Home Blog Page 17

डायरिया प्रभावित ग्राम पहुंचे कलेक्टर,स्थिति नियंत्रण में

डायरिया प्रभावित ग्राम पहुंचे कलेक्टर,स्थिति नियंत्रण में

बलौदाबाजार:- कलेक्टर रविवार को विकासखण्ड बलौदाबाजार के अंतर्गत डायरिया प्रभावित ग्राम करमदा पहुंचे। उन्होने गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए मेडिकल कैम्प में भर्ती मरीजों का जायजा लिया और डायरिया की स्थिति की जानकारी बीएमओ से ली। बीएमओ डॉ अभिजीत बैनर्जी ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। वर्तमान में 11 मरीजों का ईलाज जारी है जबकि 13 का डिस्चार्ज किया गया है। बेहतर ईलाज हेतु 2 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने गांव में डायरिया को और फैलने से रोकने के लिए सभी नलकूपों में पानी की जाँच कराने तथा पानी को उबालकर पीने एवं ताज़ा भोजन का सेवन करने के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कैम्प में जरुरी दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता तथा मेडिकल स्टॉफ की संख्या बढ़ाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्टॉफ सहित एम्बुलेंस कि भी तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने बीएमओ को गांव में रहकर स्थिति पर पूरी तरह निगरानी रखने तथा डायरिया को और न फैलने देने के सभी उपाय सुनिश्चित करने कहा।

गौरतलब है कि विगत शुक्रवार की रात करमदा के कुछ ग्रामीणों को उल्टी -दस्त की शिकायत पर मेडिकल टीम द्वारा तत्काल पहुँच कर जाँच उपचार किया गया जिसमे डायरिया प्रकरण होने पर वहां कैम्प लगाकर मरीजों की भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है। मरीजों के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है। इस दौरान एस डीएम अमित कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।

डायरिया प्रभावित ग्राम पहुंचे कलेक्टर,स्थिति नियंत्रण में

डायरिया प्रभावित ग्राम पहुंचे कलेक्टर,स्थिति नियंत्रण में

डायरिया नियंत्रण हेतु विशेष अभियान जारी

बलौदाबाजार:-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि,कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम में मितानिन तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जा के सर्वे कर रहे हैं । उनके द्वारा ओ आर एस के पैकेट ,जिंक और क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। घर मे ओ आर एस बनाने की विधि भी बताई जा रही है.

अब तक जिला अस्पताल और कैम्प में मिलाकर 50 मरीजों का उपचार हुआ है । इसमें से 12 अभी भी भर्ती हैं बाकी सभी ठीक हो चुके हैं। मुनादी के माध्यम से गाँव के लोगों को डायरिया के किसी लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क करने को कहा जा रहा है. इसमे आर एच ओ,सी एच ओ,आर एम ए ,चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई है।

जिला नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी के अनुसार करमदा में जांच के लिए भेजे गए पेयजल स्रोतों में से 4 की माइक्रो बॉयोलोजिकल रिपोर्ट पॉजिटिव रही जिसमें ई कोलाई बैक्टेरिया पाया गया. सभी जल स्रोतों का क्लोरीनेशन पीएचई विभाग के द्वारा किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जल स्रोतों की सफाई ,पानी उबाल कर पीने तथा ताज़ा गर्म भोजन करने की सलाह दी है एवं समस्या होने पर मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संर्पक करने को कहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल स्वतंत्रता दिवस के होंगे मुख्य अतिथि

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल स्वतंत्रता दिवस के होंगे मुख्य अतिथि

महासमुंद :-जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा इस आशय के सूची जारी की गई है।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल स्वतंत्रता दिवस के होंगे मुख्य अतिथि

कार्यवाही

तंबाकू उत्पाद के उपयोग व बिक्री पर कार्यवाही

महासमुंद :- 8 अगस्त को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से औषधि निरीक्षक अखिलेश पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति भानु के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 04 में सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान पर प्रतिबंध, 06 अ नाबालिकां के तंबाकू उत्पाद के उपयोग व बिक्री पर प्रतिबंध व धारा 06 व शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध के अंतर्गत ग्राम बेलसोंडा में चालानी कार्यवाही की गई।

