Home Blog Page 439

मंत्री डाॅ. डहरिया ने जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

bloudabajar

बलौदाबाजार-नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां जिला पंचायत सभागार में राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर केन्द्रित जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का शुभांरभ किया। प्रदर्शनी का आयोजन जिला जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के सहयोग से किया गया है।

प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकन के लिए दो दिनों तक खुली रहेगी। रंगीन छायाचित्रों के संयोजन से राज्य में मुख्यमंत्री डाॅ. भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले दो सालों में हुए विकास कार्यों को खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है।विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की तथ्यात्मक जानकारी समेटे प्रदर्शनी शुरू के दिन से ही आगन्तुकों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोटर वाहनों की प्रदर्शनी ऑटो एक्सपो-2020 का आज दूसरा दिन

जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

ये रहे उपस्थित

डाॅ. डहरिया ने फीता काटकर प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने बड़ी दिलचस्पी के साथ जनसम्पर्क विभाग  द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसकी काफी सराहना की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष हिरेन्द्र ठाकुर, सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के सदस्य सतीश अग्रवाल,जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य सुनील माहेश्वरी एवं सीमा वर्मा ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी खूब प्रशंसा की।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन एवं जिला पंचायत सीईओ डाॅ. फरिहा आलम सिद्धिकी ने मंत्री डाॅ. डहरिया को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। मंत्री डहरिया ने मीडिया प्रतिनिधियों को जनसम्पर्क संचालनालय से प्राप्त प्रचार सामग्री के किट भी वितरित किये।

35 बोरी प्रतिबंधित तम्बाकूयुक्त गुटखा “सुहाना पसंद” के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

msmd-16-04

महासमुंद-बागबाहरा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित
तीन आरोपी को परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के पास से गांजा सहित 2,93,350/ रूपये के सामान जब्त किया गया है उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 277/20 धारा खिलाफ 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया है।

35 बोरी प्रतिबंधित तम्बाकूयुक्त गुटखा “सुहाना पसंद” के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

घटना विवरण इस तरह से है

15.12.2020 को हमराह स्टाफ के मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही एवं वाहन चेकिंग हेतु रवाना हुए थे जो पिथौरा चौक बागबाहरा के सामने NH353 मेन रोड बागबाहरा के पास मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही एवं वाहन चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान खरियार रोड की तरफ से एक लाल रंग की मोटर सायकल मे तीन व्यक्ति बैठे आये जिन्हें रोका गया एवं नाम पता पुछा गया मोटर सायकल चालक ने अपना नाम 01.यूधिष्ठिर मेहेर पिता गहदु मेहेर ‍(47) निवासी चीचीगुडा थाना जुनागढ कालाहाण्डी (उड़ीसा) ,02. भुरा राम पिता भियाराम मेघवाल (35) निवासी ग्राम मुली थाना झाब जिला जालोर (राजस्थान) ,03. भागीरथ राम पिता हरिराम जी विश्नाई ‍(45) निवासी भादरूणा थाना झाब जिला जालोर (राजस्थान) का होना बताया।

नकली कैस्ट्रोल एवं सर्वो कंपनी का 4T आयल के साथ 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आरोपियों से बरामद 02 बैगों में भरे भूरे रंग से लिपटे 02पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा को खोलकर तौल किया जो कुल वजन 20 KG होना पाया गया। गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल यामाहा FZ क्रमांक OD 08 G 7609 कीमती करीबन 70000रूपये एवं जामा तलाशी से प्राप्त वस्तु, तीन नग मोबाईल कीमती 11000/रूपये , नगदी रकम 12,350 रूपये, मोटर सायकल क्रमांक OD 08 G 7609 का डूप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड, तीन नग आधारकार्ड, धारा 50 NDPS Act का नोटिस- 03 प्रति, धारा 91 जा.फौ. का नोटिस- 03 प्रति, कुल सामान की कीमत 2,93,350 रूपये को जब्त किया गया ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

35 बोरी प्रतिबंधित तम्बाकूयुक्त गुटखा “सुहाना पसंद” के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

msmd-16-02

महासमुंद-महासमुंद पुलिस द्वारा कंटेनर वाहन में भरकर दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जिलों में खपाने के लिए 35 बोरी प्रतिबंधित तम्बाकूयुक्त सुहाना पसंद गुटखा के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12,60,000 रूपयें का गुटखा जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 6,7,20(2) कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मुखबीर से मिली सुचना

कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला महासमुंद से मिली जानकारी के अनुसार 15.12.20 को रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली एक कंटेनर हरियाणा पासिंग कंटेनर बरोंड़ा चौक के आस-पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। उक्त सूचना पर से अलग-अलग जगहो में टीम को लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी व पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर स्वयं उक्त वाहन के पता तलाश हेतु पेट्रोलिंग वाहन में निकले तभी उन्हे बरोंड़ा चौक से आगे तरफ से एक कंटेनर क्रमांक एच.आर. 55 एस/1641 खड़ी दिखी। जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा बरोंडा चैक महासमुंद मे रोककर पूछताछ किया गया। वाहन चालक द्वारा दिल्ली से फार्चुन सामान रखना बताया। जिसे रायपुर व बलौदाबाजार ले जाना बताया।

msmd-16-03

चालक के पास बिल्टी की मांग करने पर बिल्टी दिखाया व चालक का हावभाव देखकर शक होने पर कंटेनर को खोलवाकर तलाशी ली गई। जिसकें अंदर रिलेक्सो फ्लाईट चप्पल के कार्टून एवं टीक-टाक रैपर के कार्टून व मिक्चर के बीच में छिपाकर कंटेनर के सामने की ओर 35 बोरियों में प्रतिबंधित सुहाना पसंद गुटखा रखा गया था। ड्रायवर से पूछताछ करने पर अपना नाम जुबेर पिता जमालूदीन (38) निवासी नई थाना पुनहाना जिला नुह (मेवात) हरियाणा का होना बताया जो दिल्ली से माल भरकर जिला रायपुर एवं बिलासपुर खपाने हेतु लाना बताया व रास्ता भटकना बताया।

नही मिला गुटखा का वैध दस्तावेज

msmd-16-01

वाहन चालक से तम्बाकूयुक्त सुहाना पसंद गुटखा परिवहन करने के संबंध में वैधानिक दस्तावेज मांगा गया। जिसके द्वारा गुटखा रखने व उनका परिवहन करने संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नही करा पाने व छत्तीसगढ़ राज्य में जर्दायुक्त गुटखा प्रतिबंधित होने से गुटखा को जप्त किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) महासमुंद नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना महासमुंद प्रभारी शेर सिंह बंदे व् सायबर सेल  द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

नकली कैस्ट्रोल एवं सर्वो कंपनी का 4T आयल के साथ 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

msmd-15-03

महासमुंद- पिथौरा क्षेत्र में 800 नग नकली कैस्ट्रोल एवं सर्वो कंपनी का 4T आयल के साथ 03 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एवं उनके पास से एक टाटा ACE (छोटा हाथी) भी बरामद किया गया है। आरोपियों के पास से मिली सामग्रियों की कीमत 7,49,696/-(सात लाख उन्चास हजार छः सौ छियानबे) रुपए आंकी गई है। उनके खिलाफ 420 भादवि एवं काॅपी राईट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत थाना पिथौरा में कार्यवाही किया गया है।

मुखबीर की सुचना पर की गई कार्यवाही

कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अभनपुर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों द्वारा पिथौरा क्षेत्र में नकली इंजन आयल बडी मात्रा में खपाने वाले है। जिस पर सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना पिथौरा की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच एक वाहन टाटा ACE क्रमांक CG 04 MN 1486 तेजरतार से रायपुर की ओर से आ रही थी। जिसे लहरौद पडाॅव NH 53 ओवर ब्रिज के पास रोका गया। वाहन में तीन व्यक्ति बैठें मिले जिनसे नाम पता पूछने पर 01. विजय गुप्ता पिता बृज गुप्ता (35) निवासी अभनपुर जिला रायपुर 02. भागवत डहरिया पिता बिसाहत डहरिया (45) निवासी गोतियारढीही थाना अभनपुर, रायपुर तथा 03. दिलीप खरे पिता दिनेश खरे (22) निवासी अभनपुर जिला रायपुर सवार थे।

03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पूछताछ करने पर रायपुर का होना और पिथौरा, सांकरा, बसना आदि जगहों में इंजन आयल ब्रिकी के लिए लाना बतायें। जाॅच पर वाहन में 19 कार्टून में रखा 398 नग कस्ट्रौल कंपनी का एवं 400 नग सर्वो कंपनी आयल होना पाया गया जिन्हे उक्त आयल का दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस देने पर विजय गुप्ता द्वारा उक्त आयल को डुप्लीकेट आयल होना एवं स्वयं बनाना बताया उक्त आयल रखने के संबंध में आरोपियों को 91 जा. फौ. का नोटिस देने वैध दस्तावेज नही होना लिखित में पेश किये है।

