Home Blog Page 429

5 पार्षदों के पार्षद निधि से वार्ड-24 स्थित तालाब का होगा जीर्णोद्धार व् सौंदर्यीकरण

5 पार्षदों के पार्षद निधि से वार्ड-24 स्थित तालाब का होगा जीर्णोद्धार व् सौंदर्यीकरण

महासमुंद. सुभाषनगर  वार्ड क्रमांक 24 के सरस्वती राईस मिले के पीछे स्थित तालाब जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण  के लिए वार्ड के पार्षद पवन पटेल की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने जर्जर तालाब का निरीक्षण किया. पालिका अध्यक्ष की गुजारिश पर सुभाषनगर क्षेत्र के 5 पार्षदों ने अपने अपने पार्षद निधि से तालाब जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए 1.50-1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की है.

इस तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण में 05 पार्षदों में से वार्ड नंबर 22 के पार्षद लता संतोष यादव, वार्ड नंबर 23 के पार्षद राजेन्द्र चंद्राकर , वार्ड 24 के पार्षद पवन पटेल, वार्ड नंबर 25 के पार्षद एवं सभापति संदीप घेाष तथा वार्ड नंबर 30 के पार्षद राजेश नेताम के पार्षद निधि से खर्च किए जाएंगे.

VC से कलेक्टर ने पालिकाध्यक्षों व् पार्षदों से की बात कोरोना जांच में आएगी तेजी

5 पार्षदों के पार्षद निधि से वार्ड-24 स्थित तालाब का होगा जीर्णोद्धार व् सौंदर्यीकरण  चुंगी क्षतिपूर्ति मद से महापौरों, अध्यक्षों और पार्षदों को 68.40 करोड़ रूपए हस्तांतरित

पार्षद पवन पटेल की मांग पर पालिका अध्यक्ष ने तालाब से लगे बोर में तत्काल  मोटर पंप लगाने की घोषणा की है. पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने वार्ड 24 के पूर्व पार्षद लखन चंद्राकर घर के पास स्थित जर्जर विद्युत पोल को कोई जनहानि न हो इसे देखते हुए तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा की. इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता मानकुंवर ध्रुव, जुगराज महानंद, सत्य सिन्हा, नन्द कुमार साहू, लखन चंद्राकर, राजा सोनी, बंदू नेताम, सोनीबई ध्रुव, प्रीतम बाघ, लखन, रामबती सिन्हा, सरिता चंद्राकर उपस्थित थे.

उबड़-खाबड़ पहाड़ को काटकर बनाई सड़क टेमरूगांव के ग्रामीणों के लिए बनी वरदान

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

FCI में चावल जमा करने की अनुमति जल्द मिले तो धान खरीदी व्यवस्था होगी बेहतर-

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केन्द्र सरकार से एफसीआई में जमा चावल शुरू करने की जल्द अनुमति मिले तो छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी। चावल जमा करने की अनुमति मिलने से मिलिंग के लिए धान का उठाव होगा और खरीदी केन्द्रों पर धान के लिए जगह मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि धान खरीदी को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए बारदाने का भी पर्याप्त संख्या में प्रबंध किया जा रहा है। पीडीएस से बारदाना लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के बारदानों को भी उपयोग के लिए लिया गया है।

प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना

किसानों को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री बघेल आज जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत पामगढ़ में आयोजित गुरूघासीदास जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पामगढ़ के चौक का नाम पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रथम विधायक बाहुरिक लाल सूर्यवंशी के नाम पर रखने की घोषणा भी की।

FCI में चावल जमा करने की अनुमति जल्द मिले तो धान खरीदी व्यवस्था होगी बेहतर
मुख्यमंत्री ने अपार जनसमुदाय एवं बाबा गुरूघासीदास जी के अनुयायियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरूघासीदास ने सामाजिक एकता का संदेश दिया है। आपसी भाईचारा और शांति के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का नारा देकर समाज की एकता के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। कार्यक्रम की शुरूआत राज गीत अरपा पैरी के धार से हुयी। मुख्यमंत्री सहित उपस्थित अतिथियों ने बाबा गुरू घासीदास एवं जैतखंभ की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।

धान खरीदी केंद्र बड़गांव में चबूतरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया संसदीय सचिव ने

