Home छत्तीसगढ़ पालिका उपाध्यक्ष ने छात्रावास में हुए हादसे में छात्रा के परिजनों से...

पालिका उपाध्यक्ष ने छात्रावास में हुए हादसे में छात्रा के परिजनों से की मुलाक़ात

शोकाकुल परिजनों से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की Paying tribute to the bereaved family

पालिका उपाध्यक्ष ने छात्रावास में हुए हादसे में छात्रा के परिजनों से की मुलाक़ात

महासमुंद-पटेवा प्रीमैट्रिक आदिवासी छात्रावास में हुए हादसे में मृतक छात्रा के परिजनों से पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चन्द्राकर,लोकेश चंद्राकर, नरेंद्र कौशिक व् देवेंद्र चंद्राकर ने शोकाकुल परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गत दिवस 26 जनवरी को पटेवा में हुई दर्दनाक घटना जिसमें प्रीमैट्रिक आदिवासी छात्रावास में राष्ट्रध्वज उतारते हुए हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आने से ग्राम उलबा निवासी आदिवासी बेटी किरण दीवान जो की कक्षा नवमीं की छात्रा थी व् पटेवा आदिवासी छात्रावास में रह कर पढाई कर रही थी ।

अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,10 वाहन किए गए ज़ब्त

पालिका उपाध्यक्ष ने छात्रावास में हुए हादसे में छात्रा के परिजनों से की मुलाक़ात

स्कूल बंद होने से पहले तैयार कर लिया पढ़ाई का कोना धरमपुर के शिक्षकों ने

नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चन्द्राकर एवं जनपद सदस्य प्रतिनिधि लोकेश चंद्राकर पिछड़ा वर्ग प्रदेश महामंत्री नरेंद्र कौशिक बेमचा उप सरपंच देवेंद्र चंद्राकर के साथ उनके गृह ग्राम उलबा पहुचकर परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

हेलीकॉप्टर एमके III को समुद्री सुरक्षा बढ़ावा देने के लिए किया गया शामिल

पालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चन्द्राकर ने कहा हालांकि कोई भी शब्द आपके दुःख को कम नहीं कर सकता, लेकिन यह जान लें कि आप हर विचार और प्रार्थना, में उनके बहुत करीब रहेंगे एवं इस विकट घड़ी में हम सब आपके साथ हैं । इस मामले में उच्च अधिकारियों से फोन में चर्चा कर जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा राशि पांच लाख रुपए जल्द से जल्द परिवार को मुहैया कराए जाने की बात कही गई ।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द