महिला से अपराध मामले में 24 घंटे में विवेचना किया पूर्ण महासमुंद जिला पुलिस ने

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक केशव राम कोसले, जिला सायबर सेल तथा थाना सांकरा की टीम द्वारा की गई ।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

महिला से अपराध मामले में 24 घंटे में विवेचना किया पूर्ण महासमुंद जिला पुलिस ने

msmd-15-01

महासमुंद-महासमुंद जिला पुलिस ने महिला से अपराध मामले में 24 घंटे में विवेचना कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश करने का एक नया मिसाल कायम किया है नाबालिक से दुराचार के मामले में सरायपाली पुलिस ने दुराचारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी के खिलाफ थाना सरायपाली में अप.क्र. 473/2020 धारा 376(2)(च),376AB, 506 ता०हि० एवं धारा 4,6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत कार्यवाही की गई ।

घटना विवरण इस तरह से है

प्रार्थिया ने थाना सरायपाली में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 12.12.2020 को शाम 06.00 बजे उसके देवर का लड़का इसकी नाबालिक पुत्री (पीड़िता) को नया कपड़ा खरीद कर दूंगा, कहकर सरायपाली ले जाने के बहाने मोटर सायकल बिना नंबर सी0टी0 100 में बिठाकर ले जाकर सुनसान रास्ते में, दलीराम बघेल के पुराने मकान ग्राम बानीगिरौला में जबरदस्ती ले जाकर बलात्कार किया । इसके अलावा आरोपी द्वारा इस घटना को घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

राज्य का बना पहला मामला अपराध पंजीबध्द के बाद मात्र 36 घण्टे के भीतर कोर्ट में चालान पेश

इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा तत्काल प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी तथा विवेचना पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया । इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर तथा अनु.अधि. पुलिस सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव तथा थाना स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 13.12.2020 को ही कुछ ही घंटे के अंदर आरोपी उम्र 21 वर्ष थाना सरायपाली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया तथा आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य संकलित कर 24 घंटे के अंदर ही विवेचना पूर्ण कर दिनांक 14/12/2020 को अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

मंगलवार को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 61-41 कोरोना के नए मरीज मिले

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

मंगलवार को महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 61-41 कोरोना के नए मरीज मिले

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-15 दिसम्बर मंगलवार को जिला में 61 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है। आज जिला में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 61 है।

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या ,7470 स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 145 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 6585, आज हुये मृत्यू की संख्या 02 ,अब तक कुल मृत्यू की संख्या 105 है।आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है ।

भारत ने covid-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनेक महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की

महासमुन्द 18 बागबाहरा 09 पिथौरा 11 बसना 11 सरायपाली 12 है । इस तरह से आज जिले में कुल 61 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

जमीन के दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन अब N.G.D.R.S प्रणाली से,धमतरी से शुरुवात

बलौदाबाजार जिला में कोरोना के 41 नए मामलों की पहचान

बलौदाबाजार- कोरोना के 41 नए मामलों की पहचान जिले में किया गया है। ब्लॉकवार सेम्पल इस प्रकार लिए गए है  बलौदाबाजार से 456, भाटापारा से 100, बिलाईगढ़ से 172, कसडोल से 232, पलारी से 374 और सिमगा से 251 डीएच से 94 सेम्पल लिए इस तरह से जिले में कुल 1679 सेम्पल लिए गए जिसमे से 41 पॉजिटिव केस मिले हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 8269 हो गई है।

इलाज़ में ठीक होने के बाद 41मरीज़ों को आज छुट्टी दे दी गई। अब तक 7718 लोग ठीक हो चुके हैं। अब Active Cases- 425 हैं, जिनका इलाज़ जारी है। कोरोना से Deaths (Cumulative) – 126 है  जिले में आज कोरोनावायरस से एक भी मौत दर्ज नही हुई  है।

CM शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से 75 हजार से अधिक लोगों का हुआ इलाज

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से की मुलाकात

15-12

दिल्ली-भारत के चार दिवसीय दौरे पर आये ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने आज विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर के साथ मुलाकात की। दोनों देश के नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देश के आपसी, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई। डोमिनिक राब कल ही भारत के चार दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे।

फिर से एक महीने का लॉकडाउन लागू ब्रिटेन में pm बोरिस जॉनसन ने दिया आदेश

विदेश मंत्री के अलावा डोमिनिक राब पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मिलेंगे। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल के साथ भी उनकी एक बैठक होगी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब दिल्ली के बाद बेंगलुरु जाएंगे जहां कल उनकी मुलाकात कर्नाटक के मुख्यमंत्री से होगी।

अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध हो कड़ी कार्रवाई-राजस्व मंत्री अग्रवाल

2004 से भारत और ब्रिटेन के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी है जिसके तहत नियमित रूप से उच्चस्तरीय विचार-विमर्श होता रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ रहा है। राब की यात्रा से कोविड महामारी और ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद के दौर में व्यापार, रक्षा, जलवायु, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में साझेदारी और मजबूत होने का रास्ता साफ होगा।

जमीन के दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन अब N.G.D.R.S प्रणाली से,धमतरी से शुरुवात

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

भारत ने covid-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनेक महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-भारत ने कोविड के खिलाफ अपनी लड़ाई में अनेक महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। पिछले 24 घंटों में नए पुष्‍ट मामले घटकर 22,100 से भी कम हो गए हैं। 161 दिनों के बाद दैनिक नए मामले 22,065 दर्ज हुए हैं। 7 जुलाई, 2020 को नए दर्ज मामलों की संख्‍या 22,252 थी। प्रतिदिन कोविड के मरीजों के अधिक संख्‍या में ठीक होने और मृत्‍यु दर में लगातार गिरावट होने से भारत में सक्रिय मामले लगातार घटने की प्रवृत्ति जारी है।

सक्रिय मामलों में आई कमी

एक अन्‍य उपलब्धि यह है कि सक्रिय मामले घटकर 3.4 लाख से भी कम हो गए हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्‍या 3,39,820 है, जो अब कुल मामलों की केवल 3.43 प्रतिशत ही है। मरीजों के बड़ी संख्‍या में ठीक होने से सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। कुल ठीक हुए मरीजों की संख्‍या 94 लाख (94,22,636) से अधिक हो गई है। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मरीजों के बीच लगातार अंतर बढ़ रहा है, जो अब 90,82,816 हो गया है।

सेकेंड प्रोजेक्ट 17 ए के जहाज हिमगिरि को किया गया लॉन्च

रिकवरी संख्या बढ़ी

राष्‍ट्रीय रिकवरी दर्ज और बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई है। विश्‍व में कोविड के अधिक संख्‍या वाले देशों में भारत की रिकवरी दर सर्वाधिक है। पिछले 24 घंटों में 34,477 मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई है। 74.24 प्रतिशत नए दर्ज मामले 10 राज्यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक संख्‍या में मरीज ठीक हुए हैं, इस राज्‍य में 4,610 नए मरीज ठीक हुए हैं। केरल और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 4,481 और 2,980 नए मरीज ठीक हुए हैं। 73.52 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध हो कड़ी कार्रवाई-राजस्व मंत्री अग्रवाल

पिछले 24 घंटों में 354 मरीजों की मौत

महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक दैनिक नए मामलों का पता चला है। इस राज्‍य में 2,949 दैनिक नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद, केरल का स्‍थान है जहां 2,707 नए मामलों का पता चला है। पिछले 24 घंटों में 354 मरीजों की मौत हुई है। 79.66 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली दोनों में सबसे अधिक 60-60 मौत के नए मामले दर्ज हुए हैं। पश्चिम बंगाल में मौत के 43 नए मामलों का पता चला है।

महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में सोमवार को 71-101 कोरोना के नए मरीज मिले

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

सेकेंड प्रोजेक्ट 17 ए के जहाज हिमगिरि को किया गया लॉन्च

msmd-15-12

दिल्ली-मेसर्स गार्डेन रिज शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), कोलकाता में बना प्रोजेक्ट 17ए के तीन जहाजों में एक हिमगिरि आज लॉन्च किया गया। इस जहाज का जलावतरण सोमवार को 13.35 बजे हुगली नदी में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत थे। नौसेना की परम्परा के अनुसार सीडीएस की पत्नी मधुलिका रावत द्वारा जलावतरण अथर्व वेद की स्तुति के बीच किया गया। इस जहाज का नाम और चिह्नलियेंडर क्लास शिप के पोत से मिला है जो 50 वर्ष पहले 1970 में लॉन्च किया गया था।

सेकेंड प्रोजेक्ट 17 ए के जहाज हिमगिरि को किया गया लॉन्च

जीआरएसई अग्रणी शिपयार्ड के रूप में उभरा

प्रोजेक्ट 17 ए के अंतर्गत सात जहाज बनाए जा रहे हैं। चार जहाज मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) तथा तीन जहाज जीआरएसई में बनाए जा रहे हैं। इन जहाजों में रडार से बच निकलने की तरकीब, अग्रणी स्वदेशी हथियार और अन्य सुधारों के साथ-साथ सेंसर फिट किया गया है। हिमगिरि लॉन्च किया जाना भारतीय नौसेना के लिए पी17ए के तीन अत्याधुनिक जंगी जहाज बनाने की दिशा में जीआरएसई की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। जीआरएसई अग्रणी शिपयार्ड के रूप में उभरा है और इसमें 100 से अधिक जहाज तैयार किए गए हैं। पी17ए जहाज बनाने में जीआरएसई ने नई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए अपनी अवसंरचना और कौशल को विकसित किया है। पी17ए जहाज जीआरएसई में बना पहला गैस टर्बाइन की संचालन शक्ति पर आधारित है और इस पर बहुत बड़ा युद्ध प्लेटफॉर्म है।

msmd-15-12

80 प्रतिशत सामग्री-उपकरण स्वदेशी वेंडरों से

प्रारम्भ से ही प्रोजेक्ट 17ए ने भारत के आत्मनिर्भर भारत विजन को ऊपर रखा है। पी17ए जहाजों की डिजाइन डाइरेक्टोरेट ऑफ नेवल डिजाइन (सरफेस शिप डिजाइन ग्रुप)–डीएनडी (एसएसजी) द्वारा देश में की गई है और इन्हें देशीयार्ड एमडीएल तथा जीआरएसई में बनाया जा रहा है। शिप बिल्डिंग कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को ऊर्जावान बनाने का बड़ा अवसर है। प्रोजेक्ट 17ए जहाजों में 80 प्रतिशत सामग्री/उपकरण स्वदेशी वेंडरों से लिए गए हैं और 2000 से अधिक भारतीय प्रतिष्ठानों तथा एमएसएमई में रोजगार सृजन हुआ है। अगस्त 2023 में जहाज की डिलीवरी के लिए जीआरएसई की उत्पादकता बढ़ाने के लिए आउट सोर्सिंग से मॉडुलर निर्माण किया जा रहा है और एकीकृत निर्माण पद्धति का उपयोग किया जा रहा है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध हो कड़ी कार्रवाई-राजस्व मंत्री अग्रवाल

msmd-15-12

कोरबा-कोरबा सहित पूरे प्रदेश में अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों के विरूद्ध अब प्रशासन की कार्रवाई तेज हो जायेगी। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कोरबा जिला मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए।

मुआवजा प्रकरणों का निराकरण करने को कहा

बैठक में वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सांसद ज्योत्सना महंत भी शामिल हुई। कलेक्टर किरण कौशल की मौजूदगी में  कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने जिले में बनने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों और महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा प्रकरणों का भी तेजी से निराकरण करने को कहा।

राजस्व मंत्री ने बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन आदि कामों को समय सीमा तय कर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड संक्रमण के कारण लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अगले 20 दिनों में कम से कम 20 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी करने के भी निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। बैठक में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा, अपर कलेक्टर प्रियंका महोदिया सहित तीनों अनुभागों के एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी शामिल हुए।

विशेष नजर रखें

बैठक में राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपना सूचना तंत्र सक्रिय करें और शहरी क्षेत्रों में होने वाली अवैध प्लाटिंग पर विशेष नजर रखें। उन्होंने अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध प्लाटिंग को रोकने से एक ओर शासन को होने वाली राजस्व हानि को बचाया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर लोग वाजिब दामों पर हाउसिंग बोर्ड, नगर निगम जैसी शासकीय संस्थाओं के मकान खरीदेंगे जिससे शासन को राजस्व भी मिलेगा और लोग बेवजह की परेशानियों से भी बचेंगे।

राजस्व मंत्री ने कोरबा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़कों और प्रस्तावित रेल परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा वितरण तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने ऐसे सभी विवादित मुआवजा प्रकरणों को अभियान चलाकर निराकृत करने के निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने बैठक में कहा कि मुआवजा प्रकरणों के जल्द निराकरण से सड़क और रेल परियोजनाओं के काम जल्द शुरू हो पायेंगे और लोगों को जल्दी सहुलियत मिलेगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com