Home Blog Page 374

‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधार प्रक्रिया पूरी की देश के 15 राज्यों ने

20 राज्यों में शामिल हुआ 36गढ़ इज ऑफ डूइंग बिजनेस सुधारों के क्रियान्वयन में

दिल्ली-‘कारोबार में सुगमता’ (ईओडीबी) सुधारों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले राज्यों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। तीन और राज्य गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने व्यय विभाग द्वारा निर्धारित ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सुधारों को पूरा करने की सूचना दी है। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) से सिफारिश प्राप्त होने पर व्यय विभाग ने इन तीन राज्यों को खुले बाजार से 9,905 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति दी है।

पुडुचेरी में नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति

इससे पहले, आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’  के पूरा होने की सूचना दी थी, जिसकी पुष्टि डीपीआईआईटी द्वारा की गई थी। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सहायता प्रदान करने वाले सुधारों को पूरा करने पर इन 15 राज्यों को 38,088 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण जुटाने की अनुमति दी गई है।

20 लाख रुपए हुए चोरी का हुआ पर्दाफाश सुरक्षा गार्ड ने दिया था घटना को अंजाम

अनुमति दी गई अतरिक्त ऋण की राज्यवार राशि इस प्रकार है:-

1.आंध्र प्रदेश-2,525 करोड़ रुपए 2. असम-934 3.गुजरात-4,352 4.हरियाणा-2,146 5.हिमाचल प्रदेश-438 6.-कर्नाटक-4,509 7.केरल-2,261 8.मध्य प्रदेश-2,373 9.ओडिशा-1,429 10.पंजाब-1,516 11.राजस्थान-2,731 12.तमिलनाडु-4,813 13.तेलंगाना-2,508 14.उत्तर प्रदेश-4,851 15.उत्तराखंड-702 करोड़ रुपए जारी किए गए।

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

कारोबार में सुगमता से देश में निवेश के अनुकूल कारोबार के माहौल का महत्वपूर्ण सूचक है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार राज्य अर्थव्यवस्था की भविष्य की प्रगति तेज करने में समर्थ बनाएंगे। इसलिए भारत सरकार ने मई, 2020 में यह निर्णय लिया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मदद हेतु सुधार करने वाले राज्‍यों को अतरिक्त ऋण जुटाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

कोविड-19 महामारी के दौरान पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए संसाधन जरूरतों को देखते हुए भारत सरकार ने 17 मई, 2020 को राज्यों की ऋण लेने की सीमा उनके जीएसडीपी की 2 प्रतिशत बढ़ा दी थी। इस‍ विशेष विधान की आधी राशि राज्यों द्वारा किए गए नागरिक केन्द्रित सुधारों से जुड़ी थी। सुधारों के लिए चार नागरिक केन्द्रित क्षेत्रों की पहचान की गई थी जो इस प्रकार हैं – (ए) एक राष्ट्र एक राशन कार्ड प्रणाली लागू करना, (बी) ईज और डूइंग बिजनेस सुधार (सी) अर्बन लोकल बॉडी/यूटिलिटी सुधार (डी) ऊर्जा क्षेत्र सुधार।

मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से

अभी तक 18 राज्यों ने इन चार निर्धारित सुधारों में से कम-से-कम एक सुधार किया है

और उन्हें सुधार से जुड़ी ऋण अनुमति प्रदान की गई है।

इनमें से 13 राज्यों ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड प्रणाली लागू की है।

15 राज्यों ने ईज और डूइंग बिजनेस सुधार लागू किया है।

6 राज्यों ने स्थानीय निकाय सुधार लागू किए हैं और 2 राज्यों ने

ऊर्जा क्षेत्र सुधार लागू किए हैं। अभी तक इन राज्‍यों को 86,417 करोड़ रुपये का

अतिरिक्त ऋण जुटाने की अनुमति दी गई है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पुडुचेरी में नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति

पुडुचेरी में नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति

दिल्ली-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुडुचेरी राज्य के लिए नए लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में तमिलसाई सुन्दरराजन की नियुक्ति की है। वे उपराज्यपाल किरण बेदी का स्थान लेंगी आज दोपहर में वे अपना कार्यभार ग्रहण किया ।

MP के मुख्यमंत्री चौहान सीधी बस दुर्घटना में घायलों से करेगे मुलाकात

लेफ्टिनेंट गवर्नर तमिलसाई सुन्दरराजन, जिन्हें पुडुचेरी का लेफ्टिनेंट गवर्नर का प्रभार मिला है। इस नियुक्ति पर उनका कहना है कि राष्ट्रपति की ओर से मुझे पुडुचेरी लेफ्टिनेंट सरकार के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्ति पत्र मिला है जिसकी मुझे ख़ुशी है। राजभवन हैदराबाद में राष्ट्रपति की ओर से जारी किए गए नियुक्ति पत्र को आज सौपा गया आज मैने कार्यभार ग्रहण किया है।

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

निवृत्तमान उपराज्यपाल किरण बेदी का कहना है कि मैं भारत के उपराज्यपाल के रूप में पुडुचेरी में काम की हु और मुझे इस कार्य से जो अनुभव हुआ है उसके लिए मै भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं।

मैं उन सभी को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे साथ मिलकर काम किया।

मैं संतोष के साथ कह सकती हूं कि इस कार्यकाल के दौरान ‘टीम राज निवास’

ने लगन से बड़े जनहित की सेवा करने का काम मिला।

मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

MP के मुख्यमंत्री चौहान सीधी बस दुर्घटना में घायलों से करेगे मुलाकात

MP के मुख्यमंत्री चौहान सीधी बस दुर्घटना में घायलों से करेगे मुलाकात

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का सीधी बस दुर्घटना मामले में कहना है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों से मुलाकात करेगे । अब तक मिले 50 शव और पहचान 3-4 और लोगों के हताहत होने की आशंका है। 4 SDERF टीम और गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मृतकों के परिजनों के लिए 7 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से

ज्ञात हो कि कल 54 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस, बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई थी। ये हादसा रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ था। नहर काफी गहरी थी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सुबह से ही हादसे की मिनट टू मिनट डिटेल ले रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने सीधी में हुई बस दुर्घटना के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित गृह प्रवेशम् कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

पूर्व केबिनेट मंत्री अग्रवाल के समक्ष भाउराम साहू सहित 2 अन्य भाजपा में हुए शामिल

पूर्व केबिनेट मंत्री अग्रवाल के समक्ष भाउराम साहू सहित 2 अन्य भाजपा में हुए शामिल

महासमुंद-प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के महासमुंद आगमन पर भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं के द्वारा शानदार स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री अग्रवाल द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर केंद्र सरकार के विभिन्न महवपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री अग्रवाल द्वारा भाजपा से निष्कासित पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि भाउराम साहू के साथ अन्य दो लोंगो का भाजपा में पुनः प्रवेश कराया । भाजपा प्रवेश होने पर भाउराम साहू ने सभी भाजपा नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि भाउराम साहू के भाजपा प्रवेश कराने के लिए पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर का प्रमुख योगदान रहा है ।

मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से

इस दरमियान पूर्व राज्य मंत्री पूनम चन्द्राकर,पिछड़ा आयोग पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र मिश्रा,पूर्व विधायक परेश बागबाहरा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर,जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्रजीत गोल्डी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली के

अलावा अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद थे । 

भाउराम साहू के पुनः भाजपा में शामिल होने पर उनके शुभचिन्तको द्वारा बधाई दी गई ।

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

बिहार गया जिले के इलाकों में डकैती करने के आरोप में 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी गया के अनुसार पिछले 6 महीनों में, वजीरगंज, चंदौटी और अन्य क्षेत्रों में 9 डकैतियां की गईं। 4 डकैतियां पिछले महीने में ही हुईं। पुलिस द्वारा गैंग के 8 अपराधियों को लूट व चोरी के मोबाइल फोन व आभूषण को बरामद किया गया है।

मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से

बिहार गया जिले में विभिन्न जगहों पर हुए डकैती करने के आरोप में 8 लोग गिरफ्तार

जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक के लिए मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा

जानकारी के मुताबिक़ पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें कई थानों की पुलिस व तकनीकी शाखा की टीम शामिल है। CCTV फुटेज, मोबाइल व टावर डंप के तकनीकों विश्लेषण के आधार पर  8 अपराधियों को धर दबोचा है।उनके पास से 8 मोबाइल फोन, 6 जोड़ा चांदी का पायल, 10 पीस बिछिया, 2 लोहे की रॉड को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में दो-तीन लोगो का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है बिहार  गया जिले में शेष अपराधियो का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

पुलिस द्वारा पूछताछ में यह बात सामने आई है कि चोरी की घटना को अंजाम देने से

पहले लोकल लाइनर की मदद लेता है वंही 2-3 सफेदपोशों का भी नाम सामने आया है

जो इन अपराधियों को पालते थे। इन सफेदपोशों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से

मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से

कवर्धा-कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के भठेला टोला परिसर में मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत बिजली करेंट लगने से हुई है। बिजली करंट लगाने के लिए जीआईतार का उपयोग किया था। वनविभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में पशु चिकित्सक- विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा एस.ओ.पी. का पालन करते हुए दाह संस्कार किया गया। मंगलवार को मुखबिरी तंत्र की सूचना के आधार पर तथा स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम बनाकर सर्च वारंट जारी कर संभावित संदिग्ध अपराधी के घर छापा मारा गया। छापा में वन्यप्राणी अपराध में उपयोग हुई सामग्री प्राप्त हुई। संदिग्ध अपराधी से पूछताछ की जा रही है।

SDM कसडोल ने जनपद व् BRC कार्यालय में दी दबिश 25 कर्मचारी मिले नदारत

वनमण्डलाधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया की सोमवार 15 फरवरी को उप वन मंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा के द्वारा वन मंडल अधिकारी कवर्धा को दूरभाष पर सूचना दी गई कि सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र के भठेला टोला परिसर के कक्ष क्रमांक 305 में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है।

जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक के लिए मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा

मृत अवस्था में मिली तेंदुआ की मौत हुई बिजली करेंट लगने से
fail foto

घटना की सूचना दूरभाष पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को वन मंडल अधिकारी द्वारा दी गई। अचानकमार टाइगर रिजर्व से स्निफर डॉग स्क्वायड को भेजने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया, अपराधी की खोज के लिए रात्रि गश्त तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिरी तंत्र की सूचना के आधार पर और स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से वन विभाग तथा पुलिस विभाग की टीम बनाकर सर्च वारंट जारी कर संभावित संदिग्ध अपराधी के घर छापा मारा गया।

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

छापा में वन्यप्राणी अपराध में उपयोग हुई सामग्री प्राप्त हुई। संदिग्ध अपराधी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पशु चिकित्सक- विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई तथा एस.ओ.पी. का पालन करते हुए दाह संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम तथा दाह संस्कार के समय मुख्य वन संरक्षक, दुर्ग वन वृत्त, दुर्ग मौका पर उपलब्ध थे। मृतक वन्य प्राणी मादा तेंदुआ का सैंपल कलेक्शन फॉरेंसिक लैबोरेट्री में पुष्टि के लिए भेजने हेतु किया गया।

प्रेस क्लब आहाता निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन व् मनाया गया बसंतोत्सव

वन्य प्राणी मादा तेंदुआ के शिकार के संबंध में संदिग्ध अपराधी तथा उनके बताऐ साक्ष्य के

आधार पर अन्य अपराधियों से संबंधित पतासाजी वन विभाग की टीम द्वारा की जा रही है।

मृतक वन्य प्राणी मादा तेंदुआ जो शेड्यूल 1, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972, में आता है,

के अवैध शिकार में संलिप्त संदिग्ध अपराधी को पकड़ने में पुलिस-वन अमला,

मुखबिर तंत्र तथा स्निफर डॉग की मदद से तत्परता से कार्यवाही करते हुए अंजाम दिया गया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक के लिए मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा

जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक के लिए मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा

महासमुंद-जिला कार्यालय परिसर में  कलेक्टर डोमन सिंह ने  जिला सहकारी बैंक के किसानों, खाताधारक जिनके पास रूपे कार्ड है। उनके लिए मोबाईल एटीएम वैन का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाईल एटीएम वैन के माध्यम से जिले के 49 हजार केसीसी एवं रूपे कार्ड धारकों को अपने निवास ग्राम में ही राशि निकालने की सुविधा प्राप्त होगी।

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

उल्लेखनीय है कि महासमुन्द जिले को राज्य में एक मात्र डिजिटल जिला घोषित किया गया है। मोबाईल एटीएम वैन प्रारंभ होने से जिले में डिजिटल लेन-देन को और अधिक बढावा मिलेगा।

सीधी में हुई बस दुर्घटना के मृतक परिवारों को 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

मोबाईल एटीएम सेवा नाबार्ड के फाइनेंसियल इनक्लूजन फंड के माध्यम से वित्त पोषित किया गया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी डी.एल. नायक ने बताया कि महासमुन्द जिले के अंतर्गत सभी ब्रांच के कार्यक्षेत्रों में यह मोबाईल एटीएम वैन जाएगी। इसके लिए केसीसी एवं रूपे कार्ड धारकों को पूर्व में सूचित भी किया जाएगा।

20 लाख रुपए हुए चोरी का हुआ पर्दाफाश सुरक्षा गार्ड ने दिया था घटना को अंजाम

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक,एडीएम सुनील कुमार चन्द्रवंशी, कृषि विभाग के उप संचालक एस.आर. डोंगरे,पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ. डी.डी. झारिया, डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर, ऋतु हेमनानी, पूजा बंसल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक के.जी. मनोज, उप पंजयीक सहकारी संस्थाये विश्वदीप महोबे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक साहू एंव सहायक लेखापाल जी.एन. साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बोर्ड मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के पृष्ठों की संख्या में बदलाव

 रायपुर-कोविड-19 कोरोना महामारी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ माध्यमिक बोर्ड

की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के पृष्ठों की संख्या में बदलाव किया गया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य

परीक्षा 2021 की परीक्षा 15 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। इस वर्ष परीक्षा में

20 पृष्ठ की मुख्य उत्तरपुस्तिका और 8 पृष्ठ की पूरक उत्तरपुस्तिका का प्रावधान किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट

रायपुर-बर्ड फ्लू एवियन इनफ्लूएन्जा (एच 5 एन 1) का मामला जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अम्बिकापुर के समीप स्थित सकालो शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा प्रक्षेत्र की लेयर मुर्गियों, चूजों एवं अण्डों को नष्ट किया गया। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एन.पी सिंह ने बताया है कि प्रक्षेत्र सहित एक किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन तथा 10 किलोमीटर की परिधि को सर्विलेंस जोन घोषित किया गया है।

बिलाईगढ़ में रोका गया नाबालिग बालिका का विवाह दी गई समझाईश

सकालो प्रक्षेत्र के पक्षियों, अण्डो एवं इन्फेक्टेड खाद्यान्न, औषधि, टीकाद्रव्य के डिस्पोजल के साथ ही एवं पूरे प्रक्षेत्र को डिसइन्फेक्टेड करने की कार्यवाही जारी है। गौरतलब है कि शासकीय प्रक्षेत्र में मृत 2 लेयर मुर्गियों के सेंपल जांच के लिए 17 फरवरी को पुणे भेजा गया था। आज बर्ड फ्लू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही विभाग ने सकालो प्रक्षेत्र के कुक्कुट एवं उत्पादों का सुरक्षित डिस्पोजल किए जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी।

सीधी में हुई बस दुर्घटना के मृतक परिवारों को 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

 बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गियों, चूजों व् अण्डों को किया गया नष्ट20 लाख रुपए हुए चोरी का हुआ पर्दाफाश सुरक्षा गार्ड ने दिया था घटना को अंजाम

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. सिंह ने बताया कि एक किलोमीटर की परिधि में विशेष टीम गठित कर सर्वे शुरू कर दिया गया है। सर्वे उपरांत पक्षियों का डिस्पोजल एवं निरजंतुकरण किया जाएगा और शासन द्वारा निर्धारित क्षतिपूर्ति का भुगतान भी संबंधित कुक्कुट पालकों किया जाएगा। इस दौरान 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले समस्त कुक्कुट एवं कुक्कुट उत्पाद का विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

SDM कसडोल ने जनपद व् BRC कार्यालय में दी दबिश 25 कर्मचारी मिले नदारत

उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान एवियन इनफ्लूएन्जा ओ.आई.ई. प्रयोगशाला भोपाल के द्वारा भारत सरकार द्वारा एवियन एनफ्लुएंजा की रोकथाम और

संक्रमण के लिए संशोधित कार्य योजना 2021 के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में सकालो स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में

3 हजार 533 लेयर पक्षी, 18 हजार 397 चूजे, 30 हजार 265 अण्डे उपलब्ध है,

जिनका सुरक्षित निस्तारण पशु चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

सीधी में हुई बस दुर्घटना के मृतक परिवारों को 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

सीधी में हुई बस दुर्घटना के मृतक परिवारों को 05 लाख रुपये की सहायता

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में सारदा पाटन गाँव के पास नहर में बस गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना मेरे लिए अत्यंत दु:खद है। मन बहुत व्यथित और दु:खी है। सात व्यक्तियों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। राहत कार्य लगातार जारी है। शव नहर से निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने दिवंगत आत्माओं को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।

28 फरवरी को आकाशवाणी पर प्रधानमन्त्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को पाँच लाख रुपये की तात्कालिक राहत सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। दु:ख की घड़ी में हम पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं। पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है। मेरी सबसे अपील है कि धैर्य रखें। मैं, राज्य सरकार और पूरी जनता आपके साथ है। मैंने सीधी कलेक्टर को हर संभव राहत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। बाणसागर बांध से तत्काल पानी रोकने के निर्देश भी दिए गए।

प्रेस क्लब आहाता निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन व् मनाया गया बसंतोत्सव

सीधी में हुई बस दुर्घटना के मृतक परिवारों को 05 लाख रुपये की सहायता

गुटखा कारोबारी सचिन जोशी मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार

पुलिस, प्रशासन तथा एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर सर्च और राहत कार्य में लगातार सक्रिय हैं। हाईड्रा तथा अन्य आवश्यक संसाधन मौके पर उपलब्ध हैं। डॉक्टर तथा एम्बुलेंस सहित सहायता की सभी व्यवस्थाएँ घटना स्थल पर की गई हैं। घटना स्थल पर सांसद  रीति पाठक, विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी, रीवा संभागायुक्त राजेश कुमार जैन, आई.जी. रीवा उमेश जोगा, कलेक्टर और एस.पी. मौजूद हैं। समाचार लिखे जाने तक नहर से 37 शव निकाले जा चुके हैं।

SDM कसडोल ने जनपद व् BRC कार्यालय में दी दबिश 25 कर्मचारी मिले नदारत

मुख्यमंत्री चौहान ने सीधी में हुई बस दुर्घटना के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के

अंतर्गत आयोजित गृह प्रवेशम् कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

मिंटो हॉल पहुँचकर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उत्साह के साथ

गृह प्रवेशम् कार्यक्रम आयोजित किया गया था, परन्तु प्रदेश में हुई

इस दु:खद दुर्घटना को देखते हुए आज यह कार्यक्रम करना उचित नहीं होगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

प्रेस क्लब आहाता निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन व् मनाया गया बसंतोत्सव

प्रेस क्लब आहाता निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन व् मनाया गया बसंतोत्सव

महासमुन्द- बसंत पंचमी के अवसर पर आज प्रेस क्लब महासमुन्द में आहाता निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, वार्ड पार्षद मनीष शर्मा थे। अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंदराम साहू ने की। सांसद निधि से प्रेस क्लब के लिए सांस्कृतिक भवन का निर्माण वर्ष 2017 में हुआ है। इसमें आहाता निर्माण कार्य की मांग लंबे अर्से से की जा रही थी। जिस पर विधायक मद से पांच लाख रुपये की सहर्ष स्वीकृति विधायक विनोद चंद्राकर ने दी है। शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य का शुभारंभ निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा विभाग द्वारा कर दिया गया है।

बिलाईगढ़ में रोका गया नाबालिग बालिका का विवाह दी गई समझाईश

मुख्य अतिथि विनोद चंद्राकर ने प्रेस क्लब में मिनी आडिटोरियम सह वाचनालय की मांग पर सैद्धान्तिक सहमति जताते हुए इसके लिए हर संभव प्रयास करने आश्वासन दिया। उन्होंने इसकी कार्ययोजना बनाने की जिम्मेदारी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को दी है।

20 लाख रुपए हुए चोरी का हुआ पर्दाफाश सुरक्षा गार्ड ने दिया था घटना को अंजाम

प्रेस क्लब आहाता निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन व् मनाया गया बसंतोत्सव

MP सीधी के पास नहर में गिरी बस से 30 शव बरामद किए गए

नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने प्रेस क्लब के विभिन्न लंबित कार्यों को पूर्ण कराने की घोषणा की। उन्होंने कॉन्फ्रेंस हाल में स्वयं के व्यय से साउंड प्रूफ सिस्टम, फाल्स सीलिंग लगाने और पार्किंग स्थल को अध्यक्ष निधि से सुसज्जित करने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए पार्षद मनीष शर्मा ने प्रेस क्लब के पास ओपन पार्किंग स्थल पर पेवर ब्लाक लगाने के लिए अपनी पार्षद निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल ने पांच हजार एक रुपये का स्वेच्छानुदान संस्था को देने की घोषणा की।

जिला काँग्रेस कमेटी कार्यकारणी का हुआ गठन कोषाध्यक्ष बने सुरेश दिव्वेदी

उपस्थित पत्रकार और नागरिकों ने जन प्रतिनिधियों और शिक्षक की उदारतापूर्वक स्वेच्छानुदान का करतल ध्वनि से स्वागत किया। संचालन रवि विदानी और आभार प्रदर्शन  देवीचंद राठी ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रवि विदानी, रामकुमार तिवारी ‘सुमन’, बाबूलाल साहू,

सालिकराम कन्नौजे, उपाध्यक्ष संजय महंती, संजय यादव,  प्रभात महन्ती,

ललित मानिकपुरी, उत्तरा विदानी, प्रज्ञा चौहान, केपी साहू, आशुतोष शर्मा,

विजय चौहान, जसवंत पवार, देवी चंद राठी, विपिन दुबे, लोकेश साहू,

पोषण कनौजे, महेेंद्र यादव, राजेेेश चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/