Home Blog Page 39

उड़िसा से 96 किलो गांजा दिल्ली ले जाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उड़िसा से गांजा दिल्ली ले जाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद :-उड़िसा से 96 किलो गांजा दिल्ली ले जाते हुए एक व्यक्ति को कोमाखान पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से 96 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया है जिसका बाजार मूल्य 48 लाख रुपए आँका गया है ।आरोपी के खिलाफ थाना कोमाखान में अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत् कार्यवाही किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक टोयोटा कार में महासमुन्द से होते हुये दिल्ली ले जाना वाला है। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोमाखान प्रभारी को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।

उड़िसा से गांजा दिल्ली ले जाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उड़िसा से गांजा दिल्ली ले जाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुखबिर सूचना अनुसार कार DL 4CNE 1690टेमरी नाका के पास पहुचा टेमरी नाका के पास रोका गया। जिसमें 01 व्यक्ति बैठा था जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) हंसराज शर्मा पिता सुखबीर शर्मा (38) आर.जेड.एफ.-167 गली नं. 11 राजनग-2 पालम कॉलोनी बगडोला, थाना पालमगांव जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली का होना बताया । कार की तलाशी लेने पर डिक्की मे बक्सानुमा चेम्बर बना हुआ था जिसमें  48 पैकेट में कुल 96 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा यूलैंडन यार्क के निर्देशन में थाना कोमाखान प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र नाग एवं सायबर सेल प्रभारी संतोष सिंह तथा सायबर सेल की टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

धान खरीदी केन्द्र में अनियमितता प्रभारी निलंबित

महासमुंद:-धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जाड़ामुड़ा पंजीयन क्रमांक-879 के समिति प्रभारी उमेश भोई को निलंबित किया गया है। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज प्रधान एवं मनीष प्रधान को समिति के कार्यां से कार्य मुक्त कर दिया गया है।

सहकारी समिति जाड़ामुड़ा के प्राधिकृति अधिकारी एसके डे द्वारा जारी आदेश के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में उमेश भोई व दोनों कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करने में चुक करते हुए धान खरीदी कार्यों में लापरवाही एवं अनियमितता किया गया। समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए यह कार्यवाही की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

 

कबीर पंथ समाज ने कैबिनेट मंत्री वर्मा का किया अभिनंदन

कबीर पंथ समाज ने कैबिनेट मंत्री वर्मा का किया अभिनंदन

बलौदाबाजार:-कबीर पंथ समाज बलौदाबाजार भाटापारा इकाई द्वारा आज स्थानीय षष्ठी मंदिर में परिसर में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा का अभिनंदन किया गया।  इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,जनपद पंचायत अध्यक्ष योगेश सुमन वर्मा,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक जैन,नंदकुमार साहू, शिक्षाविद खोड़स राम कश्यप,टेसू लाल धुरंधर,विजय केसरवानी उपस्थित रहे।

पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत व उपमुख्यमंत्री साव

कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने आरती में शामिल होकर संत कबीर साहेब का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा संत फक्क्कड़ होते थे वे लोग अपने जीवन को राष्ट्र के प्रति समर्पित कर देते थे। ऐसे ही संत कबीर दास जी है.उनके जीवन दर्शन को अपनाते हुए हमे अपना जीवन जीना चाहिए। कबीर के दोहा एवं रचना आज भी जीवंत है आगे भी युगों युगों तक जीवंत रहेगा,आज के परिपेक्ष्य में उनको पढ़ने की नहीं बल्कि आत्मसात करने की ज्यादा जरूरत है। उनके एक एक रचना अनमोल है।

कबीर पंथ समाज ने कैबिनेट मंत्री वर्मा का किया अभिनंदन

इस दौरान कैबिनेट मंत्री वर्मा ने कबीर के दोहे भी पढ़कर सुनाएं उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कबीर पंथ समाज बलौदाबाजार भाटापारा के सभी पदाधिकारी,शहर के प्रतिष्ठित डॉ के के साहू, वकील रेवा राम साहू, सहित बड़ी संख्या में समाज नागरिक गण उपस्थित रहे।

23 जनवरी से होगा ग्रामसभा का आयोजन

बलौदाबाजार:-पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ के निर्देश पर कलेक्टर चंदन कुमार के द्वारा 23 जनवरी 2024 से जिले के प्रत्येक ग्राम में ग्रामसभा का आयोजन करने हेतु आदेशित किया गया है। ग्रामसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो इस हेतु वृहद् प्रचार प्रसार करने कहा गया है। उक्त ग्रामसभा में शतप्रतिशत उपस्थिति एवं गणपूर्ति सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित सचिव,सरपंच एवं पंचों को दिया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सोने की बिस्कीट व पत्ती की तस्करी मामले में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में,दो करोड से अधिक का सामान किया गया बरामद

सोने की बिस्कीट व पत्ती की तस्करी मामले में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में

महासमुंद:-सोने की बिस्कीट व पत्ती की तस्करी मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है । आरोपी के पास से 3.126 कि.ग्रा.सोने का बिस्कीट व पत्ती सहित दो करोड चार लाख ग्यारह हजार चार सौ रुपए का सामान जप्त किया गया है । थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही सायबर सेल एवं थाना सिंघोड़ा की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को 18 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िसा से भारी मात्रा में सोनया कार क्रमांक MH 26 AK 4501से आने वाली है। सूचना पर सायबर सेल एवं थाना सिंघोडा की टीम अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास नाकेबंदी कर उक्त वाहन को चेक पोस्ट के पास रोका गया।

सोने की बिस्कीट व पत्ती की तस्करी मामले में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में

सोने की बिस्कीट व पत्ती की तस्करी मामले में एक आरोपी पुलिस की हिरासत में

सोने का बिस्कीट व पत्ती की तस्करी करते 05 तस्कर चढे पुलिस के हत्थे

वाहन चालक से पूछताछ करने पर खड़कपुर पश्चिम बंगाल से नादेड़ महाराष्ट्र जाना बताया और पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में एक चेम्बर मिला। जिसके अंदर तीन पैकेट में 11 नग सोने का बिस्किट, दूसरे पैकेट में 03 नग सोने का बड़ा पट्टी एवं तीसरे पैकेट में 05 नग सोने का छोटा पट्टी मिला। पुलिस टीम 11 नग सोने का बिस्किट, 03 नग सोने का बड़ा पट्टी एवं 05 नग सोने का छोटा पट्टी कुल वजन 3 किलो, 126 ग्राम सोना मिला जिसे जप्त किया गया ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक अमित शुक्ला, साइबर सेल प्रभारी  संतोष सिंह एवं थाना सिंघोड़ा व सायबर सेल द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

10 साल में जनता की नहीं भाजपा के आए अच्छे दिन : विनोद चंद्राकर

साय सरकार की बिजली नीति से जनता पर दोहरी मार : विनोद चंद्राकर
file foto

महासमुंद:-आज से लगभग 10 साल पहले माेदी सरकार ने अच्छे दिन आने का ढिंढोरा पीटा था। उस समय देश की जनता को लगा कि यह उनके लिए है। लेकिन अब देश इस बात का मूल्यांकन कर रहा है कि पिछले 10 सालों में अच्छे दिन किसके आये?

देश की जनता महंगाई से परेशान हैं, युवा बेरोजगार बैठे हैं। पेट्रोल, डीजल, गैस, खाद्य सामग्री का दाम आसमान पर हैं। मोदी ने वादा किया था हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का। लेकिन, हुआ उल्टा, देश में बेरोजगारी दर बढ़ गया। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भाजपा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किये गए दावाें पर कही है ।

अच्छे दिन आए

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने आगे कहा कि भाजपा के लिए अच्छे दिन आए, जिसमें 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और संसाधन जमा हुए। उन मुट्ठी भर पूंजीपतियों के लिए अच्छे दिन आ गए, जो रुपये कमाने लगे। उन गिने-चुने सबसे बड़े अमीरों के लिए अच्छे दिन आए जिन्होंने कोरोना आपदा के बीच एक साल में 30 लाख करोड़ रुपये कमाये।

10 साल में जनता की नहीं भाजपा के आए अच्छे दिन : विनोद चंद्राकर

उन बैंक लुटेरों मेहुल चाैकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या तथा संदेसरा भाई आदि के लिए अच्छे दिन आ गए जिन्होंने बैंक धोखाधड़ी की। तथा उनमें से कुछ विदेश भाग गये। कोरोना और कमरतोड़ महंगाई के बीच लाखों करोड़ कमाने वाले जमाखोरों और कालाबाजारियों के लिए अच्छे दिन आ गए।

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की अहंकारी सत्ता में लोगों को लूटा जा रहा है। उनकी आय कम हो रही है और महंगाई लगातार बनी हुई है। मोदी और भाजपा ने अच्छे दिन का बड़ा झूठ परोसकर वोट तो हासिल कर लिया। लेकिन आसमान छूती महंगाई से लोगों की जिंदगी में जहर घुल गया। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, प्रशासनिक एजेंसियों का दुरूपयोग, धार्मिक कट्टरपंथ को बढ़ावा देेने, आरक्षण नीति को कमजोर करने, सरकारी संपत्ति की बिक्री, युवाओं को नाैकरियां दे पाने में विफलता पाई है ।

इसके अलावा देश पर बढ़ता कर्ज तथा किसानों के लिए तीन काले कानून, आत्महत्याएं, 60 लाख लघु एवं सूक्ष्म उद्योग बंद और कारोबार में मंदी। 84% लोगों की आय कम हो गई यही मोदी सरकार की उपलिब्ध है। इसके अलावा जब मोदी सरकार बेनकाब हो गई तो उसने देश को नफरत और विभाजन से भरे दिन परोस दिए, ताकि जनता आपस में लड़कर अच्छे दिन का हिसाब न मांगे। अपने साथ हुए हर वादाखिलाफी का हिसाब लोकसभा चुनाव में देश की जनता करेगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सिखों के दशम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती समारोह में हुए शामिल CM साय

दशम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती समारोह में हुए शामिल CM साय

रायपुर :-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पण्डरी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु गोबिंद नगर पहुँचकर सिखों के 10वें गुरू और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर आयोजित प्रकाश पर्व समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेककर गुरुग्रंथ साहिब की परिक्रमा की, साथ ही संकीर्तन में भी भाग लिया। मुख्यमंत्री साय ने सिख समाज सहित प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। सिख समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को शॉल एवं कृपाण भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक पुरन्दर मिश्रा, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत व उपमुख्यमंत्री साव

पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री

महासमुंद- पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत एवं उपमुख्यमंत्री साव द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों पीव्हीजीटी के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा की। आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक द्वय योगेश्वर राजू सिन्हा , सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।

प्रधानमंत्री के उद्बोधन पश्चात पीएम जनमन के तहत विभिन्न हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिसमें लक्ष्मी कमार एवं संतराम कमार को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। सिकल सेल जेनेरिक कार्ड ममता कमार, शांति पहाड़िया, कमार जनजाति के दो महिला स्व सहायता समूहों को 15-15 हजार रूपए की राशि, कुमारी कमार एवं सीमा कमार को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति प्रमाण-पत्र, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय से कमार जनजाति के खेल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पूर्ण रूप से शासकीय योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री

पीएम जनमन के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकार, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा व रूप कुमारी चौधरी, मिशन संचालक विकास शील और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक एवं कलेक्टर  प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक मौजूद थे।

कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा विभिन्न शासकीय स्टॉलों का अवलोकन किया गया। जिसमें वन विभाग, पंचायत, कृषि विकास केन्द्र, जल जीवन मिशन, कौशल विकास, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास आदि विभागों द्वारा केन्द्रीय योजनाओं का जीवंत और मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने स्टॉल अवलोकन के दौरान किए जा रहे कार्यां की सराहना की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत दो मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

22 क्विंटल अवैध धान परिवहन का मामला दर्ज किया बसना पुलिस ने

22 क्विंटल अवैध धान परिवहन का मामला दर्ज किया बसना पुलिस ने

महासमुंद:-थाना बसना द्वारा ट्रेक्टर से अवैध धान परिवहन का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने इस मामले मे 55 कट्टा कुल 22 क्विंटल धान सहित 02 व्यक्ति को पकडा है । उनके खिलाफ धारा 102 जा०फौ० के तहत् जप्त कर जप्तशुदा संपत्ति को खाद्य विभाग के सूपूर्द किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली की एक ट्रेक्टर मे अवैध धान का परिवहन किया जा रहा है । इस मामले पर पुलिस के द्वारा मिली सूचना के आधार पर भंवरपुर से बसना रोड भंवरपुर मोड के पास आशीष सिदार पिता स्व0 नेहरू लाल सिदार (22) व 02 निर्मल पटेल पिता स्व0 अमृत लाल पटेल  (35) वार्ड नंबर 11 भंवरपुर द्वारा आईचर ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG10D1064 मे 01- ट्रेक्टर ट्राली में भरी खुला धान करीबन 35 कट्टा व धान के उपर रखे 20 कट्टा कुल 55 कट्टा कुल 22 क्विंटल धान कीमत अठतालीस हजार छब्बीस रूपए का मिला ।परिवहन मे प्रयुक्त आईचर ट्रेक्टर वाहन क्रमांक CG10D1064 कीमत दो लाख रूपये दोनों की कुल कीमत दो लाख अठतालीस हजार छब्बीस रूपए को जप्त किया गया।

पुलिस को अवैध धान परिवहन व बिकी करने के संबंध में शासकीय मण्डी का टोकन / कागजात पेश करने की धारा 91 जा०फौ० का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात / टोकन नहीं होना लेख करने पर गवाहों के समक्ष मौके पर धारा 102 जा०फौ० के तहत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जप्तशुदा संपत्ति खाद्य विभाग के सूपूर्द किया गया है।उक्त कार्यवाही थाना बसना पुलिस स्टाफ द्वारा किया गया है ।

22 क्विंटल अवैध धान परिवहन का मामला दर्ज किया बसना पुलिस ने

सरेआम चाकू लहराने वाला गिरफ्तार

महासमुंद:- थाना सरायपाली को कल मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि रमेश स्वाई पिता पुस्तम स्वामी (30) वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर निवासी द्वारा अपने मोहल्ले में एक धारदार चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है इस सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया एवं आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त किया गया और थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 27/ 24 धारा- 25 27 आर्म्स एक्ट का अपराध कायम कर।आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

40 लाख रुपए का गांजा नर्सरी के पास मिला नाली में

40 लाख रुपए का गांजा नर्सरी के पास मिला नाली में

महासमुंद:-पुलिस थाना सरायपाली द्वारा 40 लाख रुपए का 80 KG गांजा ग्राम खपरीडीह वन विभाग नर्सरी के पास नाली मे मिला है । इस मामले मे पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीकृत कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी को मुखबिर के माध्यम से सुचना मिली की ग्राम खपरीडीह वन विभाग नर्सरी के पास नाली मे ग्राम खपरीडीह का राधेश्याम कलेत एवं ग्राम कसलबा का अशोक सोना भारी मात्रा में गांजा छुपा कर रखे हैं और उसे इधर-उधर करने की तैयारी कर रहे हैं ।

40 लाख रुपए का गांजा नर्सरी के पास मिला नाली में

इस सूचना पर थाना सरायपाली से टीम तैयार कर घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछने पर अपना नाम राधेश्याम कलेत पिता मुरली (28) वर्ष निवासी कसालवा बताये जिनके संयुक्त कब्जे से हरे रंग के प्लास्टिक के 80 पैकेट में गांजा मिला जिसका बाजार 40 लाख रुपए आँकी गई है इसको जप्त किया गया ।

अनुवादक, वाहन चालक और भृत्य पदों पर भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा अनुवादक के 01, वाहन चालक के 01 पद और भृत्य के 30 रिक्त पदों की भर्ती हेतु जारी विज्ञापन एवं प्राप्त आवेदनों के परिप्रेक्ष्य में चयन समिति द्वारा आवेदनों की संवीक्षा उपरांत पात्र-अपात्र सूची जारी की गई है। जिस पर दावा-आपत्ति 15 से 17 जनवरी की अवधि में प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है। प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियाल ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://cgslsa.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सोने का बिस्कीट व पत्ती की तस्करी करते 05 तस्कर चढे पुलिस के हत्थे

सोने का बिस्कीट व पत्ती की तस्करी करते 05 तस्कर चढे पुलिस के हत्थे

महासमुंद :-लग्जरी कार से भारी मात्रा में सोने का बिस्कीट व सोने का पत्ती की तस्करी करते 05 तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके पास से 7.861 कि.ग्रा. (सोने (Gold) का बिस्कीट व पत्ती) कीमती 4,76,86,400/- चार करोड छिहत्तर लाख छियासी हजार चार सौ रूपये का सामान जप्त किया है ।थाना सिंघोडा में अपराध/धारा 102 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही किया गया। पुलिस की टीम को उक्त सोने की पैकेट को खडकपुर कलकत्ता हाईवे से पुणे महाराष्ट्र ले जाना बताया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक 13जनवरी को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी बरगढ़ ओडिसा की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार क्रमांक WB 08 C 3900 को चेक पोस्ट के पास रोका गया, कार में 03 व्यक्ति सवार थे।

इसी दरमियान उनके अन्य साथी दारान एक लाल रंग की कार क्रमांक MH 13 DE 3330 आया। जिसमें 02 व्यक्ति बैठे थे। वाहन को रोका गया व पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पिछला सीट के सामने एक चेम्बर मिला जिसे उक्त वाहन चालक से खोलवाया गया जिसके अंदर एक पिले रंग के थैला के अंदर चार पैकेट मिला पैकेट के संबंध में पूछताछ करने पर सोने का पैकेट होना बताया।

सोने का बिस्कीट व पत्ती की तस्करी करते 05 तस्कर चढे पुलिस के हत्थे

नहीं मिला दस्तावेज

पुलिस की टीम के द्वारा थैला के अंदर चार पैकेटों खोल देखने पर 01. एक पैकेट में सोने का बिस्कीट कुल 20 नग वजनी 2.482 कि.ग्रा. 02. एक पैकेट में सोने का बिस्कीट 19 नग वजनी 2.411 कि.ग्रा. 03. एक पैकेट में सोने का पत्ती 11 नग वजनी 1.279 कि.ग्रा. 04. एक पैकेट में सोने का पत्ती वजनी 1.279 कि.ग्रा. कुल सोना वजनी 7.451 कि.ग्रा. रेपर का वजन 0.41 ग्राम कुल वजन 7.861 कि.ग्रा. कुल कीमत 4,76,86,400 रूपये आँका गया । पुलिस की टीम के द्वारा सोने का बिस्कटी एवं सोने का पत्ती के संबंध में वैध दस्तावेज व कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। उक्त व्यक्तियों के द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही होना बताया गया ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक  आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी निरी0 अमित शुक्ला, साइबर सेल प्रभारी उनि0 संतोष सिंह एवं टीम द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा किया गया बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार

दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद:- पुलिस थाना कोमखान,सिंघोड़ा व साइबर सेल द्वारा दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा बरामद किया गया,इस मामले मे तीन आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भादवि की धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया । जप्त गाँजा की कीमत 19 लाख रुपए आँकी गई है ।

मिली जानकारी के मुताबिक 10.जनवरी को  मुखबीर से सूचना मिली कि नुवापाडा, खरियार रोड ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग की कार में ओडिशा से राजस्थान जाने वाला है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के द्वारा एन.एच.353 के थानों की पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।

शराब में मिलावट व ओवर रेट के मामलों में कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज

नुवापाडा, खरियार रोड ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग की इटोस कार क्रमांक UP80CC6473 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.353 रोड टेमरी नाका के पास रोका गया। वाहन में 02 व्यक्ति
(01) जोगेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह (63) वार्ड नंबर 52 हनुमान मंदिर के पास नाना साहब का बाड़ा बजरिया थाना सिटी कोतवाली जिला धौलपुर ( राजस्थान) (02) विजय सिंह पिता अमर सिंह (51) जाटव बस्ती चिलाखुर थाना सरमथुरा बसेडी जिला धौलपुर ( राजस्थान) बैठे हुए मिले ।

दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा किया गया बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार

दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

वाहन की तलाशी के दौरान कार के पीछे सीट के नीचे बने चेंबर में 20 पैकेट में कुल 70 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा का रखने एवं परिवहन करने के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो उक्त गांजा का वैध दस्तावेज नही होना बताया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और राजस्थान बिक्री करने ले जाना बताया गया ।

10 किलोग्राम गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

वही दूसरी घटना मे थाना सिंघोडा द्वारा उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है एक बिन‍ा नंबर की स्कूटी सवार के पास से  10 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है । पूछताछ करने पर अपना नाम नीरज सिंह पिता जीत बहादुर सिंह (33)  निबावल थाना लालगंज जिला मिर्जापुर (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला बताये जो पिट्ठू बैग व स्कूटी तलाशी लेने पर 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है । इस तरह से दो अलग अलग जगहों पर 80 किलो गांजा पुलिस के द्वारा जप्त किया गया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द