Home Blog Page 13

बोर खनन अनुमति प्रमाण पत्र के लिए किसानों को किया जा रहा परेशान : विनोद चंद्राकर

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद। बोर खनन अनुमति प्रमाण पत्र के लिए किसानों को परेशान किया जा रहा है व अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए किसानों से रूपए की मांग की जा रही है वही जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग द्वारा बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज कर किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है। उक्त बाते पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी विज्ञप्ती मे कहा है

पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आगे कहा कि शासन -प्रशासन द्वारा किसानों को रबी फसल से वंचित करने, हतोत्साहित करने तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। पहले बोर खनन पर प्रतिबंध लगाने जिले को जलाभाव क्षेत्र घोषित कर दिया गया। वहीं, किसानों को बोर खनन से वंचित करने अनुमति लेने की अनिवार्यता कर दिया गया। एसडीएम से अनुमति लेने से पूर्व किसानों से पीएचई तथा पटवारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र मंगाया जा रहा है, जो उन्हें नहीं दिया जा रहा।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि रबी सीजन में धान फसल लेने से कृषकों को जिला प्रशासन द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से हतोत्साहित किया जा रहा है। जिला महासमुन्द की भौगोलिक स्थिति एवं जलवायु धान फसल के लिये उपयुक्त है। लेकिन, जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग द्वारा बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज कर किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है। किसान की फसल बिजली कटौती के कारण सूख रही है, फलस्वरूप किसान आत्महत्या करने मजबूर हैं।

बोर खनन अनुमति प्रमाण पत्र के लिए किसानों को किया जा रहा परेशान : विनोद चंद्राकर

ग्राम सिंघनपुर के कृषक द्वारा आत्महत्या की घटना बिजली कटौती का परिणाम है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार पूरे प्रदेश सहित महासमुंद जिले में भी किसानों के खिलाफ सुनियाेजित षड़यंत्र प्रशासन के साथ मिलकर रच रही है। ताकि, उन्हें रबी सीजन में धान फसल लेने से वंचित किया जा सके। किसानों को परेशान करने की नियत से जिला प्रशासन द्वारा सिंचाई हेतु बोर खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है। जो भ्रष्टाचार का एक जरिया बन गया है, कृषक दोहरी मार झेल रहे हैं।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि पूर्व में भी बोर खनन पर प्रतिबंध लगाने का विरोध हमारे द्वारा किया गया था। एक तो कृषक बिजली कटौती से परेशान, दूसरी ओर नवीन बोर खनन हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी न्यायालय से अनुमति लेने के पूर्व पटवारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिये किसानों को चक्कर लगाना पड़ रहा है। वहीं, विभागीय कर्मियों को भेंट देने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।

अनेक किसानों ने इस बात की शिकायत उनसे की है। रूपए नहीं देने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा। इस तरह किसानों को परेशान कर भ्रष्टाचार करने का नया तरीका अधिकारियों द्वारा इजात किया गया है। इसी तरह के हालात पूरे जिले में व्याप्त है, जिससे किसानों को अत्यधिक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन सब बातों को लेकर किसानों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। श्री चंद्राकर ने कहा कि जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग द्वारा तत्काल बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या का समाधान कर किसानों को नि:शर्त बोर खनन की अनुमति प्रदान किया जाना चाहिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

भीषण सड़क हादसा में एक ही परिवार के 6 लोग की मौत

भीषण सड़क हादसा में एक ही परिवार के 6 लोग की मौत

महासमुंद:-गुरुवार 13 मार्च को भीमखोज, ओंकारबंद के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे कार मे सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर खल्लारी पुलिस की टीम मौके पर पहुचकर घटना की जानकारी ली ।

भीषण सड़क हादसा में एक ही परिवार के 6 लोग की मौत

भीषण सड़क हादसा में एक ही परिवार के 6 लोग की मौत

मिली जानकारी के अनुसार भीमखोज, ओंकारबंद राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर गुरुवार की दोपहर को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में राजस्व विभाग में पदस्थ आरआई ताहर सिंह ठाकुर सहित उनके पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दोपहर 3:48 बजे ओंकारबंद के पास हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

