Home Blog Page 431

अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी स्पर्धा में महिला वर्ग से प्रगति क्लब रायपुर, पुरुष में जम्हर पिथौरा रहे प्रथम

अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी स्पर्धा में महिला वर्ग से प्रगति क्लब रायपुर, पुरुष में जम्हर पिथौरा रहे प्रथम

महासमुंद-ग्राम गुडरुडीह मे अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर , अध्यक्षता उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद लक्ष्मण पटेल, विशेष अतिथि सभापति जिला पंचायत अमर अरुण चन्द्राकर अतिथिगण सभापति जनपद पंचायत रमाकांत ध्रुव, उपसरपंच ग्राम पंचायत परसाडीह धरम ध्रुव के कर कमलों द्धारा सम्पन्न हुआ।

स्पर्धा मे पुरुष वर्ग में 57 टीम एवं महिला टीम 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जम्हर पिथौरा को 10000/रुपये एवं शिल्ड, द्धितीय पुरस्कार ढेकनाल उड़ीसा को 7000/ रुपये एवं शिल्ड, तृतीय पुरस्कार गुडरुडीह को 5000/ रुपये एवं शिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार जम्हर ब पिथौरा 3000/ एवं शिल्ड ,ब्यक्तिगत पुरस्कार रेडर बेस्ट,केचर,आलराउंडर को चांदी का मेडल प्रदान किया गया।

महिला वर्ग में प्रगति क्लब रायपुर प्रथम 

महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रगति क्लब रायपुर,5000/रुपये शिल्ड, द्धितीय पुरस्कार भाटापारा (बलौदाबाजार )3000/ रुपये एवं शिल्ड,तृतीय पुरस्कार पिथौरा 2000/ रुपये एवं शिल्ड, चतुर्थ पुरस्कार लालपुर रायपुर 1000/ रुपये एवं शिल्ड बेस्ट केचर,बेस्ट रेडर को चांदी का मेडल प्रदान किया गया।पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि युवा जागृति क्रिड़ा एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष व सभापति रमाकांत ध्रुव अध्यक्षता प्रीतम पटेल अध्यक्ष जलकी सोसायटी, शंकर ध्रुव संचालक सदस्य सोसायटी तुमगांव, लोकनाथ साहु कुकराडीह, हीरा लाल ध्रुव के कर कमलो द्धारा पुरस्कार विजेता टीमो प्रदान किया गया।

ग्राम के खिलाड़ी सरकारी विभाग में पदस्थ 

उद्बोधन में रमाकांत ध्रुव ने कहा गुडरुडीह मे कबड्डी का खेल खेलते हुए तीसरा पीढ़ी है।मेरे पिता खेले,मै स्वयं खेला हूँ, आज मेरे पुत्र लोग खेल रहे है।खेल संघ का गठन सन् 1994 मे किया गया तब से कबड्डी स्पर्धा का आयोजन गुडरुडीह होते आ रहा है।इस मैदान से राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा ध्रुव जो पुलिस विभाग मे पदस्थ है।रमाकांत ध्रुव स्टेट व यूनिवर्सिटी खिलाड़ी के बाद स्टेट रेफरी भी हैं। हमारे ग्राम खिलाड़ियों के पुलिस एवं शिक्षा विभाग मे पदस्थ है। रमाकांत ध्रुव अगले वर्ष आल इंडिया कबड्डी कराने का एलान किया।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ब्यापारियों जो कुकराडीह, तुमगांव, महासमुंद, जिला कबड्डी संघ का सहयोग हमेशा मिलता है।

खेलो इंडिया युवा स्पर्धाओं में आज 57 स्वर्ण पदकों पर फैसला

अन्तर्राज्यीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग से प्रगति क्लब रायपुर, पुरुष में जम्हर पिथौरा रहे प्रथम

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

महेश राजा की लघु-कथा:-सांँपो के होते हुए,कान्वेन्ट कल्चर,मानव धर्म

महेश राजा की लघुकथा उपयोगिता के साथ पढिए अन्य लघुकथा

महासमुंद:-जिले के प्रसिद्ध लघु कथाकार महेश राजा की लघु कहानी वे अजनबी,अँधेरा उजाला,लेखक मित्र और शाही भरवां बैंगन व् धूमिल आकृति पाठकों के लिए उपलब्ध है -बारिश हो रही थी।तालाब में पानी भरने लगा था।शाम होते ही मेढ़कों ने टर्राना शुरु कर दिया था। मेंढ़की ने अपने मेंढ़क से कहा-,क्यों जी। यदि अपने तालाब में चुनाव होने लगे तो क्या तुम चुनाव लडोगे? मेंढ़क संयत स्वर मे बोले,-डियर?साँपों के रहते हुए मुझे कौन टिकट देगा?.

कान्वेन्ट कल्चर

कान्वेन्ट स्कूल मे नौंवी कक्षा के छात्र ने आठवीं कक्षा की एक छात्रा को प्रेमपत्र लिखा,छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल के फादर को की। फादर ने छात्र को बुलाया और तुरन्त पचास रूपये जुर्माना करते हुए ताकीद की,”कान्वेन्ट मे पढते हो…. पत्र अंग्रेज़ी में लिखा करो।”

बिजनेस

पड़ौस के बच्चे आपस में बात कर रहे थे।एक बच्चा विशेष प्रजाति के डागी के साथ था।उसके पापाजी ने दो लाख रूपये की बाईक ली थी।वे आश्चर्य चकित हुए।जमाना कहाँ से कहाँ पहुँच गया।वे अपनी सायकिल देख रहे थे।मात्र छह सौ रूपयों की थी।बच्चे आपस में फुसफुसा रहे थे।सामने वाला बच्चा कह रहा था।इस अंकल को देखो।उनके पास तो न कार है न बाईक।डागी वाला बच्चा हँसा,-"यह अंकल इतनी महंगी बाईक ले भी नहीं पायेंगे।वे एक आफिस में सर्विस जो करते है।मेरे पापाजी की बात अलग है।वे शराब का बिजनेस करते है।

मानव धर्म 

रीमा सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ आदि से निवृत होकर क्रिस्मस टी् सजा रही थी।अवि पास आकर खड़ा हो गया-"मम्मी आप यह सब क्यों कर रही है।हम तो हिंदू है न।होली और दिवाली मनाते है।"रीमा ने कहा-",ऐसा नहीं कहते बेटू।हमें हर धर्म और त्यौहारों का आदर करना चाहिए।"फिर वे बताने लगी आज भगवान यीशु का जन्मदिन है।उन्होंने पूरे जगत में दया भाव और एकता का पाठ पढ़ाया। और बेटा सबसे बड़ा धर्म तो मानव धर्म होता है। 

हमें हर प्राणी जन और दीन हीन पर दया का भाव रखना चाहिए।अच्छा चलो।नहा लो।मैं तुम्हारे लिये तुम्हारी पसंद का चाकलेट केक बनाती हूँ।फिर हम महान यीशु को याद कर केक काटेंगे।फिर आज तो सांताक्लॉज भी आयेंगे।तुम जो विश माँगोगे।वे पूरी करेंगे।पर,हाँ सच्चे ह्रदय से उन्हें याद करना होगा। अवि खुश हो गया।एक अच्छे बच्चे की तरह तैयार होने चला गया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices


 

  



 

 




 

……..

04 लोगों पर कार्यवाही 297 बोरा धान व् दो वाहन जप्त,अवैध धान संग्रहण के मामले में

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले चार लोगों पर कार्यवाही 119 बोरा धान जप्त
fail foto

महासमुंद- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में 04 प्रकरणोें पर 297 बोरा धान अर्थात् (118.8 क्विंटल) धान जप्त किए गए। जिसमें दो स्वराज माजदा वाहन भी शामिल है।


