Home Blog Page 16

आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की जा रही है कार्रवाई

आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की जा रही है कार्रवाई

महासमुंद:-आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की जा रही है कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर जनपद और नगरीय निकायों में की जा रही कार्रवाई,समझाईश के बाद भी पशुओं के मुख्य मार्ग में पाए जाने पर पेनाल्टी लगाई जा रही है ।

कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर आवारा पशुओं को सड़क से हटाने की कारवाई नगरीय निकायों और जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों द्वारा किया जा रहा है। पहले पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। रेडियम बेल्ट भी लगाए जा रहे हैं। पशु मालिकों को पहले समझाईश दी जा रही है, लेकिन समझाईश के पश्चात भी खुले में छोड़ने या मुख्य मार्ग पर विचरण करते पाए जाने पर पेनाल्टी भी लगाई जा रही है।

लिया जा रहा है पेनाल्टी 

बसना, सरायपाली, बागबाहरा, पिथौरा एवं महासमुंद नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर कार्रवाई संबंधित सीएमओ एवं सीईओ द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार तुमगांव में पांच पशु मालिकों से 500 रुपए, सरायपाली नगरीय निकाय में सात पशु मालिकों से 700 रुपए, सरायपाली जनपद में 200 रुपए, नगरीय निकाय महासमुंद में एक हजार रुपए, पिथौरा से नेशनल हाईवे 53 परसापाली पिथौरा में 300 रुपए, महासमुंंद जनपद में 500 रुपए, बागबाहरा नगरीय निकाय में 500 रुपए, जनपद पंचायत बागबाहरा में 1300 रुपए, जनपद पंचायत बसना 2200 रुपए पेनाल्टी काटा गया तथा ग्राम पंचायतों में भी पेनाल्टी लिया जा रहा है।

आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की जा रही है कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों पर मवेशियों के जमवाड़ा को रोकने के लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों को जिम्मेदारी दिए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले ग्राम पंचायतों के द्वारा नामजद ड्यूटी लगाकर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए थे। मवेशियों के सड़क में रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों की जिम्मेदारी तय की गयी है, इसे गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने कहा गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि आवारा घूम रहे मवेशियों पर रेडियम और पट्टी लगाया जाए ताकि उनके मालिकों को भी संज्ञान में लेकर उनसे जानकारी ली जाए। श्री लंगेह ने कहा कि ऐसे मामले में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित हो।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, हुआ ध्वजारोहण

प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, हुआ ध्वजारोहण

महासमुंद। प्रिंट मिडिया पत्रकारों के संगठन प्रेस क्लब द्वारा देश की स्वाधीनता का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्लब भवन में वरिष्ठ जनों, पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में अध्यक्ष रत्नेश सोनी ने ध्वजारोहण किया।

आजादी के महापर्व पर पत्रकारों ने प्रेस क्लब से तिरंगा रैली निकाली जो क्लब भवन से शुरु हुई और कलेक्टोरेट, गांधी चौक, बिठोबा टाकीज चौक, अंबेडकर चौक, स्वामी चौक, नेहरू चौक, कचहरी चौक होते हुए पुनः प्रेस क्लब पहुंची। इस बीच पत्रकार साथियों ने कलेक्टोरेट स्थित बाबू प्रतिमा को नमन किया। अंत में क्लब के समस्त साथीगण जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए।

प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, हुआ ध्वजारोहण

प्रेस क्लब ने हर्षोल्लास से मनाया आजादी का पर्व, हुआ ध्वजारोहण

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर वरिष्ठजनों में रामकुमार तिवारी “सुमन”, सालिक कन्नौजे, आंनदराम साहू, अनिल चौधरी, महासचिव रवि विदानी, उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय महंती, सहसचिव अमित हिषीकर, कार्यकारणी सदस्य जसवंत पवार, देवीचंद राठी, जितेंद्र सतपथी, पूर्व पदाधिकारी उत्तरा विदानी, विपिन दुबे, संजय यादव, सदस्यगण राकेश झाबक, प्रभात महंती, भरत यादव, ललित मानिकपुरी, छबिराम साहू, कुंजु रात्रे मौजूद रहे। वहीं कुछ सदस्य एक साथी के परिजन के निधन और अंत्येष्टि में शामिल होने के चलते उपस्थिति नही दे पाए।

