महासमुंद:-लग्जरी कार से गाँजा की तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर को महासमुंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जप्त गाँजा की कीमत करीब 20 लाख रुपए आँकी गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा में भादवि की धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट की तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिंघोडा की टीम को 27अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला की उड़ीसा से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा का खेप सिंघोड़ा के रास्ते महाराष्ट्र ले जाने वाले है। मुखबीर की सूचना पर थाना सिंघोड़ा की टीम नेशनल हाईवे 53 पर नाकेबंदी के संदिग्ध वाहन की इंतजार कर रही थे ।
गाँजा तस्करी करते महाराष्ट्र के 04 अन्तर्राज्जीय तस्कर चढ़े महासमुंद पुलिस के हत्थे
टोयटा इनोवा कार क्रमांक MH 12 CY 4778 को रेहटीखोल बार्डर में रोका गया वाहन में चार व्यक्ति सवार मिले । वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की मे 40 नग खाकी रंग के पैकेट मे टेप से टेपिंग किया हुआ गांजा मिला। इस मामले मे 1- अमीन अकबर शेख पिता अकबर शेख (22)कैकाड गली 2- कामरान आरिफ शेख पिता आरिफ शेख (20) सदरबाजार 3- मो. कैफ पिता मो. साहब शेख (20) कैकाड गली 4- शाहरूख आलम शेख पिता आलम शेख(30) पानम लकणमला नागर देवले थाना भिंगार कैंप जिला अहमद नगर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया है ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंहके मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिंघोड़ा निरीक्षक उमेश कुमार वर्मा एवं स्टाफ द्वारा की गई।
बलौदाबाजार:- खाद्य विभाग की टीम ने जिले में स्थित विभिन्न गैस एजेंसियों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 61 लाख 56 हजार 639 रूपये के 2290 नग भरे एवं खाली गैस सिलेंडर को जब्त किया है।
यह कार्रवाई जिले के विष्णु गैस एजेंसी पलारी, कमलेश रमेश एलपीजी कसडोल, मॉ महामाया एचपी गैस एजेंसी करमदा, राजलक्ष्मी एचपी गैस एजेंसी भाटापारा में किया गया है। उक्त एजेंसियों से घरेलू गैस 14.2 कि.ग्राम के भरे हुए 1299 नग, खाली 432 नग, घरेलू गैस 5 किग्रा. भरे हुए 40, खाली 95, कार्मिशियल गैस 19 किग्रा के 56 भरे हुए, खाली 183, कार्मिशियल गैस 5 किग्रा. के 119 नग भरे हुए एवं खाली 66 नग जब्त किया गया है।
उक्त एजेसिंयों में सटॉक मिलान में भारी गड़बड़ी पायी गई इसके साथ ही लगातार कुछ दिनों से तय रीफिलिंग दर से अधिक रीफिलिंग दर में वसूलने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते उक्त कार्रवाई की गई है। जांच टीम को इसके अतिरिक्त उक्त स्थलों में अग्निशमन किट भी उपलब्ध नहीं मिले।
खाद्य विभाग की टीम ने विभिन्न गैस एजेंसियों पर की छापामार कार्रवाई
कुछ एजेसिंयों में अग्निशमन किट पाया गया तो उसकी वैद्यता समाप्त मिली। साथ ही अनाधिकृत व्यक्तियों एवं स्थलों पर गैस सिलेंडर मिले जो कि द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानांे का खुला उल्लंघन है। इसके अतिरिक्त विस्फोटक अनुमति के शर्तों का खुला उल्लंघन भी पाया गया।
जिले के सभी गैस एजेसिंयों को चेतावनी देते हुए स्टॉक संधारण को शत प्रतिशत पूर्ण करने एवं निर्धारित दर पर में ही रीफिलिंग करने के निर्देश दिए है। उक्त कार्रवाई खाद्य अधिकारी विमल दुबे के नेतृत्व में राजस्व,पुलिस विभाग के सहयोग से किया गया। कार्रवाई के दौरान बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, भाटापारा एसडीएम नरेन्द्र बंजारा, कसडोल एसडीएम भूपेन्द्र अग्रवाल, सहायक खाद्य अधिकारी सुशील टंडन, खाद्य निरीक्षक अमित शुक्ला,शीतलेश यादव, रामनारायण साहू,लक्ष्मण कश्यप सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
महासमुंद:- पुलिस लाइन परसदा मे 21 अक्टूबर को “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया गया व शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिले के शहीद परिवारों के परिजनों,पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजली।
इस कार्यक्रम में शहीद परेड का नेतृत्व करती रक्षित निरीक्षक डिप्टी कश्यप के द्वारा सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई ततपश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आए शहीद परिवारों के परिजनों व अतिथियों के समक्ष वर्ष में शहीद हुए 188 शहीदों के नाम का वाचन किया गया ।