प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें तहसील बागबाहरा के अंतर्गत ग्राम आमगांव निवासी दौलत दुबे से 35 बोरी धान एवं ग्राम लमकेनी निवासी मेघनाथ दीवान से 12 बोरी धान जप्त किया गया। इसी प्रकार से तहसील बसना से अंतर जिला 125 व 125 बोरी के कुल 250 बोरी धान ले जाती हुई दो स्वराज माजदा वाहन को को भी जब्त किया गया। इस तरह से 04 प्रकरणोें पर 297 बोरा धान अर्थात् (118.8 क्विंटल) धान जप्त किए गए। जिसमें दो स्वराज माजदा वाहन भी है ।

होटल के पीछे ताश खेल रहे 04 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

चार लोगों पर कार्यवाही 297 बोरा धान एवं दो वाहन किए गए जप्त
fail foto

प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू हुई है। अब तक जिले में कुल 142 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 7799 बोरा धान अर्थात् 3119.6 क्विंटल धान की जप्ती की गई है। इनमें 09 वाहन भी शामिल हैं।

जंगली सूअर के अवैध शिकार के मामले 04 व्यक्ति को वन अमला ने किया गिरफ्तार

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी की जा रही है। ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है। इन नाकों पर संबंधित अधिकारी बराबर नजर और निरीक्षण कर रहे हैं।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

NSS के स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों को संबंधित विषयों पर किया गया शिक्षा दान

NSS के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया शिक्षा दान

महासमुंद-राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ब्लू ब्रिगेड के संयुक्त तत्वधान में महासमुंद जिला में ब्लू ब्रिगेड का गठन किया गया । रासेयो जिला संगठक व विश्वविद्यालय नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड मालती तिवारी के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी ब्लू ब्रिगेड अजय कुमार राजा एवं कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों के लिए स्वयंसेवा के अंतर्गत ग्राम भोरिंग में सरपंच से अनुमति लेकर वर्तमान समय में ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों को, अपने आसपास के बच्चों को संबंधित विषयों पर स्वयंसेवकों द्वारा शिक्षा दान किया गया

NSS के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया शिक्षा दान

दी गई जानकारी 

इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रो मे जाकर जानकारी लिया गया जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं आंगनबाड़ी केंद्र 2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मिलकर बच्चों की उपस्थिति, भोजन मेनू , गर्भवती महिलाओं की जानकारी, बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण की जानकारी,स्वास्थय एवं स्वच्छता की जानकारी कार्यकर्ताओं से लिया गया जिसमे नवंबर माह से अभी तक कुल 50 बच्चों एवं माताओं का टीकाकरण किया गया है साथ साथ कोरोनावायरस से बचाव की जानकारी, बाल अधिकार ,चाइल्ड हेप्ल लाइन नंबर 1098 , कुपोषण आदि के बारे में स्वयंसेवकों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया ।

36 गढ़ के NSS के दो श्रेष्ठ स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी शुभकामनाएं

NSS के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया शिक्षा दान

निकाली गई जन जागरूकता रैली  

ग्राम भोरिंग में जन जागरूकता रैली निकाला गया जिसमे लोगों को संबंधित विषयों पर जागरूक किया गया तथा साथ साथ दीवारों में कुपोषण, बाल अधिकार, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित नारा लेखन किया गया साथ ही गांव के लोगो को स्वास्थ्य,स्वच्छता के प्रति सावधानी बरतने की सलाह स्वयंसेवकों द्वारा दिया गया । यह स्वयंसेवा कार्य दल नायक प्रकाशमणि साहू के नेतृत्व में स्वयंसेवक भूपेंद्र साहू, तिलकचंद साहू, रूपलाल साहू, विरेन्द्र साहू द्वारा ग्राम भोरिंग में किया गया ।

आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड के लिए रासेयो के स्वयंसेवकों कर रहे है लोगों को जागरूक

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

दाह संस्कार होगा अब गौ काष्ठ से स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त शहर का सपना होगा साकार

रायपुर-प्रदेश के नगरीय निकायों के अंतर्गत संचालित लगभग 322 गोठानों में तैयार होने वाले गौ काष्ठ और कण्डे का उपयोग अब दाह संस्कार के लिए किया जा सकेगा। नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया ने सभी नगरीय निकायों के अंतर्गत आने वाले दाह संस्कार/मुक्तिधाम स्थल पर गोठानों में निर्मित होने वाले गौ काष्ठ का उपयोग लकड़ी के स्थान पर दाह संस्कार के लिए करने की न सिर्फ अपील की है अपितु उन्होंने मुक्तिधाम सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर गौ-काष्ठ की बिक्री रियायती दर पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।

नगरीय प्रशासन मंत्री की की इस पहल से गोठानों में गौ काष्ठ निर्माण में एक ओर जहा तेजी आएगी वहीं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर के साथ स्वावलंबी बनने का सुखद अवसर भी मिलेगा। सबसे खास बात यह भी है कि गौ-काष्ठ का उपयोग दाह संस्कार में होने से एक साल में लाखों पेड़ों की कटाई रूकेगी। इको-फ्रेण्डली दाह संस्कार से पर्यावरण का संरक्षण और स्वच्छ तथा प्रदूषण मुक्त शहर की संकल्पना भी साकार होगी।

स्मार्ट सिटी का सपना संजोए छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों में प्रदूषण और स्वच्छता एक बड़ी चुनौती है। वैसे तो प्रदूषण फैलने के कई कारण है, लेकिन नगरीय प्रशासन विभाग ने इस दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम उठाया है। नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया ने प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में किए जाने वाले दाह संस्कारों में प्राथमिकता से गौ-काष्ठ और कण्डे के उपयोग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य भर में गोठान बनाए गए हैं। नगरीय निकायों में लगभग 377 गोठान स्वीकृत है। जिसमें से 322 गोठानों में गोबर की खरीदी की जाती है।

इन गोठानों में स्व-सहायता समूह की महिलाएं कार्य कर रही है और गौ-काष्ठ, जैविक खाद सहित कण्डे और अन्य गौ उत्पाद तैयार कर रही है। मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा है कि गौ माता हम सबके लिए पूजनीय है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने गौ संरक्षण के दिशा में लगातार काम किया है। पशुपालकों से गोबर खरीदने के साथ ही सर्वसुविधा युक्त गोठानों की व्यवस्था की है। अब इन गोठानों में बनने वाले गौ काष्ठ का इस्तेमाल दाह संस्कार के लिए भी किया जाएगा। इससे एक साल में लाखों पेड़ों की कटाई रूकेगी। जिससे हमारे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचेगा।

पेड़ों की रूकेगी कटाई

एक जानकारी के अनुसार एक दाह संस्कार में 500 किलो तक लकड़ी की जलाई जाती है। यह 500 किलो लकड़ी 20-20 साल के दो पेड़ों से निकलता है। एक दाह संस्कार के पीछे लगभग दो पेड़ों की कटाई को बढ़ावा मिल रहा है। इसके साथ ही हम पेड़ों की कटाई को बढ़ावा देकर अपने पर्यावरण को भी नुकसान पहुचा रहे हैं। पेड़ के संबंध में मानना है कि एक वृक्ष से 5 लाख का आक्सीजन, 5 लाख के औषधि, 5 लाख का मृदा संरक्षण, 50 हजार पक्षियों के बैठने की व्यवस्था, कीडे़-मकोड़े, मधुमक्खी के छत्ते से वातावरण का अनुकूलन बना होता है। ये पराबैंगनी विकिरण के खतरे से भी बचाते हैं। वृक्ष अपने जीवन में 7 से 11 टन आॅक्सीजन छोड़ता है और 12 टन तक काॅर्बन डाइ आक्साइड ग्रहण करता है। यदि दाह संस्कार में लकड़ी की जगह गोबर के बने गौ काष्ठ औश्र कण्डे का इस्तेमाल करेंगे तो इसके अनेक फायदे भी होंगे।

