राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की टीम पहले मुठभेड़ स्थल (Encounter site)का दौरा करने के बाद महबूबनगर गई सरकारी अस्पताल (government hospital)जहां चारों आरोपियों के शव रखे गए हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकारी आयोग (NHRC) के दल एनकाउंटर स्थल चटानपल्ली पहुंचकर घटनास्थल(The scene) का निरीक्षण किया। एनकाउंटर स्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एचआरसी दल को मार्गदर्शन (Guidance) किया।राचकोंडा अतिरिक्त डीसीपी सुरेंदर रेड्डी उन्हें घटना की जानकारी (Information)दी। उन्होंने कहा कि दल के चार सदस्यों ने महबूबनगर जिला अस्पताल में जांच की और तीन सदस्यों ने चटानपल्ली एनकाउंटर स्थल का निरीक्षण (inspection)किया।
https;-ब्रेकिंग न्यूज;- बेकरी में आग लगने की घटना में अब तक 43 लोगों की मौत बढ़ रहा है आंकड़ा
https;-बिना प्रिंट लाईन पॉम्पलेट, हैण्डबिल, पोस्टर छपाने पर होगी छह महीने की जेल और दो हजार रूपये जुर्माना
शमशाबाद डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने कहा कि दल में फॉरेन्सिक विभाग के सदस्य हैं।राष्ट्रीय मानव अधिकारी आयोग (NHRC) के दल ने महबूबनगर जिला अस्पताल में की जांच खत्म हुई। उन्होंने मृतक परिवार के सदस्यों (Family members)से उनकी बातें सुनी और उसे रिकॉर्ड किया. उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर चिकित्सा अधिकारियोें (Medical authorities) के साथ चर्चा की।एनएचआरसी के दल की महबूबनगर जिला अस्पताल में जांच साढे तीन घंटे में पूरी (Complete)हुई।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659