Home Blog Page 359

एक नया आयाम व् विकास की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट-महिला कांग्रेस सचिव उषा श्रीवास

एक नया आयाम व् विकास की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट

एमके शुक्ला -रायपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव उषा श्रीवास ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट को छत्तीसगढ़ को एक नया आयाम देने वाला विकास की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट बताया है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का परचम विश्व मे चर्चा का विषय बना हुआ है, मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर के साथ यहां के संसाधनों का समुचित उपयोग कर छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार देने वाला साथ ही यहां के वनोपज और कृषि उत्पादों को प्रोसेसिंग करने ग्रामीण, शिल्पउद्योग एवं फ़ूड पार्क तेलधानी, चर्मशिल्पकार,लौहशिल्पकार व् अन्य बोर्डो के गठन को ऐतिहासिक व दूरदृष्टि कदम बताया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भूपेश सरकार ने एक नया आयाम व् कीर्तिमान कायम करते हुए प्रदेश को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए  मुख्यमंत्री की सोच शिक्षा को लेकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की घोषणा और साथ ही तीन कन्या महाविद्यालय एवं नए हॉस्टल अनुसूचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए हास्टल का निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कदम है

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार के वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से

एक नया आयाम व् विकास की ओर ले जाने वाला ऐतिहासिक बजट

राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

महिला कांग्रेस की सचिव श्रीवास ने मुख्यमंत्री द्वारा शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत पचास करोड़ की राशि की घोषणा की है साथ ही आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को उनके काबिज भूमि में पट्टा देने की घोषणा के साथ ही साथ पत्रकार साथियों के लिए भी मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा दिल दिखाया है। किसी भी पत्रकार भाई की आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये की सहायता बहुत ही सराहनीय है-जो कि एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है जो निश्चित तौर पर पत्रकारों और उनके परिजनों के लिये बेहतर प्रयास है

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल एक किसान है, किसान देश का पेट भरने के लिए अनाज पैदा करता है जिससे देश के लोगों का पेट भर सके,मुख्यमंत्री जी के इस बजट ने साबित कर दिया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच को जिन्होंने सभी वर्गों का ख्याल इस बजट में रख़ा है। जिसके लिए मुख्यमंत्री निश्चित रूप से बधाई के पात्र है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार के वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से
fail foto

रायपुर-परिहवन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने बताया कि वाहनों की फिटनेस को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए एक मार्च से प्रदेश भर में एम-वाहन नामक एप शुरू किया गया है। ऐप के माध्यम से रसीद में दिया क्यूआर कोड स्कैन करने से गाड़ी की समस्त जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। ऐप से फिट्नेस करने लिए गाड़ी का फोटो एम-वाहन ऐप से खींचना पड़ेगा, ऐप के द्वारा फोटो के साथ गाड़ी का लोकेशन भी दिख जाएगा। जिसे मुख्यालय में बैठे अधिकारी भी देख सकेंगे।

इसके तहत फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों का फिटनेस टेस्ट के बाद फोटो ऐप में अपलोड करनी पड़ेगी, इसलिए अब परिवहन कार्यालय आने वाले वाहनों का ही फिटनेस हो पाएगा। इसके साथ ही परिवहन विभाग से मिलने वाली रसीद पर क्यूआर कोड भी शुरू किया गया है। क्यूआर कोड को स्कैन करने से वाहन का पूरा खाका स्वतः मिल जाएगा।

60 लाख छोटी-बड़ी गाड़ियां पंजीकृत

परिवहन विभाग द्वारा एम-वाहन नामक ऐप की पूरे राज्य में 01 मार्च से शुरू कर दिया गया है। ज्ञात हो कि राज्य में कुल 60 लाख छोटी-बड़ी गाड़ियां पंजीकृत हैं। रायपुर आरटीओ कार्यालय में परिवहन कार्यालय में एक दिन में 50 गाड़ियां तथा प्रदेश भर में कुल 800 गाड़ियां प्रतिदिन फिटनेस की जांच कराने पहुंचती हैं। वर्तमान में गाड़ियों का फिटनेस कर्मचारियों द्वारा मैन्यूअल किया जाता है।

धरती पर हरित आवरण बढ़ेगा तो दुनिया बचेगाअधिक संख्या में पेड़ भी लगाएँ -CM चौहान

एम-वाहन ऐप से होगा अब सभी प्रकार वाहनों का फिट्नेस रसीद पर दिए क्यूआर कोड से
fail foto

राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

प्रदेश में एक मार्च से एम-वाहन नामक एप के शुरू होने से फिटनेस की जांच कर रहे अधिकारी द्वारा जांच समय गाड़ी की फोटो एम-वाहन नामक ऐप से खिंचा जाएगा। एम-वाहन ऐप से फोटो खींचते ही फोटो खींचने वाले जगह का जीओ टैगिंग भी हो जाएगा और मैप में लोकेशन का कोऑर्डिनेट भी आ जाएगा।

अधिक दुरी होने पर एप हो जाएगा बंद

फिटनेस की जांच कर रहे अधिकारी यदि जांच केंद्र से 500 मीटर दूर हो जाएगा तो ऐप तुरंत काम करना बंद कर देगा। इससे जांच अधिकारी अब जांच के दौरान हेराफेरी नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही परिवहन विभाग को अक्सर शिकायत मिलती है कि बिना गाड़ी आए ही फिटनेस हो गया है। छोटी मालवाहक गाड़ियां बड़ा डाला बनवाकर फिटनेस करा लेती हैं। इन सब शिकायतो का अब समाधान आसानी और पारदर्शिता से हो सकेगा।

बजट में दैवेभो का नियमितिकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है-मिलाप

आयुक्त परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश भर के जिलों के आरटीओ को फिट्नेस के नियमो  का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि गाड़ी का फिट्नेस सहीं तरीके से होगा तो सड़क हादसे भी कम होंगे और जान-माल की हानि भी नहीं होगी। एम-वाहन एप के शुरू होने से निश्चित तौर से परिवहन विभाग द्वारा फिट्नेस प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य प्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन आएगा और सड़क सुरक्षा में बढ़ावा मिलेगा।

क्यूआर कोड स्कैन करने पर गाड़ी की दिख जाएगी कुंडली

परिवहन विभाग द्वारा एक मार्च से एम-वाहन एप के साथ ही क्यूआर कोड भी शुरू किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा जारी होने वाली रसीद पर क्यूआर कोड रहेगा। एम-वाहन नामक ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन करने पर वाहन की पूरी कुंडली दिख जाएगी।

बजट में शामिल सभी योजनाएं प्रदेश वासियों को उन्नति एवं प्रगति की ओर अग्रसर करेगी

क्यूआर कोड के शुरू करने से अब फिटनेस टेस्ट कराने जाने वालों को

भी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उनको परिवहन कार्यालय जाकर डाटा

एंट्री नहीं करानी पड़ेगी। वे फिटनेस की ऑनलाइन रसीद कटाने के बाद

सीधे फिटनेस करा सकेंगे। इससे उनके समय की भी बचत होगी।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

धरती पर हरित आवरण बढ़ेगा तो दुनिया बचेगाअधिक संख्या में पेड़ भी लगाएँ -CM चौहान

धरती पर हरित आवरण बढ़ेगा तो दुनिया भी बचेगा अधिक संख्या में पेड़ भी लगाएँ-CM

भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारी धरती पर ग्रीन कवर (हरित आवरण) बढ़ेगा तो दुनिया बचेगा। इसके लिए आवश्यक है कि न केवल हम पेड़ों को बचाएँ, बल्कि अधिक से अधिक संख्या में पेड़ भी लगाएँ। हर व्यक्ति पेड़ लगाने का संकल्प ले।

राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

मुख्यमंत्री ने आज अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए स्मार्ट सिटी पार्क श्यामला हिल्स में शीशम का पौधा रोपा और श्रमदान भी किया। भारत सरकार के एक सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश का वन क्षेत्र बढ़ा है। प्रदेश में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने का कार्य अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। हर व्यक्ति को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।

बजट में दैवेभो का नियमितिकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है-मिलाप

धरती पर ग्रीन कवर के लिए शीशम बहुपयोगी वृक्ष है। इसकी लकड़ी, पत्तियाँ, जड़ें सभी काम में आती हैं।

लकड़ियों से फर्नीचर बनता है। पत्तियाँ पशुओं के लिए प्रोटीनयुक्त चारा होती हैं।

जड़ें भूमि को अधिक उपजाऊ बनाती हैं। पत्तियाँ व शाखाएँ वर्षा-जल की बूँदों को

धीरे-धीरे जमीन पर गिराकर भू-जल भंडार बढ़ाती हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक संगठन ने शिक्षा मंत्री को दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

महासमुन्द – राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक संगठन ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह साय टेकाम को रायपुर स्थित उनके निवास स्थलपर जाकर दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।

बजट में दैवेभो का नियमितिकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है-मिलाप

2 मार्च 2021 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों के संगठन के प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसिंह टेकाम से मुलाकात कर दो सूत्रीय मांग  राष्ट्रपति-राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को दो वर्ष की सेवावृद्धि प्रदाय करने बाबत व् पारी बाहर (आउट आफ टर्न ) पदोन्नति प्रदान करने की मान की है।

राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए NSS के स्वयं सेवकों ने राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात

इन दोनों मांगों के सम्बंध में शिक्षा मंत्री द्वारा मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है। उन्होनें कहा कि इन विषयों पर विचार कर पुरस्कृत शिक्षकों को लाभ अवश्य दिया जाएगा।

मेडिकल व्यवसायियों को भी लगे कोविड वैक्सीन, जिला दवा विक्रेता संघ ने की मांग

इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष अशोक गिरि गोस्वामी , हितेन्द्र कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष महासमुंद जिला अध्यक्ष छबिराम पटेल , केजुराम वर्मा , डॉक्टर साधना कसार , चोवा राम वर्मा संगठन मंत्री, राजेश चंदानी, मुन्नालाल देवदास महासचिव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बजट में दैवेभो का नियमितिकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है-मिलाप

बजट में दैवेभो का नियमितिकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है-मिलाप

महासमुंद-राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भूपेश बघेल की अगुवाई में सरकार बनते ही खुले मंच में वादा किया गया था कि ये वर्ष किसानों का है और अगले वर्ष कर्मचारियों का है। कर्मचारियों ने प्रदेश के मुखिया के बातों पर विश्वास जताया और उनके इस फैसले का गरम जोशी से स्वागत भी किया। सरकार को बने दो वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी बजट में दैवेभो का नियमितिकरण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है, अगर वित्तीय भार वाले मुद्दों को पूरा नहीं कर सकती थी, तो कम से कम गैर वित्तीय भार वाले मांग जैसे – सेवा पुस्तिका संधारण और आनलाईन डाटाबेस बनाने के लिए आदेश तो प्रसारित कर सकते है। उक्त बाते छ.ग. राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष मिलाप चंद यादव एवं महामंत्राी निशांत राज दुबे ने की है।

राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए NSS के स्वयं सेवकों ने राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात

इस बजट से राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बहुत आशा था कि कुछ ना कुछ तो उनके लिये भी होगा किन्तु यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि बजट में कर्मचारियों के हित के लिये प्रावधानित नहीं किया गया है और ना ही इस संबंध में सदन में चर्चा की गई है। जबकि कांग्रेस सरकार ने गंगा जल की कसम खाते हुये अपने हर एक वादों को पूरो करने का खुले मंच से एैलान किया गया था।

मेडिकल व्यवसायियों को भी लगे कोविड वैक्सीन, जिला दवा विक्रेता संघ ने की मांग

राज्य में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं जो शासकीय विभागों में नियमित प्रकृति का काम तो कर रहे हैं। लेकिन विभाग उन्हे दैनिक वेतन भोगी न मानकर दैनिक आकस्मिक श्रमिक के रूप में परिभाषित कर रहा है। जिसके कारण ऐसे कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। और ये कर्मचारी शासन के अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे ई.पी.एफ. इत्यादि से वंचित हो रहे हैं। राज्य के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के साथ कई बार नियमितिरण के नाम पर सरकार द्वारा धोखा दिया जा रहा है जबकि नियमितिरण करना सरकार की जवाबदारी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का हक है।

हाथरस में इलाके हुए गोलीबारी से घायल व्यक्ति की हुई मौत,दो गिरफ्तार

छ.ग. राज्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रातांध्यक्ष मिलाप चंद यादव एवं महामंत्री निशांत राज दुबे ने पुनः

सरकार को उनको वादा याद दिलाते हुये,

वर्तमान मे चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान बजट में दैवेभो का विभाग

में रिक्त तृतीय एवं चतुर्थ पद समायोजन करने एवं सांख्येत्तर मद सृजित

करते हुये नियमितिकरण करने की घोषणा करने का आग्रह किया है

ताकि दैवेभो कर्मचारियों का नियमितिकरण हो सके।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए NSS के स्वयं सेवकों ने राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात

राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए NSS के स्वयं सेवकों ने राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर-राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए और राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त एनएसएस के स्वयं सेवकों ने सौजन्य मुलाकात की है। ज्ञातव्य है कि एनएसएस का राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से छत्तीसगढ़ के दो स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया था। इन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त छात्र राकेश कुमार और सत्येन्द्र साहू को राज्यपाल  उइके ने भी सम्मानित किया है।

बजट में शामिल सभी योजनाएं प्रदेश वासियों को उन्नति एवं प्रगति की ओर अग्रसर करेगी

राज्यपाल उइके ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्वयं सेवकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना सौभाग्य की बात है और आप लोगों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।

राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए NSS के स्वयं सेवकों ने राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात

राज्यपाल ने कहा कि मैं स्वयं भी पहले एनएसएस से जुड़ी हुई थी। एनएसएस से राष्ट्रीयता की भावना जागृत होती है और एनएसएस के शिविरों में भाग लेने से कोई भी छोटा काम करने से भी हीन भावना नहीं आती है तथा समाजहित में समर्पित होकर लोगों की सेवा करने की भी भावना भी पैदा होती है। एनएसएस से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और कॉन्फिडेंस जागृत होने से व्यक्ति असफल नहीं होता है।

मेडिकल व्यवसायियों को भी लगे कोविड वैक्सीन, जिला दवा विक्रेता संघ ने की मांग

राज्यपाल ने कोरोना काल के दौरान एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान और कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपने प्रदेश एवं देश के प्रति अपनेपन की भावना से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की जीवनी पढ़ने से बहुत कुछ सीखने को मिलती है और काम करने के तरीके से व्यक्ति की पहचान बनती है। राज्यपाल ने कहा कि लोगों से मिलने के दौरान वे जहां आम जनता की समस्याएं सुनती है, वहीं उन्हें राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है।

पत्रकारों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाने पर CM का आभार-श्रमजीवी पत्रकार संघ

इस अवसर पर एनएसएस के राज्य समन्वयक डॉ. समरेन्द्र सिंह, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय

रायपुर की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीता बाजपेयी,

डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर की कार्यक्रम अधिकारी

रीना ताम्रकार और छात्रा भावना जायसवाल,  ज्योति, यशोदा राजवाड़े,

छात्र जितेश कुमार देवांगन, विशाल कुमार देवांगन, लकेश कुमार सिदार,

सत्येन्द्र साहू एवं राकेश कुमार उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

रायपुर भाजपा जिला अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित

रायपुर भाजपा जिला अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित

रायपुर-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश सोनी व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी की अनुशंषा से जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने जिला पदाधिकारी मण्डल अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जो निम्नानुसार हैः-

भारत खिलौना मेला 2021 में तीन केंद्रीय विद्यालय शैक्षणिक खिलौने कर रहे है प्रदर्शित

रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष-सुनील चौधरी  उपाध्यक्ष-अशोक सिन्हा, विशेष बघेल, संतोष साहू, महामंत्री-अखिलेश कश्यप,यादराम साहू, मंत्री-राकेश सोनकर,राजा रजक, सोनिया साहू, कोषाध्यक्ष-राजु गोस्वामी, सहकोषाध्यक्ष-पंकज प्रधान प्रचार-प्रसार-कुशल गिरी गोस्वामी, राकेश वर्मा,चन्दु कौशिक,वीणा वर्मा मीडिया प्रभारी-विक्रम प्रधान,गोपी साहू, भारती वर्मा कार्यालय प्रभारी-मिलेष नायक, सह.कार्यालय प्रभारी-युवराज सेन शोशल मीडिया प्रभारी – गुडडु साहू, यशवंत निर्मलकर, प्रकाश सिन्हा, करण यदु, रामेश्वर साहू, अनुप वर्मा ।

हाथरस में इलाके हुए गोलीबारी से घायल व्यक्ति की हुई मौत,दो गिरफ्तार

मंडल अध्यक्ष-प्रकाश यादव – तेलीबांधा, दीपेश निर्मलकर-फाफाडीह, साजन श्रीवास-जवाहर नगर, मनोज देवांगन-शंकर नगर, उत्तम देवांगन – डी.डी. नगर, ओखराज पटेल – तात्यापारा, मुकुल वर्मा – गुढ़ियारी, प्रकाश यादव – रामसागर पारा, नीरज निर्मलकर – माना, भुपेन्द्र सोनबेर – बीरगांव, विनोद देवांगन – भनपुरी, राजेन्द्र साहू – रायपुर ग्रामीण, लव यदु – पुरानी बस्ती, तामेश्वर साहू – सिविल लाइन, प्रताप यादव – लाखेनगर, नितीन साहू – सदर बाजार
कार्याकारिणी सदस्य- अशोक मानिकपुर, बिसाहु बाघमार, नीरज प्रजापती, मनोज विश्वकर्मा, वरूण साहू, सतीश कुरेन्जकर, उमेश्वरी चन्द्राकर, अहिल्या कौशिक, राखी श्रीवास, बल्ला साहू, अरूण चक्रधारी, रजत साहू, अनिल साहू, अरविन्द यादव, प्रकाश जंघेल, दीपक नोखवाल है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बजट में शामिल सभी योजनाएं प्रदेश वासियों को उन्नति एवं प्रगति की ओर अग्रसर करेगी

बजट में शामिल योजनाएं प्रदेश वासियों को उन्नति एवं प्रगति की ओर अग्रसर करेगी

एमके शुक्ला रायपुर:-विधानसभा में धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ के बजट 2021 को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो बजट पेश किया है वह अदभूत व ऐतिहासिक है कोरोना काल के इस विषम परिस्थिति में भी जहां पूरी दुनिया विषम परिस्थितियों से जूझ रही है वहा इस स्तर का बजट प्रस्तुत करना एक बहुत ही ऐतिहासिक है जहाँ गरीब किसान मजदूर महिला सुरक्षा रोजगार एवम् स्वास्थ सभी के हितों को ध्यान में रखकर जन हितैषी बजट पेश किया गया है यह बजट हमारी सरकार का स्लोगन गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को साकार करते हुए दिख रहा है बजट में शामिल सभी योजनाएं छत्तीसगढ़ वासियों को उन्नति एवम् प्रगति की ओर अग्रसर करती है

इस बजट का मैं हृदय से स्वागत करती हूँ ।

पत्रकारों को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाने पर CM का आभार-श्रमजीवी पत्रकार संघ

विधानसभा अध्यक्ष से आगे कहा कि हमारी सरकार एक संवेदनशील सरकार है बजट में शामिल किसानों के लिए, महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए, शिक्षा के लिए, स्वस्थ के लिए, मजदूरों के लिए, सभी वर्गों का ध्यान रखकर यह बजट बनाया गया है जो की सही मायने में लाभकारी व हितकारी बजट रहा है । सरकार के तीसरे बजट में फिर से एक बार गांव और किसानों पर ध्यान दिया है ।

मेडिकल व्यवसायियों को भी लगे कोविड वैक्सीन, जिला दवा विक्रेता संघ ने की मांग

बजट में शामिल योजनाएं प्रदेश वासियों को उन्नति एवं प्रगति की ओर अग्रसर करेगी

हाथरस में इलाके हुए गोलीबारी से घायल व्यक्ति की हुई मौत,दो गिरफ्तार

हमारी सरकार गरीब किसान मजदूर की सरकार है हमारी सरकार किसानों के लिए चिंतित रही है किसान हितैसी बजट पेश कर मुख्यमंत्री  ने यह संकेत दिया है की किसानों के लिए वे कितने सजग व संवेदनशील है आज पूरे देश में अन्नदाताओ के जो हालत है वह किसी से छिपे नही है ।आज किसान पूरे देश में बदहाल व बेबस हालात से गुजर रहा है । हमारी सरकार व मुख्यमंत्री प्रदेश के अन्नदाताओं का स्तर सुधारने के लिए जो 2500 रूपये धान का समर्थन मूल्य देकर उनकी मेहनत को जो सम्मान दिया है, वह एक किसान पुत्र ही कर सकता है ना की कोई व्यापारी ।

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में सड़क-पुल-पुलियो के लिए भी बजट में करोड़ों का प्रावधान

विधानसभा अध्यक्ष से विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं एवम् बेटियो के सुरक्षा के लिए संवेदनशील है वह इस बजट में दिख रहा है, जो की कन्या छात्रावास एवम् आश्रम में रह रही छात्राओं के लिए 2600 महिला होमगार्ड की भर्ती करने जा रहे है। जिससे महिला सुरक्षा के साथ साथ प्रदेश की बेटियो को रोजगार भी मिलेगा,
सरकार ने बजट में दूसरी बेटी के जन्म पर माता को 5 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का प्रावधान रखा है वह भी सराहनीय है ।

भारत खिलौना मेला 2021 में तीन केंद्रीय विद्यालय शैक्षणिक खिलौने कर रहे है प्रदर्शित

स्वच्छता दीदी का मानदेय वेतन 5000 से बढ़ाकर 6000 व्

पूरे देश में छत्तीसगढ़ी ऐसा प्रदेश बन गए है जो

मछली पालन को खेती का दर्जा दिया गया है वह बहुत ही सराहनीय है।

विधानसभा अध्यक्ष महोदय मैं मुख्यमंत्री  को ऐसा लाभकारी व हितकारी

बजट पेश करने के लिए हृदय से धन्यवाद देती हूँ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

विश्व श्रवण दिवस पर जिला चिकित्सालय में लगेगा विशेष शिविर

विश्व श्रवण दिवस पर जिला चिकित्सालय में लगेगा विशेष शिविर

महासमुन्द -बहरेपन और श्रवण हानि रोकने के लिए दुनियाभर में कान और सुनने की देखभाल को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष 03 मार्च विश्व श्रवण दिवस (वल्र्ड हियरिंग डे) मनाया जाता है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) विश्व श्रवण दिवस की थीम तय करता है। इस वर्ष की थीम ‘‘हियरिंग केयर फाॅर आल’’ (जाॅच, पुनर्वास, संवाद) है। इस अवसर पर जिल में राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् कल बुधवार 3 मार्च को जिला चिकित्सालय में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

हाथरस में इलाके हुए गोलीबारी से घायल व्यक्ति की हुई मौत,दो गिरफ्तार

कलेक्टर डोमन सिंह ने भी कहा कि इस दिन युवाओं को भी चाहिए कि वे आधुनिक जीवनशैली का हिस्सा बन चुकें ईयर फोन और डीजे जैस उपकरणों से दूरी बनाए रखें। जो कानों के लिए नुकसानदेय हैं। उन्होंने डाॅक्टरों से भी कहा कि लोगों को श्रवण संबंधी समस्या के कारण, उनकी रोकथाम और निदान के बारें में बताएं। उन्होंने कहा कि कान बहना, ऊॅची आवाज में संगीत सुनना, बुढ़ापा आदि श्रवण संबंधी समस्याओं के कारण हैं। उन्होंने कहा कि इस बारें में जागरूकता लाकर और श्रवण संबंधी समस्या होने पर इसका जल्द उपचार होने से इस समस्या से बचा जा सकता है।

महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में सड़क-पुल-पुलियो के लिए भी बजट में करोड़ों का प्रावधान

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.के. मंडपे जानकारी देते हुए बताया कि इस कैम्प में संबंधित कान रोगियों का मशीन से निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा। इसके अलावा रोगियों को निःशुल्क दवाईया भी उपलब्ध कराई जायेंगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा आवश्यकता अनुरूप श्रवण यंत्र भी प्रदान किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बधिरता बचाव व

नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ के. गजभिये एवं नाक,

कान व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ ओमकेश्वरी साहू सेवाएं देंगे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

मेडिकल व्यवसायियों को भी लगे कोविड वैक्सीन, जिला दवा विक्रेता संघ ने की मांग

मेडिकल व्यवसायियों को भी लगे कोविड वैक्सीन, जिला दवा विक्रेता संघ ने की मांग

महासमुन्द :- मेडिकल व्यवसायियों को भी इस समय कोविड वैक्सीन लगना चाहिए क्योंकि कोरोना संक्रमण काल के दौरान अपनी जान को खतरे में डालकर मरीजों हेतु दवाईयां उपलब्ध कराने वाले मेडिकल व्यवसायियों का ध्यान सरकार ने नहीं रखा गया है, यह सीधे तौर पर केमिस्ट, ड्रगिस्ट व फार्मासिस्ट बंधुओं के साथ अन्याय है । इस आशय का प्रतिपादन करते हुए जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव अरशी अनवर ने किया है। साथ ही मांग की है कि प्रशासन द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की प्राधान्य सूची में मेडिकल व्यवसायियों का भी समावेश किया जाये ।

हाथरस में इलाके हुए गोलीबारी से घायल व्यक्ति की हुई मौत,दो गिरफ्तार

जारी प्रेस विज्ञप्ति में अरशी अनवर ने कहा कि विगत मार्च माह में जब कोरोना का संक्रमण फैलना शुरू हुआ था और समूचे देश में लॉकडाऊन लगाया गया था, जब भी सरकार ने मेडिकल व्यवसायियों को अत्यावश्यक व जीवनावश्यक सेवाओं में शामिल रखते हुए उन्हें अपना काम जारी रखने की अनुमति दी थी। साथ ही सभी केमिस्टों, ड्रगिस्टों व फार्मासिस्टों ने उस समय विपरीत हालात के बावजूद अपनी जान को जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाया था ।

प्रदेश के किसानों के हित में CM बघेल ने लिया एक और महत्वपूर्ण फैसला

जब कोरोना के खिलाफ वैक्सीन उपलब्ध होने के साथ ही सरकार की ओर से सूची जारी की गई, जब उम्मीद थी कि सरकार उन तमाम सेवा कार्यों को याद रखेगी तथा डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही मेडिकल व्यवसायियों को हेल्थ केयर वर्कर का दर्जा मिलेगा, किंतु ऐसा नहीं हुआ।

36 गढ़ की अमीर धरती मे रहने वाले लोग विकास व् रोजगार के लिए मोहताज-भेखलाल

ऐसे में सरकार को चाहिए कि मेडिकल व्यवसायियों को भी कोविड वैक्सीन तुरंत

उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये, क्योंकि इससे पहले कई मेडिकल व्यवसायी भी

कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके है। अतः सरकार व प्रशासन को चाहिए कि

मेडिकल व्यवसायियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/