महासमुंद-धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज के प्राकट्य दिवस के अवसर पर गंज पारा स्थित शिव मंदिर में उपस्थित धर्मप्रेमियों द्वारा पंचोपचार से भगवान की पूजा की गई। आद्य शंकराचार्य भगवान करपात्री महाराज व् पूज्य गुरुदेव शंकराचार्य महाराज की पूजा पंडित राकेश तिवारी द्वारा की गई।
इस अवसर पर स्वामी करपात्री महाराज की जीवनी उनके द्वारा रचे गए ग्रंथो व् गो रक्षा हेतु किए गए संघर्षो का स्मरण किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ शिव पंचाक्षर स्रोत का पाठ कर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर प्रमोद तिवारी, देवीचंद राठी, संदीप दीवान, संजय गिरी, दीपक तिवारी, सुशील शर्मा, डॉ मंजू शर्मा, शोभा दीवान, दिलीप जैन, प्रभा पंडा, राकेश तिवारी, शुभ दीवान ,सिध्द दीवान व् धर्म प्रेमी उपस्थित थे ।
महासमुंद- जिले में खरीफ फसल की गिरदावरी का काम तेजी से चल रहा है। राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगातार खेतों में जाकर सर्वे किया जा रहा है। वहीं रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कलेक्टर डोमन सिंह आज रैंडमली निरीक्षण करने स्वयं खेतों में पहुँचें। उन्होंने महासमुंद के तीन गाँव मचेवा, परसट्ठी और बम्हनी में चल रहे गिरदावरी कार्य की जमीनी हकीकत का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कहा कि समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रकबे के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाता है। इसके लिए वास्तविक कृषक, उनके सही रकबे एवं उसमें लगाई गई फसल का सत्यापन होना अत्यंत आवश्यक है। जिले में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां धान के अतिरिक्त अन्य फसलों का वृहद् क्षेत्र में उत्पादन किया जाता है। अतः अभियान के रूप में त्रुटिरहित गिरदावरी किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने मौकें पर निर्देश किया कि धान की फसल की रकबे के साथ पड़ती भूमि के रकबा का चिन्हांकन किया जाए। उन्होंने खसरा, नक्शा और समिति के पत्रक का अवलोकन किया। इस मौकें पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) भागवत प्रसाद जायसवाल, तहसीलदार प्रेमूलाल साहू साथ थे।
कलेक्टर ने किसान से भी खेती किसानी के संबंध में बातचीत की,उनका कुशलक्षेम पूछा।किसानों की भूमि और खरीफ फसलों के आंकलन के लिए राजस्व विभाग द्वारा 1 अगस्त से गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करा रहा है। महासमुन्द जिले में एक अगस्त से गिरदावरी कार्य शुरू हो गया है, जिसे 30 सितम्बर तक गिरदावरी कार्य पूर्ण कर खसरा एवं भुईया साॅफ्टवेयर में प्रविष्टि पूरी करना है।
भोपाल-अब इंदौर और जबलपुर में जल्दी ही सीपेट सेंटर की स्थापना होगी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बुधवार को दिल्ली प्रवास पर केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मड़ाविया से भेंट कर प्रदेश में भोपाल की भांति इन्दौर एवं जबलपुर में सीपेट सेंटर की स्थापना के लिए आग्रह किया।
प्रौद्योगिकी मंत्री सखलेचा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री मड़ाविया से सकारात्मक और सार्थक चर्चा रही। उन्होंने इंदौर एवं जबलपुर में नवीन सीपेट सेंटर की स्थापना की स्वीकृति की सहमति दी है। मंत्री सखलेचा, केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री, नारायण राणे से भी भेंट करेंगे। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों द्वारा एमएसएमई को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए प्रदेश के एमएसएमई विभाग को नोडल एजेन्सी बनाने का अनुरोध करेगें।
महामसुंद-संसदीय सचिव व विधायक विनोद चंद्राकर ने क्षेत्र के गांवों में प्रत्येक घरों में साफ पानी सुलभ कराने की जल जीवन मिशन की महती योजना के क्रियान्वयन को लेकर आज बुधवार को पीएचई विभाग के अफसरों से चर्चा की। इस दौरान संसदीय सचिव ने कार्य की गुणवत्ता के लिए बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं ताकि सभी को स्वच्छ पानी की निरंतर उपलब्धता मिल सके।
बुधवार को संसदीय सचिव ने पीएचई विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इस योजना के तहत पहले चरण में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान एसडीओ मनोज ठाकुर व सब इंजीनियर एसएस लोधी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पटेवा, बावनकेरा, बरोंडाबाजार, चिरको, लाफिनखुर्द, बम्हनी, कनेकेरा, शेर, साराडीह, बोरियाझर, मुढ़ेना, नवागांव, बरेकेलकला, छिलपावन, बेलसोंडा व लभराखुर्द में इस योजना योजना के तहत काम शुरू कर दिया गया है।
दर्रीपाली, कुरूभाठा, भावा, तुरेंगा, पथर्री, चितमखार, डूमरपाली, चौकबेड़ा, टुरीडीह, ढांक, बंबूरडीह, बरभाठा, छिंदौली, खैरा, कोलपदर, कौंदकेरा, खरोरा, रूमेकेल, रायतुम, लखनपुर, बेमचा व कौंवाझर के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिली है और कार्यादेश शेष है। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत चिंगरौद, बोडरा, भटगांव, केशवा, भलेसर, रायमुड़ा, ग्राम पंचायत भटगांव के ग्राम सराईपाली, तेलीबांधा, ठुमसा, जामपाली, झालखम्हरिया व धनसुली में प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली है।
रायपुर-शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही और अनियमितता बरतने पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सिमगा तहसील के पटवारी कोमल चंद कोसले और प्रभारी नायब तहसीलदार ममता ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील सिमगा के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 31 आमाकोनी के हल्का पटवारी कोमल चंद कोसले जो पटवारी हल्का नंबर 27 जांगड़ा के अतिरिक्त प्रभार में हैं। उनके द्वारा एक नामंतरण प्रकरण को निराकृत करने के लिए 8 हजार रूपए की मांग की गई, जिसमें से 5 हजार रूपए प्रभारी तहसीलदार सिमगा ममता ठाकुर को देने के संबंधी एक वीडियो वायरल होने के कारण प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
नायब तहसीलदार ममता ठाकुर को संभागायुक्त रायपुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय बलौदाबाजार निर्धारित किया है।
इसी तरह से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिमगा द्वारा निलंबन आदेश
जारी कर पटवारी कोमल चंद कोसले को निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसील
कार्यालय सिमगा नियत किया है। निलंबन अवधि में नायब तहसीलदार
ममता ठाकुर और पटवारी कोमल चंद कोसले को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते देय होंगे।
रायपुर-प्रदेश में रासायनिक उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशक औषधि की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार दबिश देकर बीज, खाद और कीटनाशक औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है।
खरीफ सीजन 2021 में अब तक राज्य में बीज के 34 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 65 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। कीटनाशक औषधि का भी 67 विश्लेषित नमूनों में से एक नमूना अमानक पाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा कार्यवाही की जारही है ।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन 2021 में बीज के अब तक 2188 नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 2149 नमूनों का विश्लेषित किए जा चुके हैं, जबकि 39 नमूनों की जांच जारी है। उक्त नमूनों में 2115 नमूने मानक स्तर के तथा 34 नमूने अमानक पाए गए है। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 1962 नमूने विभिन्न संस्थानों से लिए गए हैं।
इसमें से 1643 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 319 नमूनों की जांच जारी है। रासायनिक उर्वरकों के विश्लेषित सैम्पल में से 1578 मानक स्तर के तथा 65 अमानक पाए गए हैं। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के
साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
कृषि विभाग की टीम कीटनाशक औषधियों के गुणवत्ता की भी जांच कर रही है।
जांच पड़ताल टीम ने अब तक कुल 163 सेम्पल विभिन्न फर्मों से लिए गए हैं,
महासमुन्द- वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू को आगामी चार सितंबर को पत्रकारश्री की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास की ओर से यह सम्मान दिया जा रहा है। पीजी कॉलेज महासमुन्द हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनुसूया अग्रवाल ने बताया कि पूरे भारत भर के 21 प्रविष्टियों में से छत्तीसगढ़ से आनंदराम का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। हिन्दी पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया जाता है। यह महासमुन्द जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव की बात है। राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के किसी पत्रकार को यह सम्मान दिया जा रहा है। आनंदराम साहू वर्तमान में प्रेस क्लब महासमुन्द के निर्वाचित अध्यक्ष भी हैं।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार सम्मान समारोह हिंदुस्तानी एकेडमी, सिविल लाइंस प्रयागराज, इलाहाबाद (उ प्र) में 4 सितंबर 2021 को आयोजित है। चार से पांच सितम्बर तक प्रयागराज में सत्रहवें साहित्य मेला का आयोजन हो रहा है। जिसमें अनेक पुस्तकों का विमोचन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
समारोह में प्रमुख वक्ता के रूप में महासमुन्द की ख्यातिप्राप्त हिन्दी साहित्यकार डॉ अनुसूया अग्रवाल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उनकी ओर से ही विभिन्न विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वालों की प्रविष्टि भेजी गई थी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विद्वतजनों की कमेटी ने पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आनंद राम का चयन ‘पत्रकारश्री’ उपाधि के लिए किया है।
गौरतलब है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार के उपक्रम-प्रसार भारती के अधीन वर्ष 2007 से अब तक (15 वर्ष) आकाशवाणी रायपुर के महासमुन्द जिला प्रतिनिधि के रूप आनंदराम पत्रकारिता धर्म का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। 22 वर्षों तक प्रदेश के प्रमुख अखबारों में नियमित सेवाएं दी है आनंदराम साहू, वर्ष 2018 से अब तक निरंतर दूसरी बार प्रेस क्लब महासमुन्द के अध्यक्ष हैं। वे दूसरा कार्यकाल में भारी बहुमत से निर्वाचित हुए हैं।
पत्रकार संगठन के साथ ही पत्रकारों के हित में दायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। वर्ष 2019 से अब तक रायपुर संभाग स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के मनोनीत सदस्य हैं।( छत्तीसगढ़ सरकार की राजपत्रित कमेटी, जो संभाग में कार्यरत वर्किंग जर्नलिस्ट को अधिमान्यता प्रदान करती है।) इसमें जनसंपर्क संचालनालय द्वारा मनोनीत किए जाने पर पत्रकारों का निरंतर हितवर्धन की दिशा में काम कर रहे हैं।
रायपुर-मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म देने के लिए दिया धन्यवाद अमेरिका के शिकागो में इंडियन कम्युनिटी आउटरीच ICO के तत्वावधान में आयोजित भारत दिवस परेड 2021 में नाचा NACHA-North America Chhattisgarh Association ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए मिनी रायपुर की झांकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया। झांकी में राष्ट्रध्वज तिरंगे के साथ ’छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ और ‘भारत माता की जय’ की गूंज नेे सात समुंदर पार छत्तीसगढ़ को जीवन्त बना दिया।
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म देने के लिए नाचा को धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की झांकी अमेरिका में देख के मन गर्व से भर उठा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले के जाने के लिए नाचा शिकागो चैप्टर के कार्यकारी सदस्यों दीपाली सरावगी, तिजेंद्र साहू, सोनू जोशी, शशि साहू, नमिता कैस्था, शंकर फतवानी, गीता खेतपाल, अभिजीत जोशी, गणेश कर को धन्यवाद दिया है।
झांकी में प्रतीक के रूप में बनाए गए घड़ी चौक और आई लव रायपुर थीम ने मानो छत्तीसगढ़ और शिकागो की दूरियों को मिटा दिया। नाचा की सदस्य महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा और छत्तीसगढ़िया गहने गले मे कटली मोहर, कान में खुटी, हाथ और भुजा में नागमोरी बहुटा, पहुंची और कलाई में आईठी, चुरि, माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करते हुए अपनी संस्कृति को सहेजने का सन्देश पूरी दुनिया को दिया।
गौरतलब है कि शिकागो में भारतीय समुदाय द्वारा अपने अपने राज्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अलग-अलग राज्यों की झाकियां आकर्षण का केंद्र बिंदू थी। भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेरिका से भारत की अमूल्य संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाया जा रहा है ।
रायपुर-प्रदेश में 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राऊण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय में एवं उपाध्यक्ष मनोज सिंह मण्डावी कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद में, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव कबीरधाम में, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे रायगढ़ में, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर दुर्ग में, स्कूल शिक्षा तथा अनुसूचित जाति तथा आदिम जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा में, उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर में, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया सरगुजा में, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव में ध्वजारोहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश पटेल बलौदाबाजार-भाटापारा में, राजस्व एवं वाणिज्यिक कर मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर में तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली में, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया कांकेर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के पश्चात मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
इसी प्रकार संसदीय सचिव यू.डी. मिंज बलरामपुर में, विकास उपाध्याय बेमेतरा में, रेखचंद जैन सुकमा में, इन्द्रशाह मंडावी दंतेवाड़ा में, विनोद चन्द्राकर धमतरी में, चिन्तामणि महाराज जशपुर में, द्वारिकाधीश यादव गरियाबंद में, शिशुपाल सोरी बीजापुर में, पारसनाथ राजवाड़े गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, शकुंतला साहू सूरजपुर में,
