Home Blog Page 457

मचेवा से परसकोल सड़क निर्माण के लिए संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन

4306_080709

महासमुन्द- मचेवा से परसकोल तक 80.91 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। आज शुक्रवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में प्राथमिकता के साथ सड़क निर्माण कराया जा रहा है। इधर बहुप्रतिक्षित मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान है अभी भी जारी

आज शुक्रवार को मचेवा में सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चन्द्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सुखदेव साहू, गोविंद साहू, राजू यादव, किशन देवांगन, सचिन गायकवाड़, कुणाल चन्द्राकर, देवेन्द्र चन्द्राकर, सरपंच किरण धृतलहरे, हेमन्त देवांगन, लीलू साहू, माणिक साहू, तोषण कन्नौजे मौजूद थे।

Bhoomi Pujan for road construction-1

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

किया जा रहा है समस्यायों का निराकरण

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्राकर ने कहा कि लगातार कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कें जर्जर होने की जानकारी मिलती रहती है, जल्द ही क्षेत्रवासियों की इस समस्या का निराकरण हो जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने और ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। संसदीय सचिव  चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगातार जनहित में निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के विकास की दिशा में मुख्यमंत्री बघेल की विशेष पहल पर उनका आभार भी जताया।

गाजियाबाद के डासना की एक फैक्ट्री में लगी आग

इस अवसर पर प्रमुख देवशरण ध्रुव, अविनाश चन्द्राकर, पवन धृतलहरे, गेमन साहू, डेविड चेलक, प्रदीप बंजारे, अगनु कोसरे, रामजी साहू, फुलसिंग साहू, डेरहा राम साहू, शत्रुघन साहू, जोहत राम, मधु साहू, जनक साहू, सरजू ध्रुव, भुवन साहू आदि मौजूद थे।

स्वर्णिम विजय वर्ष पर “लोगो” डिजाइन प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि 11 नवंबर तक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

PM स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत हितग्राहियों को वितरित किया गया चेक

43610_080755

महासमुंद. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) एवं दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन के तहत नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने 5 लाख 30 हजार रुपए के चेक हितग्राहियों को वितरण किया गया. साथ ही महिला स्व सहायता समूहों को पंजीयन प्रमाण पत्र भी दिया गया.

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने आज 8 स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार रुपए का विभिन्न बैंकों से स्वीकृत चेक वितरण किया. ऐसे ही बैंक लिंकेज के अंतर्गत बरखा महिला स्व सहायता समूह को 3 लाख, रूबी महिला स्व सहायता समूह को 1 लाख और सोहन यादव को व्यक्तिगत ऋण 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया.

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

Check distributed

नये गठित 11 महिला स्व सहायता समूहों का निःशुल्क पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण किए गए. इस मौके पर पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा लॉक डाउन का सब से अधिक किसी पर प्रभाव पड़ा है तो वो स्ट्रीट वेंडर्स पर पड़ा है. रोज कमाने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है. इसे देखते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसे स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही पीएम स्वनिधि योजना को लागू किया गया है.

बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान है अभी भी जारी

Check distributed

विभिन्न बैंकों के माध्यम से 10 हजार रुपए का ऋण बिना किसी गेरंटी के दिया जाता है. नियमित ऋण अदा करने पर और अधिक ऋण स्वीकृत किया जाएगा. जिसका लाभ सभी स्ट्रीट वेंडरों उठाना चाहिए, और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा. इस अवसर पर सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, पार्षद मंगेश टांकसाले, गोलू मदनकार, दीनदयाल अंत्योदय योजना, शहरी आजिविका मिशन के इंचार्ज विकास, राजस्व प्रभारी देवकुमार निर्मलकर, समन्वयक ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल सहित महिला स्व सहायता समूहों की सदस्यगण उपस्थित थे.

स्वर्णिम विजय वर्ष पर “लोगो” डिजाइन प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि 11 नवंबर तक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

46 अस्थाई पटाखा दुकान के लिए निकाली गई ड्रा

महासमुंद. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए पटाखा व्यवसायियों को राहत देने का निर्णय लेते हुए दुकानों की नीलामी की बजाए ड्रा के माध्यम से स्थल आबंटन किया गया. पालिका अध्यक्ष ने एक मुश्त 1500 रुपए में ही पटाखा दुकान देने का निर्णय लिया. वहीं सभी व्यवसायियों ने पालिका अध्यक्ष के इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया.