एक दाह संस्कार में लगभग 300 किलो गौ काष्ठ लगेंगे जिससे खर्चा भी बचेगा। गौ काष्ठ के जलने से प्रदूषण भी नहीं फैलेगा और गाय की महत्ता बढ़ने के साथ रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। पेड़ों की कटाई रूक जाएगी। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलने के साथ स्वच्छ हवा में सांस ले पाएंगे। रायपुर निगम क्षेत्र में गौ-काष्ठ और कण्डे से अनेक दाह संस्कार करा चुके एक पहल सेवा समिति के उपाध्यक्ष श्री रितेश अग्रवाल का कहना है कि अब लोग जागरूक हो रहे हैं। रायपुर में अनेक दाह संस्कार में गौ-काष्ठ और कण्डे का उपयोग भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौ-काष्ठ से दाह संस्कार पेड़ों को कटने से बचाने के साथ रोजगार के नए अवसर और स्वावलंबन को भी बढ़ावा मिलता है। इसलिए लोगों को लकड़ी के स्थान पर गोठानों में बनने वाले गौ-काष्ठ का ही इस्तेमाल ईंधन के नए विकल्प के रूप में करना चाहिए। 

अलाव में भी गौ काष्ठ के इस्तेमाल के निर्देश

नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ डहरिया ने निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में दाह संस्कार के लिए लकड़ी के स्थान पर गौ-काष्ठ और कण्डे को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं वहीं उन्होंने ठण्ड और शीतलहर के दौरान आम नागरिकों के लिए चैक-चैराहों पर जलाए जाने वाले अलाव में भी गौ काष्ठ को अनिवार्य रूप से उपयोग में लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में अनुमानित 400 सौ से भी अधिक स्थानों पर लकड़ी के अलाव जलाए जाते हैं।

यह संख्या ठण्ड और शीतलहर के हिसाब से घटती बढ़ती रहती है। रायपुर नगर निगम क्षेत्र में अनुमानित 51 स्थानों पर अलाव जलाए जाते हैं। प्रदेश में नगरीय निकाय के अंतर्गत नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों की संख्या कुल 166 है। स्वाभाविक है कि बड़ी संख्या में गौ काष्ठ का उपयोग दाह संस्कार और अलाव के रूप में होने से पेड़ांे की लकड़ी का इस्तेमाल कम होगा जिससे प्रदूषण फैलने की गुंजाइश कम होगी और पेड़ों की अनावश्यक कटाई बंद होगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices

कभी हाथों में होता था झाड़ू, अब कम्प्यूटर चला रही है लता,बनी बैंक वाली दीदी

कभी हाथों में होता था झाड़ू, अब कम्प्यूटर चला रही है लता, बनी बैंक वाली दीदी

गरियाबंद-जिले के ओडिशा सीमा से लगे और मलेवा पहाड़ के तलहटी में बसे आदिवासी बाहुल्य ग्राम कनफाड़ में लता बाई नागेश बैंक वाली दीदी के नाम से मशहूर हो गई है।  लता बाई नागेश बैंक का विकल्प बनकर बैंक सखी का कार्य बखूबी तरीके से कर रही है।

कनफाड़ ग्राम के आसपास के 18 किलोमीटर दायरे में बसे गांवों में वृद्धावस्था, निराश्रित पेंशन, रोजगार गारंटी योजना की राशि, वनोपज संग्रहण की राशि, किसान सम्मान निधि राशि, कोविड सहायता राशि आदि अनेक मद की लगभग 5 लाख रूपये कि राशि का भुगतान इनके द्वारा किया गया है। जरूरतमंदों के पास ये खुद पहुंच जाती है या अपने दुकान में ये कम्पयूटर के माध्यम से आनलाईन भुगतान करती है।

राज्य में छठवें स्थान पर

लता बताती है कि उनमें ये आत्मविश्वास बिहान से जुड़कर आया। सन् 2016 के पहले वे घर में कामकाज बर्तन-चैका तक ही सीमित थी, लेकिन बिहान से जुड़ने के पश्चात आज कम्प्यूटर चला रही है। कोविड लाॅकडाउन के तीन महिनों के दौरान उन्होंने लगभग 15 लाख रूपये का लेनदेन किया और राज्यभर में छठवें स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि वे फोन करने पर नगद भुगतान हेतु हितग्राही के घर पहुंच जाती है।

कभी हाथों में होता था झाड़ू, अब कम्प्यूटर चला रही है लता,बनी बैंक वाली दीदी
सांकेतिक fail foto

पंचायत प्रतिनिधि और बिहान की दीदियां भी इस कार्य में मदद करते हैं। वे यहां तक ही नहीं रूकी बल्कि आर्थिक स्वालम्बन के लिए समूह से लोन लेकर अपने काम को आगे बढ़ाते हुए स्वयं की एक दुकान भी चला रही हैं, जिसमें वे फोटोकॉपी, फोटो, शादी, नामकरण, गृहप्रवेश आदि के कार्ड्स एवं विभिन्न प्रकार के आनलाईन कार्य कुशलता से कर रही हैं।

जिले में 15 करोड 70 लाख रूपये का भुगतान

ज्ञात है कि कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले के सभी बैंक विहीन क्षेत्रों में बैंक भुगतान की सुविधा प्रत्येक दो पंचायतों में बैंक सखी के माध्यम से करने की पहल की गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने बताया कि जिले में कार्यरत कुल 159 बैंक सखियों द्वारा लगभग 15 करोड 70 लाख से अधिक की राशि का वितरण इस मुश्किल समय में किया गया। बैंक वाली दीदी द्वारा जिले में पेंशन के तहत 70 लाख, मनरेगा मजदूरी की राशि 4 करोड 79 लाख, प्रधानमंत्री जन धन खाते से 76 लाख व अन्य 8 करोड 26 लाख से अधिक की राशि का वितरण किया गया।

सामुदायिक सहयोग में भी आगे

जनपद पंचायत छुरा की सीईओ रूचि शर्मा ने बताया कि यहां की महिलाएं सामुदायिक सहयोग में भी तत्पर रहती है। विशेष पिछड़ी जनजाति की बहुलता वाले इस ग्राम में समूह की महिलाओं द्वारा आपस में चंदा एकत्र कर एक सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा सामाजिक मुद्दो पर भी महिलाएं सजग है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

SPNJ लैण्ड प्रोजेक्ट एंड डेवलपर्स के डायरेक्टरों को संपत्ति कुर्की के लिए नोटिस

SPNJ लैण्ड प्रोजेक्ट एंड डेवलपर्स के डायरेक्टरों को संपत्ति कुर्की के लिए नोटिस
fail foto

रायपुर -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर डाॅ एस. भारतीदासन ने एस.पी.एन.जे.लैण्ड प्रोजेक्ट एंड डेवलपर्स लिमिटेड रायपुर के डायरेक्टर  राजकुमार बैनर्जी, डाली बैनर्जी और मौसमी बैनर्जी को छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूछा है कि क्यों नही कुर्की हेतु अतःकालीन आदेश पारित करने की कार्यवाही की जाए।

कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट पर आधारित होगा

उन्होंने इस संबंध में उन्हें स्वयं अथवा अपने नियुक्त अभिभाषक के माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में पेशी दिनांक 04 जनवरी 2021 को 3 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए है साथ ही कहा है कि नियत तिथि में उपस्थित नहीं होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर प्रकरण में निर्णय ले लिया जाएगा।

औद्योगिक संस्थानों को भू-जल उपयोग का कराना होगा नियमितीकरण नहीं तो होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने यह आदेश पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला रायपुर के प्रतिवेदन के आधार थाना न्यू राजेन्द्र नगर का अपराध कं. 14/16 धारा 420. 120 बी भादवि एवं 3,4 द प्राईज एवं मनी सर्कुलेशन बैनिंग एक्ट 1978 एवं छ. ग.निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7 के तहत प्रतिवेदन/मय दस्तावेज प्रेषित किया है और एस.पी.एन.जे.लेण्ड प्रोजेक्ट एण्ड डेवलपर्स कंपनी/संचालकों की संपत्ति भूमि की कुर्की हेतु अतःकालीन आदेश की कार्यवाही करने का निवेदन किया है। इस प्रतिवेदन में यह भी बताया गया है कि निक्षेपकों के द्वारा निक्षेप की गई रकम की अदायगी नहीं की जा रही है।

सेकेंड प्रोजेक्ट 17 ए के जहाज हिमगिरि को किया गया लॉन्च

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

 

पालिका में कोविड-19 एप्रोलेट विहेवियर विषय पर ऑनलाइन दिया गया प्रशिक्षण

पालिका में कोविड-19 एप्रोलेट विहेवियर विषय पर ऑनलाइन दिया गया प्रशिक्षण

महासमुंद. राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान द्वारा आज कोविड-19 एप्रोलेट विहेवियर विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षद, सीएमओ ए. के. हालदार सहित विभाग प्रमुख तथा पालिका के कर्मचारी शामिल हुए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के रोकथाम की जानकारी साझा की.

दी गई जानकारी

स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन प्रशिक्षण में बताया कि कोरोना बीमारी काफी संक्रामक है और जो कर्मचारी महामारी के दौरान भी कार्यों के लिए बाहर जा रहे हैं, ये उन्हें भी हो सकती है. यह किसी संक्रमित व्यक्ति के स्पर्श से फैलता है, या किसी ऐसी वस्तु या ऐसे स्थान को स्पर्श करने से, जहां संक्रमित व्यक्ति ने छुआ, खाँसा या छींका हो.

दलदली रोड स्थित शराब दुकान हटाने के लिए पालिकाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

पालिका में कोविड-19 एप्रोलेट विहेवियर विषय पर ऑनलाइन दिया गया प्रशिक्षण

इस तरह की सतहों पर यह कोरोना वायरस कई घंटों तक जीवित रह सकता है. इस बीमारी के हवा से भी फैलने की संभावना है, क्योंकि खांसने और छींकने से हवा में दो मीटर दूर तक बूंदे फैलती हैं. ऐसे में इन परिस्थितियों में भी काम करने में काफी जोखिम रहता है. इसे कैसे रोका जाए ?

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, राहुल चंद्राकर, अमन चंद्राकर, कपिल साहू, विजय साव, विजय श्रीवास्तव, देवकुमार निर्मलकर, गुमान सिंह ध्रुव, करण यादव, दिलीप चंद्राकर, सीतराम तेलक सहित अन्य पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे.

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी आज हुई 2.83 लाख

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी आज हुई 2.83 लाख

ओमिक्रोन वेरिएंट के 8,209 मामले देश के 29 राज्य में अभीतक मिले

दिल्ली-भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में लगातार कमी हो रही है। आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2,83,849 रही। अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में मौजूदा संक्रमित मामले घटकर 2.80 प्रतिशत रह गए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या में 5,391 की कमी हुई। पिछले लगभग एक महीने (27 दिन) से प्रतिदिन जितने नये मामले सामने आए हैं, उनकी तुलना में अधिक संख्‍या में प्रतिदिन कोविड-19 से संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में केवल 24,712 व्‍यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस अवधि के दौरान, 29,791 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ किया गया, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में कमी हुई।

स्वस्थ हुए मरीज

भारत में पिछले 11 दिनों से लगातार प्रतिदिन 30,000 से कम नये मामले सामने आए हैं। अब तक लगभग 97 लाख (96,93,173) कोरोना संक्रमित मरीज स्‍वस्‍थ हुए। इस प्रकार संक्रमण से मुक्‍त होने की दर बढ़कर 95.75 प्रतिशत हो गई है। 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त होकर स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों का 79.56 प्रतिशत हिस्‍सा केन्द्रित है।

भारत में Covid-19 से संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर 3 लाख से हुई नीचे

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट जारी आज हुई 2.83 लाख
fial-foto

भारत में Corona infected मामलों की संख्‍या में लगातार कमी,आंकड़ा 9 लाख से कम

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 7,620 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ किया गया है। पिछले 24 घंटों में केरल में 4,808 मरीजों को और पश्चिम बंगाल में 2,153 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के 76.48 प्रतिशत नये मामले सामने आए हैं। केरल में प्रतिदिन कोविड-19 के सर्वाधिक 6,169 नये मामले सामने आए। इसके बाद महाराष्‍ट्र और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 3,913 और 1,628 नये मामले सामने आए। पिछले 24 घंटों में मृत्‍यु के 312 मामले सामने आए।

प्रदेशों में मृत्‍यु

10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में मृत्‍यु के 79.81 प्रतिशत नये मामले सामने आए। महाराष्‍ट्र में अधिकतम (93) मामले सामने आए। इसके बाद पश्चिम बंगाल और केरल में प्रतिदिन मृत्‍यु के क्रमश: 34 और 22 मामले सामने आए। भारत में प्रतिदिन मृत्‍यु की संख्‍या में निरंतर गिरावट हो रही है। पिछले 12 दिनों में प्रतिदिन मृत्‍यु के 400 से कम मामले दर्ज किए गए हैं।

औद्योगिक संस्थानों को भू-जल उपयोग का कराना होगा नियमितीकरण नहीं तो होगी कार्रवाई

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

औद्योगिक संस्थानों को भू-जल उपयोग का कराना होगा नियमितीकरण नहीं तो होगी कार्रवाई

PSC प्रारंभिक परीक्षा 13 को दो पाली में,जिले में बने 14 परीक्षा केंद्र

महासमुंद-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने बीते मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में जिले के ऐसे उद्योग जो जल संसाधन विभाग की विधिवत् बिना अनुमति के भू-जल का उपयोग कर रहें है। उनका नियमितीकरण एवं वैधानिक अनुबंध करने की बात कही गई थी।

निर्देशों के पालन में जल संसाधन संभाग के जे.के. चन्द्राकर कार्यपालन अभियंता ने आज बताया कि राज्य शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा औद्योगिक संस्थानों द्वारा बिना विधिवत् जल उपयोग की स्वीकृति के भू-जल उपयोग को नियमितिकरण कर वैधानिक अनुबंध के दायरें में जिले के ऐसे सभी संस्थान जो भू-जल का उपयोग कर रहे है अथवा करना चाहते हैं, उन्हें नियमानुसार आवेदन कर भू-जल आबंटन प्राप्त कर शासन से अनुबंध करना होगा।

औद्योगिक संस्थानों को प्रारंभ करने के संबंध में राज्यों को जारी किए गए दिशा-निर्देश

औद्योगिक संस्थानों को भू-जल उपयोग का कराना होगा नियमितीकरण,

15 उद्योगों ने आवेदन देने से किया इंकार

कार्यपालन अभियंता चन्द्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 15 उद्योगों से सम्पर्क किया गया उन्होेंने आवेदन देने से इंकार कर दिया गया। जिले के निम्नानुसार 15 उद्योगों तहसील महासमुंद के ग्राम कांपा स्थित मे. महालक्ष्मी मार्बल्स के प्रो.नेहा अग्रवाल, ग्राम अछोली से अनुपम कुमार अग्रवाल एवं अछोली फ्लेग स्टोन माईन्स के प्रो.  भोलाराम यादव, महासमुन्द से अनुपम कुमार अग्रवाल, ग्राम बेलसोण्डा स्थित बेलसोण्डा फ्लेग स्टोन माईन के प्रो.  रत्ना तिवारी, ग्राम घोड़ारी स्थित फ्लेग स्टोन क्वारी के प्रो. दीप कुमार अग्रवाल एवं कुणाल सेल्स, ग्राम बेलसोण्डा स्थित भगवती इंडस्ट्रीज, ग्राम मुढ़ेना के अमिता कोठारी एवं शांति चंद कोठारी, ग्राम घोड़ारी स्थित अरिहंत टाईल्स, बेलसोण्डा फ्लेग स्टोन माईन्स, बेलसोण्डा रेल्वे सिडिंग शामिल है।

इसी तरह सरायपाली तहसील से ग्राम पोड़ापाली स्थित मे. बरबरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड एवं ग्राम बिरकोल स्थित मे. बिरकोल क्वारट्राईज माईन्स से पुनः आवेदन देने भू-जल उपयोग को नियमितीकरण कर वैधानिक अनुबंध कराने को कहा गया है। निर्देशों को पालन नहीं करने पर इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

निजी व सार्वजनिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों-कर्मचारियों को वेतन व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com