“पुलिस स्मृति दिवस” पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
शहीदों के नाम वाचन के उपरांत शहीद परिवारों के परिजनों के साथ जिलाधीश प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्ररेखा सोनवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव, एसडीएम उमेश साहू तथा प्रशासन में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधीश पुलिस अधीक्षक व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनके कुशलक्षेम जाना तदुपारंत कार्यक्रम की औपचारिक समाप्ति की गई। रक्षित निरीक्षक दीप्ती कश्यप द्वारा किया गया शहीद परेड का नेतृत्व, जिला बल व 20वी वाहिनी के जवान हुए सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी महासमुंद, सरायपाली, पिथौरा उप पुलिस अधीक्षक अजाक व जिले के अन्य थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
दिल्ली :- केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मे 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है इसका लाभ पेंशनभोगियों को भी मिलेगा । इससे केन्द्र सरकार के करीब 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को 01 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ते (dearness allowance) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (inflation relief) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी है ।
केन्द्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मे 4 प्रतिशत की वृद्धि
यह मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन/पेंशन की 42 प्रतिशत की मौजूदा दर पर 4 प्रतिशत की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है। यह बढ़ोतरी स्वीकृत फॉर्मूले के मुताबिक है, जो 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है । महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 12,857 करोड़ रुपये होगा।
रायपुर:- प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जाँच के दौरान अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी की है । 16 अक्टूबर तक 5 करोड़ 57 लाख 18 हजार 352 रूपए की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है। इसमें 85 लाख 2 हजार 655 रूपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है।
प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जाँच
निगरानी के दौरान अब तक 11 हजार 851 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 37 लाख 57 हजार 549 रूपए है। साथ ही 1838 किलोग्राम अन्य नशीली वस्तुएं जिसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपए है भी बरामद किया गया है।
सघन जाँच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध रूप से अन्य सामग्रियों जिनकी कीमत 2 करोड़ 03 लाख 563 रूपए है जब्त की हैं। इसके अतिरिक्त 1 करोड़ 70 लाख रूपए कीमत के 63 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किया गया है।
बलौदाबाजार:-जिला मुख्यालय नजदीक सकरी बायपास के पास रेण्डम वाहन चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता टीम को एक कार क्रेटा वाहन क्रमांक जीजे 36 एएफ 5777 से 2 लाख 62 हजार ₹ नगद कैश प्राप्त हुआ।
उक्त वाहन में वाहन मालिक धरमपुरा रायपुर निवासी व एक अन्य व्यक्ति वाहन में सवार थे। उड़नदस्ता टीम द्वारा कैश के संबंध में जानकारी चाही गई। परन्तु उनके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं मिलने के चलते 2 लाख 62 हजार ₹ का प्रकरण बनाकर उक्त राशि को सील कर जिला कोषालय में जमा करा दी गई है।
गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन के लिए आचार संहिता लागू होने से केवल 50 हजार ₹ तक नगद राशि रखने का प्रावधान है। उक्त कार्रवाई सहायक खाद्य अधिकारी सुशील टण्डन एवं प्रधान आरक्षक मन्नूलाल ध्रुव के नेतृत्व में टीम द्वारा किया गया।
मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण शुरू
बलौदाबाजार:-विधानसभा चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के प्रशिक्षण का प्रथम चरण बलौदाबाजार सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों में शुरू हुआ। कलेक्टर चंदन ने कुमार ने आज जिला मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र सेक्रेड हार्ट हाई स्कूल एवं पलारी स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण कर जायजा लेते हुए दलों को जरूरी टिप्स दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी हर कड़ी महत्वपूर्ण है।
