Home Blog Page 13

त्यौहारी सीजन को देखते हुए होटलों व दुकानों का निरीक्षण किया खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने

त्यौहारी सीजन को देखते हुए होटलों व दुकानों का निरीक्षण

बलौदाबाजार:-त्यौहारी सीजन को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने होटलों एवं दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान खराब सामग्री को किया गया नष्ट,87 सैंपल लिए गए मौके पर ही 6 अवमानक,7 को नोटिस जारी किया गया ।

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा त्यौहारी सीजन को देखते हुए उपभोक्ताओं को मिलावटी से बचाने के लिए किराना दुकानों, होटलों का निरीक्षण कर अवमानक खाद्य पदार्थाे पर कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश वर्मा एवं टीम द्वारा विकासखंड सिमगा के ग्राम लिमतरा हाइवे में कुल 14 होटल, ढाबा रेस्टोरेंट एवं खाद्य प्रतिष्ठानों से चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से कुल 87 खाद्य पदार्थों जांच किया गया.जिसमें से 06 सैंपल अवमानक प्राप्त हुए. 7 को नोटिस जारी किया गया है।

त्यौहारी सीजन को देखते हुए होटलों व दुकानों का निरीक्षण

त्यौहारी सीजन को देखते हुए होटलों व दुकानों का निरीक्षण

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

इसमें नाज ढाबा,ताज ढाबा,रॉयल फैमिली ढाबा,मान ढाबा, न्यू रॉयल ढाबा,लिमतरा में मिलन स्वीट्स, गोस्वामी स्वीट,आनंद फैमिली रेस्टोरेंट, मनीष बेकरी एवं स्वीट्स में कार्रवाई की गई है। किसन किराना में 3 किलो ग्राम खराब फूटू मटर,मनीष बेकरी एवं स्वीट्स में 3 किलो ग्राम मगज लड्डू अमानक रंग, गोस्वामी होटल में 1 किलोग्राम बेसन लड्डू, को मौके पर ही नष्ट किया गया है।

इसके अलावा आनंद फैमिली रेस्टोरेंट से दम बिरयानी एवं पनीर के 2 नमूना एवं मिलन होटल से कुल 5 नमूना राज्य कार्यालय में भेजा गया है।स्वच्छता संबंधी पर्याप्त उपाय नहीं किए जाने किचन अनहाइजीनिक पाए जाने पर वह खाद्य पदार्थों को ढकने के पर्याप्त उपाय नहीं किए जाने पर उपरोक्त में से 7 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया हैं। जिसमें ताज ढाबा,नाज ढाबा, आनंद फैमिली रेस्टोरेंट,रॉयल फेमिली रेस्टोरेंट,न्यू रॉयल ढाबा,किसन किराना एवं मिलन होटल को नोटिस जारी किया गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

नवकिरण अकादमी के संचालन में बरती जा रही लापरवाही : विनोद चंद्राकर

नवकिरण अकादमी के संचालन में बरती जा रही लापरवाही : विनोद चंद्राकर

महासमुंद। नवकिरण अकादमी के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के 1 साल बाद ही 1 नवंबर 2019 को उनके कार्यकाल में जिले के मध्यम व गरीब परिवारों के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु नवकिरण अकादमी शुरू कराया गया था।

नवकिरण अकादमी के संचालन में बरती जा रही लापरवाही : विनोद चंद्राकर
file foto

महासमुंद को एजुकेशन हब का स्वरूप देने तथा जिले में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले व स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर करियर की तलाश कर रहे युवाओं के हित को ध्यान में रखकर नवकिरण अकादमी के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग का संचालन प्रारंभ किया गया। जो यहां अध्ययनरत प्रतिभागियों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा था। उक्त बांते पूर्व संसदीय सचिव  विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कहा ।

उन्होंने आगे कहा कि निःशुल्क कोचिंग संचालन पश्चात नवकिरण में अध्ययनरत प्रतिभागियों द्वारा बार-बार ग्रंथालय की मांग की जा रही थी। जिसे तत्कालीन कलेक्टर से चर्चा कर सर्व सुविधा युक्त न्यूनतम फ्री पर ग्रंथालय का संचालन भी शुरू किया गया। निःशुल्क कोचिंग की सुविधा और ग्रंथालय प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सफलता का केंद्र साबित होता रहा।

युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की उदासीन रवैये व प्रशासनिक लचरता के कारण युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नवकिरण अकादमी जैसे महत्वपूर्ण कोचिंग संस्था के संचालन में की जा रही लापरवाही से जिले के युवाओं में अपने भविष्य को लेकर चिंता है, तथा शासन – प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश पनप रहा है।

नवकिरण अकादमी के संचालन में बरती जा रही लापरवाही : विनोद चंद्राकर

पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल में नवकिरण अकादमी के संचालन में कभी कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ। वे स्वयं समय-समय पर कोचिंग संस्थान का निरीक्षण करते थे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं की हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए कक्षा संचालन, साप्ताहिक टेस्ट और मेगा टेस्ट का आयोजन किया जाता था। जिससे कम समय में प्रतिभागियों को तैयारी करने में मदद मिल रही थी। जिससे विभिन्न सेवाओं के लिए यहां अध्ययनरत युवाओं का चयन भी हुआ था। वर्तमान में सभी व्यवस्था बिगड़ गई है। सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर थोड़ी भी चिंतित नहीं है।

अकादमी का उद्देश्य बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करना

पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि उनके कार्यकाल में नवकिरण अकादमी शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जिले के समस्त युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करना, आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभागियों को निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराना, ऐसे युवा वर्ग जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन वो बाहर जाकर तैयारी नहीं कर सकते उन्हें नवकिरण अकादमी के माध्यम से निःशुल्क कोचिंग के अलावा ग्रंथालय उपलब्ध कराना, जिले के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले समस्त युवाओं को तैयारी संबंधित समस्त मूलभूत और आवश्यक सुविधाओं के साथ नियमित रूप से नवकिरण अकादमी का संचालन किया गया। जिसके फलस्वरूप कोरोना काल में भी बेहतर परिणाम सामने आए थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय भोरिंग को मिला द्वितीय स्थान

खेलकूद प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय भोरिंग को मिला द्वितीय स्थान

महासमुंद:-संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एकलव्य विद्यालय भोरिंग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह आयोजन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 73 एकलव्य विद्यालयों का संचालन किया जाता है।

प्रतिवर्ष एकलव्य विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर किया जाता है, इसी कार्यक्रम के अनुसार पूरे राज्य के बच्चो को दो संभाग में विभाजित कर प्रतियोगिता का आयोजन राजनांदगांव में किया गया। जिसमें जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग के बच्चो ने भी भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, रिले रेस, बैडमिंटन, भाला फेंक, गोला फेंक, जैसे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गय। जिसमें जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग के बच्चों ने 23 गोल्ड, 20 सिल्वर, और 5 कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और सहायक आयुक्त शिल्पा साय ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डिप्टी कलेक्टर देव नोडल अधिकारी नियुक्त

महासमुंद :- जिला मुख्यालय स्थित पुराना शासकीय महाविद्यालय भवन परिसर, मिनी स्टेडियम में संचालित नवकिरण अकादमी के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने डिप्टी कलेक्टर शुभम देव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

इस जिले में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षको एवं भृत्य पर गिरी गाज,6 को किया गया पद से बर्खास्त

इस जिले में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षको एवं भृत्य पर गिरी गाज
file foto

बलौदाबाजार:-लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षको एवं भृत्य पर गिरी गाज,6 कर्मचारी को पद से बर्खास्त किया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित 4 शिक्षको एवं 2 भृत्य पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें शासकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

इसमें विकासखण्ड बलौदाबाजार के शास.प्राथ.शाला पिपराही में पदस्थ सहायक शिक्षक ललिता रूपदास,शास.प्राथ. शाला पौसरी के सहायक शिक्षक ज्योत्सना सागरकर,शास.प्राथ.शाला खैरघटा के सहायक शिक्षक गीतांजली वर्मा,विकासखण्ड सिमगा के शास. प्राथ.शाला करहुल सहायक शिक्षक एल.बी गुपेन्द्र कुमार यादव एवं शास.पूर्व माध्य.शाला डोटोपार भृत्यपवन कुमार ध्रुव,विकासखण्ड भाटापारा के शास. उच्च माध्य.विद्यालय करहीबाजार भृत्य मदन लाल टंडन शामिल है।

उपरोक्त कर्मचारीगण अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शासकीय सेवकों के विरुध्द अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए कार्य से पृथक कर दिया गया है। इनके द्वारा मूलभूत नियम 18 एवं छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3(1) (एक) (दो) (तीन) तथा अवकाश नियम 7 निहित नियमों के विपरीत पाया गया जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।