खुशहाली का माहौल

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए राज्य सरकार ने राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से प्रति एकड़ दस हजार रूपए देना प्रारंभ किया है। जिसकी तीन किस्त किसानों को मिलने से खुशहाली का माहौल है। गांव में गौठान बनाकर गोबर को दो रूपए में खरीदने के लिए गोधन न्याय योजना बनाकर गौमाता की सेवा करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान फसल काटने के बाद पैरा को गौमाता की सेवा के लिए गौठान में पैरा दान कर सकते हैं। खेत में पैरा जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान होता है।

बनेगे डायग्नोस्टिक सेंटर

FCI में चावल जमा करने की अनुमति जल्द मिले तो धान खरीदी व्यवस्था होगी बेहतर

जिले के धान खरीदी केंद्रों में कार्यरत 31 कर्मचारी कोरोना पाॅजीटिव पाये गए

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मिनीमाता के नाम पर ब्लाक स्तर पर डायग्नोस्टिक सेंटर बनाए जाएंगे। संेटर में खून, पेशाब जांच, एक्स-रे से लेकर स्वास्थ्य संबंधी अनेको जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। आमजनों को निःशुल्क उपचार की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कार्यक्रम को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्र कुमार, राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राजेश्री राम सुंदर दास, विधायक पामगढ़ इंदु बंजारे ने भी संबोधित किया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

उबड़-खाबड़ पहाड़ को काटकर बनाई सड़क टेमरूगांव के ग्रामीणों के लिए बनी वरदान

उबड़-खाबड़ पहाड़ को काटकर बनाई सड़क टेमरूगांव के ग्रामीणों के लिए बनी वरदान

नारायणपुर- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के दूरस्थ वनांचल नारायणपुर जिला मुख्यालय से नक्सल प्रभावित ईलाके की तरफ बढ़ें, तो 50 किलोमीटर दूर पहाड़ों से घिरे टेमरूगांव ग्राम पंचायत आपका स्वागत करता बोर्ड नजर आयेगा। पहाड़ों से घिरे पंचायत में 2 गाँवों के 6 पारा-टोले हैं। यहां लगभग 200 परिवार रहते हैं। ईलाके की प्राकृतिक सुंदरता आपको जैसे बांध ही लेती है, लेकिन यह सुंदरता बाहर से गये लोगों को ही देखने में अच्छी लगती है।

पहुंच मार्ग का था अभाव

पहाड़ों की तराई में बसे गांवों में रहने वाले लोग बहुत कठिन परिस्थितियों में जीवन गुजारते हैं। पहुंच मार्ग के अभाव में किसी भी गांव व क्षेत्र का विकास की बात करना महज कोरी कल्पना सी है, लेकिन प्रशासन के प्रयास से यह जरूरी सुविधायें पहुंचने लगी है। नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल के निवासी जो वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें जिला प्रशासन ने कन्हारगांव से टेमरूगांव 8 किलोमीटर और टेमरूगांव से टोयमेटा तक 7 किलोमीटर पक्की सड़क की सौगात दी है।

दुगर्म पहाड़ी को काटकर बन रही सड़क: 50 हजार ग्रामीण सीधे जुडे़गे एनएच से-

अब मिल रही है बुनियादी सुविधाएं

इन्ही गांवों में से एक है टेमरूगांव है, जो लगभग ऊंची पहाड़ी पर बसा है। लोगों की दिक्कत और आवागमन की सुविधा के लिए प्रशासन ने पहाड़ को काटकर सड़क बनाने का दुरूह कार्य कर दिखाया है। पहले जहां गांव में पहुंचने के लिए पैदल चलना मुश्किल था, अब वहां सड़क है, बिजली है, उचित मूल्य की दुकान, साफ पीने का पानी है, स्कूल है और स्कूल में शिक्षक हैं। लेकिन कुछ साल पहले तक यह सब बुनियादी सुविधाएं यहां के लोगों के लिए सपना थीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ एम्बुलेंस और अन्य बुनियादी सुविधायें गांवों तक पहुंच रही है। सड़क बन जाने से ग्रामीणों को अब शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन एवं खाद्यान्न की बुनियादी सुविधाएं मिलने लगी हैं। जिससे सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

