Home Blog Page 375

20 लाख रुपए हुए चोरी का हुआ पर्दाफाश सुरक्षा गार्ड ने दिया था घटना को अंजाम

20 लाख रुपए हुए चोरी का हुआ पर्दाफाश सुरक्षा गार्ड ने दिया था घटना को अंजाम

महासमुंद-सुमित सिनफेब व शुभम मार्ट सरायपाली में 20 लाख 06हजार 550/- रूपये की हुई चोरी के घटना का पर्दाफाश किया गया घटना के 24 घण्टे के भीतर ही आरोपी व चोरी की गई नगद 20,लाख 06हजार 550/- रूपये  बरामद की गई । दुकान में कार्यरत् सुरक्षा गार्ड संजय कुमार यादव घटना का मास्टर माईन्ड निकला आरोपी के पास से चोरी की गई नगदी रकम 20,लाख  06हजार 550/- रूपये व घटना में प्रयुक्त पेचकश भी बरामद किया गया घर बनाने व गाडी खरीदने के लालच में दिया चोरी की घटना को अंजाम दिया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

15फरवरी को प्रार्थी बिहारी लाल अग्रवाल पिता स्व. हरिश चंद्र अग्रवाल निवासी  थाना के सामने सरायपाली, महासमुन्द के द्वारा थाना सरायपाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15.फरवरी को प्रातः 07ः00 बजे नवीन राणा (सुरक्षागार्ड) द्वारा फोन कर सूचना दिया गया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है तब मै एवं मेरा लडका द्वारा दुकान जाकर देखे तो नीचे बैसमैन्ट स्थित शटर खुला हुआ था एवं शटर एक कंबल पडा था ।

तब मुझे दुकान में चोरी होने का संदेह होने पर उपर जाकर कैश काॅउन्टर चेक किया तो कैश काॅउन्टर का ड्राज का लाॅक टुटा हुआ था कैश काॅउन्टर चेक करने पर तल घर में स्थित शुभम के मार्ट प्राईवेट लिमि. (किराना दुकान) का नगदी रकम 6,79,200/- रूपये एवं उपर कपडा दुकान (सुमित सिनफेब ई.प्राई.लि.) का नगदी रकम 13,27,350/- रूपये कुल नगदी रकम 20,06,550/- रूपये नही था जिसे कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर का ताला तोड कर अन्दर घुस कर रात्रि में चोरी कर ले गया।

MP सीधी के पास नहर में गिरी बस से 30 शव बरामद किए गए

20 लाख रुपए हुए चोरी का हुआ पर्दाफाश सुरक्षा गार्ड ने दिया था घटना को अंजाम

SDM कसडोल ने जनपद व् BRC कार्यालय में दी दबिश 25 कर्मचारी मिले नदारत

दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने घटना की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल महासमुन्द एवं थाना सरायपाली टीम को आरोपी की पता तलाश करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द महोदयय द्वारा चार टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया एवं क्वह स्क्वाड के माध्यम से चोरी में प्रयुक्त कम्बल को सुघांकर छानबीन करना प्रारंभ किया तथा दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ करने का प्रारंभ किया गया।

वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आए कांग्रेस व् भाजपा के दिग्गज नेता

आरोपी बदलता रहा बयान

दुकान में कार्यरत् सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों, कैशियर व अन्य स्टाॅफ पूछताछ किया पूछताछ दौरान दुकान में काम करने वाला सी.एम.एस. कंपनी का सुरक्षागार्ड संजय कुमार यादव से पूछताछ किया पूछताछ दौरान वह बताया कि वह रात्रि 09.00 बजे अपनी ड्यूटी वही कार्यरत् नवीनराणा से बदल करके घर चला गया था। और बार-बार पूछताछ करने पर उसके बयानों विभिन्नता मिली तभी टीम द्वारा उसके हाव-भाव को देखकर सख्ती के साथ पूछताछ किया गया जिस पर से वह टूट गया ।

मन में आया लालच

आरोपी ने बताया कि उसे घर बनाने के लिए पैसे की जरूरत थी और वह जान रहा था कि 03-04 दिनों से बैंक बंद होने के कारण दुकान का बिक्री का रकम दुकान में ही पडा हुआ है। यह सोच कर उसके मन में लालच आ गया और वह जानता था कि रात्रि 09.00 से सुबह 09.00 तक तैनात सुरक्षा गार्ड नवीनराणा वह मेन गेट के पास ही रहता है । वह अन्दर की तरफ कभी नही आता है। इसी मौका का फायदा उठाकर उसने उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया ।

चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन हराया मैच 1-1 से बराबर

 यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आनंद छाबडा के निर्देशन पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक  मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली वीणा यादव, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, अनिल पालेश्वर, नवधाराम खाण्डेकर, राजेन्द्र भोई, मुरलीधर, नीलाम्बर नेताम प्रकाश नंद, मिनेश धु्रव, अशोक बाग रवि यादव, चम्पलेश सिंह ठाकुर, हेमन्त नायक, संदीप भोई, यूगल पटेल, योगेन्द्र दुबे, दिलिप पटेल, खगेश ध्रुव, नितिन सिदार, टीकाराम नायक एवं Dog मास्टर आर. यशवंत डडसेना के द्वारा की गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

SDM कसडोल ने जनपद व् BRC कार्यालय में दी दबिश 25 कर्मचारी मिले नदारत

बलौदाबाजार- एसडीएम कसडोल मिथलेश डोण्डे ने आज करीब 11 बजे जनपद पंचायत कसडोल का काम-काज देखने के लिए कार्यालय में दबिश दी। कार्यालय पहुंचते ही उपस्थिति पंजी अपने कब्जे में लेकर कर्मचारियों की हाजिरी लगाई। जनपद पंचायत के कुल 43 कर्मियों में से 23 कर्मचारी गैरहाजिर पाये गए। SDM डोण्डे कार्यालय में करीब 15 मिनट तक मौजूद रहकर कर्मचारियों के आगमन पर नजर रखी। तब तक भी कोई कर्मचारी नहीं आए। उनका अवकाश आवेदन भी दफ्तर में नहीं पाया गया। जबकि विभिन्न कामों को लेकर आफिस पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन इंतजार में इधर-उधर भटक रहे थे।

MP सीधी के पास नहर में गिरी बस से 30 शव बरामद किए गए

SDM डोण्डे ने कर्मियों की हरकतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए तनख्वाह काटने के लिए नोटिस थमाई है। जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई किया जायेगा। उन्होंने इस कड़ी मंे बीआरसी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। वहां कार्यरत 5 में से 2 कर्मचारी नदारद पाये गए। उन्हें भी नोटिस जारी की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय में कर्मचारी काम करते पाये गए। SDM डोण्डे ने इन कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया।

दावा आपत्ति करनें की अंतिम तिथि 17 फरवरी

बलौदाबाजार- पशुधन विकास विभाग के अंतर्गत जिले में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी के संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। समस्त आवेदनों के परीक्षण के उपरांत पात्र-अपात्रों आवेदकों की सूची जारी कर दी गयी है।

गुटखा कारोबारी सचिन जोशी मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार

दावा आपत्ति हेतु आवेदक 15 फरवरी से 17 फरवरी 2021 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अपना आपत्ति दर्ज करा सकतें है।

विस्तृत सूची जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार

डॉट जीवोवी डॉट इन एवं कार्यालय की नोटिस बोर्ड में चस्पा कर दी गयी है।

गौरतलब है की जिले में सीएसआर के अंतर्गत डीएमएफ फंड के

तहत पशुधन विभाग में यह संविदा भर्ती की जा रही है।

28 फरवरी को आकाशवाणी पर प्रधानमन्त्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

MP सीधी के पास नहर में गिरी बस से 30 शव बरामद किए गए

MP के मुख्यमंत्री चौहान सीधी बस दुर्घटना में घायलों से करेगे मुलाकात

मध्यप्रदेश-54 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस, बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई थी इस हादसे में 30 शव बरामद किए गए है । ये हादसा रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ था । इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। आ रहे पानी को रोका गया है नहर काफी गहरी है। सीएम सुबह से ही हादसे की मिनट टू मिनट डिटेल ले रहे हैं।उनके निर्देशानुसार सीधी जा रहे हैं। मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की, उनकी जानकारी के अनुसार लगभग 30 शव बरामद किए गए हैं।

चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन हराया मैच 1-1 से बराबर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हमने तत्काल बांध से पानी बंद करवाया और राहत और बचाव दलों को रवाना किया। कलेक्टर, SP और SDRF की टीम वहां है। बस निकालने के प्रयास हो रहे हैं। मैं राहत और बचाव कार्य करने वाली टीम के संपर्क में हूं। 7 साथी बचाए जा चुके हैं।

गुटखा कारोबारी सचिन जोशी मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार

MP सीधी के पास नहर में गिरी बस से 30 शव बरामद किए गए

मुंबई – पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की टक्कर से पांच की मौत व् कई घायल

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के सीधी में यह हादसा हुआ है लगभग 54 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई  है। ये हादसा रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ है। नहर से 7 लोगों को बचाया गया, बारह से ज्यादा लोग खुद पानी से बाहर निकल आए हैं।

जिला काँग्रेस कमेटी कार्यकारणी का हुआ गठन कोषाध्यक्ष बने सुरेश दिव्वेदी

घटना सुबह आठ बजे के करीब हुई है जिस समय यह हादसा हुआ,

बस सीधी से सतना जा रही थी । घटना स्थल पर एसडीआरएफ और गोताखोर मौके पर पहुंच गए थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन हराया मैच 1-1 से बराबर

चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन हराया मैच 1-1 से बराबर

दिल्ली-लेग स्पिनर अक्षर पटेल 5/60 और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 3/53 की शानदार गेंदबाजी से भारत, चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन से हराकर मैच को बराबरी ला दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सप्ताह भर के अंदर पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का बदला ले लिया है।

रेडी टू ईट फूड आपूर्ति में मिली गड़बड़ी महिला समूह का अनुबंध निरस्त

चौथी पारी में इंग्लैंड ओर मोइन अली (42) हाई स्कोरर रहे, भारत की ओर से लेग स्पिनर अक्षर पटेल फिरकी में अंग्रेज ऐसे फंसे की टीम को एक के बाद एक झटका लगना शुरू हो गया ।अक्षर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर पांच विकेट लिए ।वहीं दूसरी तरफ अरविंद ने अपना जादू चलाया और 53 रन देकर तीन विकेट चटकाए भारत ने इंग्लैंड के सामने 482 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।

गुटखा कारोबारी सचिन जोशी मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार

चिदंबरम स्टेडियम में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 317 रन हराया मैच 1-1 से बराबर

इंग्लैंड ने मंगलवार सुबह तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया । इंग्लिश टीम की तरफ से डेनियल लारेंस ने 19 और कप्तान जोए रुट ने 2 रन से आगे की पारी बढ़ाएं। अश्विन ने पहले सत्र की शुरुआत में ही ऋषभ पन्त विकेटकीपर के हाथों पर स्टंप्स करा दिया। लारेंस ने दो चौके और 1 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों ने 5 विकेट के लिए 24 रन जोड़े।

वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आए कांग्रेस व् भाजपा के दिग्गज नेता

एक बार फिर अश्विन ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और स्टोक्स को कोहली के हाथों कैच कराकर को पांचवा झटका दिया । स्टोक्स ने 51 गेंदों पर 8 रन बनाए इसके बाद नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे अली पोप को अक्षर ने इशांत शर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा ।

हेल्मेटधारी वाहन चालकों को मिला गुलाब का फूल एवं चाॅकलेट

अली पोप अपने 20 गेंदों में 12 रन में एक चौका लगाया कुलदीप ने इसके

बाद लंच ब्रेक से ठीक पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स को अक्षर के हाथों

कैच कराया है। इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोरी बनर्स

25 डोमिनिक सिबले 3 और जैक लीच 0 में विकेट गंवा चुके थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

गुटखा कारोबारी सचिन जोशी मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार

गुटखा कारोबारी सचिन जोशी मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार

नई दिल्ली-प्रवर्तन निदेशालय ने 410 करोड़ रुपये की बैंक धनराशि के गबन / डायवर्सन के मामले में अभिनेता-गुटखा व्यवसायी सचिन जोशी को धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया है।

मुंबई – पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की टक्कर से पांच की मौत व् कई घायल

मनी लांड्रिंग एक मामले में मुंबई प्रवर्तन निदेशालय ने गुटका कारोबारी जगदीश जोशी के बेटे सचिन जोशी को गिरफ्तार किया गया । सचिन को मनी लांड्रिंग मामले में कई घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है ।इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार 7 घंटे की पूछताछ के बाद गुटका कारोबारी जोशी को गिरफ्तार किया गया ।

MP के सीधी में बड़ा हादसा 54 यात्रियों को लेकर जा रही बस नहर में गिरी

उसे आज स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा बता दें कि 27 जनवरी को इड़ी ने धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के अंतर्गत ओंकार ग्रुप के चेयरमैन कमल गुप्ता और प्रबंध निदेशक बाबूलाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया था।

ईडी का आरोप है कि ओंकार रियल्टी ने यस बैंक से जोगी

पुनर्वास परियोजना के लिए 410 का ऋण लिया था

लेकिन पैसे को कहीं और ट्रांसफर कर दिया गया ।

रेडी टू ईट फूड आपूर्ति में मिली गड़बड़ी महिला समूह का अनुबंध निरस्त

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

मुंबई – पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की टक्कर से पांच की मौत व् कई घायल

मुंबई - पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की टक्कर से पांच की मौत व् कई घायल
साभार ANI

महाराष्ट्र: कल रात खोपोली के पास मुंबई – पुणे एक्सप्रेसवे पर कई वाहनों के बीच टक्कर हो गई इस सडक हादसे में पांच की मौत हो गई और कम से कम पांच घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि यह हादसा सोमवार की देर रात को हुआ है जानकारी के मुताबिक 2 कार में सवार एक ही परिवार के लोग पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे वापस आते समय यह हादसा हो गया है । सडक हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई है आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

MP के सीधी में बड़ा हादसा 54 यात्रियों को लेकर जा रही बस नहर में गिरी

मुंबई - पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की टक्कर से पांच की मौत व् कई घायल

MP में जहरीली शराब के सेवन से पिछले 3 दिनों में 4 लोगो की मौत 3 गम्भीर

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

 

MP के सीधी में बड़ा हादसा 54 यात्रियों को लेकर जा रही बस नहर में गिरी

MP: मध्य प्रदेश के सीधी में बड़ा हादसा हुआ है लगभग 54 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस, बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई  है। ये हादसा रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ है। नहर से 7 लोगों को बचाया गया, बारह से ज्यादा लोग खुद पानी से बाहर निकल आए हैं। बाकी यात्रियों की तलाश जारी है।एक टीम मौके पर मौजूद है, ऑपरेशन चल रहा है।

हेल्मेटधारी वाहन चालकों को मिला गुलाब का फूल एवं चाॅकलेट

MP के सीधी में बड़ा हादसा 54 यात्रियों को लेकर जा रही बस नहर में गिरी

नवा रायपुर में उच्च स्तरीय स्कूल के लिए 10 एकड़ भूमि दी जाएगी निःशुल्क

घटना सुबह आठ बजे के करीब हुई है जिस समय यह हादसा हुआ, बस सीधी से सतना जा रही थी । घटना स्थल पर एसडीआरएफ और गोताखोर मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य के लिए अपना जल स्तर कम करने के लिए बाणसागर नहर से पानी सिहावल नहर में छोड़ा जा रहा है।

वाहन के पलट जाने से 15 की मौत 2 घायल जलगाँव जिले के यावल तालुका में

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लिया है।

उन्होंने जिला कलेक्टर से बात कर बाणसागर डैम से पानी रोकने के

आदेश दिए हैं, ताकि नहर में पानी कम हो जाए और राहत का काम तेजी से हो सके।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

 

 

वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आए कांग्रेस व् भाजपा के दिग्गज नेता

वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आए कांग्रेस व् भाजपा के दिग्गज नेता

कहा जाता है कि वैलेंटाइन डे के दिन प्यार करने वाले मिल ही जाते हैं और ठीक ऐसा ही वाक्या बंगलूरू में हुआ, जहां देश के दो  प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस और भाजपा नेता शादी समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए आए । सियाशत के जंग में इन दोनों पार्टियों का गठबंधन करना ना के बराबर है लेकिन निजी जिंदगी में ये संभव हुआ है। कांग्रेस व् भाजपा एक नए गठबंधन में बंध गए ।

जिला काँग्रेस कमेटी कार्यकारणी का हुआ गठन कोषाध्यक्ष बने सुरेश दिव्वेदी

वैलेंटाइन डे के दिन कर्नाटक के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या की शादी हुई। ऐश्वर्या का रिश्ता जानी-मानी कॉफी चेन सीसीडी के दिवंगत संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमृत्य हेगड़े से साथ हुआ। मालुम हो कि अमृत्य हेगड़े भाजपा नेता एसएम कृष्णा के नाती हैं। इन दोनों का विवाह बंगलूरू स्थित एक निजी होटल में धूमधाम से हुआ।

हेल्मेटधारी वाहन चालकों को मिला गुलाब का फूल एवं चाॅकलेट

इस विवाह समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी शामिल हुए । जानकारी के मुताबिक,

दोनों की शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई। इस विवाह कार्यक्रम में कई

कांग्रेसी और भाजपा नेता भी शामिल हुए जिन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

जिला काँग्रेस कमेटी कार्यकारणी का हुआ गठन कोषाध्यक्ष बने सुरेश दिव्वेदी

जिला काँग्रेस कमेटी कार्यकारणी का हुआ गठन कोषाध्यक्ष बने सुरेश दिव्वेदी

महासमुंद-जिला काँग्रेस कमेटी की कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे सुरेश द्विवेदी को कोषाध्यक्ष सहित 13 उपाध्यक्ष और उतने ही महामंत्रियों के नामों की सूची जारी की गयी ।

प्रदेश काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष  मोहन मरकम के निर्देश एवं प्रभारी महामंत्री  चन्द्रशेखर शुक्ला अनुमोदन के पश्चात प्रशासनिक महामंत्री रवि घोष  के द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकार द्वारा प्रेषित जिला काँग्रेस की कार्यकरणी सूची जारी की गई। जारी सूची के अनुसार सुरेश द्विवेदी कोषाध्यक्ष ,मदांकिनी साहू , हुलासगिरि गोस्वामी,प्रमोद चंद्राकार ,रूपेश गोयल, इश्तियाक खैरानी, अमृत पटेल, सुरेन्द्र वैष्णव सतीश भोई, लक्ष्मीकांत सोनी,फिरोज मेमन , अतुल बग्गा,  आलोक कानूनगो और थनवार यादव को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

आज बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की होगी विशेष पूजा-अर्चना

इसी प्रकार संजय शर्मा , गणेश शर्मा,अरविंदर छबड़ा, मंजीत सलूजा,गिरधर आवडे,शशि तेजन चंद्राकार , जयंत चौधरी,सुनील शर्मा,कुलवंत खनुजा,फुलसिंग ध्रुव,गौरव चन्द्राकर , तौकिर दानी और  बलविंदर सिंह सलूजा को महामंत्री तथा कार्यकारी सदस्य नितेन्द्र बनर्जी , तनमय पाण्डा ,चंद्रकांती सागर ,कुमुदनी भोई , मंदीप कौर ,सानमती चौहान को चुना गया है।

हेल्मेटधारी वाहन चालकों को मिला गुलाब का फूल एवं चाॅकलेट

इस प्रकार 39 लोगों को संयुक्त महामंत्री , जिला प्रवक्ता ठाकुर अनंत सिंह वर्मा , महेन्द्र बाघ कि चुना गया है। सोशल मीडिया के लिए जफरउल्ला खान, अभय सोनवानी ,मोती जांगड़े,आलोक नायक का नाम सूची में है।स्थायी आमंत्रित सदस्य,जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्षगण,नगर पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष,महासमुन्द जिला पंचायत सदस्यगण,जिला अध्यक्ष विभिन्न प्रकोष्ठ,विशेष आमंत्रित सदस्य के नामों की सूची भी जारी की गयी ।

रेडी टू ईट फूड आपूर्ति में मिली गड़बड़ी महिला समूह का अनुबंध निरस्त

जिला काँग्रेस कमेटी महासमुंद के गठन पर जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकार ने

कार्यकरणी को बधाई देते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ,

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकम, छतीसगढ़ के प्रभारी  पी एल पुनिया,

सह प्रभारी डॉ चन्दन यादव , एवं जिले के चारों विधायक राजा

देवेंद्र बहादुर सिंह , विनोद सेवन लाल चंद्राकर ,द्वारिकाधीश यादव,

किस्मत लाल नन्द, महासमुन्द जिला प्रभारी कन्हैया अग्रवाल

एवं वरिष्ठ काँग्रेस जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

आज बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की होगी विशेष पूजा-अर्चना

आज बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की होगी विशेष पूजा-अर्चना
all fail foto

16 फरवरी 2021 को माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान की देवी माना गया है। शास्त्रों में ज्ञान को ऐसा प्रकाश बताया है जो हर प्रकार के अंधकार को दूर कर सकता है।

नवा रायपुर में उच्च स्तरीय स्कूल के लिए 10 एकड़ भूमि दी जाएगी निःशुल्क

हिंदु धर्म में प्रचलित कथा के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन ही ब्रह्मा जी ने मां सरस्वती की सरंचना की थी। एक ऐसी देवी जिनके चार हाथ एक हाथ में वीणा, दूसरे में पुस्तक, तीसरे में माला और चौथा हाथ वर मुद्रा में था। ब्रह्मा जी ने इस देवी से वीणा बजाने को कहा जिसके बाद संसार में मौजूद हर चीज़ में स्वर आ गया। इस वजह से ब्रह्मा जी ने वाणी की देवी नाम दिया। इसी वजह से मां सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला की देवी कहा जाता है।

रेडी टू ईट फूड आपूर्ति में मिली गड़बड़ी महिला समूह का अनुबंध निरस्त

आज बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की होगी विशेष पूजा-अर्चना

MP में जहरीली शराब के सेवन से पिछले 3 दिनों में 4 लोगो की मौत 3 गम्भीर

बसंत पंचमी के दिन कई शुभ कार्य विशेषतौर पर कोई नई विद्या आरंभ करना, कोई नया काम शुरू करना, बच्चों का मुंडन संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश या अन्य कोई शुभ काम करना अच्छा माना जाता है।

देशभर के केन्‍द्रीय विद्यालयों के विभिन्‍न कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य प्रारंभ

बसंत पंचमी पर पीले रंग का विशेष महत्व माना गया है। पीले रंग को उत्साह और उल्लास का रंग माना गया है।

बसंत ऋतु में सभी ऋतुओं में विशेष माना गया है।

ऐसा माना जाता है कि बसंत ऋतु में धरती की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है।

बसंत ऋतु को ऋतुओं का राजा भी माना गया है।

सही मायने में बसंत पंचमी प्रकृति का उत्सव है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/