देवीचन्द ने किया ध्वजारोहण

महासमुंद:-डा0 अम्बेडकर चौक में  डा .भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण देविचन्द राठी के द्वारा किया गया । इसके अलावा वार्ड क्रं10 स्थित वृन्दावन विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया इस दौरान स्शाला परिवार से सुजाता विश्वनाथन एम.आर विश्वनाथन गौर सर नईम खान,बौद्ध समिति के अध्यक्ष,पदाधिकारी गण व गणमान्य नागरिक गण के आतिथ्य में किया गया ।

इसी तरह से वार्ड नंबर 9 नयापारा में पार्षद माधवी महेंद्र सिका द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस दरमियान महेंद्र सिका,महेंद्र साहू, नोहर साहू, सोहन यादव, प्रदीप यादव, विनोद राठौड़, कमला चंद्राकर, सोनू हरपाल आदि उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

केशवा के एक किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला

केशवा के एक किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला
haathi file foto

महासमुंद :-गुरुवार की सुबह ग्राम पंचायत बकमा के आश्रित ग्राम केशवा के किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला।  बताया जाता है कि मृतक किसान सुबह सुबह अपने खेत गया हुआ था जहां पर ये घटना घटित हुई। जिले मे करीब तीन दर्जन व्यक्तियों की मौत हाथियों के कुचलने से हो गई है ।

जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने मेघराज चन्द्राकर पिता कृष्ण कुमार चन्द्राकर (39) केशवा की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से हाथियों का एक समूह महासमुन्द एवं गरियाबंद जिले के सीमावर्ती इलाकों में विचरण कर रहे हैं।

केशवा के एक किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला

केशवा के एक किसान को हाथी ने कुचल कर मार डाला

खडसा में एक किसान हाथी का शिकार होने से बाल बाल बचा,धान को पहुचाया नुकसान

हाथी की आमद का सूचना करने वाली वन विभाग के कर्मचारी गजराज वाहन से चेतावनी जारी करते हैं लेकिन सुबह 5 बजे हाथी गौरखेड़ा गांव के जंगल मे है कहकर चले गए थे। जबकि हाथी केशवा पहुंच चुके थे जिसकी जानकारी न तो कर्मचारियों को हुई और न ही गॉव में इसकी चेतावनी जारी की गई।

जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर का आगे कहना है कि जब 5 बजे तक वन कर्मियों के निगरानी में हाथी थे तो बकमा पहुंचने की जानकारी वन कर्मियों को क्यों नहीं हुई क्या इसे वन विभाग की लापरवाही कहा जाए जिससे किसान की मौत हो गई यह एक बड़ा सवाल है आखिर कब तक हाथियों द्वारा जान माल की हानि होती रहेगी।

कीटनाशी दुकानों में गड़बड़ी, 09 को मिला नोटिस

महासमुंद:- जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं उचित दर पर खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि महासमुंद के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा महासमुंद एवं पिथौरा विकासखंड के कीटनाशी दुकानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान महासमुंद विकासखंड के प्रणव कृषि केन्द्र मचेवा, ओंकार कृषि केन्द्र बम्हनी, साहू कृषि केन्द्र एवं आर.के. ट्रेडर्स लाफिनखुर्द, महेन्द्र कृषि केन्द्र पासिद, दाउजी कृषि केन्द्र महासमुंद एवं पिथौरा विकासखंड के महाराज कृषि सेवा केन्द्र भगतदेवरी, प्रधान कृषि सेवा केन्द्र बड़ेलोरम एवं चौधरी कृषि सेवा केन्द्र परसवानी के द्वारा बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के कीटनाशी विक्रय करने एवं दुकान में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने के फलस्वरूप कीटनाशी नियम 1971 के प्रावधानानुसार कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

