भोपाल-सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया के निर्देश पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में सीबीएस कार्य के लिये संविदा, आउटसोर्स पर रखे गये कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं एल-1 इंजीनियर की सेवा अवधि में वृद्धि कर दी गई है।
मद्रास हाईकोर्ट का निर्णय-80 वर्ष से अधिक व् अन्य नागरिकों को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा
संयुक्त आयुक्त ने निर्देश जारी किए हैं कि सीबीएस कार्य के लिये रखे गए आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा अवधि 28 फरवरी को समाप्त हो चुकी थी उनकी सेवा अवधि को 20 जिलों के सहकारी केन्द्रीय बैंकों से प्राप्त परीक्षणोपरांत आगामी 6 माह के लिये बढ़ा दिया गया है।
एक मादा बाघ शावक की हुई मृत्यु
एक मादा बाघ शावक की वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल लाते समय गुरूवार शाम को मृत्यु हो गई। वन विहार उद्यान संचालन अजय कुमार यादव ने बताया कि दोपहर सूचना मिली कि एक बाघ शावक जिसकी उम्र तकरीबन 3 माह की है। कोलार फिल्टरेशन प्लांट में निश्चेत अवस्था में पड़ा है। वन विहार से रेस्क्यू दल मौके पर रवाना हुआ।
सौतेली माँ गुस्से में आकर कर दी 8 वर्षीय बच्चे की हत्या, गिरफ्तार
डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा मुआयना किया तथा पाया कि शावक की हालत गंभीर है उसे जीवन रक्षक दवाईयाँ और आँक्सीजन भी दी गई। शावक को वन विहार लाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। वन विहार में चिकित्सा दल द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया।
22 लाख नकदी सहित,सोने के जेवर के साथ दो अन्तर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/