Home Blog Page 15

रीडर व लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी राजस्व अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक

रीडर व लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी

बलौदाबाजार-राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक मे उपस्थित नहीं होने पर रीडर व लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है । वही लंबित प्रकरणों क़ा त्वरित निरकारण करें व कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है ।

कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कलेक्टर कॉन्फ्रेंन्स में दिए गए निर्देशों के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों क़ा विस्तार से समीक्षा की और त्वरित निराकरण करने तथा कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने जरुरी निर्देश दिए। इस दौरान समोदा व्यपवर्तन हेतु भू -अर्जन मुआवजा राशि भुगतान में लापरवाही बरतने पर एसडीएम पलारी के रीडर व लिपिक दिलेश्वर साहू एवं एसडीएम कार्यालय बलौदाबाजार के निर्मला को बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

रीडर व लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व प्रकरणों क़ा निराकरण समय -सीमा में हो। लोकसेवा गारंटी के आवेदनों क़ा भी तय समय पर निराकरण करें। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को सहयता राशि शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तीन माह पुराने प्रकरणों को 30 सितम्बर तक जिला कार्यालय भेजें। इसके पश्चात पुराने प्रकरण स्वीकार नहीं किये जाएंगे और सम्बंधित एसडीएम कार्यालय के रीडर पर कार्यवाही होगी।

डिजिटल क्रॉप सर्वे की भी समीक्षा

इसीप्रकार स्वेच्छानुदान राशि क़ा भुगतान भी सम्बंधितों को शीघ्र कराएं। उन्होने आगामी कुछ माह में होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को नजर रखते हुए आचर संहिता लागू होने से पूर्व राजस्व एवं पंचायतीराज अधिनियम के प्रकरणों क़ा निराकरण करने के निर्देश दिए। विकासखंड बलौदाबाजार में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए तहसीलदार एवं एसडीएम को फिल्ड में जाकर सतत निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तन हेतु अनुमोदन के लिए प्रकरण राज्य शासन को भेजने कहा। इसमें सबसे ज्यादा 26 प्रकरण सोनाखान तहसील के हैं।

कलेक्टर ने क़ानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए तहसीलदार, थाना प्रभारी, एसडीएम एवं एसडीओपी की जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा कि कहीं भी कोई घटना या दुर्घटना होती है वहां तहसीलदार व थाना प्रभारी को शीघ्र पहुंचना है। स्थिति से एसडीएम व एसडीओपी को अवगत कराएं और एसडीएम व एसडीओपी भी मौक़े पर पहुंचे। औद्योगिक सयंत्रो में दुर्घटना होने पर त्वरित कार्यवाही हो। सबसे पहले सयंत्र के यूनिट हेड से पूछ- ताछ हो। लोगों को विश्वास दिलाएं कि जरुरी कार्यवाही क़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन के स्पस्ट निर्देश हैं कि क़ानून व्यवस्था के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूचना तंत्र मजबूत रखें,संवाद सतत रूप से हो।

बैठक में अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर  मिथलेश डोंडे, एसडीएम बलौदाबाजार अमित गुप्ता, एसडीएम पलारी सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एनआईसी कक्ष में उपस्थित थे वहीं अन्य अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार व रीडर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 23 से 26 सितम्बर तक मिनी स्टेडियम में

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 23 से 26 सितम्बर तक मिनी स्टेडियम में
file foto

महासमुंद :- मिनी स्टेडियम में 24वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 सितम्बर तक होगा। प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासुपर एवं सरगुजा जोन से कुल 360 खिलाड़ी शामिल होंगे। जिसमें से प्रत्येक जोन से 72 खिलाड़ी एवं 5 जोन से कुल 100 कोच व मैनेजर रहेंगे।

कलेक्टर एवं अध्यक्ष आयोजन समिति विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आवश्यक तैयारियां अंतिम चरण पर है। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें अलग-अलग जोन के लिए आवास व्यवस्था एवं मार्च पास्ट की जोन प्रभारी नियुक्त किए गए है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ 23 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे मिनी स्टेडियम में होगा। जबकि समापन कार्यक्रम 26 सितम्बर को होगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, यातायात व्यवस्था, पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ज्यूरी मेम्बर प्रतिदिन सायंकाल आयोजन की समीक्षा करेगी।

23 से 26 सितम्बर तक चलने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 03 खेल शामिल किए गए है। जिसमें कबड्डी में 19 वर्ष बालक/बालिका, खो-खो में 14 वर्ष बालक/बालिका एवं रग्बी में 17 वर्ष बालक/बालिका कुल 180-180 बालक/बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 23 से 26 सितम्बर तक मिनी स्टेडियम में

“दानवीर भामाशाह सम्मान “ के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

महासमुंद:- समाज कल्याण विभाग द्वारा आगामी राज्योत्सव के अवसर पर दिए जाने वाले “दानवीर भामाशाह सम्मान 2024“ के लिए योग्य व्यक्ति और संस्थाओं से प्रविष्टियां मंगाई गई हैं। यह सम्मान उन व्यक्तियों या संस्थाओं को प्रदान किया जाएगा जो दानशीलता, सौहार्द्र और अनुकरणीय सहायता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। चयनित व्यक्ति या संस्था को एक लाख रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

इसके लिए पात्रता में व्यक्ति या संस्था का छत्तीसगढ़ में निवासरत और कार्यरत होना आवश्यक है। पूर्व में किए गए कार्यों में उत्कृष्टता होनी चाहिए और वर्तमान में भी वे सक्रिय हों। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करना होगा। यदि किसी अन्य पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं तो उसका विवरण देना होगा। किए गए कार्यों पर प्रकाशन या प्रख्यात व्यक्तियों द्वारा की गई टिप्पणी, पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित लेख आदि का उल्लेख करना होगा।

कलेक्टर द्वारा अनुशंसा पत्र आवश्यक होगा, जिसमें उनके कार्यों की निरंतरता और निर्विवादता पर टिप्पणी हो। पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति और पासपोर्ट साइज के 03 फोटोग्राफ्स भी जमा करने होंगे। प्रविष्टियां 25 सितंबर 2024 से पूर्व उप संचालक, समाज कल्याण विभाग, महासमुंद को भेजी जा सकती हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

अंधे कत्ल का हुआ खुलासा एक महिला सहित 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

अंधे कत्ल का हुआ खुलासा एक महिला सहित 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद:-ग्राम जामपाली में NH.53 के किनारे हुए अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने किया है इस मामले मे एक महिला सहित 02 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । मृतक भिलाई नगर, दुर्ग निवासी था । घटना को छुपाने के लिए  मनगणत कहानी गढी गई थी। कार वं घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू को जप्त कर थाना पिथौरा में अपराध धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

11सितंबर को ग्राम जामपाली सुखानाला के पास एनएच 53 रोड किनारे एक व्यक्ति की लाश जिसकी उम्र करीब 55.-60 वर्ष पडी है सूचना पर पुलिस व सायबर सेल की टीम घटनास्थल निरीक्षण कर मृतक के पहचान के संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक का पहचान कमलाकर मेश्राम पिता गजानंद मेश्राम सेक्टर 10 थाना भिलाईनगर जिला दुर्ग के रूप में हुआ।

पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया एवम अज्ञात आरोपी द्वारा किसी धार वस्तु से मार कर चोट पहुचाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना पिथौरा अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फूटेज में मृतक के साथ वाहन क्रं. CG 07 AS 3034 में एक महिला दिखी थी। जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा उक्त महिला की पतासाजी की जा रही थी।

शादी का दबाव बनाता

टीम के द्वारा एक संदेही महिला बेलमती सेठ उर्फ बेबी पिता सुदर्शन सेठ (27) निवासी ग्राम तोरेसिंहा थाना सरायपाली, महासमुंद जो घटना दिनांक को मृतक के साथ होना व घटना कारित कर दूसरे दिन मथुरा चले जाना होना पाया जिसके आधार पर पुलिस की टीम के द्वारा उक्त संदेही महिला से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक ग्राम तोरेसिंहा सरायपाली में पार्टनरशिप में पोल्ट्री फार्म बनाने के लिये 450000 रूपये दिया था पोल्ट्री फार्म का काम पूरा नही होने से मुझसे पैसे वापस करो नही तो मुझसे शादी करो कहकर दबाव बनाता था।

अंधे कत्ल का हुआ खुलासा एक महिला सहित 02 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आरोपिया रायपुर से ग्राम तोरेसिंहा सरायपाली आते जाते समय रायल बस का ड्राईवर (02) रतन दास पिता गौतम दास (24 )वर्ष निवासी ग्राम सिंघनपुर थाना बसना से जान पहचान था जिससे वह बातचीत करती थी। आरोपिया रतन दास को बतायी कि भिलाई का कमलाकर मेश्राम मुझे परेशान कर रहा है, जान से खतम करना है ,तुम्हे पैसे दूंगी और मृतक का गाडी को तुम रख लेना बोली ,जिस पर आरोपी रतन दास राजी हो गया ।

शराब भट्टी में पीए शराब

10सितंबर को जब मृतक अपने कार कार क्र. CG 07 AS 3034 में ग्राम तोरेसिंहा से आरोपिया के साथ रायपुर आ रहे थे, तब आरोपिया रतन दास को फोन कर बतायी कि कमलाकर मेश्राम के कार में आ रही हूं सिंघनपुर के पास मिलना कहने पर सिंघनपुर में कार को रोका और कार को रतन दास चलाते लाकर बसना शराब भट्टी में गये।

शराब लिये रास्ते में मृतक और महिला सहित शामिल लोग शराब पीये और पिथौरा के आगे पहुंचकर ढांक टोल प्लाजा झलप के पास नाला के पहले गाडी रोककर पेशाब करने के बहाने से तीनों गाडी से उतरे,तब रतन दास ने मृतक के पेट व पीठ में चाकू से वार किया और आरोपिया बेलमती ने घायल कमलाकर को धक्का देकर गिरा दिया तथा कार से मृतक को रौंदकर तथा कार को छांदनपुर के पास छोडकर भाग गये थे ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

तहसीलदार कार्यालय परिसर में पूर्व विधायक ने लोगों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की

तहसीलदार परिसर में पूर्व विधायक ने लोगों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की

महासमुंद :- तहसीलदार कार्यालय परिसर में पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा व अन्य भाजपा नेता द्वारा लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी व तहसीलदार से मिलकर लोगों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं सही प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही ।

 जल्द से जल्द निराकरण करे प्रकरणों का

बुधवार 21 अगस्त को पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ विमल चोपड़ा, देवीचंद राठी, मोहन साहू, पवन साहू, और अन्य नेताओं ने तहसीलदार कार्यालय परिसर में लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों में जिसमें पुष्कर धीवर धनसुली, राम गोपाल चंद्राकर बेलसोंडा, विजय धीवर बेलसोंडा, संतराम बरोंडा बाज़ार ने अपनी अपनी समस्याएं डॉ. चोपड़ा के समक्ष प्रस्तुत की, जिसके पश्चात् डॉ चोपड़ा एवं साथियों द्वारा तहसीलदार से मिलकर लोगों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं सही प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा ।

तारीख पर तारीख

डॉ. चोपड़ा ने तहसीलदार कार्यालय के सम्बंध में कहा की जनता की छोटी छोटी समस्याओं का निराकरण भी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा नही किया जाता । आम आदमी राजस्व विभाग के छोटे से काम के लिए वर्षों चप्पल घिसता है परंतु न्याय संगत होते हुए भी प्रकरण को खारिज कर दिया जाता है , यहां तक की जो प्रकरण कार्यालय के होते हैं एवं सिटीजन चार्टर में जिनकी समय सीमा तय है उन्हें भी न्यायालयीन प्रकरण बनाकर तारीख पर तारीख का खेल खेला जाता है ।

तहसीलदार कार्यालय परिसर में पूर्व विधायक ने लोगों की समस्याओं सुनी

राजस्व विभाग के अधिकारी नेताओं के अनुरोध को भी बुरा मानते हैं जबकि अनुरोध न्याय संगत प्रकरण पर होता है । नियमानुसार जिसका आवेदन सही है और उस प्रकरण के निराकरण में जितना दिन का समय लगता है , उतने दिन में भी लोगों का काम नहीं हो पाता, बल्कि और कई महीनों तक सालों तक घुमाया जाता है । कार्यालय में भीड़ भी नहीं रहती इसके बावजूद लोगों को अपने समस्याओं के निराकरण के लिए कभी आवेदन वापस कर दिया जाता है, या तो भटकाया जाता है।

भेंट में आए आम नागरिकों ने डॉ. चोपड़ा से शिकायत की, कि तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आम जनता से अभद्र भाषा में बात कर दुर्व्यवहार किया जाता है , सरकारी कर्मचारियों की ऐसी भाषा निंदनीय है , जिसको लेकर आम लोगों ने कार्यालय के बाबू के अभद्र भाषा में बात करने एवं दुर्व्यवहार करने के खिलाफ तहसीलदार के नाम लिखित शिकायत की और उस बाबू ( कर्मचारी ) के विरूद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

गांव से लेकर शहर तक सत्ता संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार : विनोद चंद्राकर

गांव से लेकर शहर तक सत्ता संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार : विनोद

महासमुंद:- गांव से लेकर शहर तक सत्ता संरक्षण में बढ़ रहा नशे का कारोबार विपक्ष में रहते जिन भाजपाइयों ने विरोध किया, वही शराब अब उन्हें अमृत लगने लगी है,महासमुंद जिले सहित प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनाेद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा है

खूब हल्ला मचाया था पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर 

पूर्व विधायक ने आगे कहा कि महासमुंद जिले सहित प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। पिछले 5 साल विपक्ष में रहते भाजपाइयों ने शराब की अवैध बिक्री तथा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर खूब हल्ला मचाया था। भाजपा के छोटे से लेकर बड़े नेता तक यह कहते थकते नहीं थे, कि प्रदेश में डबल इंजन की कथित सुशासन का सरकार आने पर शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध तथा पूर्ण शराबबंदी की कार्रवाई की जाएगी।

अब जब प्रदेश में डबल इंजन सरकार है, तथा लोकसभा से लेकर विधानसभा तक उन्हीं के प्रतिनिधि बैठे हैं, तब उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि किसके संरक्षण में शराब, गांजे, नशीले दवाइयों की अवैध बिक्री पूरे प्रदेश में हाे रही है। यहां तक पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन काल में ये लोग पूर्ण शराबबंदी को लेकर धरना आंदोलन तक किया था, अब तो देश व प्रदेश में उन्हीं की सरकार है, अत: छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की कार्रवाई करने में भाजपाई पीछे क्यों हट रहे हैं।

युवा पीढ़ी नशे की लत में

प्रदेश में नशा माफिया निरंकुश है, इससे स्पष्ट है कि नशे के कारोबारियों को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है। आज नशे का कारोबार पुलिस व प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से हो रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। गांव से लेकर शहर तक आज प्रदेश के युवा शराब, गांजा, साल्यूशन, नशीली टेबलेट की चपेट में है। युवा पीढ़ी नशे की लत में अपराध की ओर बढ़ रहा है।

नई-नई शराब दुकानें खोलकर राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। यहां तक शराबखोरी को बढ़ावा देने भाजपा सरकार द्वारा अहाते खोलकर दिया जा रहा है। यही नहीं शराब के पाैवा से लेकर बोतल तक का मूल्य वृद्धि कर कमाई का जरिया बनाया जा रहा है। प्रदेश के विष्णुदेव सरकार द्वारा बनाई गई शराब नीति से प्रदेश में नशावृत्ति में बढ़ोत्तरी होगी। आज इस गंभीर समस्या पर भाजपा नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकल पा रहे हैं। इससे यह स्पष्ट है, कि भाजपा केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए शराब का विरोध करते थे। सत्ता हासिल करते ही भाजपाइयों को यही शराब अमृत लगने लगा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

रक्षासूत्र बांधा बहनों ने भाइयों को रक्षाबंधन मिलन समारोह में

रक्षासूत्र बांधा बहनों ने भाइयों को रक्षाबंधन मिलन समारोह में

गीदम/दांतेवाड़ा :- आस्था विद्या मंदिर जावंगा में रक्षाबंधन मिलन समारोह में बहनों ने भाइयों को रक्षासूत्र बांधा।ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र के तहत आस्था के छात्राएं भारतीय सैनिकों को रक्षासूत्र एवं मिट्टी का 200 लिफाफा भेजा।

पूर्व सैनिक संगठन सिपाही पूर्व सेनिक महासभा छत्तीसगढ़ के ‘ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र’ वार्षिक आयोजन तिरंगा सिपाही और मेरा देश अभियान के तहत लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एवं जिला शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के दिशा निर्देश के अनुसार गीदम विकासखंड के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने रक्षक अग्निवीर भारतीय सैनिकों को लिफाफा में रक्षासूत्र और तिलक के लिए गांव की एक चुटकी मिट्टी भेजे है।

स्वर्णकार महिलाओं ने पूर्व सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर बनाया रक्षा बंधन का पर्व

रक्षासूत्र बांधा बहनों ने भाइयों को रक्षाबंधन मिलन समारोह में

रक्षासूत्र बांधा बहनों ने भाइयों को रक्षाबंधन मिलन समारोह में

रक्षासूत्र बॉक्स को आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे एवं उपप्राचार्य प्रमोद गुप्ता ने सहायक खंड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पूनेम को विधिवत् सौंप दिया। रक्षाबंधन दिवस पर आस्था विद्यालय परिसर में रक्षाबंधन मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बहनों बेटियां ने अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांध कर स्नेह प्राप्त किया। नक्सली हिंसा से पीड़ित बच्चें तथा अनाथ बच्चें आपस में भाई बहन मानते हुए रक्षाबंधन त्योहार मनाया।

बालिका छात्रावास के बच्चें ने बालक छात्रावास के बच्चों को हर्ष उल्लास के साथ रक्षासूत्र बांधे एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाई। रक्षाबंधन मिलन समारोह आवासीय छात्रावास के अधीक्षक रवि प्रकाश ठाकुर, अधीक्षिका सुषमा दास ने आयोजित करवाया। इस कार्यक्रम आयोजित करने में व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, सहायक अधीक्षक वीरेंद्र मंडावी, सहायक अधीक्षिका पूर्णिमा राठौर ने विशेष सहायता की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के 1000 छात्र छात्राएं तथा कर्मचारीगण उपाथित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

कार चोरी मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार

कार चोरी मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार

महासमुन्द:- पुलिस के द्वारा थाना पटेवा क्षेत्र में मारूति कार चोरी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले है । आरोपीयों के खिलाफ 303(2), 331(3), 3(5) बी.एन.एस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

27 जुलाई को उमाशंकर पटेल ग्राम रामपुर निवासी द्वारा पटेवा थाना मे  रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26जुलाई के शाम को अपने मारूति कंपनी की बलेनो कार क्रमांक सी.जी.06 जी.वी. 4166 को घर के पोर्च में खडा किया था कि सुबह 04 बजे उठकर देखा तो पोर्च में कार नही था। जिसका आसपास पता तलाश किया पता नहीं चला।

चोरी के सोने-चांदी का सामान बेचने के फिराक मे एक आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को 04अगस्त को चोरी हुए बोलेनो कार को ग्राम बेन्दा जंगल थाना चिल्फी जिला कबीरधाम से लावारिस हालात मिला। पुलिस की टीम के द्वारा अज्ञात आरोपीयों की पतासाजी की जा रही थी तथा अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकि सहायता के मदद से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया।

कार चोरी मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार

किया गया विस्तृत पूछताछ

पुलिस की टीम को तकनीकी सहायता से 02 संदिग्ध व्यक्ति का पता चला। जिस पर संदेहियों के पता तलाश के दौरान आरोपी के गंगापुर राजस्थान में होना पता चला । जिनसे पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ किया गया दोनों आरोपियों (01) धीरज गुर्जर पिता रामसिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी कीसन की झोपडी थाना गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर राजस्थान व (02) राजेश कुमार गुर्जर पिता मुरारी लाल गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम जाखोलास थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर राजस्थान का निवासी होना बतायें,जो घटना दिनांक से 03 माह पूर्व प्रार्थी के घर के पास बिजली खम्भा लगाने के दौरान घर अंदर चोरी छुपे घुसकर कार की चाबी चोरी करना स्वीकार कर ग्राम बेन्दा जंगल कबीरधाम में छोडकर भागना स्वीकार किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ने किया चित्रोत्पला गंगा आरती

पूर्व संसदीय सचिव सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ने किया चित्रोत्पला गंगा आरती

महासमुंद। सिरपुर में रविवार की शाम भव्य चित्रोत्पला गंगा आरती का आयोजन आचार्य पं. पंकज तिवारी के सानिध्य में एकादश विप्रजनों द्वारा किया गया। मुख्य जजमान के रूप में पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर मौजूद थे।

गंगा आरती में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू समेत भाजपा नेता मोती साहू, संदीप दीवान, हरबंश सिंह ढिल्ला, रमेश साहू, सुखीराम हिरवानी भी शामिल हुए। पूर्व सांसद व विधायक राजू सिन्हा ने आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। आरती के लिए व्यापक तैयारी कई दिनों से की जा रही थी।

निकाली गई थी बोलबम बाइक रैली

गंगा आरती के पूर्व विनोद चंद्राकर हजारों समर्थकों के साथ बोलबम बाइक रैली के माध्यम से सिरपुर पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान गंधेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली व अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की। शाम को गंगा आरती में विप्रजनों के लिए पांच मुख्य मंच तैयार किया गया था। अन्य विप्रजन इनके सहयोग आरती में करते रहे।

पूर्व संसदीय सचिव सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ने किया चित्रोत्पला गंगा आरती

पूर्व संसदीय सचिव सहित श्रद्धालुओ ने सिरपुर में किया चित्रोत्पला गंगा आरती

मंत्रोचार के बीच शंखनाद के साथ आरती का श्रृंखला प्रारंभ हुआ और विप्रजनों ने चारो दिशाओं में शंख आरती , वस्त्र आरती, धूप आरती, चवर आरती के साथ ही 31 दीपों की आरती का आनंद लेते रहे। महानदी तट पर गंगा आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे रहे। साथ ही अपने हाथों में रखे दीप से सैकड़ों लोगों ने मां गंगा की आरती कर दीप प्रवाहित किया।

इसके पूर्व पूजन विधान संपन्न कराते हुए आचार्य ने मुख्य जजमान से मां गंगा को चुनरी व श्रृंगार भेंट विधान पूर्ण कराया। गंगा आरती के पूर्व संगीतकारों ने शिव व मां गंगा के भजनों का गान करते रहे जिसमें श्रद्धालु भावविभोर होते रहे। संचालन संजय शर्मा ने व आभार प्रदर्शन ट्रस्ट कमेटी के मैनेजिग ट्रस्टी दाऊलाल चंद्राकर ने किया।

आयोजन में नुकेश चंद्राकर, राजेश नायक, बाबूलाल साहू, जुगनू चंद्राकर, दिलीप जैन, लालू यादव, प्रहलाद यादव, सचिव संघ के बेनीराम चंद्राकर, चंद्रमणी चंद्राकर, राजकुमार धु्रव, राजू चंद्राकर, शिव पटेल, शिव कोसरे, मंगलूराम धीवर, मोहर वर्मा, आरएस माली, गंगा आरती ब हनी के रामेश्वर पाण्डेय, खिलावन यादव आदि जुटे हुए थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

उदयपुर की नन्हीं नृत्यांगना अश्लेषा हुई पुरस्कृत

उदयपुर की नन्हीं नृत्यांगना अश्लेषा हुई पुरस्कृत

उदयपुर :- मध्य प्रदेश की स्टार्टअप शिक्षा इंडिया फाउंडेशन ने उदयपुर की अश्लेषा छतलानी को नृत्य में उनकी असाधारण प्रतिभा और उत्तम शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया है।

फाउंडेशन की अधिकारी प्रियंका ने यह सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि अश्लेषा ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कला व शिक्षा के प्रति अपने जुनून को दर्शाया है, जहाँ उनके समर्पण और रचनात्मकता ने उन्हें अपने साथियों से अलग खड़ा किया है।

यह सम्मान उनकी उपलब्धियों और प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। अश्लेषा पूर्व में भी स्काउट्स सहित अन्य कार्यों हेतु सम्मानित हो चुकी है। वह गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की जा रही है कार्रवाई

आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की जा रही है कार्रवाई

महासमुंद:-आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की जा रही है कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर जनपद और नगरीय निकायों में की जा रही कार्रवाई,समझाईश के बाद भी पशुओं के मुख्य मार्ग में पाए जाने पर पेनाल्टी लगाई जा रही है ।

कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर आवारा पशुओं को सड़क से हटाने की कारवाई नगरीय निकायों और जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों द्वारा किया जा रहा है। पहले पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। रेडियम बेल्ट भी लगाए जा रहे हैं। पशु मालिकों को पहले समझाईश दी जा रही है, लेकिन समझाईश के पश्चात भी खुले में छोड़ने या मुख्य मार्ग पर विचरण करते पाए जाने पर पेनाल्टी भी लगाई जा रही है।

लिया जा रहा है पेनाल्टी 

बसना, सरायपाली, बागबाहरा, पिथौरा एवं महासमुंद नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर कार्रवाई संबंधित सीएमओ एवं सीईओ द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार तुमगांव में पांच पशु मालिकों से 500 रुपए, सरायपाली नगरीय निकाय में सात पशु मालिकों से 700 रुपए, सरायपाली जनपद में 200 रुपए, नगरीय निकाय महासमुंद में एक हजार रुपए, पिथौरा से नेशनल हाईवे 53 परसापाली पिथौरा में 300 रुपए, महासमुंंद जनपद में 500 रुपए, बागबाहरा नगरीय निकाय में 500 रुपए, जनपद पंचायत बागबाहरा में 1300 रुपए, जनपद पंचायत बसना 2200 रुपए पेनाल्टी काटा गया तथा ग्राम पंचायतों में भी पेनाल्टी लिया जा रहा है।

आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग से हटाने की जा रही है कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़कों पर मवेशियों के जमवाड़ा को रोकने के लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों को जिम्मेदारी दिए थे। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले ग्राम पंचायतों के द्वारा नामजद ड्यूटी लगाकर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए थे। मवेशियों के सड़क में रहने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, माननीय हाई कोर्ट के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों की जिम्मेदारी तय की गयी है, इसे गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने कहा गया था। साथ ही उन्होंने कहा कि आवारा घूम रहे मवेशियों पर रेडियम और पट्टी लगाया जाए ताकि उनके मालिकों को भी संज्ञान में लेकर उनसे जानकारी ली जाए। श्री लंगेह ने कहा कि ऐसे मामले में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित हो।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़