प्रशिक्षण में बताए जा रहे हर पहलूओं और बारीकियों को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ लें। निर्वाचन कार्य के सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई जा रही सभी बातों को ध्यान से सुनते हुए समुचित रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में उन्होंने लगभग घण्टे तक प्रशिक्षणार्थियों से लिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और प्रशिक्षण से संबंधित सवाल भी पूछे।
उल्लेखनीय है कि जिले में 4 हजार 200 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान सामग्री ईव्हीएम, मतदाता सूची, सीलिंग एवं अन्य सामग्री जैसे कि मतदाता रजिस्टर,मतदाता पंजी, एड्रेस टैग, अमिट स्याही, मॉक पोल आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 के कर्तव्यों के बारे में भी प्रकाश डाला गया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी, बलौदाबाजार तहसीलदार राजू पटेल,जनपद सीईओ,मास्टर ट्रेनर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
मुंबई:-राघव नैयर की आगामी भोजपुरी फिल्म राम का संग्राम की पूरी शूटिंग उत्तरप्रदेश की धर्मनगरी बनारस में हुई है और अब इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अपने आख़िरी चरण में है । इस फ़िल्म में राघव नैयर का किरदार एक बेहद ही आक्रामक युवा का है जो कि अपने अधिकारों के लिए किसी से भी टकरा जाने की हिम्मत रखता है ।
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के युवा स्टार राघव नैयर इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं । उनके पास फिल्मों और वेबसिरिजों कि लाइन लगी हुई है, लेकिन राघव नैयर इनदिनों उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनमें उनकी सशक्त भूमिकाएं हों ।
फिल्मों की कमी नहीं
विगत सन 2018 में आई सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ”हल्फा मचा के गइल” से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राघव नैयर के पास आज फिल्मों की कोई कमी नहीं है । उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्में किया है और आज वे हर निर्माता/निर्देशक की पहली पसंद बन चुके हैं ।
उनके कमाल की अभिनय टाइमिंग और हर सेगमेंट पर पकड़ ने उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता बनने में काफी मदद किया है । उन्होंने लाडो, अतीत के अलावा कई प्रोजेक्ट्स में बड़े सितारों के साथ मे भी काम किया हुआ है । राघव नैयर लंदन आधारित भोजपुरी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं और लोगों ने उन्हें उनकी भूमिकाओं में पसन्द भी किया है ।
फिल्म मे इनका भी है योगदान
हाल फिलहाल अब वे अपने आगामी फिल्म राम का संग्राम की बाकी की तैयारियों में लगे हुए हैं और उसी को लेकर मीडिया से बात करते हुए राघव ने बताया कि इस फ़िल्म के निर्माता हैं रचित शर्मा वहीं सह निर्माता हैं रमेश नैयर, रोहित शर्मा, आभा शर्मा और दीपा नैयर । फ़िल्म के लेखन के साथ निर्देशन किया है समीर खान ने। डीओपी हैं मुकेश शर्मा । फ़िल्म में संगीत मुन्ना दुबे का है।
इस फ़िल्म राम का संग्राम में राघव नैयर के साथ देव सिंह, अनारा गुप्ता, राधा सिंह व अयाज खान की मुख्य भूमिकाएं हैं । फ़िल्म बनकर तैयार है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा । फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
महासमुंद:-चुनावी आचार संहिता के दौरान थाना सिंघाड़ा के रेहटिखोल बैरियर से वाहन चेकिंग के दौरान तीन व्यक्ति से 03 लाख 94 हजार रुपए व 2 लाख कीमत का वाहन जप्त किया गया किया है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर एनएच 53 मे स्तिथ अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी । इसी दरमियान एक कार क्रमांक CG 04 NL 0205 को रोका गया उसमे 1 भूपेन्द्र देवांगन पिता पंचराम देवांगन(23 ) न्यू चंगोरा भांठा, 2दीपक कुमार शर्मा पिता स्व. राजगिरी शर्मा (26 ) पीबी. बख्शी चौबे कालोनी 3 अमरदीप सिंह पिता इंद्रदेव सिंह (30) रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.बैठे मिले ।
