Home क्राइम किशनपुर हाथी शिकार मामले में 9 आरोपी में से 7 गिरफ्तार 2...

किशनपुर हाथी शिकार मामले में 9 आरोपी में से 7 गिरफ्तार 2 फरार-

घटनास्थल से वन्य प्राणी मृत भालू के अवशेष अंग जप्त

daid elifaint
सांकेतिक फोटो

महासमुंद :महासमुंद वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र पिथौरा में दिनांक 26/09/2020 की सुबह सूचना मिलने पर ग्राम किशनपुर नगेडिया डीपा नारंगी क्षेत्र क्रमांक 491 के पास विधुत करंट लगाकर वन्य प्राणियों के शिकार करने हेतु जी.आई.तार बिछाया गया था विद्युत करंट से वन्य प्राणी मादा हाथी की मृत्यु हो गई मुखबीर कि गुप्त सूचना मिलने पर वन अमले तथा सुरेश नवरंग डॉग स्क्वायड प्रभारी अचानकमार टाइगर रिजर्व के द्वारा किशनपुर एवं रामपुर (डीपापारा) में छापामार की कार्यवाही की गई जिसमें आरोपी गढ़ ग्राम किशनपुर निवासी मखियार यादव पिता परदेसी यादव (36)  ग्राम किशनपुर के घर से विद्युत तार हुकिंग करने का बास, लकड़ी खूंटी जप्त,  गौरी शंकर पिता सन्यासी कुमार (43)  ग्राम रामपुर दीपा पारा के द्वारा बोले गए मूंगफली टिकरा में 01 मादा हाथी मृत जप्त ,सहदेव पिता लाला ( 45) ग्राम किशनपुर के भरी मूंगफली टिकरा में स्थित विद्युत खंभे 11kv पर भरी में कांच सीसी पर नंगा तार का छोटा टुकड़ा लपेटा हुआ जब्त.

आरोपी

नरोत्तम साहू पिता जगत साहू (34)  ग्राम किशनपुर से बास खूंटी शिकार में प्रयुक्त जब्त,सिरपत पिता पैतराम बरिहा (27) किशनपुर से बॉस खुटी में शिकार में प्रयुक्त तर खुटी जब्त , अमृत लाल पिता हरिराम यादव ( 23) ग्राम किशनपुर के द्वारा बताए गए घटनास्थल से वन्य प्राणी मृत भालू के अवशेष अंग जप्त, अशोक पिता रसिक बूढ़े ग्राम किशनपुर के घर से बांस की कुटी जप्त (फरार), जय नाथ पिता रुसी ग्राम लक्ष्मीपुर के घर से जी .आई तार एवं बांस की कुटी जब्त( फरार), निराकार पिता आसाराम बरिहा ( 45) ग्राम किशनपुर के घर से नंगा विद्युत तार, लकड़ी खूंटी कांच सीसी जप्त उक्त सामग्री जप्त कर पी.ओ. आर क्रमांक 9696/16 दिनांक 26/09/2020 एवं 9696/17 दिनांक 27 9/2020 जारी किया गया.उपरोक्त आरोपियों के द्वारा विद्युत करंट के द्वारा वन्य प्राणी मादा हाथी व भालू एक नग का शिकार करना स्वीकार किया गया उपरोक्त अपराधियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम वन 1972 की धारा 9,39,50,51, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा (33) के अंतर्गत उल्लंघन करने पर कार्यवाही कर प्रथम श्रेणी न्यायालय पिथौरा में प्रस्तुत किया जा रहा है.

तेन्दुवा के खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

तलाशी के दौरान  सीके टिकरिया उप वन मंडल अधिकारी पिथौरा यू आर बसंत सहायक वन संरक्षक एवं परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा एम एल प्रजापति उप वन क्षेत्रपाल सत्येंद्र कश्यप वनपाल वीरेंद्र बंजारे वनरक्षक सीताराम ध्रुव वनरक्षक गुरु चरण मिश्रा वनरक्षक दिनेश शर्मा वनरक्षक दिनेश ठाकुर जयसिंह भोसले, दीनाराम डडसेना, दीपिका रात्रे एवं सुरक्षा श्रमिकों की उपस्थिति में कार्यवाही की गई है.

हमसे जुड़े ;-