विशेषज्ञ समिति ने किया उपजेल का निरीक्षण

बलौदाबाजार,:-जेल में निरुद्ध बंदियों के आयु सत्यापन हेतु विशेषज्ञ समिति द्वारा उपजेल बलौदाबाजार का निरीक्षण किया गया। विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा जेल परिसर में निर्धारित बैरक में जाकर जेल में निरूद्ध 18 से 21 वर्ष के बंदियों से उनकी आयु, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली।

सभी बंदियों के द्वारा उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होने की जानकारी प्रदान की गयी। 18 वर्ष से कम उम्र के संदेहप्रद 3 किशोरों के नाम मुख्य प्रहरी उपजेल बलौदाबाजार को दी गयी है ताकि उनके द्वारा आयु सत्यापन के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सके। आयु सत्यापन उपरांत 18 वर्ष से कम आयु निर्धारण पर बालकों को बाल संप्रेक्षण गृह में स्थानांतरित करने तथा प्रकरण को किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित करने की कार्यवाही संपादित की जा सके।

जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेंद्र जाटवर द्वारा निर्देश दिया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का चिन्हांकन संदेह होने की स्थिति में त्वरित सूचना जिला बाल संरक्षण इकाई को दिये जाने हेतु कहा गया ताकि प्रकरण किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित किया जा सकें। प्रभारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी ,विधिक सह परीवीक्षा अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा निरुद्ध बंदियों के दैनिक दिनचर्या, भोजन ,स्वास्थ्य,शिक्षा एवं कौशल विकास के संबंध में जानकारी ली गई। विधिक सेवा प्राधिकरण सदस्य संजय सोनी के द्वारा निरुद्ध बंदियों के मामले के बारे में जानकारी लेते हुये विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों के संबंध में चर्चा किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेंद्र जाटवर, जेल विभाग से पुष्पेन्द्र पाण्डेय, तिलेश्वर मरावी, सदस्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सोनी, प्रभारी बाल संरक्षण अधिकारी दीपक राय, विधिक सह परीवीक्षा अधिकारी सुश्री मेघा शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता टुकेश्वर जगत उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

कुशीनगर में ”बलमा बड़ा नादान” की शूटिंग

कुशीनगर में ''बलमा बड़ा नादान'' की शूटिंग

मुंबई – कुशीनगर ( उत्तर प्रदेश ) – आलम ब्रदर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म ”बलमा बड़ा नादान” की शूटिंग आज – कल उत्तर प्रदेश कुशीनगर में निर्देशक महमूद आलम के निर्देशन में चल रही रही है।

दुनिया भर में लोकप्रिय पर्यटन स्थल है कुशीनगर में बौद्ध तीर्थयात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। यहाँ गौतम बुद्ध की मृत्यु और अंतिम संस्कार हुआ था इसके लिए ये फेमस है। आज – कल इस फिल्म ”बलमा बड़ा नादान” की शूटिंग कुशीनगर के अहिरौली दान,तरयासुजान थाना, तमकुहीराज के लोकेशन में हो रही है। कुशीनगर से बहुत पुराना रिश्ता है मेरा।

फिल्म पारिवारिक है

फिल्म के निर्देशक महमूद आलम ने बताया की यह फिल्म ”बलमा बड़ा नादान” पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है,यह पारिवारिक फ़िल्म आम दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। पारिवारिक फ़िल्में आम तौर पर युवा दर्शकों के लिए उपयुक्त होती है। दिनेश लाल यादव निरहुआ और ऋचा दीक्षित की जोड़ी भोजपुरिया दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जिस का संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है।

कुशीनगर में ”बलमा बड़ा नादान” की शूटिंग

कुशीनगर में ''बलमा बड़ा नादान'' की शूटिंग

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया की फिल्म निर्देशक महमूद आलम की फिल्म ”बलमा बड़ा नादान” कर के मुझे बहुत अच्छा लगा महमूद आलम एक अच्छे निर्देशक के साथ – साथ एक अच्छे इंसान है जी हमारी हर बात आसानी समझ  जाते है , आज कल ज्यादातर फिल्म परिवारी बन रही है ये फिल्म भी पारिवारिक है जो हमारे सभी दर्शकों को पसंद आएग।