इसके अलावा 100 गज के दायरे में आने वाले विद्यालय में प्राचार्य एवं विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया। उक्त कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के निर्देशन एवं सहायक औषधि नियंत्रक डॉ. तृप्ति जैन के मार्गदर्शन में किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा,पुलिस ने तीन लोग को किया गिरफ्तार

सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा,पुलिस ने तीन लोग को किया गिरफ्तार

महासमुन्द :-पुलिस के द्वारा थाना सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा किया है। इस मामले मे 5000 रूपये व मोबाईल के नाम पर हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया ।इस मामले मे पुलिस ने तीन लोग को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 09.08.24 को सहदेव भोई की रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अपराध/धारा 103, 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्ति (01) अलेख विशाल पिता नारद विशाल (60 )निवासी सांकरा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो आलेख ने बताया की वशिष्ठ ने उसका मोबाईल और 5000 रुपया चोरी कर लिया था तब मै,और मेरे साथी (02) लोकेश राणा पिता जगन्नाथ राणा (29) व  (03) छेद राम दीवान पिता कुंवर सिंह दीवान (54) निवासी सांकरा क्षेत्र का बताया,तीनो ने मिलकर वशिष्ठ वर्गे को लाठी, डंडा, हाथ व पैर से मारपीट किये जिससे उसकी मृत्यु हो गया और इस प्रकार अपराध करना स्वीकार किया।

सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा,पुलिस ने तीन लोग को किया गिरफ्तार

तीनों आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाडं पर भेजा गया। इस मामले पर सायबर सेल एवं थाना सांकरा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के द्वारा ग्राम कुरमाडीह के वशिष्ठ वर्गे के कत्ल का गुत्थी को सुलझाया।

 मवेशी तस्करी पर की गई कार्यवाही

महासमुंद:- मवेशी की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से 19 छोटा बडा गाय व 10 छोटा बडा बछडा मिलाकर 29 पशुधन जप्त किया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार 08 अगस्त को बजरंग दल के चार व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि 53 रोड में ग्राम पौंसरा की ओर दो व्यक्ति अवैध रूप से बहुत सारे गाय बछडा को क्रुरता पूर्वक हांकते हुए वध करने के प्रयोजन से कत्ल खाना ले जा रहे है।

सूचना पर पुलिस की टीम के ग्राम पौंसरा मे एक व्यक्ति को पकडे तथा एक व्यक्ति घटना स्थल से फरार हो गया।  नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) आनंद चौहान पिता गोवर्धनचौहान(55) भालूकोना थाना बसना का रहने वाला बताया तथा फरार आरोपी का नाम (02) शुरूकुनू चौहान पिता उदयराम चौहान निवासी भालूकोना थाना बसना बताया।

आरोपियो के खिलाफ थाना बसना में अपराध धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कार्यवाही कर न्यायिक रिमाडं पर भेजा गया तथा फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जप्तशुदा मवेशियो को सुरक्षा एवं देखरेख हेतु जोगीदादर गौशाला को सूपूर्द किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

 

चित्रोत्पला गंगा आरती 11 अगस्त को सिरपुर में

चित्रोत्पला गंगा आरती 11 अगस्त को सिरपुर में

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की काशी सिरपुर स्थित गंधेश्वर नाथ महादेव मंदिर के नीचे घाट पर चित्रोत्पला गंगा आरती का आयोजन 11 अगस्त को किया गया है। महासमुंद के नगर पुरोहित पं. पंकज तिवारी के आचार्यत्व तथा 11 पंडितों की उपस्थिति में मुख्य यजमान पूर्व विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा गंगा आरती संपन्न होगा।

इससे पूर्व चंद्राकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सुबह 10 बजे बम्हनी स्थित बम्हनेश्वरनाथ महादेव की क्षेत्र की खुशहाली के लिए पूजा करेंगे। पश्चात श्वेत गंगा अमृत कुण्ड से जल लेकर सिरपुर के बाबा गंधेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक करेंगे। इसी दिन शाम 6 बजे नगर पुरोहित पं. पंकज तिवारी तथा 11 आचार्य पंडितों की उपस्थिति में भव्य महा गंगा आरती मुख्य यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर के हाथों संपन्न होगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य भगवान गंधेश्वर नाथ की पूजा व मां चित्रोत्पला गंगा आरती में क्षेत्र के समस्त नागरिकों, शिव भक्तों को सपरिवार उपस्थिति हेतु प्रार्थना की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

फर्स्ट लुक आउट जारी ”चिंटू की दुल्हनिया” का

''चिंटू की दुल्हनिया'' का फर्स्ट लुक आउट जारी

मुंबई :-जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” का मुंबई में फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक चन्दन सिंह ने बताया की यह भोजपुरी फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” कॉमेडी हॉरर है।

मेश भण्डारी की FMD भोजपुरी की नई प्रस्तुति फँसरी लगा कि मर जाइब रिलीज़.!

इसकी पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है। देसी धुन म्यूजिक पर इसका ट्रेलर जल्द रिलीज की जाएग। सिनेमाघरों में फिल्में देखना हर किसी को पसंद है। हॉरर फिल्मों में अब डर के साथ दर्शकों को हंसाने की भी कोशिश होती है। हॉरर में कॉमेडी का तड़का लगाकर फिल्म मेकर्स को बहुत फायदा होता है, जो लोग हॉरर मूवी नहीं देखते पर कॉमेडी देखते हैं वह भी हॉरर कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं। आज के समय में सिनेमाघरों में लोग अपनी पसंद के कंटेंट को देखना चाहते हैं। इन कंटेंट में कॉमेडी, हॉरर कॉमेडी, रोमांटिक और सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में शामिल है।

फर्स्ट लुक आउट जारी ”चिंटू की दुल्हनिया” का

फिल्म के मुख्य कलाकार है -प्रदीप पांडेय चिंटू ,यामिनी सिंह ,शिल्पी राघवानी,प्रमोद माउथो,राम सूजन सिंह ,रश्मि शर्मा ,पुष्पेंद्र कुमार ,सोनिया मिश्रा ,नेहा सिंह ,कृष्णा कुमार सोनी ,महेश आचर्य ,मनोज दिवेदी ,पूर्वी ,अमन सिंह चौहान ,नन्द किशोर ,अभय झा,मेहनाज़ श्रॉफ ,देव सिंह ,सिप्पी भट्ट ,अंकित चौहान ,विशाल सिंह ,रॉकी ,मोहित कनोजिया आदि है।

जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” के निर्माता मुकेश जवाहिर चौहान ,निर्देशक चंदन सिंह ,लेखक वीरू ठाकुर ,छायांकन समीर सय्यद ,एक्शन दिलीप यादव ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,डांस कानू मुखर्जी ,रामदेवन और संगीत राजेश प्रसाद ने तैयार किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए कसडोल के 11 खिलाड़ियों चयन

इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए कसडोल के 11 खिलाड़ियों चयन

बलौदाबाजार:-इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए कसडोल के 11 खिलाड़ियों चयन हुआ । चयनित खिलाड़ियों को कलेक्टर ने शुभकामनाएं दी । भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता त्रिवेंद्रम (केरल) के लिए 8 अगस्त 2024 को स्वामी विवेकानंद कोटा स्टेडियम,रायपुर में राज्य के सभी खेलो इंडिया लघु केन्द्र/ खेलो इंडिया एक्सलेंस फुटबॉल के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया गया।

राज्य स्तरीय मिक्स बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 27 पदक जीते महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने

उपरोक्त चयन ट्रायल में खेलो इंडिया लघु फुटबॉल कसडोल से 15 खिलाडियों ने भाग लिया था। उक्त चयन ट्रायल में चयन समिति द्वारा खेलो इंडिया लघु केन्द्र,कसडोल से 11 खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार कर त्रिवेंद्रम (केरल) में होने वाले इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन किये है। उपरोक्त प्रतियोगिता तिथि की जानकारी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, रायपुर द्वारा पृथक से दी जाएगी।

इंटर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए कसडोल के 11 खिलाड़ियों चयन

कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। चयन ट्रायल में लघु केन्द्र,कसडोल, जिला बलौदाबाजार भाटापारा से चयनित खिलाडियों में सब जूनियर बालक वर्ग में साहिल पैकरा, निखिल साहू, शिवम पाल,उमंग साहू, इंद्रजीत साहू एवं जूनियर बालक वर्ग में लोकेश साहू, पीयूष पाल,यश यादव,आदित्य राव, इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में झरोखा साहू एवं पूजा साहू है। जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर,प्रभारी नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण कसडोल के आलोक मिश्रा,शा.उ.मा. वि. बोरसी के व्यायाम शिक्षक संतोष साहू, फुटबॉल कोच राघवेन्द्र राव पवार ने भी चयनित खिलाडियों को शुभकामनाएं दी है साथ ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

राजस्व अधिकारियों द्वारा साफ सफाई का निरीक्षण

बलौदाबाजार:- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में भाटापारा एसडीएम नितिन तिवारी के नेतृत्व में भाटापारा नगर साफ सफाई को लेकर राजस्व अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण की जा रही है। इस तारतम्य में आज तहसीलदार चित्रलेखा चंद्रवंशी,नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल ने महावीर वार्ड,सुभाष वार्ड,परशुराम वार्ड,गांधी मंदिर वार्ड सहित अन्य वार्डो में अलग अलग जाकर साफ सफाई का निरीक्षण किया।नगर पालिका परिषद की सफाई कर्मचारियों को निर्देशित भी किए।

गौरतलब हैं की कलेक्टर दीपक सोनी नगर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश एसडीएम को दिए थे। जिसके परिपालन में एसडीएम ने भी रूटीन में सभी तहसीलदार,नायब तहसीलदारो को नगर पालिका के सफाई कार्य को मॉनिटरिंग करने ड्यूटी लगाई गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ कलेक्टर से की मुलाकात

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने कलेक्टर से की मुलाकात

महासमुंद। छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने आज जिले के नव आगंतुक कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से सौजन्य मुलाकात कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अपनी समस्याओं की जानकारी दी।

जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ कलेक्टर से की मुलाकात

कलेक्टर से मुलाकात करने वालों में छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के प्रांत उपाध्यक्ष सुधा रात्रे, जिला अध्यक्ष सुलेखा शर्मा, रागिनी चंद्राकर, हाजरा खान धन्मती बघेल ,विमला सोनी, अहिल्या मरकाम, सुल्ताना खान आदि शामिल थी। कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से मिलकर सभी को साथ मिलकर काम करने की बात कही।

शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता – कलेक्टर लंगेह

महासमुंद:-नवपदस्थ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह आज मीडिया प्रतिनिधियों से रुबरु हुए। उन्होंने महासमुंद जिले में विकास की प्राथमिकताओं और मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता में रहेगी। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और अन्य समस्याओं का समाधान मीडिया कर्मियों और जनता के सहयोग से किया जाएगा।

महासमुंद जिले में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं

कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं को गंभीरता से लेकर निराकरण के सार्थक प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यालयीन समय पर आम जनता किसी भी समय पर उनसे मिल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि महासमुंद जिले में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं है।

विश्व प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल सिरपुर की विशेष पहचान है जिसके विकास के लिए और कार्य किया जाएगा। इसी तरह शिशुपाल पर्वत सहित अन्य पर्यटन स्थलों का स्थानीय संसाधन और विभागीय समन्वय के साथ विकास की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाएगा। आम जनता को शासन द्वारा दी जा रही सेवाओं की सुविधा मिले यह सुनिश्चित की जाएगी।

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए भी होंगे कार्य

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए भी कार्य किया जाएगा। शिक्षकों के बेहतर कार्य को प्रेरित किया जाएगा। इसी तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य के लिए योजना बनाकर कार्य किया जाएगा। डॉक्टरों की समय पर उपस्थिति निश्चित की जाएगी। उन्हेंने कहा कि सड़क पर मवेशियों के जमवाड़ा को लेकर नेशनल हाईवे के किनारे स्थित गांवों और नगरीय निकायों को जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समस्या के निजात के लिए आम नागरिकों की भी सहभागिता जरूरी है। कलेक्टर ने पत्रकारों के अन्य सवालों का भी जवाब दिया। प्रेसवार्ता में डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खांडे, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

हरेली के दिन किसानों ने पूजा अर्चना की कृषि यंत्रो का

हरेली के दिन किसानों ने पूजा अर्चना की कृषि यंत्रो का

(तारेश साहू )महासमुंद:- क्षेत्र के गांव में रविवार 4 अगस्त कोे हरेली (हरियाली) के दिन किसानों ने कृषि यंत्रो की पूजा अर्चना किया, वहीं साथ ही मवेशीयों को गेंहू के आंटा से बनाये गये लोंदी खिलाया गया । सावन के अमावस्या को मनाये जाने वाला छत्तीसगढ का यह पारम्परिक हरेली त्यौहार के बाद से ही सभी त्योहारों का आयोजन प्रारम्भ हो जाता है।

चांवल के आंटे से बने चिला रोटी का होता है चढावा

हरेली के दिन यादव समाज के लोगो ने बनगोंदली व दसमूल को रात भर उबाल कर सुबह ग्रामीणों के बीच गोठान में वितरित किया। इसके साथ ही वहीं सुबह गोठान में किसानों ने अपने – अपने मवेशीयों को आंटा का लोंदी खिलाया। जहां आंटे को खम्हार के पत्ते में लपेट कर थाली में गोठान ले जाते है।

हरेली के दिन किसानों ने पूजा अर्चना की कृषि यंत्रो का

इसके बाद कृषि यंत्रो  जैसे हल, कुल्हाडी, कुदाल, गैंती, फावडा, हंसीया से लेकर ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, पावर ट्रिलर संहित अन्य लौह कृषि उपकरणों को साफ कर दोपहर में पूजा अर्चना किया गया। पूजा में चांवल के आंटे से बने चिला चढाया गया। इस दौरान इसी कडी में गांव के बैगा एवं यादव बंधूओं ने घर – घर जाकर हरियाली के प्रतीक नीम की टहनीयां को घर दरवाजों में लगाया । इसके अलावा किसानों द्वारा खेतों व घर के बाडीयों में भी भेलवां पेंड की टहनीयों को लगाया गया। वहीं गांव के लोहारों ने भी घर – घर पहूंचकर दरवाजा या किसी लकडी में किल ठोंका गया । दोपहर में गांव के छोटे छोटे बच्चों ने बांस से बने गेंडी का भी खूब आनंद उठाया।

दरवाजों में नीम के पत्ती व गेंडी चढाने की परंपरा

छत्तीसगढ़ में हरेली के दिन घर में नीम पत्ती का विशेष महत्व तो, गेंडी चढाने की परंपरा वर्षो से है, दरअसल इसके पिछे वैज्ञानिक कारण भी है। बारिश के दिनों में मच्छर अधिक पनपते हैं। नीम में यह औषधि गुण होता है कि इससे मच्छरों के संख्या में नियंत्रण मिलता है। इसलिये गांवो में आज भी ग्रामीण मच्छर भगाने के लिये घर में नीम के सूखी पत्तियों को जलाकर धूंआ करते है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

नवपदस्थ कलेक्टर लंगेह ने किया पदभार ग्रहण,अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय समय पर आने के निर्देश

