Home Blog Page 12

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 160 जोड़े बंधे विवाह बंधन में,अतिथियों ने दी आशीर्वाद व शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 160 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

महासमुंद :- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत जिले के गरीब परिवारों के 160 जोड़े का विवाह नगर के संजय कानन उद्यान में विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों एवं जनप्रतिनिधिगण ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी तथा सुखी दाम्पत्य को उपहार भेंट किए।

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर तथा एसडीएम हरिशंकर पैकरा, संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहित परिजन मौजूद थे।

ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास समीर पाण्डे ने बताया कि आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 160 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इनमें पिथौरा विकासखण्ड एवं महासमुंद ग्रामीण से 30-30 जोड़े एवं सरायपाली, बसना, बागबाहरा एवं महासमुंद शहरी से 25-25 जोड़े शामिल हुए।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 160 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत 160 जोड़े बंधे विवाह बंधन में

वार्ड 25 में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रूपए का अनुदान सहायता राशि प्रदान किया जाता है। प्रति जोड़ा 50 हजार रूपए का व्यय किया गया है।

इसमें प्रत्येक कन्या को 35 हजार रूपए की राशि बैंक खाते या बैंक ड्राफ्ट के रूप में प्रदान की जाएगी। इसके अलावा विवाह आयोजन व्यवस्था और परिवहन पर प्रति कन्या 8 हजार रुपए, इसके साथ विवाह के मौके पर वर-वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री पर 7 हजार रुपए खर्च किया गया ।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ऐसी ही एक पहल है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को विवाह के लिए सहायता प्रदान करती है। यह योजना माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम कर उनकी चिंता दूर कर रही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार,25 मोटर सायकल सहित 06 सबर्मसिबल पम्प जप्त

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द :- पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है इस मामले मे 04 आरोपी को गिरफ्तार किया है उनके पास से 25 मोटर सायकल सहित 06 सबर्मसिबल पम्प जप्त किया है । आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर ब्रिकी के फिराक में थे। आरोपीयों के खिलाफ सिटी कोतवाली में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

शेर मोहम्मद वार्ड नं. 05 महासमुन्द निवासी के द्वारा थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15.02.25 को सुबह करीब 08.00 बजे मैं अपने घर से अपने मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी 06 जीजे 9071 से बस स्टेंड महासमुंद पहूंचकर मोटर सायकल को यात्री प्रतिक्षालय बस स्टेंड महासमुंद में खडी कर लाक कर और बस बैठकर आटो चलाने के लिये खल्लारी चला गया था।

आटो चलाकर खल्लारी से वापस करीब दोपहर 03.00 बजे महासमुंद बस स्टेंड पहूंचा तो देखा कि मेरे मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स जहां पर खडी किया था वहां पर नहीं था आसपास पता तलाश किया किन्तु नहीं मिला। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश 04 आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम को 25.03.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि खैरा चौक दारू भट्ठी के पास कुछ व्यक्ति पुरानी गाड़ीयां बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं कि उक्त सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा मौका पहुच कर खैरा चैक दारू भट्ठी के पास जाकर चार व्यक्ति जो पुरानी वाहन को बेचने के फिराक में खडे हुये थे। पुलिस की टीम के द्वारा चारों व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो ये लोग गोल-मटोल जवाब देने लगे ।

(01) कुबेर चंद्राकर उर्फ गब्बू पिता रेखराज चंद्राकर (37) निवासी हाल मुकाम वार्ड क्र0 28 मौहारी भांठा पानी टंकी के पास स्थायी पता ग्राम सेनचुआ थाना कुरूद जिला-धमतरी (02) प्रीतम चक्रधारी पिता सुबेलाल चक्रधारी(19) निवासी कोल्दा मण्डी पारा चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना (03) हितेश कुमार कुम्हार पिता नंदलाल कुम्हार (24 ) निवासी ग्राम फरौद वार्ड क्र0 11 कुम्हार पारा चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना तथा (04) अशफाक अली उर्फ अस्तु पिता राईस अली (19) निवासी कोल्दा वार्ड क्र0 01 चौकी बुंदेली थाना तेंदुकोना, ने पुलिस की टीम के द्वारा वाहन के संबंध मे गहन  पूछताछ करने पर आरोपियों ने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किए ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