चेकिंग के दौरान सीट मे रखे हुए बैग के अंदर से 500 रूपये के कुल 586 नोट कुल 293000 रूपये, 200रूपये के कुल 405 नोट कुल 81000 रूपये, 100रूपये के कुल 200 नोट कुल 20000 रूपये कुल 03 लाख 94 हजार रुपए पाया गया उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जिसके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया। इस मामले मे धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु०अधिकारी (पुलिस) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी उमेश वर्मा, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,नवीन भोई, हेमन्त नायक, संदीप भोई, सुशांत बेहरा, जैकी प्रधान, बिरेन्द्र कर, वीरेन्द्र बाघ, जीवर्धन बरिहा, रोहित सिदार, धर्मेन्द्र साहू, कृष्णकुमार यादव , जितेन्द्र आदिले , राजकुमार यादव के द्वारा की गई है।
महासमुंद। राज्य स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश तीरंदाजी संघ, खेल एवं युवा कल्याण तथा जिला तीरंदाजी संघ बागबाहरा के संयुक्त तत्वाधान में 9 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के जिलों से कुल 220 खिलाड़ी, कोच, मैनेजर व अन्य सहयोगियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा सृष्टि चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी खेल भावना को सराहते हुए शुभकामनाएं दी एवं कहा कि तीरंदाजी खेल को सामान्य खिलाड़ी तक पहुंचाने व इसके खिलाड़ियों की सफलता के पीछे जितने भी प्रशिक्षकों ने अपना समय व परिश्रम लगाया है वह बहुत ही प्रशंसनीय है।
जिन दूरस्थ जिलों ने प्रमुख रूप से अपनी सहभागिता दी उनमें राजनांदगांव, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सरगुजा, कोरबा आदि शामिल हुए। वहीं बालोद, दुर्ग, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर आदि जिलों ने भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। साई सेंटर रायपुर, खेल अकादमी रायपुर एवं खेलों इंडिया एक्सिलेंस सेंटर बिलासपुर, खेलों इंडिया सेंटर दंतेवाड़ा, खेलों इंडिया सेंटर बीजापुर व खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर के खिलाड़ी शामिल हुए। जिला खेल अधिकारी महासमुंद ने प्रारंभ से ही पूरी प्रतियोगिता पर मार्गदर्शन दिया।
जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कुबेर व दीक्षा बने चैंपियन
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह छवई व छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश मुरारका, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, प्राचार्य सेजेस, बागबाहरा एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित तीरंदाजों को 14 से 28 नवम्बर तक राजस्थान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। महासमुंद जिले से बाल आश्रम बिहाझर के खिलाड़ी 8 खिलाड़ी एवं खेलों इंडिया सेंटर भोरिंग के उमेश बरिहा, जयंत ठाकुर, टुकेश कुमार, घनश्याम दिवान, नीलम दिवान, मनीषा ध्रुव, लीना नेताम, दिव्या कमार शामिल हुए।
ये रहे कोच
इस आयोजन में कोच के रूप में रायपुर के सतीश, अनिल, श्रद्धा, भिलाई से उमेश बघेल, बीजापुर से दुर्गेश, शिवतराई से इतवारी राज, कोंडागांव से त्रिलोचन, बिलासपुर से मन्नू पटेल, महासमुंद से एवन साहू, हीरू साहू ऐसे विभिन्न कोच, तीरंदाज मैनेजर प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार हैं-
रिकर्व राउंड बालक वर्ग में प्रथम कुबेर सिंह खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, द्वितीय तरुण जांगड़े साई सेंटर रायपुर, तृतीय संजय सोनवानी साई सेंटर रायपुर, चतुर्थ देवेंद्र कुमार खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर, रिकर्व राउंड बालिका वर्ग में प्रथम दीक्षा नायक जिला रायपुर, द्वितीय सावित्री मांडवी जिला कोंडागांव, तृतीय माही जांगडे साई सेंटर रायपुर, चतुर्थ दक्षा यादव खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, कंपाउंड राउंड बालक वर्ग में प्रथम आर्यन साहू खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, द्वितीय सोम कनसारे साई सेंटर रायपुर, तृतीय ओम बघेल खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, चतुर्थ डी. भीष्मराज,
कंपाउंड राउंड बालिका वर्ग में प्रथम अंकिता मौर्य खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, द्वितीय आरसी यादव साई सेंटर रायपुर, तृतीय आर्या महोबिया साई सेंटर रायपुर, चतुर्थ ललिता मुड़मा बीजापुर, इंडियन राउंड बालक वर्ग में प्रथम प्रेम प्रकाश यादव कोरबा, द्वितीय हेमंत सिंह खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर, तृतीय विकास कमार खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर, चतुर्थ आशीष खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर, इंडियन राउंड बालिका वर्ग में प्रथम माया बघेल खेलों इंडिया सेंटर बिलासपुर, द्वितीय सुशीला नेताम कोंडागांव, तृतीय अल्का वर्मा राजनांदगांव, चतुर्थ सुलोचना खेलों इंडिया सेंटर शिवतराई बिलासपुर ने प्राप्त किया।
