Baloudabajar:-स्वच्छता के प्रति संदेश देने एवं कार्यालयों को व्यवस्थित करनें के उद्देश्य से 11 जून की सुबह 8 से 10 बजे तक जिलें के समस्त शासकीय कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई का आयोजन किया गया। जिसके तहत जिले के 5 हजार 997 विभिन्न शासकीय संस्थाओं में 54 हजार 159 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े उत्साह से मिलकर एक साथ एक समय में विशेष साफ-सफाई की।
दावा किया प्रस्तुत
साफ सफाई अभियान में गावों से लेकर जिला मुख्यालयों में स्थित विभिन्न शासकीय संस्थाओं जैसे स्कूल, कॉलेज,आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवन,छात्रावासों,पटवारी कार्यालय,पीडीएस दुकानें,सहकारी बैंक सहित अन्य समस्त विभागीय कार्यालय एवं उनके परिसरों की साफ सफाई केवल वहां के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा की गयी। रिकॉर्ड उपलब्धियों पर जिला प्रशासन ने एशिया, इंडिया एवं गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने को अपना दावा प्रस्तुत कर दिया है। यह दावा शासकीय संस्थाओं एवं कार्यालयों में शासकीय कर्मचारियों के द्वारा एक साथ सफाई कैटगरी में दर्ज कराया गया है।
नगर की कुलदेवी मां महामाया तालाब की सफाई अभियान जारी
इस मौके पर कलेक्टर डोमन सिंह ने सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर में खुद झाड़ू उठाकर परिसर की साफ सफाई की। इसी तरह अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने सँयुक्त जिला कार्यालय के गेट नंम्बर 2 की तरफ तो जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर पुराना कलेक्टोरेट से लेकर जिला पंचायत कार्यालय साफ सफाई करके एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की।
जिलें के समस्त जिला अधिकारी सुबह से उत्साह पूर्वक माहौल में अपने अपने कार्यालय को साफ करतें हुए परिसरों की भी साफ सफाई किए। कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा,जनपद पंचायत कार्यालय एवं वन विभाग के कार्यालयों में पहुँचकर साफ सफाई अभियान का जायजा लिया। इसी तरह जनपद मुख्यालयो में नोडल अधिकारियों ने विभिन्न कार्यालयों में पहुँचकर सफाई का जायजा लेते रहे।
25 किलो गांजा की तस्करी करते दो तस्कर किए गए गिरफ्तार,थाना सांकरा की कार्यवाही
अभियान का थर्ड पार्टी मूल्याकंन
पूरे साफ सफाई अभियान का थर्ड पार्टी मूल्याकंन कराया गया। जिला मुख्यालय में वरिष्ठ रिटायर्ड प्राध्यापक श्री एम एम पाध्येय एवं रिटायर्ड सहकारी बैंक मैनेजर रहे विष्णु धर दीवान ने पूरे सफाई अभियान का मूल्यांकन किया। इसी तरह अन्य स्तरो में अपने अपने कार्यालयों एवं संस्थानों का थर्ड पार्टी मूल्यांकन शासकीय कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को छोड़कर गांव के वरिष्ठ नागरिक, रिटायर्ड शिक्षक,पेंशनर सदस्य एवं अन्य व्यक्तियों से कराया गया है।
10 बजे साफ सफाई करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आकर सामुहिक फोटो शूट कराएं। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधि गण भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही इस मौके पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ के आर बढ़ई, एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
जिला टीम करती रही मॉनिटरिंग-
आंकड़ों को प्राप्त करने एवं पूरे साफ सफाई के अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने में सुबह से लेकर देर शाम तक जिला अधिकारी झुझते रहे। टीम में एनआईसी सूचना अधिकारी सत्यनारायण प्रधान,सांख्यिकी अधिकारी सुमित मेरावी,असिस्टेंट पीआरओ नितेश चक्रधारी,ईडीएम संदीप साहू शामिल थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/