दिल्ली-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के अत्याधुनिक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह परीक्षण उड़ीसा स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र चांदीपुर केंद्र से 4 नवंबर 2020 को किया गया।
डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई पिनाका प्रणाली में नया रॉकेट पहले की तुलना में न केवल ज्यादा दूरी तक सटीक निशाना लगा सकता है, बल्कि उसी लंबाई भी पिछले रॉकेट की तुलना में कम रखी गई है। रॉकेट की डिजाइन और लंबाई संबंधित काम डीआरडीओ की प्रयोगशाला पुणे में किया गया है। पुणे स्थित इस संस्थान को ऑर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट, एआरडीई और हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लैबरोटरी, एचईएमआरएल के नाम से जाना जाता है।
बुधवार को हुए परीक्षण के दौरान, एक के बाद एक छह रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण किए गए रॉकेट का निर्माण एम/एस इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड, नागपुर द्वारा किया गया है। जिसे तकनीकी स्थानांतरित की गई। परीक्षण के दौरान रॉकेट पर निगरानी करने का काम रॉडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम, टेलीमेट्री उपकरणों द्वारा किया गया। पिनॉका प्रणाली के तहत अत्याधुनिक रॉकेट पिनाका एमके-1 रॉकेट की जगह लेंगे। जो अभी उत्पादन प्रक्रिया में हैं।
महासमुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज बुधवार को बसना विकासखण्ड के विभिन्न धान संग्रहण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देश पर आगामी 01 दिसम्बर 2020 से प्रदेश सहित जिले में भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी। इसके लिए अधिकारी धान संग्रहण केन्द्र में किसानों को धान बेचनें के लिए भटकना न पड़े इसके लिए पूर्व से ही तैयारी पूरी करें।
उन्होंनेे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध मे अधिकारियों से पूछताछ की। खरीदी केन्द्रों मे जनरेटर, प्रकाश, छंाया, पानी, ड्रेनेज की व्यवस्था, चबुतरा, बारदानों की उपलब्धता, स्थल समतलीकरण, फेंसिंग आदि के संबंध मे जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली कुणाल दुदावत, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी डी.एल. नायक, उप पंजीयक जी.एस. शर्मा सहायक खाद्य अधिकारी अनिल जोशी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
खुले बोरवेल में एक 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते गिरा रेस्क्यू टीम का बचाव कार्य जारी
कलेक्टर गोयल ने धान संग्रहण केन्द्र गढ़फुलझर पहुॅचकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बसना के शाखा प्रबंधक तथा समिति प्रबंधक से विगत वर्ष की धान खरीदी के संबंध में तथा इस वर्ष धान खरीदी के लिए की गई तैयारियाॅ एवं विगत वर्ष हुए शाॅर्टेज के संबंध में की गई कार्रवाई के बारें में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र के फड़ के समिति एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से समतलीकरण एवं पर्याप्त रूप से धान की सुरक्षा करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् कलेक्टर ने कुरचुंडी तथा रसोड़ा के धान खरीदी एंव प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में फड़ को समतल नहीं होने तथा पर्याप्त सुरक्षित नहीं पाने पर उन स्थानों को अन्य स्थल पर परिवर्तन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने गढ़फुलझर में स्टाॅक पंजी, सिपेज पंजी, आॅनलाईन एण्ट्री के बारें में भी जानकारी ली तथा रसोड़ा के प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समिति में उर्वरक एवं स्टाॅक रजिस्टर का मिलान किया।
महासमुंद -कलेक्टर कार्तिकेया गोयल मंगलवार की समय सीमा की बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय एवं दंडाधिकारियों को और जिले की जनता से अपील की है कि ठंड के मौसम में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है। इसलिये मास्क का और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धोते रहें। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। बुधवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आज सार्वजनिक स्थलो पर मास्क ना लगाने वाले 76 व्यक्तियो के विरुद्ध 7600 रुपये का चालान वसूल किया गया है।
इसी के चलते अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी राकेश गोलछा ने नगर पंचायत पिथौरा में विगत 2 दिवस से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उददेश्य से समस्त दुकानदारों और जनता को जागरुक बनाने हेतु अभियान चलाया है। उनके द्वारा लगातार मुनादी का कार्य भी कराया जा रहा है। स्थानीय व्यापारी संगठनो को इस हेतु समझाईश दी जा रही है कि दुकानों पर अनिवार्य रूप से मास्क लगानें और दूरी बनाये रखने के लिये ग्राहको को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि हाथ भी साबुन से धोते रहंे या हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें।
