Home खेल रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभांरभ जनपद अध्यक्ष ने

रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभांरभ जनपद अध्यक्ष ने

msmd

महासमुंद- ग्राम पंचायत जलकी में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने शुभांरभ किया। गुरूवार की रात कबड्डी प्रतियोगिता का शुभांरभ समारोह आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, अमर चंद्राकर, रमेश चौधरी, हेमंत डडसेना, रमाकांत ध्रुव, वीरेंद्र चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, घांसूराम दीवान, हीरा बंजारे, देवेंद्र चंद्राकर मौजूद थे।

मध्यप्रदेश के 14 घुड़सवारों का चयन जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए

जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि खिलाड़ियों में प्रतिभा है जिनको सही मार्गदर्शन की जरूरत है। खेल का सफल और बेहतर आयोजन हो इसके लिए सभी संकल्पित है। उन्होंने सभी टीम और प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

जनपद अध्यक्ष ने युवाओं को जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए खेलों के साथ-साथ शिक्षा, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में भी आगे आने के लिए कहा तभी जाकर सर्वांगीण विकास संभव है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खोम सिन्हा, प्रीतम पटेल, सुखदेव सोरी, श्यामलाल साव, कृष्णलाल साहू, केशव चैधरी, अजय पटेल, पूर्णिमा साहू आदि मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी ‘‘लोगो‘‘ हेतु 04 दिसम्बर तक प्रस्ताव

रायपुर-संचालनालय, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी छत्तीसगढ़ द्वारा विभाग के नए ‘‘लोगो‘‘ के लिए 04 दिसम्बर तक जन सामान्य से प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। ‘‘लोगो‘‘ के सुझाव का कलर प्रिन्ट आउट सीलबंद लिफाफे में संचालक, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभागाध्यक्ष कार्यालय, इंद्रावती भवन खण्ड-2, चौथा-माला, नवा रायपुर, अटल नगर के पते पर निर्धारित तिथि संध्या 4.30 बजे तक पोस्ट/स्पीड पोस्ट/कुरियर के माध्यम से भेजा जाना चाहिए। जिनका लोगो उत्कृष्ट पाया जाएगा उन्हें विभाग द्वारा पुरस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com