संबंधित फर्म को 03 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर संबंधित फर्म के लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाऐगी। जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल में डॉ. परमजीत सिंह कंवर सहायक संचालक कृषि, उमेश चंद्राकर कृषि विकास अधिकारी, भूषण साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ओमप्रकाश चंद्राकर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल थे।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

खराब सामग्री को नष्ट कर 41 सैंपल को भेजा गया लैब खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने

खराब सामग्री को नष्ट कर 41 सैंपल भेजा लैब खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने

बलौदाबाजार:-खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने खराब सामग्री को नष्ट कर 41 सैंपल को लैब भेजा गया है । जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा त्यौहारी सीजन को देखते हुए उपभोक्ताओं को मिलावटी से बचाने के लिए किराना दुकानों, होटलों एवं ढाबों का निरीक्षण कर अमानक खाद्य पदार्थाे पर कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कंचन वर्मा ने बताया कि कसडोल नगर में स्थित यादव सेल्स से पेड़ा व नमकीन का नमूना लिया गया,साथ ही फफंूद लगे रसगुल्ला को मौके पर नष्ट कराया गया। घनश्याम होटल में अखाद्य रंग का उपयोग कर जलेबी व गुजिया में अखाद्य रंग का जांच में असुरक्षित पाया गया।

इसके साथ ही खुशी ढाबा, राज ढाबा, गुजराती स्वीट्स का निरीक्षण किया गया जहां गंदगी पाये जाने पर साफ सफाई के सख्त निर्देेश दिए गए है। साथ ही पेंड़ा, नमकीन, सूजी एवं मैदा का नमूना लिया गया जिस पर जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब के माध्यम से मौके पर 41 खाद्य पदार्थों की जांच की गई।

खराब सामग्री को नष्ट कर 41 सैंपल भेजा लैब खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग ने

दिल्ली के लाल किले में विशेष अतिथि बनी तूलिका परगनिहा

दिल्ली के लाल किले में विशेष अतिथि बनी तूलिका परगनिहा

बलौदाबाजार:-स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग सखी सेंटर की केंद्र प्रशासक तूलिका परगनिहा को उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु भारत सरकार ने विशेष अथिति के रूप में आमंत्रित किया। स्वतन्त्रता दिवस के 15 अगस्त के पावन पर्व पर भारत सरकार और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ से विभाग के 4 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर दिल्ली के लाल किले में स्वतन्त्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

तूलिका परगनिहा महिला एवं बाल विकास विभाग के सखी सेंटर की केंद्र प्रशाशक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है । सखी वन स्टाप सेंटर में 2017 से अब तक घरेलू हिंसा और महिला हेल्पलाइन के तहत करीब 1500 केस सफलता पूर्वक निराकरण किया गया है। वही शिकायतों पर कई बाल विवाह रुकवाकर समाज को सही दिशा और जागरूकता का कार्य किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

सिद्धि विनायक समिति ने की कांवरियों की सेवा

सिद्धि विनायक समिति ने की कांवरियों की सेवा

महासमुंद। पुलिस लाइन परसदा के पास श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के सेवाभावी युवाओं ने बोलबम कांवरियों की सेवा में जलपान, चाय नाश्ते तथा विश्राम की व्यवस्था की।

सेवा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष  राशि महिलांग, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग ने उपस्थित होकर कांवरियों को चाय, नाश्ता, बिस्किट का वितरण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नितिन राजपुरोहित, सौरभ चंद्राकर, सोमेश महिलांग, अंकित राय, वासु ठाकुर, प्रसून चंद्राकर, मयंक साहू, कान्हा चंद्राकर, शुभम चंद्राकर, अनुराग साव, अमित राय आदि उपस्थित थे।