इसी कड़ी मे बुधवार को नगर पंचायत पिथौरा और पुलिस विभाग के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर तथा विशेषकर भीड़ वाले स्थलों पर मास्क ना लगाने वालो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी केशव कोसले और मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आज सार्वजनिक स्थलो पर मास्क ना लगाने वाले 76 व्यक्तियो के विरुद्ध 7600 रुपये का चालान वसूल किया गया है।
इंसिडेंट कमांडर और अनुविभागीय दण्डाधिकारी राकेश कुमार गोलछा के द्वारा जानकारी दी गई है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने और अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें, सेनिटाइजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने के उद्देश्य से आगे भी अनुविभाग पिथौरा के अन्तर्गत जागरुकता अभियान का संचालन करते हुए कार्रवाई की जायेगी।
बलौदाबाजार-कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर नगरीय विभाग एवं पुलिस विभाग की सँयुक्त टीम ने द्वारा आज सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के प्रमुख चौक चौराहे सहित बाजारों में बिना मास्क लगाये व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी।जिसके तहत आज 108 प्रकरणों पर 10 हजार 650 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बगैर मास्क के ग्राहकों को न दे समान
जिला कार्यालय को मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में 11 प्रकरणों पर 11 सौ रुपये, नगर पंचायत पलारी में 38 प्रकरणों पर 34 सौ रुपये,नगर पालिका भाटापारा में 36 प्रकरणों पर 41 सौ 50 रुपये एवं नगर पंचायत बिलाईगढ़ में 23 प्रकरणों पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इस दौरान टीम द्वारा दुकान मालिकों को ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करनें के लिये निर्देश दिये गये है। साथ ही बिना मास्क लगाये हुए ग्राहकों को समान ना देने के लिए प्रेरित किये गये है। उक्त कार्रवाई के दौरान सभी स्थानों पर नगरीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-04 नवम्बर 2020 गुरुवार को मिले जानकारी के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 35 है.
आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 4877 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 37 स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 4218 आज हुये मृत्यू की संख्या 00 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 70 है.
विकासखण्डवार कोरोना पाॅजिटीव की संख्या
आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 12 बागबाहरा 00 पिथौरा 07 बसना 11 सरायपाली 05 है इस तरह से आज जिले कुल 35 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.
कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से
आरटीपीसीआर 08 ट्रू-नाॅट 168 रैपिड एंटीजेन 704 कुल टेस्ट 880 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 35 रही.
बलौदाबाजार- कोरोना के 71 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इसे मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 5859 तक पहुंच गई है। ब्लॉकवार मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से 17, भाटापारा से 10, बिलाईगढ़ से 13, कसडोल से 12, पलारी से 15 और सिमगा से 4 मरीज़ पॉजिटिव मिले हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में आज 994 नमूने कोरोना जांच के एकत्र किए गए। 10 मरीज़ आज ठीक होकर घर लौट गए। अब तक 5150 लोग इलाज़ के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 626 मरीज़ सक्रिय हैं, जिनका इलाज़ जारी है। जिले में कोरोना से हुई मौत की संख्या 83 है। लगभग 90 फीसदी मौत अन्य जटिल बीमारियों के साथ कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
मध्य प्रदेश में पृथ्वीपुर क्षेत्र के गांव सेतुराबराह में एक खुले बोरवेल में एक 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते आज सुबह गिर गया है उसे बचाने के लिए प्रशासन के द्वारा ऑपरेशन जारी है घटना स्थल पर सेना भी मौके पर पहुंची।
अतिरिक्त एसपी, निवाड़ी जिले ने पुष्टि की कि बचाव दल ने बच्चे की आवाज सुनने में सक्षम है .एएसपी निवारी प्रतिभा त्रिपाठी कहती हैं कि हमने एसडीआरएफ, सेना और अन्य सभी संसाधनों को प्राप्त कर लिया है। अगले 2-3 घंटों में बच्चे को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। बच्चा 200 फीट बोरवेल की गहराई में गिरा है
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने टीव्टर में लिखा है कि ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा। ईश्वर बच्चे को दीर्घायु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें।
निवाड़ीः मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां निवाड़ी जिले में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बताया गया है कि बोरवेल में गिरे बच्चे की अंदर से रोने की आवाज आ रही है. निवाड़ी जिले अतिरिक्त एसपी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है.
