महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के प्रयास से पीआईसी द्वारा पारित प्रस्ताव को शासन की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा गठित राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की 9वीं बैठक में 2 करोड़ 40 लाख 67 हजार रु की स्वीकृति दी गई है। अब शीघ्र ही संयंत्र स्थापित करने व स्थापित संयंत्रों के उन्नयन की दिशा में कार्रवाई होगी। यह राशि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत कचरा प्रसंस्करण की स्थापना के लिए है ।
सड़क, नाली, लाइट की मांग लेकर पालिका अध्यक्ष से मिले अयोध्या नगर के नागरिक
पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि ठोस प्रबंधन घटक अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में सूखे एवं गिले कचरे के प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना एवं स्थापित संयंत्रों की उन्नयन के लिए राशि स्वीकृत होने से कचरा प्रबंधन को गति मिलेगी। प्रसंस्करण की स्थापना हेतु शासन द्वारा प्रस्ताव मांगा गया था। जिसमें नगर पालिका ने प्रस्ताव तैयार किया था। जिसे प्रेसिडेंट इन कौसिंल ने उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
पालिका प्रस्ताव को केंद्र की मंजूरी, अध्यक्ष के प्रयास से 2.40 करोड़ रु स्वीकृत
इसे भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा लागू स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (SLTC) की 9 वी बैठक दिनांक 17.11.2025 के एजेण्डा क्रमांक 5 में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (SWM) घटक अन्तर्गत नगर पालिका परिषद महासमुंद में सूखे एंव गीले कचरे के प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना एंव स्थापित संयंत्रों के उन्नयन /विकास तथा 5 वर्ष हेतु संचालन-संधारण हेतु राशि दो करोड़ चालीस लाख 67 हजार रुपये स्वीकृत की गयी है । इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/




