गुरूदयाल सिंह बंजारे नारायणपुर में, डॉ. रश्मि आशीष सिंह बालोद में
एवं चन्द्रदेव प्रसाद राय जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में
आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने के
बाद मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
दिल्ली-केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज अशोका होटल, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में टोक्यो ओलंपिक में सात पदक विजेताओं – नीरज चोपड़ा, रवि कुमार दहिया, मीराबाई चानू, पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया, लवलीना बोरगोहेन और पुरुषों की राष्ट्रीय हॉकी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर पदक विजेताओं को सम्मानित करने वालों में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू; युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक; खेल-सचिव रवि मित्तल और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान शामिल थे।
स्वर्ण पदक विजेता नीरज; रजत पदक विजेता रवि; कांस्य पदक विजेता बजरंग, लवलीना और मनप्रीत कल रात टोक्यो, 2020 के समापन समारोह में शामिल होकर आज भारत लौटे। भव्य अभिनंदन के दौरान अन्य पदक विजेता मीराबाई और सिंधु भी कार्यक्रम में शामिल हुईं।
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक, 2020 में भारत ने कई मुकाम पहली बार हासिल किए हैं। ओलंपिक में टीम इंडिया की सफलता इस बात का प्रतिबिंब है कि कैसे न्यू इंडिया दुनिया में- यहां तक कि खेल में भी एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभरने की इच्छा और आकांक्षा रखता है।
ओलंपिक खेलों ने हमें दिखाया है कि आत्म-अनुशासन और समर्पण से हम चैंपियन बन सकते हैं। टीम इंडिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और हमें प्रेरित किया, जबकि देशवासियों ने खुशी मनाई और उत्सव मनाया। वास्तव में खेलों में लोगों को एक सूत्र में बांधने की शक्ति होती है, क्योंकि हमारे एथलीट गांवों और शहरों, देश के उत्तर से दक्षिण तथा पूर्व से पश्चिम भाग से आते हैं। उनकी यात्रा सहनीयता और खेल उत्कृष्टता की एक अविश्वसनीय कहानी है।
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला नाविक नेत्रा कुमानन भी थीं, ओलंपिक में जगह बनाने वाली भारत की पहली भारतीय तलवारबाज़- भवानी देवी, घुड़सवारी स्पर्धा में एक भारतीय फ़वाद मिर्ज़ा द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया गया, नौकायन से जुड़े भारतीय खिलाड़ियों द्वारा अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, अदिति अशोक द्वारा गोल्फ में किसी भारतीय द्वारा सर्वोच्च स्थान हासिल करना और अविनाश साबले द्वारा पैदल चाल स्पर्धा में एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।
भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कई ‘नयी’उपलब्धियां हासिल कीं, जिनकी शुरुआत नीरज चोपड़ा से हुई। नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंकने के साथ एथलेटिक्स में भारत के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। यह न केवल ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वतंत्र भारत का पहला स्वर्ण है, बल्कि एथलेटिक्स में किसी भारतीय द्वारा जीता गया अब तक का एकमात्र पदक भी है।
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी बनीं। उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक जीता था और टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक अपने नाम किया। मीराबाई चानू, कर्णम मल्लेश्वरी के बाद देश की दूसरी भारोत्तोलन पदक विजेता और रजत पदक जीतने वाली पहली भारोत्तोलक बनीं।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मॉस्को ओलंपिक 1980 में अपने स्वर्ण पदक के बाद ओलंपिक में हॉकी में अपना पहला पदक जीता, जबकि भारत की महिला हॉकी टीम ने भी पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टोक्यो ओलंपिक में भारत के रिकॉर्ड 128 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और इस बार भारत ने किसी भी ओलंपिक से ज्यादा पदक जीते। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य के साथ रिकॉर्ड सात पदक जीते।
रवि कुमार दहिया ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले देश के दूसरे पहलवान बने, जबकि लवलीना बोरगोहेन महान मुक्केबाज मैरी कॉम के बाद मुक्केबाजी में दूसरी महिला ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और ओलंपिक पदक जीतने वाली अब तक की तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन गईं। इस बार के ओलंपिक खेलों में भारत की नयी उपलब्धियां भवानी देवी, नेत्रा कुमानन और अदिति अशोक से भी संबंधित थीं।