सचिवों की मांग अनसुना कर मोदी की गारंटी से पीछे हट रही भाजपा : विनोद चंद्राकर

आदिवासियों के जमीन बेचने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई : विनोद चंद्राकर
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद। शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को पूर्व संसदीय सचिव  विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पूरी तरह जायज बताया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने सचिवों को शासकीय कर्मचारी बनाने का वादा किया था। भाजपा ने इसे मोदी की गारंटी बताया था। अब सरकार इस गारंटी से पीछे हट रही है। सरकार को बने सवा एक साल से ज्यादा हो गया। फिर भी आदेश जारी नहीं किया गया।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि ग्रामीण जनता की पीड़ा को शासन तक पहुंचाने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने वाले ग्राम पंचायत के सचिव भाजपा शासन में शोषित और पीड़ित है। पूर्व में भूपेश सरकार ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में पंचायत सचिवों की वेतन वृद्धि सहित विभिन्न सुविधाएं दी। जब भाजपा की सरकार सत्ता में नहीं थी, तब भाजपा नेता कर्मचारियों के मंच पर जाकर बड़ी-बड़ी ढींगे हांकती थी और आज जब वह सत्ता पर है तो बेजुबान हो गई है, उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे है। सचिवों की हड़ताल से ग्रामों के मूलभूत कार्य, आवास निर्माण, पेंशन राशि, जाति-निवास प्रमाण पत्र सहित पंचायत से जुड़े अनेक कार्य ठप पड़े हैं। इस हड़ताल का प्रभाव ग्रामीणों के जीवन पर पड़ रहा है।

सचिवों की मांग अनसुना कर मोदी की गारंटी से पीछे हट रही भाजपा : विनोद चंद्राकर

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों से बड़े-बड़े जुमले हांक कर सत्ता प्राप्ति का सफर तय करने वाली भाजपा की सरकार की पर्दा फाश हो चुकी है। कर्ज के सहारे चल रही ये सरकार प्रदेश की जनता को विकास का हवा हवाई सपने दिखा रही है। छग में भाजपा की सरकार से किसान, मजदूर एवं कर्मचारी-अधिकारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

सवा एक साल के कार्यकाल में भाजपा की कार्पोरेट सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को झूठा आश्वासन देकर सिर्फ ठगने का कार्य किया है। इनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। धरातल पर इनका कोई कार्य मूर्त रूप लेता नहीं दिख रहा है। सिर्फ चौक-चौराहों में पोस्टर और फ्लेक्स ही नजर आ रहे हैं, इसीलिए किसान, मजदूर एवं कर्मचारी आक्रोशित एवं परेशान है। पंचायत सचिवों सहित दैवेभो, आंगनबाड़ी, रसोइया सहित शासकीय विभागों में सेवा दे रहे हजारों कर्मचारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं।

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि सत्ता हासिल करने के लिए कर्मचारियों को मोदी की गारंटी के तहत 100 दिन में नियमित करने वाली भाजपा की सरकार आज बहरी हो चुकी है। उन्हें पंचायत सचिवों की पुकार नहीं सुनाई दे रही। अनियमित, संविदा, दैनिक वेतन भोगी एवं मानदेय कर्मचारियों का नियमितीकरण तो दिवा स्वप्न बन चुका है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

वार्ड 25 में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन

वार्ड 25 में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन

महासमुंद। वार्ड क्रमांक 25 डॉ. राधाकृष्णन वार्ड में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा व पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद भाऊ राम साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विधायक श्री सिन्हा ने सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य के लिए वार्ड वासियों को बधाई दी।

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिक्का, पार्षद पवन पटेल, धनेद्र चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, चंद्रशेखर बेलदार, हरबंस नानू भाई, पूर्व पार्षद संदीप घोष, राकेश पटवा, मुन्ना साहू, मुहनु पटेल, दिलीप साहू, मौसम साहू, दिलीप चौधरी, ऋषभ साहू, रोशन सिन्हा आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।

शहर मे तीन टाइम पानी वितरण शुरू

महासमुंद। नगर पालिका ने ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों को तीन टाइम पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष तैयारी की है। गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए तीन टाइम पानी की सप्लाई को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश पर जल विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। आज से तीन समय पानी की आपूर्ति घरों में होगी। नगर में लगभग 75 से 80 हजार आबादी निवास करती है। इनको प्रतिदिन नगर पालिका का जल विभाग ओवरहेड टैंकों के माध्यम से पानी सप्लाई की जाती है।

वार्ड 25 में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन

जल विभाग के प्रभारी सीताराम तेलक ने बताया है कि विगत दिनों ग्रीष्मकालीन में तीन टाइम पानी सप्लाई सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में पालिकाध्यक्ष द्वारा बैठक आहुत कर कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में आज से नागरिकों को सुबह, दोपहर और शाम को पानी सप्लाई शुरू कर दी गई है। दोपहर में भी आधा घंटा से अधिक पानी सप्लाई होगी।

नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने बताया कि गर्मी में पानी की किल्लत नहीं होगी। इसे लेकर तैयारी कर ली गई है।  22 मार्च से ओवरहेड टैंकों से सुबह 6.30 बजे, दोपहर 2 बजे एवं शाम 7 बजे पानी की सप्लाई की गई। पानी के अपव्यय को रोकने के लिए जल विभाग की टीम गठित कर रोजाना सुबह, दोपहर, शाम वार्डों में निरीक्षण कर टुल्लू पंप से पानी भरने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश नपाध्यक्ष ने दिए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

छत्तीसगढ़िया स्वर्णकार महिला मंडल का होली मिलन समारोह

छत्तीसगढ़िया स्वर्णकार महिला मंडल का होली मिलन समारोह

महासमुंद। छत्तीसगढ़िया स्वर्णकार महिला मंडल ने होली मिलन समारोह उल्लास पूर्वक मनाया। आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देने वाले इस रंगों के त्यौहार में मन की बुराईयों को होलिका में समर्पित कर मंडल की महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम में होली मिलन मनाया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सोनी समाज की महिलाओं द्वारा राधा कृष्ण की छायाचित्र का पूजन अर्चन एवं गुलाल लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। गणेश जी के वंदन पश्चात फाग गीतों का गायन में महिलाएं जमकर झूमीं। कृष्ण-राधा के भक्तिमय फाग गीतों पर समाज की महिलाएं एवं बच्चे नृत्य कर कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया।

छत्तीसगढ़िया स्वर्णकार महिला मंडल का होली मिलन समारोह

त्योहार हमारे जीवन में खुशियां, उल्लास और सामाजिक मेल-जोल लाते हैं। साथ ही वह हमारी संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को भी मजबूत करते हैं। इसी भाव को लिए हुए स्वर्णकार महिलाओं ने आपस में मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए समाज के सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की। समारोह में समाज की वरिष्ठ लता सोनी के जन्मदिन होने पर केक काटकर उपस्तिथ महिलाओ का मुंह मीठा कराया गया।

इस रंगारंग आयोजन में समाज की सरला सोनी, राखी सोनी, पूर्णिमा सोनी, कुंती सोनी, सरोज सोनी, रेणु सोनी, डाली सोनी, बरखा सोनी, नीता सोनी, भावना सोनी, सारिका सोनी, दीक्षा सोनी,लता सोनी, प्रतिमा सोनी आदि मौजूद रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

सफाई कर्मियों के लिए नई व्यवस्था, संबंधित वार्ड पार्षद के घर लगाएंगे हाजिरी

सफाई कर्मियों के लिए नई व्यवस्था, संबंधित वार्ड पार्षद के घर लगाएंगे हाजिरी

महासमुंद। नगर पालिका के सफाई कर्मियों के लिए अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश पर नई व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत अब सफाई कर्मी संबंधित वार्ड के पार्षद के घर अपनी उपस्थिति देंगे। इसके लिए सभी वार्डों के पार्षदों के घरों में प्रति माह का उपस्थिति पत्रक दिया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने इस नई व्यवस्था के सम्बंध मे सफाई विभाग को निर्देश दिया है। उन्होंने सभी वार्डों में दो-दो सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने कहा है। जिस वार्ड में सफाई कर्मी की ड्यूटी है। वहीं पर उनकी उपस्थिति लगवाने का निर्देश दिया है। इसके लिए पार्षद आवास में प्रतिमाह का उपस्थिति पत्रक भी रखने कहा है, ताकि कर्मचारी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें।

सफाई कर्मियों के लिए नई व्यवस्था, संबंधित वार्ड पार्षद के घर लगाएंगे हाजिरी

पालिकाध्यक्ष ने स्वच्छता प्रभारी को सफाई कर्मचारियों को पर्याप्त सफाई उपकरण सहित पहचान पत्र प्रदाय करने के भी निर्देश दिये हैं। श्री साहू ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर पालिका का प्रमुख अंग है। शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहेगी तो शहर सुंदर दिखेगा। वार्डों में सफाई को लेकर उनके पास शिकायतें नहीं पहुंचनी चाहिए और सभी सफाई सुपरवाइजर अपने वार्डों में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ तालमेल बनाकर काम करें।