सिद्धि विनायक समिति ने की कांवरियों की सेवा

विधानसभा अध्यक्ष रूद्र महाभिषेक में शामिल हुए

विधानसभा अध्यक्ष रूद्र महाभिषेक में शामिल हुए

महासमुंद:- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज पवित्र सावन महीना के चौथे सोमवार को स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा आयोजित रूद्र महाभिषेक पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर एवं पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा मौजूद थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

डायरिया प्रभावित ग्राम पहुंचे कलेक्टर,स्थिति नियंत्रण में

डायरिया प्रभावित ग्राम पहुंचे कलेक्टर,स्थिति नियंत्रण में

बलौदाबाजार:- कलेक्टर रविवार को विकासखण्ड बलौदाबाजार के अंतर्गत डायरिया प्रभावित ग्राम करमदा पहुंचे। उन्होने गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए मेडिकल कैम्प में भर्ती मरीजों का जायजा लिया और डायरिया की स्थिति की जानकारी बीएमओ से ली। बीएमओ डॉ अभिजीत बैनर्जी ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। वर्तमान में 11 मरीजों का ईलाज जारी है जबकि 13 का डिस्चार्ज किया गया है। बेहतर ईलाज हेतु 2 मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने गांव में डायरिया को और फैलने से रोकने के लिए सभी नलकूपों में पानी की जाँच कराने तथा पानी को उबालकर पीने एवं ताज़ा भोजन का सेवन करने के सम्बन्ध में ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कैम्प में जरुरी दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता तथा मेडिकल स्टॉफ की संख्या बढ़ाकर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्टॉफ सहित एम्बुलेंस कि भी तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने बीएमओ को गांव में रहकर स्थिति पर पूरी तरह निगरानी रखने तथा डायरिया को और न फैलने देने के सभी उपाय सुनिश्चित करने कहा।

गौरतलब है कि विगत शुक्रवार की रात करमदा के कुछ ग्रामीणों को उल्टी -दस्त की शिकायत पर मेडिकल टीम द्वारा तत्काल पहुँच कर जाँच उपचार किया गया जिसमे डायरिया प्रकरण होने पर वहां कैम्प लगाकर मरीजों की भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है। मरीजों के ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है। इस दौरान एस डीएम अमित कुमार गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी मौजूद थे।

डायरिया प्रभावित ग्राम पहुंचे कलेक्टर,स्थिति नियंत्रण में

डायरिया प्रभावित ग्राम पहुंचे कलेक्टर,स्थिति नियंत्रण में

डायरिया नियंत्रण हेतु विशेष अभियान जारी

बलौदाबाजार:-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि,कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम में मितानिन तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जा के सर्वे कर रहे हैं । उनके द्वारा ओ आर एस के पैकेट ,जिंक और क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। घर मे ओ आर एस बनाने की विधि भी बताई जा रही है.

अब तक जिला अस्पताल और कैम्प में मिलाकर 50 मरीजों का उपचार हुआ है । इसमें से 12 अभी भी भर्ती हैं बाकी सभी ठीक हो चुके हैं। मुनादी के माध्यम से गाँव के लोगों को डायरिया के किसी लक्षण होने पर तुरंत स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क करने को कहा जा रहा है. इसमे आर एच ओ,सी एच ओ,आर एम ए ,चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई गई है।

जिला नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी के अनुसार करमदा में जांच के लिए भेजे गए पेयजल स्रोतों में से 4 की माइक्रो बॉयोलोजिकल रिपोर्ट पॉजिटिव रही जिसमें ई कोलाई बैक्टेरिया पाया गया. सभी जल स्रोतों का क्लोरीनेशन पीएचई विभाग के द्वारा किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को जल स्रोतों की सफाई ,पानी उबाल कर पीने तथा ताज़ा गर्म भोजन करने की सलाह दी है एवं समस्या होने पर मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संर्पक करने को कहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल स्वतंत्रता दिवस के होंगे मुख्य अतिथि