नवपदस्थ कलेक्टर लंगेह ने किया पदभार ग्रहण

महासमुंद:- जिले नवपदस्थ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज विधिवत पदभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि श्री विनय कुमार लंगेह वर्ष 2016 बैच के आई.ए.एस अधिकारी है।

वे महासमुंद जिले के 23वें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व वे कोरिया जिले में कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही गरियाबंद जिले में जिला पंचायत सीईओ के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।

पदभार ग्रहण करने के तत्काल पश्चात अधिकारियों से परिचय लेकर जिला कार्यालय के विभिन्न शाखाओं और विभागों के कक्षों में पहुंचकर वहां का अवलोकन किया तथा वहां पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली।

नवपदस्थ कलेक्टर लंगेह ने किया पदभार ग्रहण

नवपदस्थ कलेक्टर लंगेह ने किया पदभार ग्रहण

नवपदस्थ कलेक्टर लंगेह ने अवलोकन के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देवें। साथ ही रिकॉर्ड संधारण और दस्तावेजों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागीय कार्यां की जानकारी लेते हुए स्टाफ से जानकारी भी ली।

नवपदस्थ कलेक्टर लंगेह ने किया पदभार ग्रहण

इस दौरान उन्होंने जिला कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे आम लोगों से भी जानकारी लेते हुए समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

कलेक्टर लंगेह ने जिला कार्यालय स्थित खाद्य विभाग, निर्वाचन शाखा, आबकारी, खनिज, कोषालय, भू-अभिलेख, एनआईसी, रिकार्ड रूम, हमर गोहार, चिप्स, राहत शाखा, अंत्यावसायी, लोक सेवा केन्द्र, स्थापना शाखा, आदिवासी विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का अवलोकन किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर हरिशंकर पैकरा व आशीष कर्मा, मनोज कुमार खांडे, जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

श्रावण शिवरात्रि पर हुआ महारुद्राभिषेक, श्रद्धालुगण हुए शामिल

श्रावण शिवरात्रि पर हुआ महारुद्राभिषेक, श्रद्धालुगण हुए शामिल

महासमुंद। शुक्रवार को श्रावण मास की शिवरात्रि पर विशाल मेगा मार्ट विधायक कार्यालय के पीछे चल रहे एक माह का महारुद्राभिषेक व हवन पूजन कार्यक्रम में श्रद्धालु गण विशेष पूजन में शामिल हुए।

शिवरात्रि के संबंध में महारुद्राभिषेक हवन पूजन के मुख्य पुरोहित पंडित जवाहर महाराज ने बताया कि श्रावण मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि कहते हैं। यह तिथि भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन शिव जी की पूजा करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि सावन शिवरात्रि पर महादेव की पूजा के साथ-साथ शिवलिंग का जलाभिषेक करने पर मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती हैं, इसके साथ ही सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

बता दें कि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा परिवार द्वारा श्रावण मास में लगातार 9 वर्षों से कराए जा रहे एक माह का महारुद्राभिषेक व हवन पूजन कार्यक्रम में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। शुक्रवार को श्रावण मास शिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इस बार श्रावण शिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनने के कारण विशेष फलदायी रहा।

सुबह पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ वेदी पूजन किया गया। पश्चात् महामृतुंज्य जाप के साथ महारुद्राभिषेक किया गया। इस दौरन नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालु पूजन स्थल पहुंचे थे। इसके बाद महादेव की आरती के साथ पूजन का समापन हुआ। शाम में प्रतिदिन की तरह यज्ञ अनुष्ठान किया गया। पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति दी। फिर आरती के साथ हवन पूजन का समापन हुआ।

सोमवार को रुद्राक्ष वितरण

इस श्रावण सोमवार को महारुद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम में रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। बीते सोमवार को भी पूजन के बाद रुद्राक्ष का वितरण किया गया था। इसके बाद 12 अगस्त और 19 अगस्त को रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने क्षेत्रवासियों को नियमित पूजन में सम्मिलित होने की अपील की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़