Home Blog Page 18

श्रावण शिवरात्रि पर हुआ महारुद्राभिषेक, श्रद्धालुगण हुए शामिल

श्रावण शिवरात्रि पर हुआ महारुद्राभिषेक, श्रद्धालुगण हुए शामिल

महासमुंद। शुक्रवार को श्रावण मास की शिवरात्रि पर विशाल मेगा मार्ट विधायक कार्यालय के पीछे चल रहे एक माह का महारुद्राभिषेक व हवन पूजन कार्यक्रम में श्रद्धालु गण विशेष पूजन में शामिल हुए।

शिवरात्रि के संबंध में महारुद्राभिषेक हवन पूजन के मुख्य पुरोहित पंडित जवाहर महाराज ने बताया कि श्रावण मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि कहते हैं। यह तिथि भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन शिव जी की पूजा करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि सावन शिवरात्रि पर महादेव की पूजा के साथ-साथ शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं, इसके साथ ही सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

बता दें कि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा परिवार द्वारा श्रावण मास में लगातार 9 वर्षों से कराए जा रहे एक माह का महारुद्राभिषेक व हवन पूजन कार्यक्रम में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। शुक्रवार को श्रावण मास शिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इस बार श्रावण शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनने के कारण विशेष फलदायी रहा।

सुबह पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ वेदी पूजन किया गया। पश्चात् महामृतुंज्य जाप के साथ महारुद्राभिषेक किया गया। इस दौरन नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालु पूजन स्थल पहुंचे थे। इसके बाद महादेव की आरती के साथ पूजन का समापन हुआ। शाम में प्रतिदिन की तरह यज्ञ अनुष्ठान किया गया। पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति दी। फिर आरती के साथ हवन पूजन का समापन हुआ।

सोमवार को रुद्राक्ष वितरण

इस श्रावण सोमवार को महारुद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम में रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। बीते सोमवार को भी पूजन के बाद रुद्राक्ष का वितरण किया गया था। इसके बाद 12 अगस्त और 19 अगस्त को रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने क्षेत्रवासियों को नियमित पूजन में सम्मिलित होने की अपील की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

घरेलु गैस कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग, खाद्य विभाग ने की कार्यवाही 12 गैस सिलेंडर जप्त

खाद्य विभाग ने की कार्यवाही घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग पर 
file foto

बलौदाबाजार:- घरेलु गैस कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग के पर खाद्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए भाटापारा में 12 नग गैस सिलेंडर जप्त किया है ।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में खाद्य विभाग़ द्वारा घरेलु गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला के नेतृत्व में भाटापारा नगर के विभिन्न होटलों एवं भोजनालयों में दबिश देकर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए 12 नग घरेलु गैस सिलेंडर विभिन्न प्रतिष्ठानों से जप्त किया गया।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि भाटापारा बस स्टैंड स्थित दादाभाई बिरयानी सेंटर से 03 नग बिलासपुर बिरयानी बस स्टैंड भाटापारा से 01 नग , शिफा बिरयानी से 01 नग लेटेस्ट बिरयानी सेंटर से 01 नग व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए ।रमन चमन होटल से 01 नग, हर्षद रेस्टोरेंट से 03 नग, सिंह होटल से 02 नग व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए उक्त सभी सिलेंडरों को जप्त कर बजरंग एच पी गैस एजेंसी भाटापारा को सुपुर्द किया गया जिसे द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस(प्रदाय वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानो के उल्लंघन करने पर उक्त 14 भरे हुए घरेलू गैस (14.2 Kg) को जप्त कर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि घरेलु गैस कनेक्शन की व्यवसायिक उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

घरेलु गैस का व्यवसायिक उपयोग, खाद्य विभाग ने की कार्यवाही 12सिलेंडर जप्त

अरहर दाल एवं मिर्ची पाउडर में मिली मिलावट

अरहर दाल एवं मिर्ची पाउडर में मिली मिलावट

बलौदाबाजार:-अमानक अरहर दाल एवं मिर्ची पाउडर पर जिले के दो दुकानदारों को कुल 40 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जुनवानी स्थित राजेश दाल भंडार में टीम द्वारा 19 जुलाई 2022 को निरीक्षण के दाैरान दाल के सैंपल लिया गया था।

उक्त सैंपल को जांच हेतु रायपुर स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमे सैंपल अमानक पाया गया। जिस पर दुकान के प्रोपाइटर वेदराम बंजारे पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह बलौदाबाजार नगर में स्थित कमलेश किराना स्टोर में टीम द्वारा 19 जुलाई 2022 को ही लूज मिर्ची पाउडर का सैंपल लिया गया था।

सैंपल को जांच के लिए रायपुर स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमे सैंपल अमानक पाया गया। जिस पर दुकान के प्रोपाइटर सागर साहू पर 15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उक्त दोनो कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत की गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

14 पशु की मौत पर लापरवाही 4 व्यक्ति के खिलाफ FIRदर्ज

14 पशु की मौत पर लापरवाही 4 व्यक्ति के खिलाफ FIRदर्ज

बलौदाबाजार:- ग्राम पंचायत मरदा के निजी समिति द्वारा बनाए बाड़े में हुई 14 पशु की मौत पर लापरवाही बरतने के चलते 4 व्यक्ति के खिलाफ एफआरआई दर्ज कर चारो को हिरासत में लिया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के तहसील लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़ा के अंदर 14 पशु मृत हालत में मिले जिसमें 10 बछड़ा एवं 04 गाय शामिल हैं। जिसकी पुष्टि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में बनी जांच दल ने की है।

जांच दल ने बताया की आज 2 अगस्त को प्रातः सूचना मिली की थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मरदा एक बाड़ा मकान में कुछ मवेशी मृत हो गए हैं। जिससे तेज दुर्गंध आ रही है। उक्त सूचना पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम घटनास्थल ग्राम मरदा पहुंचा। घटनास्थल के एक कमरे में मवेशी मृत हालत में थे,जिसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी। सांथ ही मवेशियों के दो-तीन दिन पहले मृत होने की संभावना जताई गई।

निजी समिति बनाया गया था मकान

घटना के संबंध में ग्रामवासियों से पूछताछ पर पाया गया कि ग्राम में फसलों की सुरक्षा हेतु घुमंतू मवेशियों को रखने के लिए एक मकान को चिन्हित किया गया था। जिसमें घुमंतू मवेशियों को पकड़कर रखा जाता था तथा इनकी देखरेख हेतु ग्राम स्तर पर ही एक निजी समिति बनाया गया था। मकान में तीन कमरे थे। जिसमें से तीसरे कमरे में मृत मवेशियों के शव पाए गए हैं।

14 पशु की मौत पर लापरवाही 4 व्यक्ति के खिलाफ FIRदर्ज

ग्रामीणों के बताएं अनुसार तीसरे कमरे में बदबू आने पर कमरे का सिटकनी खोलने पर गायों के मृत होने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त प्रकरण में ग्राम मरदा में घुमंतु मवेशियों को पकड़ने एवं उसकी देखरेख के लिए बनाए गए किसान समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के विरुद्ध थाना लवन में धारा- पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 ज,झ एवं छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण नियम 2014 की धारा 09 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना क्रम में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के संबंध में 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिनके विरुद्ध विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों में नाम सुशील कुमार साहू (50) तेरस राम साहू (60),लक्ष्मी प्रसाद यादव (54) वर्ष,राकेश कुमार जांगडे(49)शामिल है। चारो ग्राम मरदा के ही निवासी है। चारो के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगे है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

जिले में चालू मानसून के दौरान अब तक 465.7 मिलीमीटर हुई औसत वर्षा

चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में

जिले में अब तक 465.7 मिलीमीटर औसत वर्षा

सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में 560.4 मिलीमीटर

महासमुंद:-जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 465.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 560.4 मिलीमीटर, बसना में 553.2 मिलीमीटर, महासमुंद में 508.3 मिलीमीटर, बागबाहरा में 440.7 मिलीमीटर, सरायपाली में 406.9 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 325.1 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।

जिले में चालू मानसून के दौरान आज 02 अगस्त को 13.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 28.8 मिलीमीटर, बसना में 21.4 मिलीमीटर, बागबाहरा में 10.6 मिलीमीटर, सरायपाली में 8.1 मिलीमीटर, महासमुंद में 7.0 एवं कोमाखान तहसील में 2.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

आपदा प्रबंधनके लिए डॉयल 1070 पर सहायता उपलब्ध

महासमुंद:- प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जन समुदाय को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा सी-डेक, तिरूवनंतपुरम् एवं राज्य सरकार के सहयोग से ईआरएसएस (आपदा प्रबंधन आपातकालीन नम्बर) संचालित किया जा रहा है।

जिले में चालू मानसून के दौरान अब तक 465.7 मिलीमीटर हुई औसत वर्षा

इस सेवा के माध्यम से जन समुदाय बाढ़, अग्नि दुर्घटना, आकाशीय बिजली दुर्घटना, सर्पदंश, ओलावृष्टि, भूकम्प आदि में सहायता हेतु डॉयल 1070 पर सम्पर्क कर सकता है। शासन द्वारा इसके प्रचार-प्रसार हेतु प्रारूप तैयार किया गया है। इसके लिए जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरपालिका अधिकारियों को बड़े स्क्रीन, मॉल, सिनेमा हॉल आदि में प्रदर्शित कर प्रचार-प्रसार कराने निर्देशित किया गया हैं, साथ ही नागरिकों से कहा गया है कि आपदा के समय त्वरित सहायता के लिए डॉयल 1070 पर सम्पर्क करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

प्रदेश प्रवक्ता डॉ.चोपड़ा ने SDM कार्यालय परिसर लोगों से किया भेंट

प्रदेश प्रवक्ता डॉ.चोपड़ा ने SDM कार्यालय परिसर लोगों से किया भेंट

महासमुंद। पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विमल चोपड़ा के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बुधवार 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एस.डी.एम. कार्यालय परिसर महासमुंद में लोगों से भेंट किया। जिसमे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी ।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने किया होटलों का निरीक्षण

इस दौरान कई लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं प्रस्तुत की जिसके पश्चात् डॉ. चोपड़ा ने तहसीलदार पंडा से मिलकर चर्चा की और 2 प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराया। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि लोगों को छोटे छोटे समस्याओं के लिए घुमाने और बार बार चक्कर लगवाने के बजाय उन समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का अधिकारियों से अनुरोध किया और लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा।

प्रदेश प्रवक्ता डॉ.चोपड़ा ने SDM कार्यालय परिसर लोगों से किया भेंट

इसके अलावा कार्यालय के कर्मचारियों को सौहार्दपूर्ण तरीके से लोगों से बात करने को कहा । डॉ. चोपड़ा ने कहा कि 7 दिन के बाद अगले बुधवार को समस्याओं की समीक्षा की जाएगी । भेंट के दौरान पार्षद देवी चंद राठी, पार्षद प्रतिनिधि महेन्द्र सिका, मोहन साहू , पवन साहू, जितेंद्र साहू, विक्की गुरुदत्ता, हनीश बग्गा, मेघराज चंद्रसेन, सुरेन्द्र यादव उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 27 पदक जीते महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने

राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 27 पदक मिला खिलाड़ियों को

महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन लोहाना भवन फाफाडीह रायपुर में 27 से 28 जुलाई 2024 को किया गया। मिक्स बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ जिला इकाई रायपुर द्वारा आयोजित इस चैम्पियनशिप में विभिन्न आयु एवं वजन समूहों में लगभग 250 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इस आयोजन में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 27 पदक जीते, जिसमें 10 गोल्ड, 9 सिल्वर, और 8 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में वंशिका चौहान, आरुषि नंद, सिमरन चौहान, पल्लवी भोई, दिलेश्वरी साव, सबेश्वरी साहू, साहिल कुमार, राजकुमार रोहिदास, सूर्यकांत मिश्रा और त्रिलोचन साहू शामिल हैं, जिन्होंने गोल्ड मेडल जीते।

राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 27 पदक मिला खिलाड़ियों को

इसके अतिरिक्त, भगवंतीन निराला, नुरेंद्र साहू, सना खान, इजरायल दीप, संस्कार सिंह नायक, भवनी बेहेरा, प्रियंका साव, योगिता खूंटे, और हेमा साव ने सिल्वर मेडल जीते। कृतिका बारीक, हेमा पटेल, जैनीश दीप, डॉलीमा चौधरी, दिव्या यादव, रचना साव, नंदिका साहू और जेता वाजपेई ने ब्रॉन्ज मेडल जीते।

कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। सभी खिलाड़ियों ने विरेन्द्र कुमार डडसेना के मार्गदर्शन और कोच वंशिका चौहान के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, हरिशंकर देवांगन, बृजेश मिश्रा, रॉयल किड्स स्कूल नयापारा खुर्द पिथौरा के प्राचार्य अवस्थी एवं सुरेश निषाद ने भी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

सर्वाधिक वर्षा बसना तहसील में 531.8 मिलीमीटर

महासमुंद :- जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 452.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा बसना तहसील में 531.8 मिलीमीटर, पिथौरा में 531.6 मिलीमीटर, महासमुंद में 501.3 मिलीमीटर, बागबाहरा में 430.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 398.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 323.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।

आज 01 अगस्त को 19.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बसना तहसील में 49.6 मिलीमीटर, पिथौरा में 33.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 30.0 मिलीमीटर, बागबाहरा में 4.2 मिलीमीटर, कोमाखान में 2.0 एवं महासमुंद तहसील में 1.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने किया होटलों का निरीक्षण

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने किया होटलों का निरीक्षण

बलौदाबाजार:-खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने होटलों का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान अनहाईजनिक किचन व स्वच्छता उपाय में मिला कमी,7 होटल संचालकों को नोटिस जारी किया गया ।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा होटलों एवं ढाबों का निरीक्षण कर अमानक खाद्य पदार्थो पर कार्यवाही की जा रही है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने किया होटलों का निरीक्षण

इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा क़े नेतृत्व में रविवार को भाटापारा क़े 10 होटल एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला क़े माध्यम से किया गया जिसमें से 7 होटलों में अनहाईजनिक किचन एवं खाद्य पदार्थों को ढकने के पर्याप्त उपाय नहीं किए जाने पर होटल संचालकों को नोटिस जारी किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि निपानिया रोड स्थित मानिकपुरी होटल,यादव होटल,

छोटू साहू होटल,बस स्टैंड स्थित शिफा बिरयानी, लक्ष्मी नारायण निषाद बिरयानी,

चाचा बिरयानी, धीवर होटल,आनंद ढाबा को नोटिस जारी किया गया।

इसके साथ ही बब्बू स्वीट्स से विधिक नमूना भी लिया गया।जाँच हेतु

राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। अमानक पाए गए बालूशाह,

लूज खाद्य तेल,बर्फी केक कुल लगभग 20 किलोग्राम की नस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

बिजली दरों में वृद्धि कर उद्योगों को बंद करना चाहती है भाजपा : विनोद चंद्राकर

बिजली दरों में वृद्धि कर उद्योगों को बंद करना चाहती है भाजपा : विनोद चंद्राकर

महासमुंद:- बिजली दरों में वृद्धि से आज प्रदेश के लगभग 200 से अधिक उद्योग बंद होने के कगार पर है। बिजली दरों में वृद्धि का विरोध उद्योगों में तालाबंदी कर संचालक कर रहे हैं। वो दिन दूर नहीं जब भाजपा के 5 साल के कार्यकाल में प्रदेश पूरी तरह उद्योग विहीन हो जाएगा और प्रदेश के लाखों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव व पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा है

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम डबल इंजन की सरकार अब उद्योगों को षड़यंत्र पूर्वक बंद करवाकर इन उद्योगों में कार्यरत लगभग 5 लाख लोगों को बेरोजगार करने पर उतारू हो गया है।
श्री चंद्राकर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में उद्योगों को 6 रूपए प्रति यूनिट में बिजली दी जा रही थी। लेकिन, भाजपा की सरकार बनने के बाद इसे 7.60 रूपए प्रति यूनिट कर दिया गया।

बिजली दरों में वृद्धि कर उद्योगों को बंद करना चाहती है भाजपा : विनोद चंद्राकर

15 फीसदी तक एफपीपीएएस, 10 पैसे उपकर लिया जा रहा है। इसके चलते उत्पादन की लागत बढ़ गई है। उत्पादन लागत बढ़ने का असर लोहे और स्टील की कीमत पर पड़ेगा। 2-4 दिन में ही लोहे की कीमतों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। कीमत बढ़ने से आम आदमी का मकान बनाना महंगा हो जाएगा। स्टील का उपयोग कई चीजों में होता है ऐसे में महंगाई दर भी बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 800 से अधिक उद्योगों का संचालन हो रहा है। आज ये उद्योगपति भाजपा सरकार को कोस रहे हैं। वे समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर करें भी तो क्या। अब उनके सामने ताला लटकाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। उद्योगों में यदि ताला लग गया तो हजारों बेरोज़गारो को नहीं बल्कि लाखों परिवार को इसका दंश झेलना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ को देश में उत्पादक राज्यों में गिना जाता है। छत्तीसगढ़ बेशक उत्पादक राज्य है। लेकिन उपभोक्ता की नजर से राज्य छोटा है। जाहिर सी बात है कि अन्य राज्यों की तुलना में हमारे राज्य में उत्पादन महँगा होगा और बिकेगा भी। इसलिए आने वाले समय में राज्य को ना केवल बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। बल्कि जनता को महंगाई की दोहरी मार से गुजरना होगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

धान बोरियो के अंदर से मिला 50 किलो गांजा,दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

धान बोरियो के अंदर से मिला 50 किलो गांजा,दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद :-थाना सिंघोडा अंतर्गत ट्रक मे धान बोरियो के अंदर से 50 किलो गांजा मिला इस मामले मे कामठी जिला नागपुर महाराष्ट् के दो अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुए ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक से गाँजा की तस्करी की जा रही है । पुलिस के द्वारा मुखबीर के बताए ट्रक क्रमांक MH 40 CD 9608 को रोककर चेक किया गया ट्रक में क्या लोड है पूछने पर धान बोरियो के अंदर 50 किलो गांजा होना बताया गया ।

धान बोरियो के अंदर से मिला 50 किलो गांजा,दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की टीम द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम जावेद खान पिता तवक्कल हुसैन खान उम्र 55 साल थाना पीली हवेली चौक व  मोहम्मद मुमताज पिता मोहम्मद इजाज़ उम्र 50 साल निवासी थाना वरिशपुरा मोहल्ला कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया गया।  गांजा परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज हो तो प्रसूत करने हेतु नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नही होना स्वीकार करने पर उक्त गंजा व वाहन को जप्त किया गया। 50 किलोग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य 750000 रूपये आँकी गई है ।

जिले में अब तक 432.8 मिलीमीटर औसत वर्षा

महासमुंद :-जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 432.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 500.3 मिलीमीटर, पिथौरा में 498.6 मिलीमीटर, बसना में 482.2 मिलीमीटर, बागबाहरा में 425.9 मिलीमीटर, सरायपाली में 368.8 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 321.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।

29 जुलाई को 3.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में बागबाहरा तहसील में 8.8 मिलीमीटर, महासमुंद में 4.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 3.0 मिलीमीटर, सरायपाली में 1.6 मिलीमीटर एवं बसना और कोमाखन में 1.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

बाढ़ क्षेत्र का किया अवलोकन कलेक्टर ने, प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बाढ़ क्षेत्र का किया अवलोकन कलेक्टर ने

बलौदाबाजार:-कलेक्टर ने बाढ़ क्षेत्र का अवलोकन किया ,प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया,अधिकारियों को लगातर फील्ड एवं सतर्क रहने की दी हिदायत,48 घंटे के भीतर क्षति आंकलन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

जिलें में लगातार हो रही बारिश एवं सिमगा विकासखंड अंतर्गत देवरीडीह जलाशय के टूटने से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने आज सुबह ही कलेक्टर दीपक सोनी ग्राम दरचूरा पहुंचे। उन्होंने टूटे हुए जलाशय स्थल का अवलोकन कर एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर इसके भराव तथा सुधार कार्य के लिए आवश्यक निर्देश दिए है।

इस दाैरान कलेक्टर ग्राम गणेशपुर भी पहुंचे उन्होंने सामुदायिक भवन में बनाएं गए अस्थायी राहत शिविर में पहुंचकर प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने सभी से कहा की घबराने की कोई जरूरत नही है जिला प्रशासन आप सब के मदद के 24 घंटे तैयार.आपके रहने,खाने और स्वास्थ्य की पूरी देखरेख हमारी टीम द्वारा की जाएगी।

बाढ़ क्षेत्र का किया अवलोकन कलेक्टर ने

बाढ़ क्षेत्र का किया अवलोकन कलेक्टर ने

इस दाैरान एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के आला अधिकारियों से चर्चा कर विस्तृत बचाव संबधित विस्तृत जानकारी लिए है। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को लगातर फील्ड एवं सतर्क रहने की हिदायत दी है। राजस्व अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर क्षति आंकलन रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए है। साथ ही इस कार्य में ग्राम सचिव एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को भी मदद करने के निर्देश दिए है।

प्रभावित क्षेत्र का दौरा

कलेक्टर ने ग्राम विश्रामपुर सहित अन्य प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित व्यक्तियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल का जायजा लिया। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक गणेशपुर गावों के कुल 36 लोगों को सुरक्षित जगह में शिफ्ट कराया गया है। जिसमें 15 लोग राहत शिविर में एवं अन्य बाकी लोग अपने रिश्तेदारो के यहां ठहरे हैं. जिला प्रशासन की टीम लगातार स्थिति पर नजर रखी हुई है। सभी राजस्व अधिकारी फील्ड में ही रहकर हालत का जायजा ले रहे है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अंशुल वर्मा, सीईओ अमित दुबे,नायब तहसीलदार हरीश यादव,अनिरुद्ध मिश्रा,बीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें.

जिला अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला अधिकारियों को अलग से निर्देश दिए है जिसके तहत जहां पर भी जलभराव होने के कारण लोगों को शिफ्ट करने की आवश्यकता वहा पर तत्काल शिफ्ट कराएं इस कार्य में लापरवाही नही बरतने के निर्देश दिए है। जहां पर भी शिफ्टिंग हो रही है वहां स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखें और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जाए ताकि लोगों में कोई बीमारी ना फैले इसका विशेष ध्यान रखने कहा है।

जनपद सीईओ को चलित शौचालय,खाद्य विभाग को भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिन क्षेत्रों अधिक जलभराव हो रहा है उसके समीपस्थ नगरी निकाय से पानी के टैंकर उपलब्ध कराने सभी सीएमओ को दिए है। इसके साथ ही आश्रय स्थल पर सभी लोग पेयजल हेतु पानी उबालकर ही पीने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में पशु विभाग की टीम तैनात कर पशुओं की स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश उप संचालक पशुपालन को दिए है। उक्त प्रभावित क्षेत्र की स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को आगामी तीन दिवस तक बंद करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़