Home छत्तीसगढ़ साइकिल की चाबी पाकर छात्राओं के चेहरे खिले संसदीय सचिव ने किया...

साइकिल की चाबी पाकर छात्राओं के चेहरे खिले संसदीय सचिव ने किया वितरण

सरस्वती साइकिल योजना छात्राओं मे शिक्षा के प्रति जुड़ाव करने में कारगर साबित हो रही है

साइकिल की चाबी पाकर छात्राओं के चेहरे खिले संसदीय सचिव ने किया वितरण

महासमुंद। साइकिल की चाबी पाकर छात्राओं के चेहरे खिले सरस्वती सायकल योजना के तहत 37 छात्राओं को निःशुल्क सायकिल वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्राओं को साइकिल मिलने से स्कूल आने जाने में सहुलियत होगी। उक्त बाते संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कही.

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना छात्राओं मे शिक्षा के प्रति जुड़ाव करने में कारगर साबित हो रही है. इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हो रहा है. छात्राओं की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है. उन्होंने कहा कि बेटियां समाज का भविष्य है. उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में अपना एक अलग नाम बनाएं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें.

रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में अब कोई बाधा, उच्च न्यायालय ने स्टे खारिज किया

साइकिल की चाबी पाकर छात्राओं के चेहरे खिले संसदीय सचिव ने किया वितरण

राष्ट्रपति के नाम कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने सौपा ज्ञापन

संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे वे अपने समाज, परिवार व देश को विकास के रास्ते पर एक नई पहचान दिला सकते हैं. वहीं छात्राएं साइकिल मिलने से खुश नजर आई. उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से अब समय बचेगा. साथ ही स्कूल जाने आने में सुविधा मिलेगी.समय बचत के साथ ही घर के अन्य काम और स्कूल के पढ़ाई-लिखाई के लिए भी ज्यादा समय मिलेगा.

इस दौरान प्रमुख रूप से अध्यक्ष यतेंद्र साहू, भारत स्काउट-गाइड के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर,

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, जसबीर ढिल्लो, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग,

जनपद सदस्य आरिन चंद्राकर, पार्षद महेंद्र जैन, माधव टांकसाले, तोष सोनवानी, सुनील चंद्राकर,

गौरव जानी चंद्राकर, हार्दिक सोना, अनवर हुसैन, गणेश ध्रुव, प्राचार्य एचके आचार्य, समय चंद्राकर,

चिंता राम चंद्राकर, जीएस ठाकुर, भारती सोनी, हेमन्त डड़सेना, नरेंद्र चावला,

मदन लाल सहित स्कूल स्टाफ मौजूद थे.

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द