मचेवा तक सड़क चौड़ीकरण के साथ डिवाइडर निर्माण की मांग PWD मंत्री से

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

पत्रकार सम्मान योजना की राशि 5 हजार से बढ़ाकर की 10 हजार रूपये प्रतिमाह

पत्रकार सम्मान योजना की राशि 5 हजार से बढ़ाकर की 10 हजार रूपये प्रतिमाह

जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार सम्मान योजना की राशि को 10 हजार रूपये करने, सभी प्रमुख गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दी जाने वाली राशि को 1 लाख रूपये से बढ़ाकर 2 लाख रूपये करने एवं गैर अधिस्वीकृत संवैतनिक पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी की सुविधा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने पत्रकारों और साहित्यकारों को देय विभिन्न आर्थिक सहायता राशियों में बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान वरिष्ठ अधिस्वीकृत पत्रकार सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली सम्मान राशि को भी दुगना कर दिया गया है। अब 5 हजार रूपये के स्थान पर 10 हजार रूपये प्रतिमाह सम्मान राशि प्रदान की जायेगी।

कांकेर घटना के संबंध में पत्रकारों के जांच दल द्वारा रिपार्ट मुख्यमंत्री को प्रस्तुत

उन्होंने बताया कि पत्रकारों और साहित्यकारों को अब सभी प्रमुख गंभीर बीमारियों के लिए सहायता राशि में वृद्धि कर 2 लाख रूपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में केवल 6 गम्भीर बीमारियों के लिए 1 लाख रूपये की सहायता दी जा रही थी।

आयुक्त सोनी ने बताया कि अब अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ गैर अधिस्वीकृत संवैतनिक पत्रकारों को भी मेडिकल डायरी की सुविधा दी जायेगी। इस मेडिकल डायरी के माध्यम से पत्रकार प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये तक की दवाईयां निशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।

पत्रकार सुरक्षा कानून: प्रारूप पर कोई भी व्यक्ति या संस्था 18 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे सुझाव

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter: –DNS11502659

Facebook: –dailynewsservices

सैलानियों ने बाँधवगढ़ में रात को देखी जंगल की खूबसूरती,नाइट सफारी हुई शुरू

भोपाल-पर्यटकों को बाँधवगढ़ (उमरिया) राष्ट्रीय उद्यान के बफर के दो गेट परासी और पचपेढ़ी को शुक्रवार को खोलने के बाद तीसरा पर्यटन जोन बी-7 पनपथा आज रविवार से शुरू कर दिया गया है। सैलानियों ने नाइट सफारी का लुत्फ उठाया और रात में जंगल की खूबसूरती और विचरण करने वाले वन्य-जीवों को देखा।

सैलानियों के लिए टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा बाकायदा गाइड-लाइन जारी कर दी गई है। नाइट सफारी का समय शाम 7 से 9 बजे तक का तय किया गया है। अब नये सिरे से लेट इवनिंग सफारी प्रारंभ होने पर शनिवार को 35 लोगों ने रात्रिकालीन सफारी का जिप्सियों में बैठ कर रात्रिकालीन वन्य-जीवों और प्रसिद्ध स्थलों का मनमोहक नजारा देखा।

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ की मृत्यु होने की पुष्टि

सैलानियों ने बाँधवगढ़ में रात को देखी जंगल की खूबसूरती,नाइट सफारी हुई शुरू
all fail foto

बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संचालक विंसेंट रहीम ने बताया कि नए जोन और हवाई सफारी के अलावा अन्य पर्यटन गतिविधियों को नए वर्ष में चालू करने पर विचार किया जा रहा है। मुख्य रूप से जंगल के अंदर पेड़ों की ऊँचाई में मचान अनुभव, कैंपिंग साइट, बफर में रात्रि विश्राम, नेचर ट्रेल, आदिवासी म्यूजियम जैसी गतिविधियाँ vities like scaffolding experience in the height of trees inside the forest, camping site, night rest in buffer, nature trail, tribal museum भी शुरू करने की योजना है

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

परिवहन मंत्रालय ने DL,RC परमिट आदि दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च 21 तक बढ़ाई

परिवहन मंत्रालय ने DL,RC परमिट आदि दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च 21 तक बढ़ाई

दिल्ली-कोविड-19 के प्रसार को रोकने की आवश्‍यकता को देखते हुए केन्‍द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने डीएल, आरसी परमिट आदि जैसे वाहन संबंधी दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दी है। मंत्रालय ने आज इस संबंध में राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेश प्रशासनों को एक परामर्शी जारी की है।

सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने इससे पूर्व मोटर वाहन अधिनियम, 1988 तथा केन्‍द्रीय मोटर वाहन नियमों, 1989 से संबंधित दस्‍तावेजों की वैधता के विस्‍तार के संबंध में 30 मार्च, 2020, 9 जून, 2020 तथा 24 अगस्‍त, 2020 को परामर्शी जारी की थी। सुझाव दिया गया था कि फिटनेस, परमिट (सभी प्रकारों के), लाइसेंस, पंजीकरण या किसी और संबंधित दस्‍तावेज की प्रमाणिकता 31 दिसम्‍बर, 2020 तक वैध समझी जाए।

बढ़ी वैधता

परामर्शी में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के प्रसार को रोकने की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुए परामर्श दिया जाता है कि उपरोक्‍त उल्‍लेखित सभी दस्‍तावेजों की प्रमाणिकता 31 मार्च, 2021 तक वैध समझी जाए। इसमें वे सभी दस्‍तावेज शामिल हैं जिनकी वैधता 1 फरवरी, 2020 को समाप्‍त हो गई है या 31 मार्च, 2021 तक समाप्‍त हो जाएगी।’’

196 जोड़ी त्‍योहार विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करेगा रेल मंत्रालय

परिवहन मंत्रालय ने DL,RC परमिट आदि दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च 21 तक बढ़ाई
सांकेतिक fail foto

करेगा सहायता

इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘प्रवर्तन प्राधिकारियों को ऐसे दस्‍तावेजों को 31 मार्च, 2021 तक वैध मानने का परामर्श दिया गया है। यह नागरिकों की सोशल डिस्‍टेंसिंग बरकरार रखते हुए परिवहन संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में सहायता करेगा।’’

केन्‍द्रीय मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों से इस परामर्शी को मूल भावना के साथ कार्यान्वित करने का आग्रह किया गया है जिससे कि नागरिक, ट्रांसपोर्टर तथा विभिन्‍न अन्‍य संगठन, जो कोविड महामारी के दौरान इस कठिन समय में प्रचालन कर रहे हैं, को कोई परेशानी न हो और उन्‍हें दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने राज्यों से प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक कोर्सों को विस्तार देने का कहा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

02 प्रकरण पर अवैध धान संग्रहण में कार्यवाही ,आज 87 बोरा धान व् एक वाहन जप्त

02 लोगों पर अवैध धान संग्रहण पर कार्यवाही ,आज 87 बोरा धान व् एक वाहन जप्त

महासमुंद- 27 दिसंबर 2020- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर कड़ी नजर बनाए रखी। आज 27 दिसम्बर को 02 प्रकरणोें पर 87 बोरा धान (34.8 क्विंटल) जप्त किए गए। अवैध परिवहन में संलिप्त एक पिकअप वाहन भी जाँच दल द्वारा जप्त किया गया।

अब तक 10 वाहन हुए जप्त

प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील महासमुन्द के अंतर्गत ग्राम बरेकेल कला निवासी खेमराज निषाद से 25 बोरी धान जप्त किया गया।इसी प्रकार तहसील बसना से 62 बोरी धान का अंतर्जिला परिवहन में लगी हुई एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया। इस तरह से 02 प्रकरणोें पर 87 बोरा धान (34.8 क्विंटल) जप्त किए गए है ।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले पर कार्यवाही,धान एवं एक ट्रेक्टर जप्त

02 प्रकरण पर अवैध धान संग्रहण पर कार्यवाही ,आज 87 बोरा धान व् एक वाहन जप्त
fail foto

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल 148 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 8005 बोरा धान अर्थात् 3202 क्विंटल धान और अवैध परिवहन में लगे हुए 10 वाहन की जप्ती की गई है।

 कर रहे सतत निरीक्षण

जिले में कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी की जा रही है। ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि पर इन्लिग्ल  धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है। इन नाकों पर संबंधित अधिकारी बराबर नजर बनाए हुए हैं और सतत निरीक्षण कर रहे हैं।

अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले चार लोगों पर कार्यवाही 119 बोरा धान जप्त

4 लाख 32 हजार 860 रूपये के नकली नोट के साथ 03 युवक गिरफ्तार

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

मध्य और पूर्वी भारत में अलग-अलग इलाकों में चलने की संभावना शीत लहर

मध्य और पूर्वी भारत में अलग-अलग इलाकों में चलने की संभावना शीत लहर

दिल्ली-भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार 24 से 30 दिसंबर, 2020 तक देश के इन इलाकों में बारिश दर्ज की जा सकती है 26 तारीख से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है जिसके कारण जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में काफी भारी बारिश / बर्फबारी हो सकती है ।

बारिश / बर्फबारी की संभावना

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छिटपुट बारिश / बर्फबारी हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत के निकटवर्ती मैदानी भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 27-28 दिसंबर, 2020 के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के समीपवर्ती मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है ।

दूसरे सप्ताह के दौरान पूर्व से चलने वाली हवाओं के कारण तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बारिश होने की संभावना है। कुल मिलाकर, तमिलनाडु और दक्षिण केरल को छोड़कर देश के मैदानी इलाकों के प्रमुख हिस्सों में सामान्य बारिश हो सकती है जो पहले सप्ताह के दौरान सामान्य से नीचे हो सकती है। पहले सप्ताह के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सामान्य बारिश / बर्फबारी होने की संभावना है ।

मध्य और पूर्वी भारत में अलग-अलग इलाकों में चलने की संभावना शीत लहर

दूसरे सप्ताह 31 दिसंबर 2020 से 6 जनवरी, 2021के लिए बारिश इस स्थानों पर हो सकती है  मध्य भारत और उत्तरी मैदानी इलाकों में नमी की वजह से दूसरे सप्ताह के बाद बारिश होने की संभावना है। दूसरे सप्ताह के दौरान तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप द्वीपों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। दूसरे सप्ताह के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और भारत के उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाको में सामान्य बारिश / हिमपात होने की संभावना है।

तापमान मध्य भारत और पूर्वोत्तर राज्यों

पहले और दूसरे सप्ताह के लिए तापमान-कोहरा 24 दिसंबर 2020-6 जनवरी 2021 तक इस तरह से रहेगा । पहले सप्ताह के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा देश के प्रमुख हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1-3 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। पूर्वोत्तर राज्यों में पहले सप्ताह के दौरान तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। पहले सप्ताह के मध्य में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में शीतलहर चलने की संभावना है। इसी अवधि के दौरान आंतरिक ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है।

दूसरे सप्ताह के दौरान मध्य भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहने की संभावना है। हालांकि, उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने की संभावना है। दूसरे सप्ताह के दौरान ओडिशा और छत्तीसगढ़ के आसपास के इलाकों में तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है और सप्ताह के मध्य में उत्तर पश्चिम भारत में जगहों पर शीतलहर चल सकती है। दूसरे सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत पहले सप्ताह की तुलना में तापमान में वृद्धि होगी।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

 

4 लाख 32 हजार 860 रूपये के नकली नोट के साथ 03 युवक गिरफ्तार

4 लाख 32 हजार 860 रूपये के नकली नोट के साथ 03 युवक गिरफ्तार

महासमुंद- Youtube  देखकर नकली नोट छापकर अपने दोस्तों के साथ मार्केट में खपाने के आरोप में पिथौरा थानान्तर्गत गढबेडा चौक के पास पिथौरा में पुलिस की टीम ने 4,32,860/- रूपये के नकली नोट के साथ 03 आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से एक एच.पी. कंपनी का कलर प्रिटंर, कैची, बाॅन्ड पेपर, हरा टेप, स्कैच कलर पेन, प्रिंटर इंक, 03 नग मोबाईल, बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना पिथौरा अपराध क्रमांक 317/20 धारा 489(A)(B)(C)(D), 34 भादवि विवेचना में लिया गया है।

मुखबिर से मिली जानकारी

कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला महासमुंद से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को मुखबीर से सूचना मिली कि NH-53 गढबेडा चौक पिथौरा के पास कुछ संदिग्घ अवस्था में लोग घुम रहे है। जिनके पास बहुत सारे पैसे है और वे लोग बड़ी नोट को छोटी नोट में बदलने का प्रयास तथा छोटे व भीड-भाड वाले दुकान में जाकर नकली नोट से समान की खरीदी कर रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम तथा थाना पिथौरा की टीम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया उक्त सयुक्त टीम मौके पर पहुचकर संदिग्ध लोगो पता तलाश में जुट गई ।