सुनसुनिया ओडिशा में हुए सड़क हादसा में बसना रसोड़ा के छह लोगों की हुई मौत

हादसे में कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई। मृतक के नाम ताहर सिंह ठाकुर आरआई ,बिंदेश्वरी बाई ठाकुर ,वैशाली ठाकुर ,सरोजनी ठाकुर ,तृप्ति ठाकुर व ड्राइवर सूरज कंसारी है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

किसान के स्वास्थ्य का जायजा लिया कलेक्टर ने,चिकित्स्कों को दिये बेहतर इलाज के निर्देश

किसान के स्वास्थ्य का जायजा लिया कलेक्टर ने

बलौदाबाजार:-कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती किसान के स्वास्थ्य का जायजा लिया व तहसील सुहेला मे घटित घटना की जांच के लिए आदेश किया जारी है ।

कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को तहसील सुहेला मे घटित घटना के कारण जिला अस्पताल बलौदाबाजार मे ईलाज के लिए भर्ती किसान हीरालाल साहु से मिलने पहुंचे। उन्होंने किसान एवं उनके परिजनों से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने हीरालाल की बेहतर ईलाज सुनिश्चित करने उपस्थित चिकत्सकों को निर्देशित किया।

कलेक्टर सोनी ने बताया कि घटना के सम्बन्ध मे जांच कर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत करने के लिए एसडीएम सिमगा को आदेशित किया गया है। जारी आदेश मे कहा गया है कि अतिशीघ्र जांच कर तथ्यात्मक जानकारी प्रस्तुत किया जाए।

 जिलेवासियो को दी होली की शुभकामनाएं

कलेक्टर ने जिलेवासियो को दी होली की शुभकामनाएं

कलेक्टर दीपक सोनी ने जिलेवासियों को रंग पर्व होली की बधाई व  शुभकामनाएं दी है। उन्होंने होली का त्यौहार शांति व भाईचारे के साथ तथा हर्बल गुलाल का उपयोग कर होली मनाने की अपील की है।

कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि होली का त्योहार प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। यह रंगों का पर्व हमें समाज में सद्भाव बनाए रखने और एक-दूसरे के प्रति सम्मान व स्नेह दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस पर्व को शांति, सौहार्द और सुरक्षित तरीके से मनाएं।

किसान के स्वास्थ्य का जायजा लिया कलेक्टर ने

उन्होंने विशेष रूप से अनुरोध किया है कि होली खेलते समय स्वच्छता और पर्यावरण का ध्यान रखें, केमिकल युक्त रंगों के बजाय प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें। उन्होंने जल संरक्षण को प्राथमिकता देने, शराब पीकर वाहन न चलाने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की।कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह तत्पर है। सभी जिलेवासी होली का आनंद लें और इसे आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ मनाएं।

दीपक निकुंज होंगे SDM पलारी

कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश जारी कर जिला कार्यालय बलौदाबाजार मे पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पलारी मे पदस्थ किया है। वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पलारी मे पदस्थ डिप्टी कलेक्टर सीमा ठाकुर को आगामी आदेश पर्यन्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार मे पदस्थ किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

नगरजनों के विश्वास पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास : नि​खिलकांत

नगरजनों के विश्वास पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास : नि​खिलकांत

महासमुंद। नगरजनों के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा उक्त बाते नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह मे पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कही है ।

नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह पूर्वक कार्यक्रम में आज शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, ​भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, युकां प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष येतराम साहू, पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर के आतिथ्य में हुआ।

नगरजनों के विश्वास पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास : नि​खिलकांत

शपथ ग्रहण समारोह में अपर कलेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू सहित पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों को महासमुंद की जनता ने विश्वास किया करते हुए भरपूर स्नेह व आशीर्वाद दिया है। नगर वासियों की आकांक्षाओं के मुताबिक शहर को सुंदर, स्वच्छ और सुविधापूर्ण बनाकर संवारना आप सभी की जिम्मेदारी है।

नगरजनों के विश्वास पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास : नि​खिलकांत

भाजपा के जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू ने शहर के विकास को गति देने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और सभी पार्षदों को मिलकर कार्य करने प्रोत्साहित किया। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जनता के हित में निरंतर सक्रिय रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही।

नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने अपने संबोधन में कहा कि नगर की जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसमें वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. रविराज ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे, कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा, उप अभियंता दिलीप कश्यप सहित पालिका प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

नगरजनों के विश्वास पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास : नि​खिलकांत

दिव्यांग पार्षद से मिले भिलाई विधायक

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड 15 की दिव्यांग पार्षद श्रीमती ईश्वरी संजय भोई से मंच में ही नीचे बैठकर जीत की बधाई दी तथा जनहित के लिए कार्य करने उनका हौसला बढ़ाया। श्री यादव ने ईश्वरी के पति संजय भोई से आत्मीय चर्चा कर उनके हौसले को सलाम किया। तथा नगर पालिका में अध्यक्ष श्री साहू के साथ मिलकर नगर विकास में सहयोग देने की बात कही।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

चंद्रेश छतलानी ‘इंडिया स्टार ऑफ द ईयर 2025’ से सम्मानित

चंद्रेश छतलानी ‘इंडिया स्टार ऑफ द ईयर 2025’ से सम्मानित

उदयपुर – जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के शोधकर्ता और शिक्षाविद तथा साहित्यकार डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को उनके उल्लेखनीय शोध और साहित्यिक योगदान के लिए ‘इंडिया स्टार ऑफ द ईयर 2025’ सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें दिल्ली के पीआरए फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया।

चंद्रेश छतलानी ‘इंडिया स्टार ऑफ द ईयर 2025’ से सम्मानित

चंद्रेश छतलानी ‘इंडिया स्टार ऑफ द ईयर 2025’ से सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कल्चर अवॉर्ड सम्मान से अलंकृत हुए डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें भारतीय शिक्षा, अनुसंधान और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. छतलानी ने इस अवसर पर कहा, “यह सम्मान न केवल मेरा, बल्कि मेरे विश्वविद्यालय और मेरे सभी वरिष्ठ व सहयोगियों का है, जिन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया।”

उनकी इस उपलब्धि पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। डॉ. चंद्रेश ने 15 पुस्तकें लिखी हैं, 10 पुस्तकों का संपादन किया है। उनके नाम सात रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

भाजपा ले रहा झूठा श्रेय आवास योजना के नाम पर-पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर

भाजपा ले रहा झूठा श्रेय आवास योजना के नाम पर-पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर

महासमुंद। आवास योजना के नाम पर भाजपा ले रहा झूठा श्रेय ,पूर्ववर्ती भूपेश शासनकाल में बने आवासों को भी अपना बता रही भाजपा सरकार उक्त बाते पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जारी विज्ञप्ति मे कहा है ।

पूर्व संसदीय सचिव छ.ग. शासन व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आगे कहा कि प्रदेश को कर्ज में डूबाकर वाहवाही बटारने वाली भाजपा की साय सरकार अपने सवा 1 साल के कार्यकाल में ना कोई नीति बना पाई है आैर ना ही नई योजना। भूपेश सरकार के समय विपक्ष में रहते भाजपा ने आवास योजना को लेकर काफी शोर मचाया था।

आंकड़े प्रमाण है

प्रदेश में अब तक सबसे अधिक आवास बनाने का श्रेय भूपेश बघेल सरकार को जाता है। विधानसभा में भाजपा के मंत्री द्वारा बताए गए आंकड़े इसका प्रमाण है। जो अवास बन गए हैं, तथा जो निर्माणाधीन हैं उन सभी को मिलाकर 18 लाख आवास के आंकड़े सामने आए हैं। जबकि, भाजपा की साय सरकार केवल अपने कार्यकाल में ही 18 लाख आवास स्वीकृत होने का ढोल पीट रहे थे। पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के समय बनाए गए आवासों पर भाजपा श्रेय लेने से पीछे नहीं हट रही।

आम जनगणना नहीं हुई

पूर्व विधायक ने कहा कि साय सरकार प्रधानमंत्री आवास के नाम पर प्रदेश वासियों काे झूठ परोस रही है। 18 लाख आवास स्वीकृति की बात को लेकर बार-बार झूठा श्रेय लेने का प्रयास भाजपा कर रही है। 2011 के बाद से आम जनगणना नहीं हुई। 2016 के सर्वे सूची के आधार पर प्रदेश काे कुल 18 लाख पीएम आवास का लक्ष्य मिला था।

भाजपा ले रहा झूठा श्रेय आवास योजना के नाम पर-पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर

इसमें रमन सिंह की सरकार के समय 2016 से 2018 तक 2 लाख 34 हजार आवास बने, 2018 से 2023 तक भूपेश सरकार के समय पूर्ण व अपूर्ण आवासों को मिलाकर लगभग 11 लाख आवास बनाए गए। इस लिहाज से 13 लाख 34 हजार आवास बनाए जा चुके हैं। 5 लाख 66 हजार आवास आैर बनना है। लेकिन, भाजपा की साय सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के समय निर्मित आवासों का भी श्रेय लेने का प्रयास कर रहा है। विधानसभा प्रश्नकाल में भाजपा के मंत्री ने भाजपाइयों के झूठ का पोल खोल दिया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

महासमुंद:- जिला को आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है नलकूप खनन के लिए  प्राधिकृत अधिकारी अनुमति प्रदान करेंगे। जिले में आगामी ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 (कमांक-3) 1987 की धारा 03 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत जिले को आगामी आदेश तक जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

उक्त अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत महासमुन्द जिले में आगामी आदेश तक सक्षम अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई नया नलकूप पेयजल व्यवस्था, पेयजल के अलावा किसी अन्य प्रयोजन के लिए खनन नहीं किया जा सकेगा, लेकिन शासकीय/अर्द्धशासकीय / नगरीय निकायों को पेयजल हेतु अपने क्षेत्राधिकारी सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में नलकूप खनन हेतु अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। परन्तु निर्धारित नियमों का पालन वे सुनिश्चित करेगें।

आगामी आदेश तक जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित महासमुंद जिला

जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत नलकूप खनन हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे संबंधित क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी/नगरीय निकाय/तहसील से रिपोर्ट प्राप्त कर नियमानुसार अनुमति प्रदान करेगें। जिसमें महासमुंद शहर (नगर पालिका क्षेत्र) के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, महासमुंद, अनुविभाग महासमुंद के लिए (महासमुंद शहर को छोड़कर) अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) महासमुंद प्राधिकृत अधिकारी होंगे।

इसी तरह अनुविभाग बागबाहरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) बागबाहरा, अनुविभाग पिथौरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) पिथौरा, अनुविभाग बसना के लिए अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) बसना एवं अनुविभाग सरायपाली के लिए अनुविभागीय अधिकारी, (रा.) सरायपाली को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उक्त प्राधिकृत अधिकारी, अपने-अपने क्षेत्र के छत्तीसगढ़ पेयजल परिरक्षण अधिनियमों का उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार नलकूप खनन की आवश्यकता होने पर अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही करेगें। बोरवेल खनन अथवा बोर वेल मरम्मत का कार्य पंजीकृत बोरवेल एजेंसी द्वारा ही की जाएगी। कोई भी व्यक्ति या एजेंसी द्वारा उक्त अधिनियम के उल्लंघन में नलकूप खनन करना पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 5 मार्च को बेरोजगार युवाओं के लिए

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 5 मार्च को बेरोजगार युवाओं के लिए

बलौदाबाजार:- जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 5 मार्च को किया जाएगा। जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

प्लेसमेन्ट कैेम्प में नियोजक सोनाटा फायनेंस प्रा.लि. बलौदाबाजार द्वारा बिजनेस रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 30 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 ये 28 वर्ष, वेतन 14 हजाय रूपये देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा, हर्ष एग्रो बलौदाबाजार द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव के 12 पद, शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, टेªक्टर मेकेनिक के 02 पद, शैक्षणिक योग्यता मेकेनिक, उम्र 18 ये 35 वर्ष वेतन 9 हजार रूपये देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार, कसडोल होगा।

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 5 मार्च को बेरोजगार युवाओं के लिए

अरोहन फायनेंस सर्विसेस रायपुर द्वारा कस्टमर सर्विसेस के 20 पद, सीनियर एग्जीक्यूटिव के 20 पद, रिसीवेबल एग्जीक्यूटिव के 10 पद, शैक्षणिक योग्यता 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण, उम्र 21 से 33 वर्ष, अनुभव 0-3 वर्ष पदानुसार, वेतन 15 हजार से 20 हजार रूपये तक देय होगा, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा, ख्याति शील्ड वेंचर प्रा.लि. रायपुर द्वारा हेल्फर के 50 पद, शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण, उम्र 18-55, वेतन 17 हजार तक देय होगा, कार्यक्षेत्र तिल्दा रायपुर होगा, एडेको इंडिया प्रा.लि.रायपुर तकनीशियरन(स्मार्ट मीटर) आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, उम्र 18 से 35 वर्ष, वेतन 12 हजार से 15 हजार तक देय होगा, कार्यक्षेत्र रायपुर होगा।

बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में मेला 4 से 6 मार्च तक

इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदक स्वयं की व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727299443 से सम्पर्क कर सकते है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

छग सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी :-महेंद्र सिका

छग सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी :-महेंद्र सिका

महासमुन्द । छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट को सर्ववर्ग हितकारी बताते हुए मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका ने बजट की सराहना की है ।

छग के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल को विकसित भारत का आधार निरूपित करते हुए मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका ने कहा कि वर्तमान में पेश किए गए बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि की गई है । दैनिक जीवन की आवश्यकता से जुड़ी पेट्रोल की कीमत छत्तीसगढ़ में 1 रुपए सस्ता पेट्रोल और सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डी.ए. की घोषणा भी की गई है ।

छग सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी :-महेंद्र सिका

युवा, महिला सहित सभी वर्गों का ध्यान छग सरकार ने बजट में रखा गया है । महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नये फिजियोथैरेपी कॉलेज, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 1500 करोड़ का प्रावधान, नये इंजीनियरों की भर्ती,मुख्यमंत्री नगर उत्थान के लिए 500 करोड़ सहित अनेक जन कल्याणकारी कार्यो की मंजूरी बजट में शामिल की है।

महासमुन्द चिकित्सा महाविद्यालय में 14 करोड़ की लागत से 128 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन की स्थापना की जानकारी देते हुए महेंद्र सिका ने बजट को सबका साथ, सबका विकास के लिए समर्पित बताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

महासमुंद। नगर पालिका महासमुंद के कार्यपालन अभियंता एस डी शर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के अन्तर्गत गुरुवार को बैठक ली और कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चन्द्राकर, जल प्रभारी सिताराम तेलक, वाहन प्रभारी सुरेश तिवारी, नरेश ध्रुव, स्वच्छ भारत मिशन के नीतू प्रधान, नौशाद बक्श आदि मौजूद रहे। कार्यपालन अभियंता शर्मा ने स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े हुए सभी बिन्दुओं पर बारीकी से चर्चा की जहां कही कमी पाई गई वहां कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने कहा कि गीले व सूखे कचरे का पृथक्करण आवश्यक है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर पालिका कार्यपालन अभियंता ने ली बैठक

नागरिकों से गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करके ही सफाई मित्रों को देने को कहे, निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट का उपयोग नहीं करने वाले, निर्माण सामाग्री सडक पर फैलाने वाले ऐसे भवन निर्माणकर्ता पर चालान किया जाए। निचले बस्तियों में सफाई करवाई जाए।  शर्मा ने सार्वजनिक, ट्रांसपोर्ट हब, टूरिस्ट, धार्मिक और कॉमर्शियल स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था, सिटी प्रोफाइल एरिया से सीएनडी वेस्ट हटाये जाने के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिए।

सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई करने तथा टूटे हुये डस्टबिन को ठीक करने या नये लगाने, पार्को में ग्रीनरी लगाने तथा पार्को के रख-रखाव के संबंध में भी संबंधित प्रभारी को निर्देश दिये साथ ही सिटीजन फीडबैक के लिये भी जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है उन सभी कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंक लाने के लिये मॉटिवेट किया जाए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU