Home Blog Page 14

भाजपा राज में लेडी डाॅक्टर व नर्सों की सुरक्षा भगवान भरोसे: विनोद चंद्राकर

भाजपा राज में लेडी डाॅक्टर व नर्सों की सुरक्षा भगवान भरोसे: विनोद चंद्राकर

महासमुंद। भाजपा राज में लेडी डाॅक्टर व नर्सों की सुरक्षा भगवान भरोसे है मेडिकल काॅलेज बनने के बाद जिला अस्पताल में ओपीडी संख्या प्रतिदिन 600 से अधिक पहुंच रही है। महासमुंद जिला सहित आसपास के निकटवर्ती जिलों से मरीज बेहतर उपचार की आस में यहां भर्ती होते हैं।

इन मरीजों की दिन-रात सेवा के लिए स्टाफ नर्स ड्यूटी देते हैं। रात में मरीजों की देखभाल का जिम्मा नर्स के भरोसे रहती है। लेकिन, यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से महिला मरीजों व स्टाफ नर्सों में भय का माहाैल व्याप्त रहता है। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी प्रेस नोट मे कहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि कोलकाता की घटना के बाद यहां पुलिस सहायता केंद्र खोलने की बात कही गयी थी, लेकिन, ना तो यहां पुलिस सहायता केंद्र खोला गया आैर ना ही पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी द्वारा गार्ड की व्यवस्था की गई है, जो बदमाशों के सामने असहाय व कमजोर पड़ जाते हैं।

आंदोलन भी हुआ था

भाजपा राज में लेडी डाॅक्टर व नर्सों की सुरक्षा भगवान भरोसे: विनोद चंद्राकर

भाजपा राज के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 22 अगस्त 2024 को प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों में हथियार बंद रिटायर्ड आर्मी के जवानों को तैनात करने की बात कही थी। लेकिन, लगभग डेढ़ माह बाद भी मुख्यमंत्री के उक्त बातों पर अमल नहीं किया गया है। आर्मी के रिटायर्ड हथियार बंद जवान तो दूर पुलिस जवानों की ड्यूटी तक नहीं लगाई गई। मुख्यमंत्री द्वारा कही गई सरकारी अस्पतालों में हथियार बंद रिटायर्ड आर्मी के जवानों की तैनाती की बात भी हमेशा की तरह केवल जुमला ही साबित हुआ है।

स्टाफ नर्स की भर्ती नहीं कर पाई भाजपा सरकार

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि जिलेवासियों की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले को मेडिकल काॅलेज की साैगात दी। मेडिकल काॅलेज को सुचारू रूप से संचालित करने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी भी निकाली गई। लेकिन, सरकार बदलने के बाद सभी निविदाएं निरस्त कर दी गई।

जिला अस्पताल में 150 स्टाफ नर्स की आवश्यकता है। लेकिन, केवल 42 नर्स ही सेवारत हैं। जिसमें से 4 नर्स पढ़ाई करने अन्यत्र चली गई हैं। ऐसी जानकारी भी मिली है कि 4 नर्स आैर पढ़ने बाहर जाने वाली है। 2 नर्स को जीएनएम काॅलेज में अटैच किया गया है। अब केवल 32 नर्स ही दिन-रात ड्यूटी दे रही हैं। एक नर्स पर 25-30 मरीजों का भार है। कई बार स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण भी कराया है। लेकिन, भाजपा सरकार ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण रमन टोला मे 15 अक्टूबर से

सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण रमन टोला मे 15 अक्टूबर से
फाइल फोटो

महासमुंद:-रमन टोला मे गौरी शिव मंदिर के पास सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण का आयोजन 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किया जाएगा । शिव महापुराण के वाचनकर्ता श्री जगन्नाथ मंदिर अमलिपदर जिला गरियाबंद के आचार्य पं. श्री श्रीयुत युवराज पाण्डेय जी होंगे।

इस आयोजन के बारे मे श्री शिवाय महिला समिति व समस्त रमनटोला निवासियों के बताया गया कि कथा का वाचन समय दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक होगा । 15 अक्टूबर मंगलवार को कलश यात्रा,शिवपुराण की महात्तम,शिव पूजा विधि, भष्म धारण व रुद्राक्ष की महिमा के बारे मे बताया जाएगा।

जो भगवान के चरणों में हारना जानता है, भगवान् उसे ही जीत दिलाते हैं-आचार्य मोनू महाराज

16 अक्टूबर बुधवार को ब्रम्ह,नारद संवाद,नारद मोह,पार्थिव पूजन विधि,17 अक्टूबर गुरुवार को दक्ष के तप,शिव का वरदान,सती जन्म व शिव-सती विवाह के बारे मे वाचन किया जाएगा । 18 अक्टूबर शुक्रवार को सती देह त्याग, सती मोह,राम कथा गंगा उत्पत्ति की कथा होगा । 19 अक्टूबर शनिवार को पार्वती जन्म,पार्वती तप, कामदेव चरित्र व शिव विवाह होगा ।

माता लक्ष्मी को सदैव नारायण के साथ पूजना चाहिए :- यशवंत शर्मा

20 अक्टूबर रविवार को गणेश जन्म,अन्धाकासुर की कथा,कृष्ण कथा,बानासुर की कथा कही जाएगी। शिव महापुराण के अंतिम दिन 21 अक्टूबर सोमवार को देवो के देव महादेव के विभिन्न रूप की कथा,शिव महापुराण का सार,गीता दान,कपिला तर्पण,पूर्णाहुति, नगर भ्रमण के साथ भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के द्वारा सभी धर्मावलम्बी से आग्रह किया है कि सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण मे शिव जी के अमृतमयी मोक्षदायनी शिव महापुराण कथा के पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए सपरिवार व मित्रों सहित उपस्तिथ होने के लिए आमंत्रित किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

06 अक्टूबर को होगी प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा, मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा भी हुई स्थगित

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
file foto

रायपुर:-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के लिए प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती की लिखित परीक्षा अब 06 अक्टूबर 2024 को ली जाएगी। पूर्व में इस लिखित परीक्षा का आयोजन 29 सितम्बर को होना था, जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर 06 अक्टूबर कर दिया गया है। उक्त परीक्षा 06 अक्टूबर को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक होगी।

मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित

रायपुर:-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक मण्डल द्वारा 29 सितम्बर रविवार को संचालनालय मछली पालन विभाग, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक पदों हेतु लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे अपरिहार्य कारणवंश स्थागित कर दिया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

विधायक ने विद्युत समस्याओं का जल्द निराकरण करने करने को कहा

विधायक ने विद्युत समस्याओं का जल्द निराकरण करने करने को कहा

महासमुंद। स्थानीय विधायक ने विगत दिनों विधायक कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। अलग-अलग क्षेत्रों से आ रही विभाग से संबंधित समस्याओं के संबंध में चर्चा कर उसके जल्द समाधान के लिए निर्देशित किया।

विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा प्रतिदिन कार्यालय में जनदर्शन आयोजित की जाती है। कुछ दिनों से विद्युत विभाग से संबंधित समस्याएं लेकर ग्रामीण पहुंच रहे हैं। इसमें लो-वोल्टेज, बिजली खंभे से संबंधित, ट्रांसफार्मर से संबंधित, लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित रहने संबंधी शिकायत शामिल है। जिसपर विधायक श्री सिन्हा ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को अपने कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई। अलग-अलग क्षेत्रों से आई समस्याओं के संबंध में अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित भी किया।

 सोलेशियम फंड से राशि स्वीकृत

महासमुंद :-कलेक्टर एवं परिनिर्धारण आयुक्त विनय कुमार लंगेह ने सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर दुर्घटना के लिए मोटरयान अधिनियम के टक्कर मारकर भागने संबंधी उपबंधों के अधीन सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से चोट लगने से मृत्यु एवं घायल होने पर सोलेशियम फण्ड से प्रतिकर के रूप में निकटतम वारिसान के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

जिसमें महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम झलप निवासी बासंती महांती की मृत्यु होने पर उनके पुत्र घनश्याम महांती के लिए 25 हजार रुपए एवं ग्राम पाटनदादर निवासी फिरतूराम के गम्भीर रूप से घायल होने पर उनके पुत्र कांशीराम साहू के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

 प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

महासमुंद :-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) वर्ष 2024-25 के लिए खाद्य पदार्थ कंपनी जैसे राईस मिल, दाल मिल, आटा/बेसन/मैदा निर्माण, मसाला, बेकरी उत्पाद, दूध उत्पाद, पापड़, बड़ी मिक्सचर, अचार, सॉस, जैम, जेली, हाथी गुड़, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महासमुंद से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत नई इकाईयों के साथ-साथ पहले स्थापित इकाईयों के विस्तार या मंथन के लिए भी पात्रता की आवश्यकता होगी। साथ ही योजना के तहत व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पूंजीगत अनुदान अधिकतम 10 लाख तक की पात्रता होगी। आवेदक को न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।

इकाई स्थापना के लिए व्यक्तिगत योजना की वेबसाइट https ://pmfme.mof.gov में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी या सहायता के लिए, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महासमुंद बीटीआई रोड, इंदिरा गांधी महिला जिम के सामने, पंचवटी विहार से या मोबाइल नंबर 8884322242, 8319370847, 7587724731 एवं 9755862158 पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

पावर प्लांट मे मजदूरों के साथ हुई हादसे के संबध में इनको जारी किया गया नोटिस

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुंद :-करणी कृपा पावर प्लांट मे मजदूरों के साथ हुई हादसे के संबध मे सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को नोटिस जारी इसके अलावा 3 दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होने के के लिए निर्देशित भी किया गया है ।

करणी कृपा पावर प्लांट ग्राम खैरझिटी, महासमुन्द में मजदूरों के साथ हुई दुर्घटना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनय लंगेह ने विलंब से जानकारी देने के संबंध में सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, कक्ष क्रमांक 22. पुराना कलेक्ट्रेट कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने कहा है,अन्यथा क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।

ज्ञात है कि करणीकृपा पावर प्लांट खैरझिटी तहसील व जिला महासमुन्द में 08 सितंबर 2024 को दुर्घटना घटित होने से 03 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुये थे, जिसकी सूचना प्रबंधन द्वारा पुलिस /जिला प्रशासन को नहीं दी गई थी।
विलंब से जानकारी देने के संबंध में सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को 03 दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करने के आदेश दिए हैँ, कलेक्टर ने कहा कि कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।

पावर प्लांट मे मजदूरों के साथ हुई हादसे के संबध में नोटिस जारी

ज्ञात है कि 22 सितंबर 2024 को सोशल मीडिया एवं अखबारों में उक्ताशय की खबर प्रकाशित होने पर फैक्ट्री में हुई दुर्घटना की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। पश्चात् इस कार्यालय द्वारा दुर्घटना की जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुन्द, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महासमुन्द एवं श्रम पदाधिकारी महासमुन्द की टीम गठित कर दिनांक 23 सितंबर 2024 को फैक्ट्री में जांच कर प्रतिवेदन समक्ष में प्रस्तुत किया गया।

जिसमें ज्ञात हुआ कि 13 सितंबर 2024 को आपके द्वारा महासमुन्द जिले में उपस्थित होकर करणीकृपा पावर प्लांट ग्राम खैरझिटी में दुर्घटना की जांच की गई, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी गई। 23 सितंबर 2024 को जिला प्रशासन टीम द्वारा जांच के पश्चात् आपके कार्यालय द्वारा मुख्य कारखाना निरीक्षक सह श्रमायुक्त को दुर्घटना की सूचना देते हुए इस कार्यालय को प्रतिलिपि प्रेषित की गई है। चूंकि उक्त गंभीर दुर्घटना आपके संज्ञान में होने के बावजूद आपके द्वारा इसकी सूचना जिला प्रशासन को नहीं दिया गया। जिससे सोशल मीडिया एवं अखबारों में जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में

चालू मानसून के दौरान सर्वाधिक वर्षा पिथौरा तहसील में

महासमुंद :- जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2024 से अब तक 902.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 1248.3 मिलीमीटर, बसना में 1002.7 मिलीमीटर, बागबाहरा में 870.3 मिलीमीटर, महासमुंद में 824.3 मिलीमीटर, कोमाखान में 735.5 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 732.7 मिलीमीटर सरायपाली तहसील में दर्ज की गई।

आज 24 सितम्बर को 28.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। चालू मानसून मे जिले के तहसीलवार वर्षा में कोमाखान तहसील में 50.5 मिलीमीटर, बागबाहरा में 40.4 मिलीमीटर, महासमुंद में 32.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 23.6 मिलीमीटर, बसना में 21.0 मिलीमीटर एवं सरायपाली तहसील में 5.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

जन चौपाल में मिले 58 आवेदन

जन चौपाल में मिले 58 आवेदन

महासमुंद :- जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के लिए निर्देश दिए। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 58 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी।

जन चौपाल में आवेदकों ने जाति प्रमाण पत्र, नक्शा त्रुटि सुधार, अतिक्रमण हटाने, नामांतरण, भूमि व्यवस्थापन तथा अन्य समस्याओं व मांगो को लेकर आवेदन सौंपे। महासमुंद में एफसीआई रोड में स्कूली बच्चों को आवागमन में हो रही समस्या के सबंध में वेडनर तथा अन्य स्कूलों के बच्चों ने आवेदन सौंपे।

कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। ग्राम भिलाई पिथौरा की कु. ऋषिका पुरेना द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में आवेदन दिए। इसी तरह पिथौरा की गोदावरी बाई दीवान ने धान खरीदी केन्द्र से संबंधित रिकॉर्ड सुधरवाने, महासमुंद के त्रिनाथ ने झुग्गी पट्टा का नामांतरण के लिए आवेदन सौंपा।

पाली बागबाहरा के पुनीत राम ने जमीन संबंधित, लाल चंद पटेल ने पिथौरा के कोटवार द्वारा सेवा भूमि को विक्रय करने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई करने आवेदन दिए। कलेक्टर लंगेह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने कहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

फिल्म “चिंटू की दुल्हनिया” की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

फिल्म
file foto

मुंबई :-भोजपुरी फ़िल्म जगत ने बड़े पर्दे पर एक काफी लंबे अरसे के बाद कामयाबी का स्वाद चखा है और इंडस्ट्री को यह कामयाबी दिलाई है सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया ने ।

भोजपुरी फ़िल्म जगत की सफलता

मुम्बई में प्रीमियर शो के बाद दर्शकों से मिले अथाह प्यार और शानदार कलेक्शन की रिपोर्ट मिलने के बाद से सुपरस्टार चिंटू अपने दर्शकों के प्रति काफी आभारी दिखे । उन्होंने मुम्बई में बताया कि यह हमारी भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए काफी उत्साहजनक नतीजे लेकर आई है और यह सफलता भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए काफी बड़ी सफलता साबित होने जा रही है । हमलोगों ने पूरी लगन और कड़ी मेहनत से एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई है जिसकी सफलता सिर्फ हमारी फ़िल्म की सफलता नहीं अपितु भोजपुरी फ़िल्म जगत की सफलता है ।

टीम इस सफलता से अभिभूत

यह दर्शकों के द्वारा दिये जा रहे अथाह प्यार और उनका भोजपुरी फिल्मों के प्रति समर्पण की सफलता है । इन्हीं दर्शकों के प्यार ने हमें दुनिया के मशहूर कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलाया था और उम्मीद है कि आगे चलकर यही दर्शक हमें 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बनाने को प्रोत्साहित करेंगे । आज हमारे फ़िल्म की सफलता से पूरी टीम का उत्साह अपने चर्मोत्कर्ष पर है और पूरी टीम इस सफलता से अभिभूत है ।

फिल्म “चिंटू की दुल्हनिया” की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

फिल्म "चिंटू की दुल्हनिया" की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

यह फ़िल्म 40 करोड़ भोजपुरी दर्शकों के प्यार को समर्पित है और हम उनका शुक्रगुजार हैं । फ़िल्म के प्रीमियर शो पर अभिनेत्री यामिनी सिंह अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर अनुपस्थित रहीं जिसको लेकर प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने बताया कि यामिनी सिंह इनदिनों लखनऊ में हैं और उनको वायरल की दिक्कत हुई है , वो जल्द ही हमारी टीम से जुड़कर फ़िल्म के प्रोमोशन में हिस्सा लेंगी । हमने मिलजुलकर बढ़ियां फ़िल्म बनाई है और यामिनी सिंह के काम को भी लोग खूब सराह रहे हैं ।

यह है हॉरर कॉमेडी फिल्म

विदित हो कि फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया विगत शुक्रवार को रिलीज हुई थी और रीलीजिंग के साथ ही फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी । फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और इसकी रीलीजिंग के साथ ही इस फ़िल्म की तुलना हालिया रिलीज सुपरहिट हिंदी फिल्म स्त्री 2 से होने लगी थी । फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ यामिनी सिंह , प्रमोद माउथो जैसे बड़े कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और इनलोगों की अदाकारी की भी काफी तारीफ हो रही है । दर्शक फ़िल्म में गीत संगीत को लेकर भी काफी सकारात्मक बातें कह रहे हैं और खासकर के कहानी को लेकर भी काफी रोमांचित दिखाई दे रहे हैं।

निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान

जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान, वहीं सह निर्माता हैं राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता ।  फ़िल्म के निर्देशन की कमान सम्भाला है चंदन सिंह ने । चिंटू की दुल्हनिया की सिनेमेटोग्राफी का काम किया है समीर सैय्यद ने और फ़िल्म में मारधाड़ कराया है दिलीप यादव ने । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

किसानों की पीड़ा से भाजपा को नहीं है कोई सरोकार : विनोद चंद्राकर

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद :-किसानों की पीड़ा से भाजपा को नहीं है कोई सरोकार नहीं है, ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि शीघ्र प्रदान करने की मांग कलेक्टर से पूर्व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने की है ।

पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से तथा दूरभाष पर चर्चा कर झलप व पटेवा तहसील क्षेत्र के ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को शीघ्र क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की मांग की है। जिस पर कलेक्टर ने राशि जारी करने का आश्वासन दिया है।

फसल ओलावृष्टि से बर्बाद

पूर्व संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि भाजपा की सरकार को किसानों की परेशानी व पीड़ा से कोई सरोकार नहीं है। हजारों एकड़ की फसल ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। फसल बर्बाद होने से किसान कर्ज में दब गए। किसानों के हित के इस महत्वपूर्ण मसले पर भाजपा नेताओं ने मौन साध लिया। किसान हित की ढोंग रचने वाले भाजपा के किसी भी जनप्रतिनिधि ने किसानों की आवाज सरकार तक नहीं पहुंचाई। तथा मुआवजा राशि दिलाने कोई प्रयास नहीं किया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रभावित किसानों को मुआवजा प्रदान करने की घोषणा की थी। जिसके बाद कई गांवों के किसानों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया। कुछ ग्राम के किसान शेष रह गए थे। सत्ता परिवर्तन के बाद इस मामले पर भाजपा शासन ने ध्यान नहीं दिया।

फसल क्षतिपूर्ति की राशि अटका

भाजपा ने ग्राम बरभाठा, गोडपाली, तेंदुवाही, सिनोधा, पचरी, नवागांव, बांसकुडा, जलकी, छपोराडीह, बिरबिरा, झाखरमुडा, धनगांव, रायतुम, रूमेकल, खरोरा के कृषकों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि अटका दिया। लगभग साल भर से क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हैं। परिणाम स्वरूप किसानों ने पूर्व विधायक को अपनी पीड़ा से अवगत कराया था। अतः किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र फसल नुकसान की भरपाई हेतु क्षतिपूर्ति राशि प्रदान किये जाने पूर्व संसदीय सचिव ने कलेक्टर महासमुंद से चर्चा की जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र राशि जारी करने आश्वस्त किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा का होगा आयोजन

30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा का होगा आयोजन

महासमुंद:- जिले में 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाना है। इस दौरान जिले में छुटे हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, जन जागरूकता के लिए आयुष्मान चौपाल, आयुष्मान भारत साइकिल/बाइक रैली, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता एवं स्वास्थ्य के लिए दौ़ड़ इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को रू. 05 लाख तक एवं शेष ए.पी.एल. परिवारों को रू. 50 हजार तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है। आयुष्मान कार्ड धारक हितग्राही राज्य एवं राज्य के बाहर पंजीकृत चिकित्सालयों में योजना के तहत् पात्रतानुसार निःशुल्क स्वास्थ्य सहायता ले सकते है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने अपील की है कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन नहीं हुआ है वे अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर अपना एवं अपने परिवार के समस्त सदस्यों का पंजीयन कराकर आयुष्मान कार्ड 30 सितंबर तक अवश्य बनायें। आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिये राशन कार्ड एवं आधार कार्ड आवश्यक है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी एवं किसी प्रकार की सहायता के लिये टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते र्है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

महासमुंद:-अवैध रेत परिवहन मामले मे खनिज विभाग ने 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त किया है । कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध उतखनन और परिवाहन पर खनिज सहित राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

खनिज विभाग द्वारा 21सितंबर को औचक जांच के दौरान मुरूम का अवैध परिवहन करते 02 हाइवा वाहन को जप्त किया गया। ग्राम घोड़ारी में रेत का अवैध भंडारण से लोडिंग करते एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया।

खनिज अधिकारी सनत साहू ने बताया कि 21 सितंबर की मध्य रात्रि में वाहनों की जांच के दौरान ग्राम पिथौरा से रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा वाहन तथा ग्राम बल्दाकछार ( बलौदाबाजार) की ओर से रेत लोड कर आते 02 हाइवा को जप्त किया गया। इस प्रकार अवैध परिवहन करते कुल 05 हाइवा एवम अवैध भंडारण में 01 जेसीबी मशीन जप्त किया गया।जप्त सभी वाहनों को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।

अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

825 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त

महासमुंद:- आबकारी विभाग सरायपाली द्वारा ग्राम गेर्रा परसापाली के पटेल चट्टान में पहाड़ी के किनारे स्थित झोपड़ी की तलाशी लेने पर पांच पॉलिथीन में 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक सफ़ेद पानी टंकी में भरी हुई 350 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक नीले प्लास्टिक ड्रम के अंदर भरी हुई 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, दो प्लास्टिक बोरियों के अंदर पॉलिथीन में भरी हुई 100 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब मिली ।

इसी तरह से एक एल्युमीनियम की गंजी में 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं दो सौ लीटर क्षमता वाली एक नीले प्लास्टिक ड्रम में भरी हुई 150 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, इस प्रकार कुल 825 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 165000 रुपए तथा 132 प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई कुल 6600 किलोग्राम महुआ लाहन कीमत 330000 रूपए व पांच सेट मदिरा निर्माण सामग्री बरामद आबकारी ने किया । उपरोक्त कार्रवाई दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली एवं नितेश सिंह बैस आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना की संयुक्त टीम द्वारा की गयी, जिसमें आबकारी स्टाफ उपस्थित थे।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़