महासमुंद-गरियाबंद जिले के मालगांव में दशहरा के दिन हत्या के इरादे से भीड़ पर चलाई गई कार के शिकार परिवारों से कलार समाज के पदाधिकारी मिले। कार में दबाए जाने से कलार समाज के एक मासूम मुनेश सिन्हा की मौत हो गई और मृतक के पिता सोहन सिन्हा और 12 अन्य भी कार की चपेट में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कलार समाज ने शासन और प्रशासन के नाम कलेक्टर और एसपी को सौंपे ज्ञापन में मांग रखी है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराई जाए। पीडित परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए कलार समाज ने त्वरित तौर पर 75 हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई।
महासमुंद जिला कलार समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मालगांव पहुंचकर पीडित परिवारों से मुलाकात की। समाज के नीरज गजेंद्र ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि बेकसूर मासूम की मौत असहनीय है। उन्होंने कलार परिवारों से एकजुटता की अपील करते हुए पीडित परिवार की हर संभव मदद में आगे आने की आवश्यकता पर जोर दिया।
जिलाध्यक्ष ईश्वर सिन्हा ने घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के समुचित इलाज नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पीडित परिवार के साथ पूरा कलार समाज है। सुअरमाल परिक्षेत्र के मंडलेश्वर डूमनलाल सिन्हा, युवामंच के जिलाध्यक्ष भूखनलाल सिन्हा और कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला संयाेजक मुरलीधर सिन्हा ने पीडित परिवार से मिलकर आश्वास्त किया कि हर स्तर पर मदद के लिए उनका परिक्षेत्र तैयार है।
समाज ने दी त्वरित सहायता राशि
पीडित परिवार से मिलने पहुंचे कलार समाज के प्रदेशाध्यक्ष दीपककुमार सिन्हा, संरक्षक भोजराम डड़सेना और प्रांतीय महामंत्री प्रेमलाल सिन्हा को मृतक मुनेश की माता सीमाबाई सिन्हा ने बताया कि उनका परिवार कृषि मजदूरी कर जीवकोपार्जन करता है। अर्थाभाव के चलते उनके घायल पति का इलाज शुरू नहीं हुआ है। बेटे की जुदाई का गम और समय पर इलाज के अभाव में पति की विकलांगता का भय उन्हें परेशान किए हुए है। व्यथा सुनकर कलार समाज ने फौरी तौर पर प्रदेश फंड से 31 हजार, गरियाबंद जिला और परिक्षेत्रों के फंड से 34 हजार, महासमुंद जिला फंड से 5 हजार और सुअरमाल परिक्षेत्र फंड से 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई।
समाजिकजनों से मदद की अपील
गरियाबंद कलार समाज के जिलाध्यक्ष छन्नुलाल सिन्हा ने कलार समाज के लोगों से अपील की है कि परिवार की भरण पोषण करने वाला अस्पताल में है। मासूम की मौत ने परिवार को व्यथित कर दिया है। परिवार को इस संकट की घड़ी में मदद की सख्त आवश्यकता है। सक्षम लोग मृतक की माता को बैंक के माध्यम से मदद पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि मदद के इच्छुक लोग स्टेट बैंक आफ इंडिया की गरियाबंद शाखा (IFSC : SBIN0004745) के माध्यम से मृतक की मां सीमा पति सोहन के खाता क्रमांक 34517475716 में आर्थिक सहायता पहुंचा सकते हैं।
महासमुंद-छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना वर्ष सन 2000 से सामाजिक चेतना एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के महान विभूति संत गुरु घासीदास बाबा के नाम से दिया जाने वाला राज्य अलंकरण पुरस्कार 2020 से प्रदेश सरकार द्वारा अचानक बंद करने के खिलाफ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से तहसीलदार बागबाहरा को ज्ञापन अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में दिया गया.
छत्तीसगढ़ प्रदेश के अनुसूचित जाति समाज एवं घासीदास बाबा के अनुयाई काफी मर्माहत हैं एवं अपमानित महसूस कर रहे हैं यह बहुत ही निंदनीय है अनुसूचित जाति समाज की भावना को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताएं संत बाबा घासीदास महान संत एवं प्रेरणा पुरुष उनके प्रति सिर्फ एक ही समाज नहीं वरन् सभी सामाजिक जनों की असीम श्रद्धा है उनके उनके बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक सुधार के क्षेत्र में सक्रिय हैं.
यदि प्रदेश सरकार द्वारा तत्काल पुरस्कार की घोषणा नहीं करती है तो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी इस अवसर पर नरेश चंद्राकर पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा किशन पाटले जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एवं राजमहल सतनामी समाज सुखनंदन देखकर पूर्व जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा भागचंद मधुकर भंडारी सतनामी समाज एवं पंथी नृत्य गायक राधेश्याम पुरैना सचिव सतनामी समाज चिंता रामसाय संजय मालवीय देव आनंद शर्मा मनमोहन मधुकर छबि लाल मधुकर मेहत्रू दबपाली सोनू मांडलेआदि उपस्थित थे.
रायपुर:भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन व नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार अब प्रत्येक मिठाई निर्माता,होटल संचालकों को प्रतिष्ठान में निर्माण की गई मिठाईयों की निर्माण तिथि व उपयोग हेेतु ‘‘बेस्ट बिफोर‘‘ दिनांक, मिठाईयों के बॉक्स ट्रे या कंटेनर पर प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है.
मिठाईयों के ‘‘सेल्फ लाईफ”
कोण्डागंव जिला प्रशासन द्वारा जिले के मिठाई निर्माताओं की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। मिठाईयों की गुणवत्ता को लेकर प्राप्त शिकायतों पर विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है एवं विक्रेता व क्रेता दोनों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि गत दिवस मिठाई व्यापारियों को मिठाईयों के ‘‘सेल्फ लाईफ‘‘ से संबंधित गाईडलाईन भी जारी किए गए है.
जिसके अनुसार कलाकंद, केवल एक दिन उपयोग योग्य, दुध से बनी मिठाईयां जैसे रबड़ी,रसमलाई,आदि 02 दिन उपयोग योग्य, लड्डू खोया व बर्फी आदि 04 दिन उपयोग योग्य,ड्राई फुट लड्डू,काजू कतली,घेवर 07 दिन उपयोग योग्य तथा आटा लड्डू,बेसन लड्डू,अंजीर बर्फी आदि लगभग 30 दिन उपयोग हेतु बताया गया है.
महासमुंद-संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जिले में हो रहे पलायन पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों से मजदूर दलालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि जिले में पिथौरा व बागबाहरा क्षेत्र से मजदूर दलालों द्वारा बेखौफ पलायन कराया जा रहा है। इस दिशा में न तो जिला प्रशासन और न ही पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार श्रमिकों के हित में कार्य करने का प्रयास करते आ रही है। राज्य सरकार ने सबसे पहले लाॅकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेनें भेजी और मजदूरों को वापस बुलवाया। इस दौरान भूपेश सरकार प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा काम दिया और उनका सहारा बनी। इधर कुछ दिनों से मजदूर दलालों की सक्रियता बढ़ रही है और मोटी रकम का लालच देकर मजदूरों का पलायन कराया जा रहा है।
जिले में खासकर पिथौरा और बागबाहरा क्षेत्र में मजदूर दलालों की सक्रियता बनी हुई है। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी मजदूरों के पलायन का सिलसिला काफी तेज गति से चल रहा है। मजदूर दलालों द्वारा मजदूरों को पैसा देकर अन्य राज्यों मे पलायन कराने मे प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। मजदूरों को ईट भट्ठा दलालों के द्वारा काफी मात्रा मे पैसा देने का लालच देकर पलायन कराते हैं और ईट भट्ठा मालिकों के सुपुर्द कर दिया जाता है।
ईट भट्ठा मालिकों के द्वारा मजदूरों से जानवरों के जैसे काम लिया जाता है और यातनायें दी जाती है। काम नहीं कर पाने से मजदूरों को बंधक बनाया जाता है। मजदूर दलाल मजदूर भेजकर गाढ़ी कमाई तो करते हैं परन्तु मजदूर पैसा तो दूर अपने शरीर को कमजोर बना कर वापस घर आता है। क्षेत्र मे अनेक दलालों का गिरोह सक्रिय है। संसदीय सचिव चद्राकर ने प्रशासनिक अधिकारियों से पलायन रोकने में आवश्यक कदम उठाने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मजदूर दलालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।