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल स्वतंत्रता दिवस के होंगे मुख्य अतिथि

महासमुंद :-जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा इस आशय के सूची जारी की गई है।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल स्वतंत्रता दिवस के होंगे मुख्य अतिथि

कार्यवाही

तंबाकू उत्पाद के उपयोग व बिक्री पर कार्यवाही

महासमुंद :- 8 अगस्त को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से औषधि निरीक्षक अखिलेश पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति भानु के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 04 में सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान पर प्रतिबंध, 06 अ नाबालिकां के तंबाकू उत्पाद के उपयोग व बिक्री पर प्रतिबंध व धारा 06 व शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध के अंतर्गत ग्राम बेलसोंडा में चालानी कार्यवाही की गई।

इसके अलावा 100 गज के दायरे में आने वाले विद्यालय में प्राचार्य एवं विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया। उक्त कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया के निर्देशन एवं सहायक औषधि नियंत्रक डॉ. तृप्ति जैन के मार्गदर्शन में किया गया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा,पुलिस ने तीन लोग को किया गिरफ्तार

सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा,पुलिस ने तीन लोग को किया गिरफ्तार

महासमुन्द :-पुलिस के द्वारा थाना सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा किया है। इस मामले मे 5000 रूपये व मोबाईल के नाम पर हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया ।इस मामले मे पुलिस ने तीन लोग को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 09.08.24 को सहदेव भोई की रिपोर्ट पर थाना सांकरा में अपराध/धारा 103, 3(5) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्ति (01) अलेख विशाल पिता नारद विशाल (60 )निवासी सांकरा को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो आलेख ने बताया की वशिष्ठ ने उसका मोबाईल और 5000 रुपया चोरी कर लिया था तब मै,और मेरे साथी (02) लोकेश राणा पिता जगन्नाथ राणा (29) व  (03) छेद राम दीवान पिता कुंवर सिंह दीवान (54) निवासी सांकरा क्षेत्र का बताया,तीनो ने मिलकर वशिष्ठ वर्गे को लाठी, डंडा, हाथ व पैर से मारपीट किये जिससे उसकी मृत्यु हो गया और इस प्रकार अपराध करना स्वीकार किया।

सांकरा क्षेत्र में हुये हत्या का खुलासा,पुलिस ने तीन लोग को किया गिरफ्तार

तीनों आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाडं पर भेजा गया। इस मामले पर सायबर सेल एवं थाना सांकरा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही के द्वारा ग्राम कुरमाडीह के वशिष्ठ वर्गे के कत्ल का गुत्थी को सुलझाया।

 मवेशी तस्करी पर की गई कार्यवाही

महासमुंद:- मवेशी की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से 19 छोटा बडा गाय व 10 छोटा बडा बछडा मिलाकर 29 पशुधन जप्त किया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार 08 अगस्त को बजरंग दल के चार व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि 53 रोड में ग्राम पौंसरा की ओर दो व्यक्ति अवैध रूप से बहुत सारे गाय बछडा को क्रुरता पूर्वक हांकते हुए वध करने के प्रयोजन से कत्ल खाना ले जा रहे है।

सूचना पर पुलिस की टीम के ग्राम पौंसरा मे एक व्यक्ति को पकडे तथा एक व्यक्ति घटना स्थल से फरार हो गया।  नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) आनंद चौहान पिता गोवर्धनचौहान(55) भालूकोना थाना बसना का रहने वाला बताया तथा फरार आरोपी का नाम (02) शुरूकुनू चौहान पिता उदयराम चौहान निवासी भालूकोना थाना बसना बताया।

आरोपियो के खिलाफ थाना बसना में अपराध धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 कार्यवाही कर न्यायिक रिमाडं पर भेजा गया तथा फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जप्तशुदा मवेशियो को सुरक्षा एवं देखरेख हेतु जोगीदादर गौशाला को सूपूर्द किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

 

चित्रोत्पला गंगा आरती 11 अगस्त को सिरपुर में

चित्रोत्पला गंगा आरती 11 अगस्त को सिरपुर में

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की काशी सिरपुर स्थित गंधेश्वर नाथ महादेव मंदिर के नीचे घाट पर चित्रोत्पला गंगा आरती का आयोजन 11 अगस्त को किया गया है। महासमुंद के नगर पुरोहित पं. पंकज तिवारी के आचार्यत्व तथा 11 पंडितों की उपस्थिति में मुख्य यजमान पूर्व विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा गंगा आरती संपन्न होगा।

इससे पूर्व चंद्राकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सुबह 10 बजे बम्हनी स्थित बम्हनेश्वरनाथ महादेव की क्षेत्र की खुशहाली के लिए पूजा करेंगे। पश्चात श्वेत गंगा अमृत कुण्ड से जल लेकर सिरपुर के बाबा गंधेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक करेंगे। इसी दिन शाम 6 बजे नगर पुरोहित पं. पंकज तिवारी तथा 11 आचार्य पंडितों की उपस्थिति में भव्य महा गंगा आरती मुख्य यजमान विनोद सेवनलाल चंद्राकर के हाथों संपन्न होगा। उन्होंने इस पुनीत कार्य भगवान गंधेश्वर नाथ की पूजा व मां चित्रोत्पला गंगा आरती में क्षेत्र के समस्त नागरिकों, शिव भक्तों को सपरिवार उपस्थिति हेतु प्रार्थना की है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

फर्स्ट लुक आउट जारी ”चिंटू की दुल्हनिया” का

''चिंटू की दुल्हनिया'' का फर्स्ट लुक आउट जारी

मुंबई :-जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” का मुंबई में फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक चन्दन सिंह ने बताया की यह भोजपुरी फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” कॉमेडी हॉरर है।

मेश भण्डारी की FMD भोजपुरी की नई प्रस्तुति फँसरी लगा कि मर जाइब रिलीज़.!

इसकी पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है। देसी धुन म्यूजिक पर इसका ट्रेलर जल्द रिलीज की जाएग। सिनेमाघरों में फिल्में देखना हर किसी को पसंद है। हॉरर फिल्मों में अब डर के साथ दर्शकों को हंसाने की भी कोशिश होती है। हॉरर में कॉमेडी का तड़का लगाकर फिल्म मेकर्स को बहुत फायदा होता है, जो लोग हॉरर मूवी नहीं देखते पर कॉमेडी देखते हैं वह भी हॉरर कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं। आज के समय में सिनेमाघरों में लोग अपनी पसंद के कंटेंट को देखना चाहते हैं। इन कंटेंट में कॉमेडी, हॉरर कॉमेडी, रोमांटिक और सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में शामिल है।

फर्स्ट लुक आउट जारी ”चिंटू की दुल्हनिया” का

फिल्म के मुख्य कलाकार है -प्रदीप पांडेय चिंटू ,यामिनी सिंह ,शिल्पी राघवानी,प्रमोद माउथो,राम सूजन सिंह ,रश्मि शर्मा ,पुष्पेंद्र कुमार ,सोनिया मिश्रा ,नेहा सिंह ,कृष्णा कुमार सोनी ,महेश आचर्य ,मनोज दिवेदी ,पूर्वी ,अमन सिंह चौहान ,नन्द किशोर ,अभय झा,मेहनाज़ श्रॉफ ,देव सिंह ,सिप्पी भट्ट ,अंकित चौहान ,विशाल सिंह ,रॉकी ,मोहित कनोजिया आदि है।

जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” के निर्माता मुकेश जवाहिर चौहान ,निर्देशक चंदन सिंह ,लेखक वीरू ठाकुर ,छायांकन समीर सय्यद ,एक्शन दिलीप यादव ,प्रचारक संजय भूषण पटियाला ,डांस कानू मुखर्जी ,रामदेवन और संगीत राजेश प्रसाद ने तैयार किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़