नकली नोट छापने व खपाने पाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

4 लाख 32 हजार 860 रूपये के नकली नोट के साथ 03 युवक गिरफ्तार

की गई पूछताछ

NH-53 गढबेडा चैक पिथौरा के आगे रायपुर रोड पर प्रेम लाल सिन्हा के पान दुकान के पास मोटर सायकल बिना नंबर वाली बजाज प्लेटिना में 03 व्यक्ति बैठे मिले। जिसे पूछताछ करने पर एच.एफ. डीलक्स सवार व्यक्ति ने अपना नाम 01. तेजेश्वर दास मानिकपुरी पिता संतशरण मानिकपुरी (21) निवासी जरौद कलाई थाना आरंग जिला रायपुर 02. योगेन्द्र दास मानिकपुरी पिता गोपूदास मानिकपुरी (21) निवासी जरौद कलाई थाना आरंग जिला रायपुर तथा 03. अविनाश फुले पिता स्व. सुभाष फुले (23) निवासी आदर्श काॅलोनी म.न. 363/2 WRS काॅलोनी रायपुर से पूछताछ की गई ।

सोशल वीडियों प्लेटफाॅर्म से सीखा

तेजेश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि सोशल वीडियों प्लेटफाॅर्म Youtube पर मैने सिखा कि बिना कम्प्यूटर के नोट कैसे छापा जाये। जो इस विधि में मै सफल रहा। तथा अपने घर में HP कंपनी का कलर प्रिंटर व बाॅन्ड पेपर लाकर 2000 रू., 500 रू. 200 रू., 100 रू., 20 रू. के नकली नोट छापना शुरू किया। नकली नोट खपाने हेतु छोटे-बडे दुकान में जाकर कम मात्रा में समान खरीद कर नकली नोट को खपाना बताया गया ।

6.4 करोड रुपए 2000 के नकली नोट के साथ 5 व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) पिथौरा पुपलेश पात्रे के निर्देशन में थाना पिथौरा प्रभारी निरीक्षक केशव राम कोसले व सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत व् थाना पिथौरा की टीम द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices

कल 100 वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे PM मोदी

कल 100 वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे PM मोदी
fail foto

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर, 2020 को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार के बीच 100वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे।

50 प्रतिशत की सब्सिडी

यह ट्रेन अपने साथ फूल गोभी, बंद गोभी, शिमला मिर्च, सहजन, मिर्च और प्याज जैसी सब्जियों के साथ साथ अंगूर, संतरे, अनार, केला और सेव इत्यादि लेकर पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी अपने मार्ग में जहां जहां पर भी रुकेगी वहां इससे माल उतारने या इस पर माल लादने की अनुमति होगी। माल की मात्रा की सीमा का भी कोई बंधन नहीं होगा। भारत सरकार ने फल एवं सब्जियों के ढुलाई भाड़े में 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी है।

पंजाब में 32 स्थानों पर रेलवे परिसरों और पटरियों पर आंदोलन है जारी

कल 100 वीं किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे PM मोदी
fail foto

किसान रेल देवलाली से दानापुर के बीच चली

पहली किसान रेल देवलाली से दानापुर के बीच 7 अगस्त, 2020 को चली थी। जिसे आगे मुजफ्फरपुर तक बढ़ा दिया गया था। किसानों की तरफ से मिलने वाली अच्छी प्रतिक्रिया के परिणाम स्वरूप इसके साप्ताहिक फेरों को बढ़ाकर सप्ताह में 3 दिन कर दिया गया।

किसान रेल कृषि उत्पादों के देश के विभिन्न भागों में पहुंचाने के प्रयास में बाजी पलटने वाली पहल सिद्ध हुई है। यह जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पादों की निर्बाध आपूर्ति श्रृंखला उपलब्ध करा रही है।

5 किसान की मेहनत लाई रंग बंजर भूमि ने उगला सोना फलदार पौधे से बनाया हरा-भरा

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter –DNS11502659

Facebook –dailynewsservices