Bhopal:-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैंगलुरू में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्रिकेट के फाइनल में मध्यप्रदेश टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर अग्रिम बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की टीम पहली बार विजय की कगार पर है। मुझे विश्वास है कि वह रणजी ट्राफी लेकर ही लौटेगी। उन्होंने कहा कि हमारी टीम के तीन-तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए हैं। मैं सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूँ।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जावंगा के तीन खिलाड़ी व कोच का हुआ चयन
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि ” रणजी ट्राफी फाइनल मैच में मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरा प्रदेश उत्साहित और गौरवान्वित है। खिलाड़ियों के कड़े परिश्रम से टीम को एक नया इतिहास रचने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने टीम के खिलाड़ी यश दुबे, शुभम शर्मा एवं रजत पाटीदार को शतक लगाने और गौरव यादव एवं अनुभव अग्रवाल को शानदार गेंदबाजी के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने उत्कृष्ट खेल से खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश और देश का दिल जीत लिया है।”
2 भाजपा पार्षद कांग्रेस में हुए शामिल,अविश्वास प्रस्ताव चुनाव से पहले BJP को झटका
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि अपने कर्त्तव्य पालन की वजह से मैं रणजी ट्रॉफी
फाइनल मैच नहीं देख पा रहा हूँ, पर आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने मेरी उत्सुकता बढ़ा दी है।
आज आपके इतिहास लिखने का अवसर है। आपकी विजय की प्रार्थना और प्रतीक्षा
मेरे साथ पूरा मध्यप्रदेश कर रहा है। आप सभी को विजय की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हमसे जुड़े :-
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815