफिया जानकारी के आधार पर, तेलंगाना के नगर कुरनूल जिला के वट्टेम गांव (बिजिनेपल्ली मंडल) के बाहरी इलाके में खेतों के बीच दूरदराज स्थित पोल्ट्री फार्म में अल्प्राजोलम बनाने वाली एक गुप्त अस्थायी प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया गया।

पलारी के ग्राम गोंडा मे हुए सड़क दुर्घटना मे घायलों का हालचाल जाना कलेक्टर व SP ने

नियोजित छापेमारी के परिणामस्वरूप तैयार उत्पाद के रूप में 31.42 किलोग्राम अल्प्राजोलम (अवैध बाजार में इसका मूल्य लगभग 3.14 करोड़ रुपये है) और इसके निर्माण में प्रअल्प्राजोलम बनाने के काम में लगे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।युक्त मशीनरी और अन्य उपकरणों के साथ-साथ इससे जुड़ी सामग्री जब्त की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

जिला कार्यालय महासमुंद में रिक्त पदों पर होगी भर्ती ,आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुन्द -राजस्व विभाग के अंतर्गत जिला महासमुंद के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक वर्ग-03, स्टेनो टाइपिस्ट, वाहन चालक एवं भृत्य के पद पर सीधी भर्ती की जा रही है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर रजिस्टर डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम कार्यालय कलेक्टर जिला महासमुंद के पते पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय के सूचना पटल या वेबसाइट mahasamund.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

भर्ती प्रक्रिया मे आवेदकों से पैसे मांगने वाले फ्रॉड कॉल से बचने को कहा SP व कलेक्टर ने

तीन अन्तर्राज्जीय तस्करों से पचपन लाख ₹ का गांजा किया गया जप्त

सृष्टि चन्द्राकर होंगी SDM बागबाहरा

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने शासकीय कार्य के सुचारू कार्य संपादन के लिए जिले में पदस्थ संयुक्त/डिप्टी कलेक्टर के मध्य पूर्व में सौंपे गए प्रभार में आंशिक संशोधन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा, डिप्टी कलेक्टर श्रवण कुमार टण्डन को जिला कार्यालय, महासमुंद और जिला कार्यालय महासमुंद की डिप्टी कलेक्टर सृष्टि चन्द्राकर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा का दायित्व सौंपा हैं। इस आशय के आदेश कार्यालय कलेक्ट्रेट महासमुंद से जारी कर दिए गए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

तीन अन्तर्राज्जीय तस्करों से पचपन लाख ₹ का गांजा किया गया जप्त

तीन अन्तर्राज्जीय तस्करों से पचपन लाख ₹ का गांजा किया गया जप्त

महासमुंद:- जिला में अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत् तीन अन्तर्राज्जीय तस्करों से 02 कार से 20 किलोग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य लगभग पचपन लाख ₹ आँकी गई है को सायबर सेल, थाना कोमाखान व बसना की संयुक्त कार्यवाही से जप्त किया गया है। गांजा परिवहन मामले पर आरोपीयों  के खिलाफ अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण (01)

23 मई को टेमरी नाका कोमाखान व ओडिशा बाॅडर में वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी खरियार रोड ओडिशा़ की तरफ से एक मारूति कार क्रमांक CG 06 M 1000 महासमुन्द की ओर आ रही थी। कार को रोककर उसमे  (01) राजेश रात्रे पिता स्व. संतोष रात्रे (34) खपरीडीह खरोरा रायपुर तथा (02) कमलेश सोनवानी पिता रामलाल सोनवानी (29 ) पण्डरी रायपुर निवासी बैठे हुए मिले। वाहन की तलाशी के दौरान कार से  04 प्लास्टिक बोरी में 120 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर छत्तीसगढ ले जाना बताए।

प्रकरण (02)

तीन अन्तर्राज्जीय तस्करों से पचपन लाख ₹ का गांजा किया गया जप्त

मारूति कार से 41 लाख 25हजार ₹ का गांजा जप्त

थाना बसना को मुखबिर से सूचना मिला कि एक डिजायर कार में गांजा का परिवहन होने वाला है सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ग्राम परसकोल चौक पदमपुर रोड में वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी स्विफ्ट डिजायर क्रमांक CG 19 BJ 2391 आती हुई दिखी,जिसमे एक व्यक्ति हरि सिंह अगरिया पिता बिन्टू अगरिया ( 26) ग्राम गांगपुर थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा हाल ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश का निवासी होना बताया।

स्विफ्ट डिजायर के डिक्की में 05 प्लास्टिक की बोरी से  एक किवंटल 500 ग्राम गांजा मिला। जिसका बाजार मूल्य  25,12,500 ₹ आँकी गई है। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्यप्रदेश ले जाना बताया गया। इस तरह से तीन अन्तर्राज्जीय तस्करों से कुल पचपन लाख ₹ का गांजा जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली अभिषेक केसरी व अनु0अधिकारी(पु) बागबाहरा अजय त्रिपाठी के निर्देशन में थाना कोमाखान प्रभारी निरीक्षक रामअवतार पटेल, थाना बसना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, सिकंदर भोई, दरबारी राम तारम, मानसिंह साहू ,डेविड चन्द्राकर, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, युवराज ठाकुर, सुनील यादव, विकास साहू, देवनाथ देवांगन, त्रिनाथ प्रधान, नरेश बरिहा, उमेश साहू एवं थाना कोमाखान ,थाना बसना व सायबर सेल की टीम द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मारूति कार से 41 लाख 25हजार ₹ का गांजा किया जप्त,अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबध्द

मारूति कार से 41 लाख 25हजार ₹ का गांजा किया जप्त

महासमुंद:-मारूति कार से बसना पुलिस ने 41 लाख 25हजार ₹ का गांजा जप्त किया है। इस मामले मे अज्ञात आरोपी कार को छोड़कर भागने मे सफल हो गए । पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है । अज्ञात वाहन का चालक व अज्ञात आरोपीओं केखिलाफ अपराध/धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को मुखबिर से सूचना मिला कि एक मारूति आर्टिका कार में पदमपुर ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते गांजा का परिवहन होने वाला है  सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा पलसापाली नाका बसना के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था।

पिटियाझर में बनेगा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नागरिकों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

इसी दरमियान पदमपुर ओडिशा की तरफ से एक मारूति आर्टिका क्रमांक GJ 14 AA 5971 आ रही थी जो पुलिस टीम को खडा देख तेज रफ्तार से नाका को तोड कर बसना सिटी की तरफ भाग गया और पुलिस टीम द्वारा पकडने के डर से वाहन को नायक पारा बसना में वाहन को छोड़कर आरोपी फरार हो गए ।

125 किलो गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्तार,आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल,बरामद

वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की में 08 प्लास्टिक बोरी में 165 किलो ग्राम गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर वाहन को जप्त किया गया। बरामद किया गया गांजा का बाजार मूल्य 41 लाख 25हजार ₹ आँका गया है । पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपियों की तलाश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, रनसाय मिरि,महेन्द्र यादव ,निर्मल बरिहा, नरेश बरिहा, संजय सोनी, सतीश दास व थाना बसना की टीम द्वारा गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पिटियाझर में बनेगा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नागरिकों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

पिटियाझर में बनेगा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों की मौजूदगी में पिटियाझर वार्ड 12 में करीब 23 लाख की लागत से शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सीसी रोड और चबूतरा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

पिटियाझर वार्ड नंबर 12 सहित आस पास के लगे वार्डों में रहने वाले नागरिकों को शासन की मंशानुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के लिए 22 लाख की लागत से शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया जाएगा। और एक लाख की लागत से सीसी रोड तथा गौरा चौरा चबूतरा निर्माण कराया जाएगा।

शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, उपाध्यक्ष व सभापति कृष्ण कुमार चंद्राकर, वार्ड पार्षद डमरूधर मांझी, अमन चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि अरविंद प्रहरे के आतिथ्य में धर्म चंद्राकर के कर कमलों से भूमि पूजन किया गया।

हर दिव्यांगजन को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ : संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर

पिटियाझर में बनेगा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

बांध में तैरने के लिए उतरे नौ लड़की मे से दो की हुई मौत

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना उनका मुख्य उद्देश्य है। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि महंगे इलाज एक गरीब परिवार पर बहुत ही भारी पड़ता है, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि गरीब परिवार को मुफ्त और बेहतर इलाज अपने आसपास ही लोगों को उपलब्ध हो। इसलिए इसका नींव रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब आप सभी वार्ड वासियों को कही दूर जाने की आवश्यकता नहीं है।

इस अवसर पर लता कैलाश चंद्राकर, गोलू मदनकार, यशवंत ठाकुर, दुर्गेश कुंजेकर, केवल साहू,

टिकाराम सेन, नंदा सेन, अमर दास बघेल, नेहरू नेताम,

लल्ला सूर्यवंशी, गेंदू यादम, छबे चंद्राकर, प्रितम

चंद्राकर, बोधन चंद्राकर, पुष्पा सेन, संतोषी सेन, कमला बाई वर्मा,

वृंदा बाई ध्रुव सहित वार्ड वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज से पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज से पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

महासमुंद :-आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज महासमुंद जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पटवारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से जमीन स्तर पर होने वाले सभी कामकाज प्रभावित हो गए है।

बांध में तैरने के लिए उतरे नौ लड़की मे से दो की हुई मौत

पटवारी संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले चार साल से सरकार पटवारियों की मांगों पर लगातार अनदेखी कर रही है। जिस वजह से पटवारियों को आज अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है।

3 सितंबर को प्रदेश व्यापी कलम बंद हड़ताल शासकीय कर्मचारी संघ का

पलारी के ग्राम गोंडा मे हुए सड़क दुर्घटना मे घायलों का हालचाल जाना कलेक्टर व SP ने

ज्ञात हो कि महासमुंद जिला में 216 पटवारी पदस्थ हैं। दो साल पहले अपनी आठ सूत्रीय मांगो को लेकर पटवारी हड़ताल पर बैठे थे। तब छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मांगी पूरी करने जा आश्वासन दिया था, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी मांगी सरकार ने पूरी नहीं की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बांध में तैरने के लिए उतरे नौ लड़की मे से दो की हुई मौत

बांध में तैरने के लिए उतरे नौ लड़की मे से दो की हुई मौत

महाराष्ट्र: पुणे ग्रामीण प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक खडकवासला बांध में तैरने के लिए उतरे नौ लड़की जो गहरे पानी मे डूब रही थी,उनमे से सात लड़कियों को बचा लिया गया, जबकि 2 लड़कियां मृत पाई गईं है ।

भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त,तीन लोग की हुई मौत

यह घटना पुणे से 13किलोमीटर दूर गोहें खुर्द तालुका के हवेली की सीमा मे हुई है जानकारी के मुताबिक बुलढ़ाना की रहने वाली लड़किया शादी के कार्यक्रम मे आई हुई थी और आज सुबह तैरने के लिए बांध मे उतरी थी ।

गहरे पानी मे डूबने पर उनके द्वारा चिल्लाया गया तो उनकी आवाज सुन कर उस जगह पर मौजूद लोगो ने नौ मे से सात लोगो को बचा लिया जबकि दो लड़कियों को नहीं बचा पाए। इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस के द्वारा की जा रही है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी के साथ अब जुड़ेगी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री

बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी के साथ अब जुड़ेगी भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री

मुंबई:-भोजपुरी फ़िल्म की दुबारा से दर्शकों के बीच मे बढ़ती लोकप्रियता आजकल नए मेकर लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । अब एक अंतराल के बाद से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में फिर से लोग जुड़ने लगे हैं और नए नए प्रयोग भी कर रहे हैं ।

इसी कड़ी में एक नई म्यूजिक कम्पनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का आगाज़ जल्द ही होने जा रहा है । यह कंपनी मार्केट में आने से पहले ही अपने चैनल पर प्रसारण के लिए मैटेरियल का एक बैंक जमा कर चुकी है जिसमें लगभग 100 से अधिक गानों का अपना म्यूजिक बैंक ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट के साथ तैयार कर रखा है । इन एल्बम में आज की तारीख के लगभग सभी गीतकार व संगीतकार सहित गायक के गीत मौजूद हैं।

प्रणव वत्स व त्रिधा चौधरी के सक्सेस पार्टी में जुटे सितारों ने जमकर किया धुआँ धुआँ .!

बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड ने ” सपना कॉटेज” नाम से अपना वेब सीरीज भी तैयार कर रखा है । वहीं कम्पनी की तैयारी आने वाले दिनों मे जल्द ही फ़िल्म निर्माण मे भी उतरने की भी है। कंपनी बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड का हेड ऑफिस लखनऊ मे एवं कर्पोरेट ऑफिस अंधेरी ( मुंबई ) मे जल्द ही खुल रहा है । जिसकी सूचना जल्द ही सबके साथ साझा की जाएगी । भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के ऑडियो वीडियो और सैटेलाइट राइट भी लेगी ये कंपनी। अधिक संभावना यही है कि इसी महीने में इस कंपनी की ग्रैंड ओपनिंग कर दी जाएगी।

बटरफ्लाई मूवी वर्ल्ड म्यूजिक कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर लखनऊ के

जैबियान ग्रुप के मशहूर बिल्डर मंजर खान एवं कंपनी के सी.ई.ओ भोजपुरी फिल्मों

के जाने माने निर्देशक संजय वत्सल हैं । उक्त जानकारी प्रचारक संजय भूषण पटियाला

द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

प्रणव वत्स व त्रिधा चौधरी के सक्सेस पार्टी में जुटे सितारों ने जमकर किया धुआँ धुआँ .!

प्रणव वत्स व त्रिधा चौधरी के सक्सेस पार्टी में जुटे सितारों ने किया धुआँ धुआँ .!

मुंबई :-बॉलीवुड के फेमस गीतकार प्रणव वत्स लिखित वीडियो सॉन्ग ”धुआँ धुआँ” ने सक्सेस पार्टी में भी जमकर सुर्खियां बटोरा। इस वीडियो सॉन्ग के सक्सेस पार्टी में इस गाने से जुड़े सभी कलाकार व तकनीशियनों ने जमकर मज़े किए व एक दूसरे को बधाई दिया। सक्सेस पार्टी में जमकर इस गाने पर ठुमके लगाए गए ।

गाना सक्सेस होने की बहुत ख़ुशी

इस ”धुआँ धुआँ” गाने में नज़र आई बॉबी देओल की ”आश्रम” वेब सीरीज फेम बबिता अभिनेत्री त्रिधा चौधरी ने अपने स्टनिंग लुक से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । त्रिधा ने इस मौके पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि गाना सक्सेस होने की बहुत ख़ुशी है , इसे केवल क्लब सॉन्ग के तौर पर ना देखा जाए । इसे कहीं भी एंजॉय किया जा सकता है।आप ड्राइव करते हुए , मॉर्निंग वॉक करते हुए भी इस गाने को गुनगुना सकते हैं।

प्रणव वत्स व त्रिधा चौधरी के सक्सेस पार्टी में जुटे सितारों ने किया धुआँ धुआँ .!

त्रिधा ने यह भी बताया कि प्रणव के साथ बहुत पहले से वो गाने में काम करना चाहती थी लेकिन संयोग अब बना । त्रिधा से इस गाने के डांसिंग स्टेप के बारे में पूछने पर बताया कि वो बेसिकली क्लासिकल डांसर हैं यदि प्रैक्टिस का और समय मिला होता तो इससे भी बेहतर प्रदर्शन निकलकर सामने आ सकता था।फिर भी जितना मौका मिला उतने में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलना इस यूनिट के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा ।

गीतकार प्रणव वत्स पहली बार इस वीडियो अल्बम में अभिनय करते नज़र आये है। मै खास कर प्रणव वत्स और विनोद पालीवाल को तहे दिल से धन्यवाद देता हु जिन की वजह से ये गाना सुपर हिट हो चुकी है उन के बगैर ये गाना फिल्माना मुश्किल था ।

प्रणव वत्स व त्रिधा चौधरी के सक्सेस पार्टी में जुटे सितारों ने किया धुआँ धुआँ .!

संगीत व कोरियोग्राफ़ इन्होंने किया

इस सांग को रिलीज़ हुए कुछ ही दिन हुए है और इस सॉन्ग ने दो मिलियन व्यूज़ पार कर दिया है । इस सॉन्ग के निर्माता विनोद पालीवाल, अनवर शेख व वृन्दा भंडारी हैं ।

इस गाने को प्रसिद्ध गायक नकाश अज़ीज़ ने अपनी आवाज़ दिया है वहीं इस

धुआँ धुआँ को संगीत से विवियन रिचर्ड ने सजाया है।

इस गाने को देव थापे व ऋषि कुमार ने कोरियोग्राफ़ किया है ।

धुआँ धुआँ के डीओपी अंकित मिश्रा और रवि पालीवाल हैं ।

व इसको मनोज मगर द्वारा संपादित किया गया है ।

जबकि इस गाने के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं श्रुति शुक्ला, कास्टिंग डायरेक्टर निखिल चौधरी,

प्रोजेक्ट डिजाइनर संतोष कुमार सोनू हैं।

गाने को कनिशा फिल्म्स क्रिएशन और वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

धुआँ धुआँ के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द