निवासीयों से मिल रहा है प्यार और दुलार

गौतम बुद्ध की नगरी कुशीनगर के निवासी बहुत प्यार और दुलार दे रहे है मुझे अच्छा लगता है मुझे अपने लोगों के बीच जा कर फिल्मो की शूटिंग करना। सौभाग्य की बात है कि कुशीनगर के अंतिम छोर के गांव में आने का मौका मिला। गांव के खेत खलिहान और बगीचा में शूटिंग करना मुझे बहुत अच्छा लगता है।

निर्माता – निर्देशक महमूद आलम ,लेखक एस के चौहान व महमूद आलम ,संगीत.मधुकर आनंद , छायांकन सुनील अहीर ,डांस मास्टर कानू मुखर्जी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है। इस फिल्म के स्टार कास्ट है – दिनेश लाल यादव निरहुआ,ऋचा दीक्षित,संजय पांडे,मनोज टाइगर,विनोद मिश्रा,अनूप अरोड़ा,पुष्पा वर्मा,अंजलि चौहान,विजय महादेव गोस्वामी,कादिर शेख, धामा वर्मा और (बाल कलाकार ) दिनेश मंद मुढ़ी आदि है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

राशनकार्डों का नवीनीकरण व ई-केवाईसी 31अक्टूबर तक करें पूर्ण-सीएमओ

राशनकार्डों का नवीनीकरण व ई-केवाईसी 31अक्टूबर तक करें पूर्ण-सीएमओ

महासमुंद। राशनकार्डों का नवीनीकरण व राशन कार्डों की ई-केवाईसी के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय पाण्डेय ने सोमवार को कर्मियों की बैठक ली। बैठक में खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक में खाद्य निरीक्षक सुशील शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण एवं ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने के लिए अंतिम तिथि 31अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। राशन कार्डधारियों एवं सभी सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निकट के किसी भी राशन दुकान में अपना राशनकार्ड एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले जाकर नवीनीकरण कराने की सुविधा दी गई है।

इसी प्रकार राशन कार्ड के सदस्य जहां भी निवास करते हों वहां के निकट की राशन दुकान में अपने परिवार के राशन कार्ड एवं अपने आधार की कॉपी ले जाकर दुकान के ई-पॉस मशीन से संलग्न मार्को डिवाइस में अपनी अंगुली चिन्ह का प्रमाणीकरण द्वारा ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं। ई-केवाईसी यदि सदस्य अन्य प्रदेशों में या अन्य जिलों में भी निवास करते हैं तो वहां की राशन दुकान में जाकर उपरोक्त तरीके से ई-केवाईसी पूर्ण करा सकते हैं।

नगर पालिका के सभी वार्ड प्रभारियों को अपने प्रभार क्षेत्र के वार्डवासियों का राशन कार्ड नवीनीकरण एवं सदस्यों का ई-केवाईसी अक्टूबर के पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से निर्धारित तिथि के पूर्व अनिवार्य रूप से राशन कार्ड का नवीनीकरण व सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने अपील की है। बैठक में प्रमुख रूप से , खाद्य निरीक्षक सुशील शर्मा, प्रमोद साहू, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के मैनेजर अभिनव दुबे, स्वास्थ्य विभाग के राहुल ठाकुर, सीईओ ममता बग्गा, नौशाद बख्श आदि उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

महासमुंद;-मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन करने पर कार्रवाई की गई, मालवाहक वाहनों से 11500 रुपये का समझौता शुल्क वसूला गया ।

आज सुबह दो हल्के मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही के निर्देश दिये। यह कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के समीप की गई। मालवाहक वाहन क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 5971 और सीजी 06 जी.वाय.6802 द्वारा यात्रियों को परिवहन किया जा रहा था। उक्त दोनों माल वाहन में यात्रियों को परिवहन किया जा रहा था, वाहनों पर 6500 रुपये, 5000 रुपये कुल 11500 रुपये का समझौता शुल्क वसूला गया।

मालवाहक वाहनों में की गई कार्रवाई बैठे हुए मिले यात्री

कार्यवाही के दौरान डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा, डिप्टी कलेक्टर  मनोज कुमार खाण्डे, और जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव मौजूद थे। अधिकारियों ने मौके पर यात्रियों को यह समझाईश दी कि मालवाहक वाहनों में यात्री परिवहन न करें और वाहन चालकों को सभी दस्तावेजों को अद्यतन रखने कहा।

जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री का दौरा

महासमुंद:- खाद्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल कल 10 अक्तूबर गुरुवार को महासमुंद ज़िले के पटेवा में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। हितग्राहियों को स्वीकृत आवास पत्र एवं पूर्ण हुए आवास की चाबीं सौपेंगे। जिले में आवास योजना हेतु वातावरण निर्मित किए जाने हेतु कार्यक्रम पटेवा के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में आयोजित है।

जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु स्थायी प्रतीक्षा सूची में शेष कुल पात्र परिवारों में 21331 परिवारों का पंजीयन एवं स्वीकृति पूर्ण किया जा चुका है, जिसमें से 19988 परिवारों को प्रथम किस्त की राशि 120000 रुपये के मान से कुल 79.952 करोड़ जारी कर दी गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

महासमुंद:- थाना सरायपाली क्षेत्र में लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार है । उनके पास से 02 नग मोटर साइकिल, 02 नग धारदार चाकू ,नगदी रकम 3000 रूपये रूपये जप्त किया है व तीन आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है । उनके खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 126(2)309(6)3(5)BNS 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजिबद्ध किया गया ।आरोपीयो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 06अक्टूबर को मेघनाथ परेवा अपने साथी लोकनाथ सरवास के साथ सब्जी मंडी सरायपाली सब्जी लेने सरायपाली जा रहे थे करीब सुबह 4:00 बजे तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल रोक कर चाकू से मार कर चोट पहुंचाये एवं ₹7000 लूट कर ले गए ।

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

लूट के चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तीन आरोपी है फरार

इसी प्रकार महादेव सेठ ने भी रिपोर्ट दर्ज कराये कि  21अगस्त को मैं घर से मोटरसाइकिल से 13500 ₹ लेकर बकरी खरीदने के लिए सरायपाली आ रहा था कि सुबह 5:00 ग्राम तोरेसिंहा सुरंगी नाला के पास पहुंचा ही था कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आये और मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ गाली-गलौज कर अपने पॉकेट से बटन वाला चाकू निकालकर मेरे गले के पास टिका दिया और मुझे पैसा मांगने लगा मैंने उनका विरोध किया तो उसने तुझे जान से मार दूंगा कहकर पेंट में रखे 13500 ₹ लूट लिया

मुखबिर से मिली सूचना

विवेचना के दौरान मुखबिर से सुचना मिला की आरोपी ग्राम बलोदा में अपने गृह ग्राम में छुपे हुए है की सुचना पर आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारकर पकड़ा ।  पुछताछ पर  (1) शेखर महापात्र पिता नित्यानंद महापात्र (21)ग्राम  (2) रूपानंद बेहरा पिता छबि बेहरा (20) (3) बन्नू गड़तिया पिता सुरेश गड़तीया (24)व (4) तरुण तिवारी पिता काशीप्रसाद ( 21) सभी ग्राम बलौदा थाना बलौदा जिला महासमुंद का रहने वाले है,लूट के चार आरोपियों ने अपराध कुबूल किया व 03 अन्य लोग (1) हितेश पाढ़ी (2) सदानंद बेहरा (3) बिट्टू नाग फरार है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू किया जाए:-जुगनू चन्द्राकर

समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू किया जाए:-जुगनू चन्द्राकर
file foto

राजीव गांधी न्याय योजना 20-21 के तहत 32₹ प्रति क्विटल मिले कम CM को पत्र

महासमुंद :-समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू करने की मांग राज्य सरकार से किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुन्द के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने की है । इसके अलावा धान को 3217 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदी सुनिश्चित करने की बात कही है ।

किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुन्द के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सरकार की नीति और नियत किसान हितैषी दिखाई नहीं दे रही है । खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी के लिए खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की अध्यक्षता में मंत्री मंडलीय उप समिति की आयोजित बैठक में दीपावली को ध्यान में रखकर 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने का निर्णय लिया है जो किसानों के साथ धोखा है।

धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण व व्यवस्थाओं का लिया जायजा कलेक्टर व एसपी ने

वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी  5 नवम्बर से शुरू किया जाना उचित होगा क्योंकि हरुना किस्म की फसल कटाई नवरात्र के समय शुरू हो जाएगी उन किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए एक महीना इंतजार करना पड़ेगा दीपावली को ध्यान में रखकर 5 नवम्बर को समर्थन मूल्य में धान खरीदी किया जाना चाहिए जिससे पहले पंद्रह दिन हरुना किस्म की खरीदी हो जाएगी और फिर लंबी अवधि की धान आ जायेगी ।

समर्थन मूल्य में धान खरीदी 5 नवंबर से शुरू किया जाए:-जुगनू चन्द्राकर

इससे खरीदी केंद्रों में बारदाना व्यवस्था, खरीदी की पर्याप्त जगह आदि आवश्यक व्यवस्था बनाने में सुविधा होगी। साथ ही धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य राज्य सरकार की 3100 रुपये और केन्द्र सरकार की बढ़ी हुई कीमत 117 रुपये जोड़कर 3217 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी होगी यह भी सुनिश्चित करना चाहिए।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2024 के आयोजन हेतु अमुजुरी विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के आयोजन हेतु विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

गीदम :-भारत समेत विश्व स्तर पर विश्व अंतरिक्ष सप्ताह 2024 आयोजन हेतु अमुजुरी विश्वनाथ को टेक्सास यूएसए से मिला स्वीकृति। अंतरिक्ष एवं जलवायु परिवर्तन थीम पर 4 से 10 अक्टूबर तक वेबिनार, प्रोजेक एवं प्रतियोगिताएं आयोजित हो रहा है। भारत के छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में केवल एक मात्र आयोजक एवं 100 से ज्यादा देशों का सहभागिता मिली।

अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र से जुड़ी ज्ञान, संभावनाएं एवं रहस्य जानकारी लोगों को जागरूक करने हेतु विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संघ ह्यूस्टन, टेक्सास, यूएसए द्वारा वर्ष 2024 के लिए विश्व अंतरिक्ष सप्ताह का विषय “अंतरिक्ष एवं जलवायु परिवर्तन” चयनित किया गया है। यूनिवर्सल विज्ञान, तकनीकि एवं नवाचार परिषद – भारत संस्था को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से निःशुल्क आयोजन करने का मौका मिला है।

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा केंद्र एवं ओडिशा में कोटपाड़ केंद्र से केवल एक मात्र आयोजक अमुजुरी विश्वनाथ को विश्व अंतरिक्ष सप्ताह संघ हयूस्टन टेक्सास यूएसए द्वारा भारत समेत विश्व स्तर पर कार्यक्रम का संचालन करने हेतु आधिकारिक पुष्टि मिली है। यूनिवर्सल विज्ञान, तकनीकि एवं नवाचार परिषद -भारत संस्था के व्यवस्थापक व प्रमुख तथा स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संपर्क अधिकारी अमुजुरी विश्वनाथ ने जानकारी दिया।

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के आयोजन हेतु विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के आयोजन हेतु विश्वनाथ को USA से मिला स्वीकृति

कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (नासा), स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ, अंतरिक्ष शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संथा, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन, ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया और 100 से अधिक देशों ने इस कार्यक्रम आयोजित में जुड़े हैं। वर्ष 2024 के लिए स्पायर, सिएर्रा नावेदा कॉर्पोरेशन, लॉकहीड मार्टिन, एयरबस, विआसट, एसईएस, वासत, कुवैत इन्वेस्ट को द्वारा प्रायोजित किया गया ।

आधिकारिक साझेदार संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, स्पेस फाउंडेशन कोलोराडो यूएसए, वॉइस ऑफ सैटेलाइट इंडस्ट्री, प्लेनेटरी सोसायटी, स्पेस जेनरेशन सलाहकार परिषद ऑस्ट्रिया, स्पेस अफ्रीका, एस्टोरॉयड फाउंडेशन लक्जनबर्ग, एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ पेसिफिक, स्पेसवॉच ग्लोबल एवं डब्लूआईए द्वारा कार्यविधि है।

अमुजुरी विश्वनाथ ने बताया कि विद्यार्थी, शिक्षक, वैज्ञानिक, अंतरिक्ष उत्साही, पत्रकार, उद्यमी, आम जनता और सामुदायिक संगठन के लिए विभिन्न विषय पर वेबिनार, सम्मेलन, प्रतियोगिताएं, पुरस्कार का एक हफ्ता कार्यक्रम 4 से 10 अक्टूबर तक आयोजन किया जारहा है।

प्रतियोगिता एवं प्रोजेक्ट प्रविष्ठियां भेजने का अंतिम तिथि 12 अक्टूबर रखा गया है। लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान, पृथ्वी निकट वस्तुओं, सैटेलाइट, रॉकेट्री, वातावरण के बारे में निःशुल्क प्रशिक्षण, जानकारी एवं मौका देना और जागरूक करना यह क्रार्यक्रम का उद्देश्य है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़