Home Blog Page 269

36गढ़ को लघु वनोपज के विभिन्न श्रेणियों के लिए मिले राष्ट्रीय स्तर के दस पुरस्कार

36गढ़ को लघु वनोपज के विभिन्न श्रेणियों के लिए मिले राष्ट्रीय स्तर के दस पुरस्कार

रायपुर-लघु वनोपज संग्रहण के क्षेत्र में मॉडल स्टेट के रूप में उभरे छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में दस पुरस्कारों से नवाजा गया है। प्रदेश को छह श्रेणियों में देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य में निर्मित महुआ सेनिटाइजर और ईमली चस्का को नव उत्पाद एवं नवाचार श्रेणी में पुरस्कार मिला है। प्रदेश के 12 वन धन केन्द्रों को 15 राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिले हैं। केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने आज नई दिल्ली में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को ये पुरस्कार प्रदान किए।

छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में सर्वाधिक वनोपज क्रय कर छत्तीसगढ़ राज्य ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सरकार के इन प्रयासों से वनवासियों की आर्थिक स्थिति सुधरी है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल रहा है।

73 प्रतिशत वनोपज क्रय कर लघु वनोपज खरीदी मामले में 36 गढ़ देश में अव्वल

36गढ़ को लघु वनोपज के विभिन्न श्रेणियों के लिए मिले राष्ट्रीय स्तर के दस पुरस्कार

भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन संघ मर्यादित (ट्राइफेड) द्वारा तीन श्रेणियों, न्यूनतम समर्थन मूल्य, वन धन तथा विक्रय एवं विपणन के अंतर्गत राज्यों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ छह श्रेणियों में पूरे देश में अव्वल रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित पुरस्कार समारोह में जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने वनोपजों के प्रसंस्करण कार्य में लगे बस्तर के बकावंड और जगदलपुर के स्वसहायता समूहों के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनकी हौसला अफजाई भी की।

छत्तीसगढ़ में अब समर्थन मूल्य पर 25 लघु वनोपजों की खरीदी ,राज्य शासन ने लिया महत्वपूर्ण फैसला

36गढ़ को लघु वनोपज के विभिन्न श्रेणियों के लिए मिले राष्ट्रीय स्तर के दस पुरस्कार

वन धन पुरस्कार 2020-21 के तहत छत्तीसगढ़ को लघु वनोपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत सर्वाधिक नए वनोपजों (52) को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना में शामिल करने, भारत शासन की राशि से सर्वाधिक मूल्य (180.51 करोड़ रुपए) का लघु वनोपज खरीदने, केंद्र एवं राज्य शासन की राशि से सर्वाधिक मूल्य (1173 करोड़ रुपए) के लघु वनोपज की खरीदी तथा वर्ष 2020-21 तक उपलब्ध कराई गयी राशि (127.09 करोड़ रूपए) की अधिकतम उपयोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार मिला है।

बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक से दूरभाष पर की चर्चा CM बघेल ने

वन धन योजना के तहत मूल्य संवर्धन के लिए अधिकतम उत्पादों (121) के निर्माण तथा मूल्य संवर्धन कर उत्पादों की

अधिकतम बिक्री (4.24 करोड़ रूपए) के लिए भी प्रदेश को पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

इसी श्रेणी में सर्वाधिक सर्वेक्षण पूर्ण करने तथा वन धन विकास केंद्र क्लस्टरों के लिए

सर्वाधिक प्रशिक्षण हेतु छत्तीसगढ़ को तीसरा पुरस्कार मिला है। नव उत्पाद एवं नवाचार

की श्रेणी में राज्य में निर्मित महुआ सेनिटाइजर और ईमली चस्का को पुरस्कत किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक से दूरभाष पर की चर्चा CM बघेल ने

बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक से दूरभाष पर की चर्चा CM बघेल ने

रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना के अंतर्गत निगरानीशुदा बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक कुलदीप नेताम से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने आरक्षक नेताम को साहस के साथ बदमाशों का मुकाबला करने के लिए उनकी बहादुरी की प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाया।

दिव्यांगों के दीपावली को रौनक बना रहा है यू ट्यूबर आरक्षक Shankar Nayak

स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल परीक्षण प्रयोगशाला को NABL से मिली मान्यता

विश्व प्रकृति संरक्षण साप्ताहिक अभियान में ग्रीन केयर सोसायटी का विभिन्न कार्यक्रम

गौरतलब है कि आज रायपुर के गोलबाजार इलाके में निगरानीशुदा दो बदमाशों ने धर-पकड़ के दौरान आरक्षक नेताम को चाकू मारकर घायल कर दिया था। घायल होने के बावजूद नेताम ने बहादुरी और कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए दोनों बदमाशों को अकेले दबोचकर थाना लाया गया। गोलबाजार थाना में इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल परीक्षण प्रयोगशाला को NABL से मिली मान्यता

स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल परीक्षण प्रयोगशाला को NABL से मिली मान्यता

महासमुन्द-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महासमुन्द अंतर्गत संचालित जल परीक्षण प्रयोगशाला महासमुन्द को राष्ट्रीय परीक्षण और अंश शोधन प्रयोगशाला सत्यापन बोर्ड (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एंड कैलिबे्रशन लेबोरेटरीज) मान्यता दी गयी है। कलेक्टर डोमन सिंह को उक्त जानकारी और मान्यता पत्र कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एसएस धकाते ने सौंपा। कलेक्टर ने इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।

अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किए गए-CM चौहान

खाद्य मंत्री ने दुकानों में लगी ई-पास मशीन का किया औचक निरीक्षण

कम पैसे में परिवार चलाना कठिन कार्य,रसोइयों के मानदेय में वृद्धि की जाए-शर्मा

कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि अब जिले के आम नागरिक जल परीक्षण करा सकते है। जिससे जल परिणाम में परिशुद्धता मिलेगी। इस मौकें पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार ठाकुर, उप अभियंता एसएस. लोधी और केमिस्ट अजय कुमार प्रजापति मौजूद थे।

जिला में जल्द स्थापना होगी “हमर लैब” मिली एक करोड़ 12 लाख रूपए की स्वीकृति

कार्यपालन अभियंता धकाते ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि

छत्तीसगढ़ प्रदेश की 10 वाॅ नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एंड

कैलिबे्रशन लेबोरेटरीज (NABL) मान्यता प्राप्त जल परीक्षण प्रयोगशाला है।

यह प्रयोगशाला कार्यालय कलेक्टर के सामने परिवहन कार्यालय के पास संचालित है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

बेमेतरा के एक राईस मिल को ब्लैक लिस्टेड किया खाद्य विभाग ने

राखाद्य विभाग ने 05 राईस मिलों की जांच एक राईस मिल ब्लैक लिस्टेड
saanketik fail foto

बेमेतरा- जिला के एक राईसमिलर द्वारा कस्टम मिलिंग के तहत 472.4 मी.टन चावल जमा नहीं करने के अलावा कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद भी संचालक द्वारा न ही जवाब दिया गया और न ही प्रत्यक्ष सुनवाई का लाभ लिया गया जिसके तहत राईस मिल को ब्लैक लिस्टेड करते हुए कस्टम मिलिंग के कार्य से आगामी दो वर्षों के लिए पृथक किया गया है।

खाद्य अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिले के 5 राईस मिलों की जांच की गई थी, जिसमें चावल जमा की गति धीमी पाई गई। जिनका प्रकरण  कलेक्टर न्यायालय में प्रचलन में है। जिसमें से सिन्हा राईस मिलिंग, सैगोना के द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन कराया जाकर जिला विपणन अधिकारी बेमेतरा से कस्टम मिलिंग कार्य के लिए अनुबंध 4800 मी.टन का किया गया उसके द्वारा 472.4 मी.टन चावल जमा नहीं किया गया। जिसकी जांच 07 जुलाई 2021 को खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई थी जिसमें मिल परिसर में कोई चावल/धान भौतिक रूप से नहीं पाया गया था।

कस्टम मिलिंग के कार्य मे लापरवाही बरतने वाले छह राईस मिलरो को कारण बताओ नोटिस जारी

राखाद्य विभाग ने 05 राईस मिलों की जांच एक राईस मिल ब्लैक लिस्टेड
saanketik fail foto

जिला में जल्द स्थापना होगी “हमर लैब” मिली एक करोड़ 12 लाख रूपए की स्वीकृति

उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मिल के संचालक द्वारा न ही जवाब दिया गया और न ही प्रत्यक्ष सुनवाई का लाभ लिया गया। जो छ.ग. कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिका 6 (1)(2)(3) व 12 का उल्लंघन है, जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय है।

रवि दहिया रजत पदक विजेता पहलवान को राष्ट्रपति व् प्रधानमन्त्री ने दी बधाई

इस कारण छ.ग. कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश-2016 की कंडिका-09 में दिये गये प्रावधानों

में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उनके द्वारा उठाये गये धान के लिए जमा की गई

बैंक गारंटी राशि 1,55,99,900 एवं एफडीआर राशि 80,00,000 को जप्त करते हुए

जितेन्द्र कुमार सिन्हा संचालक, फर्म सिन्हा राईस मिलिंग सैगोना को ब्लैक लिस्टेड

करते हुए कस्टम मिलिंग के कार्य से आगामी दो वर्षों के लिए पृथक किया गया है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

विश्व प्रकृति संरक्षण साप्ताहिक अभियान में ग्रीन केयर सोसायटी का विभिन्न कार्यक्रम

विश्व प्रकृति संरक्षण साप्ताहिक अभियान में ग्रीन केयर सोसायटी का विभिन्न कार्यक्रम

गीदम/दांतेवाड़ा- ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन , बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण, प्रकृति के अवैज्ञानिक एवं अनावश्यक दोहन के कारण आज हमारी प्रकृति असंतुलन में है। विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधे, वनस्पति, जीव जन्तु विलुप्त हो रहे हैं। इन विषयों के मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए प्रकृति संरक्षण हेतु ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया बागबाहरा द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाते हुए “लोगों और धरती केलिए जंगल व आजीविका बनाए रखना” विषय पर एक सप्ताह का कार्यक्रम किया गया है।

जिला में जल्द स्थापना होगी “हमर लैब” मिली एक करोड़ 12 लाख रूपए की स्वीकृति

 

संस्था के अध्यक्ष विश्वनाथ पाणिग्रही एवं डायरेक्टर अमुजुरी बिश्वनाथ ने बताया  कि वर्ष 2021 के लिए ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के पदाधिकारियों व सद्स्यों ने छत्तीसगढ़ में अलग अलग जगह पर “वन से जल, जल से अन्न, अन्न से जीवन” इस तरह आजीविका के लिए जल -जंगल-जमीन का विशुद्ध रूप प्रकृति सरंक्षण जागरुकता अभियान निस्वार्थ सेवा भाव से किया है। पौधारोपण, वृक्ष सेवा व संरक्षण, पशु पक्षी सरंक्षण, प्रकृति सरंक्षण जागरुकता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का भिन्न भिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विश्व पर्यावरण परिषद पीपल रत्न अलंकरण से छत्तीसगढ़ के तीन लोग हुए सम्मानित

विश्व प्रकृति संरक्षण साप्ताहिक अभियान में ग्रीन केयर सोसायटी का विभिन्न कार्यक्रम

इस कड़ी मेंं वर्ल्ड नेचर कंजरवेशन के संदर्भ में सर्व प्रथम प्रतिभा पब्लिक स्कूल पतेरापली बागबाहरा में पूज्य गुरुदेव बाबा स्वेतांबर दास जी महाराज वैद्यनाथ के कर कमलों से प्रथम पौधारोपण अभियान का शुभारंभ कर 250 पौधों का रोपण किया गया। द्वितीय चरण में विश्वनाथ पाणिग्रही ने छिपको की तर्ज पर बक्सवहा मध्य प्रदेश में हीरा खदान के लिए काटे जाने वाले 250000 प्राकृतिक वृक्षों को न काटने की अपील की। तृतीय चरण में अमुजूरी बिश्वनाथ ने जावंगा दंतेवाड़ा में पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।

‘खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम अब होगा ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’-PM मोदी

कार्यक्रम के चौथे चरण में पंडित भागीरथी दुबे ने गौमाता की सुरक्षा की दृष्टि से गायों के गले में ग्रीन केयर का रेडियम पट्टी पहनाया, साथ ही चार पानी की व्यवस्था के साथ गौमाता के सेवा एवं संवर्धन के लिए सड़कों में वृक्षों पर पोस्टर लगाए। कार्यक्रम के पंचम व छठा चरण में वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं विलुप्त हो रहे पौधा वनस्पति के लिए जनजागरण के उद्देश्य में छात्रों ने चित्रकाला प्रतियोगिता में शामिल हुए।

जिला में जल्द स्थापना होगी “हमर लैब” मिली एक करोड़ 12 लाख रूपए की स्वीकृति

सातवा चारण में पौधारोपण की तकनीकी विधि का वीडियो जारी कर जागरुकता

करते हुए एक सप्ताह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य

ईश्वरी प्रसाद नायक, कुणाल सिंह सेनापति, रुद्र विजय उदगिरवार, अजय सोढ़ी,

डॉ विकाश अग्रवाल, विष्णु महामंद, प्रवीण खरे, टिकेश्वर मिश्रा शामिल हुए।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

रवि दहिया रजत पदक विजेता पहलवान को राष्ट्रपति व् प्रधानमन्त्री ने दी बधाई

रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया को राष्ट्रपति व् प्रधानमन्त्री ने दी बधाई

दिल्ली-पहलवान रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा वर्ग में पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में रूस के दो बार के विश्व चैंपियन जावुर युगुएव से 4-7 से हारने के बाद टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता है। इस प्रकार 23 वर्षीय खिलाड़ी ओलंपिक में कुश्ती में पहलवान सुशील कुमार के बाद रजत पदक जीतने वाले भारत के दूसरे पुरुष पहलवान बन गए हैं। यह टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू, पी वी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन और पुरुष हॉकी टीम द्वारा जीते गए पदकों के बाद भारत का पांचवां पदक है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और देश भर के लोगों ने रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया को बधाई दी है।

रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया को राष्ट्रपति व् प्रधानमन्त्री ने दी बधाई

राष्ट्रपति ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर पहलवान रवि कुमार दहिया को ट्वीट किया, “टोक्यो 2020 में कुश्ती का रजत पदक जीतने के लिए रवि दहिया पर देश को गर्व है। आपने खासे मुश्किल हालात से मुकाबलों में वापसी की और जीत हासिल की। एक असली चैंपियन की तरह, आपने अपनी आंतरिक शक्ति का भी प्रदर्शन किया। शानदार जीत और भारत को गौरवान्वित करने के लिए बधाई।

हॉकी टीम के विवेक सागर व् नीलकांता शर्मा को एक एक करोड़ रुपए का मिलेगा ईनाम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलवान रवि कुमार को बधाई दी और ट्वीट किया रवि कुमार दहिया असाधारण पहलवान हैं! उनकी संघर्ष की भावना और दृढ़ता शानदार है।

टोक्यो 2020 में रजत पदक जीतने के लिए उनको बधाई।

भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवान रवि कुमार दहिया को बधाई दी

और ट्वीट किया, भारत की जीत हुई! आपने कर दिखाया! आपके जोशीले प्रदर्शन पर हर भारतीय को गर्व है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

‘खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम अब होगा ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’-PM मोदी

‘खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम अब होगा ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’-PM मोदी

दिल्ली-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उन्हें देश भर के नागरिकों से ‘खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए अनगिनत अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए ‘खेल रत्न पुरस्कार’ को अब से ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ कहा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मेजर ध्यानचंद भारत के उन अग्रणी खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने भारत के सम्मान और गौरव को नए शिखर पर पहुंचा दिया था। अत: यह बिल्‍कुल उचित है कि हमारे देश का सर्वोच्च खेल सम्मान उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा।

हॉकी टीम के विवेक सागर व् नीलकांता शर्मा को एक एक करोड़ रुपए का मिलेगा ईनाम

‘खेल रत्न पुरस्कार’ का नाम अब होगा ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’-PM मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने अन्य ट्वीट्स में कहा है कि ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं। विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।

विशेष पूजा-आरती किया रामभक्तों ने,श्रीराम के मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरा होने पर

देश को गर्वित कर देने वाले पलों के बीच अनेक देशवासियों का ये आग्रह भी सामने आया है

कि खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित किया जाए।

लोगों की भावनाओं को देखते हुए, इसका नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किया जा रहा है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

जिला में जल्द स्थापना होगी “हमर लैब” मिली एक करोड़ 12 लाख रूपए की स्वीकृति

कोविड-19 से मृत 231 प्रकरणों के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत
fail foto

महासमुन्द- महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला के पाॅचों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हमर लैब बनाने के लिए कुल एक करोड़ 12 लाख रूपए की राशि स्वीकृति दी गई है। इस राशि से हमर लैब की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरतमंद मरीजों को खून, यूरीन, बलगम सहित अन्य प्रकार की जाॅच की सुविधा मिलेगी। हमर लैब खुल जाने से जरूरतमंद मरीजों को टेस्ट कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा

खाद्य मंत्री ने दुकानों में लगी ई-पास मशीन का किया औचक निरीक्षण

छत्तीसगढ़ में लोगों के अच्छी सेेहत के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्राथमिकताओं में से एक है। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। जिले के सभी पाँचो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) सरायपाली, बसना, पिथौरा, बागबाहरा और तुमगाॅव में लैबों का उन्नयन किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने हमर लैब के लिए एक करोड़ 12 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इस राशि से लैबों के लिए अतिरिक्त कक्ष, आधुनकि जाॅच उपकरण के साथ अन्य सामग्री क्रय की जाएगी।

8 करोड़ 38 लाख की लागत से दो जगहों पर बनेगा पुल, मिली पुल निर्माण की स्वीकृति

जिले के सीएससी में मरीजों के गम्भीर बीमारी के लिए आधुनिक लैब की जरूरत महसूस की जाती रही है। जिले के विधायक विनोद चंद्राकर, महासमुंद, द्वारिकाधीश यादव, खल्लारी, देवेन्द्र बहादुर सिंह बसना

और किस्मत लाल नंद सरायपाली द्वारा जिले के पाॅचों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों

पर हमर लैब स्थापित करने की माॅग शासन से की थी। सरकार द्वारा उनकी

माँग जरूरत को देखते हुए लैब बनाने की सहमति प्रदान की गई हैं।

इसके लिए विधायकों द्वारा अपनी-अपनी विधायक निधि से राशि भी स्वीकृत कर दी है।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

विशेष पूजा-आरती किया रामभक्तों ने,श्रीराम के मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरा होने पर

विशेष पूजा-आरती किया रामभक्तों ने,श्रीराम के मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरा होने पर

महासमुंद- करोड़ों भारतवासियों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण के भूमिपूजन के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय गांधी चौक स्थित श्री राम मंदिर में रामभक्तों के द्वारा विशेष पूजा आरती एवं दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में एक वर्ष पूर्व 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में ऐतिहासिक राममंदिर निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया था ।

संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर ने की सीएम से चर्चा, समय बढ़ाने का दिया आश्वासन

राम मंदिर महासमुन्द में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामभक्तों राममन्दिर सेवा कार्य से जुड़े नरेश नायक ने जानकारी देते हुए बताया कहा कि हिंदुस्तानियों के धार्मिक आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए की गई वर्षों की प्रतिक्षा थी हम सबके आराध्य श्रीराम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुए पीएम ने भूमिपूजन कर भारतवासियों को अनमोल सौगात दिया है । प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के सालगिरह के अवसर पर उपस्थीत श्रद्धालुओं और मंदिर निर्माण सेवा कार्य से जुड़े युवा कार्यकर्ताओ ने हर्षोल्लास से जय जय श्रीराम के जयघोष से मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण निर्मित कर दिया ।

एक लाख रुपए का दान श्रीराम जानकी मंदिर के लिए देने वृद्ध महिला का किया सम्मान

विशेष पूजा-आरती किया रामभक्तों ने,श्रीराम के मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरा होने पर

कम पैसे में परिवार चलाना कठिन कार्य,रसोइयों के मानदेय में वृद्धि की जाए-शर्मा

इस कार्यक्रम पर प्रमुख रूप से मंदिर के पुजारी बलराम दास,घनश्याम सोनी , तुलसीदास, अनूप उपासे, प्रशांत श्रीवास्तव, उत्तम वर्मा, खगेन्द्र तारक, गोपी कर्नोजे, नरेश नायक ,हर्ष चंद्राकर,शोभा शर्मा ,गुरुबच्चन सिंग, दानेश्वर सिन्हा,

चेतन ठाकुर, राकेश यादव, आशुतोष साहू, रामेश्वर पांडे, गिरीश सोनी

धनेंद्र चंद्राकर दादू देवांगन हिमांशु तिवारी पंकज चंद्राकर, प्रिंस चक्रधारी,

सुमन शंद्रे ,कान्हा मौसम साहू, प्रधान, नीतीश चंद्राकर, कुणाल साहू,

दीपक साहू,निखिल शाह बब्बू सेन, रुपेश यादव, पंकज साहू ,

अंकित टंडन, विकास सोनवानी , इत्यादि युवा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/

 

खाद्य मंत्री ने दुकानों में लगी ई-पास मशीन का किया औचक निरीक्षण

खाद्य मंत्री ने दुकानों में लगी ई-पास मशीन का किया औचक निरीक्षण

रायपुर-छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने आज रायपुर के पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा उचित मूल्य की दुकान तथा अपना गार्डन के पास अम्लीडीह स्थित उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। खाद्य मंत्री ने इस दौरान दुकान संचालकों में हितग्राहियों को अच्छी गुणवत्ता की राशन सामग्री प्रदान करने के निर्देश दिये।

हॉकी टीम के विवेक सागर व् नीलकांता शर्मा को एक एक करोड़ रुपए का मिलेगा ईनाम

मंत्री अमरजीत भगत आज विशेष तौर पर वन नेशन वन राशन कार्ड के क्रियान्वयन हेतु दुकानों में लगाई गई इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का जायजा लेने निकले थे। उन्होंने उपरोक्त दुकानों में इन्स्टॉल की गई ई-पॉज़(इलेक्ट्रॉनिक पॉइन्ट ऑफ सेल) मशीन की जांच की। यह मशीन ट्रायल के तौर पर धमतरी और रायपुर की उचित मूल्य की दुकानों में लगाई गई हैं।
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पहले चरण में शहरी क्षेत्रों में मशीनें लगाने के बाद दूसरे चरण में जल्दी ही यह मशीनें ग्रामीण क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों में लगाई जाएँगी।

खाद्य मंत्री पहुंचे हाथी प्रभावितों के बीच,समस्याएं सुन कर मदद का दिलाया भरोसा

खाद्य मंत्री ने दुकानों में लगी ई-पास मशीन का किया औचक निरीक्षण

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। पहले चरण में इसकी शुरूआत नगरीय क्षेत्रों में हो रही है। इसी के तहत रायपुर और धमतरी की दुकानों में ई-पॉज़ मशीनें लगाई गई हैं। इसका नतीजा कैसा है, यह मशीन क्या परिणाम दे रही हैं, यह देखने हम गए थे। नतीजे संतोषप्रद हैं।

समिति प्रबंधक सहित संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए खाद्य मंत्री ने

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि वे पूरे प्रदेश में

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना आरंभ करने वाले हैं।

इससे छत्तीसगढ़ के हितग्राही जब अन्य प्रदेशों में जाएँगे तो उन्हें राशन

प्राप्त करने में आसानी होगी। इस दौरान मंत्री श्री अमरजीत भगत के

साथ खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा, मार्कफेड की एमडी किरण कौशल

सहित जिले के खाद्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/