महासमुन्द:-पुलिस के द्वारा ग्राम तेन्दूकोना में हुये जेवी ज्वेलर्स में हुए धोखधडी का खुलासा किया है । इस मामले मे 02 अन्तर्राज्जीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी के पास से सोना कुल वजन 20.660 ग्राम तथा चांदी कुल वजन 1.300 किलो ग्राम कीमत 2,66,600 रूपये को जप्त किया है ।
आरोपी के खिलाफ थाना तेन्दूकोना में अपराध 86/23 धारा 420, 34 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई। आरोपी के द्वारा पूर्व मे भी अपने ससुर के साथ मिलकर अकलतरा तिल्दा तथा अंगुल उड़ीसा में भी इसी प्रकार का छलपूर्वक धोखाधडी एवं चोरी की घटना को अंजाम दिये है ।
घटना का विवरण इस प्रकार है
08अक्टूबर को प्रार्थी फणेन्द्र सोनी पिता भागीरथी सोनी ग्राम तेन्दूकोना द्वारा थाना तेन्दूकोना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 04अक्टूबर को दुकान खोलकर बैठा था कि करीबन 1100 बजे दो व्यक्ति आये उसमे से एक मुझे सोना चांदी खरीदना है कहकर अपने पास रखे सोने का दो नग गोल दाना दिखाया जिसे चेक करने पर सोना होना एवं उसके पास इसी प्रकार से सोने का गोल दाना वाला माला है कहकर उसके एक अन्य साथी चांदी का अंगूठी छांटा और पहन लिया और बोला कि उसके पास इसी प्रकार के सोने के दानों से बना हुआ माला है जिसको मै आपके पास देकर उसके बदले जो सोना चांदी नगदी रकम देना चाहते हो दे देना।
तब मै उसकी बातो में आकर राजी हो गया और उसके द्वारा एक लाल रंग के प्रिंटेड रूमाल में बांधकर रखा हुआ सोने का माला है बोलकर मुझे दिया जिसे देखने पर सोना जैसा लगा उसके द्वारा मुझे विश्वास दिलाने पर उसकी बातों में आकर हडबडी में अपने दराज में रख लिया जिसके बाद उस माला के बदले में सामान एवं नगदी रकम खरीदने की बात बोलने पर मै उसे अपने दुकान से सोने एवं चांदी के आभूषण दिखाने लगा ।
जिस पर उसके द्वारा सोने का 03 जोडी मंगलसूत्र, 06 नग ओम माला, 04 नग अंगूठी, 07 जोडी कान का सेकण्ड टाप्स कुल वजन 20.660 गा्रम कीमती करीबन 130000 रूपये एवं चांदी का 05 जोडी पायल, 02 नग फूल करधन, 03 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसूत्र, 04 नग चैन, 01 नग ब्रेसलेट, 04 नग छोटी बडी भगवान की मूर्तिया कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम कीमती 131600 रूपये नगदी रकम 5000 रूपये कुल कीमत 266600 रूपये को दोनों व्यक्ति मेरे साथ धोखाधडी कर सोना चांदी एवं नगदी रकम ले गये है।
टीम का किया गया गठन
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना तेन्दूकोना की टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए चार टीम का गठन किया गया। जिसमें सभी टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया।
इसी दरमियान मुखबिर से सूचना मिला कि इस प्रकार के उठाई गिरी करने वाले गिरोह भिलाई चरौदा में सक्रिय है जिसमे से एक व्यक्ति का हुलिया मिला जुलता है जिसका नाम सागर राठौर है टीम के द्वारा भिलाई, चरौदा में सागर राठौर पिता जीवन राठौर (25) का घर का पता चला। पुलिस की टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। टीम के द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर तेन्दूकोना के जेवी ज्वेलर्स में छलपूर्वक धोखाधडी करना स्वीकार किया।
आभूषण किए गए बरामद
उसने बताया कि मै और मेरा ससुर (02) सेवाराम सोलंकी पिता देवीदयाल सोलंकी (42) द्वारा बाइक CG 04 DV 3417 में तेन्दूकोना महासमुन्द आकर जेवी ज्वेलर्स दुकान में जाकर छलपूर्वक धोखाधडी कर दुकानदार से आभूषण लिये है और आपस में बाट लिये जिसमें से मेरे ससुर को सोना के 02 जोडी मंगलसुत्र, 04 नग ओम माला, 02 नग अंगुठी, 05 जोडी कान का सेकण्ड टॉप तथा चांदी के 03 जोडी पायल, 01 नग फुल करधन, 02 नग हाफ करधन, 02 नग मंगलसुत्र, 01 नग राम दरबार मूर्ति, 01 नग गणेश मूर्ति एवं नगदी रकम 5000 रूपये को बटवारे में अपने ससुर को दे दिया और मेरे हिस्से के सोना-चांदी के आभूषण को अपने घर भिलाई में कमरे के अंदर अलमारी में छुपाकर रखा हुॅ।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा अजय शंकर त्रिपाठी के निर्देशन में थाना तेन्दूकोना प्रभारी निरीक्षक राणा सिंह ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, भुनेश्वर टंडन, मिनेश ध्रुव रवि यादव, शुभम पाण्डेय, विकास चन्द्राकर, संतोष सावरा, सौरभ तोमर, विजय जांगडे तथा थाना तेन्दूकोना की टीम के द्वारा की गई।