प्रायः देखा जाता है कि शहरवासियों की शिकायतें रहती हैं कि सफाई कर्मचारी आम जनता की समस्याओं को अनदेखा करते हैं। जिस पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारी कोई भी हो, उसे अपनी जिम्मेदारी पुरी निष्ठा से निभानी होगी।

बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी : नपाध्यक्ष
बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा जरूरी : नपाध्यक्ष

महासमुंद। स्थानीय कॉलेज रोड स्थित किडजी प्री स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। स्कूल प्रबंधन की ओर से पालिका अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।  उन्होंने विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ कला, संस्कृति से जोड़ना होता है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होती है। ये नन्हे विद्यार्थी देश के भावी नागरिक है। विद्यार्थी भारत का भविष्य है। हम सभी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर योगदान देना चाहिए। क्योंकि बिना शिक्षा के बेहतर भविष्य की कामना करना असंभव है।

इस अवसर पर स्कूल संचालक गण अमित चोपड़ा, विकास जैन, प्रियंका जैन, पायल चोपड़ा सहित स्कूल की शिक्षिका निधि श्रीवास्तव, दीपिका शर्मा, स्कूली बच्चे व पालक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

23 मार्च को श्री राधा कृष्ण युगल विग्रह की निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

23 मार्च को श्री राधा कृष्ण युगल विग्रह की निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
gratefully facebook

महासमुन्द :- नगर में 23 मार्च दिन रविवार शाम 5:00 बजे महाराज सदन तिवारी जी कोमना ( उड़िसा वाले ) के सुपुत्र कान्हा महाराज जी के सानिध्य मे पुरी धाम के बलभद्र स्वामी के रथ का चक्का, श्री राधा कृष्ण युगल विग्रह की यह यात्रा भिलाई छत्तीसगढ़ से निकलकर छ.ग.के सभी जिलों से यात्रा करते हुए यह यात्रा शहर में पहुंचेगी ।

यह यात्रा छत्तीसगढ़ से होते हुए उड़ीसा के कोमना जाएगी । सभी कृष्ण भक्तों से आग्रह है कि इस यात्रा में शामिल होकर दर्शन का लाभ ले सकते है। यह यात्रा अंबेडकर चौक ओवरब्रिज के पास पहुंचेगी । जो मुख्य मार्ग होते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी राजू साहू के निवास स्थल पहुुंचेगी । रात्रि विश्राम के बाद सुबह उड़िसा के लिये प्रस्थान होगी । जय कान्हा सेवा समिति महासमुन्द ने नगर वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक इस यात्रा में जुड़कर दर्शन लाभ प्राप्त करें ।

23 मार्च को श्री राधा कृष्ण युगल विग्रह की निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

इस समिति के सदस्य महेंद्र कुमार साहु , झनक लाल साहू , मनीष सरवैया पत्रकार , रमेश साहू , दिपक साहु चिंगरौद , विधायक योगेश्वर राजू सिंहा , निखिल कांत साहु न.पा.अध्यक्ष , देवीचंद राठी न.पा.उपाध्यक्ष ,पवन पटेल, हरबंश सिंह ढिल्लों (नानू), कुंजलाल सिंहा, दिग्विजय साहु, अश्विनी सोनी पत्रकार,लखन पटेल,विजय साहु लाटोर, प्रदीप साहु,मनोज साहु, प्रमोद साहु, अंकित राय, आशुतोष साहु ।

महिला मंडल  की हेमलता साहु, श्रध्दा सरवैया, सुभ्रा सोनी, भोजबाई साहु, चंद्रकांति साहु, सावित्री साहु, सोनी देवी साहु, कमलेश्वरी साहु, अनामिका साहु, रेणुका साहु , झमीन साहू, निधी साहू, मालती साहू,माधुरी साहू धंनजु राजपूत ने भी श्रध्दालुओ को इस यात्रा मे शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की बात कही है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

महासमुंद:-जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ इसके साथ  जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन संपन्न हुआ । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रूप कुमारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, येतराम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, राज्य आयोग की सदस्य सरला केसरिया ,पूर्व भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष ओपी चौधरी, नगर पालिका महासमुंद उपाध्यक्ष देवी चंद राठी ,पूर्व जनपद अध्यक्ष महासमुंद यतेंद्र साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस आलोक द्वारा शपथ दिलाई गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों ने ली शपथ

शपथ लेने वालों में सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल ने शपथ ली तत्पश्चात उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर ने शपथ ली। तत्पश्चात क्रमशः जिला पंचायत सदस्यों जागेश्वर जुगनू चंद्राकर, सृष्टि अमर चंद्राकर, देवकी पटेल, नयन पटेल ,रवि साहू फरो दिया, करण सिंह दीवान, रामदुलारी सिंहा ,  जगमोती भोई, सीमा लोकेश नायक, देवकी दीवान,मोक्ष प्रधान , लोकनाथ बारी, कुमारी भास्कर शामिल है। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमन्य नागरिक मौजूद थे।।

बागबाहरा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाई गई

महासमुन्द-अनुविभागीय अधिकारी (SDM) बागबाहरा  उमेश साहू के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज तहसीलदार बागबाहरा जुगल किशोर पटेल के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई के तहत बागबाहरा तहसील के खसरा नंबर 49 में घास मद की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।

उक्त भूमि पर हीरेन्द्र देवांगन सहित अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा मकान एवं बाड़ी बनाकर अवैध कब्जा किया गया था। अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस दिया गया था, किंतु आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण उस समय कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

 

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

महासमुन्द :-जिले के पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। उनके हड़ताल मे जाने की वजह से गांव के विकास के सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं इसके अलावा ग्रामीणों के विभिन्न कार्यों मे भी अड़चने आ रही है

सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष द्वारकाधीश यादव का कहना है कि मोदी की गारंटी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री दोनों ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया है कि भाजपा सरकार के आते ही दो से तीन महीने में सचिवों का शासकीय कारण किया जायेगा,लेकिन इस क्षेत्र मे कोइ ठोस  पहल शासन के द्वारा नहीं हुई है ।

पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन मे लिखा है कि विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 मे हुये मोदी की गांरटी में सभी पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने की गारंटी दी गयी है दिनांक 07.07.2024 को इंदोर स्टेडियम रायपुर के सभागर में  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा 30 दिवस के भीतर समिति गठित कर शासकीयकरण करने की घोषणा की गई थी।

लेकिन वर्तमान बजट सत्र में सचिवों के संबंध में कोई भी पहल नहीं करने के कारण पुरे प्रदेश के पंचायत सचिव क्षुब्ध एवं आक्रोशित है।  प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा दिनांक 17.03.2025 को विधानसभा घेराव एवं 18.03.2025 से ब्लाक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन हडताल तथा 1.04.2025 को मंत्रालय घेराव करने का निणर्य लिया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

 

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत मृतक किसान के परिवार से मिले

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने मृतक किसान के परिवार से मिले

महासमुंद :-भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ग्राम- सिंघनपुर के मृतक किसान पूरन निषाद के परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की है साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर पीड़ित परिवार को सहयोग प्रदान करने केंद्रीय कार्यालय के माध्यम से पत्र प्रेषित करने की बात कही है।

ज्ञात हो कि ग्राम सिंघनपुर, तहसील- झलप, जिला- महासमुन्द के कृषक पुरण निषाद पिता सुधराम (55 ) द्वारा अपने खेत में स्थित नीम पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।  पीड़ित परिवार से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मृतक की पत्नि पंचवती निषाद , पुत्र कुलेश्वर निषाद, टिकेश्वर निषाद से मुलाक़ात कर अपनी संवेदना व्यक्त की है ।

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने मृतक किसान के परिवार से मिले

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने मृतक किसान के परिवार से मिले

गौरतलब है कि मृतक किसान के पास करीब पौने तीन एकड़ स्वयं की क़ृषि भूमि है तथा करीब दो एकड़ रेग में लेकर खेती किसानी करता है जो इस वर्ष रबी फसल धान बोया था। सिंचाई के लिए स्वयं के नाम स्थायी बिजली कनेक्शन है। पुराने बोर में मोटर पंप फंस जाने के कारण उसमें दूसरा मोटर पंप लगाकर सिंचाई करता था। इस प्रकार खेती करने के लिए मृतक किसान द्वारा ग्रामीण बैंक शाखा झलप में करीब एक लाख पचपन हजार रुपये का केसीसी कर्ज है।

इसके अलावा करीब दो लाख रुपये साहूकारी कर्ज होना बताया है। बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के कारण खेतों की सिंचाई पूरा नहीं होने से धान फसल सुख रहा था जिससे किसान बहुत ही ज्यादा चिंतित रहता और अपने परिवार से हमेशा चर्चा किया करता था कि फसल नहीं होने से कर्ज कैसे चुकायेंगे। पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करने वालों में भारतीय किसान यूनियन बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष चौधरी अरनसिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी प्रवीण क्रांति, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा नरवाल, प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही, महासमुंद जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चंद्राकर शामिल थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU