Home Blog Page 38

राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए ग्राम स्तर पर लगाए जायेंगे शिविर

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुंद :-राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए ग्राम स्तर पर शिविर लगाए जायेंगे। महासमुंद अनुविभाग में यह शिविर 5 फरवरी से लगेगा । शिविर में बी वन पाठन सहित राजस्व प्रकरणों का निराकरण होगा।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी अनुभागीय अधिकारियों एवम तहसीलादारों को हल्का पटवारी स्तर पर ग्रामवार शिविर लगाकर राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांवो में मुनादी कराकर शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें।

महासमुंद अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू ने महासुमन्द अंतर्गत बी.1 पठन पाठन / अन्य कार्य हेतु 5 फरवरी से शिविर आयोजन करने ग्राम तिथिवार सूची जारी की है। उन्होंने समस्त हल्का पटवारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधिनस्थ ग्रामों के कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर निर्धारित तिथी में आयोजित शिविर में बी.1 पठन पाठन एवं अपने दायित्व से संबंधित कार्य कराएं। साथ ही अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के मामलो की ऑनलाईन भूईया में दर्ज करना,नवीन ऋणपुस्तिका बना कर प्रदाय करना , भू-अभिलेखो की नकल प्रदाय करना,नक्शा बटांकन एवं सीमांकन हेतु आवेदन प्राप्त कर निराकरण करना,जाति प्रमाण हेतु वशांवली तैयार कर प्रदाय करना एवम राजस्व से संबंधित अन्य कार्य संपादित करना सुनिश्चित करेगे ।

राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए ग्राम स्तर पर लगाए जायेंगे शिविर

महासमुंद अनुविभाग में जारी सूची के अनुसार 5 फरवरी को निम्न ग्रामों में शिविर लगाया जाएगा बडगांव,मचेवा,बरोण्डाबाजार,पिटियाझर,बिरकोनी,परसदा, झारा,नायकबांधा ,झालखम्हरिया कौदकरा ,खैरझिटी,मालीडीह,अछरीडीह,अछोली,नांदगांव,बम्हनी,बेमचा,बेलसोण्डा,भलेसर,लभराखुर्द,मोगरा,बकमा,खटटी,डुमरपाली, ढाक,दुरीडीह,तुरंगा,छिन्दौली,छिन्दपान,मुनगासर,पचरी,नरतोरा,भटगांव,अचानकपुर,कछारडीह,रायतुम,
सिनोधा,बरेकेल,नवागांव,तोरला,खट्टा,रामखेडा,बावनकेरा,पासीद,सिरपुर,गढसिवनी,गोपालपुर,मुनगासेर,खडसा में लगाया जाएगा।

इसी तरह 6 फरवरी को भी शिविर लगाया जाएगा।हल्का पटवारी स्तर पर 9 फरवरी तक शिविर लगाएं जायेंगे। इसी तरह ग्राम स्तर पर प्राप्त आवेदनों का निराकरण पश्चात तहसीलदारों द्वारा ग्राम पंचायतो में 1 मार्च से शिविर लगाए जायेंगे। शिविर में समस्याओं के निराकरण एवम जाति प्रमाण पत्र वितरण की करवाई की जायेगी। अन्य अनुभाग में 6 फरवरी से शिविर लगाए जायेंगे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सैमसंग का s24 सीरीज शहर में हुआ लांच,जानिए इसकी कीमत

सैमसंग का s24 सीरीज शहर में हुआ लांच,जानिए इसकी कीमत

महासमुंद:- बुधवार 24 जनवरी को सैमसंग का नया मोबाइल सैमसंग s24 सीरीज को शहर के जैन म्यूजिक एंड मोबाइल मे लांच किया गया ।

लांचिंग के दौरान जैन म्यूजिक एंड मोबाइल के संचालक दिवस जैन ने बताया की सैमसंग का न्यू मोबाइल s24 सीरीज महासमुंद में लॉन्च किया है ।  इसकी कीमत 79,999 से स्टार्ट है जो ऑफर में 64,999 में मिल रहा है और s 24 ultra 512 GB जिसकी कीमत 1,39,990 से स्टार्ट है जो लॉन्च ऑफर में 1,17,990 में गिफ्ट के साथ व o% ब्याज में मिल रहा है ।

सैमसंग का s24 सीरीज शहर में हुआ लांच,जानिए इसकी कीमत

लांचिंग के दौरान राकेश जैन, डॉक्टर हरजोत गुरुदत्ता सैमसंग से अभिषेक नाग, एरिश अनवर, आयुष लुनिया ,अजय राजा ,भावेश राजा ,प्रतीक जैन के अलावा नगर अन्य लोग उपस्थित रहे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग सड़क का होगा चौड़ीकरण

महासमुंद-सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग के 2.20 किलोमीटर लंबाई सड़क चौड़ीकरण के लिए 33.77लाख रुपए की स्वीकृति मिल गई हैl इसके बनने से बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग में जो जाम की स्थिति निर्मित होती थी उससे निजात मिलेगी। क्रॉसिंग के दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण तथा दो फाटक लगाए जाएंगे। कार्य जल्दी ही शुरू होगा।

ज्ञात है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 353 के कि.मी. 2.200 में स्थित बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग पर मार्ग की चौडाई 10 मीटर है एवं वहां पर कोई मीडियन नहीं है मार्ग की चौड़ाई कम हो जाने के कारण रेल्वे फाटक के बन्द होने पर फाटक के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है।

बेलसोंडा रेलवे क्रॉसिंग सड़क का होगा चौड़ीकरण

वर्तमान स्थिति में मार्ग के यातायात को व्यवस्थित करने एवं दुर्घटनाओं की स्थिति निर्मित न हो इसका ध्यान देते हुए रेल्वे लेवल क्रासिंग पर चौड़ाई बढ़ाये जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग संभाग, लो.नि.वि. रायपुर द्वारा मार्ग के दोनों ओर 50-50 मीटर लम्बाई में 5.50 मीटर की चौड़ाई में चौड़ीकरण तथा मीडियन बनाये जाने हेतु विस्तृत प्राक्कलन प्रस्तुत किया गया था। जिससे मार्ग की प्रस्तावित चौडाई 15.50 मीटर हो जायेगी एवं बीच में मीडियन को देते हुए दोनों ओर आवागमन सुचारु रुप से हो सकेगा।

अग्निवीर भर्ती के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे

महासमुंद:-कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज समय-सीमा की बैठक में अग्निवीर भर्ती अभियान के लिए स्कूल और महाविद्यालयों में 17 से 21 वर्ष के बीच अध्ययनरत बच्चों के प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हायर सेकेण्डरी एवं महाविद्यालयों में जो बच्चे अध्ययनरत है अथवा उस आयु वर्ग में शामिल है, ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर शारीरिक दक्षता एवं प्रतियोगी परीक्षा के लिए विशेष कैम्प लगाकर तैयार करें। इसके लिए हायर सेकेण्डरी एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी लोक सेवा केन्द्रों एवं च्वॉईस सेंटर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की फीस प्रति आवेदन 30 रुपए से अधिक न हो। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, एसडीएम उमेश साहू सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे 26 जनवरी को

महासमुंद:-ज़िला मुख्यालय के मुख्य समारोह में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे। जिले में गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर ज़िला मुख्यालय महासमुंद के मुख्य समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ध्वजारोहण करेंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

इस आशय के आदेश छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) से सोमवार को जारी कर दिए गए है। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में प्रातः 9. 00 बजे शुरू होगा। कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए है।

ऋण की राशि सभी वर्गों से नियमित रूप से अदा करने की अपील

महासमुंद:-जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति महासमुंद द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत ऋण वितरण किया गया है। जिसकी ऋण वसूली लक्ष्य पूर्ति के लिए सभी वर्ग के हितग्राहियों से प्रभारी कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने अपील करते हुए कहा है कि संबंधितों द्वारा जिला अंत्यावसायी महासमुंद से ली गई ऋण की राशि नियमित रूप से अदा करें। जो हितग्राही कालातीत (डिफाल्टर) है वे अपना ऋण राशि विभागीय कार्यालय एवं कर्मचारियों के पास शीघ्र जमा कराएं। राशि जमा नहीं करने पर आपके विरूद्ध या आपके जमानतदार के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए हितग्राही स्वयं जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वर्गों में वितरित किए गए ऋण राशि की वसूली के लिए समुदाय विशेष के समाज प्रमुख, पार्षद एवं अन्य सम्मानीय व्यक्तियों को सहयोग करने हेतु अपील किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में जबरदस्त उत्साह,बरसते पानी आए नागरिक

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में दिखा जबरदस्त उत्साह

बलौदाबाजार:-आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में दिखा जबरदस्त उत्साह देखने को मिला बरसते पानी क्षेत्र के निवासी शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों मे सुबह से पहुचने लगे । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ दिलाने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड महाभियान विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।

जिले में चल रहे विशेष शिविर का जायजा लेने कलेक्टर चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आधा दर्जन से अधिक स्थलों का निरीक्षण कर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम भरसेली,अर्जुनी, मुंडा,लाहोद,लवन नगर,भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत भाटापारा नगर के गांधी चौक,हथनीपारा,ग्राम तरेंगा सहित सिमगा विकासखण्ड के ग्राम रोहरा, विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम छरछेद, ग्राम सेल में पहुंचकर शिविर का जायजा लेकर आने वाले लोगों का उत्साह वर्धन किया।

विशेष शिविरों का आयोजन

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में दिखा जबरदस्त उत्साह

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में दिखा जबरदस्त उत्साह

गौरतलब है कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सभी व्यक्तियों को 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड महा अभियान के नाम से 23 एवं 24 जनवरी को विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के अधिक से अधिक व्यक्तियों के स्मार्ट कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि निःशुल्क सुविधा का लाभ मिल सके।

शिविर का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगर पालिक परिषद् में स्थित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इसके लिए जिले में आज और कल 5 सौ से अधिक शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे। इसके लिए विभिन्न विभागों के 25 सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। आमजन अधिक से अधिक पहुचकर अपना आयुष्मान कार्ड सकते है। आयुष्मान कार्ड के तहत एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपये एवं बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलती है।

निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी विमल दुबे, एसडीएम भाटापारा नितिन तिवारी, बलौदाबाजार खाद्य निरीक्षण अमित शुक्ला,भाटापारा लक्ष्मण कश्यप सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को जशपुर में

भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को जशपुर में

जशपुरनगर :-जशपुर में नवनिर्मित भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को होगा। जशपुर के सारूडीह में श्री चित्रगुप्त जी का मंदिर तैयार हो चुका है। उसकी स्थापना एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत ही धूमधाम से किया जायेगा। भगवान चित्रगुप्त जी का प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी होगी। समाज के तरफ से इसके लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुवे अखिल भारतीय कायस्थ समाज के जिला महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कायस्थ समाज के द्वारा जशपुर के सारुडीह में अत्यंत ही भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है,उक्त निर्माण में समाज के सभी व्यक्तियों का अतुल्य योगदान रहा है।मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 जनवरी से 26 जनवरी तक किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

कायस्थ समाज के युवा,महिला और बुजुर्ग सभी अपने तरफ से पूर्ण योगदान देते हुवे कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर चुके हैं।कार्यक्रम को और भी भव्य और आकर्षक बनाए जाने हेतु मंदिर प्रांगण में सभी पदाधिकारियों की बैठक भी आहूत की गई।इस बैठक में तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुवे सभी को उनकी जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है।

भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को जशपुर में

भगवान चित्रगुप्त मंदिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 26 जनवरी को जशपुर में

तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम

बैठक के दौरान जिला महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पुनः साझा करते हुवे बताया कि तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रम के दौरान पूजन कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का पहला दिन पौष शुक्ल पक्ष-चतुर्दशी दिन बुधवार,दिनांक 24.01.2024 को जलयात्रा, गौरी गणेश पूजन, वेदी प्रतिष्ठा, जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास पश्चात आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन पौष शुक्ल पक्ष-पूर्णिमा,दिन गुरूवार, दिनांक 25.01.2024 को गौरी गणेश वेदी पूजन, शर्कराधिवास, शैय्याधिवास, शिखर कलश पूजन, इन्द्रध्वज पूजन, प्रसाद अभिषेक पश्चात आरती किया जायेगा। इसी प्रकार कार्यक्रम के अंतिम दिन माघ कृष्ण पक्ष-प्रतिपदा दिन शुक्रवार, दिनांक 26.01.2024 को गौरी गणेश वेदी पूजन, मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, पूजन, श्रृंगार, हवन, आरती, नगरभ्रमण, भण्डारा एवं मूर्ति स्थापना की जायेगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से प्रसाद वितरण एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।

अखिल भारतीय कायस्थ समाज जशपुर के जिलाध्यक्ष सहित समाज के सभी लोगों अपील किया गया है की जशपुर के सारूडीह में निर्मित न्यायकर्ता,कर्म लेखाकर्ता भगवान श्री चित्रगुप्त जी के भव्य मंदिर स्थापना एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सभी चित्रांश परिवार एवं समस्त धर्म-प्रेमी सज्जनों,माताएं और बहनें व नगरवासी इस मंगल पावन बेला में सहभागी होकर पूण्य के भागी बनें ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

मास्क टीवी की फिल्म “हिंदुत्व” की टीम अनूप जलोटा के साथ मुम्बई से अयोध्या के लिए हुई रवाना

फिल्म "हिंदुत्व" की टीम अनूप जलोटा के साथ अयोध्या के लिए हुई रवाना

मुंबई :-मास्क टीवी की फिल्म “हिंदुत्व” की टीम अनूप जलोटा के साथ मुम्बई से अयोध्या के लिए रवाना हुई है ।हिन्दी संगीत जगत में अनूप जलोटा के गाए हुए भजन व गाने असाधारण रूप से लोकप्रियता हासिल करते हैं । इनके गाये भजन हर हिंदुस्तानी के घर घर मे आज भी बड़े भक्तिभाव से सुने जाते हैं । इन गानों की लोकप्रियता की वजह से कई फिल्में व अल्बम सफ़लता प्राप्त की हुई हैं ।

ट्रेलर हुआ रिलीज

अनूप जलोटा ने मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली हिंदुत्व फ़िल्म में अभिनय किया है और अपनी आवाज में गीत भी गाया है । मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अगले कुछ ही दिनों में हिंदुत्व फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है । इस फ़िल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया था जिसको दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था।

फिल्म “हिंदुत्व” की टीम अनूप जलोटा के साथ अयोध्या के लिए हुई रवाना

फिल्म "हिंदुत्व" की टीम अनूप जलोटा के साथ अयोध्या के लिए हुई रवाना

उम्मीद है कि इस फ़िल्म को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलेगा । फ़िल्म हिंदुत्व वर्तमान समय मे भारत में हिन्दुओ की हालत को ध्यान में रखकर बनाई गई । हिंदुत्व की पूरी टीम को लेकर अनूप जलोटा आज मुम्बई से अयोध्याधाम के लिए निकल चुके हैं जहां आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है ।

सन्देशपरक फिल्में ही होती है वेबकास्ट

मास्क टीवी ओटीटी पर हमेशा से सन्देशपरक फिल्में ही वेबकास्ट की जाती रही हैं । चाहे आप इसका इतिहास उठाकर देख लें तो आपको इसमें साफ साफ देखने को मिल जाएगा कि इस पर विश्वकप क्रिकेट के दौरान एलबीडब्ल्यू रिलीज़ किया गया था जिसमें क्रिकेट विश्वकप के बावजूद अच्छी खासी व्यूवरशिप मिली थी । मास्क टीवी पर इसके पहले ट्रांसजेंडर पर आधारित फिल्में, आतंकवाद , समाजिक कहानियों पर आधारित फिल्में व वेबसिरिज भी रिलीज किये गए हैं जिनको की दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला था।

टैग प्रोडक्शन्स और लॉर्ड शिवा कम्युनिकेशन के बैनर तले बनी फिल्म हिंदुत्व के निर्माता हैं अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट। इस मास्क टीवी ओटीटी की चैनल प्रोड्यूसर हैं मानसी भट्ट । इस हिन्दुत्व के लेखक निर्देशक हैं करण राजदान । फ़िल्म में श्वेता राज के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है रवि शंकर ने , जिन्हें आवाज़ दिया है दलेर मेहदी, अनूप जलोटा, मधुश्री, दिव्या कुमार, और मास्टर सलीम ने । इस हिंदुत्व के कलाकार हैं, आशीष शर्मा , सोनारिका भदौरिया, अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव । प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

सिकासेर से कोडार बांध तक पानी लाने सर्वे कार्य में तेजी लाए सरकार-विनोद चंद्राकर

सिकासेर से कोडार बांध तक पानी लाने सर्वे कार्य में तेजी लाए सरकार-विनोद

महासमुंद:-कोडार बांध को भरने उसे सिकासेर बांध से जोडने पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के प्रयास से पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने अपनी बजट में शामिल कर सर्वे के लिए 1 करोड़ राशि स्वीकृत की थी। साथ ही इस संबंध में अधिकारियों को सर्वे कर डीपीआर तैयार करने का आदेश भी दिया था।

बजट मे मिली थी स्वीकृति

उक्त संबंध में पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि मेरे कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन कर इसे बजट में शामिल किया गया था। गरियाबंद में अच्छी बारिश से सिकासेर जलाशय लबालब हो जाता है और उसका पानी व्यर्थ बहता है। अब इसी बांध के दाएं तट से पानी को नहर निर्माण के माध्यम से कोडार जलाशय में लाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जाना था। उन्होंने इस मामले में पूर्व मुखमंत्री का ध्यानाकर्षण कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे बजट में लाया और स्वीकृति प्रदान की थी।

सिकासेर से कोडार बांध तक पानी लाने सर्वे कार्य में तेजी लाए सरकार-विनोद चंद्राकर

सिकासेर से कोडार बांध तक पानी लाने सर्वे कार्य में तेजी लाए सरकार-विनोद चंद्राकर

बांध में रहेगा हमेशा पानी

पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि सिकासेर बांध से बागबाहरा के बोकरामुड़ा यानी 130 किलोमीटर तक नहर का निर्माण होना है। इसी नहर से सिकासेर का पानी बागबाहरा होते हुए सीधे कोडार जलाशय में पहुंचेगा। कोडार जलाशय की सिंचाई क्षमता 16 हजार 754 हेक्टेयर है। ये खरीफ सीजन का है। रबी सीजन में 6 हजार हेक्टेयर की क्षमता है। खरीफ सीजन में जैसे तैसे पानी किसानों को मिल जाता है, लेकिन रबी सीजन में परेशानी होती है।

इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के किसान फसल की सिंचाई दोनों ही सीजन में बड़ी आसानी से कर पाएंगे। बांध में पानी भरा रहेगा तो विभाग भी किसानों को पानी देगा। इसलिए इस वृहद जलाशय कोडार को भरने व किसानों की स्थिति सुधारने के लिए इस परियोजना का फलीभूत होना अत्यंत आवश्यक है।

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने किसान हित में मांग करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार को बजट में अतिरिक्त राशि का प्रावधान कर शीघ्र सर्वे कार्य में तेजी लाते हुए डीपीआर तैयार कराना चाहिए। तथा वन विभाग से एनओसी लेकर डीपीआर के आधार पर शीघ्र नहर लाइनिंग का कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए। जिससे जिले के किसानों को इसका लाभ मिल सके।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

तीन नए कानून पर जिले के सभी अधिकारियो को दी गई जानकारी

तीन नए कानून पर जिले के सभी अधिकारियो को दी गई जानकारी

महासमुंद:-भारतीय न्याय व्यवस्था मे लाये गए तीन नए कानून पर जिले के समस्त अधिकारियो को जानकारी दी गई। जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी इस परिचर्चा में सम्मिलित हुए।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के आदेशानुसार जिला महासमुंद में भारतीय न्याय व्यवस्था नवीन विधिक व्यवस्था व नया कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य संहिता के संबंध में पुलिस अधीक्षक महासमुंद की अध्यक्षता में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, जिला लोक अभियोजक अधिकारी, जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी जिला महासमुंद के साथ चर्चा/परिचर्चा/मीटिंग आयोजित कर तीन नए कानून के संबंध में विचार विमर्श कर सभी थाना /चौकी प्रभारियों को व्यवहारिक जानकारी दिया गया।

तीन नए कानून पर जिले के सभी अधिकारियो को दी गई जानकारी

तीन नए कानून पर जिले के सभी अधिकारियो को दी गई जानकारी

उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम हाल ही में संसद में पारित किए गए भारतीय न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के नवीन प्रावधानों तथा पुराने कानून से यह नए कानून किस प्रकार पृथक हैं तथा जोड़ी गई नवीन धाराएं नवीन अपराध तथा नए लाये कानून के उद्देश्यों को लेकर व्यापक चर्चा की गई तथा सभी को इसके उद्देश्यों व नवीन संशोधनों व प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई।

उक्त परिचर्चा में विधि विशेषज्ञ के रूप में शासकीय अभियोजकभूपेंद्र चंद्राकर, जिला अभियोजन अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, अतिरिक्त शासकीय अभियोजक सलीम कुरैशी एवं विशेष शासकीय अभियोजक जितेंद्र साहू भी सम्मिलित हुए।

शहर का भ्रमण

महासमुंद:-पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा 22 जनवरी 2024 को रामलाल के भव्य कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यातायात एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से शहर का पैदल भ्रमण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द

23 व 24 जनवरी को विशेष शिविरों में बनेगा आयुष्मान कार्ड

23 व 24 जनवरी को विशेष शिविरों में बनेगा आयुष्मान कार्ड

बलौदाबाजार:- आयुष्मान कार्ड बनाने जिले में 23 एवं 24 जनवरी को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् बलौदाबाजार- भाटापारा जिले के सभी व्यक्तियों को 5 लाख रूपये तक मुफत इलाज की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड महा अभियान के नाम से 23 एवं 24 जनवरी को विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें जिले के अधिक से अधिक व्यक्तियों के स्मार्ट कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि निःशुल्क सुविधा का लाभ मिल सके। शिविर का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगर पालिक परिषद में स्थित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जायेगा।

दिए गए दिशा निर्देश

इस सिलसिले में कलेक्टर चंदन कुमार ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पंचायत, राजस्व, खाद्य, नगरीय निकाय,शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि शिविर के आयोजन के लिए पूरी ताकत लगा दे। अधिक से अधिक लोगों का स्मार्ट कार्ड बनना चाहिए। जिससे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिल सके। जिले में जिन व्यक्तियों का स्मार्ट कार्ड नहीं बना है। उनको चिन्हाकन कर शिविर का लाभ दिलाना ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है।

23 व 24 जनवरी को विशेष शिविरों में बनेगा आयुष्मान कार्ड

23 व 24 जनवरी को विशेष शिविरों में बनेगा आयुष्मान कार्ड

इसके लिए सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अपने-अपने विकासखण्ड स्तर में बैठक कर तैयारी करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में मुनादी करवाने एवं कार्यक्रम के आयोजन हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से और अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए गए है। उक्त कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए टैग लाइन आयुष्मान कार्ड बनाबो, 5 लाख मुफ्त इलाज कराबो एवं सोशल मीडिया हेतु हैसटेग आयुष्मान बीबीबी भी जारी किया गया है।

शिविर में ऑपरेटर से लेकर मोबेलाइजेशन तक नामजद ड्यूटी लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए है। पूरा शिविर समन्वय पर आधारित है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, रोजगार सहायक, सीएससी प्रभारी, सरपंच, सचिव, पटवारी, शिक्षक एवं सोसायटी कर्मचारी शामिल है। उन्होनें आगे कहा कि आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नगद पुरस्कार के साथ पुरस्कृत किया जायेगा।

कलेक्टर ने की अपील

कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नही बनायें वह 23 एवं 24 जनवरी को अपने गांव एवं शहर के नजदीकी शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों मंे पहंुचकर अपना स्मार्ट कार्ड अवश्य बनाये। साथ ही जिन लोगों का स्मार्ट कार्ड बन चुका है वह अपने आसपास के लोगों को इसका लाभ बताते हुए स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करें।

उक्त बैठक में सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, सीएमओ, बीएमओ, बीईओ, सीडीपीओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि आयुष्मान कार्ड के तहत एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपये एवं बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलती है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द