दीपावली के पहले नगर पालिका परिषद द्वारा हर साल पटाखा दुकान के लिए हाईस्कूल मैदान में स्थल आबंटन प्रक्रिया अपनाई जाती है. लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के कारण आम लोगों से लेकर व्यवसायी तक आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने पटाखा व्यवसायी को राहत देने का निर्णय लेते हुए स्थल का नीलामी कराने की बजाए ड्रा से 46 दुकानों का आबंटन किया गया.

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

Fire shop draw

7 नवंबर को IIT दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पालिका अध्यक्ष ने ड्रा के दौरान कहा कि अब पटाखा व्यवसायी को सिर्फ 1500 रुपए देना होगा. उन्होंने कहा हर साल दुकान नीलामी में उंची बोली लगाई जाती थी. लेकिन अब हालात पहले जैसी नहीं है. पालिका अध्यक्ष ने कहा 5-6 महीने का लॉक डाउन से सभी की माली हालत खराब है. ऐसे में नगर पालिका परिषद की मूलभूत सुविधाओं के साथ सभी पार्षदों की जिम्मेदारी है कि लोगों की स्थिति को समझे. इस लिए सभी ने मिलकर निर्णय लिया है कि नीलामी न करा कर कम राशि में पटाखा दुकानों का आबंटन ड्रा से करने विचार किया गया.

बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान है अभी भी जारी

इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने सभी व्यवसायियों के हाथों ड्रा निकालने कहा गया. इस अवसर पर सभापति राजेन्द्र चंद्राकर, पार्षद अमन चंद्राकर, रिंकू चंद्राकर, पूर्व पार्षद कपिल साहू, संतोष वर्मा, गोलू मदनकार, पंकज साहू, लक्की सिंग, राजस्व प्रभारी देवकुमार निर्मलकर, व्यवसायी सहित पालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे.

मिलावटखोरी को बनाया जाएगा “संज्ञेय अपराध” शिवराज सरकार का फैसला

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू

फाइल फोटो

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा आरक्षक संवर्ग की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) की रेंजवार समय सारणी जारी कर दी गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) स्थगित की गई थी। जिसे पुनः शुरू करते हुए आगामी 4 जनवरी से शारीरिक दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है तथा 20 फरवरी 2021 तक चयन सूची जारी करने का समय निर्धारित किया गया है।

बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान है अभी भी जारी

पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी द्वारा आरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा और शेष भर्ती प्रक्रिया के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेंज पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रत्येक रेंज स्तर पर भर्ती समिति का गठन 14 नवम्बर तक किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रचार-प्रसार एवं उम्मीदवारों का दिवसवार चार्ट 15 दिसम्बर तक जारी किया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार रायपुर रेंज के कुल 11 हजार 672 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी 2021 से 3 फरवरी 2021 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

गाजियाबाद के डासना की एक फैक्ट्री में लगी आग

इसी प्रकार दुर्ग रेंज के 21 हजार 140 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 6 फरवरी तक, बिलासपुर रेंज के 5 हजार 649 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 16 जनवरी तक, सरगुजा रेंज के 3 हजार 588 अभ्यर्थियों के लिए 4 से 12 जनवरी तक और बस्तर रेंज के 6 हजार 710 अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत 100 और 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, उंची कूद तथा गोला फेंक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

मिलावटखोरी को बनाया जाएगा “संज्ञेय अपराध” शिवराज सरकार का फैसला

पुलिस महानिदेशक  अवस्थी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पूर्व में 1 अप्रैल से 25 अप्रैल तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया था, जिसे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था।

7 नवंबर को IIT दिल्ली के 51वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

अर्नब गोस्वामी के समर्थन में उद्धव ठाकरे का जलाया गया पुतला

Mannequin combustion

महासमुंद-बागबाहरा में अर्नब गोस्वामी के समर्थन में उद्धव उद्धव ठाकरे का पुतला जलाया गया बागबाहरा नगर में स्टेशन चौक में नरेश चंद्राकर के नेतृत्व में उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया गया युवाओं में बहुत आक्रोश देखा गया है सोनिया सेना के सिपाही उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी के खिलाफ नारेबाजी की गई एवं 1975 के आपातकाल की जो स्थिति देश में थी आज महाराष्ट्र में देखने को मिला है.

बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान है अभी भी जारी

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार एवं पत्रकारिता पर महाराष्ट्र की गुंडा सरकार द्वारा अर्नब गोस्वामी के साथ जो कृत्य किया गया उन्हें बगैर किसी सूचना वारंट के मारपीट करते हुए गिरफ्तार किया गया उसकी कड़ी भर्त्सना की गई.

मिलावटखोरी को बनाया जाएगा “संज्ञेय अपराध” शिवराज सरकार का फैसला

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय मालवेमंडल अध्यक्ष भाजपा प्रेम साहू दीपक यादव उपाध्यक्ष नगरपालिका बागबाहरा बलराम ठाकुर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष उदय चंदेल पूर्व भाजपा महामंत्री कुबेर यदु द्रोण पटेलविद्यार्थी परिषद नितेश पांडेय बजरंग दल से जावेद खान वरिष्ठ भाजपा नेता जसराज चंद्राकर लोकेश पनोरिया महामंत्री भारतीय जनता पार्टी मोगेश चंद्राकर पार्षद सूर्या देवांगन नीरज सोनी पार्षद आशीष पांडे भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेश नरेडिया पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष इंद्रजीत चावला राजेश बगानी देवेन्द्र साहू हरमीत बग्गामनिंदर सिंह सलूजा होरीलाल प्रिंस दीवान अजय राजपूत शत्रु योगेंद्र यादव चेतराम पटेल प्रकाश मानिकपुरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

स्वर्णिम विजय वर्ष पर “लोगो” डिजाइन प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि 11 नवंबर तक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान है अभी भी जारी

Rescue operation still underway to save the 3-year-old boy,
साभार ANI

मध्य प्रदेश के निवारी जिले के सेतुपुरा गांव में 4 नवंबर को खुले बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है। इस मामले में निवाड़ी कलेक्टर का कहना है विगत दो दिनों से बच्चे को बचाने का सफल प्रयास निरंतर जारी है बच्चा सुरक्षित है और उसे आवश्यक जीवन रक्षक सामाग्री दी जा रही है सारे प्रयास शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे,आज इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है ताकि बचाव अभियान ठीक से चल सके। इस रेशक्यु आपरेशन में सेना की भी मदद ली जा रही है ज्ञात हो कि 4 नवम्बर को 3 साल का बच्चा खेलते-खेलते खुले 200 फीट बोरवेल की गहराई में गिर गया था.

मिलावटखोरी को बनाया जाएगा “संज्ञेय अपराध” शिवराज सरकार का फैसला

Rescue operation still underway to save the 3-year-old boy,-1

किसानों ने NH-53 पर किया चक्काजाम राष्ट्रपति व् CM के नाम SDM को सौपे ज्ञापन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

गाजियाबाद के डासना की एक फैक्ट्री में लगी आग

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखे फैक्ट्री में लगी आग, 6 लोगो की हुई मौत
सांकेतिक फ़ाइल् फोटो

गाजियाबाद: डासना की एक फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। घटनास्थल पर चार दमकल वाहन मौजूद हैं। जो आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी हुई है, फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी होने पर जिला के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है । आग से होने वाले नुकसान और कारणों का पता नही लग पाया है। जान-माल के नुकसान की जानकारी नही मिल पाई है ।

दिव्यांग सैनिक को इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर भेंट की राज्यपाल ने

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

दिव्यांग सैनिक को इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर भेंट की राज्यपाल ने

raajyapaal

रायपुर-राज्यपाल अनुसुईया उइके ने सेवानिवृत्त दिव्यांग सैनिक ऑपरेटर मनोज कुमार को आज राजभवन में स्वचलित इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर भेंट करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल ने कहा कि देश की खातिर सैनिक अपने जीवन की परवाह नहीं करते हुए सर्वोच्च वीरता दिखाते हैं। देश और समाज का भी यह दायित्व है कि वह भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की चिंता करें और उन्हें हरसंभव मदद करें।

दानदाता एस.एन. गोयल के सौजन्य से प्रदत्त इस इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर से दिव्यांग सैनिक कुमार को दैनिक जीवन में अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए आने-जाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो एवं संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के संचालक एयर कमोडोर ए.एन. कुलकर्णी (से.नि.) उपस्थित थे।

ज़िले में आयातित पटाखे बेचना एवं उनका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा-कलेक्टर गोयल

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

मिलावटखोरी को बनाया जाएगा “संज्ञेय अपराध” शिवराज सरकार का फैसला

cm shivraaj

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हर प्रकार की मिलावटी सामग्री के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा, जिससे जनता को उपयोग के लिए शुद्ध सामग्री उपलब्ध हो सके, मिलावटखोरों के मन में खौफ हो और वे मिलावट न करें। इसके लिए प्रदेश में मिलावटखोरी को ‘संज्ञेय अपराध’ बनाया जाएगा तथा मौजूदा कानून में आवश्यक संशोधन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत प्रदेश में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा एवं सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दूध एवं दूध से बनी सामग्रियों, मिठाइयों, अन्य खाद्य सामग्रियों के निरंतर नमूने लिए जाकर जांच एवं कार्रवाई हो। त्यौहारों के अवसरों पर सघन कार्रवाई की जाए। जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्वर्णिम विजय वर्ष पर “लोगो” डिजाइन प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि 11 नवंबर तक

समीक्षा के दौरान बताया गया कि गत तीन माह में प्रदेश में विभिन्न खाद्य सामग्रियों के 4048 नमूने लिए गए। इसी प्रकार खाद्य कारोबारकर्ताओं के 4917 निरीक्षण किए जाकर 293 को सुधार सूचना-पत्र जारी किए गए। दूध एवं दूध से बने उत्पादों के 2020 नमूने लिए गए।

निरीक्षण के दौरान 27 लाख 94 हजार रूपए के अपद्रव्य जप्त किए गए, जिनमें नकली घी, कुकीज, मिर्च-मसाले, बीवरेज, वनस्पति घी, खाद्य तेल, एडलट्रेंट (नकली घी बनाने में प्रयोग होने वाला केमिकल) जप्त किया गया।

भारत सरकार द्वारा खाद्य पदाथों में की जाने वाली मिलावट आदि के संबंध में शिकायत करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल संचालित किया जा रहा है। इस पर प्रदेश से इस वर्ष अभी तक 220 शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनमें से 206 का निराकरण कर दिया गया है।

चूना पत्थर एवं रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई

खाद्य, सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा ‘क्लीन स्ट्रीट फूड हब’ योजना संचालित है, जिसके अंतर्गत स्ट्रीट फूड विक्रय क्षेत्रों को प्रमाणित किया जाता है। योजना में इंदौर स्थित 56 दुकान क्षेत्र को प्रमाणित किया गया है। इसी प्रकार योजना में चयनित शाहपुरा झील, भोपाल तथा घंटाघर चौपाटी क्षेत्र, उज्जैन में सिविल कार्य प्रचलन में है एवं सराफा बाजार, इंदौर में तत्संबंधी प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है।

किसानों ने NH-53 पर किया चक्काजाम राष्ट्रपति व् CM के नाम SDM को सौपे ज्ञापन

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

स्वर्णिम विजय वर्ष पर “लोगो” डिजाइन प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि 11 नवंबर तक

फ़ाइल् फोटो

दिल्ली-दिसंबर 1971 में भारतीय सशस्त्र बलों ने ऐतिहासिक शौर्य और पराक्रम के चलते पाकिस्तान पर जीत हासिल की और बांग्लादेश का निर्माण हुआ। 16 दिसंबर 2021 को इस गौरवशाली दिवस के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इसे स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

चूना पत्थर एवं रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर की गई कार्रवाई

इसके चलते दिसंबर 2020 से 16 दिसंबर 2021 तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इन्हें एक लोगो के जरिए अलग पहचान दी जाएगी। इसी के चलते रक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव रखा है कि एक अलग लोगो का इस्तेमाल करके इन कार्यक्रमों को स्वर्णिम विजय वर्ष से जोड़ा जाएगा। देश के सामान्य नागरिकों से लोगो के डिजाइन मांगे गए हैं। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा-

(1) लोगो इस तरह से बनाया जाए जिसमें भारत की तीनों सेनाओं- भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना का चित्रण हो।

(2) इसमें हमारी सेनाओं के पराक्रम और शौर्य का चित्रण हो न कि शत्रु का उपहास।

(3) यदि लोगो में किसी भी शस्त्र का चित्रण किया जाता है तो वो वही शस्त्र होने चाहिए जिनका इस्तेमाल 1971 के युद्ध में किया गया था।

(4) इसमें इस्तेमाल किए गए कथन दोनों भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होने चाहिए।

लोगो डिजाइन की इस प्रतियोगिता के लिए एंट्री भेजने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2020 की है। विजेता को 50 हजार रूपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता से जुड़े निर्देश, तकनीकी मापदंड और चयन प्रक्रिया की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.mygov.in/task/logo-design-contest-swarnim-vijay-varsh/ .

ज़िले में आयातित पटाखे बेचना एवं उनका उपयोग प्रतिबंधित रहेगा-कलेक्टर गोयल

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com